हलाल सर्टिफिकेट देने के कारोबार पर प्रतिबंध

 

पीएम मोदी वर्ल्ड कप फाइनल देखने अहमदाबाद जाएंगे, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम भी होंगे साथ

पीएम मोदी आज राजस्थान के झुंझुनू में करेंगे जनसभा

आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल, अहमदाबाद में होगा 'महा-संग्राम'

राहुल गांधी आज राजस्थान में दो जनसभा करेंगे

मंत्री नितिन गडकरी आज सीएम धामी के साथ उत्तरकाशी टनल जा सकते हैं.

अमेरिकी कंपनी जीई एयरोस्पेस ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ मिलकर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों के लिए इंजन बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कैबिनेट की सुरक्षा समिति (सीसीएस) ने इस साल 30 अगस्त को एलसीए मार्क-2 लड़ाकू विमान के निर्माण की मंजूरी दी थी।

म्यांमार के शरणार्थी बोले- भारत लग रहा अपने जैसा, पांच हजार से ज्यादा शरणार्थी रह रहे शिविरों में. म्यांमार के चिन राज्य की खियानुनपर ने बताया कि उनके गर्भ के नौ माह हो गए हैं। शिविर में उनका और बच्चों का बहुत अच्छी तरह खयाल रखा जा रहा है। शिविर में उनके अलावा 8 गर्भवती महिलाएं हैं, जिनके लिए स्थानीय प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।

10 दलों के प्रतिनिधि ने राज्यपाल से की मुलाकात, बोले- पीएम के हस्तक्षेप से ही होगी शांति. कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के नेतृत्व में 10 दलीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार शाम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि केंद्र विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बिना राज्य में शांति बहाल नहीं की जा सकती। और पढ़ें

हर साल धूल नष्ट कर रही 10 लाख वर्ग किमी उपजाऊ जमीन, दुनिया को आर्थिक नुकसान, वायुजनित धूल मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से खतरनाक  है। 10 माइक्रो मीटर से बड़े कण सांस लेने योग्य नहीं होते हैं। इनके कारण त्वचा और आंखों में ज्वलन के साथ नेत्र संक्रमण के लिए संवेदनशीलता बढ़ जाती है।

विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली यह भारत की सबसे उम्रदराज टीम, जानें हर बार कितनी रही औसत आयु. भारतीय टीम चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले 1983 और 2011 में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। वहीं, 2003 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच कटु स्तर पर पहुंच चुके मनभेदों की छाया चुनाव में भी नजर आ रही है। हालांकि पूर्वी क्षेत्र में चुनावी नतीजों को इस घमासान के असर से बचाने की कोशिशें हुई हैं। ये प्रयास कितने रंग लाते हैं, 3 दिसंबर को पता चलेगा.

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जानलेवा प्रदूषण से शनिवार को कुछ और राहत मिली। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हवाओं की बदली दिशा ने लोगों को यह राहत दिलाई। इसके बाद प्रदूषण की रोकथाम से जुड़े आयोग CAQM ने GRAP-4 की सबसे सख्त पाबंदियों को हटा लिया। लेकिन GRAP-3 के तहत आने वाली पाबंदियां अब भी जारी रहेंगी।

देश-दुनिया में छठ पर्व की धूम है। दिल्ली में अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए 1000 घाट बनाए गए हैं। पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम हैं। जाम को देखते हुए ट्रैफिक अडवाइजरी जारी हुई है। पुराना वजीराबाद ब्रिज से लेकर ITO, विकास मार्ग, पुस्ता रोड, शास्त्री पार्क, कालिंदी कुंज ब्रिज आदि सड़कों से बचें।

डीपफेक मुद्दे पर बढ़ती चिंताओं के बीच सरकार ने इस मामले में सोशल मीडिया मंचों से चर्चा की पूरी तैयारी कर ली है। केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि सरकार जल्द ही डीपफेक मुद्दे पर सोशल मीडिया मंचों से बात करेगी। अगर इन मंचों ने इस पर पर्याप्त कदम नहीं उठाए, तो उन्हें IT ऐक्ट केसेफ हार्बर इम्यूनिटीके तहत मिलने वाला संरक्षण नहीं मिलेगा।

यूपी की योगी सरकार ने बिना किसी अधिकार के हलाल सर्टिफिकेट देने के कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही अब यूपी में हलाल सर्टिफाइड चीजों को बनाना, बेचना, स्टोरेज अवैध हो गया है। आरोप है, कुछ संस्थाएं सर्टिफिकेशन के नाम पर मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल देश-विरोधी गतिविधियों में कर रही हैं।कुछ कंपनियां हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर अवैध कारोबार कर रही थी. डेयरी, कपड़ा, चीनी, नमकीन, मसाले, और साबुन जैसे प्रोडक्ट को भी हलाल सर्टिफाइड किया जा रहा था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया और यूपी में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की बिक्री पर बैन लगा दी. हलाल सर्टिफिकेशन वाली कई कंपनियों के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है. हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट, हलाला काउंसिल ऑफ इंडिया मुंबई पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया. दरअसल, कुछ कंपनियां हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर अवैध कारोबार कर रही थी. डेयरी, कपड़ा, चीनी, नमकीन, मसाले, और साबुन जैसे प्रोडक्ट को भी हलाल सर्टिफाइड किया जा रहा था. योगी सरकार के एक्शन के बाद अब यूपी में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट नहीं बिकेंगे. हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की बिक्री बैन हो जाएगी.पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर काफी बवाल चल रहा था. बेंगलुरु में हिंदू संगठन ने हलाल प्रोडक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया था. हिंदू जनगागृति समिति ने हिंदुओं से हलाल उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की थी. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या होता हलाल सर्टिफिकेशन और इसका सर्टिफिकेट कौन देता है और इसको लेकर विवाद क्यों छिड़ा है? हलाल सर्टिफिकेशन का मतलब इस्लामी कानून के तहत बने उत्पादों से है. इसका सबसे सिंपल मतलब ये है कि यह प्रोडक्ट मुस्लिमों के इस्तेमाल के लिए है. मुस्लिम देशों में कोई भी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करने के हलाल सर्टिफिकेशन जरूरी होता है. मगर भारत में शाकाहारी उत्पादों पर भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा था.कुछ कंपनियां अवैध तरीके से डेयरी, कपड़ा, चीनी, नमकीन, तेल, मसाले और साबुन सहित शाकाहारी उत्पादों को हलाल सर्टिफाइड कर रही थी. पिछले दिनों इसको लेकर काफी बवाल खड़ा हुआ था. चाय के पैकेट पर हलाल देखा गया था. रेलवे में यात्रा करते समय एक यात्री ने इस पर सवाल खड़ा किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. सबसे बड़ा सवाल यह है कि हलाल सर्टिफिकेशन जब मांसाहारी प्रोडक्ट के लिए है तब बिस्किट, नमकीन जैसे शाकाहारी प्रोडक्ट्स पर हलाल सर्टिफिकेट क्यों? सवाल ये भी है कि क्या ये कुछ कंपनियां हिंदू आस्था को निशाना बना रही है? हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर सियासी बवाल भी शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. सपा ने कहा है कि अगर प्रदेश में ऐसा हो रहा है तो यह अपने आप में बड़ा सवाल है. उधर, बीजेपी ने कहा है कि दोषियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हलाल सर्टिफिकेशन देने वाली 9 कंपनियों पर लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई है. FIR एफआईआर में हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिन्द हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुम्बई, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुंबई आदि का नाम है. इन कंपनियों पर आरोप है कि ये एक मजहब के नाम पर कुछ उत्पादों पर हलाल सर्टिफिकेशन दे रहे हैं जबकि ये देने का उनका अधिकार नहीं है. खान-पान के उत्पादों की सर्टिफिकेशन लिए FSSAI और ISI जैसी संस्थाओं को अधिकृत किया गया है. भारत में करीब 12 कंपनियां सर्टिफिकेट देती हैं. इस्लामी कानूनों के तहत सर्टिफिकेशन होता है. भारत में सर्टिफिकेट देने वाली संस्थाएं हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हलाल सर्टिफिकेशन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जमीयत उलमा--हिंद और जमीयत उलमा--हिंद हलाल ट्रस्ट हैं. वहीं, इस्लामिक देशों में इस्लामिक संगठन हलाल सर्टिफिकेट देते हैं.

उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में सात दिन से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए अब प्लान-सी की तैयारी है। इसके तहत सुरंग को ऊपर और बगल से काटकर, वैकल्पिक रास्ता बनाकर फंसे लोगों को निकालने की योजना है। इसके लिए वर्टिकल ड्रिलिंग मशीनें मंगाई गई हैं। दरअसल, छह दिन से सुरंग के अंदर से मलबा निकालने की कोशिश हुई, लेकिन 24 मीटर मलबा निकालने के बाद काम तेजी नहीं पकड़ पा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई एक्सपर्ट भी पहुंच गए हैं। इंदौर से आई मलबा खोदने वाली मशीन के उपकरण शनिवार को सुरंग पहुंचे। बचाव अभियान रुकने पाए इसके लिए एक और मशीन इंदौर से मंगाई जा रही है। सात दिन बाद भी मजदूरों के निकल पाने को परिजनों ने कंपनी की लापरवाही बताया और नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो राज्य में 6 महीने के अंदर यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी एक समान कानून लागू होगा। बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए शाह ने कहा कि सरकार बनते ही इसके लिए कमिटी बनेगी। घोषणापत्र में धर्म-आधारितअसंवैधानिकमुस्लिम आरक्षण को खत्म करने और OBC, SC और ST के लिए आरक्षण बढ़ाने का वादा है।

ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए वाराणसी की जिला अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को 10 दिन का समय दिया है। कोर्ट ने ASI को 28 नवंबर को रिपोर्ट पेश करने को कहा है। शुक्रवार को ASI ने अर्जी देकर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय और मांगा था। कोर्ट को बताया गया कि सर्वे से जुड़ी ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रेडार (GPR) की जांच रिपोर्ट हैदराबाद से नहीं सकी है। समय बढ़ाने की याचिका पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति की थी।

AI चैटबॉट ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपने को-फाउंडर और CEO सैम ऑल्टमैन को ही हटा दिया है। कंपनी ने कहा कि उनकी लीडरशिप पर भरोसा नहीं है। वह अपनी जिम्मेदारियों को निभाने से भी पीछे हट रहे हैं। हमें नहीं लगता कि ऑल्टमैन कंपनी को आगे ले जा पाएंगे। ऑल्टमैन को गूगल मीट पर ही बर्खास्त कर दिया गया। अल्बानियाई मूल की चीफ टेक्नॉलजी अफसर (CTO) मीरा मुराती अंतरिम CEO की भूमिका निभाएंगी।

उत्तराखंड में बदरी विशाल के जयकारों के बीच बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार को बंद हो गए। इस दौरान मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया। कपाट बंद होने के समय साढ़े पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे।

दिल्ली की दो साल की दिव्यांशी मौत के बाद दो बच्चों को जीवनदान दे गई बच्ची का हार्ट चेन्नै के 8 महीने के बच्चे में ट्रांसप्लांट किया गया। दोनों किडनी एम्स में 17 साल के बच्चे में ट्रांसप्लांट की गई दिव्यांशी दिल्ली-एनसीआर में सबसे कम उम्र की डोनर हैं।

नूंह में महिलाओं पर पथराव के मामले में हरियाणा के महिला आयोग ने नाराजगी जताते हुए नूंह की पुलिस कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने तीन दिन के भीतर SP को रिपोर्ट देने को कहा है।

तमिलनाडु विधानसभा ने गवर्नर की ओर से लौटाए गए सभी 10 विधेयक शनिवार को फिर से पारित कर दिए। गवर्नर आर. एन. रवि ने 13 नवंबर को कानून, कृषि और उच्च शिक्षा समेत विभिन्न विभागों से संबंधित ये विधेयक लौटा दिए थे।

राजस्थान में चुनावी अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागौर में बड़ी चुनावी सभा की। मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर आरोप लगाया कि उन्होंने कल मेरे पिताजी को गाली दी। ये खड़गे को क्या हो गया है? वो तो ऐसे थे। वहीं, गहलोत-पायलट के बीच खींचतान पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि दोनों के बीच बेमन से हाथ मिलाने की सेंचुरी हो गई है, लेकिन अभी भी मन में खटास है।

इजराइल-हमास जंग के बीच गाजा के अल-शिफा अस्पताल में 4 प्रीमैच्योर नवजातों के साथ ही करीब 40 मरीजों की भी मौत हो गई है। अलजजीरा के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अस्पताल के ICU में मौजूद सभी मरीजों की बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में सुविधाओं और खासकर फ्यूल की कमी की वजह से मरीजों के इलाज में दिक्कत रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास-इजरायल के संघर्ष के बीच शुक्रवार को कहा कि अब वक्त गया है किग्लोबल साउथके देशों को पूरी दुनिया के व्यापक हित में मिल कर आवाज उठानी चाहिए। दूसरेवॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिटमें मोदी ने कहा, ‘हम हमास और इजरायल के बीच संघर्ष में आम नागरिकों के मारे जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हमने बातचीत, कूटनीति के साथ-साथ संयम पर भी जोर दिया है। PM ने कहा कि भारत कोग्लोबल साउथकी आवाज को G20 के अजेंडा में रखने का अवसर मिलने पर गर्व है।

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करने वाले बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी। पूर्णेश को दादरा नागर हवेली और दमन दीव का प्रभारी बनाया गया है। फिलहाल वे गुजरात की सूरत पश्चिम सीट से विधायक हैं। दरअसल, अप्रैल 2019 में कर्नाटक के कोलार में राहुल ने मोदी सरनेम पर विवादित बयान दिया था। इसको लेकर पूर्णेश ने सूरत की अदालत में राहुल के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की थी। अदालत ने राहुल को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी।

पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने 2023 के पंचायत चुनावों में हिंसक झड़पों में मारे गए लोगों के परिजन को रोजगार देने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जुलाई में ग्रामीण चुनावों के दौरान मारे गए 19 लोगों में से प्रत्येक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की।

तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी BRS की एक मंत्री सत्यवती राठौर पर वोटरों को पैसे बांटने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। वे महबूबाबाद में पार्टी उम्मीदवार बी.शंकर नाइक के समर्थन में रैली कर रही थीं। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने वोटरों को 4 हजार रुपए दिए। राठौर पर IPC की धारा 171 E समेत कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ IPC की धारा 143,149,326 और 447 के तहत मामला दर्ज किया है। आदित्य ठाकरे पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ लोअर परेल में डेलिस्ले रोड ब्रिज का अवैध रूप से उद्घाटन किया है।

बच्चों के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप में केरल के नेदुमंगडु के एक मदरसे के तीन शिक्षकों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों पर मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के साथ छेड़छाड़ और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप है। तीनों में से एक यूपी का मूल निवासी है। गिरफ्तार शिक्षकों के खिलाफ पॉक्सो और किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन यानी 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। बताया जा रहा है कि बीजेपी इस सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी बहस छेड़ना चाहेगी। हालांकि, इस मुद्दे पर अभी लॉ कमीशन ने अपनी रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी है। इसके अलावा सरकार विंटर सेशन में IPC, CrPC और एविडेंस लॉ से जुड़े तीनों बिल पारित करा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने कामकाज के तरीकों, मौजूदा सुनवाईयों और उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए मंथली न्यूजलेटर लॉन्च किया है। इसेसुप्रीम कोर्ट क्रॉनिकलनाम दिया गया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मुझे यकीन है कि यह न्यूजलेटर सुप्रीम कोर्ट के काम करने के तरीकों की जानकारी देने वाला अहम सोर्स बनेगा। इसके जरिए कोर्टरूम के अंदर और बाहर की सभी जानकारियां लोगों को मिल सकेंगीं।

मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बाद उपजे तनाव को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के कई विपक्षी दलों ने बीते गुरुवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की थी। अब विपक्षी गठबंधन का कहना है कि राज्य में जारी जातीय हिंसा पर चर्चा करने को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं। आप, शिवसेना समते कई दलों ने प्रधानमंत्री के समक्ष मांग उठाने के लिए मणिपुर की राज्यपाल उइके को एक ज्ञापन सौंपा।

उत्तर प्रदेश के झांसी में कुख्तात बदमाश राशिद कालिया को STF ने एनकाउंटर में ढेर किया। कानपुर में 3 साल पहले हुई बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में कालिया वांटेड था। उस पर 1 लाख 25 हज़ार का इनाम था। कालिया को 10 जिलों की पुलिस तलाश रही थी। जून 2020 को सेंगर की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बन रहे डीपफेक पर चिंता जताई। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वे डीपफेक को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाएं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘डीपफेक बहुत बड़े संकट की तरफ ले जा सकता है। मैंने कुछ दिन पहले अपना डीपफेक विडियो देखा जिसमें मैं गरबा डाल रहा हूं।’ BJP के दिवाली मिलन कार्यक्रम में मोदी बोले, मेरे उस गरबा डालते विडियो को मेरे चाहने वालों ने खूब फॉरवर्ड भी किया।

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने शुक्रवार को हरियाणा के स्थानीय लोगों के लिए प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण देने के कानून को रद्द कर दिया। इस कानून को फरीदाबाद-गुरुग्राम के उद्योगपतियों ने चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि राज्य सरकार का यह एक्ट संविधान का उल्लंघन हैं। हरियाणा सरकार की ओर से अडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने कहा, हम फैसले के खिलाफ जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे।

पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई।मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। आंतरिक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, लक्षद्वीप, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना हुआ है |अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है।तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।लक्षद्वीप, दक्षिणी कर्नाटक, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में हल्की बारिश हो सकती है।हमें अगले 3 से 4 दिनों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है।



Israel-Hamas war, Day 44 updates | Hamas says more than 80 dead in fresh Israeli strikes on Gaza camp. In Gaza, the death toll has reached 12,300 since hostilities started on October 7 as Israel continues bombing camps, shelters, the territory’s Hamas-run government said. Smoke rises after an explosion in Gaza, as seen from southern Israel, amid the ongoing conflict between Israel and the Palestinian group Hamas, U.S. President Joe Biden said the Palestinian Authority should ultimately govern the Gaza Strip and the West Bank following the Israel-Hamas war. “As we strive for peace, Gaza and the West Bank should be reunited under a single governance structure, ultimately under a revitalized Palestinian Authority, as we all work toward a two-state solution,” Mr. Biden said in an opinion article in the Washington Post. Patients, staff and displaced people left Gaza’s largest hospital on Saturday, health officials said, leaving behind only a skeleton crew to care for those too sick to move and Israeli forces who had taken over the facility earlier in the week.The exodus from Shifa Hospital in Gaza City came the same day internet and phone service was restored to the Gaza Strip, ending a telecommunications blackout that forced the United Nations to shut down critical humanitarian aid deliveries because it was unable to coordinate its convoys. The World Health Organisation said it had led an assessment mission to Al-Shifa hospital in Gaza City and determined it was a “death zone”, urging a full evacuation. Israel, the United States and Hamas are close to an agreement to free dozens of women and children held hostage in Gaza, in exchange for a five-day pause in fighting, the Washington Post reported on Saturday citing people familiar with the provisions.Hundreds of patients, medical staff and people displaced by Israel’s war against Hamas left Gaza’s largest hospital Saturday, with one evacuee describing a panicked and chaotic scene as Israeli forces searched and face-scanned men among those leaving and took some away.“We left at gunpoint,” Mahmoud Abu Auf told The Associated Press by phone after he and his family left the crowded hospital. “Tanks and snipers were everywhere inside and outside.” He said he saw Israeli troops detain three men.Elsewhere in northern Gaza, dozens of people were killed in the urban Jabaliya refugee camp when what witnesses described as an Israeli airstrike hit a crowded U.N. shelter in the main combat zone. It caused massive destruction in the camp’s Fakhoura school, said wounded survivors Ahmed Radwan and Yassin Sharif.“The scenes were horrifying. Corpses of women and children were on the ground. Others were screaming for help,” Radwan said by phone. AP photos from a local hospital showed more than 20 bodies wrapped in bloodstained sheets.A humanitarian assessment team visited Al Shifa Hospital in northern Gaza and saw signs of shelling and gunfire in what was described as a “death zone,” the World Health Organization (WHO) said on Sunday.The WHO-led team, which included public health experts, logistics officers and security staff from various U.N. departments, was able to spend only an hour inside the hospital on Saturday due to security concerns, WHO said in a statement.The team described the hospital as a “death zone” and said the situation was “desperate,” with the hospital basically not functioning as a medical facility due to scarcity of clean water, fuel, medicine and other essentials.“Signs of shelling and gunfire were evident. The team saw a mass grave at the entrance of the hospital and were told more than 80 people were buried there,” the WHO statement said.“WHO and partners are urgently developing plans for the immediate evacuation of the remaining patients, staff and their families,” it said.“Over the next 24–72 hours, pending guarantees of safe passage by parties to the conflict, additional missions are being arranged to urgently transport patients” to other hospitals in the south of Gaza.

JEE Main 2024: NTA issues updates for international students & Tamil Nadu candidates

UGC NET December 2023: NTA releases subject-wise exam schedule

UGC NET December 2023: NTA releases subject-wise exam schedule

Assam Class 10th, 12th boards to merge and become ASSEB

Tamil Nadu Plus Two, SSLC exams in March

CUET UG 2024: Mastering General Knowledge & Current Affairs

Uttar Pradesh UPMSP 2024 Class 12 practical exams from January 25. UP Board 2024 Exams: Uttar Pradesh board will conduct the pre-board written examinations of Classes 10 and 12 between January 13 and 22.

PG Medical Education Board announces guidelines to conduct exams in colleges.As part of the inspection for recognition, increased seat intake and renewal of medical programmes, the PG Medical Education Board has announced the SOPs to conduct exams in colleges.

A Lesson from IIT: 'This is the time for engineers and scientists to talk across their disciplines, share data, strike meaningful conversations' says IIT Madras faculty. AI and ML as transformative agents in sciences, their potential impacts on social good

Convergence-driven innovation will further larger goals such as UN SDGs, which aim at addressing poverty and hunger, healthcare gaps, alleviation of income, education and gender gaps, improved accessibility to food and clean environment, and reduction of economic inequalities.

SWAYAM January 2023 Result: A total of 26929 registered for the exam, but only 23671 students appeared for the SWAYAM 2023 exams.

Money and earnings are crucial, but the foundation of a successful career journey should always be one's passion and real-world experience.

The decision to reopen the window comes after the commission has taken the order back to cap the medical seats per state

Only those colleges and institutions that could not apply for the establishment of new medical colleges or increase in MBBS seats due to the condition of 100 MBBS seats for 10 lakh population will be able to apply through this window.

JEE Main 2024: NTA already holds JEE Main exam in Dubai and Sharjah, and Abu Dhabi is the newest addition in the area.

Students will also be given the freedom to choose the courses of their interest, and will have the flexibility to switch to alternative modes of learning.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर