मायावती ने अपने भतीजे को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी किया घोषित

 

अमित शाह आज राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की

अनुच्छेद 370 हटाने के मामले में SC आज सुनाएगा फैसला

रामपुर कोर्ट ने पूर्व सांसद जया प्रदा को जारी किया समन, आज कोर्ट में पेश होने का आदेश

दिल्ली HC ने महुआ मोइत्रा मानहानि मामले में सुनवाई 11 दिसंबर के लिए स्थगित की

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तजीन की अपील पर कोर्ट आज करेगा सुनवाई

वाराणसी: ज्ञानवापी विवाद में कोर्ट आज बेसमेंट की चाबी डीएम को सौंपने का आदेश सुनाएगा

नई दिल्ली: दलाई लामा 11 से 14 दिसंबर तक सिक्किम का दौरा करेंगे

मुंबई: बोरीवली वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर चलती ट्रक में लगी आग, ड्राइवर मामूली घायल

ब्राज़ील में भूमिहीन श्रमिक आंदोलन शिविर में आग लगने से नौ लोगों की मौत.

सियासत: MP में आज होगा मुख्यमंत्री पर फैसला; हरियाणा के CM मनोहरलाल समेत तीनों पर्यवेक्षक पहुंचेंगे भोपाल

'खुद्ध खत्म करने के लिए हम पर प्रेशर नहीं डाल सकते', बोले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू.दो महीने से ज्यादा समय से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. एक ताजा बयान में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उन पर युद्ध खत्म करने का दबाव नहीं डाला जा सकता है.

विकसित भारत @2047 वॉयस ऑफ यूथ पोर्टल आज लॉन्च करेंगे पीएम मोदी, कुलपतियों को करेंगे संबोधित. इस अवसर पर पीएम देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को भी संबोधित करेंगे।

छत्तीसगढ़ में सस्पेंस खत्म करते हुए BJP ने रविवार को राज्य के प्रमुख आदिवासी चेहरे 59 वर्षीय विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री घोषित किया। 54 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के दौरान उन्हें BJP विधायक दल का नेता चुना गया। साय ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में मैं प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश करूंगा। 18 लाख घरों को मंजूरी देना राज्य में पहला काम होगा।

राजस्थान में BJP विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी के कुछ विधायकों ने रविवार को पूर्व CM वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात की। राजस्थान में पहले सोमवार को ही विधायक दल की मीटिंग प्रस्तावित थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यहां विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी। रविवार सुबह से ही अजय सिंह, बाबू सिंह समेत करीब 10 विधायक राजे के घर पहुंचे थे।

BJP ने सोमवार को मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें यह सस्पेंस खत्म होगा कि अगला सीएम कौन होगा। बैठक शाम करीब 4 बजे होगी। BJP ने सभी विधायकों को हिदायत दी है कि बैठक से पहले मीडिया में कोई प्रतिक्रिया दें। बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, OBC मोर्चा प्रमुख के. लक्ष्मण और BJP की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा की मौजूदगी में होगी।

जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपियों नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के एक मददगार उधम सिंह को भी पकड़ा गया। तीनों को शनिवार देर रात चंडीगढ़ के सेक्टर-24 में एक होटल से दबोचा गया। आरोपियों से राजस्थान पुलिस पूछताछ कर रही है।

दुबई में आयोजित COP28 समिट में फॉसिल फ्यूल (कोयला, तेल और गैस) पर देशों के अलग-अलग सुर के कारण ड्राफ्ट पर पेंच फंसता नजर रहा है। ज्यादातर देश ऐसे समझौते पर जोर दे रहे हैं, जिसमें फॉसिल फ्यूल को चरणबद्ध तरीके से खत्म करना शामिल है। इस बीच COP28 के अध्यक्ष ने रविवार को वार्ताकारों से आम सहमति बनाने का आग्रह किया है। समिट के अध्यक्ष सुल्तान अल-जबर ने कहा, ‘अब सभी पक्षों के लिए रचनात्मक रूप से जुड़ने का समय गया है। असफलता कोई विकल्प नहीं है।

BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक पार्टी मीटिंग में अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. आकाश आनंद अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर अन्य राज्यों में बहुजन समाज पार्टी के कामकाज की देखरेख करेंगे. इन दोनों राज्यों पर मायावती की नजर बनी रहेगी. मायावती ने लखनऊ में पार्टी के राज्य कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में इसकी घोषणा की. आकाश आनंद बसपा की सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. 2017 में मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से आकाश का परिचय लंदन से एमबीए ग्रेजुएट के रूप में कराया और उनसे कहा कि वह पार्टी मामलों में भी शामिल होंगे.2019 के लोकसभा चुनाव में आकाश आनंद ने बसपा प्रमुख की चुनाव प्रचार रणनीति का प्रबंध संभाला था. जबकि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान पार्टी के सोशल मीडिया को संभाला. आकाश आनंद को 2019 में बसपा का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया था. तब मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया था. 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में आनंद का नाम दूसरे स्थान पर था. उन्हें विभिन्न राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कैडर को तैयार करने का काम भी सौंपा गया था.आकाश आनंद पिछले साल से राजस्थान में पार्टी के मामलों के प्रभारी हैं. 28 साल के आकाश आनंद को कई मौकों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देखा गया है और वह बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक के आधिकारिक पद पर हैं. आकाश आनंद के आधिकारिक एक्स अकाउंट के मुताबिक वह खुद कोबाबा साहेब के दृष्टिकोण का एक युवा समर्थकबताते हैं. आज की बैठक को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मायावती की अध्यक्षता में बुलाई गई थी. आकाश आनंद ने पार्टी की 14 दिवसीयसर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्राका भी नेतृत्व किया था. जनवरी 2019 में मायावती ने आकाश आनंद के पार्टी में प्रवेश की घोषणा की थी. हालांकि उस समय मायावती ने भाई-भतीजावाद के आरोपों का प्रतिवाद किया और मीडिया को बताया कि आनंद ने पार्टी के उपाध्यक्ष का पद नहीं लेने का फैसला किया है. मायावती ने तब मीडिया से कहा था किहाल ही में मैंने आनंद को उपाध्यक्ष नियुक्त किया था, लेकिन भाई-भतीजावाद के कारण उन्होंने खुद यह पद नहीं लेने का फैसला किया. दुर्भाग्य से आकाश को मेरे जन्मदिन पर देखे जाने के बाद कुछ चैनलों ने उन्हें घसीटा और पार्टी के भविष्य के चेहरे के रूप में प्रस्तुत किया.” बाद में मायावती के भाई आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया था.

दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाद RRTS कॉरिडोर पर रविवार को दुहाई से लेकर मोदीनगर साउथ स्टेशन तक रैपिड ट्रेननमो भारतका ट्रायल रन किया गया। इसकी दूरी करीब 12 किलोमीटर है। इसके बीच मुरादनगर और मोदीनगर साउथ स्टेशन हैं। इसके आगे यह ट्रेन मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ तक जाएगी। जल्द ही मेरठ साउथ स्टेशन तक ट्रायल रन होगा। पूरे सेक्शन में मार्च तक ट्रायल शुरू हो जाएगा। मेट्रो रेलवे सेफ्टी के कमिश्नर से क्लियरेंस मिलने के बाद जुलाई तक दुहाई से मेरठ साउथ तक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

 आर्टिकल-370 को निरस्त करने के खिलाफ दाखिल अर्जी पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा। 5 सितंबर को अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। संवैधानिक बेंच के सामने 16 दिन सुनवाई हुई थी। केंद्र ने कहा था कि आजादी के 75 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अधिकार मिला है जिससे वे वंचित थे।

यूपी के बरेली में बरेली-नैनीताल मार्ग पर टायर फटने से अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी ओर डंपर से टकरा गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। सेंट्रल लॉक फंस जाने से कार में सवार आठ लोग बाहर नहीं निकल सके और झुलसने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार देर रात हुई।

डॉनल्ड ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आगे निकल गए हैं। एक सर्वे से यह पता चला है। अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम में ट्रंप को 'नीच' करार दिए जाने के एक दिन बाद यह सर्वे सामने आया। वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) सर्वे में बाइडन को उनके राष्ट्रपति पद के लिए सबसे कम रेटिंग के साथ दिखाया गया है। WSJ ने कहा कि यह दिखाता है कि ट्रंप बाइडन से चार अंकों से आगे चल रहे हैं, 47 प्रतिशत के मुकाबले 43 प्रतिशत। इस सर्वे से पता चला है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति आमने-सामने मुकाबले में पसंदीदा बने हुए हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों की रविवार को सराहना की। मोदी ने कहा, ‘हम भारत और कोरिया गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। यह आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और बढ़ती साझेदारी की यात्रा रही है।

ईरान ने महसा अमीनी के परिवार को उनकी ओर से यूरोपीय यूनियन (EU) का शीर्ष मानवीय पुरस्कार लेने के लिए फ्रांस जाने से रोक दिया है। महसा अमीनी की 2022 में पुलिस हिरासत के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद देशभर में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे। 22 साल की कुर्दिश-ईरानी महिला अमीनी को बुर्का पहनने के नियम का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए ईरान की नैतिकता पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उधर, जेल में बंद ईरानी एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी के बच्चों ने रविवार को नॉर्वे की राजधानी में उनकी जगह इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार लिया।

सर्द मौसम के बीच जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। वीकेंड पर जिला कुल्लू का पर्यटन एवं स्नो प्वाइंट में रौनक लौटने लगी है। जलोड़ी दर्रा से लेकर सिस्सू तक की वादियां पर्यटकों से गुलजार हो गई हैं।

हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण में आई मामूली गिरावट, फिर भी दिल्ली की हवा सर्वाधिक प्रदूषित. हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण में मामूली गिरावट आई है। रविवार को अधिकतर इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 314 दर्ज किया गया। यह शनिवार के मुकाबले सात सूचकांक कम है।

EU: एफटीए वार्ता के जरिये ईयू से आईसीटी विवाद सुलझाने का प्रयास कर रहा भारत, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की विवाद निस्तारण समिति ने 17 अप्रैल को एक फैसले में कहा था कि भारत मोबाइल फोन, इंटिग्रेटेड सर्किट व ऑप्टिकल उपकरणों जैसे आईसीटी उत्पादों पर आयात शुल्क लगाकर वैश्विक व्यापार मानदंड का उल्लंघन कर रहा है।

वर्ष 2015 में प्रस्तुत पेरिस समझौते ने अनुकूलन पर वैश्विक लक्ष्य (जीजीए) की अवधारणा पेश की। यह वैश्विक न्यूनीकरण लक्ष्य के समानांतर है। इसका उद्देश्य वैश्विक तापमान वृद्धि को पूर्व-औद्योगिक (1850-1900) काल के स्तर के मुकाबले 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करना है।

तनाव से 15 दिन में चार रेजिडेंट डॉक्टरों ने दी जान, मेडिकल कॉलेजों के लिए जारी होंगे सख्त दिशा-निर्देश. दो दिन पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉ. जय साल्वा ने जान दी, जो न सिर्फ मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट थे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी भी थे।

जुमे की नमाज के लिए 30 मिनट के ब्रेक का नियम खत्म, सभापति बोले- नियम पिछले साल ही बदला जा चुका. लोकसभा की तरह ही अब राज्यसभा में नमाज के लिए ब्रेक नहीं दिया जाएगा। डीएमके सांसद तिरुची शिवा ने कहा कि आमतौर पर शुक्रवार के दिन सभा का कामकाज लंच ब्रेक के बाद 2.30 बजे शुरू होता है, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ये 2 बजे से ही है।

यूक्रेन के बाद भारतीय मेडिकल छात्रों का नया ठिकाना उज्बेकिस्तान, भारतीय शिक्षकों की भी हुई नियुक्ति. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बड़ी संख्या में भारतीय मेडिकल छात्रों को यूक्रेन छोड़कर लौटना पड़ा था और उनके पास अपना कोर्स आगे जारी रखने का कोई रास्ता नहीं था। तब समरकंद यूनिवर्सिटी ने ही उनके लिए अपने दरवाजे खोले और करीब 1,000 छात्रों को समायोजित किया।

महिलाओं पर एसिड अटैक के सबसे ज्यादा मामले बंगलूरू में, राजधानी दिल्ली की भी स्थिति खराब. रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीआरबी के आंकड़ों में सूचीबद्ध 19 महानगरीय शहरों में से बंगलूरू में पिछले साल आठ महिलाएं तेजाब हमले का शिकार हुईं। दूसरे स्थान पर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है, जहां 2022 में ऐसे सात मामले हुए।

20 साल बाद कुंभ और माघ मेला जैसे आयोजनों के लिए नहीं बचेगा गंगा-यमुना में पानी, एनजीटी ने मांगा जवाब. एनजीटी ने इस मामले में केंद्र सरकार के सचिव वन एवं पर्यावरण सहित आठ अधिकारियों को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।

जुबिलेंट एग्री एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर मनु आहूजा का निधन हो गया है। कंपनी ने BSE फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा, 50 साल के मनु आहूजा का शनिवार 9 दिसंबर 2023 को अचानक और अप्रत्याशित निधन JACPL के लिए एक अपूरणीय क्षति है। बता दें, उन्हें मई 2018 में कंपनी का MD और CEO के रूप में नियुक्त किया गया था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO अनीश शाह साल 2023-24 के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यानी FICCI के प्रेसिडेंट होंगे। वह सुभ्रकांत पंडा की जगह लेंगे। दिल्ली में आयोजित FICCI के 96वें एनुअल कन्वेंशन में उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया। अनीश शाह कार्नेगी मेलॉन्स टेपर स्कूल ऑफ बिजनेस से PHD हैं। उन्होंने IIM अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है।

पान मसाला का विज्ञापन करने पर अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इन तीनों के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ में एक याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि पद्म पुरस्कार प्राप्त कर चुके अभिनेताओं के लिए गुटखा और पान मसाला का ऐड करना बहुत चिंताजनक है। हालांकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही चल रहा है।

 तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की दो बार मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।



BJP is exploring 2 deputy CMs in Rajasthan to strike a caste balance as it continues to search for the Chief Minister and form the government.

Piyush Goyal flagged off the “One Bharat Sari Walkathon” in Mumbai to promote handloom culture.

CLAT 2024 UG & PG results are set to be declared on December 10.

Controversial AIMIM leader Akbaruddin Owaisi took oath as Telangana interim speaker amid boycott by BJP.

BJP declared tribal leader Vishnu Deo Sai as the Chief Minister of Chhatisgarh.

9 people faced legal action for “inflammatory” social media posts in Jammu and Kashmir.

Reports of Hamas rule weakening in Gaza emerged after videos of gunmen surrendering to IDF.

Qatar PM warned that the Gaza war was putting entire generation at risk of “radicalisation.”

The EU agreed on regulating advanced AI models in a landmark decision.

Hong Kong held its first council elections, shutting out all pro-democracy candidates.

Israel PM Benjamin Netanyahu expressed dissatisfaction with Russian President Vladimir Putin for his anti-Israel stance in the UN.

Turkey slammed the US for vetoing the Gaza ceasefire bid at the UN to support Israel.

Top US University of Pennsylvania president Elizabeth Magill quit over evading questions on the genocide of Jews and supporting anti-semitism.

Sports News for Today’s Assembly

The first T20I match between India and South Africa was delayed due to rain in Durban.

Pakistan beat India by 8 wickets in the U-19 Asia Cup cricket tournament.

Anthony Davis and LeBron James powered the LA Lakers to the first NBA Cup Crown.

After much delay and controversies, the Wrestling Federation of India elections will be held on December 21.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी