ULFA संग ऐतिहासिक शांति समझौता

 

अयोध्या दौरे से पहले PM मोदी का ट्वीट- विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प

महाराष्ट्र में 129 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए.

एयर इंडिया एक्सप्रेस आज अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी

राजस्थान कैबिनेट का विस्तार आज, दोपहर 3:30 बजे सामने आएगा मंत्रिमंडल का नया स्वरूप

जेपी नड्डा से आज सुबह 9 बजे मुलाकात करेंगे राजस्थान CM भजनलाल शर्मा.

रश्मि शुक्ला होंगी महाराष्ट्र की नई डीजीपी, फोन टैपिंग केस के बाद रही थीं चर्चित

आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की नई डीजीपी होंगी. वह वर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ की जगह जिम्मेदारी संभालेंगी.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका, कोलोराडो के बाद मेन ने प्रांतीय मतदान से किया बाहर

ऑस्कर विनिंग फिल्म 'पैरासाइट' फेम एक्टर Lee Sun-Kyun की मौत, अपनी कार में मिले मृत, ड्रग्स मामले में चल रही थी जांच

'वन लाइफ टू लिव' एक्टर कमर डे लॉस रेयेस का निधन, 56 साल की उम्र में कैंसर से हुई मौत

बास्केटबॉल के सुपरस्टार टेरेंस शैनन जूनियर पर लगा रेप का आरोप, सस्पेंड होने के बाद हुए गिरफ्तार

इस्राइली सैनिकों को कार से कुचलने की कोशिश, जवान समेत पांच घायल, कार्रवाई में मारा गया आतंकवादी. इस्राइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि यह हमला यरूशलम के दक्षिण में माउंट हेब्रोन क्षेत्र में एक सैन्य चौकी पर हुआ। हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में आईडीएफ बलों ने आतंकवादी को मार गिराया।

रामनगरी को पीएम मोदी आज देंगे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्या को देंगे। पीएम अयोध्या में: 11 बजे पहुंचेगे एयरपोर्ट, रोड शो के बाद योजनाओं का लोकार्पण, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम.पीएम मोदी 30 दिसंबर को सुबह 10:50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और उनकी सरकार के अन्य मंत्री स्वागत करेंगे।

भव्य राम मंदिर में आरती में शामिल होने के लिए बुकिंग 28 दिसंबर से srjbtkshetra.org पर शुरू हो गई है। सुबह 6.30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे भोग आरती और शाम में 7.30 बजे संध्या आरती होगी। हर आरती में अधिकतम 30 श्रद्धालु शामिल हो सकेंगे। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पोर्टल से ऑनलाइन पास लेने के बाद अयोध्या में काउंटर से इस पास की हार्ड कॉपी लेनी होगी। आधार या वोटर ID से श्रद्धालु बुकिंग करा सकते हैं।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह: सोने के तार से पीएम रामलला को लगाएंगे काजल, नेत्र मिलन की पूजा के बाद हो सकेंगे दर्शन.भगवान की आंखों पर बंधी पट़्टी खोलने से पहले भगवान का 121 कलशों के जल से अभिषेक होगा। इसके बाद भगवान के नेत्रों को नेत्रमिलन की विधि से खोला जाएगा।प्राण प्रतिष्ठा: राम की ससुराल नेपाल से देर रात अयोध्या पहुंचा 16 पवित्र नदियों का जल, इसी से होना हैअभिषेक नदियों के पवित्र जल को नेपाल के विश्व हिंदू परिषद की ओर से जनकपुर से अयोध्या लाया गया है।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली कमर्शियल फ्लाइट, लेकर आ रहे हैं कैप्टन आशुतोष शेखर. इसे लेकर पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर आएंगे। खास बात यह है कि आशुतोष शेखर का परिवार कई पीढ़ियों से अयोध्या के श्री रामवल्लभाकुंज जानकी स्थान का अनुयायी है।

छावनी में तब्दील हुई राम नगरी, स्पेशल कमांडो समेत छह हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात.समारोह स्थल एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन को एसपीजी ने अपनी निगरानी में ले लिया है। यहां एनएसजी एटीएस के कमांडो भी तैनात किए गए हैं। एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि ड्रोन सीसीटीवी के माध्यम से कार्यक्रम स्थल और अयोध्या की निगरानी की जा रही है।

यूपी: प्रोजेक्ट अलंकार से संवरेंगे प्रदेश के 286 एडेड माध्यमिक विद्यालय, हर स्कूल में होगा 40 से 50 लाख का काम. प्रदेश में करीब 5480 एडेड माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें कई विद्यालय काफी पुराने हैं, लेकिन बजट के अभाव में इनका जीर्णोद्धार नई कक्षाओं के निर्माण जैसे काम नहीं हो पा रहे थे।

सामयिक: विशेषाधिकारों के अंत का शोकगीत और सुविधाजीवी नेताओं का सियासी संकट.370 पंचायत चुनावों के बाद कश्मीर में स्थानीय जमीनी नेतृत्व की नई पौध विकसित हो रही है। उनके पास आज वे विकल्प हैं, जो पहले कभी नहीं थे। संपूर्ण भारत आज एक विशाल संभावना है। तो विशेषाधिकारों के पुराने सुविधाजीवी, अलगावपरस्त माहौल में पली-बढ़ी वह राजनीतिक पीढ़ी आज संकट में है।

CISF की पहली महिला DG बनीं आईपीएस नीना सिंह ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। अभी तक वह CISF में ही स्पेशल DG थीं। राजस्थान काडर की 1989 बैच की नीना सिंह को राजस्थान की पहली महिला IPS अधिकारी बनने का भी गौरव प्राप्त है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने CISF में और अधिक प्रोफेशनलिज्म बढ़ाने और वेलफेयर से संबंधित अपनी प्राथमिकताओं को बताया। मूलरूप से पटना की रहने वाली नीना सिंह के पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान काडर के IAS हैं।

अध्ययन: गर्भावस्था में बेंजोडायजेपाइन के इस्तेमाल से बढ़ सकता है गर्भपात का खतरा, शोधकर्ताओं ने किया आगाह. शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्भावस्था के दौरान बेंजोडायजेपाइन के उपयोग से गर्भपात का खतरा बढ़ गया था। शोधकर्ताओं का कहना है कि गर्भवती महिलाओं, आकांक्षी माताओं और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के लिए इस शोध के नतीजे काफी अहम हैं।

US: भारत ने हिंद-प्रशांत में अमेरिकी विजन को दी मजबूती, पेंटागन ने कहा- हमने सैन्य संबंधों को आधुनिक बनाया. अमेरिका द्वारा भारत की जिन रक्षा संबंधी आधुनिक योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है उनमें अमेरिकी एवं भारतीय अनुसंधानकर्ताओं, उद्यमियों एवं निवेशकों के बीच भागीदारी को प्रोत्साहन देकर भारत, अमेरिकी रक्षा त्वरण पारिस्थितिकी तंत्र की शुरुआत करना शामिल है।

राजकोषीय घाटा नौ लाख करोड़ रुपये के पार, नवंबर तक बजट अनुमान के 50.7 फीसदी पर पहुंचा. सरकार को नवंबर तक कुल 17.4 लाख करोड़ का राजस्व मिला है, जो बजट अनुमान का 64.3 फीसदी है। इसमें 14.35 लाख करोड़ रुपये शुद्ध रूप से कर राजस्व है। 2.84 लाख करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व है और 25,463 करोड़ रुपये अन्य मदों से है।

दिल्ली में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 गुना बढ़े, 15 दिन में पकड़े गये 1592. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 गुना बढ़े हैं। पिछले वर्ष जहां 160 वाहन चालक पकड़े गए थे, जबकि इस बार कुल 1592 लोग पकड़े गए हैं।

RBI: बैंकों-एनबीएफसी के खिलाफ छह माह में 1.44 लाख शिकायतें, सबसे ज्यादा 24 फीसदी मामले कर्ज से संबंधित. रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कुल 69,120 शिकायतें मिली थीं। जुलाई-सितंबर तिमाही में शिकायतों की संख्या 75,280 थी। इसी प्रकार, अप्रैल-जून तिमाही में कर्ज को लेकर उचित व्यवहार संहिता का पालन नहीं करने की 24 फीसदी यानी 16,607 शिकायतें दर्ज की गई थीं।

असम में सबसे पुराने उग्रवादी संगठन ULFA संग ऐतिहासिक शांति समझौता. 1979 से यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) की हिंसा से त्रस्त असम के लिए 29 दिसंबर ने शांति के नए द्वार खोले। असम के इस सबसे पुराने उग्रवादी संगठन ने शुक्रवार को केंद्र और असम सरकार के साथ शांति समझौते पर दस्तखत किए। समझौते में संगठन को भंग करने, हिंसा छोड़ने, हथियारबंद काडर वाले कैंप खाली करने, हथियार डालने और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने पर सहमति जताई गई। इस समझौते से असम में दशकों पुराने उग्रवाद के खत्म होने की उम्मीद है।यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) के वार्ता समर्थक गुट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में केंद्र और असम सरकार के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में हस्ताक्षरित समझौता, अरबिंद राजखोवा के नेतृत्व वाले उल्फा गुट और सरकार के बीच 12 साल की बिना शर्त बातचीत के बाद हुआ है। इस शांति समझौते से असम में दशकों पुराने उग्रवाद के खत्म होने की उम्मीद है।इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "यह मेरे लिए खुशी की बात है कि आज का दिन असम के भविष्य के लिए एक उज्ज्वल दिन है। लंबे समय तक, असम और पूर्वोत्तर को हिंसा का सामना करना पड़ा और 2014 में पीएम मोदी के पीएम बनने के बाद, दिल्ली और पूर्वोत्तर के बीच अंतर को कम करने के प्रयास किए गए।"वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "आज असम के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में असम की शांति प्रक्रिया निरंतर जारी है। तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं और तीन समझौतों के साथ असम में आदिवासी उग्रवाद समाप्त हो गया है।"हालांकि, परेश बरुआ की अध्यक्षता वाला उल्फा का कट्टरपंथी गुट इस समझौते का हिस्सा नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि बरुआ चीन-म्यांमार सीमा के पास रहता है। उल्फा का गठन 1979 में संप्रभु असम की मांग के साथ किया गया था। इसके बाद से यह कई विध्वंसक गतिविधियों में शामिल रहा है, जिसके कारण केंद्र सरकार ने 1990 में इसे प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया। राजखोवा गुट 3 सितंबर, 2011 को सरकार के साथ शांति वार्ता में शामिल हुआ, जब इसके और केंद्र और राज्य सरकार के बीच सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (SOO) के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

 साउथ दिल्ली के महरौली इलाके की संकरी गली में स्कूटर सवार तीन लड़कों ने कैब ड्राइवर से साइड मांगी, लेकिन ड्राइवर उन्हें जगह देने के लिए कैब बैक नहीं कर सका तो उन लड़कों ने चाकू घोंपकर कैब ड्राइवर की जान ले ली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को पकड़ा है। दो अन्य की तलाश है। वे भी नाबालिग हैं। मृतक की पहचान संगम विहार निवासी मनोज (34) के तौर पर हुई है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से JDU की कमान मिल गई। राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाया गया। जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में फैसला हुआ कि नीतीश लोकसभा चुनाव से पहले जाति जनगणना पर देशभर में जनजागरण अभियान चलाएंगे। इसकी शुरुआत झारखंड से होगी। झारखंड के रामगढ़ में 21 जनवरी को नीतीश की सभा है।

26/11 हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर--तैबा के सरगना हाफिज सईद को पाकिस्तान से भारत लाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि हाफिज के प्रत्यर्पण का औपचारिक अनुरोध पत्र पाकिस्तान को भेजा गया है। इसके लिए जरूरी दस्तावेज पाकिस्तान सरकार को भेजे गए हैं। मंत्रालय ने कतर मामले में कहा कि वहां के फैसले पर गौर करने के बाद अगला कदम उठाएंगे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि BJP की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने दिल्ली और पंजाब में शासन कर रही AAP से बदला लेने के लिए रिपब्लिक डे परेड की खातिर इन दो प्रदेशों की झांकियां खारिज कर दीं। बंगाल की झांकी को भी जगह नहीं मिली।

यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को रूस ने 122 मिसाइलों और 36 ड्रोन से उन पर हमला किया। इस हमले में देशभर में कम से कम 20 नागरिक मारे गए। वायुसेना के एक अधिकारी ने इसे युद्ध में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया। यूक्रेन के सैन्य प्रमुख वलेरी ज़ालुज़नी (Valerii Zaluzhnyi) ने कहा कि यूक्रेनी वायुसेना ने रातभर में ज्यादातर बलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों को रोक दिया। यूक्रेनी वायु सेना के मुताबिक, पिछला सबसे बड़ा हमला नवंबर 2022 में हुआ था जब रूस ने 96 मिसाइलें दागी थीं।

ओमिक्रॉन ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट JN.1 (BA.2.86.1.1) के मामले फ्रांस, अमेरिका में ज्यादा रिपोर्ट हो रहे हैं। WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 16 दिसंबर को 41 देशों में इस सब वेरिएंट के 7344 केस रिपोर्ट किए गए थे। फ्रांस में 20.1 प्रतिशत (1552 केस), अमेरिका में 14.2 प्रतिशत (1072 केस), सिंगापुर में 12.4 प्रतिशत (934), कनाडा में 6.8 (512), इंग्लैंड में 5.6 प्रतिशत और स्वीडन में 5 प्रतिशत जेएन.1 केसों का अनुपात है। भारत देश में जेएन.1 के अभी तक 162 केस कंफर्म किए गए थे, जिसमें सबसे ज्यादा 83 केस केरल से हैं।

सरकार ने चालू वित्त विर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 0.20% बढ़ा दी है। तीन साल की साविध जमा योजना (term deposit) में 0.10% की बढ़ोतरी की है। अन्य योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सुकन्या स्कीम में ब्याज दर पहले 8% और तीन साल के टाइम डिपॉजिट में 7% थी।

कर्तव्यपथ पर 26 जनवरी 2024 की परेड में पहली बार BSF का ऑल वूमेन मार्चिंग दस्ता शामिल होगा। लंबे समय तक 'नर बुर्ज' के नाम से पहचाने जाने वाली BSF के इतिहास में यह पहली बार होगा जब महिला दस्ता कर्तव्य पथ पर मार्च करता नजर आएगा। इसी के साथ ही पहली बार ही BSF का महिला ब्रास बैंड भी कर्तव्य पथ पर नजर आएगा। इसके लिए BSF जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल.तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई।लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की बारिश हुई।जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा।पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और बिहार में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में ठंडे दिन की स्थिति रही।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधितमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थान पर मध्यम बारिश संभव है।31 दिसंबर और 1 जनवरी को पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और ओडिशा में घना से बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन की स्थिति संभव है।



15 Electric Auto Rickshaws Catch Fire Near Statue of Unity in Gujarat

Centre’s Response Sought over Environmental Clearance to Polavaram Project

On Social MEdia Firms’ Strike – Down Decisions, Government to Form 3 Panels

Chandigarh Student Tests COVID Positive on Return From US, Quarantined

Negative COVID Report must for fliers from China, Hong Kong, Japan, South Korea, Singapore and Thailand from Sunday

BrahMos Missile, with 400 km Range, Test Fired from Sukhoi Fighter

CBI raids over Ineligible Foreign Medical Graduates Practicing in India

Finance Minister Nirmala Sitharaman Discharged from Hospital : Sources

PM to Flag off Vande Bharat Express, Section of Kolkata Metro Tomorrow

30,000 Displaced in South Sudan after Ethnic Violence

Belarus Defense Ministry Says It Downed Ukrainian Missile in Boarder Region

Israel’s New Government to be Sworn In, Plans to Expand Settlements

India Gets 2nd Consular Access to 8 Ex Navy Officers Detained in Qatar

Air Defense activated at key Russia Airbase, Far From Ukraine Boarder

40% of Kyiv Population Loses Power after Russian Strikes

Russia Dismisses Ukraine Peace Plan, Step Up Attack On Liberated City

Kim Jong Un to Ring In New Year with Missiles and Nuclear Threats

Massive Flight Disruptions, Baggage Losses in US after Deadly Winter Storm

UN Says some Aid Programmes Stopped in Afghanistan after Ban on Women

Australia Says No Change to COVID Rules Regarding Travelers From China

Russia, Turkey, Syria, Defense Ministers Meet for Talks after over 10 years

BCCI’s New Selection Committee likely to be Formed in January Next Year : Report

Pakistan will fight to avoid defeat in first test after Kane Williamson Double Ton

Liverpool Fans Still Scarred by Champions League Final Six Months on

“Has all Qualities” : Sri Lanka Great on Skipper Hardik Pandya’s Potential During ‘Inevitable Transition’ Phase

Sensex Reverses Sharp Early Losses to Surge over 220 points

Rupee Rises 6 Paise to 82.81 Per Dollar as Oil Prices Fall

Indian Economy presents picture of Resilience Amid Global Challenges : RBI Governor

Persistent Core Inflation May Influence Retail Inflation Numbers : Reserve Bank

Gross Non – Performing Asset Ration Falls to 7 – Year Low of 5 %, Says Reserve Bank

Current Account Deficit Grows to 4.4% of GDP in September Quarter

Australia – India Trade pact comes into force Today, India’s Export Market Valued at $24 Billion

Science Technology News Headlines – 30 December 2022

New Study : Half of Replanted Tropical Trees Don’t Survive


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर