संसद की सुरक्षा में सेंध
संसद भवन की
सुरक्षा में
चूक के
मामले में
दिल्ली पुलिस
ने UAPA के
तहत दर्ज
की एफआईआर
नई दिल्ली के
प्रगति मैदान
में आज
से होगा
स्पोर्ट्स इंडिया एक्सपो 2023 का आगाज
मध्य प्रदेश: विपक्ष
का नेता
चुनने के
लिए कांग्रेस
विधायक दल
की आज
भोपाल में
बैठक
श्रीलंकाई नौसेना ने
छह भारतीय
मछुआरों को
हिरासत में
लिया, एक
सप्ताह के
अंदर दूसरी
घटना
आज खत्म हो
रही फ्री
Aadhaar Card अपडेट करने की
समय सीमा,
UIDAI ने दिया
रिमाइंडर
दिल्ली: फतेहपुर बेरी
इलाके में
एक गोदाम
में लगी
भीषण आग,
दमकल की
20 गाड़ियां मौके पर.
संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले छह लोगों में से पांच लोगों पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. दरअसल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए, नारेबाजी की और ‘केन' के जरिए पीले रंग का धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया था. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों (Loksabha Security Breach) पर UAPA के तहत दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' से जुड़े हुए थे. तकरीबन डेढ़ साल पहले सभी लोग मैसूर में मिले थे 9 महीने बाद सभी एक बार फिर से मिले और तभी उन्होंने लोकसभा में घुसने का प्लान बनाया. जुलाई में सागर लखनऊ से आया लेकिन संसद भवन के अंदर नहीं जा सका था, उसने बाहर से ही रेकी की थी. 10 दिसंबर को सभी एक एक कर अपने-अपने राज्य से दिल्ली पहुंचे. सभी लोग 10 दिसंबर की रात गुरुग्राम में विक्की के घर पहुंचे थे, देर रात ललित झा भी गुरुग्राम पहुंच गया. अमोल महाराष्ट्र से स्मॉग बॉम लेकर आया था. इंडिया गेट पर लड़कों को बांटे गए स्मॉग बम. सभी पांचों लड़के इंडिया गेट पर मिले, वहीं पर सभी को कलर वाला पटाखा बांटा गया था. दो आरोपी 12 बजे संसद भवन के अंदर दाखिल हुए. हंगामे के दौरान ललित बाहर वीडियो बना रहा था. जैसे ही हंगामा हुआ वह सभी का मोबाइल लेकर भाग गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सभी को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है.संसद के शीतकालीन सत्र के 8वें दिन बुधवार (13 दिसंबर) को सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विजिटर्स गैलरी से एक शख्स अचनाक सांसदों की बेंच पर कूद गया. वहीं, एक और शख्स ने गैलरी से ही कुछ कलर स्प्रे किया, इससे सदन में पीला धुआं फैल गया. 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा की सुरक्षा में ये बड़ी चूक सामने आई है. बड़ा सवाल ये है कि संसद की 4 लेयर की सिक्योरिटी के बाद भी ऐसा कैसे हुआ?
मोहन यादव ने
बुधवार को
MP, तो वहीं
विष्णु देव
साय ने
छत्तीसगढ़ के CM के रूप में
शपथ ली।
MP में जगदीश
देवड़ा और
राजेंद्र शुक्ला,
तो छत्तीसगढ़
में अरुण
साव और
विजय शर्मा
डिप्टी CM बने हैं। MP के 19वें
CM 58 वर्षीय मोहन ने कहा, ‘हम
पीएम मोदी
के नेतृत्व
में राज्य
में शिक्षा,
स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य क्षेत्रों
में विकास
करेंगे।’ वहीं,
छत्तीसगढ़ के चौथे CM 59 वर्षीय आदिवासी
नेता साय
ने कहा,
हम अगले
पांच वर्षो
में छत्तीसगढ़
को विकास
के नए
शिखर पर
लेकर जाने
के लिए
तैयार हैं।
PM ने दोनों
CM को शुभकामनाएं
देते हुए
कहा, डबल
इंजन की
सरकार खुशहाली
लाने के
लिए प्रतिबद्ध
है।
राजस्थान के CM के
रूप में
भजन लाल
शर्मा और
डिप्टी CM के रूप में दीया
कुमारी और
प्रेम चंद
बैरवा 15 दिसंबर
को शपथ
लेंगे। पहली
बार विधायक
बने भजन
लाल राज्य
के 14वें
CM होंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया
कि राजस्थान
के नए
मुख्यमंत्री के रूप में भजन
लाल शर्मा
का नाम
महज 15 मिनट
में तय
कर लिया
गया, लेकिन
यह इतना
अप्रत्याशित था कि घोषणा के
बाद बैठक
में सन्नाटा
छा गया,
क्योंकि वह
पहली बार
विधायक बने
हैं। केंद्रीय
पर्यवेक्षक बनकर पहुंचे रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह
ने वरिष्ठ
नेता और
पूर्व मुख्यमंत्री
वसुंधरा राजे
द्वारा शर्मा
का नाम
प्रस्तावित करवाने के बाद विधायकों
से पूछा
कि अगर
कोई और
नाम हो
तो विधायक
बता सकते
हैं। हालांकि,
इसे आलाकमान
का फैसला
मानते हुए
एक भी
विधायक कुछ
नहीं बोला
और इस
तरह 15 मिनट
में नए
मुख्यमंत्री का फैसला हो गया।
नॉर्थ दिल्ली के
अलीपुर में
खाटूश्याम मंदिर के पास बुधवार
सुबह नैशनल
हाइवे-44 पर
तेज रफ्तार
वाहन ने
एक तेंदुए
की जान
ले ली।
तेंदुआ सुबह
चार बजे
सड़क पर
मृत पाया
गया। अधिकारियों
के अनुसार,
यह सब
अडल्ट नर
तेंदुआ है
लेकिन यहां
कैसे आया,
इसकी जानकारी
नहीं है।
लोगों को
दो-तीन
दिनों से
मुखमेलपुर और बुराड़ी के आसपास
तेंदुआ दिख
रहा था।
कुछ दिनों
पहले सैनिक
फॉर्म इलाके
में भी
एक तेंदुआ
दिखा था।
हालांकि अधिकारी
इनकार कर
रहे हैं
कि यह
वही तेंदुआ
है। यमुना
किनारे से
तेंदुए के
आने की
आशंका बनी
रहती है।
दिल्ली में तोड़फोड़
से 2026 तक
राहत मिलने
जा रही
है। अनऑथराइज्ड
कॉलोनियों और अन्य बस्तियों को
तोड़फोड़ से
बचाने के
लिए संसद
में संशोधन
बिल बुधवार
को लोकसभा
में पेश
किया गया।
इस पर
अभी चर्चा
होनी है।
बिल के
जरिए 2014 तक बने अवैध निर्माण
को तोड़ा
नहीं जा
सकेगा। हालांकि
कट ऑफ
डेट के
बाद हुए
निर्माण को
तोड़ने पर
रोक नहीं
होगी। यह
बिल ऐसे
समय लाया
गया है,
जब तोड़फोड़
से बचाने
वाले 2020 के बिल की अवधि
31 दिसंबर 2023 को समाप्त होने जा
रही है।
2006 में पहली
बार दिल्ली
में अनऑथराइज्ड
बस्तियों को
तोड़फोड़ से
बचाने के
लिए संसद
में बिल
लाया गया
था। उसके
बाद से
संशोधन बिल
पेश करके
रोक को
आगे बढ़ाया
जाता रहा
है।
आर्टिकल 370 रद्द किए
जाने पर
SC की मुहर
पर मुस्लिम
देशों के
संगठन OIC ने चिंता जाहिर की
थी। भारत
ने कहा
कि OIC सीमा
पार आतंकवाद
के प्रमोटर
(पाकिस्तान) के इशारे पर यह
कर रहा
है। यह
गलत इरादे
वाली गलत
सूचना है।
मुस्लिम देशों
के अंतर्राष्ट्रीय
संगठन ने
अनुच्छेद 370 को पलटने को 'अवैध
और एकतरफा'
बताया और
इसे वापस
लेने की
मांग की
थी। विदेश
मामलों के
प्रवक्ता अरिंदम
बागची ने
कहा कि
भारत इस्लामिक
सहयोग संगठन
के महासचिव
के बयान
को खारिज
करता है।
यह गलत
सूचना और
गलत इरादे
वाला है।
ग्रेटर नोएडा में
दनकौर रेलवे
स्टेशन के
पास बुधवार
दोपहर रोडवेज
बस चलाते
समय ड्राइवर
को दौरा
पड़ गया।
उसने बस
से नियंत्रण
खो दिया
और तीन
बाइकों को
टक्कर मार
दी। हादसे
में बाइक
सवार चार
लोगों की
मौत हो
गई। उधर,
बस में
ड्राइवर को
बेहोश देख
दो सवारियों
ने ब्रेक
लगाकर बस
रोकी। बुलंदशहर
डिपो की
यह बस
30 सवारियों को लेकर नोएडा के
लिए निकली
थी। पुलिस
ने चारों
घायलों और
बस के
ड्राइवर के
को जिम्स
अस्पताल में
भर्ती कराया,
जहां इलाज
बाइक सवार
चारों को
मृत घोषित
कर दिया
गया।
संयुक्त राष्ट्र की
क्लाइमेट समिट
COP28 के आखिरी
दिन फॉसिल
फ्यूल यानी
कोयला, तेल
और गैस
का इस्तेमाल
बंद करने
के ऐतिहासिक
समझौते पर
सहमति बन
गई। लगभग
200 देशों ने तय किया कि
जलवायु संकट
के प्रमुख
कारण फॉसिल
फ्यूल का
इस्तेमाल उचित
और न्यायसंगत
तरीके से
खत्म करेंगे।
समझौते में
देशों से
आग्रह किया
गया है
कि वे
कोयले से
बिजली उत्पादन
को चरणबद्ध
तरीके से
घटाने के
प्रयासों में
तेजी लाएं।
यह पहली
बार है
जब फॉसिल
फ्यूल का
इस्तेमाल घटाने
का साफ-साफ उल्लेख
है। लेकिन
इसमें मीथेन
उत्सर्जन कम
करने का
जिक्र नहीं
है, जो
जलवायु परिवर्तन
की बड़ी
वजह है।
भारत में इस्राइली
राजदूत के
आवास पर
कार्यक्रम, बंधकों की रिहाई का
आह्वान; मोदी
सरकार का
जताया आभार.
इस्राइली दूत
गिलोन ने
महमानों को
संबोधित करते
हुए कहा
कि यह
छुट्टी हनुका
के चमत्कारों
की याद
दिलाती है।
यह बुराई
पर अच्छाई
की जीत
का प्रतीक
है। हमास
ने अब
भी 137 यहूदियों
को बंधक
बना रखा
है, जिसमें
महिला, बच्चे,
पुरुष और
बुजुर्ग शामिल
हैं।
भराड़ू-गलमाठा-पधर
सड़क की
निर्माण गुणवत्ता
पर उठाए
सवाल. भराडू
के जिला
परिषद सदस्य
कुशाल भारद्वाज
ने भराड़ू-गलमाठा-पधर
सड़क की
निर्माण गुणवत्ता
पर सवाल
उठाए हैं।
उन्होंने लोक
निर्माण विभाग
से संबंधित
ठेकेदार के
खिलाफ कार्रवाई
करने की
मांग की
है।
यूरोपीय संघ और
अमेरिका के
वीजा के
लिए प्रतीक्षा
अवधि लंबी
होने से
दक्षिण-पूर्व
एशियाई देश
विदेशी मुद्रा
की कमाई
के वास्ते
भारतीय पर्यटकों
को आकर्षित
करने के
लिए नए
सिरे से
प्रयास कर
रहे हैं।
भारतीयों का
विदेश यात्रा
की ओर
तेजी से
बढ़ता रुझान
घरेलू पर्यटन
के लिए
एक बड़ा
नुकसान है
और विदेशी
मुद्रा कोष
घटाने वाला
भी है।
अब भी
दुनिया के
कुल विदेशी
पर्यटकों का
दो फीसदी
से भी
कम हिस्सा
ही भारत
के खाते
में आ
रहा है।
नए चेहरों की
राजनीति: भाजपा
ने उसी
रास्ते का
अनुसरण किया,
जो इंदिरा
गांधी ने
चार दशक
पहले चुना
था. इतिहास
गवाह है
कि यह
इंदिरा गांधी
के सत्तावादी
तरीकों की
अभिव्यक्ति थी, लेकिन भाजपा के
केंद्रीय नेतृत्व
ने यह
कदम उठाकर
पार्टी के
भीतर कार्यकर्ताओं
और आम
जनता को
क्या संदेश
दिया है?
इस सवाल
का जवाब
देने से
पहले मुझे
एक और
घटना याद
आती है।
डाक कर्मी हड़ताल
पर, दूसरे
दिन भी
निराश होकर
लौटे उपभोक्ता.
मांगों को
लेकर दूसरे
दिन भी
ग्रामीण डाक
कर्मचारी (जीडीएस) हड़ताल पर रहे।
इस कारण
दूसरे दिन
भी जिला
मंडी के
100 से अधिक
डाक विभाग
की शाखाओं
में कामकाज
प्रभावित रहा।
दैनिक वेतनभाेगियों को
पांच महीने
से नहीं
मिला मानदेय.
अखिल भारतीय
दलित पिछड़ा
एवं अल्प-संख्यक वर्ग
परिषद के
महासचिव एवं
राज्य प्रवक्ता
चमन राही
और अन्यों
ने डीसी
मंडी के
माध्यम से
प्रदेश सरकार
को ज्ञापन
भेजकर जल्द
मानदेय जारी
करने की
गुहार लगाई
है।
एक अमेरिकी सैन्य
अधिकारी ने
सप्ताहांत में अयुंगिन शोल में
नियमित पुनः
आपूर्ति और
रोटेशन (आरओआरई)
मिशन का
संचालन करने
वाले फिलीपीन
जहाजों के
खिलाफ चीन
की नवीनतम
आक्रामक कार्रवाइयों
पर चिंता
व्यक्त की
है।
सरकारी स्कूलों और
कालेजों में
अतिथि शिक्षक
रखने का
विरोध. हिमाचल
प्रदेश बीएड
बेरोजगार यूनियन
ने सरकारी
स्कूलों और
कालेजों में
प्रदेश सरकार
के अतिथि
शिक्षक (गेस्ट
टीचर) रखने
के फैसले
का विरोध
किया है।
यूनियन ने
तुरंत प्रभाव
से इस
फैसले को
वापस लेने
की मांग
की है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय
के प्रवक्ता
मैथ्यू मिलर
ने बताया
कि सात
अक्तूबर के
बाद से
यह चौथी
बार है,
जब अमेरिका
ने हमास
की कमर
तोड़ने के
लिए प्रतिबंध
लगाए हैं।
अमेरिका हमास
की आंतकी
गतिविधियों को रोकने के निरतंर
प्रयास कर
रहा है।
सुप्रीम कोर्ट नाराज,
कहा- एक
सप्ताह में
आरआरटीएस प्रोजेक्ट
का पैसा
दे दिल्ली
सरकार. शीर्ष
अदालत ने
प्रदेश सरकार
को पैसा
हस्तांतरित करने के लिए एक
सप्ताह का
समय दिया।
आरआरटीएस प्रोजेक्ट
में दिल्ली
को उत्तर
प्रदेश में
मेरठ, राजस्थान
में अलवर
और हरियाणा
में पानीपत
को जोड़ने
वाले सेमी
हाई-स्पीड
रेल कॉरिडोर
शामिल हैं।
UP: खेत में पड़ा
था महिला
का लहूलुहान
शव, सिर
में चोटों
के निशान,
मौजे पहन
रखे थे...गायब थे
जूते,Kannauj Crime, महिला ने
मौजे पहन
रखे थे,
लेकिन उसके
जूते गायब
थे। घटनास्थल
को देखकर
ऐसा लग
रहा था
कि हत्या
करने के
बाद शव
को घसीट
कर किनारे
किया गया
है और
उसके बाद
हत्यारोपी शव को फेंक कर
फरार हो
गया।
भारत में इस्राइली
राजदूत के
आवास पर
कार्यक्रम, बंधकों की रिहाई का
आह्वान; मोदी
सरकार का
जताया आभार.
इस्राइली दूत
गिलोन ने
महमानों को
संबोधित करते
हुए कहा
कि यह
छुट्टी हनुका
के चमत्कारों
की याद
दिलाती है।
यह बुराई
पर अच्छाई
की जीत
का प्रतीक
है। हमास
ने अब
भी 137 यहूदियों
को बंधक
बना रखा
है, जिसमें
महिला, बच्चे,
पुरुष और
बुजुर्ग शामिल
हैं।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति
और उपभोक्ता
संरक्षण विभाग,
महाराष्ट्र में भर्ती निकली है।
इन पदों
के लिए
आज यानी
13 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
शुरू हुई
है। उम्मीदवार
ऑफिशियल वेबसाइट
mahafood.gov.in के जरिए अप्लाई
कर सकते
हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस
भर्ती एवं
प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य पुलिस
में आरक्षी
नागरिक पुलिस/पीएसी के
पदों पर
भर्ती के
लिए नोटिफिकेशन
जारी किया
है। यह
भर्ती खेल
कोटे के
तहत की
जाएगी। कैंडिडेट्स
ऑफिशियल वेबसाइट
uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन
कर सकते
हैं।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी सुस्ती। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
बढ़त के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, केरल
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।तमिलनाडु,
सिक्किम, पश्चिम
असम के
लक्षद्वीप के हिस्सों और तटीय
आंध्र प्रदेश
में 1 या
2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई।त्रिपुरा
में एक-दो स्थानों
पर बहुत
घना कोहरा
देखा गया।पंजाब,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश के
अलग-अलग
इलाकों में
घना कोहरा
छाया रहा
और हरियाणा,
दिल्ली, पूर्वी
उत्तर प्रदेश
और बिहार
में 1 या
2 स्थानों पर मध्यम कोहरा छाया
रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।पूर्वोत्तर भारत में और तमिलनाडु,
केरल में
एक या
दो स्थानों
पर और
तटीय आंध्र
प्रदेश और
सिक्किम में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हो
सकती है।उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
बिहार और
ओडिशा के
कुछ हिस्सों
में हल्का
से मध्य
कोहरा छा
सकता है।
Chhattisgarh Oath Ceremony LIVE: Vishnu Deo Sai to be sworn
in as chief minister
Mahadev online betting app owner Ravi Uppal detained in
Dubai
Sabarimala Ayyappa Temple: ‘Situation in Nilackal and Pamba
extremely pitiable’
No need for fictional ‘Money Heist’, we have the Congress
party: PM Modi takes a dig at decades of corruption under Congress governments
Mahua Moitra Requests Supreme Court To Urgently Hear Her
Plea Challenging Expulsion From Lok Sabha
Fali Nariman decodes Supreme Court’s Article 370 verdict
BJP’s 3 CM-Designates, 1 Common Link: The RSS-ABVP Factor in
Raj, MP, Chhattisgarh Picks
Center redefines terrorism in new criminal code, includes
actions that threaten India’s economic security: Report
‘No issue in states handled by Sardar Patel’: BJP on Rahul
Gandhi vs Amit Shah over Jawaharlal Nehru
At minus 5.3, J&K’s Srinagar records season’s coldest
night so far
Unstamped arbitration agreements are enforceable, Supreme
Court rules
Lok Sabha passes bills to reserve 33% seats in legislative
assemblies of J&K, Puducherry for women
SIA raids multiple places in south Kashmir in terror funding
case
High Court Orders Protection For Businessman Allegedly
Threatened By BJP MP Kirron Kher
AI needs to be as transparent as possible: PM Modi
inaugurates GPAI Summit
Maharashtra cops told to begin fresh probe into Sushant
Singh Rajput’s ex-manager Disha Salin’s death
Mohan Yadav, Vishnu Sai To Take Oath As MP, C’Garh CMs Today
In Presence Of PM Modi, Shah
Quad meet moved to late 2024 with Biden expected to pass on
Republic Day invite
Rajya Sabha passes Bill to appoint Chief Election
Commissioner, Election Commissioners
Meet 12-year-old Indian activist who protested at climate
summit in Dubai
Leads Soon On India Consulate Attack In US, FBI Chief Told
New Delhi
Farooq Abdullah Clarifies “Jammu And Kashmir Can Go To Hell”
Remark
International World News Headlines in English – 14 December
2023
India favours UNGA’s call for Gaza ceasefire; Israel-US
divided over casualties.
At COP28 Climate Summit, First-Ever Deal On Reducing Use Of
Fossil Fuels
Joe Biden’s stark warning to Benjamin Netanyahu: Israel will
lose global support due to ‘indiscriminate bombing’ in Gaza
Zelensky makes plea for more US aid as Russia claims
advances in Ukraine
Poland’s parliament elects Donald Tusk as prime minister
Myanmar Overtakes Afghanistan As World’s Biggest Opium
Producer: UN
China’s Xi visits Vietnam weeks after it strengthened ties
with the U.S. and Japan
Israel begins pumping seawater into alleged Hamas tunnels in
Gaza: Reports
37-Year-Old French Woman’s Stomach Pain Turns Out To Be Baby
Growing In Bowel
Harvard University President, Under Fire Over Testimony On
Anti-Semitism, To Stay On
Japan’s Kishida to Talk to Media Wednesday Amid Financial
Scandal
Turkish MP Hasan Bitmez declares Israel will suffer ‘Allah’s
wrath’ for bombing Gaza, suffers heart attack soon after
Israeli army raids Jenin, kills several Palestinians
World’s Second Oldest Woman Aged 116 Dies After Eating Her
Favourite Meal
Russia Blindsides China; Establishes Alternative Supply
Route To Acquire Its Military Drones – US Report
UK political rebellion threatens PM Rishi Sunak’s leadership
ahead of crunch vote
Benjamin Netanyahu-led Israel facilitated Qatar’s $15
million cash aid to Hamas-governed Gaza.
Joe Biden vs Donald Trump would be a close rematch, with
Robert F. Kennedy Jr a threat to Biden: Poll
Polish lawmaker extinguishes Hanukkah candles in Parliament,
sparks outrage
Lakshadweep schools to shift from Malayalam to CBSE English
medium
I went to school in the US and Japan. Japan gave me a sense
of community, but the US taught me to have my own opinions.
High education space needs meaningful participation from
corporates
Vadodara Municipal Corporation to Begin Class 10, 12
Education Soon
Lakshadweep education department announces switch to CBSE
English medium for all schools
Lakshadweep schools to shift to CBSE English medium
No Proposal on Reservation in Promotion for OBCs in Central
Educational Institutions, Says MoE
Pakistan’s Shan Masood eyes victory against Australia
despite historical odds
Afghanistan: 60 pc of Uruzgan’s historical sites destroyed,
encroached upon by local people
Pakistan court acquits Nawaz Sharif in Al-Azizia corruption
case
NASA’s Perseverance Rover Deciphers Ancient History of
Martian Lake
New Research Finds That Historical News Coverage Reduced
Executed Black Men to “Faceless, Interchangeable Public Safety Hazards” While
Executed White Men Were Portrayed As “Tragic Heroes”
Historical Monuments & Memorials Protection Act
Sports News Headlines in English for 14 December 2023
Harry Kane speaks about return to England as Bayern Munich
squeezes past Manchester United
Australia finalise playing XI for Perth Test against
Pakistan
Virat Kohli stumps fans with ‘mock chicken tikka’ story on
Instagram
‘Whether he scores 1 run or no runs in IPL’: Sunil Gavaskar
rallies behind India star to stake claim for World Cup spot
Suryakumar Yadav Surpasses MS Dhoni For Massive Feat, Also
Sets A Batting World Record
Junior Men’s Hockey WC: India Dispatch Netherlands 4-3 in
Quarterfinal Encounter
Fresh faces abound in Zimbabwe squad for Ireland ODIs
It’s mixed emotions, says Woakes after being left out for
India series
Beaumont: ‘Not the right time for a women’s WTC yet’
Uday Saharan to lead in U19 World Cup as India retain same
squad
Google’s ‘Thala for a reason’ post is an epic tribute to MS
Dhoni.
‘If the world No. 1 spinner isn’t playing…’: Gambhir, other
noted ex-cricketers startled at India’s 2nd T20 Playing XI
Mirpur pitch receives rating after second Bangladesh-New
Zealand Test
After Travel Nightmare, PV Sindhu To The Rescue Of Japanese
Badminton Star
Head named co-vice-captain as Australia look to
‘future-proof’ leadership stocks
U-19 Asia Cup: Raj Limbani takes 7/13 as India beat Nepal to
enter semifinal
Rohit Sharma on the disappointment of losing the World Cup
final: ‘I had no idea how to come back from this.
Usman Khawaja Wears ‘Palestine Conflict Slogan’ On Shoes,
Cricket Australia Reminds Of ICC Rules
Business News Headlines in English for 14 December 2023
Adani Ports board approves issuance of NCDs worth ₹5,250
crore
For EV battery infra: Gogoro open to commit billions to
India story
Wipro extends gains on extending multi-year deal with UK
insurer
Share Market Live Updates: Sensex, Nifty recoup losses to
trade flat; NTPC up 4%
iPhone manufacturer Foxconn to invest additional $1.67
billion in Karnataka
Muthoot Microfin sets price band at Rs 277-291 for Rs 960-cr
IPO opening on Dec 18
India Shelter Finance GMP: Stock trading at nearly 30%
premium ahead of IPO launch
ITC’s future-ready plans: Diversification, innovation and
cost-optimisation keep brokerages bullish
Retail inflation at 3-month high of 5.55% in November
Air India debuts Manish Malhotra-designed uniform for cabin
and cockpit crew
Axis Bank gains after Rs 3,465 cr shares change hands at Rs
1,120 via block deal
Indian Bank launches Rs 4,000 crore QIP, stock edges higher
SpiceJet set to raise ₹2,250 cr, cuts loss to ₹449 cr in Sep
qtr
Oil holds soft tone on oversupply worries ahead of Fed
meeting
Google’s Court Defeat To Fortnite Maker May Spell Trouble
For Big Tech
Serum Institute’s Adar Poonawalla to buy most expensive mansion
in London: Report
Technical View | 20,850 support crucial for further selling
pressure in Nifty 50
Adani Total Gas tumbles 7% on profit-booking after
month-long sharp rally
Midcap stock jumps up to 6% after it receives contract from
Lenovo to manufacture laptops and notebooks
Elon Musk’s SpaceX to sell insider shares at $97 each in
tender offer, say reports
Vegrow raises $46 Mn in Series C round led by GIC
Science Technology News Headlines in English for 14 December
2023
Nasa Pace mission is set to unravel how smoke, dust shape
Earth’s climate
Old NASA Video Displays Orion’s Atmospheric Entry At 32
Times Speed of Sound
SpaceX postpones launch of U.S. military’s secretive X-37B
spaceplane
Astronomers find biggest-ever water reservoir encircling
black hole 12 billion light-years away
Hair samples of three US presidents are being sent into
space.
Fungal Footprints in Earth’s History: Newly-discovered
microfossil reveals 407-mn-yr-old proof of disease-causing fungi
Webb telescope captures closest, most detailed glimpse
inside a supernova
Dunking Delights: Cockatoos Discover the Joy of Soaking
Their Food
U.S. to launch third private astronaut mission to ISS
Pacific waters were home to a giant blue dragon mosasaur 72
million years ago
Bridge-sized asteroid to approach Earth at a distance of 5.5
million kilometres, NASA reports
New approach overcomes long-standing limitations in optics
75 Million-Year-Old Fossil Reveals Teenage Tyrannosaur
Feasted On Baby Dinos Before Dying
Scientists sound alarm on global consequences as Antarctic
ice melt accelerates
Lagoon in Argentina may harbor example of ‘earliest signs of
life’ on Earth
Behind Apple Journal’s simplicity resides a concerted
approach towards wellness
WhatsApp rolls out feature to pin messages within one-on-one,
group chats
Google Working On Built-in Anti Phishing Feature For Android
Asmongold speculates GTA 6 will cost $100, claims it will
“set the frame” for upcoming games
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें