यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख घोषित
पीएम मोदी आज देहरादून में 'उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' का उद्घाटन करेंगे
जो बाइडेन ने
बेंजामिन नेतन्याहू
से फोन
पर की
बात, गाजा
में नागरिकों
की सुरक्षा
पर दिया
जोर
बॉलीवुड के फेमस
चाइल्ड आर्टिस्ट
रहे जूनियर
महमूद का
निधन
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले
में कोर्ट
आज सुनाएगा
फैसला
अमित शाह आज
ABVP के 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन का
उद्घाटन करेंगे
सुप्रीम कोर्ट में
राज्यसभा से
निलंबन के
खिलाफ राघव
चड्ढा की
याचिका पर
आज होगी
सुनवाई
गाजा में संघर्ष
के दौरान
इस्राइली मंत्री
के बेटे
की मौत
मिजोरम में लालदुहोमा
के नेतृत्व
वाली ZPM सरकार
का आज
होगा शपथ
ग्रहण
महुआ मोइत्रा से
जुड़ी एथिक्स
कमेटी की
रिपोर्ट लोकसभा
में होगी
पेश
मध्य प्रदेश: पार्टी
विरोधी गतिविधियों
के कारण
आम आदमी
पार्टी ने
5 लोगों की
सदस्यता निलंबित
की
महाराष्ट्र की सियासत
में भूचाल,
अजित पवार
के खेमे
में नजर
आए नवाब
मलिक तो
देवेंद्र फडणवीस
ने कहा-
ये ठीक
नहीं |
भारतीय मूल के
डॉ. समीर
शाह को
ब्रिटिश सरकार
ने बीबीसी
के नए
अध्यक्ष के
रूप में
नामित किया
है. उनको
रिचर्ड शार्प
की जगह
बीबीसी प्रमुख
की जिम्मेदारी
दी जा
रही है.
इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड
होने के
बाद उर्फी
जावेद ने
किया पोस्ट,
लिखा- 'कई
लोगों की
मुराद पूरी
हो गई'
प्रागनानंदा और वैशाली
की जोड़ी
ने रचा
इतिहास, शतरंज
के इतिहास
में ऐसा
करने वाली
भाई-बहन
की पहली
जोड़ी. चेस
स्टार वैशाली
ने आईवी
एल लोब्रेगेट
ओपन में
तुर्की के
एफएम तामेर
तारिक सेलबेस
को हराकर
ग्रैंडमास्टर का खिताब अपने नाम
किया.
भारत के पंकज
आडवाणी ने
26वीं बार
जीता विश्व
बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब, रच
दिया इतिहास.पंकज आडवाणी
ने सौरव
कोठारी को
हराकर विश्व
बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता.
उन्होंने 26वीं बार यह खिताब
जीता है.
इरकॉन इंटरनेशनल के
स्टॉक में
बड़ी गिरावट
देखने को
मिली है.
स्टॉक 6.51 फीसदी की गिरावट के
साथ 160.75 रुपये पर आ गया.
सशस्त्र सेना झंडा
दिवस पर
पीएम मोदी
ने जवानों
के बलिदान
को किया
याद, लोगों
से कोष
में योगदान
की अपील.
भाजपा मुख्यालय
में भाजपा
के वरिष्ठ
नेता रविशंकर
प्रसाद ने
एक संवाददाता
सम्मेलन की
अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने
कहा कि
प्रधानमंत्री ने बहुत ही सम्मान
के साथ
सैनिकों की
शहादत को
याद किया
और उन्हें
श्रद्धाजंलि दी।
मैक्सिको सिटी में
देर रात
भूकंप के
तेज झटके,
इमारतों से
बाहर भागते
दिखाई दिए
लोग.मैक्सिको
सिटी में
गुरुवार देर
रात भूकंप
के तेज
झटके महसूस
किए गए।
रिक्टर पैमाने
पर भूकंप
की 5.8 तीव्रता
मापी गई।
यूपी: टाटा, हीरानंदानी,
टस्को और
सिफी करेंगे
1.10 लाख करोड़
का निवेश,
फोकस रिटेल
और स्किल
डेवलमेंट पर.
हजार करोड़
रुपये की
परियोजना ग्रीनको
कंपनी सोनभद्र
में स्थापित
करेगी। ऑफ
स्ट्रीम क्लोज
लूप पंप
स्टोरेज परियोजना
के लिए
भूमि अधिग्रहण
की प्रक्रिया
शुरू हो
गई है।
USA: भारत हमारा रणनीतिक
साझेदार, लेकिन...,
खालिस्तानी आतंकी की हत्या की
साजिश पर
अमेरिका का
बड़ा बयान.
जॉन किर्बी
से प्रेस
कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया
कि 'क्या
इस मुद्दे
से भारत
और अमेरिका
के रिश्तों
पर कोई
असर होगा?'
इसके जवाब
में किर्बी
ने कहा
कि 'हम
चाहते हैं
कि इसकी
जांच की
जाए और
जो भी
इसके लिए
जिम्मेदार हैं, उन्हें जवाबदेय ठहराया
जाए।'
यूपी बोर्ड हाईस्कूल
और इंटरमीडिएट
परीक्षाओं की तारीख घोषित कर
दी गई
हैं। उत्तर
प्रदेश माध्यमिक
शिक्षा परिषद
(UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा
की डेटशीट
जारी कर
दी है.
यूपी बोर्ड
की हाई
स्कूल और
इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू
होगी और
9 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी.
इसकी जानकारी
यूपी बोर्ड
के सचिव
दिब्य कांत
शुक्ल ने
दी हैं.
जो भी
छात्र इस
परीक्षा के
लिए शामिल
हो रहे
हैं, वे
UP Board की आधिकारिक वेबसाइट
upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते
हैं.इसके
अलावा छात्र
जो भी
UP Board 10th, 12th Exam 2024 की परीक्षा में
शामिल होने
वाले हैं,
वे नीचे
दिए गए
लिंक के
जरिए भी
परीक्षा की
डेटशीट चेक
कर सकते
हैं. बता
दें कि
लोकसभा चुनाव
के मद्देनजर
यूपी बोर्ड
ने 9 मार्च
तक परीक्षाएं
पूरी करने
का शेड्यूल
जारी किया
है. यूपी
बोर्ड के
सचिव दिब्य
कांत शुक्ल
ने कहा
कि नकल
की सख्ती
की वजह
से यूपी
बोर्ड की
10वीं और
12वीं की
परीक्षा में
इस बार
3 लाख 76 हजार
428 परीक्षार्थी घट गए हैं. वर्ष
2024 की कक्षा
10वीं और
12वीं की
परीक्षा में
कुल 55 लाख
8 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया
है.हाईस्कूल
में 15 लाख
71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार
638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख
47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया
है. वहीं
इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र
और 11 लाख
48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल
25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन
कराया है,
जबकि पिछले
साल हाईस्कूल
और इंटरमीडिएट
में कुल
58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण
हुआ था.
मशहूर अभिनेता
जूनियर महमूद
का निधन,
कैंसर के
चलते 67 की
उम्र में
कहा दुनिया
को अलविदा.
मशूहर अभिनेता
जूनियर महमूद
नहीं रहे।
पेट के
कैंसर के
चलते 67 वर्ष
की आयु
में उनका
निधन हो
गया है।
वे कई
दिनों से
अस्पताल में
भर्ती थे,
लेकिन उन्हें
बचाया नहीं
जा सका
है।
इस्राइली सेना ने
दक्षिणी गाजा
के बड़े
शहरों पर
किया कब्जा,
बाइडन ने
नेतन्याहू से की बातचीत. इस्राइल
ने कहा
कि उसने
जबालिया में
हमास की
सुरंगों के
नए नेटवर्क
का पता
लगाया है।
पीएम नेतन्याहू
ने कहा,
सैनिकों ने
खान यूनिस
में, हमास
के आतंकी
सरगना याह्या
अल-सिनवार
के घर
को घेर
लिया है।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ
कोविंद गुरुवार
को इंदिरा
गांधी कला
केंद्र में
आयोजित कार्यक्रम
में पहुंचे
थे। इस
दौरान नए
मौलिक संग्रह
'नए भारत
का सामवेद'
की लॉन्चिंग
हुई। इसमें
मोदी के
प्रभावशाली भाषण संग्रहित हैं।
बैंकों के बाद
अब फिनटेक
कंपनियां छोटे
व्यक्तिगत कर्ज में करेंगी कटौती,
आरबीआई ने
दी थी
चेतावनी. विश्लेषकों
का मानना
है कि
बैंकों और
एनबीएफसी के
इस फैसले
से कर्ज
बांटने की
दर घटकर
12-14 फीसदी पर आ सकती है,
जो अभी
15 फीसदी है।
मैक्वायरी ने कहा, बैंक की
वृद्धि और
संपत्ति की
गुणवत्ता यानी
एनपीए पर
नियामकीय निगरानी
बढ़ गई
है।
मिचौंग तूफान की
तबाही से
बचाने के
लिए केंद्र
ने बढ़ाया
हाथ, तमिलनाडु-आंध्र को
1500 करोड़ की. चक्रवात मिचौंग के
कारण हुई
मूसलाधार बारिश
से चेन्नई
शहर के
कई इलाकों
और तिरुवल्लूर,
कांचीपुरम, डिंडीगुल और चेंगलपेट में
अभी भी
बाढ़ जैसे
हालात हैं।
इससे इलाकों
में जनजीवन
अस्त-व्यस्त
है। इसके
चलते यहां
स्कूल-कॉलेज
गुरुवार को
भी बंद
रहे।
सिगरेट-तंबाकू से
पैदा हो
रहा 1.70 लाख
टन कचरा,
कचरे से
43.2% निकल रही प्लास्टिक. इस अध्ययन
में शोधकर्ताओं
ने कहा
कि बीड़ी,
सिगरेट और
अन्य धुआं
रहित तंबाकू
से देश
में सालाना
170,330.49 टन कचरा पैदा हो रहा
है जिसमें
बड़ा हिस्सा
धुआं रहित
तंबाकू उत्पादों
के कारण
है। इनसे
करीब 115,714.83 टन कचरा एकत्रित हो
रहा है।
एआई से लैस
सॉफ्टवेयर विकसित कर रही है
सेना, हथियारों
की तैनाती
और मूवमेंट
के पैटर्न
को पहचानेंगे.nइस तरह
के कुछ
सॉफ्टवेयर इस समय काम में
भी लिए
जाने लगे
हैं जो
सेना के
वरिष्ठ अधिकारियों
को तेजी
से हालात
के विश्लेषण
और कार्रवाई
के दौरान
कमांडरों को
तत्काल निर्णय
लेने में
मदद कर
रहे हैं।
अगले सप्ताह भारत
आएंगे एफबीआई
प्रमुख, विदेश
मंत्रालय ने
कहा कि
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू
की ओर
से देश
की संसद
पर हमला
करने की
धमकी का
मामला अमेरिका
और कनाडाई
अधिकारियों के समक्ष उठाया है।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस
कमेटी के
अध्यक्ष अनुमूला
रेवंत रेड्डी
ने आज
मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
भट्टी विक्रमार्क
डिप्टी सीएम
बनाए गए
हैं उनके
साथ 11 मंत्रियों
ने भी
शपथ ली।
शपथ ग्रहण
समारोह में
सोनिया गांधी,
राहुल, प्रियंका
गांधी वाड्रा
और कांग्रेस
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खड़गे शामिल
रहे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री
पद की
शपथ लेने
के तुरंत
बाद रेवंत
रेड्डी ने
दो फाइलों
पर अपने
साइन किए।
पहली फाइल
चुनाव से
पहले कांग्रेस
की तरफ
से दी
गईं 6 गारंटियों
की थी।
दूसरी फाइल
में एक
दिव्यांग महिला
को नौकरी
देने का
वादा किया
गया। साथ
ही, उन्होंने
मुख्यमंत्री कार्यालयके बाहर लगी फेंस
को हटवा
दिया, जिसकी
वजह से
कई साल
से लोगों
को ट्रैफिक
जाम की
परेशानी हो
रही थी।
बीजेपी ने लोकसभा
के अपने
सभी सांसदों
को 8 दिसंबर
को सदन
में उपस्थित
रहने के
लिए कहा
है। इसके
लिए एक
लाइन की
व्हिप भी
जारी की
गई है।
व्हिप में
लिखा है-
कल जरूरी
बिजनेस होना
है, सभी
सांसद उपस्थित
रहें।
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
पर PDP प्रमुख
महबूबा मुफ्ती
ने कहा
कि अगर
वह सच
में कश्मीरी
पंडितों के
बारे में
गंभीर होते
तो नामांकन
के बजाय
वह यहां
सीट आरक्षित
करते। हमारे
कश्मीरी पंडित
कश्मीर से
चुनाव जीतते
थे। अगर
कश्मीर में
सीटें आरक्षित
होती, कश्मीरी
पंडित यहां
से चुनाव
में खड़े
होते तो
यहां नई
शुरूआत होती।
चीन की रहस्यमयी
बीमारी के
मरीज भारत
में भी
मिलने के
दावों को
केंद्र सरकार
ने झूठा
बताया है।
सरकार ने
आज बयान
जारी कर
कहा कि
AIIMS दिल्ली से मिले सभी मामले
साधारण निमोनिया
के हैं।
इनका चीन
की बीमारी
से कोई
ताल्लुक नहीं
है।
केरल के तिरुवनंतपुरम
में दहेज
की मांग
से परेशान
26 साल की
महिला डॉक्टर
ने आत्महत्या
कर ली।
डॉक्टर की
शादी उसके
बॉयफ्रेंड से तय हुई थी।
लड़के के
परिवार ने
दहेज में
BMW कार, 15 एकड़ जमीन और सोने
की मांग
की थी।
इतना दहेज
देने से
मना करने
पर लड़के
वालों ने
शादी तोड़
दी थी
जिससे महिला
डॉक्टर तनाव
में चली
गई थी।
कतर में मौत
की सजा
पाए 8 पूर्व
नौसैनिकों के मामले में विदेश
मंत्रालय ने
कहा कि
भारत सरकार
पूरे मामले
पर नजर
बनाए हुए
है। भारतीय
राजदूत ने
सभी 8 लोगों
से मुलाकात
की है।
साथ ही
अपील के
बाद अब
तक मामले
में कोर्ट
में दो
सुनवाई हो
चुकी है।
विदेश मंत्रालय
के प्रवक्ता
अरिंदम बागची
के मुताबिक,
ये संवेदनशील
मामला है,
लेकिन हम
जो कुछ
भी कर
सकते हैं,
वो करेंगे।
6 महीने से लापता
चीन के
पूर्व विदेश
मंत्री क्विन
गेंग की
मौत हो
गई है।
यह दावा
अमेरिकी मीडिया
हाउस पॉलिटिको
ने किया
है। रिपोर्ट
में क्विन
की मौत
की वजह
सुसाइड या
टॉर्चर बताई
गई है।
पॉलिटिको ने
चीन के
2 अधिकारियों के हवाले से अपनी
रिपोर्ट में
यह बात
कही है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
झारखंड, ओडिशा
और तटीय
आंध्र प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।त्रिपुरा, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी उत्तर
प्रदेश और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, असम,
मेघालय, मणिपुर,
मिजोरम, विदर्भ
और तेलंगाना
में हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, पूर्वोत्तर
भारत में
बारिश की
गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है।
अगले 48 घंटों
के दौरान
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय
और असम
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।
अरुणाचल प्रदेश
में हल्की
बारिश हो
सकती है।झारखंड,
बिहार के
कुछ हिस्सों,
दक्षिण-पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
पश्चिम बंगाल
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश,
तटीय आंध्र
प्रदेश, तमिलनाडु,
केरल और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की बारिश
संभव है।
Revanth Reddy To Take Oath As Telangana Chief Minister With
11 Ministers
‘Don’t say aadarniya Modiji’: PM Narendra Modi tells BJP MPs
at parliamentary party meeting
Chennai flooded as heavy rains from cyclone Michaung batter
south India
Pranab was ‘aghast’ at Rahul bid to trash ordinance,
‘humiliate PM’: Daughter
Upcoming Budget just a vote on account, no ‘spectacular
announcements’: FM Sitharaman
‘INDIA bloc meets limited to chai-samosas’, says JDU leader
who praised PM Modi
Parliament Winter session Day 4: Amit Shah to move J-K
Reservation, Reorganisation bill in RS. What to expect today
Karni Sena Chief Murder: Two Jaipur Cops Suspended, Probe
Underway
Kerala doctor dies by suicide after colleague’s ‘exorbitant
dowry demand’ scuttles marriage plans
Vasundhara Raje reaches Delhi amid Rajasthan CM suspense,
says: ‘Came to see daughter-in-law’
Sachin, Virat, Big B, Ambani among 8k invitees for Ram
temple opening
‘Rahul Gandhi called me about Opposition meet, told him I…’:
Mamata Banerjee
BJP MPs and ministers return to states after winning
Assembly polls, quit Parliament
FBI chief set to visit next week, NIA to discuss evidence
against Pannun
Giriraj Singh’s ‘thumka’ remark on Mamata stirs row; Mahua
Moitra reacts
‘Crores remitted out of India’: ED files charge sheet in
probe against Chinese phone maker Vivo
BJP to hold high-level meet today amid suspense over new
chief ministers in three states
At UP Wedding, Tray With Dirty Plates Touched Guests. Waiter
Was Killed
Dushyant Dave fires anger, anguish at CJI Chandrachud over
transfer of ‘sensitive’ cases
40 minutes to deplane, special cushion lost:
Wheelchair-bound passenger slams IndiGo
DMK MP’s remark on Hindi heartland States roils Lok Sabha;
BJP wants Stalin also to apologise
International World News Headlines in English – 08 December
2023
Israel intensifies ground attack in southern Gaza in war
against Hamas.
“Blank Expression”: Vivek Ramaswamy Grills Nikki Haley On
Ukraine
U.N. chief uses rare power to warn Security Council of
impending ‘humanitarian catastrophe’ in Gaza
“Matter Of Time Until…”: Israel Closes In On Hamas Founder
Yahya Sinwar
Indian-origin media executive Samir Shah to head BBC Board
Las Vegas campus shooting leaves three dead, one in critical
condition
‘I was ashamed,’ Pfizer CEO Albert Bourla condemns Harvard,
MIT, Penn presidents’ Capitol Hill testimony
Italy withdraws from Belt and Road Initiative of China:
Report
Israeli military ‘regrets’ casualties in inadvertent attack
that harmed Lebanese troops
US announces visa ban on Israeli settlers attacking
Palestinians
Israel Intercepts Missile, US Navy Downs Drone From Yemen
Amid UK Alert, Japan Slams Gaza Casualties
Visa-free countries woos Indian travellers this winter
Seychelles declares state of emergency after explosion,
flooding
Donald Trump says he will be a dictator only on ‘day one’ if
elected president
UK Covid inquiry: Boris Johnson admits underestimating virus
threat
COP28 Climate Summit | Global Stocktake draft calls for
phasing out fossil fuels
Hamas Rages As Israel Admits Receiving 10,000 Tons Of U.S.
Military Equipment
US military grounds entire fleet of Osprey aircraft
following a deadly crash off the coast of Japan
Empowering transgender community: Free education at public
varsities in Maharashtra
Education system will have to become mentor and enabler as
AI grows: Suresh Prabhu
NCERT does not differentiate between ‘India’ and ‘Bharat:
Govt
‘Education, Employment And Accessibility Remain A Challenge
For People With Disabilities’
Maharashtra: Transgender Students To Get Free Education In
Public Universities
Solving a mystery of 19th-century literary history
New Book Revitalizes Historical Fiction with Anachronisms
History course illuminates complex early relations between
Indigenous and European groups
Coral Springs searches for historical missing time capsule
OC Historical Society hosts Old-Fashioned Christmas At
Farmhouse
Sports News Headlines in English for 08 December 2023
India vs England, first T20I: Harmanpreet Kaur and Co undone
by the brilliance of Nat Sciver-Brunt and Sophie Ecclestone
Man Utd are a better team without Marcus Rashford – and
finally Erik ten Hag can see it! Winners and losers as Red Devils come out
fighting without misfiring forward to leave sorry Chelsea in the dust
‘Smile when the world…’: Gautam Gambhir reacts to
Sreesanth’s outburst on misbehaviour
Racist Slur Appears On Screen During Pakistan’s Match In
Canberra, Cricket Australia Says…
Lionel Messi named Time’s ‘Athlete of the Year’ for 2023
Those saying Kohli will break Tendulkar’s 100 centuries
record are illogical in cricketing terms: Brian Lara
India to miss Rohit, Dhoni, Raina magic as South Africa
threaten to unleash massive T20I challenge
Bangladesh Star Refers To Angelo Mathews’ ‘Timed Out’
Dismissal At World Cup Incident To Defend Mushfiqur Rahim’s ‘Handling The Ball’
BCCI top officials to sit with Kohli. He’s no longer first
choice for T20 World Cup; Kishan being looked at No.3: Report
PoK-born cab driver’s English dream comes true: A year after
son’s Test debut, another set to play in U-19 World Cup
Wyatt puts her name up in lights ahead of the WPL auction
“Statistics Will Tell You…”: Rahul Dravid’s Blunt Verdict On
South Africa Challenge
Shubman Gill meets Rashid Khan after spinner’s back surgery
in London
ICC Men’s Player of the Month nominees for November 2023
announced
Indian-American Swindles Football Team’s $22 Million To Fund
Luxury Life
Business News Headlines in English for 08 December 2023
No investments pause due to elections: R. Dinesh
Goldi Solar bags 190 MW module supply order from Engie India
Lamborghini Revuelto makes India debut: Rs 8.89 crore price
tag for 1,001 hp PHEV supercar
As carmakers rush to build software on wheels, Pune-based
KPIT pips Tata Tech in service revenue
Bitcoin Technical Analysis: BTC Retraces at Formidable
$44,500 Resistance Barrier
‘Will take serious note…’: Nitin Gadkari on dumping of
lithium-ion battery waste
Bull run on D-St may unleash an IPO flood with 15 issues
lined up for next 2 months
Paytm hits 20% lower circuit on brokerage downgrades as
company decides to cut down on small ticket loans
SpiceJet looking to raise fresh capital, board to meet on
December 11
Govt to sell 8% stake in IRCON International through
offer-for-sale
Meet Rajiv Jain who gained Rs 17,000 crore in 9 months via
Adani shares
Tata Power surges 9% to record high after JM Financial
upgrades stock, raises target price
DOMS IPO announces price band at ₹750-790 per share
Crude Oil Forecast: Prices in Freefall as Pivotal Technical
Support Caves In
India plans to discourage ethanol production to prioritise
sugar-sources
‘False’: Ratan Tata calls out a ‘deepfake’ video of him
giving investment advice
IDFC First Bank stock slips 3% as 2% equity change hands via
block deal
Bharat Electronics Bags Multiple Orders Worth Rs 3,915 Crore
Microsoft India to hike prices of business software by 6%
from Feb 1
Adani Ports To Consider Raising Funds Via NCDs On Dec. 12
Science Technology News Headlines in English for 08 December
2023
Sky mysteriously turns pink during day time at North Pole
A ghostlike dusty galaxy appears again in James Webb Space
Telescope image
PM Modi Congratulates ISRO For “Unconventional”
Chandrayaan-3 Experiment
Webb captures ‘hamburger’ that is first detailed picture of
ice in planet-forming disc
Apollo group asteroid to pass Earth by a close margin,
reveals NASA
New Adhesive InspiredMussels Holds Promise for Stronger
Orthopedic Implants
NASA’s Psyche asteroid mission delivers 1st images
Nasa celebrates 25th anniversary of International Space
Station
NASA Finds 60-Earth Wide Hole In Sun That Emits Devastating
Radiations
ISRO sets for its last mission of 2023! Indian space agency
to launch X-ray Polarimeter satellite this month
SpaceX launches its 90th orbital mission of the year
99% of Space Junk is Undetectable. That Could Change Soon
Fossil study reveals unique feeding habit of male mosquitoes
Google’s Bard Chatbot Evolves With Gemini AI To Compete
Against ChatGPT
Xiaomi launches Redmi 13C for budget conscious 5G buyers
Iqoo 12 Official Price Leaked By E-Commerce Site Ahead Of
India Launch
Google’s new feature drop brings Gemini Nano to Pixel 8 Pro;
more AI updates promised
LG Refrigerators With Single Door, Double Door, And Multi
Door Functions
Meta Platforms set to introduce invisible watermarking for
AI-generated images
Acer’s new AI-powered ebii eBike can also fast-charge your
phone and laptop
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें