एंकर, I.N.D.I.A.गठबंधन और बहिष्कार

 

प्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिन आज, बीजेपी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू करेगी

पीएम मोदी आज 'विश्वकर्मा स्कीम' और 'यशोभूमि' का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी

पंजाब के तरनतारन से BSF ने बरामद किया पाकिस्तानी ड्रोन

हरियाणा: नूंह में इंटरनेट सेवा बहाल, कांग्रेस नेता मामन खान की गिरफ्तारी के बाद किया गया था बंद

ब्राजील के अमेजन में विमान दुर्घटना में 14 लोगों की मौत

मध्य प्रदेशः कई जिलों में आज भारी बारिश की आशंका

पाकिस्तान की सीमाओं की स्थिति से चुनाव प्रभावित नहीं होंगे: केयरटेकर पीएम

संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल्स में हासिल किया दूसरा स्थान

एशिया कपः फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से आज भिड़ेगी टीम इंडिया

कश्मीर में अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 12 सितंबर से मुठभेड़ जारी है। गडूल में बारिश के बीच दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। सुरक्षाबलों के मुताबिक, यहां एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। सेना यहां भी ड्रोन के जरिए इलाके की निगरानी कर रही है। अनंतनाग में चल रहे एनकाउंटर में अब तक सेना के दो अधिकारी, एक जवान और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो चुके हैं। बारामूला एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर.

संसद के विशेष सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक, एजेंडे की घोषणा कर सकती है सरकार.सोमवार से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार को सरकार की तरफ से एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। पांच दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की वजहों को लेकर जारी अटकलों के बीच यह सर्वदलीय बैठक सभी दलों को इसके बारे में बताने और उनकी राय जानने के उद्देश्य से बुलाई गई है।

देश में एक साथ चुनाव कराने को लेकर केंद्र सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी बनाई है। कमेटी में आठ सदस्य हैं और इसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं। कोविंद ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि, कमेटी की पहली बैठक 23 सितंबर को होगी।

भारतीय सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में घुसपैठ की मंशा से नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को ढेर दिया। वहीं अनंतनाग में 4 दिन से जारी अभियान में ड्रोन, हेलिकॉप्टर की मदद ली गई। एक गुफा पर गोले दागे गए तो एक आतंकी ड्रोन की फुटेज में पनाह के लिए भागता दिखा।

दिल्ली के द्वारका में बनी यशोभूमि देश को समर्पित करेंगे। पीएम ने ही 20 सितंबर 2018 को इस प्रॉजेक्ट का शिलान्यास किया था। एयरपोर्ट मेट्रो द्वारका सेक्टर-21 तक नहीं, यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक जाएगी, जहां नया कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर बना है। प्रधानमंत्री आज नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। आज विश्वकर्मा जयंती भी है। मोदी पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे।

कांग्रेस की पुनगर्ठित कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक शनिवार को हैदराबाद में हुई। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि CWC के कुछ सदस्यों की मांग है कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण पूर्व से पश्चिम की तरफ हो। इसको लेकर विचार किया रहा है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने बताया कि अक्टूबर में भोपाल में प्रस्तावित I.N.D.I.A. की रैली रद्द कर दी गई है।

आम्रपाली ड्रीम वैली प्रॉजेक्ट में पैसेंजर लिफ्ट गिरने से घायल चार और मजदूरों की शनिवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम देवेंद्र सिंह को अरेस्ट किया गया। बाकी 9 आरोपियों की तलाश जारी है। जांच में पता चला कि लिफ्ट में काफी दिन से दिक्कत थी। इसे ठीक नहीं कराया गया।

देश में एक साथ चुनाव कराने पर बनी कमिटी के प्रमुख रामनाथ कोविंद ने कहा कि समिति की पहली बैठक 23 सितंबर को होगी। सरकार ने एक देश एक चुनाव पर आठ सदस्यीय कमिटी बनाई थी। कांग्रेस ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विचार को खारिज कर इसे संविधान और संघवाद पर हमला बताया है।

ब्रिटेन के गृह विभाग ने कहा कि देश के बाहर से स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन की फीस अक्टूबर से 127 पाउंड (13 हजार रुपये) बढ़ने वाली है। नई फीस 490 पाउंड (50,432 रुपये) होगी। इसका असर भारतीय स्टूडेंट्स पर ज्यादा पड़ेगा। ब्रिटेन में पढ़ने वाले विदेशी स्टूडेंट्स में भारतीय सबसे बड़े समुदायों में से हैं। 2021-22 में ब्रिटेन में 1.20 लाख भारतीय पढ़ रहे थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार 16 अगस्त को पार्टनरशिप मोड के तहत 23 नये सैनिक स्कूलों के स्थापना की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पार्टनरशिप मोड के तहत काम करने वाले नए सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। इन स्कूलों को NGO, प्राइवेट स्कूल और राज्यों के साथ आपसी साझेदारी में शुरू किया जाएगा। केंद्र सरकार ऐसे 100 सैनिक स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही है।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कहा आखिलेश यादव ने आजम खान का साथ नहीं दिया है। साथ ही, कहा कि जितने भी सपा के मुस्लिम नेता है वो सपा छोड़कर नई पार्टी बनाएं, सभी मुस्लिम उनके साथ होंगे।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए बयान के बीच मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि धर्म से जुड़े मामलों पर बयान देते समय यह ध्यान देने की जरूरत है कि कोई आहत ना हो। हाई कोर्ट ने कहा- संविधान हमें फ्री स्पीच का अधिकार देता है, लेकिन यह हेट स्पीच नहीं हो सकता। फ्री स्पीच देने वाले को लोगों को अपने अधिकार का इस्तेमाल करते समय इन पहलुओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

संजय मिश्रा का 15 सितंबर को कार्यकाल खत्म होने के बाद जांच एजेंसी ED की कमान स्पेशल डायरेक्टर राहुल नवीन को सौंपी गई है। उन्हें ED का कार्यकारी डायरेक्टर बनाया गया है। वह 1993 बैच के IRS अफसर हैं। वह उस समय तक ED चीफ पद की कमान संभालेंगे, जब तक की नया डायरेक्टर नहीं मिल जाता।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ISIS को बढ़ावा देने और उसमें लोगों को जोड़ने के मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना में छापेमारी की। NIA की टीम ने 30 स्थानों पर छापेमारी की। इससे पहले, एनआईए ने झारखंड मॉड्यूल से जुड़े मामले में कई राज्यों में छापेमारी की थी। इस दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल लीडर्स की लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। इस बार उन्हें 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है। मोदी के बाद लिस्ट में स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट 64% अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे और मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर तीसरे स्थान पर हैं। डिसिजन इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने यह लिस्ट जारी की है।

भारतीय वायुसेना के लिए 12 सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान खरीदे जाएंगे। इससे जुड़े उपकरण भी लिए जाएंगे। ये खरीद HAL से की जाएगी। रक्षा अधिग्रहण समिति ने सेनाओं के लिए कुल 45000 करोड़ की खरीद को प्रारंभिक मंजूरी दी है। सारी खरीद भारतीय वेंडर्स से ही होगी और प्रोडक्ट भी भारत में ही डिवेलप किए जाएंगे।

केंद्रीय भंडारण निगम (CWC) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंटेंट, सुपरिंटेंडेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे गए हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 सितंबर, 2023 है।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) की ओर से स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती निकाली गई है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 सितंबर, 2023 है। उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल होनी चाहिए।

आपदा में उजड़ गए घरबार, राहत में मिले मात्र पांच हजार, सराज घाटी के कुकलाह में फौरी राहत के नाम पर आपदा प्रभावितों ने उनके साथ भद्दा मजाक करने के आरोप लगाए हैं। प्रभावितों का आरोप है कि फौरी राहत के नाम पर प्रशासन ने मात्र पांच हजार रुपये थमाए हैं।

शहीद कैप्टन तुषार महाजन हुआ उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम, ऑनलाइन टिकट पर लिखा होगा एमसीटीएम. रेलवे की तरफ से इसका सरकारी आदेश शुक्रवार को जारी हुआ। शनिवार को रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ. जितेंद्र सिंह ने शहीद तुषार महाजन के माता पिता के साथ नए नाम का अनावरण किया।

नीलम बनी भाजपा महिला मोर्चा सुंदरनगर की अध्यक्ष. rगाहर पंचायत की नीलम परमार को भाजपा ने संगठनात्मक जिला सुंदरनगर का महिला मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त किया है। पढ़ें

खेलों का नया युग: पीएम के प्रयासों से खेल शक्ति बनकर उभर रहा भारत, युवाओं को राष्ट्रनिर्माण की ओर ले जाना मकसद. देश में खेलों को बढ़ावा देने में भी हमारे प्रधानमंत्री ने अद्वितीय भूमिका निभाई। खेलो इंडिया, खेल महाकुंभ जैसे स्पोर्ट्स इवेंट्स उनकी ही सोच हैं, जिनसेे आज युवा खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा को साबित करने के भरपूर अवसर मिल रहे हैं।

दिल्ली : पार्किंग विवाद में घर में घुसकर युवक की हत्या, बीच-बचाव को आई पत्नी भी बुरी तरह जख्मी. मृतक की शिनाख्त अर्धेंदू उर्फ अरविंद मंडल (36) के रूप में हुई है। हमले के दौरान बीच-बचाव कराने आई अरविंद की पत्नी रेखा मंडल भी बुरी तरह जख्मी हो गई।

तिहरा हत्याकांड : हमलावरों ने लूटा दो लैपटॉप मोबाइल, मुकदमे में जिक्र तक नहीं. छबिलवा निवासी मृतक होरीलाल के बेटे सुभाष चंद्र की तहरीर पर पुलिस ने गुड्डू यादव, अमर सिंह, अमित सिंह, अरविंद सिंह, अनुज सिंह, राजेंद्र सिंह,सुरेश अजीत के खिलाफ बलवा, हत्या एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया।

सुप्रीम कोर्ट: दोहरे हत्याकांड के आरोपी को मिली जमानत रद्द; अदालत ने यूपी के गृह सचिव को दिया यह निर्देश. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्य अपराध से उत्पन्न होने वाले सभी मामलों की सुनवाई और निर्णय एक ही न्यायाधीश के समक्ष एक ही मुकदमे के दौरान किया जाना चाहिए कि उन्हें विभाजित करके अलग-अलग अदालतों में सुनवाई के लिए भेजा जाना चाहिए।

यशोभूमि : एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ट्रैफिक एडवायजरी जारी. दिल्ली के द्वारका में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

भारत में प्रमुख विपक्षी दलों के गठबंधनइंडियाने तय किया है कि उनके नेता कुछ न्यूज़ एंकरों के शो में भाग नहीं लेंगे.‘इंडियाकी तरफ़ से अलग-अलग न्यूज़ चैलनों के ऐसे 14 एंकरों की सूची भी जारी की गई है, जिनके बहिष्कार का फ़ैसला लिया गया है. गठबंधन की तरफ से कहा गया है किनफ़रत भरेन्यूज़ डिबेट चलाने वाले ऐसे टीवी एंकरों के बहिष्कार का फ़ैसला किया गया है.भारत में यह ऐसा पहला बड़ा मौक़ा है जिसमें किसी राजनीतिक दल या गठबंधन ने सामूहिक तौर पर इस तरह का फ़ैसला लिया हो. वहीं, सत्ताधारी दल बीजेपी ने इसे 'आपातकाल की मानसिकता' बताया है. विपक्ष के इस फ़ैसले पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का कहना है, “हर शाम पांच बजे कुछ न्यूज़ चैनलों पर नफ़रत का बाज़ार सज जाता है. पिछले नौ साल से यही चल रहा है. अलग-अलग पार्टियों के कुछ प्रवक्ता इन बाज़ारों में जाते हैं. कुछ एक्सपर्ट जाते हैं, कुछ विश्लेषक जाते हैं. लेकिन सच यह है कि हम सब वहां उस नफ़रत के बाज़ार में ग्राहक के तौर पर जाते हैं.” गठबंधन की ओर से जिन एंकरों के प्रोग्राम में अपने नेताओं को नहीं भेजने का फ़ैसला किया गया है; वो हैं- अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नाविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा. लेकिन विपक्ष के इस फ़ैसले के बाद कई पत्रकारों, जिनमें ख़ासतौर पर टीवी चैनलों से जुड़े पत्रकार हैं और केंद्र में सत्ता पर बैठी बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है. 'इंडिया' गठबंधन के इस फ़ैसले पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है, ''न्यूज़ एंकरों की इस तरह लिस्ट जारी करना नाज़ियों के काम करने का तरीक़ा है, जिसमें यह तय किया जाता है कि किसको निशाना बनाना है. अब भी इन पार्टियों के अंदर इमरजेंसी के वक़्त की मानसिकता बनी हुई है. न्यूज़ चैनल आजतक, इंडिया टुडे और जीएनटी के न्यूज़ डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इस फ़ैसले का विरोध करते हुए लिखा है, "मैं इस निरंकुश क़दम की कड़ी निंदा करता हूं. इस एकतरफ़ा क़दम को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.एबीपी नेटवर्क के सीईओ और एनबीडीए के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने इस फ़ैसले पर कहा, ''यह फ़ैसला मीडिया का गला घोंटने जैसा है. जो गठबंधन लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करता है वो इसे ख़त्म करता दिख रहा है. लेकिन हम अपने हर शो में सभी को बुलाएंगे. वहीं एनडीटीवी के एंकर रहे रवीश कुमार ने भी एक्स (ट्विटर) पर इस फ़ैसले पर लिखा है, ''सात साल बहिष्कार झेला है. सात घंटे भी नहीं हुए. ऐसा लग रहा है कल प्रधानमंत्री पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही देंगे. प्रेस की आज़ादी की रक्षा के लिए.” अगर कोई एंकर नफ़रत फ़ैलाने वाली बात करता है या उसका रवैया पक्षपाती है, जैसा किइंडियाका आरोप है, तो उनके शो में विपक्ष के नेताओं के शामिल होने से क्या हासिल होगा? ऐसी स्थिति में एंकर के सामने दूसरे पक्ष से कोई मौजूद नहीं होगा, तो क्या इससे विपक्ष का नुक़सान नहीं होगा? 'किसी भी लोकतंत्र में चार चीज़ें प्रमुख होती हैं, बहुमत का शासन, अल्पसंख्यकों को मान्यता, संवैधानिक सरकार और संवाद के माध्यम से शासन. न्यूज़ चैनल की भूमिका चर्चा से शासन में है. यह कोई साइकिल का ठेका नहीं है कि किसी को पांच साल के लिए दे दिया गया कि जो चाहे करो.' संजय सिंह आरोप लगाते हैं, “मेरा अपना मानना है कि आतंकवादी हाथ में हथियार लेकर हिंसा और नफ़रत फैलाता है. ये एंकर शाम पांच बजे से रात ग्यारह बजे तक बौद्धिक आतंकवादी का रोल प्ले कर रहे थे. ये कोर्ट, पैंट, टाई पहनकर नफ़रत फ़ैला रहे थे. इन पर रोक लगाने का फ़ैसला पहले होना चाहिए था.” भारत में कई बार टीवी डिबेट के दौरान दो पक्षों के बीच हाथापाई तक की नौबत देखी गई है. इसके अलावा भाषा के स्तर पर भी टीवी डिबेट को लेकर कई बार सवाल उठते हैं. अब विपक्ष के आरोपों के घेरे में आने के बाद उन एंकरों के शो में कोई बदलाव होता है या नहीं, यह देखना भी दिलचस्प होगा.

पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हुई.तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, कर्नाटक, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और पूर्वी गुजरात में मध्यम से भारी बारिश संभव है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। और लक्षद्वीप.दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी गुजरात और तटीय आंध्र प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है।



Marine organisms genetically engineered to break down plastic

 ‘Industries with perceived higher risk safer than healthcare’

2 held in Rajasthan paper leak case

Maritime information sharing workshop held in Gurugram

Court convicts woman in Bengaluru fake currency case

23 Sainik Schools get approval from Rajnath

Udhayanidhi should behave, he is a Minister: Sitharaman

BrahMos manufacturing in Lucknow likely to begin from March, says Rajnath

The Korean Cultural Centre India (KCCI) on Saturday hosted the grand finale of the “All India K-Pop Contest 2023” with much fervor, bringing together over 4,000 fans of K-pop and Korean culture at the Thyagaraj Sports Complex here. The contest, which began as a long-term project in April,

Defence Minister Rajnath Singh on Saturday said the work on the BrahMos missile manufacturing site in Lucknow is likely to be completed by March next year.  Singh was speaking in Gomti Nagar here on the second day of the tour of his parliamentary constituency.

Shinde-led Government unveils Rs59,000 crore package for Marathwada.

With a clear eye on the 2024 Lok Sabha elections, the Eknath Shinde-led three party-alliance Maharashtra Government on Saturday unveiled a Rs 59,000 crore development package for the backward Marathwada region in the state. Making an announcement on the eve of the 75th anniversary of Marathwada Liberation Day.

India condemns use of bear spray on Sikh school student in Canada.India on Saturday strongly condemned an assault, including the use of bear spray, on a 17-year-old Sikh high school student in Canada’s British Columbia province this week and urged local authorities to investigate the incident and take prompt action against the perpetrators. The incident took place on September 11 when the...

Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya on Saturday dubbed the victory of Samajwadi Party candidate in the Ghosi Assembly by-election as an “accident” and asserted that the BJP will win all 80 Lok Sabha seats in the state in the 2024 general elections.

District Magistrate Priyanka Niranjan reviewed the progress of Mission Indradhanush 5 at the Collectorate on Thursday. Reviewing the progress CHC/PHC-wise the DM took the medical officer incharge Gursandi to task for poor progress. For the poor progress the MOICs of Padari, Chunar and Halia were also taken to task .

The Health department on Friday observed Integrated Nishkay Day at the health centers and health and wellness centres of the district under the National TB Elimination Programme and the PM TB Free India Campaign. The tuberculosis screening of the patients visiting the Outpatient Department (OPD) was conducted at health centers

Additional Director (AD), Health and Family Welfare (H&FW) Dr Manjula Singh has emphasised on launching a drive the entire year to prevent communicable disease and appealed to people to keep their houses and adjoining areas clean and add burnt mobil oil or anti-larvae chemical to stagnant water to prevent spread.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी