संसद का शीतकालीन सत्र आज से ,7 बिल लाने की तैयारी
संसद का शीतकालीन सत्र आज शुरू
होगा
उदयनिधि स्टालिन ने
चुनावी नतीजों
के बाद
फिर दिया
सनातन पर
बयान, बोले-
नहीं मागूंगा
माफी
मिजोरम विधानसभा चुनाव
की सभी
40 सीटों की
मतगणना शुरू,
दिल्ली-NCR में फिर
बढ़ा वायु
प्रदूषण, खराब
श्रेणी में
पहुंचा AQI
उत्तरी तंजानिया में
बाढ़ से
20 से अधिक
लोगों की
मौत हुई
मणिपुर में इंटरनेट
प्रतिबंध हटा,
सीमावर्ती इलाकों में 18 दिसंबर तक
जारी रहेगा
बैन
महुआ मोइत्रा पर
एथिक्स कमेटी
की रिपोर्ट
आज लोकसभा
में होगी
पेश
बीजेपी अध्यक्ष जेपी
नड्डा ने
कनॉट प्लेस
स्थित प्राचीन
हनुमान मंदिर
में की
पूजा-अर्चना
नियम का उल्लंघन करने पर एअर
इंडिया को नोटिस; वाइज पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं सफीना.
विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। 22 दिसंबर तक चलने वाला संसद का शीतकालीन सत्र इस बार गरम रह सकता है। आज सत्र के पहले ही दिन तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़ी रिपोर्ट रखी जा सकती है। लोकसभा के एथिक्स पैनल ने जांच के बाद TMC सांसद को निष्कासित किए जाने की सिफारिश की है। मोइत्रा पर 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के आरोप लगे हैं। अगर लोकसभा इस रिपोर्ट को अनुमोदित कर देती है तो मोइत्रा की सदस्यता खत्म हो जाएगी। कांग्रेस इस मुद्दे पर चर्चा करवाने की मांग कर रही है। कुल मिलाकर ये मुद्दा पहले ही दिन पूरा माहौल गर्म कर सकता है।एथिक्स कमिटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर सोमवार को रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे। जिसके बाद इसे अनुमोदन के लिए सदन के सामने रखा जाएगा। इस दौरान हंगामा होने के पूरे आसार हैं। एथिक्स कमेटी में 10 सदस्य हैं जिनमें से 6 सदस्यों ने रिपोर्ट पास की थी। पास करने वालों में कांग्रेस की सांसद परनीत कौर भी शामिल थीं। कांग्रेस परनीत कौर को सस्पेंड कर चुकी है। सरकार 7 बिल लाने की तैयारी कर चुकी है, जिनमें मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त विधेयक, 2023 पर सबकी नजर रहेगी। इस बिल में एक पैनल के जरिए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का प्रावधान है, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश को शामिल नहीं किया जाएगा। मोदी सरकार के लिए अहम चुनौती तीन विधेयकों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य विधेयक) को पारित करना होगा। इनकी जांच गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने की थी। क्या सरकार पैनल की सिफारिशों को मानेगी या उनमें से कुछ को शामिल करेगी, ये बिल पेश करते वक्त पता चलेगा।
मिजोरम में सात
नवंबर को
हुए विधानसभा
चुनाव के
नतीजे आज
आएंगे। सुबह
आठ बजे
से वोटों
की गिनती
शुरू होगी।
निर्वाचन आयोग
ने मतगणना
की तैयारियां
पूरी कर
ली हैं।
इस बार
मिजोरम में
त्रिशंकु विधानसभा
की संभावना
जताई जा
रही है।
एमएनएफ, जेडपीएम
और कांग्रेस
ने सभी
40 सीटों पर
अपने-अपने
उम्मीदवार उतारे हैं। बीजेपी के
23, आम आदमी
पार्टी के
चार और
27 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।
राजस्थान की 199 में
से 115 सीटों
पर बीजेपी
ने लहराया
परचम। कांग्रेस
को 69 जबकि
अन्य पार्टियों
और निर्दलियों
को कुल
15 सीटों पर
हासिल हुई
जीत। हार
स्वीकार कर
अशोक गहलोत
ने राज्यपाल
को सौंपा
इस्तीफा। इस
चुनाव में
बीजेपी के
3 सांसद और
कांग्रेस के
17 मंत्रियों की हार हुई है।
दोनों पार्टियों
के बड़े
दिग्गज बीजेपी
के पूर्व
प्रदेश अध्यक्ष
सतीश पूनिया
और नेता
प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी हार
गए। राजस्थान
में 1993 से
किसी भी
पार्टी की
सरकार लगातार
शासन में
नहीं रही
है।
मध्य प्रदेश में
बीजेपी ने
दो तिहाई
से ज्यादा
सीटें अपने
नाम कीं।
पार्टी को
230 में से
163 सीटों पर जीत मिली, जबकि
कांग्रेस को
66 सीटों से
ही संतोष
करना पड़ा।
केंद्रीय मंत्री
फग्गन सिंह
कुलस्ते, सतना
से सांसद
गणेश सिंह
को मिली
हार। दतिया
से गृह
मंत्री नरोत्तम
मिश्रा समेत
शिवराज सरकार
के 11 मंत्रियों
को हार
का सामना
करना पड़ा।
छत्तीसगढ़ में भी
खिला कमल।
राज्य की
90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी
को 54 पर,
जबकि कांग्रेस
को 35 सीटों
पर जीत
मिली। राज्य
के पूर्व
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा
कि जनता
ने कांग्रेस
और CM भूपेश
बघेल को
खारिज कर
दिया है।
मुख्यमंत्री के लिए रमन सिंह
के नाम
की चर्चा
है। लेकिन
सूत्र बता
रहे हैं
कि संघ
की तरफ
से CM पद
के लिए
नया नाम
आगे बढ़ाया
गया है।
तेलंगाना में चला
कांग्रेस का
जादू,119 सीटों
वाली तेलंगाना
विधानसभा में
कांग्रेस ने
64 सीटों पर
मारी बाजी।
सत्तारूढ़ भारत
राष्ट्र समिति
(BRS) को 39 सीटों से करना पड़ा
संतोष। बीजेपी
को 8, AIMIM को 7 और एक सीट
CPI के खाते
में गई
हैं। जीत
के बाद
अब पार्टी
छोड़ने का
भी सिलसिला
शुरू हो
चुका है।
भद्राचलम से
BRS विधायक तालम वेंकटेश्वर राव ने
देर रात
कांग्रेस की
सदस्यता ले
ली।
तीन राज्यों में
बीजेपी की
जीत के
बाद प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
ने दिल्ली
के पार्टी
हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित
किया। कहा-
इस जीत
ने 2024 की
हैट्रिक की
गारंटी दे
दी है।
पीएम मोदी
ने अपने
संबोधन के
दौरान विपक्षी
गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना
भी साधा।
उन्होंने कहा
कि ये
जीत कांग्रेस
के घमंडिया
गठबंधन के
लिए सबक
है। कुछ
परिवारवादियों के साथ आ जाने
से लोगों
का दिल
नहीं जीता
जा सकता।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,
राजस्थान और
तेलंगाना के
चुनाव रिजल्ट
पर कांग्रेस
नेता राहुल
गांधी ने
पहली प्रतिक्रिया
दी। उन्होंने
सोशल मीडिया
एक्स पर
लिखा, ''मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़
और राजस्थान
का जनादेश
हम विनम्रतापूर्वक
स्वीकार करते
हैं - विचारधारा
की लड़ाई
जारी रहेगी।
तेलंगाना के
लोगों को
मेरा बहुत
धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का
वादा हम
ज़रूर पूरा
करेंगे। सभी
कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और
समर्थन के
लिए दिल
से शुक्रिया।
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की चौथी बैठक 6 दिसंबर
को दिल्ली
में होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष के
सभी 28 दलों
को मीटिंग
के लिए
बुलाया है।
पांच राज्यों
(मध्य प्रदेश,
राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम) में
चुनावी नतीजों
के बाद
विपक्षी दलों
की यह
पहली बैठक
है। इस
बैठक में
चुनाव नतीजों
पर मंथन
किया जाएगा।
विदेशी मीडिया की जुबान पर भाजपा,
विपक्ष के लिए झटका बताया, पीएम मोदी के नेतृत्व को सराहा.अलजजीरा ने लिखा, चार राज्यों
के चुनाव नतीजों से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले मतदाताओं के मूड का
पता चला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए हैं।
कांग्रेस को केवल तेलंगाना से ही संतोष करना पड़ा।
लारेंस बिश्नोई गैंग से बताकर
सीएम के पैतृक गांव के स्कूल शिक्षकों को धमकी, एक महिला सहित दो को आई कॉल. रोहतक
के गांव बनियानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय के शिक्षकों को धमकी मिलने का
मामला सामने आया है। कॉल करने वाले ने एक शिक्षक को कहा कि स्कूल में तेरा व्यवहार
ठीक नहीं है। तू अपनी जान से हाथ धो लेगा।
चचेरे भाई ने परिवार के चार लोगों
को उतारा मौत के घाट, पुलिसकर्मियों पर भी किया हमला. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस
विभाग ने
बताया कि
एक लड़की
ने क्वींस
क्षेत्र से
कॉल किया।
उसने कहा
कि चचेरा
भाई उसके
परिवार के
लोगों को
मार रहा
है। पुलिस
के मुताबिक,
38 वर्षीय संदिग्ध ने घटनास्थल पर
पहुंचे दो
पुलिस अधिकारियों
को चाकू
मार दिया।
विशेषज्ञों का कहना
है कि
सर्दी बढ़ते
ही दिल्ली
के अस्पतालों
के आपातकालीन
विभाग में
हार्ट अटैक
के मरीजों
की संख्या
दोगुनी हो
जाती है।
इस दौरान
इलाज में
यदि लापरवाही
हुई तो
बड़ा नुकसान
हो सकता
है।
रचा इतिहास: मिजोरम
के राज्यपाल
की एडीसी
बनीं उत्तराखंड
की मनीषा,
देश की
पहली महिला
भारतीय सशस्त्र
बल अधिकारी.
उत्तराखंड की बेटी मनीषा ने
इतिहास रच
दिया है।
मनीषा को
मिजोरम के
राज्यपाल ने
एडीसी के
रूप में
नियुक्त किया
है। और
पढ़ें
गाजा के स्कूलों
में लीवर
से जुड़ी
बीमारी हेपेटाइटिस-A
फैल रही
है। ये
बीमारी गंदा
पानी पीने
से होती
है। समय
पर इलाज
न होने
पर लिवर
इन्फेक्शन ब्रेन तक पहुंच जाता
है। ब्रेन
काम करना
बंद कर
देता है
और जान
भी जा
सकती है।
उधर, इजरायली
सेना ने
अल-अक्सा
मस्जिद के
इमाम शेख
इकरीमा साबरी
के घर
रेड की।
गृह मंत्रालय के
अंतर्गत आने
वाली एजेंसी
इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल
इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड II एग्जीक्यूटिव पद
पर वैकेंसी
निकली है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट
www.mha.gov.in पर जाकर आवेदन
कर सकते
हैं।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट में
तेजी। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
बढ़त के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
भारत ने 5 मैचों
की टी-20
सीरीज के
आखिरी मुकाबले
में ऑस्ट्रेलिया
को 6 रन
से हरा
दिया। टीम
इंडिया ने
पहले बल्लेबाजी
करते हुए
161 रन का
टारगेट दिया।
श्रेयस अय्यर
ने 53 रन
बनाए। इस
जीत के
साथ ही
टीम इंडिया
ने 4-1 से
सीरीज अपने
नाम कर
ली है।
भारत के
लिए मुकेश
कुमार ने
3 विकेट लिए।
जबकि अर्शदीप
सिंह और
रवि बिश्नोई
को 2-2 विकेट
मिले। 4 ओवर
में महज
14 रन देकर
एक विकेट
लेने वाले
अक्षर पटेल
प्लेयर ऑफ
द मैच
रहे।
टूर्नामेंट के इतिहास
में छह
सत्र में
पहली बार
फाइनल में
पांच सेट
का मुकाबला
हुआ। इक्कीस
साल या
इससे कम
उम्र के
शीर्ष आठ
खिलाड़ियों के बीच होने वाले
इस टूर्नामेंट
में खिताबी
जीत के
दौरान 20 साल
के मेदजेदोविच
ने एक
भी मुकाबला
नहीं गंवाया।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, आंध्र
प्रदेश के
दक्षिणी तट
और तमिलनाडु
के उत्तरी
पोस्ट पर
मध्यम से
भारी बारिश
हुई।केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक-दो
बार भारी
बारिश हुई।अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
तटीय तमिलनाडु,
दक्षिण-पश्चिम
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों और
पूर्वी गुजरात
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु
के उत्तरी
तट और
तटीय आंध्र
प्रदेश में
मध्यम से
भारी बारिश
के साथ
एक-दो
स्थानों पर
बहुत भारी
बारिश संभव
है।दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश,
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, आंतरिक
तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।गंगीय पश्चिम
बंगाल, आंतरिक
ओडिशा और
दक्षिणी झारखंड
में हल्की
बारिश संभव
है।तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दक्षिण
ओडिशा तट
पर समुद्र
की स्थिति
खराब से
बहुत खराब
रहेगी।
ED searches residence of IAS Subodh Agarwal in Jaipur,
Rajasthan
Income Tax Department searches at the residence of DMK
leader Meena Jayakumar
Delhi CM declares holiday to all schools in Delhi on
November 3 and 4 due to severe pollution
Premises linked to Tamil Nadu minister EV Velu searched by
Income Tax Department in Karur
Pollution in Delhi hits ‘Severe’ category. Similar situation
in Noida, Ghaziabad, Gurgaon and Punjab. Scientists warned that the situation
is going to deteriorate in the next two weeks
Truck-mounted water sprinkler being used in central Delhi
area in a bid to control the pollution
Election Commission of India issues notification for
Telangana Assembly Elections 2023 that will take place on November 30
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें