मुस्लिम संगठन MEM ने शशि थरूर को गेस्ट लिस्ट से हटाया

 

इजरायल और हमास की जंग में मरने वालों की संख्या 9000 के पार.

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए परिवारों से की मुलाकात

गाजा के लोग नरसंहार की त्रासदी झेल रहे: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति

अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से वापस लिया नाम

अब युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है: इजरायली पीएम नेतन्याहू

UN महासचिव गुटेरेस नेपाल के चार दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंचे

राजस्थान चुनावः कांग्रेस की बैठक आज, टिकट बंटवारे पर होगा फैसला

अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन, कई रैलियों को करेंगे संबोधित

क्रिकेट वर्ल्ड कपः लखनऊ में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला.

अमित शाह बोले- BRS दलितों, आदिवासियों को धोखा दे रही: कहा- तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो CM पिछड़ी जाति से होगा

सरकारी कर्मचारी दूसरी शादी करेंगे तो नौकरी खत्म: पति या पत्नी के जिंदा रहते ऐसा नहीं कर सकेंगे, असम सरकार का सर्कुलर जारी

विक्रम लैंडर ने उड़ाई थी 2 टन धूल: चंद्रमा पर इस धूल से चमकदार आभामंडल बना, फिर यह 108 वर्ग मीटर में फैल गया

चंद्रमा पर इस धूल से चमकदार आभामंडल बना, फिर यह 108 वर्ग मीटर में फैल गया|

दुनिया जोखिमों के मुहाने पर पहुंची, विलुप्त होते जीव-जंतु, पेड़-पौधों के अलावा घटता भूजल परेशानी.जलवायु विज्ञान में टिपिंग प्वाइंट एक महत्वपूर्ण सीमा है, जिसे पार करने पर जलवायु प्रणाली में बड़े और अक्सर अपरिवर्तनीय परिवर्तन होते हैं। यदि निर्णायक बिंदुओं को पार कर लिया जाता है तो उनका मानव समाज पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में शनिवार तड़के इस्राइल-हमास संघर्ष रोकने का प्रस्ताव पास हुआ। इस प्रस्ताव के पक्ष में 121 वोट पड़े, विपक्ष में 14 देश रहे। भारत सहित 45 देश वोट से दूर रहे। जॉर्डन के इस प्रस्ताव में तुरंत संघर्षविराम और गाजा में बिना बाधा मदद पहुंचाने का आह्वान तो किया गया था, लेकिन इस्राइल पर 7 अक्टूबर के आतंकी हमलों का जिक्र नहीं था। भारत ने कहा कि आतंकी हमलों की आलोचना का जिक्र होना चाहिए था।

एपेक समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रण, बाइडन-जिनपिंग भी करेंगे शिरकत. एपेक शिखर सम्मेलन (समिट) में सदस्य अर्थव्यवस्थाओं के 21 प्रतिनिधियों की मेजबानी के लिए सान फ्रांसिस्को की यात्रा करेंगे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है।

इस्राइल ने शुक्रवार रात को उत्तरी गाजा पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। हवा, समुद्र और जमीन- तीनों तरफ से यह बमबारी लगातार शनिवार को भी जारी रही। शुक्रवार रात गाजा सीमा के अंदर बख्तरबंद गाड़ियों में घुसे इस्राइली सैनिक शनिवार को भी वहां जमे रहे। इस्राइली सेना ने कहा कि सैनिक अब भी जमीन पर हैं और जंग जारी है। हम गाज़ा में अपने जमीनी हमलों का विस्तार कर रहे हैं। हमास पर एर्दोऑन की टिप्पणी के बाद इस्राइल ने तुर्किये से दूत बुलाने का ऐलान किया।

हमास ने कहा कि कई जगह इस्राइली सैनिकों से उनकी भिड़ंत हुई। हमास ने कहा है कि इस्राइल सभी फलस्तीनियों को रिहा करे तो हम बंधक छोड़ने को तैयार हैं।

इस्राइली सेना ने दावा किया कि उसने इन हमलों में हमास की पैराग्लाइडिंग सेना के मुखिया इस्साम अबू रुकबेह को मार गिराया है। इस्राइल पर 7 अक्टूबर को हुए हमलों के लिए रुकबेह ही जिम्मेदार था।

इससे पहले गाजा की बिजली और इंटरनेट सेवाएं बंद हो गईं। नतीजा गाजा के 23 लाख लोग पूरी दुनिया से कट गए। हमले में कितनी तबाही हुई, इसका अंदाजा नहीं लग पा रहा। ऐसा लग रहा है कि गाजा पर शासित हमास के खिलाफ जिस जमीनी हमले की बात कही जा रही थी, वह शुरू हो चुकी है। इलॉन मस्क ने अपने सैटलाइट नेटवर्क वाले स्टारलिंक से इंटरनेट सेवाएं देने की पेशकश की हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनोम ग्रैबियस ने कहा कि ब्लैकआउट के कारण गाजा में घायलों तक एंबुलेंस पहुंचना नामुमकिन हो रहा है। दूरसंचार सेवाएं ठप होने से एंबुलेंस उस दिशा में दौड़ पड़ती हैं, जहां विस्फोट सुनाई देते हैं। इस्राइली सेना ने कहा कि हम खाना-पानी और दवा ले जाने वाले ट्रकों को गाज़ा में प्रवेश की मंजूरी देंगे। इससे संकेत मिला कि कम से कम इजिप्ट से लगते गाजा के सीमांत इलाकों में हमले जल्द रुक सकते हैं।

भारतीय पैरा-एथलीटों ने शनिवार को इतिहास रचा। चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स के आखिरी दिन भारत ने पदकों की सेंचुरी पूरी की और इस गेम्स में कुल 111 पदक जीते। इसमें 29 गोल्ड, 31 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल हैं। मेडल टैली में भारत 5वें स्थान पर रहा। चीन 520 मेडल के साथ पहले, ईरान (128) दूसरे, जापान (150) तीसरे, कोरिया (103) चौथे स्थान पर रहा। इससे पहले 2018 में जकार्ता पैरा एशियन गेम्स में भारत ने 72 मेडल जीते थे।

दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में शनिवार को प्रदूषण का स्तरबेहद खराबहो गया। सर्दियों में यह दूसरी बार है जब दिल्ली में हवा इतने खराब स्तर पर पहुंचीं। इससे पहले 22 अक्टूबर को हवाबेहद खराबहुई थी। दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में हवा कुछ दिनों तक बेहद खराब बनी रहने की आशंका है। लेकिन प्रदूषण की रोकथाम से जुड़ा आयोग कोई नई पाबंदी नहीं लगा रहा। इसके अधिकारियों के अनुसार 21 अक्टूबर को ग्रैप-2 की बंदिशें लागू की थीं।

इसे देखते हुए एमसीडी यानी दिल्ली नगर निगम ऐसी योजना बना रहा है कि उसकी पार्किंग में अब उन्हीं गाड़ियों को एंट्री मिलेगी, जिनके पास वैलिड PUC (पल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट) होगा। एमसीडी के अफसरों के अनुसार, 23 अक्टूबर को दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी विभागों की बैठक बुलाई थी। उसमें अधिकारियों ने बताया कि जिनके पास PUC नहीं है, उन गाड़ियों की सड़क पर पहचान करना मुश्किल है। इसलिए तय किया गया कि MCD पार्किंग में ऐसी व्यवस्था की जाए कि जिनके पास PUC नहीं हैं या एक्सपायर्ड हो चुका है, उन्हें एंट्री मिले।

शनिवार की सुबह सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही। शनिवार को न्यूनतम तापमान सिमटकर 14.3 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है। अनुमान के मुताबिक, आज आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रह सकता है। बता दें कि दिल्ली-NCR में पिछले चार सालों से अक्टूबर के मौसम का मिजाज बदल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डिजिटल माध्यम से 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान मोदी ने कहा कि सरकार ने पारंपरिक क्षेत्रों के साथ रक्षा और ऑटोमेशन जैसे उभरते क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं।

लोकसभा की एथिक्स कमिटी ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा से 2 नवंबर को पेश होने को कहा है। कमिटी ने साफ कहा कि इसके बाद तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने ईमेल भेजकर कहा कि अगर 20 करोड़ रुपये नहीं मिले तो जान ले लेंगे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है।

आबकारी नीति मामले में आरोपी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा। कोर्ट ने 17 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रखा था।

केरल के मुस्लिम संगठन महल एम्पावरमेंट मिशन (MEM) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को फिलिस्तीन के समर्थन में होने वाले एक कार्यक्रम के गेस्ट लिस्ट से हटा दिया। यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में होना है। दरअसल, कांग्रेस सांसद थरूर हाल ही में एक कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। यह कार्यक्रम भी फिलिस्तीन के समर्थन में ही किया गया था। थरूर ने भाषण के दौरान इजराइल पर हमास के हमले को आतंकी घटना बता दिया था।केरल के मुस्लिम संगठन महल एम्पावरमेंट मिशन (MEM) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को फिलिस्तीन के समर्थन में होने वाले एक कार्यक्रम के गेस्ट लिस्ट से हटा दिया। यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में होना है। दरअसल, कांग्रेस सांसद थरूर 26 अक्टूबर को कोझिकोड में एक अन्य मुस्लिम संगठन इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। यह कार्यक्रम भी फिलिस्तीन के समर्थन में ही किया गया था। थरूर ने भाषण के दौरान इजराइल पर हमास के हमले को आतंकी घटना बता दिया था।थरूर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनका काफी विरोध हुआ। इसके बाद थरूर ने 27 अक्टूबर को अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा- वह हमेशा फिलिस्तीन के लोगों के साथ रहे हैं। वह IUML की रैली में अपने 32 मिनट के भाषण के 25 सेकेंड के हिस्से के प्रचार-प्रचार से सहमत नहीं हैं।शशि थरूर ने IUML के कार्यक्रम में कहा- 7 अक्टूबर को आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया। उन्होंने 1400 लोगों को मार डाला। 200 लोग बंधक बना लिए गए। इसके जवाब में इजराइल अब तक 6 हजार लोगों को मार चुका है। उन्होंने गाजा को भोजन, पानी और ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी है।शशि थरूर ने आगे कहा- हर दिन निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। अस्पतालों पर बमबारी की जा रही है। मानवाधिकार का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। मैं एक बात कहना चाहता हूं। उन आतंकियों ने जब निहत्थे लोगों का नरसंहार किया, तो पूरी दुनिया ने इसकी निंदा की थी। अब हर कोई इजराइल की बमबारी की निंदा कर रहा है। आतंकी हमले दोनों तरफ से हुए।शशि थरूर से पहले कांग्रेस पार्टी फिलिस्तीन का समर्थन कर चुकी है। 9 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के दौरान पार्टी ने इजराइल पर हमास के हमले में फिलिस्तीन का समर्थन किया।कांग्रेस ने कहा कि मिडिल ईस्ट में हो रहे युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं, हमें इसका दुख है। CWC फिलिस्तीनी लोगों के जमीनी हक, स्वशासन, आत्मसम्मान और गरिमा से जीने के अधिकारों के लिए समर्थन को दोहराती है। ओवैसी ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए, बोले- मोदी रुकवाएं इजराइल-हमास युद्ध. इजराइल-हमास युद्ध के बीच भारत में कई लोग फिलिस्तीन का सपोर्ट कर रहे हैं। समर्थन करने वालों में एक AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी हैं। ओवैसी ने कहा- इजराइल गाजा में जो कर रहा है वह नरसंहार है। PM मोदी को यह युद्ध रुकवाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

 IDF का कहना है कि वो गाजा में घुस चुकी है। यहां जमीनी हमले कर रही है। IDF के स्पोक्सपर्सन ने कहा- हम गाजा में अपना जमीनी ऑपरेशन बढ़ा रहे हैं। हम 2 हफ्तों से जमीनी हमलों की तैयारी कर रहे थे। अभी भी हमने पूरी तरह से हमला नहीं किया है पर हम धीरे-धीरे जमीनी हमले का दायरा बढ़ा रहे हैं। हवाई हमलों के दौरान भी हमास के अंडरग्राउंड ठिकानों को खासतौर पर टारगेट किया जा रहा है। शुक्रवार रात को हमास के ऐसे 150 ठिकानों पर हमले हुए।इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास की एयरफोर्स के हेड इस्साम अबू रुकबेह को मार गिराया है।

इजिप्ट में हुआ बड़ा सड़क हादसा, एक के बाद एक कई गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई, 60 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा इजिप्ट की राजधानी काहिरा के पास बहेरा इलाके में हुआ। आगे मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। एक कार से पेट्रोल लीक होने के बाद कई गाड़ियां टकरा गईं। इससे गाड़ियों में आग लगने से हादसा हुआ।

कजाकिस्तान की एक खदान में आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त खदान में 252 लोग काम कर रहे थे। इनमें से कई लोग लापता हैं। मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। हादसा स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल की खदान में हुआ। 2 महीने पहले भी इस कपंनी की खदान में हादसा हुआ था, तब 4 लोगों की मौत हुई थी।

अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से पाकिस्तान ने बदला गैस पाइपलाइन का ढांचा, रूस ने जताई नाराजगी. पाकिस्तान स्ट्रीम गैस पाइपलाइन परियोजना के ढांचे में बार-बार हो रहे बदलाव के कारण कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिरडी में दिए गए बयान को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार ने जवाब दिया है। पवार ने कहा कि पीएम को अपने संवैधानिक कद को ध्यान में रखते हुए बयान देना चाहिए। पवार ने कहा कि पीएम का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है। पीएम मोदी ने शरद पवार का नाम लिए बगैर कहा था कि बीजेपी नीत सरकार सक्रिय रूप से किसानों को सशक्त बना रही है, जबकि कुछ लोग किसानों का प्रतिनिधित्व करने की आड़ में राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त थे। गौरतलब है कि पवार यूपीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में कृषि मंत्री थे।

गुजरात के सूरत से सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के सात लोगों ने आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच में पता चला है कि परिवार के मुखिया पिता ने सभी सदस्यों को पहले जहर पिलाया, फिर खुद फांसी लगा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है। हालांकि, अब तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों के एक मॉड्यूल तो तोड़ने में सफलता हासिल की है। SAS नगर (मोहाली) की पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के 4 गुर्गों को पकड़ा है। ये आतंकी त्योहारों के दिनों में टारगेट किलिंग कर पंजाब का माहौल खराब करने की फिराक में थे। इनसे भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा- गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। पिछले 40 सालों से उनका जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है।

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने से धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने उन्हें एक ईमेल भेजकर 20 करोड़ रुपए की मांग की है और धमकी दी है कि देश के बेस्ट शूटर्स से उनको मरवा देगा। इस ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टाटा ग्रुप भारत में आईफोन बनाएगा। एपल की सप्लायर विस्ट्रॉन की फैक्ट्री के अधिग्रहण की डील फाइनल हो गई है। टाटा ग्रुप ने विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को करीब 1000 करोड़ रुपए में खरीदा है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि ढाई साल के अंदर आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी।

 तिहाड़ में स्वीकृत पद से कम संख्या में कार्यरत हैं जेलकर्मी, कारागार में  क्षमता से दो गुना कैदी बंदआलम यह है कि जेल में क्षमता से दो गुना कैदी बंद हैं। लेकिन इन अनुपात में जेल कर्मियों की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है। यहां तक कि जेल में स्वीकृत पद से भी कम संख्या में जेल कर्मी कार्यरत हैं।

एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम, यहां कर्नाटक के छात्र सीखेंगे पंजाबी तो बिहार के गुजराती. एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम के तीसरे चरण में इन 10 राज्यों के छात्रों को अन्य 10 राज्यों में जाकर शिक्षा, भाषा, खाना, कला और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। और पढ़ें

: यमुना को बचाने के लिए दिल्ली से मथुरा तक 190 किमी लंबी पदयात्रा शुरू, 100 दिन चलेगा जन-जागरण. नदी के साथ-साथ नौ दिन तक चलने वाली इस यात्रा में आम लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी। वहीं, यमुना के शुद्धिकरण के लिए आईटीओ छठ घाट पर पांच कुंडीय यज्ञ भी हुआ।

असम के डिब्रूगढ़ में लगी आग, कई घर जलकर खाक, शांतिसागर मुनि का पदारोहण शताब्दी वर्ष समारोह आज. डिब्रूगढ़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष उज्ज्वल फुकन ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सिर्फ 6-7 घरों में आग लगने की जानकारी सामने आई  है।

पूर्वोत्तर भारत पर्व ने वियतनाम में खोले पर्यटन-निवेश के नए आयाम, विदेश राज्य मंत्री ने कही यह बात. वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार रंजन सिंह ने भरोसा जताया कि मिजोरम के लोग सात नवंबर को आगामी विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी को ही वोट देंगे। उन्होंने दावा किया कि मिजोरम विधानसभा चुनाव में बीजेपी और महिला उम्मीदवार अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

बीते सप्ताह अरब सागर में एकसाथ बने दो चक्रवात, मौसम विभाग ने इसे बताया दुर्लभ. मौसम विभाग ने बताया कि बीते सप्ताह 20 अक्तूबर को यह चक्रवात तेज अरब सागर में बना, जो 23 अक्तूबर को यमन तट से टकराया था। उसी समय 21 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में एक और हामून चक्रवात बना जो 24 अक्तूबर को बांग्लादेश तट पर टकराया।

जी-20 का संदेश पूरे देश में फैलाने के लिए 14 दिवसीय रेल यात्रा शुरू, 8000 किमी का करेगी सफर. एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा, हमें जागृति जी-20 स्टार्टअप-20 यात्रा के साथ सहयोग करने में खुशी हो रही है। यह देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने और महिलाओं के नेतृत्व वाली विकासात्मक पहल में भाग लेने की एसबीआई की प्रतिबद्धता से मेल खाता है। और पढ़ें

घनैतर स्कूल से प्रभारी अध्यापक का तबादला होने पर भड़के लोग. राजकीय प्राथमिक पाठशाला घनैतर में शिक्षक की तैनाती से पहले स्कूल प्रभारी का तबादला होने पर पंचायत प्रतिनिधि शिक्षा विभाग के खिलाफ लामबद्ध हो गए हैं।

कोटद्वार से आनंद विहार के लिए दौड़ी ट्रेन, पहले दिन राजधानी के लिए रवाना हुए 150 यात्री,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक देहरादून से और कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

75 वर्षों से विदेशी मानकों से हो रहा इलाज, अब आईसीएमआर तय करेगा जांच के मानक. आईसीएमआर ने 49,486 मरीजों के रक्त के नमूना लेकर अपने और विदेशी दोनों मानकों के आधार पर विश्लेषण में पाया कि विदेशी मानक और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आधार पर 30% एनीमिया ग्रस्त मिले जबकि आईसीएमआर ने अपने मानकों से जांच की तो यह आंकड़ा 19% पाया।

पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई।गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में छिटपुट हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर मानसून दक्षिण प्रायद्वीप पर सक्रिय हो जाएगा।तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।



Chhattisgarh polls: Rahul Gandhi on two-day visit to state; to address rallies in four constituencies

PM Modi greets people on Valmiki Jayanti

Madhya Pradesh assembly polls: Amit Shah on three-day visit to state

Pakistan elect to bat against South Africa in must-win World Cup contest

US fighter jets strike Iran-linked sites in Syria in retaliation for attacks on US troops

We will build digital statue of unity with power of technology: Akash Ambani

Terrorism is a 'malignancy', knows no borders: India tells UNGA as it abstains on resolution on Israel-Hamas conflict

'Textbook case of crony capitalism' and potential threat to national security: Cong on Adani ports

India abstains in UN on Gaza resolution: Total confusion in Modi govt's approach to Palestine issue, says Pawar

Delhi's air turns 'very poor' again

Telangana polls: Karimnagar Collector, Police Commissioner transferred



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी