राजनीतिक पार्टी की काली कमाई खपाने के लिए सहारा इंडिया में खरीदी जमीन

 

दुनिया भर में सबसे सस्ता डीजल-पेट्रोल भारत में, अमेरिका-ब्रिटेन में भी हाल खराब

राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप अयोग्य घोषित

लोकसभा में आपराधिक कानूनों पर आज होगी चर्चा

बिहार: बेगूसराय में शराब माफिया ने दो पुलिसकर्मियों को कुचला, दारोगा की मौत

चीन के गांसु प्रांत में आए भूकंप से मौतों का आंकड़ा बढ़ा, अबतक 131 लोगों की मौत

लैंड फोर जॉब मामले में लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर आरोप तय करेगी कोर्ट

पीएम मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी, रुके हुए फंड्स रिलीज करने पर होगी चर्चा

पेरिस ओलंपिक में अमेरिकी मुक्केबाजों के मेंटर होंगे जेक पॉल

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज

केरल में सरकार के खिलाफ मार्च निकालेगी कांग्रेस की युवा विंग

यूपी में आज परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी कांग्रेस.

जगदीप धनखड़ की मिमिक्री: TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिलों के स्कूल और कॉलेजों में थूथुकुडी पर छुट्टी घोषित.

यूपी: सहारा इंडिया से बेनामी कंपनी ने खरीदी 200 एकड़ जमीन, राजनीतिक पार्टी की काली कमाई खपाने के सुराग मिले. ठिकानों से मिले दस्तावेजों से पता चला कि हमसफर डीलर्स ने सहारा इंडिया ग्रुप की कंपनियों से सुल्तानपुर रोड स्थित बक्कास इलाके में 200 एकड़ जमीन खरीदी और एलडीए से इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने का लाइसेंस मांगा है। इसके लिए करीब 4.32 करोड़ रुपये जमा कराए जा चुके हैं।कोलकाता की एक बेनामी कंपनी ने लखनऊ के बक्कास इलाके में सहारा इंडिया की 200 एकड़ भूमि खरीदी और लखनऊ विकास प्राधिकरण से इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने का लाइसेंस भी हासिल कर लिया। यह खुलासा रियल एस्टेट कंपनी पिनटेल की आयकर जांच के दौरान हुआ है। कंपनी के दोनों निदेशक भी बोगस मिले। पता चला है कि हवाला ऑपरेटर नंद किशोर चतुर्वेदी बेनामी कंपनी हमसफर डीलर्स के जरिए महाराष्ट्र के एक राजनीतिक घराने की काली कमाई लखनऊ में निवेश कर रहा है।दरअसल, पिनटेल, अमरावती और एक्सेला ग्रुप की जांच के दौरान आयकर विभाग ने बीती 7 जून को कोलकाता में नंदकिशोर चतुर्वेदी की कंपनी हमसफर डीलर्स के ठिकानों पर छापा मारा था, लेकिन मौके पर कंपनी का दफ्तर नहीं मिला। इसके बाद कंपनी के निदेशक जतिंदर रिषी टंडन और अमित रमेश रिषी के आवास को खंगाला गया। जतिंदर ने बताया कि उसका नंदकिशोर से कोई कारोबारी रिश्ता नहीं है और वह केवल डमी निदेशक है। उसके ठिकानों से मिले दस्तावेजों से पता चला कि हमसफर डीलर्स ने सहारा इंडिया ग्रुप की कंपनियों से सुल्तानपुर रोड स्थित बक्कास इलाके में 200 एकड़ जमीन खरीदी और एलडीए से इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने का लाइसेंस मांगा है। इसके लिए करीब 4.32 करोड़ रुपये जमा कराए जा चुके हैं। हमसफर डीलर्स ने कई कंपनियों का समूह बनाकर इसे खरीदा और बाद में जांच एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए कंपनी का नाम ट्रू लिव होम्स कर दिया। हमसफर में नंदकिशोर के साथ महाराष्ट्र के कद्दावर राजनीतिक घराने के करीबी सदस्य निदेशक हैं और उनकी काली कमाई लखनऊ में निवेश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सहारा इंडिया से खरीदी गयी भूमि पिनटेल द्वारा बनाई जा रही टाउनशिप पार्क सिटी से सटी हुई है।नंदकिशोर चतुर्वेदी और उसके सहयोगियों की कंपनियों ने लखनऊ में तमाम जमीनें खरीदीं। मनी लॉड्रिंग के जरिए करीब 70 करोड़ रुपये एक एलएलपी फर्म के नाम पर मुंबई से आए थे। बता दें कि नंद किशोर चतुर्वेदी की तलाश ईडी और सीबीआई कर रही है, जांच में उसके पूरे परिवार के विदेश में पनाह लेने की जानकारी भी मिली है। जांच में पता चला कि एलडीए में टाउनशिप का लाइसेंस हासिल करने के लिए कंपनी का 30 करोड़ रुपये का टर्नओवर होना जरूरी है। हमसफर डीलर्स और उसकी सहयोगी कंपनियों ने अपना टर्नओवर 350 करोड़ रुपये से अधिक दर्शाया, जबकि आयकर जांच में यह फर्जी पाया गया। कंपनी के निदेशक और शेयरधारक नंदकिशोर चतुर्वेदी के लापता होने और कंपनी में निवेश राशि कोलकाता की शेल कंपनियों से आने की वजह से आयकर विभाग ने इसे बेनामी करार दिया है।

चुनावों के मद्देनजर विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन 31 दिसंबर तक राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ कर लेगा। जनवरी के अंत से विपक्ष देश में प्रचार शुरू कर देगा। ये फैसले दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की चौथी अहम बैठक में लिए गए। ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे ने मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव पीएम चेहरे के रूप में रखा, जिसका समर्थन अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए किया कि देश में पहला दलित PM बनाने का यह मौका है। मीडिया में खरगे ने कहा कि पीएम कौन होगा, इसका फैसला जीतने के बाद करेंगे।

राहुल को पीएम की दौड़ से बाहर करने के लिए ममता-केजरीवाल ने चली चाल, इसलिए खरगे का नाम सुझाया.भाजपा के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के लिए खरगे का नाम प्रस्तावित किया है। उन्हें दलित प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया है। सिंह का दावा है कि यह प्रस्ताव असल में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की दौड़ से हटाने की एक साजिश है।

राज्यों के कर्ज लेने की लागत कम होकर 11 हफ्ते के निचले स्तर पर, राज्य सरकारों ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक बाजारों से 5.833 लाख करोड़ रुपये जुटाएहैं।यह सालाना आधार पर 34.3 फीसदी अधिक है।एक साल पहले की समान अवधि में राज्यों ने बाजारों से 4.343 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी।

लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना के आरोप में 49 और विपक्षी सांसदों को शीतकालीन सत्र की बची अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। पिछले हफ्ते गुरुवार को 13 सदस्यों को और बीते सोमवार 33 सदस्यों को निलंबित किया गया था। लोकसभा से अब तक 95 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। राज्य सभा से भी अब तक 46 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इस तरह बीते दिनों निलंबित विपक्षी सांसदों की संख्या 141 हो गई है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के मालिकाना हक से जुड़े विवाद में अहम फैसला दिया है। कोर्ट ने सिविल मुकदमे को सुनवाई योग्य माना और कहा कि प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 से इसमें कोई रुकावट नहीं है। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिकाओं को खारिज कर दिया। मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी की अदालत में पेंडिंग केस को हाई कोर्ट में चुनौती देकर कहा था कि केस सुनवाई योग्य नहीं है। हाई कोर्ट ने कहा कि यह सिविल मुकदमा राष्ट्रीय महत्व का है। कोर्ट ने निचली अदालत को छह माह में निर्णय देने का निर्देश दिया।

VHP के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया। इससे पहले राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि आडवाणी, जोशी उम्र संबंधी कारणों से समारोह में शामिल नहीं होंगे। उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे आने का अनुरोध किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 24 करोड़ 75 लाख रुपये के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। तेज गेंदबाजों के लिए बड़ी बोली लगी।मंगलवार को दुबई में हुई आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को 24 करोड़ 75 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को अपने साथ जोड़ा।

एनसीआर में घर मिलने का इंतजार कर रहे तमाम खरीदारों की मुश्किलें जल्द दूर हो सकती हैं। सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अटके प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने के लिए नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत कमिटी की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि एनसीआर में लगभग 2.40 लाख फ्लैट ऐसे हैं जो डेवलपर्स की खराब माली हालत के चलते पूरे नहीं हो पा रहे हैं। रिपोर्ट पर अमल से इन पर काम आगे बढ़ सकेगा। सरकार ने 1 मार्च 2020 से लेकर 31 मार्च 2022 तक के समय को जीरो पीरियड मानते हुए ब्याज माफ करने का फैसला किया है।

संदिग्ध हालात में लापता हुई नौ साल की बच्ची से रेप के बाद गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया है। आरोप 52 साल के मकान मालिक पर है। घटना का खुलासा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ, जिसमें मकान मालिक बच्ची को कार से ले जाते हुए दिखा। घटना के बाद आरोपी का एक्सीडेंट हो गया था। पुलिस ने आरोपी को इलाज के दौरान ही अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। दावा है कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने गुनाह को कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक, बच्ची अपने माता-पिता के साथ स्वरूप नगर इलाके में रहती थी।

इस्राइल-हमास संघर्ष रोकने में भारत की भूमिका पर अमेरिका के बयान के बीच मंगलवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और प्रधानमंत्री मोदी में फोन पर बात हुई। नेतन्याहू ने मोदी को इस्राइल-हमास संघर्ष पर हालिया घटनाओं की जानकारी दी।

देश के कुछ राज्यों में कोविड के बढ़ते मामलों और नये सब वेरिएंट JN.1 की मौजूदगी का पता चलने के बाद सरकार अलर्ट मोड में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे और तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कोरेगांव-भीमा केस में गिरफ्तार गौतम नवलखा को मंगलवार को जमानत दे दी। इसी के साथ NIA के अनुरोध पर इस आदेश पर तीन हफ्ते तक के लिए रोक भी लगा दी है। इसका मतलब है कि अभी नवलखा रिहा नहीं हो सकेंगे।

चीन के नॉर्थ-वेस्ट में गांसू और किंघई प्रांतों के पहाड़ी इलाकों में सोमवार आधी रात को आए ताकतवर भूकंप में 131 लोगों की जान चली गई और 700 से ज्यादा घायल हुए। चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। भूकंप के झटके भारत और पाकिस्तान तक महसूस किए गए।

दिल्ली सरकार डीजल की 10 साल और पेट्रोल की 15 साल पुरानी गाड़ियों के निपटारे के लिए नई पॉलिसी ला रही है। पॉलिसी में यह प्रावधान होगा कि दिल्ली में डीरजिस्टर्ड होने के बाद 6 महीने के अंदर नियमों के तहत लोग पुरानी गाड़ियों का दूसरे राज्यों में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे या स्क्रैप करा सकेंगे। साथ ही अगर ऐसी गाड़ी सड़क पर चलाते हुए पकड़ी जाती है तो उसे तुरंत जब्त कर स्क्रैप करने के लिए नहीं भेजा जाएगा। इसके बदले 5 से 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा, ताकि गाड़ी सड़क पर ना चले।पिछले कुछ महीनों में एनफोर्समेंट टीमों ने बड़ी तादाद में पुरानी गाड़ियां जब्त की थीं। लोगों को कोर्ट ने राहत देते हुए जब्त गाड़ियां छोड़ने का आदेश दिया था, ताकि लोग दिल्ली से बाहर अपनी गाड़ियां रजिस्टर्ड करा सकें। इसे ध्यान में रखते हुए नई पॉलिसी के तहत पहले से इंपाउंड की गई गाड़ियों को अंडरटेकिंग लेकर छोड़ने का प्रावधान भी किया जाएगा।

तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी को मद्रास हाई कोर्ट से झटका लगा। कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें बरी करने का निचली अदालत का आदेश रद्द किया।

दिल्ली सरकार डीजल की 10 साल और पेट्रोल की 15 साल पुरानी गाड़ियों के निपटारे के लिए नई पॉलिसी ला रही है। पॉलिसी में यह प्रावधान होगा कि दिल्ली में डीरजिस्टर्ड होने के बाद 6 महीने के अंदर नियमों के तहत लोग पुरानी गाड़ियों का दूसरे राज्यों में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे या स्क्रैप करा सकेंगे।

दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों में मकान ढहाने की कार्रवाई से संरक्षण का समय तीन साल और बढ़ाने के प्रावधान वाला बिल संसद में पास हो गया। बिल में संरक्षण का समय एक अप्रैल, 2024 से 31 दिसंबर 2026 तक बढ़ाने का प्रावधान है।

पेटेंट विवाद के कारण अमेरिका में एपल ने रोकी घड़ियों की बिक्री, रक्त में दिखाती है ऑक्सीजन का माप. इसके चलते चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनी मासिमो के साथ एपल का बौद्धिक संपदा विवाद खड़ा हो गया है। इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग (आईटीसी) के अक्तूबर के फैसले के बाद एपल ने घड़ियों की बिक्री को रोकने की योजना बनाई है।

 विकसित देशों की जिम्मेदारी, जीवाश्म ईंधन की लक्ष्य प्राप्ति के लिए देना होगा योगदान. विकसित देशों को जीवाश्म ईंधन के लक्ष्य को पाने के लिए जलवायु कोष में उदारतापूर्वक योगदान देना होगा, अन्यथा यह मृगतृष्णा बनकर रह जाएगा।

निलंबित सांसदों को कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में प्रवेश पर रोक, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिस. तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने भारी बारिश और भीषण बाढ़ के कारण 21 दिसंबर को होने वाले क्रिसमस का जश्न रद्द कर दिया है। तमिलनाडु राजभवन ने ट्वीट कर बताया कि भारी बारिश और भीषण बाढ़ के कारण तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में स्थिति गंभीर हो गई है।

यूपी प्राइमरी शिक्षक: 6 जिलों में दिए 28314 टैबलेट, 69 में ही फेस रिकग्निशन एप इंस्टाल, इस जिले में सबसे कम. फीसदी टैबलेट अभी भी प्रयोग में नहीं लिए जा रहे हैं। इसमें भी सबसे खराब स्थिति बाराबंकी की है। जहां मात्र आठ फीसदी टैबलेट ही चल रहे हैं। सबसे बेहतर स्थिति हरदोई की है। यहां 60 फीसदी टैबलेट चल रहे हैं।

गूगल को झटका: एंड्रॉयड की मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाने के केस में करारी हार, चुकाने होंगे 5,823 करोड़. आदेश के मुताबिक, हर ग्राहक को सेटलमेंट में कम से कम दो डॉलर की राशि मिलेगी, जबकि गूगल प्ले स्टोर पर ग्राहकों द्वारा 16 अगस्त 2016 से 30 सितंबर 2023 के बीच खर्च की गई राशि के हिसाब से उन्हें अतिरिक्त रकम मुहैया कराई जाएगी।

विधानसभा सत्र आज से, मंत्री होंगे नेता प्रतिपक्ष, पहला सीएम जिसे विधायिका का अनुभव नहींRajasthan सदन के विधायी कार्य में बृहस्पतिवार को स्पीकर का चुनाव निर्धारित किया गया हैं। अगर सर्वसम्मति से देवनानी नहीं चुने जाते हैं तो भाजपा विधायक दल की संख्या 115 होने से आसानी से वह चुनाव जीत जाएंगे।

लोकसभा में आपराधिक कानूनों पर चर्चा आज: ट्रायल कोर्ट को तीन साल में सुनाना होगा फैसला, भीड़ हिंसा में उम्रकैदविपक्षी गठबंधन के करीब-करीब सभी सदस्यों की अनुपस्थिति में तीनों विधेयकों पर देर रात तक चर्चा हुई। तीनों बिल मानसून सत्र में लोकसभा में पेश करने के बाद स्थायी समिति को भेजे गए थे। गृह मंत्री बुधवार को इन पर हुई चर्चा का जवाब देंगे।

विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में इस साल का तोड़ा रिकॉर्ड, अब तक 54,757 करोड़ रुपये का निवेश. दिसंबर में निवेश का नया रिकॉर्ड बनने का सबसे बड़ा कारण तीन राज्यों में भाजपा की विजय है। इसका संकेत यह है कि अगले साल आम चुनाव में पार्टी को तीसरी बार बहुमत मिलने की उम्मीद है। इससे आर्थिक सुधारों के साथअर्थव्यवस्था में तेजी बने रहने की उम्मीद है।

प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर बेकाबू कार खड़े ट्रेलर में घुसी, महिला की मौत, बाप-बेटे की हालत गंभीर. हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई। कारोबारी पति बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) रेफर कर दिया गया।

दुनिया में पेट्रोल-डीजल महंगा, भारत ने इस तरह जनता को दी राहत. राज्यसभा में पेश आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 से नवंबर 2023 के बीच अमेरिका समेत अन्य देशों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, पर भारत में घटे हैं। कच्चे तेल में वैश्विक वृद्धि के बावजूद सरकार नागरिकों को कीमतों में बड़ी राहत दे रही है। राज्यसभा में पेश आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 से नवंबर 2023 के बीच अमेरिका समेत अन्य देशों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, पर भारत में घटे हैं।

देश         डीजल    पेट्रोल

श्रीलंका  118%     54%

पाकिस्तान           54%        41%

नेपाल     41%        29%

बांग्लादेश              44%        24%

अमेरिका               28%        09%

जर्मनी    19%        11%

यूके         10%        07%

भारत     -9%        -12%

आमतौर पर माना जाता है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत से तय होती है। तेल कंपनियां यह देखती हैं कि पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भावों का औसत क्या है, उसी हिसाब से दाम तय किए जाते हैं। यानी जब कच्चे तेल के दाम घटते या बढ़ते हैं तो उसका असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है।

दरअसल, इन उत्पादों पर लगने वाले टैक्स घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पेट्रोल की कीमत बढ़ने का एक प्रमुख कारण स्थानीय करों की ज्यादा वसूली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो, लेकिन उसका असर घरेलू बाजार में इसलिए नहीं होता है क्योंकि आम उपभोक्ता तक पहुंचते-पहुंचते सरकार कई तरह के टैक्स लगा देती है। पहले इस पर उत्पाद शुल्क और उपकर लगाती है, जिससे सरकार को राजस्व मिलता है।इसके अलावा राज्य सरकारें बिक्री कर या वैट वसूलती हैं। उसके बाद माल भाड़ा, डीलर कमीशन, वैल्यू एडेड टैक्स जुड़ जाता है। उदाहरण के लिए दिल्ली में पेट्रोल की कीमत को समझें। यहां पेट्रोल का बेस प्राइस 57.15 रुपये प्रति लीटर है। माल ढुलाई 0.20 रुपये प्रति लीटर, उत्पाद शुल्क 19.90 रुपये प्रति लीटर, डीलर कमीशन (औसत) लीटर 3.76 रुपये प्रति लीटर और वैट (डीलर कमीशन पर वैट सहित) 15.71 रुपये प्रति लीटर। इन सबको जोड़कर दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। भारत मुख्य रूप से आयात के माध्यम से अपनी घरेलू तेल की मांग को पूरा करता है। भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी से ज्यादा कच्चा तेल बाहर से मंगवाता है। कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ही तय करता है। भारत को भी उसी कीमत पर कच्चा तेल खरीदना पड़ता है, जो ओपेक तय करता है। सरकारी तेल कंपनिया पेट्रोल-डीजल की कीमत रोज तय करती हैं। इसके साथ ही भारत रूस से भी तेल आयात करता है।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचललक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश हुई।तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि. लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है।बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में मध्यम से हल्का कोहरा छा सकता है।अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है।



Supreme Court grants interim protection to SHUATS University VC, Director, professors in religious conversion case

India on alert as JN.1 Covid variant emerges: Kerala sees surge with 1,828 active cases

Tamil Nadu rain: Governor calls review meeting; IMD predicts more showers.

‘Can’t Call Gyanvapi Complex A Temple Or Mosque Unless Varanasi Court Determines Its Religious Character’: Allahabad HC Upholds 2021 ASI Survey Order

Russian Tourist Harassed By Petrol Pump Worker In Jaipur, Police Take Action

Ram Temple Trust Asks BJP Veterans Advani, Joshi to Skip Inauguration Ceremony

At BJP meet, PM Modi slams ‘rattled’ Opposition over Parliament ruckus, predicts more debacle

Eknath Shinde’s bridge to Jarange-Patil: dialogue through OSD, help from personal coffers

Donate for Desh: Congress raises around ₹1.5 crore in just one day through crowdfunding, says Ajay Maken

Belagavi stripping incident a collective cowardice, says Karnataka high court

Modi calls for reconstruction of cultural symbols hit by ‘tyrants’

Men dance hanging out of moving car on crowded highway in Bengaluru, arrested



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी