रिंकू सिंह का छक्का स्कोर में नहीं जुड़ा
दिल्ली के कई
इलाकों में
गंभीर स्तर
पर पहुंचा
प्रदूषण, AQI 400 के पार
बैंकॉक में आज
से विश्व
हिंदू कांग्रेस
की शुरुआत
होगी
गाजा में आज
से चार
दिन का
संघर्ष विराम,
रोजाना डीजल-गैस की
सप्लाई करेगा
मिस्र
इजरायली सेना ने
खान हमास
नौसैनिक बलों
के कमांडर
को मार
गिराया
गांधीनगर: उपराष्ट्रपति जगदीप
धनखड़ आज
गुजरात का
दौरा करेंगे
ज्ञानवापी मामले में
आज वाराणसी
की कोर्ट
में होगी
सुनवाई
दिल्ली: पत्रकार सौम्या
विश्ननाथन हत्याकांड में आज दोषियों
को सजा
पर होगी
बहस
मुंबई एयरपोर्ट को
बम से
उड़ाने की
धमकी
शराब नीति घोटाला:
AAP नेता संजय
सिंह की
आज खत्म
होगी न्यायिक
हिरासत
तेलंगाना चुनाव: हैदराबाद
में आज
राहुल गांधी
और डीके
शिवकुमार रोड
शो करेंगे.
आयरलैंड में चाकूबाजी
में पांच
लोग घायल,
आरोपी गिरफ्तार.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,
प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने घटना
पर दुख
जताया है।
उन्होंने कहा
कि पुलिस
ने एक
संदिग्ध को
हिरासत में
ले लिया
है।
राजधानी के कई
इलाकों का
AQI आज भी
'गंभीर' श्रेणी
में, वजीरपुर
में 443. सीपीसीबी
के अनुसार
आज आनंद
विहार का
AQI 411, अलीपुर का 432, वजीरपुर का 443 और
आरके पुरम
का AQI 422 रिकॉर्ड किया गया है।
दुनिया की 8000 कंपनियों
में से
सिर्फ 35% में निदेशक पद पर
महिलाएं, भारत
में स्थिति
और भी
खराब. महिला
सशक्तीकरण पर चिंता जताते हुए
सुजन फर्ग्यूसन
ने कहा,
कंपनी अधिनियम
2013 के अनुसार
सूचीबद्ध फर्मों
में कम
से कम
एक महिला
निदेशक होना
अनिवार्य है।
थाईलैंड में आज
होगा विश्व
हिंदू सम्मेलन,
संघ प्रमुख
मोहन भागवत
करेंगे उद्घाटन.
चार साल
में एक
बार होने
वाले इस
सम्मेलन के
तीसरे संस्करण
के लिए
जयस्य आयतनम
धर्मः को
ध्येय वाक्य
रखा गया
है, जिसका
अर्थ होता
है धर्म,
विजय का
निवास होगा।
ब्रज की धरती...राजस्थान का
रण, पीएम
मोदी के
बयान का
कुछ यह
निकाला जा
रहा है
सियासी कनेक्शनउन्होंने
संत मीराबाई
के चरित्र
का गुणगान
करते हुए
कहा, नारी
का आत्मबल
पूरे समाज
को दिशा
देने का
बल रखता
है। पीएम
का यह
बयान राजस्थान
की जनता
के लिए
वसुंधरा राजे
के सीएम
उम्मीदवार के तौर पर संदेश
और उनकी
छवि को
निखारने वाला
माना जा
रहा है।
और पढ़ें
सुरक्षा उपायों पर
संसदीय समिति
ने दीं
सिफारिशें, कानूनी प्रक्रिया को तकनीक
के जरिये
आसान बनाने
का सुझा.
भाजपा सांसद
बृज लाल
की अध्यक्षता
वाली समिति
का कहना
है कि
प्रस्तावित कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा
संहिता की
धारा 532 के
तहत समन,
वारंट, जांच,
पूछताछ, गवाही
और सुनवाई
जैसी विधिक
प्रक्रियाओं को इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरणों
के जरिये
पूरा करने
को बढ़ावा
देना स्वागत
योग्य बदलाव
है।
चिंताजनक: हर सेकंड
1337 टन कार्बन
डाईऑक्साइड का उत्सर्जन, सदी के
मध्य तक
370% बढ़ जाएगा
मृतकों का
आंकड़ा. रिपोर्ट
के अनुसार,
औद्योगिक क्रांति
से पहले
उत्सर्जन बहुत
कम था।
20वीं सदी
के मध्य
तक उत्सर्जन
में वृद्धि
अपेक्षाकृत धीमी थी। 1950 में दुनिया
ने छह
अरब टन
सीओ2 उत्सर्जित
की। 1990 तक
यह लगभग
चौगुनी होकर
22 अरब टन
से भी
अधिक हो
गई।
स्मृति: पिता के
कहने पर
फातिमा बीवी
ने की
वकालत, महिला
वकीलों की
बनीं प्रेरणा,
राज्यपाल के
रूप में
छोड़ी छाप.
सुप्रीम कोर्ट
की पहली
महिला जज
और तमिलनाडु
की पूर्व
राज्यपाल फातिमा
बीवी का
गुरुवार को
96 साल की
उम्र में
निधन हो
गया। केरल
की स्वास्थ्य
मंत्री वीना
जॉर्ज ने
उनके निधन
पर शोक
व्यक्त करते
हुए कहा
कि वह
एक बहादुर
महिला थीं,
जिनके नाम
कई रिकॉर्ड
थे।
अब मेडिकल कॉलेजों
में शुरू
होगी रेटिंग,
शिक्षकों से
लेकर हॉस्टल
तक की
सुविधाओं पर
लेंगे प्रतिक्रिया.
जानकारी मिली
है कि
परिषद की
ओर से
प्रत्येक मेडिकल
कॉलेज के
100 पूर्व छात्रों से एक ऑनलाइन
फॉर्म भरवाया
जाएगा। साथ
ही मौजूदा
समय में
पढ़ाई करने
वाले करीब
25 फीसदी छात्रों
का रैंडम
चयन कर
प्रतिक्रिया ली जाएगी। इन सभी
की पहचान
गुमनाम होगी।
दादरी में बिल्डर
के बाउंसरों
ने किसानों
पर किया
हमला, कई
घायल, फायरिंग
का भी
आरोप. बिल्डर
के बाउंसरों
ने किसानों
पर लाठी-डंडों से
हमला कर
दिया। हमले
में कई
किसान घायल
हो गए।
किसानों ने
बाउंसरों पर
फायरिंग का
भी आरोप
लगाया गया।
घटनास्थल से
कई खोखे
भी बरामद
हुए हैं।
राजस्थान में कांग्रेस
को भितरघात
का खतरा,
भाजपा के
लिए बागी
बन रहे
संकट. जमीन
पर गहलोत
और पायलट
समर्थकाें में आपसी टकराव की
चर्चा भी
है। एक
गुट दूसरे
के लिए
थोड़ी सा
भी दम
नहीं लगा
रहा। इस
फूट का
सबसे अधिक
लाभ भाजपा
को हर
अंचल में
मिल रहा
है।
भाजपा के बंडी
संजय की
प्रतिष्ठा पर दांव, केंद्रीय योजनाओं
व ध्रुवीकरण
से उम्मीद.
करीमनगर और
उससे काटकर
बनाए गए
तीन अन्य
जिलों की
कुल 13 सीटों
पर इस
बार मुकाबला
कुछ अलग
है। भाजपा
के बड़े
चेहरे भी
यहीं से
मैदान में
हैं। पिछले
कुछ समय
में कुछ
सांप्रदायिक मुद्दों ने भी इस
क्षेत्र की
राजनीति को
गरमा दिया
था और
अब इसका
असर भी
है।
कॉल सेंटर खोलकर
दो साल
में 100 लोगों
से 50 करोड़
की ठगी,
थाना पुलिस
और साइबर
सेल ने
किया भंडाफोड़.
गिरोह के तीन
सदस्यों को
गिरफ्तार कर
लिया गया,
जबकि नौ
की तलाश
की जा
रही है।
भारत के पंकज
आडवाणी ने
26वीं बार
जीता विश्व
बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब, रच
दिया इतिहास.
राहुल गांधी को
चुनाव आयोग
का नोटिस.
प्रकाश राज
ED में तलब.
गुजरात जायंट्स प्रो
कबड्डी लीग
में बेहतर
प्रदर्शन के
लिए तैयार
: मेहर सिंह
PM मोदी बोले-काशी,
महाकाल, केदार,
अयोध्या हो
गया: मथुरा
ब्रज क्षेत्र
विकास में
पीछे नहीं
रहेगा, मुझे
मां गंगा
ने बुलाया,
2014 से आपके
बीच बस
गया
सेम सेक्स मैरिज
पर दिए
फैसले पर
पुनर्विचार करेगा SC: 28 नवंबर को सुनवाई;
याचिकाकर्ता की मांग- खुली अदालत
में हो
बहस
30 करोड़ भारतीय फैंस
ने टीवी
पर देखा
वर्ल्डकप फाइनल:
13 करोड़ ने
एक ही
समय पर
देखा मैच,
डिजिटल पर
भी बना
रिकॉर्ड (
पूर्व क्रिकेटर एस.
श्रीसंत पर
ठगी के
आरोप: क्रिकेट
एकेडमी खोलने
के नाम
18.7 लाख रुपए
लिए थे,
केरल में
केस दर्ज
पन्नू को मारने
की साजिश
की जांच
करेगा भारत:
विदेश मंत्रालय
बोला- अमेरिका
के आरोप
गंभीर, ये
हमारी सुरक्षा
के लिए
भी खतरा
(
चीन के स्कूली
बच्चों में
रहस्यमयी बीमारी:
तेज बुखार
और फेफड़े
में जलन
की शिकायत,
बीजिंग के
800 किमी के
अस्पताल मरीजों
से भरे.
IndiGo की फ्लाइट में
यात्री की
बिगड़ी तबीयत,
कराची में
इमरजेंसी लैंडिंग
के बाद
भी नहीं
बच पाई
जान
उत्तरकाशी हादसा: उम्मीदों
का बांध
टूट रहा!
10 मीटर का
फासला फिर
भी मंजिल
अभी दूर,
आखिर कब
तक हो
पाएगा टनल
में फंसे
41 मजदूरों का रेस्क्यू. उत्तराखंड में उत्तरकाशी
टनल में पाइप डालने वाली ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म टूट गया। जिसके चलते 12 नवंबर से फंसे
41 मजदूरों का रेस्क्यू शुक्रवार सुबह तक के लिए रोक दिया गया है। प्लेटफॉर्म की मरम्मत
की जा रही है। गुरुवार को 1.86 मीटर ड्रिलिंग हुई, अभी 16.2 मीटर ड्रिलिंग बाकी है।
केरल कांग्रेस ने
फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित
की रैली,
शशि थरूर
समेत ये
बड़े नेता
आए नजर.
इजरायल और
हमास की
जंग के
बीच कांग्रेस
ने फिलिस्तीन
एकजुटता रैली
करते हुए
पीएम मोदी
पर निशाना
साधा.
हिजबुल्लाह का उत्तरी
इजरायल पर
ताबड़तोड़ हमला, सैन्य चौकियों पर
दागे 50 से
ज्यादा रॉकेट.
हिजबुल्लाह ने इजरायली चौकियों पर
कत्यूषा रॉकेट
दागे. इस
हमले में
6 इजरायली सैनिक और तीन नागरिक
मारे गए
हैं. इससे
पहले इजरायल
ने हिजबुल्ला
के 5 लड़ाकों
को मार
गिराया था.
पहले टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया
को हराया. ऋतुराज हुए यशस्वी के साथ गफलत के शिकार, बगैर गेंद खेले 7 साल बाद आउट हुआ
कोई भारतीय बल्लेबाज. इंग्लिस के शतक पर सूर्यकुमार-इशान ने फेरा पानी, रिंकू भी चमके;
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी 20 में हराया. जोस इंग्लिश ने भारतीय गेंदबाजों की
जमकर की धुनाई, 47 गेंदों पर शतक ठोक मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा रिंकू सिंह ने आखिरी
गेंद को भेजा मैदान से बाहर, पर स्कोर में नहीं जुड़ा छक्का. भारतीय टीम ने
वर्ल्ड कप
फाइनल में
मिली हार
के गम
को पीछे
छोड़ने के
साथ ऑस्ट्रेलिया
के खिलाफ
पांच मैचों
की टी20
सीरीज का
आगाज शानदार
जीत के
साथ किया
है। विशाखापट्टनम
के मैदान
पर खेले
गए सीरीज
के पहले
मैच को
टीम इंडिया
ने 2 विकेट
से अपने
नाम किया।
इस मुकाबले
में भारत
को 209 रनों
का बड़ा
लक्ष्य मिला
था, जिसे
उन्होंने 19.5 ओवरों में हासिल किया।
टीम की
तरफ से
कप्तान सूर्यकुमार
यादव ने
जहां 80 रनों
की शानदार
पारी खेली
तो वहीं
ईशान किशन
ने भी
धुआंधार तरीके
से 58 रन
बनाए। इसके
अलावा रिंकू
सिंह ने
14 गेंदों में नाबाद 22 रनों की
पारी खेलने
के साथ
टीम को
जीत दिलाकर
वापस लौटे।
हालांकि इस
मुकाबले में
रिंकू ने
आखिरी गेंद
पर छक्का
लगाकार टीम
को जीत
दिलाने का
प्रयास किया
लेकिन ये
शॉट उनके
स्कोर में
नहीं जुड़ा।
पहले टी20
मैच में
भारतीय टीम
को आखिरी
ओवर में
जीत के
सात रन
और बनाने
थे। रिंकू
ने पहली
ही गेंद
पर चौका
लगाने के
साथ टीम
को जीत
के और
करीब पहुंचा
दिया। लेकिन
इसके बाद
अगली चार
गेंदों में
सिर्फ 2 रन
बने और
भारत ने
तीन विकेट
भी गंवा
दिए। आखिरी
गेंद पर
जीत के
लिए जब
सिर्फ एक
रन चाहिए
था, तो
रिंकू ने
शानदार छक्का
लगा दिया
लेकिन ये
गेंद नो
बॉल होने
की वजह
से भारत
ने पहले
ही मुकाबले
को जीत
लिया जिस
वजह से
रिंकू के
खाते में
इस सिक्स
को नहीं
जोड़ा गया।
इसी कारण
भारत ने
इस लक्ष्य
को 19.5 ओवरों
में हासिल
किया। इस
मुकाबले में
कप्तान सूर्यकुमार
यादव ने
भी मैच
के बाद
रिंकू की
इस शानदार
पारी की
तारीफ की
और कहा
कि वह
इस हालात
में खुद
को शांत
रखे हुए
थे।इस मुकाबले
में भारतीय
टीम जब
लक्ष्य का
पीछा करने
उतरी तो
22 के स्कोर
तक दोनों
ही ओपनिंग
बल्लेबाज पवेलियन
लौट चुके
थे। इसके
बाद ईशान
किशन ने
कप्तान सूर्यकुमार
यादव के
साथ मिलकर
तीसरे विकेट
के लिए
60 गेंदों में 112 रनों की साझेदारी
करने के
साथ टीम
को जीत
की तरफ
अग्रसर करने
का काम
किया। ईशान
के आउट
होने के
बाद कप्तान
सूर्या को
रिंकू सिंह
का साथ
मिला और
दोनों के
बीच पांचवें
विकेट के
लिए 17 गेंदों
में हुई
40 रनों की
साझेदारी ने
भारत की
इस मुकाबले
में जीत
को पूरी
तरह से
पक्का कर
दिया था।
अब दोनों
ही टीमों
के बीच
इस टी20
सीरीज का
दूसरा मुकाबला
26 नवंबर को
तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेला
जाएगा।
राजस्थान की चुनावी
सभा में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पनौती,
जेबकतरा जैसी
टिप्पणी करने
के मामले
में चुनाव
आयोग ने
राहुल गांधी
को नोटिस
जारी किया
है। वहीं
कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि
हमारे पास
जो भी
नोटिस आएंगे,
उनका जवाब
देंगे।इलेक्शन कमीशन का कहना है
कि ये
मामला आचार
संहिता के
उल्लंघन की
श्रेणी में
आता है।
राहुल से
25 नवंबर तक
जवाब मांगा
गया है।
राहुल के
बयानों के
खिलाफ भाजपा
ने चुनाव
आयोग में
शिकायत की
थी। पार्टी
का कहना
है कि
राहुल ने
PM के खिलाफ
अशोभनीय भाषा
का इस्तेमाल
किया।
राजस्थान में चुनाव
प्रचार खत्म,
मोदी बोले-
पायलट को
दूध से
मक्खी की
तरह निकाला.
राजस्थान में
चुनाव प्रचार
के आखिरी
दिन PM मोदी
ने राजसमंद
और देवगढ़
में जनसभाएं
की। मोदी
ने कहा
कि गुर्जर
समाज का
एक बेटा
राजनीति में
जगह बनाने
के लिए
संघर्ष करता
है, जान
लगाता है
और सत्ता
मिलने के
बाद उसे
दूध से
मक्खी की
तरह निकाल
फेंक दिया
जाता है।
राजेश पायलट
के साथ
भी यही
हुआ और
उनके बेटे
के साथ
भी यही
हो रहा
है।
मोदी ने भाजपा
सरकार आने
पर राजस्थान
को नंबर
वन बनाने
का वादा
किया। गांधी
परिवार पर
पहले राजेश
पायलट और
अब सचिन
पायलट को
हक नहीं
देने का
मुद्दा उठाकर
गुर्जर समाज
को लामबंद
करने का
प्रयास किया।
बोफोर्स सहित
कई पुराने
घोटाले याद
दिलाए। महिलाओं
का जौहर
याद दिलाते
हुए धारीवाल
के मर्द
वाले बयान
पर गुस्सा
आने तक
की बात
कही।
जम्मू-कश्मीर के
राजौरी में
34 घंटे तक
आतंकियों और
सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चली।
सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को
मार गिराया
है। गोलीबारी
में 5 जवान
शहीद हो
गए। मारे
गए एक
आतंकी का
नाम कारी
है। डिफेंस
PRO के मुताबिक,
कारी पाकिस्तानी
नागरिक था।
उसे पाक
और अफगान
मोर्चे पर
ट्रेंड किया
गया था।
दूसरे आतंकी
की जानकारी
अभी सामने
नहीं आई
है। कारी
लश्कर-ए-तैयबा का
टॉप कमांडर
था और
पिछले एक
साल से
अपने ग्रुप
के साथ
राजौरी-पुंछ
में एक्टिव
था। उसे
डांगरी और
कंडी हमलों
का मास्टरमाइंड
भी माना
जाता है।
कारी को
जम्मू में
आतंकवाद को
दोबारा फैलाने
के लिए
भेजा गया
था। वह
IED में स्पेशलिस्ट
था और
गुफाओं से
छिपकर काम
करने वाला
ट्रेंड स्नाइपर
भी रहा
था।
सिल्क्यारा सुरंग हादसे
के बाद
सड़क एवं
परिवहन मंत्रालय
ने देश
भर में
निर्माणाधीन सभी 29 सुरंगों का सुरक्षा
ऑडिट कराने
का फैसला
लिया है।
जांच रिपोर्ट
7 दिन में
आ जाएगी।
फिलहाल हिमाचल
प्रदेश में
12, जम्मू-कश्मीर में 6, महाराष्ट्र, ओडिशा
और राजस्थान
में 2-2 और
मध्य प्रदेश,
कर्नाटक, छत्तीसगढ़,
उत्तराखंड और दिल्ली में एक-एक सुरंग
बनाई जा
रही हैं।
डॉक्टर बनने
के लिए
अब 12वीं
में बायोलॉजी
की पढ़ाई
जरूरी नहीं
होगी। मैथ्स
स्ट्रीम के
स्टूडेंट्स भी NEET UG की परीक्षा दे
सकेंगे। हालांकि,
फिजिक्स, केमिस्ट्री,
मैथ्स से
12वीं करने
वाले स्टूडेंट्स
को एडिशनल
सब्जेक्ट के
तौर पर
बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षा देनी जरूरी
होगी। इसके
लिए नेशनल
मेडिकल काउंसिल
(NMC) ने नई
गाइडलाइंस जारी की है।
नया नियम अगले
एकेडमिक सेशन
से लागू
होगा। इससे
पहले, MBBS या BDS में एडमिशन के
लिए 11वीं
और 12वीं
कक्षा में
अंग्रेजी के
फिजिक्स,
केमेस्ट्री,
बायोलॉजी की
2 साल की
रेगुलर स्टडी अनिवार्य
थी। NMC के
नए फैसले
से स्टूडेंट्स के
लिए पहले
से और
ज्यादा
करियर ऑप्शंस के
दरवाले खुलेंगे।
डीपफेक वीडियोज पर
रोक लगाने
के लिए
सरकार कानून
लाने की
तैयारी कर
रही है।
केंद्रीय मंत्री
अश्विनी वैष्णव
ने इसकी
जानकारी दी।
उन्होंने कहा-
डीपफेक पर
एक नए
रेगुलेशन की
जरूरत है,
अगले कुछ
हफ्तों में
रेगुलेशन के
ड्राफ्ट को
तैयार करने
की कोशिश
की जाएगी।
डीपफेक ऐसे
वीडियोज होते
हैं, जिनमें
असली और
नकली की
पहचान बेहद
मुश्किल होती
है। इनमें
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक और मशीन
लर्निंग सॉफ्टवेयर
का इस्तेमाल
किया जाता
है। हाल
ही में
PM मोदी, एक्ट्रेस
रश्मिका मंदाना
और काजोल
के डीपफेक
वीडियोज वायरल
हुए थे।
आज इजराइल और
हमास के
बीच 4 दिन
के लिए
सीजफायर होगा।
हमास आज
13 बंधकों को छोड़ने वाला है।
वहीं इजराइल
ने आज
रिहा होने
वाले कैदियों
की संख्या
नहीं बताई
है। 4 दिनों
में हमास
50 इजराइली बंधकों को छोड़ेगा। बदले
में इजराइल
150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
दूसरी तरफ,
इजराइली प्रधानमंत्री
बेंजामिन नेतन्याहू
ने खुफिया
एजेंसी मोसाद
को पूरी
दुनिया में
हमास के
आतंकियों को
ढूंढने के
आदेश दिए
हैं। ये
खबर अहम
क्यों है:
कतर और
मिस्र की
मध्यस्थता के बाद इजराइल और
हमास सीजफायर
के लिए
राजी हुए
हैं। हमास
हर 3 फिलिस्तीनी
कैदियों के
बदले 1 बंधक
छोड़ेगा। हमास
आतंकी 7 अक्टूबर
को 240 लोगों
को बंधक
बनाकर गाजा
ले गए
थे। जंग
में अब
तक 1200 इजराइली
और 14 हजार
से ज्यादा
फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल में मध्यम से भारी बारिश हुई।तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश के तटीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।सिक्किम में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की मध्यम बारिश संभव है।जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में रहेगा।
Rahul Gandhi received show
cause notice from the Election Commission for his crass comments on PM Modi.
The Indian Army will
participate in the second edition of the AustraHind-23 joint military exercise
in Perth.
India and ASEAN launched a
5-day millets festival in Indonesia to raise awareness and create a market for
millets-based products.
The Uttarkashi tunnel
rescue operation reached the final stage and may end soon, said the disaster
force chief.
Union IT Minister Ashwini
Vaishnaw held key meetings with social media companies and promised new
regulations for deepfakes.
ED summoned actor Prakash
Raj in ₹ 100 crore ponzi scam linked money laundering case.
Israel and Hamas continued
to fight in Gaza as the ceasefire and hostage-release deal faced surprise
delays.
Anti-EU, anti-Islam
far-right leader Geert Wilders won the Dutch election.
Hezbollah fired over 50
rockets at military posts in Israel while Israel arrested the Al-Shifa hospital
director in Gaza and killed a Hezbollah MP’s son in strikes.
The world celebrates
Thanksgiving day with feasts and spending time with loved ones.
Finland is set to close all
international borders with Russia except one after a surge of migrants.
Benjamin Netanyahu ordered
Mossad to hunt and target Hamas terrorists across the world.
Pakistan applied for BRICS
membership in 2024 under Russia’s presidency in Kazan.
The five-match T20 series
between India and Australia began on November 23, with Suryakumar Yadav leading
the Indian squad.
Ben Stokes opted to miss
IPL 2024 to manage workload and stress a major setback for CSK.
Lionel Messi stormed out of
the Argentina vs Brazil match after wild brawls in the stands between fans. The
players of both teams also indulged in poor behaviour.
Lakshya Sen and Srikanth
Kidambi exited the China Masters Super 750 Badminton tournament in the first
round.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें