अयोध्या दीयों की रोशनी में नहाई. वर्ल्ड रेकॉर्ड्स

 

जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने पटाखे फोड़कर मनाई दिवाली

इजरायल के PMO ने कहा- हमास और ISIS के खिलाफ पूरी ताकत से युद्ध आगे बढ़ रहा

हरियाणा के रेवाड़ी में नैपकिन बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग

भारी भीड़ के कारण सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़, एक व्यक्ति की मौत

सोनीपत स्थित एपेक्स ग्रीन सोसायटी में लगी आग

पंजाब सरकार 1400 पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी

पाकिस्तान ने अफगान नागरिकों को निर्वासित करने के फैसले पर 31 दिसंबर तक लगाई रोक

दिल्ली की हवा में सुधार, कई इलाकों में 251 के आसपास रहा AQI

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या शनिवार को दीयों की रोशनी में नहाई नजर आई। बीते साल का रेकॉर्ड तोड़ते हुए राम की पैड़ी पर 22 लाख 23 हजार दीप जलाए गए। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल किया गया। इससे पहले CM योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 14 वर्ष के वनवास के बाद शनिवार को अयोध्या लौटे प्रतीकात्मक भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का रथ खींचने में भाग लिया। योगी ने भगवान राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक भी किया। राम की पैड़ी पर भव्य लेजर शो का आयोजन किया गया। 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजेंगे। लिहाजा इस बार दीपोत्सव खास रहा। योगी ने कहा, जब PM रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित करेंगे तो वही उल्लास होना चाहिए, जो श्रीराम के अयोध्या आने पर अयोध्यावासियों में था।

दिवाली पर सरकार अलर्ट: प्रदेश में 24 घंटे सक्रिय रहेंगी एंबुलेंस, इमरजेंसी के लिए लगाया गया अतिरिक्त स्टॉफ. चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी अस्पतालों के मुख्य अधीक्षकों, मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्यों अधीक्षकों एवं संस्थान के निदेशकों को हर स्तर पर सक्रिय रहने का निर्देश दिया है।

अपने करीबियों और प्रियजन को भेजें ये शुभकामना संदेश और दिवाली को बनाइए खास. इस बार दिवाली का त्योहार 12 नवंबर 2023 दिन रविवार को मनाया जा रहा है। इस ख़ास मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसे शुभकाना संदेश लाएं हैं जिन्हें भेजकर आप अपने प्रियजनों की दिवाली को और भी खास बना सकते हैं।    

बारिश के बाद प्रदूषण से मिली राहत शनिवार को भी बरकरार रही। हालांकि गुरुवार को बारिश थमी, लेकिन दिल्ली-NCR में प्रदूषण काफी कम हो गया है। पहाड़ों से रही ठंडी हवाओं की वजह से शनिवार को प्रदूषण के औसत स्तर में और अधिक गिरावट गई। शनिवार को दिल्ली का AQI 220 रहा, जो शुक्रवार से 20 पॉइंट कम है। राजधानी में किसी भी तरह के पटाखे चलाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। इनमें ग्रीन पटाखे भी शामिल हैं। पुलिसकर्मी अपने-इलाके में पटाखे चलाने वालों की निगरानी करेंगे। पुलिस अफसरों के मुताबिक, अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। अधिकतम छह महीने की सजा हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे गाने 'एबंडेंस इन मिलेट्स' को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। सिंगर फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने इसे गाया है। ऐसा पहली बार है जब किसी राजनेता को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैमी नॉमिनेशन में जगह मिली है। इस गाने में मिलेट्स फूड यानी बाजरा की खेती और अनाज के तौर पर इसकी उपयोगिता के बारे में बात की गई है।

गुड़गांव जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि दिवाली पर शाम 8 से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे जलाए जा सकेंगे। हालांकि जिले में टेंपररी लाइसेंस जारी नहीं किया गया है। फरीदाबाद में भी 8 से 10 बजे के बीच ग्रीन पटाखे जलाए जाने का वक्त शाम 8 से 10 तक होगा। नोएडा में पटाखे बेचने और जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। गाजियाबाद में पटाखों की बिक्री पर रोक है। वहां के अडिशनल कमिश्नर दिनेश पी. ने कहा कि दीपावली पर AQI 200 से नीचे रहे तो रात 10 बजे तक ग्रीन पटाखे जलाए जा सकते हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि कमिटी का मसौदा आने के बाद समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की प्रक्रिया में देरी नहीं की जाएगी। धामी ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि जैसे ही हमें UCC कमिटी का मसौदा मिलेगा बिना ज्यादा रोक-टोक के हम प्रक्रियाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे, ताकि आगे की कार्यवाही सफलतापूर्वक पूरी की जा सके। मसौदा अंतिम चरण में है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार UCC को कानूनी दर्जा देने के लिए दिवाली के बाद विधानसभा का एक विशेष सत्र बुला सकती है। उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस रंजना देसाई को एक विशेषज्ञ समिति का प्रमुख नियुक्त किया था। अब यह समिति आने वाले दिनों में सीएम पुष्कर सिंह धामी को एक व्यापक रिपोर्ट सौंपने वाली है। राज्य सरकार का मकसद शादी रजिस्ट्रेशन, बच्चे की हिरासत, तलाक, संपत्ति के अधिकार जैसे प्राइवेट कानूनों में एकरूपता लाना है। राज्य बहुविवाह (Polygamy) और लिव-इन के रजिस्ट्रेशन पर भी बैन चाहता है।

इस्राइली सैनिकों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी, IDF का दावा- उत्तरी गाजा में हमास का नियंत्रण खत्म. इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमास के आतंकी ही नागरिकों को ढाल बना रहे हैं। नागरिकों की मौत का जिम्मेदार हमास है।

गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में शनिवार को आखिरी जनरेटर का धन खत्म होने से एक नवजात समेत पांच मरीजों की मौत हो गई। शिफा अस्पताल के डायरेक्टर मोहम्मद अबू सेलमिया ने बताया कि अस्पताल में बिजली नहीं है। सभी मेडिकल उपकरण बंद हो गए हैं। ICU में भर्ती मरीज हमारी आंखों के सामने अपनी जान गंवा रहे हैं। इस्राइली सैनिक अस्पताल के बाहर और अंदर किसी को भी गोली मार रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मेधात अब्बास ने कहा, ‘शिफा में अभी भी 1,500 मरीज हैं। 1,500 मेडिकल कर्मी और 15,000 से 20,000 लोग शरण की तलाश में हैं। खाना, पानी और बिजली की कमी है। ICU ने काम करना बंद कर दिया है।डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने कहा कि अस्पताल के कुछ कर्मचारी खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए भाग गए हैं। इस्राइल ने अस्पताल को हमास का मुख्य कमांड पोस्ट बताया है। इस्राइल ने कहा कि आतंकवादी वहां नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

गाजा में लड़ाई रोकने को लेकर अरब नेता और ईरान के राष्ट्रपति शनिवार को सऊदी की राजधानी में जुटे। सऊदी ने गाजा पट्टी की घेराबंदी को खत्म करने की अपील की। तुर्किये के राष्ट्रपति बोले, अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन बुलाया जाए। कतर ने कहा, इस्राइल अंतरराष्ट्रीय कानून से ऊपर नहीं है। मिस्र के राष्ट्रपति ने बिना शर्त युद्धविराम की अपील की।

गुड़गांव में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सिधरावली स्थित त्रिवेणी होटल के पास शुक्रवार रात बेकाबू कैंटर ने डिवाइडर को क्रॉस कर कार और पिकअप को टक्कर मारी दी। टक्कर से कार में आग लग गई। कार सवार तीन दोस्त जिंदा जल गए। तीनों मानेसर की प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। सभी अपने रिशतेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं देने जा रहे थे। पिकअप ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। पिकअप ड्राइवर त्रिलोक शर्मा गुड़गांव के ही रहने वाले थे। पुलिस ने कैंटर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कैंटर जयपुर से दिल्ली की तरफ का जा रहा था। तभी डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी साइड जा रही कार और पिकअप को टक्कर मारी दी।

ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक विडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने मेटा (फेसबुक-इंस्टाग्राम) से उस खाते का URL (यूनिफॉर्म रिर्सोस लोकेटर) मांगा है, जिससे ऐक्ट्रेस का विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। सोशल मीडिया पर फर्जी विडियो शेयर करने वाले लोगों की भी जानकारी मांगी है। पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर रश्मिका का एक डीपफेक विडियो वायरल हुआ था, जिसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर की मदद से बनाए जाने का संदेह है।

गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची अफरा-तफरी से 40 साल के एक शख्स वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छठ त्योहार के लिए बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार होने के दौरान हादसा हुआ। स्टेशन पर भारी भीड़ थी। कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने की समस्या हुई। वीरेंद्र को दिल से जुड़ी समस्या हुई तो उसे पुलिसकर्मी ने CPR भी दिया। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। सूरत में में काम करने वाले श्रमिक छठ पूजा के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश में अपने घर जाते हैं।

कनाडा के एडमॉन्टन में भारतीय मूल के एक सिख व्यक्ति और उसके 11 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि गुरुवार दोपहर हरप्रीत सिंह उप्पल गैस स्टेशन के बाहर थे। हमलावरों को जब पता चला कि गाड़ी में उप्पल का बेटा भी है, तो उन्होंने जानबूझकर उसे गोली मारी। उप्पल की कार में उसके बेटे का दोस्त भी था, लेकिन उसे कोई चोट नहीं पहुंची। उप्पल पर कोकीन रखने और तस्करी करने समेत कई आरोप लगाए गए थे।

इंग्लैंड के हाथों शनिवार को मिली मात के बाद पाकिस्तान की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की धुंधली उम्मीदें खत्म हो गई न्यूजीलैंड अब आधिकारिक तौर पर अंतिम सेमीफाइनल स्थान पक्का करने वाली चौथी टीम बन गई है। टेबल में टॉप पर चल रही भारतीय टीम की 15 नवंबर को मुंबई में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी। दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 16 नवंबर को कोलकाता में भिड़ेंगे। बांग्लादेश पर जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया नेट रन रेट के मामले में दक्षिण अफ्रीका के बाद तीसरे स्थान पर रहा।

BJP ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें गेहूं के लिए 2,700 रु./क्विंटल और धान का MSP 3,100 रु./क्विंटल देने का वादा किया है।लाड़ली बहना योजनाकी लाभार्थियों को पक्का घर दिया जाएगा। गरीब परिवारों की लड़कियों को PG तक मुफ्त शिक्षा, उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 450 रु. में सिलिंडर देने का भी वादा किया है। कहा गया कि BJP में सत्ता में रही तो तकनीकी संस्थान और AIIMS जैसे संस्थान बनाएगी।

जम्मू-कश्मीर की डल झील में शनिवार तड़के लगी भीषण आग लग गई। हादसे में जलकर खाक हुई हाउसबोट से तीन शव बरामद हुए हैं। आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। आग में करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई, जिसमें पांच हाउसबोट और उनसे जुड़ी इतनी ही झोपड़ियां शामिल हैं।

राजस्थान के दौसा जिले में एक बच्ची से कथित रेप के मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर (SI) को गिरफ्तार कर सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच ASP रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और हालत स्थिर है। गुस्से लोगों ने आरोपी सड़क पर घसीटा, उसे जूतों और डंडों से पीटा।मेरा सुझाव

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) अगले हफ्ते लागू किया जा सकता है। रंजना देसाई की अध्यक्षता में बनी समिति एक-दो दिन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंप सकती है। दीपावली के बाद राज्य में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी भी की जा रही है। इसके बाद रिपोर्ट को सदन में रखा जाएगा। यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) में बहुविवाह पर रोक, लिव इन रिलेशनशिप का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन और महिलाओं की शादी की उम्र 18 साल किए जाने जैसे नियम हैं। अगर इस विधेयक को मंजूरी मिलती है, तो उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां पर UCC लागू होगा।

दिल्ली में फिर कांपी धरती, भूकंप के झकटे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 थी। नॉर्थ दिल्ली के लोगों ने 3 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इसका केंद्र उत्तरी दिल्ली में जमीन की सतह से 10 किमी नीचे था। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान और हताहत की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलवामा के परिगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच ये एनकाउंटर अभी भी जारी है। आतंकी गतिविधि का पता चलने के बाद सुरक्षाबलों ने परिगाम क्षेत्र में बढ़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिगाम इलाके में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। उस क्षेत्र में 1 से 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि भारत में जन-केंद्रित शासन लाने का समय गया है। उन्होंने तेलंगाना में 1 नवंबर को अपने दौरे का एक विडियो भी यूट्यूब चैनल पर शेयर किया। इसमें राहुल 2020 में आत्महत्या करने वाले एक किसान के परिवार से मुलाकात करते हुए दिखे। विडियो के साथ कैप्शन में कांग्रेस सांसद ने तेलंगाना में कांग्रेस के चुनावी वादों को दोहराया।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी सीमा से मिलने घर पहुंचे। शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया को एक दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने मिलने की इजाजत दी थी। सिसोदिया सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पत्नी सीमा के साथ रह सकेंगे। हालांकि, अदालत ने मनीष को निर्देश दिया है कि इस दौरान वे मीडिया या किसी अन्य राजनेता से नहीं मिलेंगे, ना ही कोई बयान जारी करेंगे।

पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भाग और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।उत्तराखंड में हल्की बारिश हुई।बारिश और आंधी गतिविधियों के कारण दिल्ली और एनसीआर का वायु प्रदूषण काफी कम हो गया।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम से खराब श्रेणी में रहेगा।



Karnataka’s fact-checking unit will need Centre’s assistance: State IT minister Priyank Kharge

Banks, telcos say mandate on seeking consent each time for utilising user info to hurt operations

 Different state governments are in the process of setting up fact check units to combat misinformation. But, can they be neutral and independent of state control? ET asks career fact checkers for answers!

IHCL's MD & CEO Puneet Chhatwal emphasized the need for granting industry status to the hospitality sector. Chhatwal highlighted the longstanding issue of being taxed as a luxury, with the sector facing the highest tax rates and limited exemptions. He expressed that this change is not only crucial for IHCL but for the entire industry.

Game of Thrones makers have come up with a new science fiction series "3 Body Problem" set during the cultural revolution of China. The story revolves around the past, present and the future. You have to watch to know the climax.

The fire that engulfed the large storage yard burnt several vehicles parked nearby. Officials are assessing the damage caused by the blaze, before allowing traffic movement.

Ex-NFL player D.J. Hayden was killed in a horrific accident in Houston. He was 33-year-old.

Virgin River season 5 release date, Season 6 episodes on Netflix: All you want to know

Country music veteran Craig Morgan, recently re-enlisted in the U.S. Army Reserve, emphasizing the significance of Veterans Day, urging Americans to remember the sacrifices made by service members.

The couple, already parents to five children, including Megan, Jack, Holly, Tilly, and Oscar, shared heartwarming photos capturing the family's happiness. Tana Ramsay, in her Instagram post, described the past nine months as nerve-wracking and expressed gratitude for the blessing of their complete family. She wrote, "Ramsay family definitely complete. Jesse James Ramsay, we love you so much."

To facilitate the admission of students to new schools, the State Government has empowered Deputy Commissioners to issue provisional migration certificates. Further, Deputy Commissioners have been advised to facilitate students in applying for migration certificates.

Tom Hiddleston, the Marvel star, discusses the long-awaited Loki Season 2 finale on The Tonight Show. He breaks silence on whether this will be the end of Loki as we know it.

Diwali 2023 can become more joyful as several outlets have already started offering Black Friday deals. We have key details pertaining to Black Friday deals.

The Marvels is set for the MCU's lowest opening weekend, expected to earn around $21.5 million on Friday, with a projected $47 million to $52 million weekend opening. This marks the lowest weekend opening in Disney's Marvel Cinematic Universe. In the post-pandemic era, audience response is reflected in a B CinemaScore for The Marvels.

 “Factories are becoming increasingly gender agnostic as they are facing a big talent shortage,” said Sumit Kumar, chief business officer of TeamLease Degree Apprenticeship. “India has a skill shortage of approximately 130-150 million people across various sectors,” he said. The uptick is largely driven by a boom in auto, EV, electronics and phone manufacturing, Kumar said.

A worrisome situation has emerged in the United Kingdom as researchers have detected a new strain of Coronavirus that poses a serious risk to cats, sparking fears about a potential threat to the feline population.

A number of local brands now produce high-quality dark chocolate because it is what consumers want — especially in a post-pandemic world where health dominates people’s minds. California-based Dr Bharat Rakshak DDS, MDS, says high-quality dark can provide antioxidants, improve heart health, and potentially boost mood due to compounds like flavonoids and theobromine.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी