कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना: राहुल.
इजरायल की गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़
एयरस्ट्राइक जारी, हमास के कई ठिकानों को किया तबाह
मैं अमेरिकी राष्ट्रपति होता
तो हमास कभी इजरायल पर हमला नहीं कर पाता: डोनाल्ड ट्रंप
हमास के हमले के बाद इजरायल की
एयस्ट्राइक में मारे गए 687 फिलिस्तीनी, 3 हजार से ज्यादा घायल
हमास के हमलों में 11 अमेरिकी
नागरिकों की मौत, बाइडेन बोले- इजरायल के साथ खड़ा है US
इजराइली एयरफोर्स के फाइटर जेट
ने गाजा पट्टी पर हमास के 500 ठिकानों पर दागे रॉकेट
UN के पास पहुंचे फिलिस्तीन के
राष्ट्रपति, जंग रोकने की अपील की
इजरायली पीएम नेतन्याहू बोले- हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई अभी शुरू हुई है.
बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में सोमवार को आयोजित शिक्षकों का घेराव बेसिक शिक्षा अधिकारी के गले की फांस बन गया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों को अवकाश दिए जाने को लेकर महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद ने जवाब तलब किया है। महानिदेशक ने आश्चर्य जताया है कि बिना उनको संज्ञानित किए इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को अवकाश कैसे दे दिया गया?अब इसे लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी बुरे फंस गए हैं। अवकाश न स्वीकृत करते तो शिक्षकों का कोपभाजन बनते, कर दिया तो महानिदेशक ने जवाब तलब कर लिया। इतना ही नहीं महानिदेशक ने निर्देशित किया है कि मंगलवार को सुबह नौ बजे स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण करें और विद्यालय से नदारद शिक्षकों के उतरदायित्व का निर्धारण करते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। ताकि भविष्य में ऐसी प्रवृत्ति की पुनरावृत्ति न हो।महानिदेशक ने डायट प्राचार्य और खंड शिक्षा अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़ा किया है। बता दें कि अयोध्या से सोमवार को लखनऊ में आयोजित घेराव में करीब एक हजार शिक्षक गए हैं। जिसके चलते 1792 परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को जैसे - तैसे अध्यापन कार्य हुआ। हालांकि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षण कार्य प्रभावित न होने का दावा किया है। संघ जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने दूरभाष पर बताया कि छुट्टी अधिकार है। स्कूलों में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई है। मांगें मान ली जाती तो इसकी जरूरत नहीं थी।यह उत्तरदायित्व बेसिक शिक्षा अधिकारी का है। महानिदेशक द्वारा पत्र भेजा गया है। मंडल के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया है.
US के विदेश मंत्री
बोले- इजराइल
में बंधक
बनाए लोगों
में शामिल
हो सकते
हैं अमेरिकी.
इजराइल पर
हमास के
हमले में
सैकड़ों लोग
मारे गए
हैं. इस
बीच अमेरिकी
विदेश मंत्री
एंटनी ब्लिंकन
ने दावा
किया है
कि पीड़ितों
में अमेरिकी
नागरिक भी
शामिल हो
सकते हैं.
इजराइल ने अपनी
सेना को
पूरी गाजा
पट्टी पर
कब्जे के
आदेश दिए।
इजराइल के
रक्षा मंत्री
योव गैलेंट
ने अधिकारियों
को गाजा
पट्टी में
खाना, पानी,
बिजली और
फ्यूल की
सप्लाई बंद
करने के
भी आदेश
दिए हैं।
जंग के
तीसरे दिन
अब तक
800 इजराइलियों की मौत हुई है।
वहीं इजराइल
की जवाबी
कार्रवाई में
687 फिलिस्तीनी, 3 हजार से
ज्यादा घायल
हैं।
अगले साल लोकसभा
चुनाव से
पहले ‘सेमीफाइनल’
के रूप
में देखे
जा रहे
पांच राज्यों
में विधानसभा
चुनाव की
तारीखों का
ऐलान हो
गया है।
चुनाव आयोग
ने सोमवार
को कहा
कि मध्य
प्रदेश, राजस्थान,
तेलंगाना और
मिजोरम में
विधानसभा चुनाव
एक चरण
में होगा।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में
वोट डाले
जाएंगे। वोटों
की गिनती
3 दिसंबर रविवार
को होगी।
विधानसभा चुनाव की
तारीखों के
ऐलान के
साथ बीजेपी
ने तीन
राज्यों के
लिए 162 उम्मीदवारों
का ऐलान
किया। राजस्थान
के उम्मीदवारों
की पहली
लिस्ट में
41 नाम हैं।
वहीं, छत्तीसगढ़
के लिए
आई दूसरी
लिस्ट में
64 उम्मीदवार तय हुए। मध्य प्रदेश
के लिए
उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में
57 को टिकट
दिया। मध्य
प्रदेश के
बुधनी से
सीएम शिवराज
सिंह चौहान
चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस शासित राज्यों
में जाति
जनगणना: राहुल.कांग्रेस कार्यसमिति
ने फैसला
किया है
कि 2024 के
लोकसभा चुनाव
के बाद
अगर वह
केंद्र की
सत्ता में
आती है
तो राष्ट्रीय
स्तर पर
जाति जनगणना
कराई जाएगी।
कोटे की
50% सीमा बढ़ाई
जाएगी। बैठक
के बाद
राहुल गांधी
ने कहा,
जिन राज्यों
में हमारी
सरकार है,
वहां जातिगत
गणना होगी।
जातीय सर्वे को लेकर आज कांग्रेस करेगी मंथन, CWC बैठक में शीर्ष नेता बनाएंगे चुनावी रणनीति. सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. वहीं, जाति गणना से भविष्य में पार्टी पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों को लेकर बात होगी.
फलस्तीनी आतंकी संगठन
हमास पर
बड़ी कार्रवाई
की तैयारी
में इस्राइल
ने उसके
गढ़ गाजा
पट्टी की
पूरी घेराबंदी
का ऐलान
किया है।
वहां खाना,
पानी, बिजली
और फ्यूल
(गैस) सप्लाई
रोकने का
भी आदेश
दिया है।
एक लाख
इस्राइली सैनिकों
को गाजा
से लगती
सीमा पर
तैनात किया
गया है
और तीन
लाख सैनिकों
को तैयार
रहने को
कहा गया
है।
हमास के आतंकियों
ने इस्राइल
से 130 लोगों
को अगवा
किया है।
इन्हें गाजा
पट्टी में
सुरंगों समेत
कई जगहों
पर रखा
गया है।
हमास ने
सोमवार को
कहा कि
इस्राइली हमले
में 4 बंधक
मारे गए
हैं। वहीं,
अमेरिका ने
अपने 9 नागरिकों
के मरने
की पुष्टि
की है।
ब्रिटेन के
10 लोग लापता
हैं। नेपाल
के 10 नागरिक,
थाइलैंड के
12 लोगों की
मौत हो
चुकी है।
हमास के रॉकेट
हमलों में
इस्राइल के
अश्कलोन में
नर्स के
तौर पर
काम करने
वाली भारतीय
महिला घायल
हो गई
हैं। उनकी
पहचान केरल
की शीजा
आनंद के
रूप में
हुई है।
परिवार ने
बताया कि
शनिवार को
वह पति
के साथ
विडियो कॉल
पर बात
कर रही
थीं, तभी
मिसाइल हमले
में घायल
हो गई। भारतीय
मिशन उनके
संपर्क में
है।
लोगों के लिए
रैपिड रेल
(RapidX) पर सफर नवरात्र में शुरू
हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को
साहिबाबाद और दुहाई स्टेशनों के
बीच इसकी
शुरुआत कर
सकते हैं।
यह सफर
17 किलोमीटर का होगा, जिसमें साहिबाबाद,
गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई
डिपो स्टेशन
होंगे। तारीख
का आधिकारिक
ऐलान होना
बाकी है।
फिलहाल इसका
किराया तय
नहीं किया
गया।
चिंटल पैराडिसो सोसाइटी
का टावर-H
भी सुरक्षित
नहीं है।
जिला उपायुक्त
और जिला
आपदा प्रबंधन
प्राधिकरण के अध्यक्ष निशांत कुमार
यादव ने
सोमवार को
इस टावर
को भी
15 दिन में
खाली करने
का अंतिम
आदेश जारी
किया। आईआईटी
दिल्ली से
जारी स्ट्रक्चरल
ऑडिट रिपोर्ट
में टावर-H
असुरक्षित पाया गया था, जिसे
खाली करवाने
के कई
रिमाइंडर्स के बाद भी कुछ
लोगों ने
इसे नहीं
छोड़ा है।
हत्या के प्रयास
में दोषी
करार दिए
गए लक्षद्वीप
के NCP नेता
और सांसद
मोहम्मद फैजल
की सांसदी
बरकरार रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट
ने सोमवार
को केरल
हाई कोर्ट
के उस
आदेश पर
रोक लगा
दी, जिसमें
हत्या के
प्रयास के
मामले में
फैजल को
राहत नहीं
दी गई
थी। सुप्रीम
कोर्ट ने
कहा कि
हमारा 22 अगस्त
का दोषसिद्धी
पर रोक
का जो
आदेश है
वह जारी
रहेगा।
मणिपुर में एक
शख्स को
जिंदा जलाने
का विडियो
वायरल है।
कुकुी-जो
समुदाय से
जुड़े संगठन
ITLF ने घटना
की निंदा
करते हुए
कहा कि
यह मैतेई
समुदाय के
अत्याचार का
सबूत है।
राज्य सरकार
ने इसकी
CBI जांच की
सिफारिश की
और कहा
कि यह
विडियो उस
घटना से
जुड़ा है,
जब दो
महिलाओं को
नग्न कर
घुमाया गया
था।
अमेरिका में हार्वर्ड
यूनिवर्सिटी की प्रफेसर क्लॉडिया गोल्डिन
को इकनॉमिक्स
के नोबेल
पुरस्कार के
लिए चुना
गया है।
लेबर मार्केट
में महिलाओं
के योगदान
को बेहतर
तरीके से
समझाने के
लिए उन्हें
इस पुरस्कार
के लिए
चुना गया।
क्लॉडिया ने
लेबर मार्केट
में जेंडर
गैप पर
रिसर्च की
है। नोबेल
कमिटी ने
लेबर मार्केट
में गोल्डिन
के रिसर्च
को बेहतरीन
माना और
कहा कि
इससे हमारी
समझ बढ़ी
है।
भारत को स्विस
बैंक खातों
की डीटेल
का पांचवां
सेट मिला
है। स्विट्जरलैंड
ने समझौते
के तहत
भारत समेत
104 देशों के साथ 36 लाख खातों
का वित्तीय
ब्योरा साझा
किया है।
भारत को
सैकड़ों खातों
की जो
जानकारी मिली
है, वह
कुछ लोगों,
कॉरपोरेट और
ट्रस्ट से
जुड़े हैं।
इस डेटा
का इस्तेमाल
टैक्स चोरी,
मनी लॉन्ड्रिंग
और टेरर
फंडिंग जैसे
गलत कामों
की जांच
में किया
जाएगा।
नैशनल हाइवेज अथॉरिटी
ने नियम
जारी किए
हैं, जिनके
तहत टोल
प्लाजा पर
मैनेजर और
सुपरवाइजर को बॉडी कैमरे पहनने
होंगे। इसका
मकसद यात्रियों
से विवाद
की स्थिति
में घटना
का रिकॉर्ड
रखना है।
इससे विवाद
का क्रमवार
पता चल
सकेगा। NHAI ने कहा कि इन
नियमों का
मकसद टोल
प्लाजा में
विवाद घटाना
और सुरक्षा
मजबूत करना
है।
न्यूज़क्लिक के संस्थापक
प्रबीर पुरकायस्थ
ने सोमवार
को दिल्ली
हाई कोर्ट
में दावा
किया कि
उनके खिलाफ
आरोप झूठे
हैं। चीन
से एक
भी पैसा
नहीं आया
है। पुरकायस्थ
और न्यूज़क्लिक
के HR हेड
अमित चक्रवर्ती
को कथित
तौर पर
चीन समर्थक
प्रचार-प्रसार
के लिए
UAPA कानून के तहत गिरफ्तार किया
गया है।
दोनों ने
गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती
दी है,
जिस पर
कोर्ट ने
फैसला सुरक्षित
रख लिया।
राम मंदिर के
भूतल के
14 दरवाजे स्वर्णजड़ित होंगे। राम लला
का सिंहासन
भी सोने
का बनेगा।
जो कर्मचारी
मंदिर और
ट्रस्ट कार्यालय
में काम
कर रहे
हैं, उन्हें
भी सरकारी
कर्मचारियों की तरह वेतन और
सारी सुविधाएं
दी जाएंगी।
ऐसे कई
फैसले श्री
रामजन्म भूमि
तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में
लिए गए।
लद्दाख के माउंट
कुन के
पास सोमवार
को सेना
की एक
टुकड़ी एवलांच
यानी बर्फीले
तूफान की
चपेट में
आ गई।
इसमें एक
सैनिक की
मौत हो
गई, तीन
अन्य लापता
हैं। हाई
एल्टिट्यूड वॉरफेयर स्कूल और आर्मी
एडवेंचर विंग
के करीब
40 जवानों की टुकड़ी की माउंट
कुन के
पास ट्रेनिंग
चल रही
थी। इसी
दौरान हिमस्खलन
की घटना
हुई।
महाराष्ट्र में बागी
विधायकों पर
कार्रवाई करने
की मांग
पर सुप्रीम
कोर्ट में
13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। यह
याचिका नेशनलिस्ट
कांग्रेस पार्टी
(NCP) के शरद
पवार गुट
की तरफ
से डाली
गई है।
याचिका में
अजित पवार
के नेतृत्व
वाले बागी
विधायकों के
खिलाफ कार्रवाई
करने के
लिए महाराष्ट्र
विधानसभा अध्यक्ष
राहुल नार्वेकर
को निर्देश
देने की
मांग की
गई।
सुप्रीम कोर्ट ने
योग गुरु
स्वामी रामदेव
से जुड़ी
एक याचिका
पर केंद्र,
इंडियन मेडिकल
एसोसिएशन से
जवाब मांगा
है। स्वामी
रामदेव ने
कोविड-19 महामारी
के इलाज
में एलोपैथी
की प्रभावकारिता
पर टिप्पणी
की थी।
इन टिप्पणियों
को लेकर
विभिन्न राज्यों
में उनके
खिलाफ आपराधिक
FIR दर्ज हैं।
FIR में प्रोटकेशन
के लिए
रामदेव ने
सुप्रीम कोर्ट
का दरवाजा
खटखटाया है।
पश्चिमी अफगानिस्तान में
शनिवार को
आए शक्तिशाली
भूकंप में
मरने वालों
की तादाद
2,000 पार कर गई है। दो
दशकों में
यह सबसे
विनाशकारी भूकंप था, जिसकी तीव्रता
6.3 रही। भूकंप
का केंद्र
हेरात से
40 किमी. उत्तर-पश्चिम में
था। इससे
आसपास के
6 गांव पूरी
तरह बर्बाद
हो गए।
भूकंप के
बाद तीन
घंटों के
अंदर 6 तेज
झटके भी
आए। इस
आपदा में
9000 घायल भी हुए हैं। सैकड़ों
लोग अब
भी मलबे
के नीचे
दबे हैं।
उत्तराखंड के नैनीताल
में रविवार
देर शाम
एक बस
100 मीटर गहरी
खाई में
गिर गई।
इस हादसे
में 6 लोगों
की मौत
हो गई,
जबकि 27 लोग
घायल हो
गए। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा नैनीताल
के कालाढूंगी
रोड पर
हुआ। बस
में 33 लोग
सवार थे।
सभी घायलों
को अस्पताल
में भर्ती
करा दिया
गया है।
इजरायली सैनिकों ने
हमास की
सैन्य शाखा
अल-नासिर
सलाह अल-दीन ब्रिगेड
के कमांडर-इन-चीफ
राफत अबू
हिलाल अबू
अल-अब्द
को मार
गिराया। वो
इजराइली हवाई
हमले के
दौरान गाजा
राफा में
एक घर
पर बमबारी
में मारा
गया। इजरायल
की डिफेंस
फोर्सेज ने
जानकारी दी
कि इजरायली
नौसेना ने
हमास के
डिप्टी कमांडर
को बंदी
बना लिया
है। हमास
हमले के
बाद इजरायल
इसे जवाबी
कार्यवाही में बड़ी सफलता की
तरह देख
रहा है।
अगले 24 घंटे के
दौरान कर्नाटक,
तमिलनाडु और
ओडिशा सहित
पूर्वोत्तर भारत में बारिश की
संभावना है।मौसम
विभाग के
मुताबिक अगले
10 दिनों के
बाद भारत
से मानसून
की विदाई
होते ही
ठंड की
शुरुआत हो
जाएगी।पिछले पिछले 24 घंटों के दौरान
पूर्वोत्तर भारत सहित तमिलनाडु, कर्नाटक
और केरल
में कई
स्थानों पर
छिटपुट बारिश
हुई है।अगले
24 घंटों के
दौरान ओडिशा,
असम, मेघालय,
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा
समेत दक्षिण
भारत के
कुछ राज्यों
में छिटपुट
बारिश की
संभावना है।अगले
10 दिनों के
दौरान भारत
में कई
राज्यों में
छिटपुट बारिश
का अनुमान
है। अगले
4-5 दिनों तक देश के अधिकांश
इलाकों में
मानसून काफी
एक्टिव रहेगा।
हालांकि अब
धीरे-धीरे
संपूर्ण भारत
से मानसून
की विदाई
हो सकती
है।
Supreme Court fixes October 13 to hear Sharad Pawar’s
petition against Maharashtra speaker
Tanzanian President Samia Suluhu Hassan begins 4-day visit
to India
Gas cylinders explode in Pune; buses catch fire, no
casualties
Death toll from flash floods in Indian Himalayan climbs to
74, scores missing
Stalin moves Assembly resolution against Karnataka on
Cauvery water
High Court dismisses Chandrababu Naidu’s bail petitions in
scam cases
Bengaluru Metro new line opens, BJP’s Tejasvi Surya says
‘It’s reminder that…’
NC-Congress alliance set to claim LAHDC-Kargil
New Manipur video shows person set on fire, police say same area
and day as stripping incident
Supreme Court advocate Sanjay Hegde sounds ‘police state’
alarm over NewsClick FIR
NDTV Exclusive: Ex Soldier Recalls What Happened In Israel
On Day Of Attack
‘Agents Don’t Tell Truth & Indian Parents Are Ignorant’:
Food, Housing, Work Crises Unfold in Canada
Cauvery row: Pro-Kannada organisation to block highway in
B’luru on Oct 10
Uttarakhand: 7 dies as overcrowded bus crashes into ditch in
Nainital, rescue operation underway
Delhi air quality continues to remain in ‘moderate’
category; AQI stands at 129
Man finds Rs 753 crore in account after sending Rs 2,000 to
friend
Personal guarantee to attract 18% GST in exceptional
considerations
Caught On camera: Bihar cops dump accident victim’s remains
into Muzaffarpur canal
Kejriwal inaugurates country’s largest construction,
demolition waste recycling plant in Delhi’s Jahangirpuri
Kejriwal inaugurates country’s largest construction,
demolition waste recycling plant in Delhi’s Jahangirpuri
Illegal structure regularisation no right says Bombay high
court, lifts stay on demolition
Woman tweets how Bengaluru traffic jam might help you find
love
International World News Headlines in English – 10 October
2023
US President Joe Biden has warned against countries
interfering in Israel
Israel-Palestine War Triggers Political Battle in India as
BJP Cites Safety Under Modi Govt, Cong-CPM Differ
Putin’s Men On A Rampage In Zaporizhzhia; Ukrainian Tank
Bombed, Over 600 Soldiers Killed
‘India gave birth to me, Israel gave life; will stand with them
during tough times’, says Udupi nurse in war zone
California governor vetoes caste bill, tells Senate
‘existing laws already ban discrimination’
U.S.: Israel, Palestine Supporters Blow Punches, Snatch
Flags At Ugly Clash In Washington | Watch
Israel ‘Requests’ Washington For Military Assistance As
Massive Conflict Unfolds In The Tumultuous Region – Reports
Israeli Forces on High Alert in Southern Israeli Town of
Sderot
In backdrop of ‘war’, 2 Israeli tourists shot dead by Egypt
policeman
Israel-Palestine War: Internal Issues ‘Distracted’ Netanyahu
from Foreseeing Gaza Attack, Say Intel Sources
US Says Citizens Killed In Hamas Attack, Sends Warships To
Support Israel
Israel-Palestine war: How Hamas breached most advanced ‘Iron
Dome’ with rocket attack
Palestinian ambassador calls for emergency meeting of the
Arab League after Israel retaliates to the terrorist attack by Hamas
Afghanistan quake death toll crosses 2000
‘Finish them’: Nikki Haley, top Indian-Americans denounce
Hamas attack on Israel
Ben Gurion International Airport In Tel Aviv Under Hamas
Rocket Attack, Sirens Sound Across Central Israel: Reports
Israel orders ‘complete siege’ on ‘beastly’ Gaza with no
electricity or food
Israel-Palestine conflict day 3 LIVE updates | Israel drafts
3 lakh soldiers as it goes on offensive; Iran denies role in Hamas attack
Trudeau discusses India-Canada row with UAE President Sheikh
Mohamed bin Zayed
23-Year-Old US Man Sends Chilling Message To Family Moments
Before Going Missing From Israeli Music Festival
Subscribe Our YouTube Channel For Education Updates – 10
October 2023
Educational News Headlines – 10 October 2023
Patil writes to union education minister about NAAC
assessment-related issues
Special education teachers seek regular appointment,
appropriate remuneration
UGC Invites Applications From Universities to Offer Online,
Distance Courses
Educational institutions must be free of caste outfits, says
academician at Tirunelveli
Chandrakant Patil suggests reforms in NACC; writes to union
education minister
A look at the educational rights for youth in the child
welfare system
Call to examine reasons for ‘flagging quality of education’
in Kerala
Dreams of better education and life cut short by tragedy
Historical News Headlines – 10 October 2023
Report sheds light on historical links to Transatlantic
slavery of University of Strathclyde’s forerunners
Army veteran crucial to survival of historical society
Carver Center adds historical monument to celebrate 101-year
anniversary
Historical hero recognized with the unveiling of new
roadside marker
Zhang Continues Historic Shanghai Run
Honoring Homer G. Blackwell: Historical marker unveiled for
lynching victim of 1906 Argenta Race Riot
Rome Festival raises funds for historic courthouse
Sunnyvale Historical Society holding rummage, vintage sale
“Behind the Charge”: Understanding the historic FPPCA and
its impact on India’s power tariffs
Sports News Headlines – 10 October 2023
New Zealand vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: Young
dismissed for 70, NED find key breakthrough vs NZ
“When You Are 3 Down”: Ravindra Jadeja On Team India’s Early
Trouble vs Australia In World Cup Match
Arsenal end winless streak vs. Man City in statement win
Asian Games closing ceremony: China made a mark, on the
medal tally, with robots and AI
Shubman Gill Ruled Out! Here’s India’s Playing XI For World
Cup Match Vs Afghanistan
Virat Kohli, KL Rahul’s heroic run chase sealed India’s
thrilling win against Australia at ICC World Cup 2023, wives Anushka Sharma and
Athiya Shetty praise their husbands
Pakistan coach Arthur has inside knowledge of ‘dangerous’
Sri Lanka
ICC World Cup 2023: Rohit Sharma, Ishan Kishan and Shreyas
Iyer create unwanted records against Australia at Chennai
By the numbers: Records broken as Starc, Warner and Kohli
hit new heights
Mihir Vasavda’s Asiad Diary from China: Missing people, Pork
butts, Exotic selfies, Sleepless athletes, bargaining Indians
Moneycontrol Pro Cricindex: An 11-stock squad to surf the
World Cup theme
Madras High Court played a role in selecting the Indian
Men’s Bridge team that clinched silver in Asian Games 2023
Cricket World Cup: Rachin Ravindra, marked for greatness at
15, comes of age
Dinesh Karthik predicts the four semifinalists of ODI World
Cup 2023
Granada vs Barcelona, La Liga: Final Score 2-2, Barça rescue
point in wild game on the road
Bayern Munich 3-0 SC Freiburg: Initial reactions and
observations
Business News Headlines – 10 October 2023
Israel-Hamas war: On alert for Haifa port staff safety and
business continuity plan, says Adani Ports
Israel-Hamas war: 14 Indian stocks with an Israeli
connection
2023 Tata Harrier Facelift: Official video brochure released
Israel-Hamas war spooks markets; Sensex plunges 483 pts,
Nifty nears 19,500
RVNL receives LoA worth Rs 650 cr from Maharashtra Metro
Rail; shares fall 4%
Live: Nifty on firm wicket ahead of big tech earnings; TCS,
Titan, TVS Motor & MCX in focus
Delhi Police registers FIR against Hero MotoCorp’s Pawan
Munjal, stock tumbles 2.5%
Titan trades down despite 20% revenue growth, 81 store
launches in Q2
Hyundai Has Hiked The Price of Exter By Almost Rs.16,000
Q2 results season kicks off this week. 32 companies may
report over 100% profit growth
Several airlines suspend Tel Aviv flights amid Hamas-Israeli
war
Call money rates may ease after RBI guv Das urges to lend in
overnight mkt
Supreme Court to hear in Jan 2024 Google appeal against
₹1,337 crore CCI penalty for abuse of dominance in Android market
400% Dividends In FY23: Logistic Stock To Reward Shareholders
With Interim Dividend For FY24 Soon
Science Technology News Headlines – 10 October 2023
Chandrayaan-4 mission in spotlight after ISRO logs massive
success with Chandrayaan-3 mission
Solar mission: Aditya-L1 undergoes trajectory correction
140-foot asteroid set for a close call with Earth, reveals
NASA
Probe Blazes New Record For The Fastest Thing Ever Made by
Humans
Ozone hole grows 3X the size of Brazil
Electronic, optical and sodium K edge XANES in disodium
helide: a DFT study
Study quantifies satellite brightness, challenges
ground-based astronomy
JWST’s First Spectrum Of A TRAPPIST-1 Planet
King’s Researchers Develop Enhanced Sensor Design To Improve
Heatwave And Wildfire Monitoring Accuracy
James Webb Telescope reveals new insights on Orion Nebula
The University of Arizona School of Astronomy Reaches
Milestone in Giant Magellan Telescope Project
Comet Impact Sparked a Massive Change on Earth 13,000 Years
Ago
Groundwater is a major source of pollution on Great Barrier
Reef: Study
EU launches three new missions in space for validation of
new technologies and innovation in orbit
Weather News Headlines – 10 October 2023
Weather update: IMD predicts heavy rains in THESE states
during the next 4 days.
Bengaluru Rains: Intense Showers and Thunderstorms Surprise
City on Sunday Evening, Causing Severe Traffic Snarls
Hong Kong drenched and battered by weakening Typhoon Koinu
Pune Weather Update: No Winter in Sight For Next 8-9 Days
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें