धोबी समाज महिला सम्मान समारोह



लखनऊ,26 जनवरी 2024 को धोबी समाज की महिला विंग ने महिला सम्मान समारोह का आयोजन दुर्गा पूजा समिति ,सदर बाजार, लखनऊ में एन.डी. रजक की बड़ी बहू श्रीमती मीना देवी की अध्यक्षता में किया गया ।



कार्यक्रम संयोजक हरीश धोबी वाला रहे ।
लेफ्टिनेंट कर्नल ध्रुव राजन को भारत सरकार ने सेवा पदक से सम्मानित किया । ध्रुव राजन  के माता-पिता श्री राजेंद्र राजन एवं माता श्रीमती उषा राजन को गाडगे रत्न से सम्मानित किया । कनौजिया समाज में पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों की पत्नियों को भी कनौजिया रत्न से सम्मानित किया गया। समाज में सामाजिक कार्यों को  देखते हुए उनकी  पत्नियों को भी कनौजिया रत्न से सम्मानित किया। 
जानकी कनौजिया, किरण, शारदा देवी, मंजू कनौजिया, ममता चौधरी, मंजू कनौजिया प्रताप मोहन, मालती देवी , राधा कनौजिया, उषा,सुनीता कनौजिया ,मोनिका देवी ,नीतू कन्नौजिया सीतापुर, कविता कनौजिया, दीपमाला, सीता देवी ,कलावती, गायत्री देवी ,आशा चौधरी ,कुसुम कनौजिया, मंजू कनौजिया सदर  आदि कई महिलाओं को सम्मानित किया गया।ज्यादातर सामाजिक आयोजनों में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम देखने को मिलती रही है मगर आज के इस महिला विंग कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
 


इस अवसर पर जे.पी.कनौजिया, एस.के.कनौजिया (बचऊ)अनिल कनौजिया,अनूप कनौजिया, संजय कनौजिया टेंट हाउस, अशोक कुमार कनौजिया, मनोज चौधरी, रवि कुमार ,मुकेश कनौजिया,विनोद बुधीराम कनौजिया, दिलीप कनोजिया, सुरेश कनौजिया, मोनू कनौजिया, सनी कनौजिया आदि भारी संख्या में समाज के कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित रहे!

लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी