रजक कम्पू समिति,सामाजिक सम्मान दिवस समारोह

 

लखनऊ,जिला  रजक  कम्पू समिति ,पुराना किला, लखनऊ ने बधाई देते हुए सामाजिक सम्मान दिवस समारोह मनाया ।



लखनऊ में जन्मे ध्रुव राजन लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपनी पोस्टिंग कश्मीर मैं रात में गस्त के दौरान मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इस वीरता और बहादुरी के लिऐ भारत सरकार और भारतीय सेना ने अपने ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल ध्रुव राजन को गैलेंट्री अवार्ड सेना मेडल देकर दिनांक 13 जनवरी 2024 को इनके लेफ्टिनेंट जर्नल G O C in Chief ने लखनऊ में सम्मानित किया और इनकी बहादुरी की प्रशंसा की। इस इतिहासिक कार्यवाही को अपने समाज की पंचायत जिला रजक कंपू समिति के (अध्यक्ष) गोपाल कृष्ण ने माला पहनाकर एस.के कनौजिया (बचऊ)ने अंग वस्त्र एवं मोहन चौधरी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस बहादुरीपूर्ण कार्य के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल ध्रुव राजन एवम आपके पिता श्रीमान राजेंद्र प्रसाद कनौजिया ऊर्फ राजन भाई को समारोह में सम्मानित किया तथा आपके कार्यों एवम देश की सेवा वा सुरक्षा की ह्रदय से सराहना करी, आशीर्वाद वा धन्यवाद दिया।आज कनौजिया समाज का बच्चा बच्चा, युवक, बड़े बुजुर्ग सभी लोगो ने कर्नल ध्रुव राजन को ह्रदय में सम्मिलित कर लिया और इस वीरता भरे कार्य की चारों ओर खुशी मनाई गई, हमारा समाज और देश आप पर गर्व करता है। सभी लोगो ने एक स्वर में आपको शुभ कामनाएं दी और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मनोज कुमार (उपाध्यक्ष) राकेश चौधरी (सचिव) रामकुमार (उपसचिव) अनिल कनौजिया (कोषाध्यक्ष) रामकुमार चौधरी, बिशुन चौधरी, श्याम सुंदर चौधरी ,रामकुमार (बारीक) राजू चौधरी, अरुण ,सुरेश चंद कनौजिया (पूर्व सचिव)अशोक कुमार कनौजिया (पत्रकार) हरीश  धोबी वाला  एवं समस्त कंपू समिति के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने भी (लेफ्टिनेंट कर्नल) ध्रुव राजन को माला पहनाकर सम्मानित किया ।एस.के कनौजिया(बचऊ). निशान चौधरी एवम लेखा परीक्षक. जिला रजक कंपू समिति

लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी