बहु तथा नाती को सास ने किया घर से बाहर

 क

प्रियंका बाजपेई और 5 साल के बेटे  वाजपेई को सास उषा बाजपेई ने किया घर से बाहर लखनऊ- थाना सरोजिनी नगर सैनिक सोसाइटी  नई बस्ती अंतर्गत प्रियंका बाजपेई  की सास ने अपनी विधवा बहू प्रियंका वाजपेई और उसके 5 साल के बच्चे अद्विक बाजपे को घर से बेघर कर  दिया । जब प्रियंका बाजपेई ने अपनी सास उषा बाजपेई से घर से बेघर करने का कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं बताते हुए अपने साथ लोगों के साथ लगभग 10  लोगों के साथ मकान को जबरदस्ती खाली करने पहुंचे। प्रियंका वाजपेई की सास लगभग 10 लोगों के साथ आई उस समय  प्रियंका वाजपेई के मदद के लिए क्षेत्रीय निवासी गण साथ खड़े हो गए, मोहल्ले के निवासियों को साथ में देखकर प्रियंका की सास के साथ आए लोग भाग खड़े हो गए ।जिसमें से एक साथी की स्कूटी वहीं पर खड़ी रह गईl



से मिली जानकारी मोहल्ले वालों से मिली जानकारी से पता चला कि पीड़िता की सास बाजपेई जोकि नोएडा में रहती है, और लखनऊ के इस मकान को बेचना चाहती है, इसी कारण से उषा वाजपेई अपनी विधवा बहू और उसके 5 साल बच्चे को घर से निकलना चाहती है। उषा वाजपेई के दोनों बेटों की करोना कॉल 2021 में मृत्यु पर भी मां अपने बच्चों को देखने नहीं आई और अब  प्रियंका बाजपेई का एकमात्र सहारा इस घर से बेदखल करना चाहती है, पड़ोसियों में इस घटना को लेकर काफी रोस व्याप्त हैlप्रियंका बाजपेई इंसाफ के लिए लगा रही शासन और प्रशासन से न्याय की गुहारl

लखनऊ से अशोक कुमार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर