हमास लीडर के बेटे ने हमास पर लगाए बड़े आरोप
क्रिकेट विश्व कप: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आज
ज्ञानवापी मामले में
आज फैसला
सुनाएगी वाराणसी
की जिला
कोर्ट
मध्य प्रदेश विधानसभा
चुनाव के
लिए उम्मीदवारी
वापस लेने
की आखिरी
दिन आज
मणिपुर: अज्ञात बदमाशों
ने सीएम
आवास के
पास थाने
पर बोला
धावा
राफा बॉर्डर क्रॉस
के जरिए
गाजा से
बाहर निकल
रहे अमेरिकियों
सहित कई
विदेशी
यमन के हौथिस
संगठन ने
इजरायल पर
किया ड्रोन
हमला
हिज्बुल्ला के ठिकानों
पर इजरायल
वायुसेना की
ताबड़तोड़ बमबारी
एंटनी ब्लिंकन रविवार
को तुर्की
का दौरा
करेंगे
इजरायल के PM नेतन्याहू
ने थाई
प्रधानमंत्री और जर्मन चांसलर से
फोन पर
की बात
लोकसभा चुनाव: अखिलेश
का एलान-गठबंधन होने
पर भी
यूपी की
65 सीटों पर
लड़ेगी सपा,
बाकी सीटें
सहयोगियों के लिए. पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने
कहा कि
लोकसभा चुनाव
के मद्देनजर
सभी 80 सीटों
पर भाजपा
को हराने
की तैयारी
करें। अन्य
दलों से
गठबंधन होने
की स्तिथि
में भी
सपा खुद
65 सीटों पर
चुनाव लड़ेगी।
80 'बुजुर्ग' पेड़ों को
मिली पहली
पेंशन, प्राण
वायु देवता
योजना के
तहत मालिकों
को दी
गई राशि.
पेड़ों की
देखभाल के
लिए 2750 रुपये
उनके मालिकों
को सौंपा
गया है।
हरियाणा में
हेरिटेज पेड़ों
की यह
पहली पेंशन
राशि है।
यह पेंशन
प्रत्येक साल
दी जाएगी।
मस्क का सोरोस
पर हमला,
कहा- मानवता
से नफरत
करते हैं
वामपंथी अरबपति,
नष्ट कर
रहे समाज
का ताना-बाना. एलन
मस्क का
कहना है
कि जॉर्ज
सोरोस दिखाने
के लिए
मानवाधिकार और कथित प्रगतिशील गैर-सरकारी संगठनों
की मदद
करते हैं,
लेकिन असल
में वे
अपने लाभ
के लिए
लोगों का
इस्तेमाल कर
रहे होते
हैं।
एयरपोर्ट पर कस्टम
ने पकड़ा
37 लाख का
सोना, सेम
डे तस्कर
ने कराई
थी फ्लाइट.
अमौसी एयरपोर्ट
पर कस्टम
की टीम
ने दुबई
से लखनऊ
पहुंचे पैसेंजर
के पास
से 37 लाख
रुपये का
सोना बरामद
किया है।
यात्री सोने
को जूते
के सोल
में पेस्ट
के रूप
में छिपाकर
ला रहा
था, जिसका
वजन 599 ग्राम
था।
मौसम के करवट
लेते ही
प्रवासी पक्षियों
को रास
आने लगी
दिल्ली, यमुना
किनारे डाला
डेरा. दिल्ली
की फिजा
इनको रास
आने लगी
है। इनका
आगमन शुरू
हो गया
है। विदेशी
परिंदें मुख्य
रूप से
साइबेरिया, मध्य एशिया, यूरोप, न्यूजीलैंड
व चीन
से सफर
तय कर
यहां आते
हैं।
'यूपीए को समर्थन देने के लिए हमने कितने पैसे लिए', ओवैसी का राहुल गांधी पर पलटवार. ओवैसी ने हिंदी में लिखा कि आंध्र में, अविश्वास प्रस्ताव के दौरान किरण कुमार रेड्डी की सरकार का समर्थन करने के लिए कितना पैसा खर्च किया गया था? राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने के लिए जगन मोहन रेड्डी को मनाने के लिए मुझे कितने पैसे मिले?
हाईकोर्ट के बड़े फैसले: 2005 के पहले चयनित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच को किया बाहर. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अप्रैल, 2005 के पहले चयनित लेखपालों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है।
सुंदरनगर की महामाया
एसएचजी ने
बढ़ाए आत्मनिर्भरता
की ओर
कदम. हिमाचल
प्रदेश वन
परितंत्र और
आजीविका सुधार
परियोजना द्वारा
स्वयं सहायता
समूह (एसएचजी)
की महिलाओं
को घर
द्वार पर
प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के माध्यम
से उनकी
आर्थिकी को
मजबूत करने
के लिए
प्रोत्साहित व जागरूक किया जा
रहा है।
दांव पर दिग्गज,
शिवराज के
अलावा तीन
केंद्रीय मंत्री,
चार सांसद
और एक
राष्ट्रीय महासचिव मैदान में. मध्यप्रदेश
में चुनाव
प्रचार अभी
पूरी तरह
परवान नहीं
चढ़ा है
और नतीजे
भी एक
माह दूर
हैं, इसके
बावजूद आम
आदमी से
लेकर विश्लेषक
तक कयास
लगाने में
जुटे हैं
कि भाजपा
जीती तो
सीएम शिवराज
होंगे या
कोई और।
लेकिन राजधानी
से दूर
के इलाकों
के वोटर
बहसों में
आगे की
बात कर
मनचाहे जवाब
भी निकाल
रहे हैं।
सराज घाटी में
सजावटी फूलों
का 50 फीसदी
उत्पादन गिरा.
मंडी जिला
की सराज
घाटी में
सजावट के
काम आने
वाले कारनेशन,
लिलियम, जिप्सो,
एस्टोमा और
सन फ्लावर
फूलों का
उत्पादन गिर
गया है।
इससे पुष्प
उत्पादकों को करोड़ों का नुकसान
हुआ है।
अमित शाह और
जेपी नड्डा
से सीएम
योगी की
मुलाकात के
बाद मंत्रिमंडल
विस्तार की
चर्चा हुई
तेज. भाजपा
के राष्ट्रीय
अध्यक्ष जेपी
नड्डा और
अमित शाह
से मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
की बुधवार
को दिल्ली
में हुई
मुलाकात के
बाद प्रदेश
में मंत्रिमंडल
विस्तार की
चर्चाएं फिर
तेज हो
गई है।
राजनीतिक हल्कों
में चर्चा
है कि
दीपावली से
पहले मंत्रिमंडल
विस्तार हो
सकता है।
और प
हमास लीडर के
बेटे ने
हमास पर
बड़े आरोप
लगाए. इजराइल
और हमास
की जंग
के 26वें
दिन हमास
के फाउंडिंग
मेंबर शेख
हसन यूसु
के बेटे
का एक
विडियो जारी
हुआ है।
इसमें वह
कह रहा
है कि
फिलिस्तीनियों की मौत के लिए
इजराइल जिम्मेदार
नहीं है।
हमास ही
पैसों के
लिए फिलिस्तीनी
नागरिकों- महिलाओं और बच्चों को
मार देता
है। इजराइल
डिफेंस फोर्स
ने विडियो
शेर करते
हुए लिखा
है- हमास
के आतंक
में पला-बढ़ा, वहां
से जान
बचाकर भागा
हमास लीडर
का बेटा
हमास की
सच्चाई बता
रहा है।
इजराइल डिफेंस फोर्स ने
हमास के
फाउंडिंग मेंबर
शेख हसन
यूसुफ के
बेटे मोसाब
हसन यूसुफ
का वीडियो
ट्विटर पर
शेयर किया
है। इसके
साथ लिखा
है- हमास
के आतंक
में पला-बढ़ा, वहां
से जान
बचाकर भागा
हमास लीडर
का बेटा
हमास की
सच्चाई बता
रहा है।
वीडियो में मोसाब हसन
ने कहा-
हमास बार-बार जंग
की शुरुआत
करता है।
जब भी
उन्हें पैसों
की जरूरत
होती है
वे बच्चों
का खून
बहाते हैं।
वे अपनी
ताकत बढ़ाने
और पॉलिटिकल
हितों के
लिए ऐसा
करते हैं।
यही उनका
गेम है।
मोसाब ने कहा- उनकी तरफ से
दागा गया
रॉकेट मिसफायर
हुआ, अस्पताल
में पनाह
लिए सैकड़ों
लोग मारे
गए। उन्होंने
इजराइल पर
आरोप लगाए,
लेकिन इसके
लिए इजराइल
जिम्मेदार नहीं है। इन क्रिमिनल्स
ने फिलिस्तीनी
सोसाइटी को
हाईजैक कर
लिया है।
जो भी
इन्हें सपोर्ट
कर रहा
है उनके
अपराधों का
भागीदार है।
हमास का
मकसद फिलिस्तीन
देश को
बनाना नहीं
बल्कि इजराइल
को खत्म
करना है।वीडियो
में मोसाब
हसन जिस
अस्पताल की
बात कह
रहा है
वह गाजा
सिटी का
अहली अरब
हॉस्पिटल है।
यहां 17 अक्टूबर
को रॉकेट
से हमला
हुआ था।
500 लोगों की मौत का दावा
किया गया।
हमास और
इजराइल ने
एक-दूसरे
पर हमले
के आरोप
लगाए। इजराइल
ने कहा-
फिलिस्तीन के विद्रोही संगठन का
रॉकेट मिसफायर
हुआ।इजराइली सेना ने एक फोन
कॉल रिकॉर्डिंग
रिलीज की
थी। इसमें
दो हमास
ऑपरेटिव अस्पताल
पर हमले
को लेकर
बात कर
रहे थे।
इसमें वे
कह रहे
थे कि
फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद संगठन ने
करीब 10 रॉकेट
अस्पताल के
पास बने
कब्रिस्तान से दागे। इनमें से
एक मिसफायर
हो गया।ऑडियो
क्लिप में
एक हमास
ऑपरेटिव दूसरे
से कहता
है- यह
हमारी तरफ
से दागे
गए रॉकेट
से हुआ
है? जवाब
में दूसरा
ऑपरेटिव कहता
है- लगता
तो ऐसा
ही है,
क्योंकि रॉकेट
के जो
टुकड़े मिले
हैं वे
इजराइली मिलिट्री
के नहीं
हैं। हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल
पर हमला
कर दिया
था। करीब
2500 लड़ाके सीमा पर लगे तारों
को तोड़ते
हुए इजराइल
में घुस
गए थे।
हमास ने
उस दिन
इजराइल पर
5 हजार रॉकेट
दागने का
दावा किया।
हमले के
कुछ ही
देर बाद
इजराइली सेना
ने जवाबी
कार्रवाई शुरू
कर दी।
लिहाजा 26 दिन बाद भी यह
जंग जारी
है। अब
1400 से ज्यादा
इजराइलियों की मौत हो चुकी
है। 8 हजार
से ज्यादा
फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं।इजराइली
सेना ने
हमास लड़ाके
का ऑडियो
जारी किया:
माता-पिता
से कहा-
मैंने 10 यहूदियों
को मारा,
परिजन बोले-
अल्लाह तुम्हारी
हिफाजत करे.
सेना ने एक कॉल रिकॉर्डिंग जारी
की। इसमें
लड़ाका अपने
माता-पिता
को कहा
रहा है
कि वह
अब तक
10 यहूदियों की हत्या कर चुका
है। वह
वीडियो कॉल
पर इजराइल
के हालात
दिखाने की
भी बात
करता है।
हमास लड़ाके
के माता-पिता की
आवाज से
लगता है
कि वे
उसकी बात
सुनकर बेहद
खुश हैं।
वे उसके
जल्द घर
लौटने की
भी कामना
करते हैं।
इजराइल ने उत्तरी
गाजा में
सबसे बड़े
जबालिया रिफ्यूजी
कैंप को
दूसरी बार
निशाना बनाया।
इसके पहले
मंगलवार को
यहां पहला
हमला हुआ
था। इजराइली
सेना ने
दावा किया
था कि
उसने मंगलवार
रात हुए
हमले में
हमास के
एक सीनियर
कमांडर इब्राहिम
बियारी सहित
50 लड़ाकों को मार गिराया। वहीं,
हमास के
कंट्रोल वाली
गाजा की
हेल्थ मिनिस्ट्री
ने कहा
था कि
इजराइली हमलों
में दर्जनों
की मौत
हो गई।
सैकड़ों लोग
घायल हुए।
विदेशियों के लिए रफाह सीमा खोली गई तो दोहरी नागरिकता रखने वाले 110 लोग इजिप्ट पहुंच
गए। युद्ध के बाद से विदेशी पासपोर्ट धारकों को इस क्षेत्र से बाहर जाने की अनुमति
पहली बार मिली।
चुनावी बॉन्ड मामले
की सुनवाई
के दौरान
सुप्रीम कोर्ट
ने कहा
कि इस
स्कीम में
सिर्फ सीमित
गोपनीयता का
प्रावधान है।
जिस बैंक
(SBI) से चुनावी
बॉन्ड खरीदा
जाता है,
उसके पास
रेकॉर्ड मौजूद
होता है
और सरकार
की जांच
एजेंसियां उसे हासिल कर सकती
हैं। केंद्र
की ओर
से सॉलिसिटर
जनरल ने
दलील दी
कि चुनावी
बॉन्ड के
जरिये राजनीतिक
दलों को
दिया जाने
वाला चंदा
गोपनीय होता
है।
सुप्रीम कोर्ट से
गुहार लगाई
गई है
कि वह
अपने उस
फैसले का
रिव्यू करे
जिसमें उसने
समलैंगिकों के बीच शादी को
कानूनी मान्यता
देने से
इनकार कर
दिया था।
17 अक्टूबर को दिए फैसले में
सुप्रीम कोर्ट
की पांच
जजों की
संवैधानिक बेंच ने एकमत से
फैसला दिया
था कि
समलैंगिकों की शादी का कानूनी
दर्जा नहीं
दिया जा
सकता। बहुमत
के फैसले
में कहा
था कि
ऐसे कपल
को गोद
लेने का
भी हक
नहीं है।
दिल्ली हाई कोर्ट
ने वन
अधिकारियों को दक्षिणी रिज इलाके
से अतिक्रमण
हटाने के
कदम उठाने
या अवमानना
कार्रवाई का
सामना करने
को कहा।
अदालत ने
वहां 'कंक्रीट
के जंगल'
और दिल्ली
में एयर
क्वॉलिटी पर
चिंता जताई।
कोर्ट ने
कहा, रिज
में क्या
हो रहा
है? तीन
सौ हेक्टेयर
भूमि है
और पूरे
पर अतिक्रमण।
यह स्वीकार्य
नहीं है।
आप प्रदूषण
के स्तर
और एयर
क्वॉलिटी को
देखें। दिल्ली
के लोग
पेड़ चाहते
हैं।
मराठा आरक्षण पर
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
की अध्यक्षता
में सर्वदलीय
बैठक हुई।
सभी दलों
ने आरक्षण
का समर्थन
किया। फैसला
किया गया
कि राज्य
में अन्य
समुदायों को
दिए जा
रहे मौजूदा
आरक्षण में
छेड़छाड़ किए
बिना मराठा
समुदाय को
आरक्षण दिया
जाना चाहिए।
सीएम शिंदे
ने कहा
कि सरकार
आरक्षण के
पक्ष में
है। आरक्षण
लागू करने
के लिए
सरकार को
वक्त चाहिए
ताकि कानूनी
औपचारिकताओं को पूरा किया जा
सके।
राज्य में हिंसक
प्रदर्शन जारी
है। प्रदर्शनकारियों
ने बुधवार
सुबह दक्षिण
मुंबई में
महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री हसन
मुशरिफ की
गाड़ी में
तोड़फोड़ की।
बीड में
प्रशासन ने
कुछ हिस्सों
में लगाया
गया कर्फ्यू
बुधवार सुबह
हटा लिया।
साथ ही
नागपुर में
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के स्थानीय
आवास पर
सुरक्षा बढ़ाई
गई है।
PM नरेन्द्र मोदी ने
बांग्लादेश की पीएम के साथ
तीन प्रॉजेक्ट
की शुरुआत
की। इनमें
त्रिपुरा के
निश्चिंतपुर और बांग्लादेश के गंगासागर
के बीच
अहम रेल
लाइन, खुलना-मोंगला बंदरगाह
रेल लाइन
और बांग्लादेश
के रामपाल
में ‘मैत्री
सुपर थर्मल
पावर प्लांट’
की दूसरी
यूनिट शामिल
है। मोदी
ने कहा
कि दोनों
देशों के
संबंध नई
ऊंचाइयां छू
रहे हैं।
नौ बरसों
में दोनों
ने जितना
काम किया,
उतना कई
दशकों में
नहीं हुआ।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने
कथित बैंक
लोन फ्रॉड
मामले में
जेट एयरवेज
के संस्थापक
नरेश गोयल,
उनके परिवार
के सदस्यों
और कंपनियों
की करीब
538 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच
की। इनमें
17 फ्लैट, बंगले और कमर्शल परिसर
शामिल हैं।
बता दें,
ED ने गोयल
(74) को एक
सितंबर को
गिरफ्तार कर
लिया था।
GST कलेक्शन अक्टूबर में
सालाना आधार
पर 13% बढ़कर
1.72 लाख करोड़
पहुंच गया।
यह जीएसटी
का दूसरा
सबसे बड़ा
मासिक आंकड़ा
है। वित्त
मंत्रालय ने
कहा, अप्रैल
2023 में जीएसटी
1.87 लाख करोड़
रुपये रहा
था। पिछले
साल अक्टूबर
में जीएसटी
कलेक्शन 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा
था।
डीएमआरसी ने नया
ऐप ‘मोमेंटम
2.0’ लॉन्च किया। इससे लोगों को
50 मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर्स
की सुविधा
दी जाएगी।
इन लॉकर्स
में लोग
सामान रखकर
जा सकते
हैं और
आते वक्त
ले सकते
हैं। ऐप
पर ऑनलाइन
शॉपिंग और
कुरियर भेजने
की सुविधा
भी होगी,
जिसमें ये
लॉकर्स मदद
करेंगे। ऐप
से बिजली,
गैस, केबल
आदि यूटिलिटी
बिलों का
भुगतान भी
कर सकेंगे।
उड़ानों को और
सुरक्षित बनाने
के लिए
DGCA ने पायलट,
क्रू मेंबर
के लिए
नए दिशा-निर्देश जारी
किए हैं।
कहा गया
है कि
फ्लाइट से
पहले चालक
दल के
सदस्य ऐसे
माउथवॉश और
टूथ जेल
का इस्तेमाल
ना करें,
जिसमें अल्कोहल
हो। ऐसा
करने से
ब्रीद टेस्ट
मेंं अल्कोहल
साइन पॉजिटिव
आ सकता
है।
धन के दुरुपयोग
मामले में
सुप्रीम कोर्ट
ने सामाजिक
कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और उनके
पति को
गुजरात पुलिस
के साथ
सहयोग करने
का निर्देश
दिया है।
शीर्ष अदालत
में गुजरात
पुलिस की
पैरवी कर
रहे अतिरिक्त
सॉलिसिटर जनरल
एसवी राजू
ने कहा,
दोनों जांच
में पुलिस
के साथ
सहयोग नहीं
कर रहे
हैं। इस
पर तीन
जजों की
पीठ ने
तीस्ता सीतलवाड
और उनके
पति जावेद
आनंद को
धन के
कथित दुरुपयोग
मामले में
सहयोग का
निर्देश दिया।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव
से पहले
बीजेपी को
लगा बड़ा
झटका। बीजेपी
के पूर्व
सांसद जी
विवेक वेंकटस्वामी
ने पार्टी
छोड़कर कांग्रेस
का दामन
थाम लिया
है। वेंकटस्वामी
के पार्टी
से इस्तीफा
देने को
कांग्रेस के
लिए काफी
अच्छा माना
जा रहा
है। तेलंगाना
विधानसभा की
119 सीटों पर 30 नवंबर को चुनाव
होने हैं।
दिल्ली शराब नीति
से जुड़े
मनी लॉन्ड्रिंग
मामले में
दिल्ली के
सीएम अरविंद
केजरीवाल को
ईडी द्वारा
समन भेजे
जाने पर
पश्चिम बंगाल
की सीएम
ममता बनर्जी
ने केंद्र
सरकार पर
साधा निशाना।
उन्होंने एपल
के हैकिंग
को लेकर
भेजे गए
अलर्ट और
मनरेगा बकाया
को लेकर
भी सरकार
को घेरा।
बनर्जी ने
कहा कि
बीजेपी की
योजना 2024 के चुनाव से पहले
सभी विपक्षी
नेताओं को
गिरफ्तार करने
की है,
वे खाली
देश में
अपने लिए
वोट चाहते
हैं।
जम्मू-कश्मीर के
पुंछ जिले
में लाइन
ऑफ कंट्रोल
(LoC) के पास
एक लैंडमाइन
ब्लास्ट हो
गई। इसमें
सेना के
तीन जवान
घायल हो
गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक,
पुंछ में
मेंधर सेक्टर
के फगवाड़ी
गली में
पेट्रोलिंग के दौरान एक लैंडमाइन
ब्लास्ट हो
गया। घायल
जवानों को
पास के
हॉस्पिटल में
भर्ती कराया
गया है।
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग
मामले में
जेट एयरवेज
की 503 करोड़
रुपये की
संपत्ति जब्त
कर ली।
संपत्तियों में लंदन, दुबई और
भारत के
कुछ राज्यों
में जेट
एयरवेज के
संस्थापक नरेश
गोयल, पत्नी
अनीता गोयल
और बेटे
निवान गोयल
सहित कंपनियों
और लोगों
के नाम
पर रजिस्टर्ड
17 आवासीय फ्लैट, बंगले और कॉमर्शियल
बिल्डिंग्स शामिल हैं। यह कार्यवाही
प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट
(PMLA) 2002 के तहत की गई है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में मध्यम
से भारी
बारिश हुई।केरल
और दक्षिणी
तमिलनाडु में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।तमिलनाडु,
तटीय कर्नाटक
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।रायलसीमा
और दक्षिणी
आंतरिक कर्नाटक
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, तटीय
आंध्र प्रदेश,
तमिलनाडु, केरल और अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।तटीय
और दक्षिणी
आंतरिक कर्नाटक
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।आंध्र प्रदेश
में हल्की
छिटपुट बारिश
संभव है।दिल्ली
और एनसीआर
का वायु
गुणवत्ता सूचकांक
बेहद खराब
श्रेणी में
रहेगा |
Time for courts to wake up to blatant misuse of PMLA: Sibal
after ED summons Kejriwal
Contempt of Court: Delhi High Court sends man to jail for 6
months for demanding death penalty for HC judge
“Panels Don’t Have Criminal Jurisdiction”: Mahua Moitra
Writes Day Before Hearing
Teesta Setalvad misappropriation case: Supreme Court makes
protection from arrest absolute since no chargesheet filed
Myanmar nationals among people detained in Manipur day after
policeman’s killing
Just trying to recover my investment, says dark web threat
actor selling 815 million Indians’ database
Delhi continues to breathe ‘very poor’ air, AQI stands at
336
Namita Thapar reacts at Anupam Mittal for supporting 70 hour
work week
Born In Pakistan, Fought Over Dhaka, Indian Air Force’s
Sukhoi Su-30 MKIs Take Over MiG-21 Squadron
Dominic Martin bought bomb components on pretext of making
toys, assembled explosives in flat
‘Language means identity,’ Siddaramaih extends wishes on
Karnataka Rajyotsava day
Rajasthan poll affidavit shows Sachin Pilot as ‘divorced’
Maratha agitation: Will invoke attempt to murder charges,
says Fadnavis; Jarange Patil says ‘go ahead’
Former Chairman of Delhi Minorities Commission speaks
against Indians facing death penalty in Qatar, had earlier threatened Hindus in
the Middle East
Assembly Elections 2023 LIVE: Former minister, MLA ditch
Congress, join BRS ahead of Telangana polls
Former MP Vivek Venkataswamy resigns from BJP, to join
Congress
T.N. government moves Supreme Court against Governor Ravi
over delay in clearing Bills
Policeman gunned down in Jammu and Kashmir’s Baramulla, 3rd
targeted terrorist attack in three days
Naidu Walks Out Of Rajahmundry Jail After Interim Bail
Meat shops not allowed within 150 metres of religious place
in Delhi, says new MCD policy
‘Marriages going haywire’: Delhi court calls for mandatory
pre-nup agreements
Bengaluru on Big Cat Alert: Forest Officials Tell What to do
If You Spot a Leopard in Your Area
Witness Not Discredited By Mere Contradiction In Statement
Given To Police : Supreme Court
At Amrit Kalash Yatra event, PM Modi says ‘beginning of new
resolution’
International World News Headlines in English – 02 November
2023
Thailand, Srilanka and more: Countries where Indians can
travel visa free
‘At least she didn’t suffer’: Mother of German tattoo artist
‘beheaded’ by Hamas
Israel-Hamas War News Live Updates: Rafah crossing opens
from Gaza, foreign passport holders enter Egypt
Indian Student, 24, Stabbed In US Gym, Has “Zero To 5%
Chance Of Survival”
The Hindu’s English Magazine ‘FrontLine’ and its Editor
decide to officially be Hamas-collaborators: The shameful justification of
rape, torture and beheading
India to choose between Bangladesh and Nepal candidates for
WHO regional chief
Indian Navy chief offers to run warship training hub for
regional states
‘International players may assist in interim period’,
Blinken backs Palestinian Authority’s return to Gaza
Bolivia cuts ties with Israel; other Latin American
countries recall envoys
India Says It Is ‘Leader’ of Global South But UN’s Gaza Vote
Shows It Has No Followers
Protesters with ‘bloody’ hands storm Senate hearing on Gaza,
call Blinken ‘murderer’
C Raja Mohan writes: London Summit and how to make AI
responsible
‘Shops on fire, vehicles vandalized’ Violence erupts as
garment workers protest in Bangladesh over wage hike
Israel War: Egypt Deploys Dozens Of Tanks, Armored Vehicles
Near Gaza; IDF’s Ground Ops Yield First Result
Joe Biden’s executive order to regulate AI likely to make
immigration faster
Hamas Vows To Turn “Gaza Into Graveyard For Israel’s
Military”
Israel-Hamas War: PM Netanyahu reacts to India’s stand on UN
resolution
US may face most ‘significant’ terror threat since rise of
ISIS inspired by recent Hamas attacks, warns FBI chief
Readout of President Biden’s Call with His Majesty King
Abdullah II of Jordan
Man accused of beating Sikh man Jasmer Singh to death in New
York road rage attack faces hate crime charges
‘No votes if no ceasefire in Gaza’: Muslim Americans proceed
to blackmail Biden ahead of 2024 Presidential elections
“Humanitarian Law Not An ‘A La Carte’ Menu”: UN Chief On
Israel-Gaza War
Deadline for Jeevan Pramaan Life Certificate to last dates
for special FDs: Don’t miss these financial things in November 2023
Gaza has become a graveyard for thousands of children
Israeli airstrikes crush apartments in Gaza refugee camp;
military claims Hamas commander killed
Pakistan to deport illegal immigrants from November 2,
rights groups warn of ‘humanitarian crisis’
Breaking: US President Joe Biden to meet China’s Xi Jinping
in Nov amid ongoing Israel Hamas war
Israel paid ‘heavy price’ during battles in Gaza: Defense
minister
Subscribe Our YouTube Channel For Education Updates – 02
November 2023
Educational News Headlines – 02 November 2023
School timings change in Kashmir amid unpredictable weather
conditions
BrightCHAMPS join forces with Harvard Business Publishing
Education
Bigg Boss Kannada 10: Exploring the education qualifications
of the contestants
Uttarakhand announces holiday tomorrow for female employees
in offices, educational institutions
Salcete MLAs push for education hub at Davorlim
2.93 lakh students to appear for State Educational
Achievement Survey on Friday
Uttrakhand Holiday Announced for Female Staff in Office,
Educational Institution
Historical News Headlines – 02 November 2023
Possessing wildlife items with ancestral history not a
crime: Karnataka MLA
Twin Ports Interchange project delayed due to ‘historical’
findings
S&P 500 Valuations Near Historical Averages Amid
Earnings Season
Historical Society’s Murder Mystery set for Saturday
Willoughby Historical Society event to spotlight Willoughby
Fashion Shop
Sharjah Ruler launches 31 new volumes of Historical Corpus
of Arabic Language
The Goatman of Old Alton Bridge: A tale rooted in Texas’
historical racial tensions
Sports News Headlines – 02 November 2023
SA: 109-1 (22) | NZ Vs SA ICC ODI World Cup 2023 Live
Cricket Score and Updates: Quinton De Kock Hits Fifty
Race to ICC World Cup Semi-Finals: The qualification
scenarios for each team
The Eagle has landed as Pakistan quick claims No.1 ODI
bowling ranking
‘Took up the matter with ICC’: BCCI’s major step for World
Cup matches in Delhi, Mumbai; ‘no fireworks’, says Jay Shah
Rohit Sharma Expresses Concern Over Mumbai’s Hazy Skies
Ahead Of India Vs Sri Lanka Cricket World Cup 2023 Game
Zahid Hussain From South Kashmir Clinches Silver At Asian
Shooting Championship
David Willey to retire from international cricket after
World Cup
Maxwell to miss England match after suffering concussion in
golf accident
Asian Champions Trophy: Navneet Kaur finds the space,
Deepika finds her footing as India down Japan in an entertaining ‘arm-wrestle’
SLY Escape! Shubman Gill and Sara Tendulkar avoid getting
photographed together at Jio World Plaza event
Riyan Parag in IND vs AUS T20 series? Assam youngster
smashes another World Record in Syed Mushtaq Ali Trophy
Ballon d’Or 2023: An unexpected chapter in the eternal
Lionel Messi vs Cristiano Ronaldo debate
Sachin Tendulkar Statue LIVE Updates: Maharashtra CM Eknath
Shinde, Deputy CM Devendra Fadnavis To Be Present For Unveiling Today
ATP Paris Day 3 Predictions Including Novak Djokovic Vs
Tomas Martin Etcheverry
ODI World Cup digest: Pakistan keep semi hopes alive; South
Africa and New Zealand face off
Pakistan thrive on adversity, see them making a run for
semis: Michael Vaughan
Erling Haaland breaks social media silence on Lionel Messi’s
Ballon d’Or win
Boy Faints Under Pune Sun During Sri Lanka Anthem At Cricket
World Cup Game vs Afghanistan.
New Zealand all-rounder holds lead for fielding impact at
World Cup
Aryan Dutt wants ‘best gift’ of the World Cup, Virat Kohli’s
wicket
Rohit Sharma beats the heat in Lucknow with a World Cup
knock for the ages
Man Utd predicted lineup as Erik ten Hag makes mass changes
for Newcastle
Suniel Shetty says Virat Kohli is his favourite cricketer in
today’s time and n ..
Business News Headlines – 02 November 2023
MCA allows direct listing of public companies on foreign
stock exchanges
India’s October manufacturing PMI slips to 55.5, lowest in
eight months
Nokia Sues Amazon In India, US Over Video Patents
Commercial LPG cylinder prices hiked by over ₹100 from
today. Check latest rates
Gail India keeps brokerages upbeat on ratings; target price
raised after Q2
Facebook and Instagram follow X’s path on ad-free
subscription
RBI Governor Says “Closely” Watching High Attrition At Some
Private Banks
Bharti Airtel Q2 profit plunges 38% to Rs 1,341 crore; ARPU
at Rs 203
Mark Mobius sees Sensex hitting 1 lakh mark in 5 years, says
India’s future looks very exciting
Jindal Steel And Power Q2 Results: Profit Surges Six Times
On Lower Costs, Beats Estimates
Kotak’s alternative-assets arm raises $120 million for
equity fund
Reliance Power Q2 Results: Net loss narrows to ₹237 crore on
higher revenue, income up 9.5% YoY
International Solar Alliance to increase viability gap
funding for solar projects to 35%
India a leader in taking tech to the people: Ashwini
Vaishnaw at HTLS
SBI Card joins hands with Reliance Retail to roll out
Reliance SBI Card
Limited-edition VW Taigun GT Trail Edition gets loaded with
features
Adani Wilmar swings into Rs 131-crore losses in Q2 as
revenue declines over 13%
India hikes windfall tax on petroleum crude to Rs 9,800/ton
Stocks to buy in market crash: Vinit Bolinjkar of Ventura
Securities shares his hotlist
Foreign investors sell Indian stocks at fastest daily pace
in a year
Unacademy CFO Subramanian Ramachandran quits
Science Technology News Headlines – 02 November 2023
Exquisite new details of Crab Nebula captured by Webb
Telescope
NASA’s Lucy spacecraft, on a 12-year journey, to encounter
its first asteroid on Nov 1
Nasa X-ray telescopes reveal ‘Bones’ of ghostly cosmic hand
59-foot asteroid set to pass Earth today! Know speed, size,
and more
NASA’s Juno mission detects salts, organics on Jupiter’s
moon surface
Chandrayaan-4 mission: ISRO-JAXA plans for lunar mission
NASA, India to launch Earth-observing satellite in 2024
James Webb Space Telescope Peeks Into A Cosmic Playground
Where New Stars Are Being Born
Mouse embryos grown in space for first time—Japan
researchers
Google DeepMind, Isomorphic Labs Unveil Next Generation of
AlphaFold
Rocket Lab plans to send private probe to look for life in
clouds of Venus
Moon is 40 million years older than scientists thought
Astronomical Milestone: Measuring Earth’s Distance To 200
Galaxies Unveils Cosmic Secrets
NASA Hubble Telescope Captures Cosmic Tango of Galaxy Trio
500mn Light-Years From Earth!
Scientists Just Discovered a New Human Sense of Touch
Earth’s atmosphere holds key to large storms impacting
satellite comms
Weather News Headlines – 02 November 2023
How Weather In U.S. Is Contributing To A Bomb Cyclone
Hitting Europe
New Zealand vs South Africa, World Cup 2023: Pune weather
forecast, pitch report, head to head and live streaming
Kolkata weather forecast and traffic alert for Wednesday,
November 1
Weather Report : IMD informs of warmer November due to El
Nino conditions
Storm Ciaran weather warning upgraded in Essex
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें