ISRO ने रचा इतिहास, सूर्य के रहस्य सुलझाने आदित्य-L1

 


बांग्लादेश में आम चुनाव शुरू होने से पहले 14 मतदान केंद्रों और स्कूलों में उपद्रवियों ने लगाई आग

बांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय चुनाव के लिए मतदान आज, विपक्षी दल कर रहे बहिष्कार

मिशन 2024: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ करेंगे मीटिंग

उत्तर प्रदेशः सरकारी बसों में 22 जनवरी तक चलेंगे राम भजन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर होंगे

हिंसा रोकने के लिए मिडिल ईस्ट देशों को प्रभाव का इस्तेमाल करने की जरूरत: एंटनी ब्लिंकन

मालदीवः राष्ट्रपति ऑफिस, विदेश मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट डाउन

उत्तरी गाजा में हमास के 8000 लड़ाके मार गिराए, इजरायल ने किया दावा.

ISRO ने रचा इतिहास, सूर्य के रहस्य सुलझाने आदित्य-L1 .सूर्य का अध्ययन करने वाला देश का पहला अंतरिक्ष आधारित मिशन है. ये पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर अपने फाइनल डेस्टिनेशन ऑर्बिट में पहुंचा है. भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने एक और इतिहास रच दिया है. सूर्य के रहस्यों की खोज के मिशन पर निकले ISRO के आदित्य L-1 ने लैग्रेंज प्वाइंट-1 (L1) पर पहुंच कर इतिहास के पन्नों में एक नए कीर्तिमान का स्थापित कर लिया है. यहां पर आदित्य L-1 दो साल तक सूरज के रहस्यों पर रिसर्च करेगा.आदित्य L1 सूर्य का अध्ययन करने वाला देश का पहला अंतरिक्ष आधारित मिशन है. ये पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर अपने फाइनल डेस्टिनेशन ऑर्बिट में पहुंचा है.ISRO की इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए X पर लिखा है कि 'भारत ने एक और मील का पत्थर हासिल किया. भारत की पहली सोलर ऑब्जरवेटरी आदित्य-L 1 अपनी मंजिल तक पहुंच गया. यह सबसे जटिल और पेचीदा अंतरिक्ष अभियानों को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. मैं इस असाधारण उपलब्धि की सराहना करने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं. हम मानवता के लाभ के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ISRO की इस सफलता पर बधाई दी है, उन्होंने X पर लिखा है कि इस महान उपलब्धि के लिए पूरे भारतीय वैज्ञानिक समुदाय को बधाई! यह मिशन सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के बारे में हमारे ज्ञान को बढ़ाएगा और पूरी मानवता को लाभान्वित करेगा.ISRO ने इस मिशन को लेकर कहा है कि हेलो (Halo) कक्षा में आदित्य-L1 का प्रवेश करना एक बहुत क्रिटिकल मिशन चरण है, जिसके लिए सटीक नेविगेशन और नियंत्रण की जरूरत होती है. ऑनबोर्ड थ्रस्टर्स का इस्तेमाल करके अंतरिक्ष यान की गति और स्थिति के एडजस्टमेंट के साथ-साथ निरंतर निगरानी भी शामिल थी. ऑर्बिट में स्थापित होने की सफलता केवल इस तरह के जटिल कक्षीय युद्धाभ्यास में ISRO की क्षमताओं को दर्शाती है, बल्कि ये भविष्य के इंटरप्लेनेटरी मिशनों को संभालने का आत्मविश्वास भी देती है.अंतरिक्ष यान आदित्य L1 पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य-पृथ्वी प्रणाली केलैग्रेंज प्वाइंट 1’ (L 1) के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में पहुंचा है. ‘L1 प्वाइंटपृथ्वी और सूर्य के बीच की कुल दूरी का लगभग 1% है. ‘L1 प्वाइंटके चारों ओर प्रभामंडल कक्षा में उपग्रह से सूर्य को लगातार देखा जा सकता है. इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके असर का निरीक्षण करने में अधिक फायदा मिलेगा.अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही रियल एस्टेट सेक्टर को लगे पंख, हवा में उड़ रही जमीन की कीमतें . अयोध्या में राम मंदिर के अलावा नया स्टेशन और हवाई अड्डा बनकर तैयार है. साथ ही विकास की कई परियोजनाओं पर काम जारी है. ऐसे में रियल एस्टेट सेक्टर में डिमांड कई गुना तक बढ़ गई है.

 प्राण प्रतिष्ठा:राहुल-सोनिया के जाने के सवालों के बीच रामलला दर्शन करने जाएगी यूपी कांग्रेस, कार्यक्रम हुआ तय.कांग्रेस के  राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश  अविनाश पांडे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में 15 जनवरी को कांग्रेस नेता अयोध्या जायेंगे।

27 साल से रह रहे थे नंदी, घर के बेटे की तरह किया विदा, डीजे-बैंड बाजे के साथ निकाली गई अंतिम यात्रा.जिले की घटिया तहसील के ग्राम सुल्याखेड़ी में नंदी (सांड) की मृत्यु हो गई। जिसके बाद गांव वालों ने बैंड बाजे डीजे के साथ जुलूस निकालकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली उसको आदरपूर्वक समाधिस्थ किया। यह घटना मनुष्य पशु के प्रेम संबंधों की अनूठी कहानी बयां करती है।

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, हुई मौत, जांच में जुुटी पुलिस.छिंदवाड़ा से अपने घर लौट रहे एक बाइक सवार को सामने से रहे है तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद युवक को गंभीर हालत में 108 की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया।

हाईकोर्ट ने -कॉमर्स प्लेटफॉर्म को लेकर की तल्ख टिप्पणी, कहा- यह मंच जालसाजों के लिए स्वर्ग नहीं.हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी खेल सामग्री बनाने वाली कंपनी प्यूमा एसई की याचिका का निपटारा करते हुए की। प्यूमा ने आरोप लगाया था कि उसके ब्रांड का नकली सामान -कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंडियामार्ट पर बेचा जा रहा है।

एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएंगी अयोध्या हवाई अड्डे से नियमित उड़ानें, संख्या भी बढ़ेगी.यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही एयरलाइंस द्वारा और अधिक उड़ानें शुरू की जा रही हैं। 180 यात्री दिल्ली से रहे हैं और इतने ही यात्री दिल्ली जा रहे हैं। यह दिल्ली के लिए इंडिगो की उड़ान है। इसके बाद दिल्ली के लिए दो गैर-निर्धारित उड़ानें हैं। इंडिगो की ओर से केवल एक वाणिज्यिक उड़ान है। अगले हफ्ते से रुटीन शुरू हो जाएगा।

एप्स्टीन केस: नाबालिग लड़कियों संग निजी द्वीप पर गए थे प्रिंस, नए दस्तावेज सार्वजनिक होने से मिली सूचना. ताजा दस्तावेजों में 2009 में फ्लोरिडा के पाम बीच में एप्स्टीन के घर की पूर्व नौकरानी का बयान भी शामिल है। उसने बताया कि फायनेंसर ने ब्रिटिश शाही राजकुमार एंड्रयू, जो मैक्सवेल के लंबे समय से दोस्त थे, के साथ कितना समय बिताया था।

Delhi : युवती ने कॉल कर घर बुलाया, पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाया, परिजनों ने प्यार का चक्कर बताया. दो दिन पहले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। उसकी शिनाख्त मोहम्मद नौमान (25) के रूप में हुई है। मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में नौमान ने मामा की बेटी पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया है।

  Prayagraj Airport : एलाइंस एयर की दिल्ली उड़ान छोड़ सभी 16 विमान निरस्त. एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह से लगातार विमान निरस्त हो रहे हैं। विमानन कंपनी इंडिगो की बीते कुछ दिनों के दौरान सौ से ज्यादा फ्लाइट निरस्त हो चुकी है। शनिवार को भी इंडिगो की मुंबई, बंगलुरू, भुवनेश्वर, लखनऊ, दिल्ली, देहरादून और भोपाल उड़ान दोनों ओर से निरस्त रही।

USA: हवा में विमान का दरवाजा टूटा तो बोइंग ने लिया बड़ा एक्शन, 170 से ज्यादा 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक. अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बोइंग के 737 मैक्स 9 विमानों की तुरंत जांच का निर्देश दिया है। इसके बाद ही इन विमानों की उड़ान शुरू हो सकेगी।

प्राण प्रतिष्ठा: श्रीराम के लिए ससुराल से आया कोट, मिठाईयां और मौसमी फल, नेपाल के जनकपुर के मेयर उपहार लेकर आए. सोने-चांदी के बर्तन, धनुष-तीर, श्रृंगार का सामान, किचन का सामान गैस चूल्हा, सिलेंडर, बरतन आदि, खाद्य सामग्रियों में चावल, चूड़ा, खाजा, लड्डू, तिल के लड्डू, जानकी जी के चांदी के पदचिह्न समेत 5000 उपहार शामिल हैं।

Chhattisgarh: डिपो से लकड़ी चोरी कर रहे थे युवक, मना करने पर फॉरेस्ट ऑफिसर को पीटा; बेटी और पत्नी को घसीटा. जशपुर जिले में लकड़ी चोरी कर रहे युवकों ने फॉरेस्ट ऑफिसर की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं युवकों ने उसके परिवार को भी पीटा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

INDIA: बंगाल और बिहार में सीट बंटवारे पर गठबंधन में खटपट, कांग्रेस कर रही सम्मानजनक सीटों की मांग. तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, स्थानीय कांग्रेस नेता सीटों को लेकर क्या सोच रहे हैं, इसका कोई मतलब नहीं है अंतिम निर्णय दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व लेंगे।हमारी नेता ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि कांग्रेस के लिए हमारा दिल खुला है।

चीन के पास सशस्त्र समूहों के गठबंधन का है कब्जा, 2,389 सैन्य कर्मियों का परिवार सहित समर्पण. म्यांमार सैन्य शासन के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन तुन ने कहा, छह ब्रिगेडियर जनरलों सहित 2,389 सैन्य कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को लौक्काइंग शहर में आत्मसमर्पण कर दिया।

MTHL: सबसे लंबा समुद्री पुल तैयार, 12 जनवरी को पीएम करेंगे उद्घाटन. यह देश का सबसे लंबा समुद्री पुल है। 6 लेन वाले पुल की कुल लंबाई 21.8 किमी है। इसका 16.5 किमी. हिस्सा समुद्र और शेष 5.5 किमी. हिस्सा जमीन पर है। एमटीएचएल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने 22 जनवरी के लिए एक विशेष योजना तैयार की है। 22 जनवरी को अब उद्धव ठाकरे नासिक के कालाराम मंदिर जाएंगे और गोदावरी नदी के तट पर 'महाआरती' करेंगे।

भारतीय नौसेना ने बहादूरी की एक ओर मिसाल पेश की। शुक्रवार को उत्तरी अरब सागर में हाईजैक हुए मालवाहक जहाज 'एमवी लीला नॉरफॉक' में समुद्री लुटेरों के चंगुल में फंसे सभी 21 लोगों को बचा लिया गया, इनमें 15 भारतीय भी शामिल हैं। इस घटना के बाद हर कोई भारतीय नौसेना की तारीफ कर रहा है। इन सबके बीच नौसेना ने एक विडियो साझा किया है, जिसमें बचाए गए लोगों की खुशी साफ देखी जा सकती है।

पांच-छह हथियारबंद लोगों ने एमवी लीला नॉरफोक जहाज को अपहरण करने की कोशिश की थी। इसके बाद नौसेना ने मदद के लिए एक युद्धपोत, समुद्री गश्ती विमान, हेलीकॉप्टर और पी-8आई और लंबी दूरी के विमान और प्रीडेटर एमक्यू 9बी ड्रोन तैनात किए। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक, मिशन में तैनात युद्धपोत पर मौजूद भारतीय नौसेना के मार्कोस कमांडो मालवाहक जहाज पर पहुंचे और बचाव अभियान को अंजाम दिया। भारतीय नौसेना के युद्धपोत और गश्ती विमान की चेतावनी के बाद समुद्री डाकू जहाज छोड़कर भाग गए।"

सेना के मरीन कमांडो यूनिट मार्कोस कहलाती है। इस यूनिट का आधिकारिक नाम मरीन कमांडो फोर्स (MCF) है। मार्कोस कमांडर को पानी में मौत को मात देने में महारत हासिल है। इन लोगों को समंदर का सिकंदर भी कहा जाता है। इन कमांडो को पानी में अपने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए तैयार किया जाता है। मार्कोस कमांडो को होस्टेस रेस्क्यू, अनकंवेंशनल वॉरफेयर, पर्सनल रिकवरी जैसी कई मुहिम में शामिल किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 774 नए मामलों की पुष्टि की गई है, देश में कोरोना के एक्टिव केस अब 4,187 हो गए हैं। मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे के दौरान दो मौतें भी हुई हैं। एक मौत तमिलनाडु और दूसरी गुजरात में।

मौसम विभाग के अनुसार इलाके पर कोल्ड-डे से सीवियर (गंभीर) कोल्ड-डे की स्थिति बनी है। नए साल की शुरुआत से ही कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड बनी हुई है। रात से ही वायुमंडल की ऊपरी सतह पर बादलों के रूप में संघन कोहरा की सफेद चादर सम्पूर्ण इलाके को अपने आगोश में ले लेती है। दिन में भी कोहरे की स्थिति जस की तस बनी रहती है। सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ होने से दिन का तापमान 9 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना है। रात्रि और दिन के तापमान में अधिक अंतर नहीं रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद गंभीर ठंड के आसार हैं। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 8 जनवरी को सक्रिय होने से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इससे 8-10 जनवरी के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में और विशेषकर पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी बारिश मावठ और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है।



Mercury’s Transit In Sagittarius: Here's how the transit will impact each sign

Let us explore how different zodiac signs will be impacted during Mercury transit in

Bangladesh goes to poll amid boycott by opposition

Real Madrid, Atletico win to advance to Spanish Cup last 16; Betis knocked out

Mario Zagallo, the World Cup-winning player and coach for Brazil, dies at age 92

Former Brazilian player and coach Mario Jorge Lobo Zagallo poses for a picture

‘End of chapter for us’, BTS’ V and Jimin talk about the moment that felt like t

Ashwin's strong reply to Vaughan's ‘India is an underachieving team’ remark

Huge social media furore after England decide to tour India with chef

These five top Hamas leaders have so far evaded Israel

Selectors don't want Rohit, Kohli together in T20Is; BCCI top brass to take call

Taylor Swift's 'queer hints' op-ed sparks outrage for ‘invasive speculation’

Delhi schools winter vacation extension order till January 10 withdrawn

The agency which was going to raid the house of Trinamool leader was attacked by unknown assailants.

The Chief Minister of Telangana has demanded about Rs 408 crore budget.

The Supreme Court today rejected the petition received on the removal of Senthil Balaji from the post of Tamil Nadu minister, saying that no minister can be removed without the recommendation of the Governor.

Sharmila’s entry will bring excitement in Congress and an earthquake in the politics of Andhra Pradesh.

Cold is increasing in the state. Meanwhile, cold wave is going on in Northern India, in view of which some trains were canceled and winter vacations were extended in government schools.

There is a stir in Japan due to the earthquake at this time, PM Modi gave a message to Fumio kishida to work like a shoe because more than 200 people are missing there.

More than 200 shells were fired by North Korea, after which South Korea ordered the residents there to evacuate the place.

There were bomb blasts in Iran, for which Islamic State has taken full responsibility, in which more than 100 people were killed.

Saudi Arabia condemns the suggestion of forced migration of Palestinians from Gaza.

Jefferey Epstien’s Iceland will be turned into a resort



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर