इजरायल और हमास जंग , हिजबुल्लाह की एंट्री
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9
अक्टूबर को अनुसंधान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी
एशियाई खेलों में
पदक जीतने
के बाद
वतन लौटे
खिलाड़ी, दिल्ली
हवाई अड्डे
पर जोरदार
स्वागत
फिलिस्तीन के समर्थन
में AMU छात्रों
ने कैंपस
में किया
प्रदर्शन, अल्लाह हू अकबर के
लगाए नारे
एसीबी कोर्ट ने
चंद्रबाबू नायडू की जमानत पर
आदेश सुरक्षित
रखा, आज
आएगा फैसला
कांग्रेस आज जारी
कर सकती
है विधानसभा
चुनाव के
लिए अपने
उम्मीदवारों की पूरी सूची
इजरायल के समर्थन
अमेरिका पूर्वी
भूमध्य सागर
में भेजेगा
एयरक्राफ्ट करियर स्ट्राइक ग्रुप
रविवार रात तक
हमास और
फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने 130 को
बनाया बंधक,
कई अफसर
भी शामिल
इजरायल में लगातार
गूंज रहे
हैं युद्ध
के सायरन,
सेंट्रल इजरायल
में बज
रहे सायरन
भारतीय अंतरिक्ष कॉन्क्लेव
आज से
होगा शुरू,
11 अक्टूबर तक दिल्ली में होगा
आयोजन
कांग्रेस उत्तर प्रदेश
में "दलित गौरव संवाद" आज
से करेगी
शुरू
रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह 9 से
12 अक्टूबर तक इटली और फ्रांस
का दौरा
करेंगे
टीम इंडिया ने
वनडे वर्ल्ड
कप 2023 में
अपने मिशन
की शुरुआत
जीत के
साथ की
है। भारत
ने चेन्नई
के एमए
चिदंबरम स्टेडियम
में अपने
पहले मुकाबले
में ऑस्ट्रेलिया
को 6 विकेट
से हरा
दिया। ऑस्ट्रेलिया
ने टॉस
जीतकर पहले
बैटिंग करते
हुए 49.3 ओवर
में 199 रन
बनाए। भारत
की शुरुआत
बेहद खराब
रही और
बिना कोई
रन बनाए
तीन विकेट
निकल गए।
हालांकि, विराट
कोहली औऱ
लोकेश राहुल
ने शतकीय
साझेदारी करके
भारत को
मैच में
वापस ला
दिया। भारत
ने जरूरी
रन 4 विकेट
खोकर 41 ओवर
में बना
लिए। कोहली
ने 85 रन
और राहुल
नाबाद 97 रन
बनाए।
विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी
लेखी ने
कहा कि
इस्राइल में
फंसे भारतीयों
को वापस
लाने की
पूरी कोशिश
है। खबरें
हैं कि
वहां फंसे
भारतीय डरे
हुए हैं।
इनमें तीर्थयात्रा
पर गए
केरल के
45, मेघालय के 27 लोग भी हैं।
एयर इंडिया
ने 14 तक
तेल अवीव
की उड़ानें
रोक दी
हैं।
पश्चिमी अफगानिस्तान में
शनिवार को
आए शक्तिशाली
भूकंप में
मरने वालों
की तादाद
2,000 पार कर गई है। दो
दशकों में
यह सबसे
विनाशकारी भूकंप था, जिसकी तीव्रता
6.3 रही। भूकंप
का केंद्र
हेरात से
40 किमी. उत्तर-पश्चिम में
था। इससे
आसपास के
6 गांव पूरी
तरह बर्बाद
हो गए।
भूकंप के
बाद तीन
घंटों के
अंदर 6 तेज
झटके भी
आए। इस
आपदा में
9000 घायल भी हुए हैं। सैकड़ों
लोग अब
भी मलबे
के नीचे
दबे हैं।
हमास और इजरायल
के बीच
शुरू हुई
जंग आज
दूसरे दिन
भी जारी
है। इजरायल
की डिफेंस
मिनिस्ट्री ने जानकारी दी है
कि रविवार
को जंग
में उसके
30 सैनिक मारे
गए हैं।
वहीं हमास
के अब
तक 400 लड़ाके
मारे जा
चुके हैं
और कइयों
को पकड़
लिया गया
है।
हमास की कैद
में हैं
कई देशों
के नागरिक।
ब्रिटेन में
इजरायल के
राजदूत ने
बताया है
कि एक
ब्रिटिश नागरिक
को हमास
ने बंधक
बनाया हुआ
है। वहीं
थाइलैंड ने
भी पुष्टि
की है
कि उसके
11 नागरिकों को हमास ने बंधक
बनाकर गाजा
में रखा
है। रिपोर्ट्स
के मुताबिक,
200 से ज्यादा
इजरायली नागरिक
भी बंदी
बनाए गए
हैं।
इजरायल और हमास
के बीच
की जंग
में अब
लेबनान के
हिजबुल्लाह की एंट्री भी हो
गई है।
हिजबुल्लाह ने आज दक्षिणी लेबनान
से इजरायल
पर मोर्टर
और गोलाबारी
की है।
वहीं पलटवार
करते हुए
इजरायली सेना
ने भी
हिजबुल्ला के ठिकानों को ड्रोन
से निशाना
बनाया है।
साथ ही,
इजरायल के
टैंक भी
लेबनान की
ओर बढ़
रहे हैं।
एक लाख लड़ाकों वाला आतंकी संगठन हिजबुल्ला शिया मुसलमानों का वफादार, लेबनान की राजनीति
में भी दबाव. साल 2012 में हिजबुल्ला को सीरिया में तैनात कर सुन्नी मुसलमानों से लड़
रहे वहां के राष्ट्रपति बशर अल असद को मदद दी गई थी। 2021 में इसके मुखिया सैयद हसन
नसरुल्ला ने संगठन में 1 लाख सदस्य होने का दावा किया।
फलस्तीनी संगठन हमास के हमले के बीच लेबनान से आतंकी समूह हिज्बुल्ला ने भी इस्राइल पर अटैक किया। ईरान समर्थित हिज्बुल्ला ने 17 साल बाद इस्राइल के तीन ठिकानों पर मोर्टार से हमले किए और इन्हें फलस्तीनियों के प्रति अपना समर्थन बताया। उधर, दक्षिणी इस्राइल में हमास के हमले दूसरे दिन भी जारी रहे। इसमें सैनिकों समेत 600 लोग मारे गए हैं। गाजा पट्टी में इस्राइली हवाई हमलों में 400 लोग मारे गए।
इजरायल-हमास की
जंग को
देखते हुए
संयुक्त राष्ट्र
ने आज
शाम 7 बजे
आपातकालीन बैठक बुलाई है। संयुक्त
राष्ट्र महासचिव
ने हमास
के हमले
की निंदा
भी की
है। इधर
भारत सरकार
भी इजरायल
में फंसे
भारतीय छात्रों
को वापस
लाने की
पूरी कोशिश
कर रही
है। इजरायल
में मेघालय
के 27 ईसाई
तीर्थ यात्री
भी फंसे
हुए हैं।
सीबीआई ने पश्चिम
बंगाल में
नगर निकायों
की भर्तियों
में कथित
भ्रष्टाचार के मामले में रविवार
को राज्य
के मंत्री
फिरहाद हकीम
और तृणमूल
विधायक मदन
मित्रा के
आवास समेत
12 जगहों पर
छापे मारे।
फिरहाद हकीम
कोलकाता के
मेयर भी
हैं। एक
अधिकारी ने
दावा किया
कि कामरहाटी
नगर पालिका
में हुई
भर्तियों में
मदन मित्रा
ने अहम
भूमिका निभाई
थी। तृणमूल
ने प्रतिशोध
की राजनीति
बताया। हाई
कोर्ट ने
केस CBI को
सौंपा था।
मणिपुर के वेस्ट
इंफाल जिले
में शनिवार
रात मंत्री
खेमचंद युमनाम
के आवास
के पास
ग्रेनेड से
हमला हुआ।
इसमें CRPF के जवान समेत दो
लोग घायल
हो गए।
युमनाम राज्य
सरकार में
ग्रामीण विकास
एवं पंचायती
राज मंत्री
हैं।
लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय
विकास परिषद,
करगिल के
चुनाव में
कांग्रेस-नैशनल
कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने 22 सीटें जीतीं।
परिषद में
30 सीटें हैं,
जिनमें 26 सीटों के लिए वोट
पड़े थे।
इनमें BJP ने 2 सीटें और दो
पर निर्दलीय
जीते। लद्दाख
के केंद्रशासित
प्रदेश बनने
के बाद
ये पहले
बड़े चुनाव
हैं।
साउथ दिल्ली के
मुनिरका में
महिला ने
दो बेटों
की हत्या
कर जान
दे दी।
पहचान वर्षा
शर्मा (27) के रूप में हुई।
एक बेटा
4 साल का,
दूसरा ढाई
साल का
था। महिला
के पति
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल
हैं। घटना
के समय
वह मुरादाबाद
में थे।
स्यूसाइड नोट
नहीं मिला
है।
दिल्ली हाईकोर्ट के
पूर्व जज
और ओडिशा
हाईकोर्ट के
चीफ जस्टिस
रहे एस
मुरलीधर ने
कहा है
कि उन्हें
जानकारी नहीं
कि 2020 के
दिल्ली दंगों
के उनके
फैसले के
बाद केंद्र
ने उनका
ट्रांसफर क्यों
किया। उन्होंने
कहा, मैंने
जो आदेश
दिया, मेरी
जगह कोई
भी दूसरा
जज होता
तो यही
आदेश देता।
दरअसल जस्टिस
मुरलीधर ने
कुछ बीजेपी
नेताओं के
खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश
दिया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह 9 से
12 अक्टूबर तक इटली और फ्रांस
की यात्रा
पर रहेंगे।
रक्षा मंत्रालय
ने इस
बारे में
जानकारी दी
है। राजनाथ
सिंह अपनी
दो देशों
की यात्रा
के पहले
चरण में
रोम में
इतालवी रक्षा
मंत्री गुइडो
क्रिसेटो से
मुलाकात करेंगे।
वह औद्योगिक
सहयोग के
संभावित अवसरों
पर भी
चर्चा करने
वाले हैं।
इंडियन आर्मी ने
भारत-चीन
सीमा (LAC) पर चीन की भाषा
मंदारिन बोलने
वाले जवान
तैनात किए
हैं। ये
सभी जवान
भारतीय सेना
की टेरिटोरियल
आर्मी का
हिस्सा हैं।
पूर्वी लद्दाख
में चल
रहे भारत-चीन विवाद
को सुलझाने
में इनकी
मदद ली
जाएगी। बताया
जा रहा
है कि
मंदारिन लैंग्वेज
में अच्छी
पकड़ और
अन्य जरूरी
मानकों पर
खरा उतरने
के बाद
5 जवानों को
अगस्त में
टेरिटोरियल आर्मी में शामिल किया
गया है।
ये पीपुल्स
लिबरेशन आर्मी
(PLA) के साथ
बॉर्डर पर
होने वाली
मीटिंग में
मदद करने
के लिए
फॉरवर्ड पोस्ट
पर रहेंगे।
इंडियन स्पेस रिसर्च
ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के सॉफ्टवेयर
पर हर
दिन 100 से
ज्यादा साइबर
अटैक होते
हैं। ISRO चीफ एस सोमनाथ ने
शनिवार को
केरल के
कोच्चि में
दो दिवसीय
इंटरनेशनल साइबर कॉन्फ्रेंस के दौरान
कही। सोमनाथ
ने कहा-
रॉकेट तकनीक
में साइबर
हमलों की
संभावना बहुत
अधिक होती
है, क्योंकि
इसमें एडवांस
सॉफ्टवेयर और चिप का इस्तेमाल
किया जाता
है। यह
खतरा कितना
भी बड़ा
हो, ISRO ऐसे
हमलों से
बचने के
लिए पूरी
तरह सुरक्षित
है।
पुलिस ने रविवार
को बताया
कि हमला
युमनाम लेइकई
में शनिवार
रात करीब
10 बजे हुआ।
एक मोटरसाइकिल
पर आए
दो हमलावरों
ने ग्रेनेड
से हमला
किया। ग्रेनेड
मंत्री के
आवास के
मुख्य द्वार
से कुछ
मीटर की
दूरी पर
गिरा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश
यादव का
बड़ा बयान,
बोले- जातीय
जनगणना के
मुद्दे पर
होगा लोकसभा
चुनाव 2024. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
ने कहा
कि लोकसभा
चुनाव 2024 जातीय जनगणना के मुद्दे
पर होगा।
उन्होंने कहा
कि प्रभावी
नीतियां बनाने
के लिए
जातीय जनगणना
जरूरी है।
पीएलएफएस द्वारा श्रमिकों
को तीन
प्रकार से
परिभाषित किया
गया है-स्व-रोजगार
वाले, नियमित
वेतन वाले
और दैनिक
वेतन वाले।
नियमित वेतनभोगी
श्रमिकों का
एक छोटा
हिस्सा सामाजिक
सुरक्षा का
लाभ पाता
है; जबकि
अधिकांश स्व-रोजगार, आकस्मिक
वेतन पाने
वाले और
नियमित कर्मचारियों
को यह
सुविधा नहीं
है। कोविड
और डिजिटल
प्रगति ने
एक नए
शब्द को
जन्म दिया
है-गिग
वर्कर। ये
न कर्मचारी
हैं, न
नियोक्ता। इन्हें इनके द्वारा प्रदान
की गई
सेवाओं के
आधार पर
भुगतान किया
जाता है।
सन फार्मा और
अरबिंदो ने
अमेरिकी बाजार
से वापस
मंगाईं दवाएं,
आंखों के
इलाज में
होता है
इनका प्रयोग.
यूएसएफडीए के अनुसार, क्लास तीन
रिकॉल की
शुरुआत ऐसी
स्थिति में
की जाती
है, जिसमें
किसी उल्लंघनकारी
उत्पाद से
सेहत पर
प्रतिकूल प्रभाव
की आशंका
नहीं होती
है, पर
वह अपनी
क्षमता के
अनुरूप असर
नहीं डालती
है।
गगनयान मिशन का
रोडमैप तैयार,
चंद्रयान-3 के परियोजना निदेशक बोले-
जल्द भेजा
जाएगा. इसरो
ने भी
शनिवार को
ही बताया
था कि
गगनयान मिशन
के लिए
मानव रहित
उड़ान परीक्षण
शुरू किए
जाएंगे। टेस्ट
व्हीकल अबोर्ट
मिशन-1 (टीवी-डी1) की
तैयारियां भी हो चुकी हैं।
मासूम बहनों की
नृशंस हत्या:
15 मिनट में
दे दिया
वारदात को
अंजाम, फांवड़े
से काटा...घर में
टिनशेड से
बरामद. मासूम
बहनों की
हत्या फांवड़ा
से गर्दन
काटकर की
गई है।
पुलिस की
जांच पड़ताल
में घर
के आंगन
में ही
पड़े टिनशेड
से एक
फांवड़ा बरामद
हुआ है।
हालांकि वारदात
को अंजाम
देने वाले
ने फांवड़े
को पूरा
साफ करके
रख दिया।
फोरेंसिक टीम
ने साक्ष्य
जुटाकर फांवड़े
को कब्जे
में ले
लिया है।
युद्ध का बड़ा
असर: बदला
लेने के
लिए अब
कोई भी
कीमत चुकाने
को तैयार
इस्राइल, पड़ोसी
देश भी
हो सकते
हैं शामिल.
ब्रुकिंग्स संस्थान में सेंटर फॉर
मिडिल ईस्ट
के निदेशक
नातन साक्स
के अनुसार,
नेतन्याहू ने अपने सैनिकों को
गाजा में
घुसकर जमीनी
सैन्य कार्रवाई
करने से
हमेशा रोका।
लेकिन इस
बार इस्राइली
टैंक गाजा
में घुसते
देखे जा
रहे हैं।
मोहलत खत्म... आज
से इस
शहर में
चलेगा बुलडोजर,
ध्वस्त होंगी
कई दुकानें,
व्यापारी बेचैन.
दातागंज में
शाहजहांपुर रोड के दुकानदारों की
धड़कनें बढ़ी
हुई हैं,
क्योंकि आज
शाहजहांपुर रोड पर कई दुकानों
पर बुलडोजर
चलेगी। दरअसल,
सड़क चौड़ीकरण
की चपेट
में करीब
ढाई सौ
दुकानें आ
रही हैं।
इसके चलते
मोहलत खत्म
होने पर
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
एआई बना साइबर
ठगों का
नया हथियार,
जालसाजी के
लिए हो
रही है
चेहरे और
आवाज की
नकल. इस कड़ी
में अब
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) साइबर ठगों
का नया
हथियार बन
गया है।
देशभर से
एआई से
ठगी के
मामले सामने
आने लगे
हैं।
सत्येंद्र जैन की
याचिका पर
आज होगी
सुनवाई, नियमित
जमानत के
लिए लगाई
है अर्जी.
शीर्ष अदालत
ने 25 सितंबर
को जैन
की अंतरिम
जमानत की
अवधि नौ
अक्तूबर तक
बढ़ाते हुए
उनसे कहा
था कि
वह सर्वोच्च
न्यायालय में
लंबित कार्यवाही
को मामले
की सुनवाई
में देरी
का जरिया
न बनाएं।
गुटखा थूकने से
मना करने
पर युवक
का होंठ
काटकर अलग
किया, आरोपी
फरार, पुलिस
तलाश में.
आरोपी युवक
ने पीड़ित
के चेहरे
पर पहले
मुक्का मारा,
जिससे उनके
दांत टूट
गए। उसके
बाद पीड़ित
के होंठ
को दांत
से चबा
लिया। इससे
उनका होंठ
कटकर अलग
हो गया।
अध्ययन: वक्त से
पहले जन्म
ले रहे
बच्चों में
भारत सबसे
आगे, सूची
में दूसरे
नंबर पर
पाकिस्तान. समय से पहले जन्मे
बच्चों में
उनकी अपरिपक्व
प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण बीमारियों
का खतरा
अधिक होता
है। इनमें
श्वसन संकट
सिंड्रोम, विकासात्मक देरी, सेरेब्रल पाल्सी,
उनकी दृष्टि
व सुनने
की समस्याएं
और पीलिया
हो सकता
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
उप हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम और
पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।ओडिशा,
बिहार और
झारखंड के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।पूरे
उत्तर-पश्चिम
और मध्य
भारत में
न्यूनतम तापमान
में मामूली
गिरावट आई।
अगले 24 घंटों
के दौरान
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, अरुणाचल
प्रदेश, असम
और मेघालय
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।उप
हिमालयी पश्चिम
बंगाल और
सिक्किम में
भी बारिश
देखी जा
सकती है।उत्तर
भारत के
पहाड़ों पर
हल्की बारिश
देखने को
मिल सकती
है।तमिलनाडु, केरल सहित देश के
दक्षिणी भागों
और दक्षिणी
आंतरिक कर्नाटक
के कुछ
हिस्सों में
कुछ अच्छी
बारिश हो
सकती है।
Indian Air Force Day celebrations: From President Murmu, PM
Modi to Amit Shah extend greetings on 91st Foundation Day
Rajasthan to mirror Bihar’s caste-based survey following
state government’s order says, ‘Keeping in view backwardness..’
“Spell Check First”: Singapore Embassy’s Dig At Delhi’s
Civic Body
LAHDC-Kargil elections: NC-Congress alliance wins 5 seats,
BJP 1
Appearing for Class 10, 12 board exams twice a year won’t be
mandatory: Dharmendra Pradhan
Bengaluru blaze: Licensee among 3 arrested; death toll rises
to 14
Civic body recruitment scam: CBI raids residences of Bengal
minister Firhad Hakim, MLA Madan Mitra
Sikkim floods: Death toll rises to 30 as rescuers find 62
missing people alive, Central team set to visit on Sunday
Delhi AQI in ‘moderate’ category, some areas record above
200 air pollution levels
Be it court order, or even if PM sends in Army, will not let
any water to go to Haryana: Badal
Bengaluru Metro: Much-awaited Whitefield-Challaghatta
corridor to be operational from October 9
‘Indian Air Force must be one of the best by…’, IAF chief
calls for focus on innovation
GST Council affirms 28% tax on online betting from October 1
Rajya Sabha MP Among Several Indians Stranded In War-Torn
Israel
Evening briefing: AAP MP Sanjay Singh’s plea against ED,
‘Al-Aqsa Flood’ operation; all the latest news
GST Council ‘cedes right’ to states on taxing neutral
alcohols: FM
9 winter wonderlands around India, from Mcleod Ganj in
Himachal to Ziro Valley in Arunachal Pradesh
Pink October walkathon in Chandigarh raises awareness on
breast cancer
Uber Responds After Woman Claims Driver Attempted To Snatch
Her Phone, Harass Her
Judge shunted after Delhi riots verdict says ‘Don’t know
what upset government’
ISRO fights over 100 cyber attacks every day, reveals
chairman Somanath
Chennai man transfers Rs 2,000 to friend, finds Rs 753 crore
in own account
Haryana Man Gets Death Sentence For Raping, Impregnating
Minor Daughter
Rs 6,907 cr due from GOI to West Bengal under MGNREGS: Amit
Mitra
“Disgraceful”: Telangana Chief Minister KCR’s Son Slams PM
Modi Over Jibe
Sunak, Trudeau underscore need for de-escalation of
India-Canada row
International World News Headlines in English – 09 October
2023
Israel-Hamas conflict LIVE Updates: Tel Aviv warns of
‘severe strike’ inside Gaza Strip
Nushrratt Bharucha Stuck In Israel Amid On-Going War; Team
Unable To Trace, Contact Her
Afghanistan earthquakes kill 2,053, Taliban says, as death
toll spikes
Rockets fired from Lebanon hits Israeli position in Shebaa
Farms
UN Security Council ‘must act to protect Palestinian rights’
All about Israel’s Iron Dome which took on 5,000 rockets
launched by Hamas
Narges Mohammadi | The woman who shook the clergy
Israel’s Revenge Bombings Hit Hamas Intel Boss’ Home | Watch
IDF Fury Hit Gaza On Day 2 Of War
Gideon Levy predicts Israel’s ‘intelligence failure’ will
have wider consequences
Updates: 300 Israelis Killed In Hamas Attack, Gaza Residents
Warned Ahead Of Revenge
Israel-Palestine War Day 2 LIVE Updates: Twelve Nepalese
students missing, says Foreign Minister
Zelensky Embarrassed As Cornered Ukrainian Soldiers
Surrender Before Russians In Donetsk
Indian Embassy in Israel issues advisory; PM Netanyahu says
‘enemy will pay unprecedented price’
Turkish President Erdogan Urges Israel, Palestinians ‘to Act
Reasonably’
Hamas Takes Cue From Ukraine War; Blows Up Israeli Tank With
Drone-dropped Munition | Watch
Putin’s Lethal Message To West; Orders Military To Deploy
Nuclear Missile ‘Sarmat’ Amid Ukraine War
Subscribe Our YouTube Channel For Education Updates – 09
October 2023
Educational News Headlines – 09 October 2023
Appearing for Class 10, and 12 Board Exams twice a year will
not be mandatory, says Education Minister
Appearing for 10, 12 board exams twice a year won’t be
mandatory: Pradhan
Pune is a melting pot of ideas and knowledge: Union
Education Minister Dharmendra Pradhan
Educational institutions must be free of caste outfits, says
academician at Tirunelveli
No lives should be lost : Union Education Minister on
student suicides in coaching hub Kota
Historical News Headlines – 09 October 2023
Hamas attack: A historical timeline of conflict between
Israel, Arabs
Asian Games 2023: PM Modi lauds India’s best ever performance
at the event, says ‘historic achievement’
India’s historic Asian Games run culminates with 107 medals,
including 28 gold
Author of book about Civil War ghosts to address Walker
Historical Society
Burton Snowboards Immortalized With Official Historical
Marker
Chicago Marathon news: Kelvin Kiptum, Ruth Chepngetich eye
historical records in stacked field
Kingsbridge Historical Society Appeals for Help Funding
Upkeep of 135-Year-Old EdgeHill Church
Sports News Headlines – 09 October 2023
India vs Australia Live Score World Cup 2023: India’s Spin
Trio Catches Australia In A Web
Asian Games 2023 controversies: Neeraj Chopra, Kabaddi and
Jyothi Yarraji
India vs Australia: David Warner breaks Sachin Tendulkar and
AB de Villiers’ World Cup record
Lionel Messi returns but Miami loss ends MLS playoff hopes
Asian Games 2023 medals tally updates: October 8 – LIVE –
India records its best-ever haul, China tops with 201 gold medals
ICC World Cup 2023: Aiden Markram Smashes Fastest World Cup
Ton as SA Trump SL
Erling Haaland reacts on Instagram as Jude Bellingham
surpasses legendary Cristiano Ronaldo record for Real Madrid
Asian Games 2023: PM Modi lauds India’s best ever
performance at the event, says ‘historic achievement’
ICC World Cup 2023: Kane Williamson Ruled Out of Netherlands
Game
ICC World Cup 2023: MA Chidambaram Stadium in Chennai and 8
more venues where India will play
Netherlands keep their SOUL intact despite World Cup reality
check
Neeraj Chopra says he is yet to reach full potential
ICC World Cup 2023: Visa applications surge from cricket
fans in Australia, England
F1 2023: Verstappen crowned World Champion at Qatar GP
Sprint despite Piastri win
ICC CWC 2023: Devon Conway, Rachin Ravindra join unique list
of World Cup centurions on debut, including Virat Kohli
Rohit Pawar Promises Improved Fan Experience and Hassle-Free
Parking As Pune Gets Ready for World Cup
Always difficult to play a former champion: Frank Dauwen
McTominay rescues Man United but questions mount for Ten Hag
Asian Games: Jyothi Vennam, India’s archery star was once a
record breaking open water swimmer
‘Kohli peaked too early in last year’s T20 WC’: Ex-England
star’s unusual advice for Virat ahead of opener vs Australia
Ward boy turned police constable Pravin Sawant, the man
behind compound archery’s record Asian Games campaign
Sandy outfield raises concerns about remaining World Cup
matches in Dharamsala
Ex-Chelsea hero Oliver Giroud plays goal while Christian
Pulisic scores late winner as AC Milan move clear atop Serie A
WTA Beijing Final Prediction: Iga Swiatek Vs Liudmila
Samsonova
From Zainab Abbas to Ridhima Patak: Meet the ICC Digital
Insider team for ODI World Cup 2023
Pakistan team enjoys food at Peshawar Restaurant in
Hyderabad
Business News Headlines – 09 October 2023
Ex Myntra CEO’s startup Virgio shuts down after raising $37
Mn
10,000 per cent returns & bonus shares likely: This
multibagger telecom infrastructure company receives order worth Rs 10.39 crore
from Indian Navy!
Epic Games set to summon Alphabet CEO Sundar Pichai to
testify in antitrust trial over Google Play policies
Elon Musk Says If There Is A Scandal About Him, His “Only
Request” Is…
Israel-Palestine Conflict Sends Middle East Markets into
Sharp Decline
Dalal Street Week Ahead | India, US inflation, quarterly
earnings among 10 key factors to watch next week
Reliance General Insurance gets Rs 922 crore GST notices
from DGGI
MCX gets approval from SEBI tech panel to launch new
commodity derivatives platform
India must not let conglomerates ‘define its destiny’, warns
billionaire Uday Kotak
RBI Policy | Higher for longer remains relevant not only for
the world but also for India, says Indranil Pan
Hyundai Exter introductory offer ends; prices hiked by Rs
16,000
Fresh Look: Air India Shows Off Airbus A350 In New Livery
Exclusive: Govt approves 12 Executive Director appointments
at public sector banks
Tata Steel reports 2% drop in sales amid weak demand in Q2
Slow Q2 growth for FMCG companies as food prices and rain
deficit block demand
Sigachi Industries, others to trade ex-split, ex-bonus next
week
GST Council issues Clarification on Export of Services
Science Technology News Headlines – 09 October 2023
ISRO gives health update of Aditya L1 spacecraft: ‘On its
way to Sun-Earth L1′
Book offers overview of Chandrayaan-3 mission, chronicles
evolution of India’s moon programme
46-foot asteroid among 5 space rocks heading towards Earth
today, says NASA, reveals speed, size, proximity and more
‘Most gigantic’: 122-million-year-old dinosaur identified in
Spain
Climate change is disrupting ocean currents; satellites and
ships tell us how
The Unsung Heroes: Pioneering Scientists Who Did
Nobel-Worthy Work But Never Got The Prize — Part 2
NASA astronaut shares his experience in space with UM
physics class
Alien Sunset On Mars: Perseverance Rover Captures Stunning
Image
Hubble telescope views an entrancing galaxy about 58 million
light-years away
Scientists discover the highest energy gamma-rays ever from
a pulsar
JAXA’s Moon Sniper SLIM spacecraft captures target landing
area ahead of successful lunar swing-by
Princeton Scientists Discover Overlooked Parts of Proteins
That Are Critical to Fundamental Functions of Life
Diamonds’ Hidden Potential: Physicists Unlock Quantum Power
of Imperfect Crystals
Google shipped almost 40 mn Pixel phones since 2016, 10 mn
in last 12 months
ELON MUSK EXPRESSES HOPE STARSHIP WON’T EXPLODE NEXT TIME HE
LAUNCHES IT
BBC Will Block ChatGPT AI From Scraping Its Content
Google Messages for web gets animated emoji, updated
branding
Weather News Headlines – 09 October 2023
IND vs AUS World Cup 2023, Chennai weather report: Will rain
dampen Rohit Sharma and Co.’s bid for perfect start?
ODI World Cup 2023, IND vs AUS: MA Chidambaram Stadium Pitch
Report, Chennai Weather Forecast, ODI Stats & Records | India vs Australia
MP Weather Update: Early Monsoon Exit In 24 Hours Triggers
Weather Changes And Temperature Shifts
IMD Weather Update Today: Dry Weather Persist in Delhi-NCR,
Heavy Rainfall Forecast in Uttarakhand, Tamil Nadu
Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad Pitch Report
& Weather Forecast for NZ vs NED ICC World Cup 2023 Match
B.C. weather: Records could fall in some parts as forecast
calls for warm Thanksgiving
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें