यूपी बोर्ड में सेमेस्टर प्रणाली लागू

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का तेलंगाना दौरा आज

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिले विदेश मंत्री जयशंकर

अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 21 अरब रुपए के सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की

कांग्रेस का आज 139वां फाउंडेशन डे, राहुल गांधी और खड़गे नागपुर में करेंगे रैली

SpaceX अमेरिकी सेना के सीक्रेट X-37B स्पेस प्लेन को आज करेगा लॉन्च

त्रिपुरा की रामनगर विधानसभा सीट के विधायक सुरजीत दत्ता का निधन, कई दिनों से थे बीमार

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत की हरियाणा-पंजाब के सीएम मीटिंग आज, SYL नहर के मसले पर होगी बात

गाजियाबाद: ठंड के चलते 1 से 8वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे

MP के गुना में भीषण हादसा, डंपर से टकराई बस में लगी आग, 13 की मौत.

कोहरे के चक्रव्यूह में फंसी ट्रेंनें, वैशाली-गोरखधाम सब देर से आईं

पीएम मोदी की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों का सम्मेलन, नागपुर से चुनाव अभियान का बिगुल फूंकेगी कांग्रेस

पीक ऑवर्स में बिजली आपूर्ति में पहले स्थान पर यूपी, दो दिन बाद शुरू हो जाएगी ओबरा यूनिट.

अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया है।

यूपी बोर्ड में नए सत्र से सेमेस्टर प्रणाली होगी लागू, 9 से 12 तक कुल आठ सेमेस्टर में होगी पढ़ाई. बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों पर पढ़ाई का बोझ बढ़ जाता है। एक साथ उन्हें साल भर की पढ़ाई करनी होती है। छात्रों को पढ़ाई में सहूलियत मिले, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग अब खंड-खंड में बोर्ड की परीक्षा लेगा, ताकि परीक्षा के लिए छात्र बेहतर तैयारी कर सकें। मुख्यमंत्री योगी नई शिक्षा नीति की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके बावजूद इसे लागू करने में लेटलतीफी की जा रही है। वास्तव में नई शिक्षा नीति एक नया विजन है। इसके तहत यूपी बोर्ड के हाईस्कूल इंटरमीडिएट में भी सेमेस्टर प्रणाली की व्यवस्था लागू करने का निर्देश है।एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने राज्यपाल को लिखा पत्र. शतरुद्र प्रकाश ने यूपी में नई शिक्षा नीति अविलंब लागू करने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई शिक्षा नीति की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके बावजूद इसे लागू करने में लेटलतीफी की जा रही है। इसमें वर्ष में दो बार परीक्षाएं सपुस्तकीय परीक्षा प्रणाली सहित अन्य प्रावधान शामिल हैं। निश्चित रूप से नई शिक्षा नीति के लागू हो जाने से छात्र तनाव-मुक्त होंगे। यह कहना है विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) शतरुद्र प्रकाश का। उन्होंने सूबे में नई शिक्षा नीति अविलंब लागू करने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा है।एमएलसी ने राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पत्र में कहा है कि पद्मविभूषण के. कस्तूरी रंगन की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय कमेटी ने दिसंबर 2018 में नई शिक्षा नीति का प्रारूप तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर को सौंपा था। यह प्रारूप सभी राज्यों को विचार करने के लिए प्रेषित किया गया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई 2020 को इसे मंजूरी दे दी। इसके बावजूद आधा सत्र बीत जाने के बाद भी सूबे में अब तक इसका क्रियान्वयन नहीं किया जा सका है। मौजूदा तोता-रटंत प्रणाली कोचिंग को बढ़ावा देने वाली शिक्षा पद्धति से छात्रों का नुकसान हो रहा है। इससे परीक्षार्थियों की प्रतिभा और बुद्धि का सही मूल्यांकन नहीं हो पा रहा। विद्यार्थी परीक्षा को लेकर तनाव में रहते हैं। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल इंटर की परीक्षाएं वर्तमान सत्र से ही नई शिक्षा नीति के अनुरूप कराई जाएं। नई शिक्षा नीति के अनुरूप विज्ञान, कला वाणिज्य का विभाजन खत्म किया जाए। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की पुरानी व्यवस्था को समाप्त कर विद्याॢथयों को स्वकेंद्र की सुविधा प्रदान की जाए। इससे छात्रों शिक्षकों के बीच अविश्वास की भावना खत्म हो सकेगी। परीक्षाएं सिर्फ सपुस्तकीय हों। उन्होंने परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग करने का सुझाव दिया है। यही नहीं विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग को समाप्त कर एक ही वर्ग का कोर्स चलाया जाएगा, जिनमें बोर्ड के सभी विषय शामिल होंगे। नई शिक्षा नीति के अनुसार उच्च शिक्षा की तरह अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में बदलाव की योजना बनाई जा रही है। शिक्षा विभाग के मुताबिक सेमेस्टर में 50 नंबर के सवाल प्रयोगात्मक होंगे। इनमें से 20 अंक के सवालों के जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे। वहीं 50 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में भी सवालों में विकल्प दिए जाएंगे। संबंधित विकल्प में से किन्हीं एक का जवाब परीक्षार्थी को देना होगा। अभिभावक अपने बच्चों पर विज्ञान वर्ग से पढ़ाई करने का दबाव नहीं डाल सकेंगे, न ही कला वर्ग से पढ़ाई करने वाले बच्चे की काबिलियत पर सवाल होंगे। विभाग इसके लिए इन सभी वर्ग को खत्म कर सामान्य वर्ग के कोर्स जारी करेगा। विभाग के मुताबिक रसायन, भौतिक, जीव व गणित पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्र की इच्छा इतिहास पढ़ने की है तो उसको पढ़ सकेगा। इसी तरह भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र व गृह विज्ञान पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्र इच्छानुसार गणित या विज्ञान विषय की पढाई कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के कोर्स में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से छात्रों में समग्र शिक्षा का विकास होगा। पढ़ाई का भार कम होने के साथ ही अपनी रुचि के विषय को पढ़ने का मौका मिलेगा। पाठ्यक्रम के साथ ही कौशल विकास से जुड़े कोर्स में भी छात्र पढ़ सकेंगे, इसके जरिए उन्हें तकनीक व समाज से जुडी शिक्षा लेने का अवसर मिलेगा। कम समय में मूल्यांकन विषय बंधन से छात्रों को मिलेगी मुक्ति

सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से कम समय में छात्रों का मूल्यांकन हो सकेगा। जिस विषय में वे कमजोर हैं, उसमें सुधार करने का मौका मिलेगा। विज्ञान वर्ग की पढ़ाई करने वाले छात्र की रुचि साहित्य में है, तो वह इसे एक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ सकेंगे। छात्रों को समग्र व्यक्तित्व मूल्यांकन प्रमाण पत्र मिलेगामाध्यमिक शिक्षा विभाग में एनसीएफ-2023 को पूरी तरीके से लागू किया जाएगा। नए साल में इसके लिए कई तरह की योजना बनाई गई है। उच्च शिक्षा की तरह माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी। मार्कशीट की तरह छात्रों को समग्र व्यक्तित्व मूल्यांकन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। खेलकूद में प्रतिभाग, विज्ञान प्रदर्शनी अन्य तरह के प्रशिक्षण कार्य के प्रमाण पत्र शामिल होंगे।

रूस ‘मेक इन इंडिया हथियार बनाने को तैयार, जयशंकर बोले- रिश्ते खरे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत-रूस के बीच संबंध बेहद मजबूत और स्थिर रहे हैं। यह रणनीतिक साझेदारी पर खरे उतरे हैं। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात के बाद जयशंकर ने कहा, ‘हमारे लिए रूस समय के साथ परखा हुआ भागीदार है। हमने आपसी निवेश में प्रगति की जरूरत पर चर्चा की। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए डील इस साल जनवरी में फिर से शुरू की जाएगी। वहीं, लावरोव ने डिफेंस सेक्टर में ‘मेक इन इंडिया. प्रोग्राम के तहत सैन्य उत्पादों पर भारत की पहल का समर्थन किया।

हुर्रियत चीफ मसरत के गुटमुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीरपर बैन.सरकार ने हुर्रियत के कट्टरपंथी गिलानी धड़े के अंतरिम मुखिया मसरत आलम के गुटमुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को गैरकानूनी घोषित करते हुए उस पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ कड़े कानून UAPA के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया है। शाह ने कहा, यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं।

मणिपुर से मुंबई तक राहुल कीभारत न्याय यात्रा 14 सेकांग्रेसभारत जोड़ो यात्राके बाद राहुल गांधी के नेतृत्व मेंभारत न्याय यात्रानिकालने जा रही है। पार्टी ने कहा कि यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी और 14 राज्यों में 6 हजार किमी की दूरी तय करेगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल से यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कांग्रेस की ओर से आयोजित यात्रा का यह दूसरा फेज कहा जा सकता है। पहली यात्रा को कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा का नाम दिया था।

'फर्ज़ी लोन ऐप के ऐड दें सोशल मीडिया कंपनियां'.सरकार ने सोशल मीडिया समेत ऑनलाइन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे धोखाधड़ी वाले लोन ऐप के ऐड नहीं लगाएं। IT राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि ये ऐड गुमराह करते हैं और यूजर को नुकसान पहुंचाते हैं। चंद्रशेखर ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि अब हम जिन क्षेत्रों पर सख्ती बरत रहे हैं, उनमें से एक धोखाधड़ी वालेलोन ऐपके विज्ञापन भी हैं, जो कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर चल रहे हैं।

इस्राइली एंबेसी के पास CCTV में दो संदिग्ध दिखे. इस्राइली एंबेसी के पासब्लास्टकी जांच में पुलिस को CCTV में दो संदिग्ध दिखे हैं। विस्फोट से कुछ देर पहले ये दोनों सड़क पर देखे गए। इन्हें ट्रैक किया जा रहा है। उस समय एंबेसी के पास एक्टिव सभी मोबाइल फोन की कॉल की पड़ताल की जाएगी। वहीं, मौके पर कोई कैमरा नहीं था। जांच अधिकारियों को संदेह है कि यह एक साजिश थी और साजिश रचने वाले जानते थे कि पृथ्वीराज रोड के उस हिस्से में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।

दिल्ली पहुंचा कोविड का नया वेरिएंट JN.1कोरोना का सब वेरिएंट JN.1 दिल्ली भी पहुंच चुका है। बुधवार को पहले मामले की पुष्टि हुई। वहीं, देश में 24 घंटे में इस वेरिएंट के 41 नए मरीज मिले हैं। इनमें 36 केस गुजरात से आए हैं। इस तरह देश में अब तक इस वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या 110 हो चुकी है। देश में बुधवार को 529 केस आए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को जेएन.1 स्वरूप के पहले मामले की पुष्टि करते हुए कहा, यह हल्का संक्रमण है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

कश्मीर पहुंचे राजनाथ, सैनिकों से कहा- लोगों का दिल जीतें. राजौरी-पुंछ के सूरनकोट में चार सैनिकों की वीरगति के बाद तीन नागरिकों की मौत के मामले में सरकार और सेना की तरफ से लगातार यह कोशिश की जा रही है कि स्थानीय लोगों का भरोसा ना टूटे। साथ ही सेना का मनोबल भी बना रहे। सूत्रों के मुताबिक, सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पहले ही गांववालों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिला चुके हैं कि अगर कोई गलती हुई है तो कड़ा ऐक्शन होगा। वहां पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सैनिकों से लोगों का दिल जीतने को कहा। राजनाथ ने पुंछ जिले में बुफलियाज के तोपा पीर गांव के निवासियों के परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने घटना की तेजी से जांच और न्याय का भरोसा दिया।

अयोध्या धाम जंक्शन होगा अब नाम.अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर उत्तर रेलवे ने 'अयोध्या धाम जंक्शन' कर दिया गया है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को त्रेतायुग की आभा को प्रदर्शित करने वाले स्थल के रूप में तैयार किया गया है। इस स्टेशन को देखकर आपको भव्य मंदिर का अहसास होगा। यहां से राम मंदिर करीब एक किलोमीटर दूर है। लगभग 50 हजार यात्रियों की क्षमता इस स्टेशन की है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। स्टेशन की नई इमारत में गोल खंभे लगे हैं। यह 144 मीटर लंबी और 44 मीटर चौड़ी है। यह 11.7 मीटर ऊंची है। उधर, प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तेज होती तैयारियों के बीच अयोध्या का रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पूरी तरह से भगवान श्रीराम के रंग में रंग गए हैं।

ऑस्कर विनिंग फिल्मपैरासाइट के ऐक्टर मृत मिले. ऑस्कर जीतने वाली साउथ कोरियाई फिल्मपैरासाइटके ऐक्टर ली सन-क्यून की बुधवार को मौत हो गई। ली सियोल के एक पार्क में अपनी कार में मरे हुए मिले। इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि ऐक्टर बेहोश मिले थे। ली के परिवार ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह बुधवार को एक सुइसाइड नोट जैसा मेसेज लिखने के बाद घर से चले गए, जिसके बाद पुलिस ने ऐक्टर की तलाश शुरू की थी। अक्टूबर से उन पर कथित रूप से ड्रग्स का इस्तेमाल करने को लेकर जांच चल रही थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें बार की महिला कर्मचारी ने ड्रग्स दिया। उन्हें नहीं पता था कि यह गैर-कानूनी है।

परिदृश्य: अपेक्षाओं में दबी सपनों की आवाजें, इस माहौल को बदलने की दरकार. कोटा में करीब 28 छात्रों ने आत्महत्या की। यह आंकड़ा समाज के अपेक्षा-आधारित माहौल को बदलने की मांग करता है। कोचिंग संस्थानों का विनियमन किया जाना जरूरी है, लेकिन उतना ही जरूरी है अभिभावक और समाज की तरफ से पड़ने वाले दबाव को कम करना।

उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं को पीक आवर्स में बिजली देने के मामल में पहले स्थान पर है। अगले गर्मी सीजन में करीब 30 हजार मेगावाट आपूर्ति देने की तैयारी है। ओबरा की 660 मेगावाट की एक यूनिट का ट्रायल पूरा हो गया है।

स्पाइडर मैन-हल्क जैसे किरदार गढ़ अमर हो गए स्टेन, इंडस्ट्री को दिए कई सुपरहीरो. स्टेन ली वही शख्स हैं जिन्होंने दुनिया को स्पाइडरनमैन, हल्क, आयरन मैन जैसे किरदार और मार्वल कॉमिक्स दी थी। तो आइए जानते हैं स्टेन ली की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.

दिल्ली में मुख्य सचिवों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता आधिकारिक बयान के मुताबिक बुधवार को शुरू हुए सम्मेलन  में विकास के साझा एजेंडे के कार्यान्वयन पर जोर दिया जाएगा और राज्यों के साथ साझेदारी में एकजुट कार्रवाई का खाका तैयार किया जाएगा।

अमेरिका ने की यूक्रेन के लिए 250 मिलियन डॉलर के नए पैकेज की घोषणा, गोला-बारूद सहित भारी सैन्य उपकरण शामिल.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह अंतिम सहायता पैकेज है, जो बाइडन प्रशासन बिना सांसदों की रजामंदी के यूक्रेन को दे सकता है। इसके बाद अब बिना कांग्रेस की इजाजत के अमेरिका यूक्रेन की मदद नहीं कर सकता।

FD: एसबीआई और यूनियन बैंक देंगे अधिक ब्याज, 27 दिसंबर से लागू हो गईहैं दोनों बैंकों की बढ़ीं दरें. एसबीआई ने बताया, सात दिन से लेकर 45 दिन की अवधि के एफडी पर 0.50 फीसदी ज्यादा यानी 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। 46 से 179 दिन वाले एफडी पर 0.25% ज्यादा ब्याज मिलेगा, जो 4.75 फीसदी होगा। और पढ़ें

सेंसेक्स 72 हज़ार पार, निफ्टी रेकॉर्ड ऊंचाई पर. शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को 1% की छलांग लगाते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स पहली बार 72 हजार के पार तो निफ्टी 21,654.75 की रेकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। चार दिन में निवेशकों को ~11.11 लाख करोड़ का फायदा हुआ। चार दिन में बीएसई सेंसेक्स में 2.17% की तेजी आई है। इस दौरान BSE-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11,11,599.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,61,31,598.15 करोड़ रुपये हो गया।

कोहरे की चपेट में यूपी: दर्जनों वीआईपी ट्रेनें हुईं लेट, दिल्ली से आनी वाली फ्लाइट कैंसिल, कई आईं विलंब से.नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली 12004 शताब्दी एक्स्प्रेस 4.26 घंटे की देरी से पहुंची थी, जिससे ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया। वहीं शताब्दी एक्सप्रेस गत मंगलवार को भी पौने दो घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची थी। यूपी: कोहरे में नहीं चलेंगी रोडवेज की बसें, दृश्यता कम होते ही ढाबा, पेट्रोल पंप पर खड़ी कर देने के निर्देश. यूपी रोडवेज की बसें घने कोहरे में नहीं चलेंगी। किसी प्रकार की दुर्घटना से बचाने के लिए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है।  कोहरे ने थामी रफ्तार, दांव पर ज़िंदगी.समूचा उत्तर भारत घनी धुंध से जूझ रहा है। दिल्ली-NCR में बुधवार को 20 मीटर तक भी साफ नहीं दिख रहा था। कोहरे के कारण इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर 40 उड़ानें लेट हुईं। कुछ रद्द करनी पड़ीं। वहीं, 25 ट्रेनें भी देरी से चलीं। यूपी में कई एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां भिड़ीं, जिनमें 8 मौतें हुईं। हरियाणा में 2 और राजस्थान में 3 जानें गई। अन्य कई जगहों पर भी वाहनों के टकराने की खबरें हैं। यूपी: आज फिर कोहरे में डूबा यूपी, कई जगहों पर दृश्यता शून्य, लखनऊ समेत इस जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट.मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी यही स्थिति बने रहने के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसत विभाग की ओर से बृहस्पतिवार के लिए प्रदेश में कई जिलों और इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में इस सीजन में पहली बार दृश्यता शून्य पहुंच गई। पारे में गिरावट के चलते ठंडक बढ़ गई है। ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानियों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। रैन-बसेरों में लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।



On December 3, Prime Minister Modi will open a big train station in Ayodhya.

The Delhi High Court orders a mental health check for a widow who wants to end her life.

A bus accident in Odisha’s Kandhamal leaves 32 tourists hurt after it falls into a gorge.

President Murmu believes that girls can do better than boys if they get enough chances.

Till Tuesday, India recorded 109 cases of a new form of COVID called subvariant JN.1.

The NIA is looking into the case of the ‘blast’ call at the Israel Embassy.

EAD and ADQ join forces with Dendra to use advanced seeding drones.

Jaishankar anticipates significant Russian involvement at the Vibrant Gujarat event.

Tensions rise as Ukraine assaults a Russian landing ship in Crimea.

ADNIC is honoured with the title of ‘Best Sustainable Insurer of the Year’ at the Global Sustainability Leadership Awards.

Manchester United grabs a vital victory, while Liverpool ascends to the top of the Premier League table.

Phil Salt rises to the second spot among batters in T20Is in the latest ICC Rankings.

Sources suggest that Hardik Pandya is likely to be absent from the Afghanistan T20I series.

Medvedev, Rublev, and Sofia lead PBG Eagles to triumph in the World Tennis League 2023.

FC Goa’s midfielder Victor Rodriguez faces an injury, ruling him out for the remainder of the season.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी