महाराजा लाखन पासी जन्मोत्सव


लखनऊ मेट्रो ने भारत सरकार से "सर्वोत्तम यात्री सेवा और संतुष्टि वाली मेट्रो रेल" के रूप में उत्कृष्टता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।लगातार तीसरी बार यूपीएमआरसी को भारत सरकार से मिला राष्ट्रीय पुरस्कार । लखनऊ मेट्रो को आज दिल्ली में आयोजित अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन 2023 में 'सर्वश्रेष्ठ यात्री संतुष्टि' श्रेणी के तहत 'शहरी परिवहन में उत्कृष्टता पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने सचिव एमओएचयूए और चेयरमैन यूपीएमआरसी श्री मनोज जोशी से प्राप्त किया।लखनऊ मेट्रो ने यात्री सेवा को सबसे खास और भरोसेमंद बनाने के लिए कई अनूठे प्रयास किए हैं। लखनऊ मेट्रो ने यात्री आराम, सुविधा, लाभ, यात्री जुड़ाव जैसे पहलुओं पर खास ध्यान केंद्रित किया जिसके फलस्वरूप राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लखनऊ मेट्रो द्वारा यात्री सेवा में किए गए अनूठे पहल:



भारत की पहली मेट्रो जिसमें अलग से ब्रेल गोस्मार्ट कार्ड के साथ लिफ्टों और ट्रेनों में अलग ब्रेल बटन और स्टिकर हैं। 

लॉस्ट एंड फाउंड सेल जो अब तक अपने असली हकदारों को 35 लाख रुपये, लैपटॉप, लाखों के गहने और अन्य मूल्यवान वस्तुएं लौटा चुका है।

सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स' जहां लखनऊ मेट्रो लोगों के जन्मदिन, किटी पार्टी आदि आयोजित करने के लिए मेट्रो ट्रेन कोचों को सजाता है।

'कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट' जो कोर शिकायत सेल टीम द्वारा 48 घंटों के भीतर फीडबैक/शिकायत निवारण पर केंद्रित है।

‘अपने मेट्रो को जानें' अभियान के माध्यम से स्कूलों, कार्यालयों और कॉलेजों में मेट्रो का उपयोग कैसे करें और इसके लाभों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

'अपना व्यवसाय बढ़ाएं' कार्यक्रम जो छोटे एवं मझौले व्यवसाय मालिकों, कलाकारों और गृह निर्माताओं को मेट्रो स्टेशन पर अपने ब्रांड/उत्पादों को प्रदर्शित करने और विकसित करने का अवसर देता है।

'अपनी प्रतिभा दिखाएं' कार्यक्रम जो उभरते कलाकारों को मेट्रो स्टेशनों पर लाइव दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने का अवसर देता है।

मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पुस्तक मेले, महोत्सव कार्निवल, संगीत बैंड प्रदर्शन जैसे आकर्षक कार्यक्रम।

रॉयल कैफे, शालीमार गेटवे मॉल, आनंदी मैजिक वर्ल्ड, विद्यामंदिर क्लासेस के साथ एमओयू, जो लखनऊ मेट्रो गोस्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को अपनी सेवाओं पर 20-30% की छूट प्रदान करते हैं।

मेट्रो स्टेशनों पर 40 से अधिक डाइनिंग आउटलेट।

आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा आयोजित अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन प्रदर्शनी है जिसमें देश भर की परिवहन प्रदाताएं

हिस्सा लेती हैं। इसे परिवहन के छेत्र में एक सम्मानित सम्मेलन के तौर पर देखा जाता है और हर साल इसका इंतजार रहता है। देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन (27 से 29 अक्टूबर 2023 तक) चले अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस और एक्सपो का आज समापन हो गया।यूपीएमआरसी के एमडी श्री सुशील कुमार ने पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “लखनऊ मेट्रो के लिए यह पुरस्कार पाकर मैं सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमने अपने यात्रियों को सुविधाजनक, परेशानी मुक्त और समावेशी परिवहन अनुभव प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं।  जब हमारे प्रयासों को यूएमआई सम्मेलन जैसे सम्मानित मंच पर मान्यता मिलती है तो हमें इस दिशा में और मजबूती से काम करने पर प्रेरणा मिलती है।  यह पुरस्कार लखनऊ मेट्रो की पूरी टीम के लिए है। 2019 और 2022 में भी लखनऊ मेट्रो को यूएमआई सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा शहरी परिवहन में उत्कृष्टता और सर्वश्रेष्ठ मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए।

जनसंपर्क विभाग 

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि.

लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया


महाराजा लाखन पासी जन्मोत्सव में देशभर से पासी समाज के लोग सम्मिलित हुए 

सेक्टर 19 वृंदावन योजना लखनऊ में पासी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद रावत जी एवं श्रीमती मीरा रावत जी द्वारा महाराजा लाखन पासी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमे केंद्रीय राज्यमंत्री और पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और महाराजा लाखन पासी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और पूरे देशभर के विभिन्न जगहों से आए पासी समाज के लोगों और मातृशक्तियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पासी संगठनों द्वारा वीरांगना उदा देवी पासी जी की वीरगाथा को पाठ्यक्रम में शामिल कराने हेतु पासी संगठनों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर जी को ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय पासी महासंघ के पदाधिकारियों और पासी समाज के विभिन्न संगठनों के लोगों और मातृशक्तियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का माला पहनाकर स्वागत किया और सभी ने कहा कि वह उनके समाज के गौरव हैं उन्होंने समाज हित में हमेशा कार्य किया और सामाजिक उत्थान उनके मान सम्मान के लिए हमेशा से लड़ाई लड़ी आज पूरा समाज उनके और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है।

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सभी को संबोधित करते हुए देशभर से आए पासी समाज के लोगों का स्वागत किया और कहा कि सभी लोग आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना सार्थक योगदान दें और आगामी 25 नवंबर को पूरे देश में टोली बनाकर जगह जगह बस्तियों में और कालोनियों में जा जाकर सभी को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में बताएं।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमाशंकर जी, संयुक्त मंत्री सुरेश चंद्र रावत जी, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक श्री बैजनाथ रावत जी, रमेश विक्रम जी, निर्मलजीत जी, वीरेंद्र रावत जी, मुरारी रावत जी, दिल्ली से सीमा सरोज जी, जबलपुर मध्यप्रदेश से डॉक्टर नीलिमा जी, डॉ रामखेड़ निराला जी, जागेश्वर प्रसाद जी, डॉक्टर पंकज रावत जी, लोक गायक रामनिवास जी, गणेश बहुरिया जी, नागपुर से प्रदीप प्रसाद जी, राजेश जी, देसर जी, प्यारेलाल जी, राम बहादुर काशी जी, सुरेश पासी जी, एडवोकेट अनिल जी, रूपलाल पासी जी, संजय बावरिया जी, राजकुमार पासी जी, राम प्रताप पासी जी, देवी प्रसाद पन्नालाल जी, नरेश पासी जी, अजय माहेश्वरी जी, राजेश पासी जी, जानकी प्रसाद जी, जबलपुर से महेंद्र पासी जी, रमेश सरोज जी, विजय पासी जी, अशोक रावत जी, सूरज रावत जी, मिर्जापुर से गुलाबचंद पासी जी एवं कई प्रदेशों से समाज के लोग उपस्थित हुए।

दिनेश सिंह मीडिया प्रभारी 

लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी