2036 के ओलिंपिक्स भारत में

 

गगनयान की पहली टेस्टिंग उड़ान 21 अक्टूबर को, D1 के बाद इसरो करेगा 3 और लॉन्चिंग

मैं फ़िलिस्तीन के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा: असदुद्दीन ओवैसी

274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी फ्लाइट ने इजराइल से रात 11:45 बजे उड़ान भरी

इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा में बमबारी नहीं रोकी तो वहां देंगे दखल, ईरान की धमकी

कनाडा ने अपने नागरिकों से गाजा खाली करने को कहा, अबतक चार की हो चुकी मौत

इजरायल-हमास युद्ध में अमेरिका के 29 नागरिकों की मौत: US विदेश मंत्रालय

इजरायली सेना ने सीरिया के अलेप्पो एयरपोर्ट पर बमबारी की

ऑपरेशन अजय: इजरायल में फंसे 197 लोगों को लेकर तीसरी फ्लाइट दिल्ली पहुंची

अमेरिका के विदेश मंत्री ने UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से अबु धाबी में मुलाकात की

ईरान के विदेश मंत्री ने दोहा में हमास के नेता इस्माइल हानियेह से मुलाकात की

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से की बात

इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमला किया

ब्रिटेन आतंकवाद के खिलाफ अपने सहयोगियों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा: ऋषि सुनक

इजरायल के हमले में गाजा पट्टी में 2200 से ज्यादा लोगों की मौत.

इजरायल में कत्लेआम मचाने वाले हमास कमांडर ढेर

इजरायल ने अपने यहां कत्लेआम मचाने के आरोपी आतंकी संगठन हमास के दो कमांडरों को मार गिराया। इनमें सबसे अहम है अली कादी। इसने ही 7 अक्टूबर को गाजा से लगते दक्षिणी इजरायल में हमलों की अगुआई की थी। शुक्रवार रात गाजा पर हमले में हमास का एयर चीफ अबु मुराद मारा गया। मुराद ने ही इजरायल पर ग्लाइडर हमलों की साजिश रची थी।

इजरायल ने उत्तरी गाज़ा के 11 लाख लोगों को दक्षिण जाने का अल्टिमेटम दिया है। वहां से विदेशियों को इजिप्ट से लगती राफा सीमा से बाहर निकालने का समझौता हो गया है। शनिवार तक 4 लाख से ज्यादा लोग शहर छोड़ चुके थे। इनमें से कई ने दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के कैंपों में शरण ली है। इस्राइल ने पहले ही गाजा की तरफ पानी, बिजली और जरूरी चीजों की सप्लाई रोक दी थी। इससे वहां पानी खत्म होने के कगार पर है। यूएन ने कहा कि इससे 20 लाख लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है।

ऑपरेशन अजय के तहत तेल अवीव से शनिवार को दूसरी उड़ान नई दिल्ली पहुंची। इसमें 235 भारतीय लौटे। इस्राइल से निकासी मिशन के तहत तीसरी फ्लाइट 197 भारतीयों को लेकर भारत रही है। ये सभी रविवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 के ओलिंपिक्स के देश में आयोजन के लिए भारत कोई कसर नहीं छोड़ेगा, क्योंकि यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना है। मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के शुरुआती सत्र में मोदी ने कहा कि इस सपने को हम आपके सहयोग से पूरा करना चाहते हैं। इससे पहले भारत 2029 में होने वाले युवा ओलंपिक की मेजबानी का भी इच्छुक है।

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर फिर बादशाहत दिखाई। वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार हराया और उस पर जीत का अजेय रथ जारी रखा। अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 192 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 117 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

भारत और श्रीलंका के बीच फेरी सर्विस शनिवार को फिर शुरू हो गई। यह फेरी तमिलनाडु के नागापट्टिनम से श्रीलंका के कांकेसंथुरई (जाफना के पास) के बीच चलेगी। यह दूरी 110 किलोमीटर की है। फेरी में 150 लोग बैठ सकेंगे। फेरी सर्विस को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अच्छी शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारी पड़ोसी फर्स्ट पॉलिसी का हिस्सा है। फेरी का संचालन भारत का शिपिंग कॉरपोरेशन कर रहा है।

ओडिशा के 35 कामगारों ने विडियो जारी कर लाओस की प्लाईवुड कंपनी पर खुद को बंधक बनाने का आरोप लगाया है। ये सभी उस कंपनी में काम करते थे। इनका कहना है कि पासपोर्ट छीन लिए गए हैं। घर लौटने दिया जा रहा है और सैलरी दी जा रही है। कामगारों के गांववालों ने यह विडियो ओडिशा सरकार को दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मामला लाओस में भारतीय दूतावास के समक्ष उठाया गया है।

सीबीआई ने मणिपुर में दो स्टूडेंट्स की हत्या के मामले में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। 22 साल के पाओलुनमांग को महाराष्ट्र के पुणे से पकड़ा गया। CBI ने उसे हत्या का मास्टरमाइंड बताया है। जांच एजेंसी ने इस मामले में 1 अक्टूबर को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

कांग्रेस आज 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि श्राद्ध पक्ष के बाद पार्टी मध्य प्रदेश में पहली लिस्ट जारी कर देगी। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार 14 अक्टूबर को कहा कि रविवार को पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करेगी।

जेल में बंद ठग सुकेश इस नवरात्रि जैकलीन फर्नांडिस के लिए 9 दिन व्रत रखेगा। उसने जैकलीन फर्नांडीस को लेटर लिखा है। सुकेश ने कहा कि मां सब कुछ ठीक करेंगी और हम जल्द ही एक दूसरे के साथ होंगे। सुकेश ने लिखा कि वो नवरात्र के 9वें दिन मां वैष्णो देवी और महाकालेश्वर मंदिर में पूजा आरती करवाएगा।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से ट्रेनी जूनियर ऑफिसर, ट्रेनी क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट (मराठी) के पदों पर भर्ती के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ओडिशा में केंद्रपाड़ा जिले के राजकनिका ब्लॉक के 35 मजदूरों के एक समूह ने आरोप लगाया है कि उन्हें लाओस की एक कंपनी ने वहां बंधक बना लिया है। जिसके लिए वे काम कर रहे थे। एक विडियो क्लिप में मजदूरों ने सरकार से उन्हें वापस लाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्लाईवुड कंपनी ने लगभग डेढ़ महीने पहले अपना काम बंद कर दिया था, लेकिन उन्हें तो वापस लौटने की अनुमति दी गई और ही मजदूरी का भुगतान किया गया। राज्य सरकार के संज्ञान में लाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें घर वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में साल 2020 से 2023 के बीच अवैध निर्माण और पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में CBI ने FIR दर्ज किया है। इस FIR में उत्तराखंड के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कालागढ़ फॉरेस्ट डिविजन के फॉरेस्ट कंजर्वेटर और अन्य लोगों का नाम शामिल किया गया है।

नोबेल पुरस्कार विजेता और अमेरिकी की सबसे प्रसिद्ध कवयित्रियों में एक लुइस ग्लूक का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। अमेरिकी पुस्तक प्रकाशन कंपनी फर्रार, स्ट्रॉस और गिरौक्स की एडिटर जोनाथन गैलासी ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को लुइस ग्लूक की मौत की जानकारी दी। लुइस ग्लूक को उनके साहित्यिक काम के लिए अमेरिका के सबसे सम्मानित पुरस्कार पुलित्जर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

जनवरी के मध्य तक लैग्रेंज प्वाइंट 1 पर पहुंचेगा आदित्य एल-1, इसरो ने जारी किया अपडेट. इसरो प्रमुख एस सोमनाथ का कहना है कि यह बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है। वर्तमान में, पृथ्वी से एल-1 प्वाइंट तक पहुंचने में करीब 110 दिन लगते हैं। इसलिए जनवरी के मध्य तक यह एल-1 प्वाइंट तक पहुंच जाएगा।

शक्ति आराधना का महापर्व नवरात्रि शुरू, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि. देवी का आगमन किस वाहन पर हो रहा है, यह दिनों के आधार पर तय होता है।  सोमवार या रविवार को घट स्थापना होने पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं।

कलश स्थापना के साथ महापर्व नवरात्र आरंभ, काशी में माता शैलपुत्री का हुआ भव्य श्रृंगार. वाराणसी में नव दुर्गा के आराधना की तैयारियां देर रात तक चलती रहीं। अलईपुरा स्थित माता शैलपुत्री के दर्शन पूजन के लिए मध्यरात्रि से ही भक्त कतारबद्ध होने लगे थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगह पर भारी बारिश हुई।लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम में हल्की से माध्यम बारिश हुई।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और नागालैंड और गुजरात में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है।लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है।



‘Ring of fire' solar eclipse will cut across the Americas, stretching from Oregon to Brazil A rare “ring of fire” eclipse of the sun cuts across the Americas on Saturday, stretching from Oregon to Brazil. For the small towns and cities along its narrow path, there was a mix of excitement, worries about the weather and concerns they’d be overwhelmed .

President Joe Biden has said Palestinian militant group Hamas, which attacked Israel and killed over 1,000 people, is worse than al-Qaeda, the terrorist group behind the 9/11 attacks, as he reaffirmed that the US stands with the Jewish state.

NASA’s Psyche spacecraft rocketed away Friday on a six-year journey to a rare metal-covered asteroid. Most asteroids tend to be rocky or icy, and this is the first exploration of a metal world.

North Korea lashed out on Friday at the arrival of a US aircraft carrier battle group in South Korea, calling it a provocation and again raising the spectre of using nuclear weapons to defend itself. Emboldened by its advancing nuclear arsenal,



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर