पहली बार चार्जशीट पर प्रियंका गांधी का नाम
बंगाल में 9 महीने बाद कोरोना
से मरीज की मौत
UP के SDG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत
कुमार को प्रमोशन, 1 जनवरी से संभालेंगे DG का पदभार
केंद्र-असम और उल्फा गुट के बीच
शांति समझौते पर हस्ताक्षर आज
सीएम शिंदे ने
की 'शिवसंकल्प
अभियान' की
घोषणा; 6 जनवरी
से करेंगे
सभी 48 सीटों
का दौरा
दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर
जीरो विजिबिलिटी,
उड़ानें हो
सकती हैं
प्रभावित
बेंगलुरु: अंग्रेजी साइनबोर्ड
तोड़ने के
आरोप में
गिरफ्तार 15 लोग किए गए रिहा
एक्टर और DMDK पार्टी
के चीफ
विजयकांत अंतिम
संस्कार आज,
शाम 5 बजे
होगी अंत्येष्टि
MSP समेत दूसरी मांगों
पर संयुक्त
किसान मोर्चा
समेत पांच
यूनियनों का
हरियाणा में
प्रदर्शन आज
केरल में LDF सरकार
में कैबिनेट
में बदलाव,
नए मंत्रियों
का शपथग्रहण
आज
दिल्ली में आज
JDU की राष्ट्रीय
कार्यकारिणी की बैठक, हो सकते
हैं अहम
फैसले.
प्रमोद कृष्णम बोले-
कुछ कांग्रेस
नेताओं को
राम से
नफरत: अगर
पार्टी नरेंद्र
मोदी को
टक्कर देना
चाहती है
तो प्रियंका
को PM फेस
बनाएं
पुजारी बोला-मोदी
के लिफाफे
में 21 रुपए
की बात
अफवाह: प्रियंका
गांधी ने
काल्पनिक कहानी
बनाकर लिफाफे
का जिक्र
किया
बंगाल में लोकसभा
चुनाव TMC बनाम BJP होगा: ममता बनर्जी
का दावा-
बीजेपी और
I.N.D.I.A के बीच मिलीभगत, सीट शेयरिंग
पर कोई
समझौता नहीं
पंजाब की 23 साल
की मॉडल
से शिमला
में रेप:
22 दिसंबर को शूटिंग के लिए
गई; लुधियाना
के शख्स
ने होटल
में किया
दुष्कर्म
SYL पर पंजाब-हरियाणा
की तीसरी
मीटिंग भी
बेनतीजा: CM मान बोले- हमारे पास
एक भी
बूंद पानी
नहीं; मनोहर
बोले- मान
है कि
मानता नहीं
पीएम डिग्री मानहानि
केस की
अगली सुनवाई
11 जनवरी को:
संजय सिंह
को मेट्रो
कोर्ट में
पेश होने
का आदेश,
केजरीवाल को
फिलहाल राहत
AAP के मंत्री बोले-
हरियाणा-हिमाचल
का पंजाब
में विलय
करो: भुल्लर
ने कहा-
केंद्र वापस
'महापंजाब' बनाए; हरियाणा CM बोले- ये
उनकी बड़ी
सोच
राहुल बोले- I.N.D.I.A और NDA में विचारधारा की
लड़ाई: कहा-
भाजपा के
एक सांसद
ने मुझसे
कहा- बीजेपी
में गुलामी
चलती है
अंबाला में AAP को
तगड़ा झटका:
पूर्व मंत्री
निर्मल सिंह
और प्रदेश
उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने छोड़ी
पार्टी; 5 को जॉइन करेंगे कांग्रेस
गुना हादसे में
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, कलेक्टर-SP को हटाया:
RTO-CMO सस्पेंड; बस में
आग से
13 लोग जिंदा
जले थे,
DNA टेस्ट से होगी पहचान
लुधियाना में गर्म
चाकू से
दागा बच्ची
का चेहरा:
पावरकॉम की
रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट
ने PG में
2 साल से
बना रखा
था बंधक;
डस्टबिन से
खाती थी
खाना
पंजाब में 1 जनवरी
से डिपो
होल्डर्स की
हड़ताल: देश
में 82 करोड़
लोगों को
नहीं मिलेगा
राशन; 16 को
दिल्ली में
रैली
ललन सिंह ने
इस्तीफे की
खबरों को
खारिज किया:
JDU अध्यक्ष बने रहेंगे, नीतीश ने
NDA में शामिल
होने का
सवाल टाला
पुणे में एक
साथ 12 सिलेंडर
फटे: एयरपोर्ट
के पास
धमाका हुआ,
बिल्डिंग में
अवैध रूप
से 100 सिलेंडर
रखे थे
रेसलर विनेश फोगाट
की मां
का छलका
दर्द: प्रेमलता
बोलीं- बेटी
ने दूध
की लाज
रखी, देश
के लिए
जीते मेडल
लौटाकर न्याय
के लिए
लड़ी
राहुल गांधी पर
ओलिंपियन योगेश्वर
दत्त का
अटैक: बोले-
सियासत करने
अखाड़े में
आए; रेसलर
भी अब
राजनेता हो
गए, ये
सारे मोदी
के खिलाफ
मद्रास हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि मुस्लिम पुरुषों को इस्लामिक कानून के तहत एक से ज्यादा निकाह की इजाजत है, लेकिन वे पत्नियों से गैरबराबरी का बर्ताव नहीं कर सकतेसभी पत्नियों को समान अधिकार देने होंगे.ऐसा न करना क्रूरता माना जाएगा हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट के फैसले को बहाल रखा, जिसमें क्रूरता के आधार पर पहली पत्नी के पक्ष में शादी खत्म करने का आदेश था।
असोड़ कंकाल मामले
का खुलासा,
गर्भपात कराने
में हुई
युवती की
मौत, आरोपियों
ने सड़क
किनारे फेंका
था शव.
युवती की
मौत के
हफ्ते भर
बाद उसका
कंकाल 15 दिसंबर
को ग्राम
असोड़ स्थित
सड़क के
बगल में
मौजूद कुर
बाबा के
पास मिला
था। मामले
में पुलिस
ने मुख्य
आरोपी को
गिरफ्तार किया
है।
Canada: जहां आतंकी निज्जर
मारा गया,
उसी सरे
के जाने-माने मंदिर
प्रमुख के
घर में
घुसे बदमाश,
ताबड़तोड़ फायरिंग. कनाडा से एक
बार फिर
बड़ी खबर
आ रही
है। अब
यहां के
सरे में
एक जानेमाने
मंदिर के
प्रमुख के
घर पर
गोलीबारी की
गई है।
जानकारी के
मुताबिक, मंदिर
प्रमुख के
घर में
कुछ अज्ञात
बदमाश घुस
आए और
ताबड़तोड़ फायरिंग की।
विंग कमांडर ने
किया दुष्कर्म:
शादी का
झांसा दे
छह महीने
लिव-इन
में रहा,
फिर भरोसे
का ऐसे
किया कत्ल.
युवती के
मुताबिक, वह
अक्तूबर, 2022 में एक कॉफ्रेंस में
विंग कमांडर
से मिली
थी। इसके
बाद फोन
पर बातचीत
शुरू हो
गई। कुछ
समय बाद
आरोपी ने
युवती से
कहा कि
वह उसके
साथ शादी
करना चाहता
है।
अयोध्या जाएगा अन्नपूर्णा
का कुमकुम
और बाबा
की भस्म,
रामलला की
प्राण प्रतिष्ठा
का न्योता.
काशी से
मां अन्नपूर्णा
का कुमकुम
और बाबा
की भस्म
अयोध्या जाएगी।
काशी विद्वत
परिषद का
अष्टमंडल 19 जनवरी को रवाना होगा।
काशी में
बाबा विश्वनाथ
और मां
अन्नपूर्णा को रामलला की प्राण
प्रतिष्ठा में शामिल होने का
न्योता मिला
है।
बरेली से दूसरे
जिलों में
ट्रांसफर होने
पर तीन
सीओ को
रिलीव कर
दिया गया
है। एसएसपी
घुले सुशील
चंद्रभान ने
पांच सर्किल
में दूसरे
सीओ को
जिम्मेदारी दी गई है। प्रशिक्षु
आईपीएस अधिकारी
अभिजीत कुमार
को सीओ
सेकेंड सर्किल
की जिम्मेदारी
दी गई
है, सीओ
लाइन का
काम भी
वही देखेंगे।
सीओ सेकेंड
पद की
जिम्मेदारी देख रहे हर्ष मोदी
को नवाबगंज
सर्किल का
सीओ बनाया
गया है।
सीओ प्रथम
रहीं श्वेता
यादव को
गाजियाबाद के लिए रिलीव किया
गया है।
उनकी जगह
बाहर से
आए संदीप
सिंह को
सीओ प्रथम
बनाया गया
है। उनके
पास सीओ
अकाउंट का
कार्यभार भी
अलग से
रहेगा। नए
सीओ नीलेश
मिश्र को
सीओ आंवला
बनाया गया
है। सीओ
आंवला राजकुमार
मिश्र का
दूसरे जिले
में ट्रांसफर
कर दिया
गया है।
नए सीओ
नितिन कुमार
को सीओ
क्राइम बनाया
गया है।
US: लाल सागर में हूती विद्रोहियों
का हमला अमेरिका ने किया नाकाम, ड्रोन और एंटी शिप मिसाइल को किया तबाह. जब से इस्राइल
हमास युद्ध शुरू हुआ है, तब से ही फलस्तीनियों के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए
यमन के हूती विद्रोही लाल सागर और अरब सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे
हैं। हाल के समय में कई समुद्री जहाजों को हूती विद्रोहियों ने निशाना बनाया है।
कतर में मौत
की सजा
पाए 8 भारतीयों
को गुरुवार
को सबसे
बड़ी राहत
मिली। वहां
की अपीलीय
अदालत ने
भारतीय नौसेना
के इन
पूर्व अफसरों
की सजा
को घटा
दिया। नई
दिल्ली में
विदेश मंत्रालय
ने यह
जानकारी दी।
इन भारतीयों
पर कथित
तौर पर
इस्राइल के
लिए जासूसी
का आरोप
था, लेकिन
कतर ने
कभी इन
आरोपों को
सार्वजनिक नहीं किया। सजा में
कटौती को
भारत की
बड़ी कूटनीतिक
जीत के
तौर पर
देखा जा
रहा है।
भारत ने पाकिस्तान
से कहा
है कि
वह मुंबई
में हुए
26/11 हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर
सरगना हाफिज
सईद को
सौंपे। पाकिस्तान
के मीडिया
में यह
दावा किया
गया है
कि भारत
सरकार ने
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से
हाफिज के
प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया
शुरू करने
का आग्रह
किया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता
जहरा बलोच
ने कहा
कि हम
इस तरह
की रिपोर्टों
पर कोई
टिप्पणी नहीं
करेंगे।
कांग्रेस के 139वें
स्थापना दिवस
पर नागपुर
में हुई
विशाल रैली
में कांग्रेस
नेता राहुल
गांधी ने
कहा कि
पार्टी के
केंद्र की
सत्ता में
आने पर
जाति आधारित
जनगणना कराएंगे।
राहुल ने
कहा कि
आज (विपक्षी
गठबंधन) I.N.D.I.A और NDA में
विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खरगे ने
कहा कि
I.N.D.I.A. गठबंधन सत्ता में
आया तो
महिलाओं के
लिए ‘न्याय
योजना
लागू होगी।
कांग्रेस ने 2024 लोकसभा
चुनाव से
पहले कई
राज्यों के
प्रभारी बदल
दिए हैं।
कुछ नेताओं
को नई
जिम्मेदारियां सौंपी हैं। प्रियंका गांधी
वाड्रा को
UP कांग्रेस प्रभारी पद से मुक्त
कर दिया
गया है,
हालांकि, वे
महासचिव बनी
रहेंगी। प्रियंका
की जगह
अविनाश पांडे
को UP की
जिम्मेदारी दी गई है। उधर,
सचिन पायलट
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाए गए
हैं। जयराम
रमेश कम्युनिकेशन,
मुकुल वासनिक
को संगठन
का महासचिव
बनाया गया
है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में पहली बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम आया है। मामला हरियाणा के फरीदाबाद में एक रियल एस्टेट एजेंट से जमीन खरीदने से जुड़ा है। चार्जशीट में कहा गया कि प्रियंका ने 2006 में हरियाणा के फरीदाबाद में 5 एकड़ खेती की जमीन दिल्ली के रियल एस्टेट एजेंट एच.एल. पाहवा से खरीदी और फरवरी 2010 में वही जमीन पाहवा को ही बेच दी। ED के मुताबिक इसके जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की गई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में पहली बार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम आया है। जांच एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत प्रियंका नाम चार्जशीट में शामिल किया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक,. प्रियंका ने 2006 में हरियाणा के फरीदाबाद में 5 एकड़ की खेती की जमीन खरीदी। प्रियंका ने ये जमीन दिल्ली के रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से खरीदी। फरवरी 2010 में इस जमीन को पाहवा को ही बेच दिया। ED के मुताबिक, यह जमीन फरीदाबाद के अमीपुर गांव में पाहवा से खरीदी गई थी। इसी एजेंट से प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी 2005-2006 में अमीपुर गांव में 40.08 एकड़ जमीन के तीन टुकड़े खरीदे और उसे दिसंबर 2010 में एजेंट को ही बेच दिया। एजेंट पाहवा वही व्यक्ति है, जिसने एनआरआई कारोबारी सीसी थंपी को भी जमीन बेची थी। एक बड़े मामले में भगोड़ा हथियार डीलर संजय भंडारी भी शामिल है, जिसकी कई एजेंसियां मनी-लॉन्ड्रिंग, विदेशी मुद्रा और कालेधन कानूनों के उल्लंघन और आधिकारिक गोपनीयता कानून (ऑफिशियल सीक्रेट) जांच कर रही है।भंडारी 2016 में भारत से ब्रिटेन भाग गया था। थंपी पर ब्रिटिश नागरिक सुमित चड्ढा के साथ मिलकर भंडारी को अपराध की कमाई छिपाने में मदद करने का आरोप है। ED ने पहले चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा का नाम भी शामिल किया था। रॉबर्ट पर थंपी का करीबी होने का आरोप लगाया था।थंपी और उसके भारतीय सहयोगियों के खिलाफ विदेशी मुद्रा मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत जांच चल रही है। यह भी पाया गया कि थंपी ने पाहवा से 2005 से 2008 के बीच करीब 486 एकड़ जमीन फरीदाबाद के अमीपुर में खरीदी।चार्जशीट में ये भी कहा गया है कि भारत के कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के नाम से 1 नवंबर 2007 को ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग कंपनी प्रा. लि. रजिस्टर्ड थी, जो बाद में लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) में बदल गई। इसके बावजूद ईमेल हमेशा bluebreezetrading@zmall.com id ही इस्तेमाल होता रहा।ईडी ने चार्जशीट में ये भी बताया, थंपी और रॉबर्ट वाड्रा के बीच गहरी दोस्ती थी। ये केवल व्यक्तिगत तौर पर नहीं थी, बल्कि उनके कॉमन बिजनेस भी थे। थंपी को 2020 में गिरफ्तार किया गया था। उसने ईडी को बताया था कि मैं रॉबर्ट वाड्रा को 10 साल से ज्यादा वक्त से जानता हूं। हम वाड्रा के यूएई दौरे में और दिल्ली में कई बार मिल चुके हैं।
कांग्रेस नेता जयराम
रमेश ने
लद्दाख के
नेता कोंचोक
स्टेनजिन के
सोशल मीडिया
पोस्ट के
हवाले से
आरोप लगाया
कि सेना
ने 1962 की
जंग के
ऐतिहासिक स्थल
रेजांग ला
पर बने
स्मारक को
ध्वस्त कर
दिया है।
यह स्मारक
सेना के
वॉर हीरो
मेजर शैतान
सिंह का
था। आरोप
है, इसे
चीन के
साथ 2021 में
हुए समझौते
के बाद
हटाया गया
है। कांग्रेस
ने इसे
शहीदों का
अपमान बताया
और कहा
कि सरकार
नाकामी छिपा
रही है।
पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ
कर दिया
है कि
टीएमसी लोकसभा
चुनाव में
बीजेपी के
खिलाफ लड़ाई
का नेतृत्व
करेगी। उन्होंने
बंगाल में
किसी भी
पार्टी के
साथ सीट
बंटवारे को
लेकर समझौता
करने से
इनकार कर
दिया है।
राम मंदिर के
गर्भगृह में
22 जनवरी को
भगवान रामलला
विराजमान होंगे।
इसमें वह
5 साल के
बालक रूप
में होंगे।
क्योंकि मूर्ति
भगवान के
अविवाहित स्वरूप
की है,
इसलिए मुख्य
मंदिर के
गर्भगृह में
मां सीता
की कोई
मूर्ति नहीं
होगी। राम
मंदिर ट्रस्ट
के महासचिव
चंपत राय
ने बताया
कि 24 घंटे
मंदिर निर्माण
का काम
चल रहा
है, इसमें
4000 मजदूर लगे हैं। अयोध्या का
श्रीराम अंतरराष्ट्रीय
हवाई अड्डा
अब महर्षि
वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय
हवाई अड्डा
अयोध्या धाम
के नाम
से जाना
जाएगा।
सेंचुरियन टेस्ट में
भारत तीसरे
ही दिन
पारी और
32 रन से
हार गया।
साउथ अफ्रीका
ने भारत
को दूसरी
पारी में
131 रन पर
ऑलआउट कर
दिया। विराट
कोहली ने
फिफ्टी लगाई,
लेकिन अन्य
कुछ खास
नहीं कर
सके। साउथ
अफ्रीका ने
पहली पारी
में 408 रन
बनाए थे
और 163 रन
की बढ़त
हासिल की
थी।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान
के बीच
दूसरे क्रिकेट
टेस्ट मैच
के तीसरे
दिन लंच
के बाद
का खेल
कुछ समय
तक रोकना
पड़ा। वजह
यह थी
कि थर्ड
अंपायर रिचर्ड
इलिंगवर्थ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी)
की लिफ्ट
में फंस
गए थे।
हालांकि कुछ
मिनट बाद
इलिंगवर्थ लिफ्ट से निकलकर अपनी
सीट पर
बैठे और
तब जाकर
खेल फिर
से शुरू
हो पाया।
रैपिड रेल नमो
भारत का
मोदीनगर साउथ
से लेकर
मेरठ साउथ
के बीच
ट्रायल शुक्रवार
से शुरू
होगा। यह
हिस्सा 13 किमी. का है। पहले
दिन स्पीड
10 से 20 किमी./घंटा, फिर
180 किमी./घंटा की जाएगी। अभी
मेट्रो साहिबाबाद
से दुहाई
के बीच
17 किमी. के
ट्रैक पर
चल रही
है। वहीं,
दुहाई से
मोदीनगर साउथ
तक 12 किमी
ट्रैक का
ट्रायल हो
चुका है।
इसे अगले
साल मार्च
तक लोगों
के लिए
खोलने की
तैयारी है।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी तेजी। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
बढ़त के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
कोहरे और शीतलहर ने लोगों की
बढ़ाई मुश्किलें, अगले पांच दिन राहत के आसार नहीं; दिल्ली में अलर्ट जारी. मौसम विभाग
ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में अगले पांच दिनों बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है।
इस दौरान न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया
है। आईएमडी ने दिल्ली और इससे सटे हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए 31 दिसंबर तक घने कोहरे
का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग की चेतावनी-दो दिन
रहेगी भीषण ठंड.शीत दिन की स्थिति में न्यूनतम तापमान दस डिग्री से कम और अधिकतम तापमान
सामान्य से चार से छह डिग्री तक कम हो जाता है। गुरुवार को भी हरियाणा के अंबाला, रोहतक
और करनाल में शीत दिन की स्थिति बनी रही। अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक गिरावट दर्ज
की गई।कोहरे से गुरुवार को भी IGI एयरपोर्ट पर 130 उड़ानें प्रभावित हुई। 40 से अधिक फ्लाइट देरी से उड़ीं
तो कुछ कैंसल भी हुई। वहीं,
दिल्ली से जुड़ीं 22 ट्रेनें डिले हुईं। नए साल पर भी मौसम खुशनुमा होने की कम उम्मीद
है। इसी के साथ जश्न पर भी पहरा होगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अडवाइजरी के अनुसार,
कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी आदि इलाकों में ज्यादा सख्ती रहेगी। सीपी में रात
8 बजे के बाद केवल एडवांस बुकिंग वाले ही जा सकेंगे। इन्हें होटल या रेस्टोरेंट से
विशेष एंट्री पास मिलेंगे। रात 9-10 बजे के बाद इंडिया गेट पर भी ट्रैफिक नियंत्रित
होगी।
Condolences from Indian
President Murmu and Prime Minister Modi for Lives Lost in MP Road Accident
Leopard Intrudes Pune
Residential Area, Successfully Rescued After Five-Hour Operation
INDIA Alliance to Contest
All Lok Sabha Seats, Announces Mamata Banerjee
Uttar Pradesh CM Yogi
Adityanath’s Ayodhya Visit Rescheduled to Friday
India Reports Six Covid-19
Deaths and 692 New Cases in 24 Hours; Total Active Cases at 4,097
Fifth Wave of Medical
Volunteers Joins UAE Field Hospital in Gaza
North Korean Leader Kim
Jong Un Urges Military to ‘Accelerate’ War Preparations
US Deploys Advanced
Military Capabilities in Indo-Pacific, Supports India’s Defense Modernization
Plans
Report Highlights Unmet
Needs of 40% of Children in Afghanistan
Canadian Police Authorities
Set to Make Arrests in Nijjar Killing Case Soon, According to Report
Saweety and Jaismine Clinch
Gold at Elite Women’s National Boxing Championships
Aakash Chopra Criticizes
Denial of NOCs to Naveen, Mujeeb, and Farooqi
FC Goa Aims for Unbeaten
First Half of the Season in ISL Match Against NorthEast United
Alyssa Healy Emphasizes
Team Approach Over Ego in Australia’s Captaincy
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें