G20 तीसरी मीटिंग आज,

 

G20 नेताओं की तीसरी मीटिंग आज, वन फ्यूचर पर होगी चर्चा

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में की पूजा-अर्चना, संतों से भी की मुलाकात

राजघाट पहुंचने लगे हैं विदेशी मेहमान, प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं स्वागत

MP: अलीराजपुर में फूड पॉइजनिंग के बाद 22 बच्चे बीमार, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड

मुंबई के SCLR ब्रिज पर ऑटोरिक्शा और स्विफ्ट कार के बीच टक्कर, 3 लोग जख्मी

आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू को मेडिकल चेकअप के बाद विजयवाडा कोर्ट में पेश किया गया

मोरक्को भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हजार के पार हुई

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे

आंध्र प्रदेश: पवन कल्याण को जनसेना पार्टी के मंगलगिरि जिला कार्यालय में शिफ्ट किया गया

बारिश में एक घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने पवन कल्याण को हिरासत में लिया

परिवार के साथ राजस्थान के रणथंभौर पार्क पहुंची प्रियंका गांधी

दिल्ली से लापता महिला की लाश ग्रेटर नोएडा के मेट्रो स्टेशन के पास मिली, रेलवे में क्लर्क थीं मृतका.

दिल्ली में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन ही साझा घोषणा पत्र पर सहमति बन गई। रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद ये पहली बार है, जब किसी घोषणा पत्र पर सभी सदस्य देश सहमत हुए हैं। 37 पेज के इस घोषणा पत्र में यूक्रेन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल, वन फ्यूचर अलायंस और बायो फ्यूल अलायंस सहित कई अहम मुद्दों का जिक्र है। वहीं भारत की पहल पर अफ्रीकन यूनियन G20 का सदस्य बना।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को एक भारत, मध्य पूर्व यूरोप के मेगा इकॉनमिक कॉरिडोर का ऐलान किया। इस प्रॉजेक्ट में भारत, यूएई, सऊदी अरब, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका शामिल होंगे। इससे आपस में व्यापार करने में बहुत आसानी होगी। इसे चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की तर्ज पर महत्वाकांक्षी योजना माना जा रहा है।

स्वच्छ ऊर्जा के लिए भारत की अगुवाई में ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस लॉन्च किया गया। माना जा रहा है कि तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की मनमानी रोकने में इससे मदद मिलेगी। सरकार के अनुसार यह अलायंस दुनिया में वैकल्पिक और स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देगा। इस पहल में भारत को अमेरिका और ब्राजील का साथ मिला। इन तीन देशों के अलावा 11 और देश इससे जुड़ेगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को G20 सम्मेलन में कहा कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई और यूक्रेन युद्ध की वजह से गहरी हुई दुनिया में विश्वास की कमी को एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अब समय गया है, जब पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान चाहती हैं। कोविड के बाद दुनिया ने विश्वास में कमी की नई चुनौती का सामना किया है।

G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन में भारत की छाप साफ दिखाई दी। सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी जिस सीट पर बैठे, वहां देश के परिचय वाली नेम प्लेट पर भारत लिखा हुआ था। आमतौर पर भारत के प्रतिनिधित्व वाली जगह अभी तक इंडिया लिखा जाता था। G20 के दौरान सरकार की ओर भारत शब्द का इस्तेमाल सोच-समझकर किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने G20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की। कारोबारी संबंधों को मजबूत करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई। शिखर सम्मेलन के पहले सत्र के बाद दोनों नेताओं ने यह बैठक की। मोदी ने बैठक के बाद कहा, सुनक से मुलाकात हुई। हमने कारोबारी संबंधों को मजबूत करने और निवेश बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। मोदी ने कहा कि भारत और जापान कनेक्टिविटी, कॉमर्स और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के इच्छुक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री किशिदा के साथ सार्थक बातचीत हुई। हमने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों और भारत की जी20 अध्यक्षता और जापान की जी7 अध्यक्षता से संबंधित मुद्दों का जायजा लिया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 के लैंडर की तस्वीरों को साझा किया है। ये तस्वीरें चांद की कक्षा पर घूम रहे चंद्रयान-2 के डुअल-फ्रीक्वेंसी सिंथेटिक एपर्चर रडार (DFSAR) उपकरण ने छह सितंबर, 2023 को खींची थी। अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने बयान में जानकारी दी कि डीएफएसएआर चंद्रयान-2 ऑर्बिटर पर लगा एक प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण है। यह एल और एस बैंड्स में माइक्रोवेव का इस्तेमाल करता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार पर आरोप लगाया कि वह जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर और झुग्गियों को ढक रही है या ध्वस्त कर रही है। आवारा जानवरों को बंद कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे मेहमानों से भारत की हकीकत को छिपाने की कोई जरूरत नहीं है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें झुग्गियों को हरी चादरों से ढका हुआ दिखाया गया है। दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेता भाग ले रहे हैं।

दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन चल रहा है, दुनिया के तमाम बडे़ नेताओं का जमावड़ा आज देश की राजधानी में हो रहा है। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली में उनके हैलिकॉप्टर की लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने का दावा किया, जिसको केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को खारिज कर दिया और कहा कि दिल्ली और उसके आसपास राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों की हवाई यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ सीआईडी ने स्किल डेवलपमेंट घोटाला मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया था। अधिकारियों ने बताया कि सीआईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री को सुबह करीब छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित आर के फंक्शन हॉल से गिरफ्तार किया।

लाल डायरी को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बर्खास्त मंत्री और कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने शनिवार को शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थाम लिया। महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की उपस्थित में उन्होंने पार्टी जॉइन की। गुढ़ा के बेटे के जन्मदिन पर उदयपुरवाटी में आयोजित कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे ने उन्हें पार्टी में शामिल किया।

800 से अधिक लोगों की मौत हुई मोरक्को के शहर मराकेश में शुक्रवार देर रात आए भूकंप में। 6.8 थी भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता और बाद के झटके कई सेकंड तक महसूस किए गए। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, भारत समेत कई देशों ने मदद की पेशकश की है। लोग रात से सड़क पर हैं और इमारतों के अंदर जाने से डर रहे हैं।

कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। चुनावी तालमेल के तहत जेडीएस कर्नाटक में चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी। समझौते पर कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने तंज करते हुए कहा कि जेडीएस की कोई विचारधारा नहीं है। पार्टी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि जेडीएस को बीजेपी कीबी-टीमकहने वाला उनका बयान सच साबित हो गया है।

एशिया कप के सुपर फोर में भारत-पाक का हाई वोल्टेज मैच आज खेला जाएगा। हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले का मैच बारिश में धुल गया था। भारत के लिए आज के मैच से पहले केएल राहुल और ईशान में से किसी एक को चुनने की दुविधा का हल निकालना अहम होगा। अगर आज का मैच बारिश के चलते नहीं हो पाता है तो मुकाबला सोमवार को फिर से वहीं से शुरू होगा।

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन कमिशन ने कुछ समय पहले 3800 से ज्यादा पद पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था। इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 12 सितंबर से एक्टिव होगा। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर है।

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी कोंकण और गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई।पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, विदर्भ और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।दिल्ली, असम, मेघालय, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, पूर्वी गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश संभव है।



Almost 6 in 10 female adolescents in India are anaemic, with 21 of 28 states reporting increased prevalence since 2015, according to a new Indian research that analysed data from National Family Health Surveys (NFHS). This despite a string of government’s several programs aimed at addressing anaemia in women and children.

35 students died every day in 2021: NCRB

NIA raids in Telangana, Chhattisgarh in 2023 arms recovery case

Vijayan has become prisoner of cartel of persons in CMO, alleges Satheeshan

Harnessing digital tech to overcome digital divides

No curb on air travel of Governors, CMs: MHA

Police help commuters amid traffic restrictions

eaders first spouses enjoy farm-to-fork millet experience

Spouses of various world leaders attending the G20 Summit here were treated to a special lunch at Jaipur House on Saturday, following which they were given a guided tour of an exhibition of culturally-rich artefacts at National Gallery of Modern Art  (NGMA).

The G20 has contributed to making “India world-ready and the world India-ready”, External Affairs Minister S Jaishankar said on Saturday as he underlined that India’s presidency of the grouping prioritised addressing urgent concerns of the Global South. Addressing a press briefing on the G20 Summit outcomes.

Prime Minister Narendra Modi on Saturday highlighted the leveraging of technology by India to bring a positive difference in the lives of citizens. Addressing the G20 Summit, he also spoke on how to collectively think about empowering fellow humans and making the planet more inclusive as well as sustainable.

G20 countries on Saturday committed to expedite efforts to phase down unabated coal power in line with national circumstances and uphold their 2009 promise made in Pittsburgh to eliminate and rationalise inefficient fossil fuel subsidies. According to the G20 New Delhi Leaders’ Declaration, the grouping of major economies acknowledged the importance.

The G20 on Saturday said ‘today’s era is not of war’ in the context of the ongoing Ukraine and stressed in the New Delhi Leaders’ Declaration the use or threat of use of nuclear weapons is inadmissible.  The Declaration was adopted with unanimous consensus after India changed the text on...

India is the most populous country in the world, and like many situations, this fact can be perceived both as an advantage and a disadvantage. Indeed, as many realise, everything in life possesses dual aspects of advantage and disadvantage, simultaneously. It all depends on one’s perspective.

The unabated attacks on Sanatana Dharma by persons holding Constitutional positions and membership in legislative bodies should be seen seriously and prompt action be taken against them, demanded Hindu Janajagruti Samiti, an umbrella organization of Sanatanis across the world. Ramesh Shinde, national spokesman, HJS, in a statement released to the media.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर