इजरायल ने UN की एजेंसी पर लगाए हमास के साथ मिलकर हमला करने के आरोप
पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे
'मन की बात'
बिहार: बैठक के
लिए पटना
कार्यालय पहुंचे
बीजेपी विधायक
BJP ने नीतीश कुमार
के सामने
रखी शर्त,
पहले दें
सीएम पद
से इस्तीफा:
सूत्र
JDU नेता नीरज कुमार
का बड़ा
बयान, बोले-
RJD वाले नहीं
सुन रहे
थे हमारी
बात
बिहार के सीएम
नीतीश कुमार
ने राज्यपाल
से मिलने
का मांगा
वक्त
ईरान: दक्षिणपूर्वी सीमा
के पास
9 पाकिस्तानियों की गोली मारकर हत्या
अरविंद केजरीवाल और
भगवंत मान
आज हरियाणा
के जींद
में 'महाबदलाव
सभा' को
करेंगे संबोधित
डीएमके और कांग्रेस
पार्टी की
सीट शेयरिंग
कमेटी की
पहली बैठक
आज
केंद्रीय शिक्षा मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान IIM मुंबई के प्रथम
दीक्षांत समारोह
में शामिल
हुए
भारत जोड़ो न्याय
यात्रा आज
पश्चिम बंगाल
के जलपाईगुड़ी
में पदयात्रा
के साथ
फिर शुरू
होगी
सुप्रीम कोर्ट ने
फर्जी जाति
प्रमाणपत्र मामले में पश्चिम बंगाल
हाई कोर्ट
के आदेश
पर रोक
लगाई
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
आज दो
दिवसीय दौरे
पर पश्चिम
बंगाल पहुंचेंगे
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद
में डेविस
कप मुकाबले
के लिए
भारतीय टीम
को वीजा
जारी किया
उत्तराखंड: कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून से लोकसभा
चुनाव अभियान
की करेंगे
शुरुआत
भारतीय हॉकी टीम
ने दक्षिण
अफ्रीका को
3-0 से हराया,
हरमनप्रीत, अभिषेक और सुमित ने
किए गोल.
पहले क्वार्टर
की समाप्ति
से पहले
अभिषेक ने
गोलकीपर को
छकाते हुए
बढ़त को
दोगुना कर
दिया। दूसरे
क्वार्टर में
दक्षिण अफ्रीका
टीम ने
कई हमले
बोले लेकिन
भारतीय रक्षण
मजबूत था।
राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे
आज दून
में करेंगे
जनसभा, सीएम
धामी के
दखल के
बाद मिली
अनुमति.राष्ट्रीय
अध्यक्ष बनने
के बाद
मल्लिकार्जुन खरगे पहली बार उत्तराखंड
आ रहे
हैं। उनके
आगमन से
कांग्रेस नेता
उत्साहित हैं,
लेकिन इससे
पहले उनकी
जनसभा के
लिए ऐन
मौके पर
अनुमति न
देने पर
गुस्साए कांग्रेसियों
ने पुलिस
मुख्यालय में
कई घंटे
तक हंगामा
किया।
नौसेना ने हूती
हमले से
कैसे बचाया
ब्रिटिश जहाज,
छह घंटे
की मशक्कत
के बाद
आग पर
काबू पाया.
ब्रिटिश व्यापारिक
जहाज मार्लिन
लाउंडा पर
शनिवार को
अदन की
खाड़ी से
गुजरते हुए
हूती विद्रोहियों
ने मिसाइल
हमला किया
था। इस
हमले के
चलते जहाज
पर आग
लग गई
थी।
दोहरा हत्याकांड: 'घरवाले
जबरन करा
रहे थे
प्रेमिका की
शादी, धर्म
बदलने को
तैयार था...;
आरोपी राशिद
का कबूलनामा.
शुक्रवार रात
मां-बेटे
की हत्या
कर दी
गई थी।
दोनों के
शव बड़ा
बाईपास के
नजदीक खेत
में मिले
थे। उनके
सिर पर
वजनदार वस्तु
से प्रहार
किया गया
था। पुलिस
ने आरोपी
को गिरफ्तार
कर लिया
है। और
पढ़ें
राहत फतेह अली
खान ने
शख्स की
पिटाई करने
पर मांगी
माफी, वायरल
वीडियो की
ली जिम्मेदारी.
राहत फतेह
अली खान
वीडियो में
शक्स को
चप्पल से
पीटते नजर
आ रहे
हैं। उन्होंने
अब इस
वायरल वीडियो
की जिम्मेदारी
लेते हुए
माफी मांगी
है।
सीएम योगी का
संदेश: हिंदुत्व,
विकास और
सुरक्षा के
संगम में
ही तरक्की;
कहा- यही
है रामराज्य.
सीएम योगी
ने शनिवार
को बदायूं
के दातागंज
में बायोगैस
प्लांट के
उद्घाटन के
बाद जनसभा
को संबोधित
किया। इस
दौरान वह
अपने चिर
परिचित अंदाज
में ही
दिखाई दिए।
मुख्यमंत्री योगी ने
किया एचपीसीएल
प्लांट का
निरीक्षण, पराली से बनेगी बायोगैस
और जैविक
खाद. बदायूं
जिले के
दातागंज के
सैंजनी में
प्रदेश का
पहला बायोगैस
प्लांट शुरू
हो गया
है। सीएम
योगी ने
शनिवार को
इस प्लांट
का उद्घाटन
किया। इसके
बाद सीएम
योगी ने
केंद्रीय पेट्रोलियम
मंत्री हरदीप
सिंह पुरी
व एचपीसीएल
अधिकारियों के साथ बायोगैस प्लांट
का निरीक्षण
भी किया।
वंदना कटारिया
की महिला
हॉकी टीम
में वापसी,
मिली उपकप्तान
की जिम्मेदारी.
रांची में
भारतीय टीम
का प्रदर्शन
निराशाजनक रहा जिससे वह ओलंपिक
में जगह
बनाने से
चूक गई
जबकि पिछले
दो चरण
में टीम
ने क्वालिफाई
किया था।
मूर्तियां मिलने पर
मुस्लिम पक्ष
का बयान-
कोई बड़ी
बात नहीं;
अब मामले
में पांच
किरायेदारों की एंट्री. सर्वे में 55 मूर्तियां मिलीं हैं। ज्ञानवापी की दीवार
सहित कई स्थानों पर 15 शिवलिंग और अलग-अलग काल के 93 सिक्के भी मिले हैं। घरेलू इस्तेमाल
की 259 सामग्रियां मिली हैं। ज्ञानवापी से
जुड़ी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है।
ज्ञानवापी परिसर की एएसआई रिपोर्ट पर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता एखलाक
अहमद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सर्वे रिपोर्ट में जो फिगर्स हैं, वे
मलबे में मिले हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है। हमारी एक बिल्डिंग में पांच किरायेदार
थे। वे सभी मूर्तियां बनाते थे। जो मलबा होता था, उसे पीछे की तरफ फेंक देते थे।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम को ज्ञानवापी
के सर्वे में 55 मूर्तियां मिलीं हैं। ज्ञानवापी की दीवार सहित कई स्थानों पर 15 शिवलिंग
और अलग-अलग काल के 93 सिक्के भी मिले हैं। पत्थर की मूर्तियों के साथ ही अलग-अलग धातु,
टेराकोटा सहित घरेलू इस्तेमाल की 259 सामग्रियां मिली हैं। एक पत्थर ऐसा है, जिस पर
राम लिखा है। जीपीआर सर्वे में मुख्य गुंबद के नीचे बेशकीमती पन्नानुमा टूटी कीमती
धातु मिली है। इसे मुख्य शिवलिंग बताया जा रहा है। इस स्थान पर खनन और सर्वे की बात
कही गई है। एएसआई की 176 सदस्यीय टीम ने ज्ञानवापी परिसर का जो सर्वे किया था, उसकी
रिपोर्ट सार्वजनिक हो चुकी है। रिपोर्ट में ज्ञानवापी को बड़ा हिंदू मंदिर बताया गया
है। इसमें 32 अहम हिंदू स्थलों का जिक्र है। शिवलिंग के साथ नंदी, गणेश की मूर्तियां
भी मिली हैं।विष्णु, कृष्ण और हनुमान समेत अन्य देवी-देवताओं के मिले विग्रह.
वैज्ञानिक पद्धति से हुए सर्वे में मंदिर के प्रमाण
के साथ ही विष्णु, मकर, कृष्ण, हनुमान, द्वारपाल, नंदी, पुरुष और मन्नत तीर्थ सहित
अन्य विग्रह मिले हैं। मुगल काल, अंग्रेजी हुकूमत सहित अन्य समय काल के चिह्न मिले
हैं। शाह आलम और सिंधिया काल के सिक्के (एक और 25 पैसे) संरक्षित किए गए हैं। एएसआई
ने 93 सिक्के जुटाए हैं। इनमें विक्टोरिया महारानी, विक्टोरिया रानी, धीरम खलीफा, किंग
चार्ज सहित अन्य काल के सिक्के शामिल हैं। एएसआई ने टेरोकोटा की 23 मूर्तियों, 2 स्लिंग
बॉल, एक टाइल्स, एक डिस्क, देवी-देवताओं की दो मूर्तियां, 18 मानव की मूर्तियां, तीन
जानवरों की मूर्ति को साक्ष्य के तौर पर जुटाया है। 113 धातु की सामग्रियां भी मिलीं
हैं। इनमें लोहे की 16, तांबा की 84, एल्युमिनियम की 9, निकेल की तीन और एलॉय की एक
सामग्री मिली है।एएसआई की सर्वे रिपोर्ट में ज्ञानवापी की दीवार सहित कई स्थानों पर
मिले विग्रह और धार्मिक चिह्नों की विधिवत जांच की गई। जीपीआर सहित अन्य तकनीक से हुई
जांच में कुछ चिह्नों की उम्र दो हजार वर्ष पुरानी मिली है। एएसआई ने प्रत्येक चिह्न
को पूरे विवरण के साथ ही प्रस्तुत किया है।ज्ञानवापी सर्वे की एएसआई रिपोर्ट चार खंड
में है। पहले खंड में 137 पेज हैं। इसमें स्ट्रक्चर और ब्रीफ फाइडिंग ऑफ सर्वे रिपोर्ट
है। दूसरे खंड में पेज संख्या 1 से 195 तक साइंटिफिक सर्वे की रिपोर्ट है। तीसरे खंड
में पेज नंबर 204 पर बरामद वटु का जिक्र है। चौथे खंड में तस्वीरे व डायग्राम हैं,
जो 238 पेज में है। एक हजार फोटोग्राफ भी हैं।ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक
होने के बाद हिंदू पक्ष सुप्रीम कोर्ट में एक और प्रार्थना पत्र देगा। इसके माध्यम
से परिसर स्थित सील वजूखाने का एएसआई से सर्वे कराने का अनुरोध किया जाएगा। साथ ही
कुछ अन्य पुख्ता साक्ष्य एकत्र करने के लिए अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि जैसी खोदाई
की मांग भी की जाएगी। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने शनिवार को कहा कि
29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देंगे। इसके जरिये सील वजूखाने के वैज्ञानिक
पद्धति से सर्वे का अनुरोध किया जाएगा कि वहां मौजूद स्वयंभू शिवलिंग के बारे में एएसआई
सर्वे कर बताए कि उनसे संबंधित वास्तविकता है क्या...?हिंदू पक्ष का कहना है कि परिसर
में जहां भी खोदाई कर साक्ष्य एकत्र करने की जरूरत है, उसके लिए भी सुप्रीम कोर्ट से
अनुरोध किया जाएगा। खोदाई इस तरह से की जाएगी कि ज्ञानवापी के मौजूदा ढांचे को किसी
भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचेगा। हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि वैज्ञानिक तरीके
से यह साबित हो कि ज्ञानवापी का सच क्या है...? शेष, ज्ञानवापी का सर्वे कर एएसआई ने
अपनी रिपोर्ट में वैज्ञानिक तरीके से यह बता ही दिया है कि वहां मस्जिद से पहले भव्य
हिंदू मंदिर था। सभी लोगों से हमारी अपील यही है कि धैर्य के साथ वैज्ञानिक तथ्यों
को देखें व समझें और कोर्ट के आदेश का इंतजार करें। ज्ञानवापी परिसर की एएसआई रिपोर्ट
पर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता एखलाक अहमद ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट
में जो फिगर्स हैं, वे मलबे में मिले हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है। हमारी एक बिल्डिंग
में पांच किरायेदार थे। वे सभी मूर्तियां बनाते थे। जो मलबा होता था, उसे पीछे की तरफ
फेंक देते थे। सारी मूर्तियां खंडित मिली हैं, कोई ऐसी मूर्ति नहीं मिली, जिसे कहा
जाए कि यह भगवान शिव की मूर्ति है। उन्होंने कहा कि मूर्तियां मस्जिद के अंदर नहीं
मिली हैं। पूरी रिपोर्ट पढ़ेंगे। इसमें देखेंगे क्या गलत रिपोर्ट दी गई है। उस पर हम
आपत्ति दाखिल करेंगे।
मेदवेदेव और
सिनर के
बीच होगा
पुरुष होगा
एकल फाइनल,
जानें क्यों
हो रही
फेडरर से
तुलना.मेदवेदेव
ने अन्य
सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को
7-5, 6-3, 6-7, 6-7, 3-6 से हराया। मेदवेदेव
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दो बार
उपविजेता रह
चुके हैं।
बिहार में जारी
सियासी उठा-पटक के
बीच कांग्रेस
नेता शशि
थरूर ने
दावा किया
कि इंडियन
नेशनल डेमोक्रेटिक
इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया गठबंधन) सीट
बंटवारे पर
राज्य-दर-राज्य चर्चा
कर रहा
है. उन्होंने
शनिवार (27 जनवरी) को कहा कि
इंडिया ब्लॉक
का अंतिम
उद्देश्य केंद्र
सरकार को
बदलना है.उनका यह
बयान ऐसे
समय में
आया है,
जब बिहार
में जारी
राजनीतिक संकट
के बीच
इंडिया गठबंधन
आंतरिक मतभेदों
से निपटने
के लिए
संघर्ष कर
रहा है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम
बंगाल में
और उनके
सीएम भगवंत
मान ने
पंजाब में
अकेले लोकसभा
चुनाव लड़ने
की घोषणा
की है.बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन्होंने लोकसभा
चुनाव में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला
करने के
लिए विपक्ष
को एकजुट
करने में
कोई कसर
नहीं छोड़ी,
अब उनके
बीजेपी के
नेतृत्व वाले
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापस
जाने के
कयास लगाए
जा रहे
हैं.
तमिलनाडु में इंडिया
गठबंधन के
सीट शेयरिंग
का मसला
फंसा हुआ
है. डीएमके
और कांग्रेस
के बीच
सीट बंटवारे
पर पहले
दौर की
चर्चा आज
चेन्नई में
डीएमके मुख्यालय
में होगी.
सबसे पहले
वरिष्ठ कांग्रेस
नेता मुकुल
वासनिक प्रदेश
नेताओं से
चर्चा करेंगे.
बाद में
कांग्रेस नेता
अन्ना अरिवलयम
में डीएमके
सीट शेयरिंग
कमेटी से
मिलेंगे.
दिल्ली समेत उत्तर
भारत में
कड़ाके की
सर्दी पड़
रही है.
इस बीच
कोहरे के
कारण दिल्ली
आने वाली
कई ट्रेनें
देरी से
चल रही
हैं जिसकी
वजह से
यात्री अपनी
ट्रेनों का
इंतजार कर
रहे हैं
और उन्हें
खासी परेशानी
उठानी पड़
रही है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के
नए समन
के बाद
झारखंड के
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक देर
रात दिल्ली
के लिए
रवाना हो
गए. बता
दें कि
ईडी की
तरफ से
हेमंत सोरेन
को अब
तक नौ
समन जारी
किया गया
है. जमीन
घोटाला मामले
में जांच
एजेंसी उनके
पूछताछ कर
रही है.
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा
के नेता
श्याम सुंदर
ने कहा
कि 'हम'
जिस प्रकार
से गरीबों
की बात
करती है
और गरीबों
के बीच
में काम
करती है
वैसी परिस्थिति
में हमें
लगता है
कि हमारी
पार्टी को
कम से
कम दो
मंत्री तो
चाहिए. अगर
पार्टी के
पास मंत्री
रहेंगे तो
हम जनता
को बेहतर
सेवा दे
सकेंगे. कार्यकर्ताओं
की जो
एक आकांक्षा
है उसकी
पूर्ति होनी
चाहिए. हमारे
नेता प्रधानमंत्री
के साथ
खड़े हैं
लेकिन हमारी
इच्छा है
कि पार्टी
को कम
से कम
दो मंत्री
मिले.
यूपी कांग्रेस के
महासचिव सचिन
चौधरी ने
कहा है
कि राहुल
गांधी और
प्रियंका गांधी
फ्रंट से
काम कर
रहे हैं.
इंडिया गठबंधन
को उन्हें
सपोर्ट करना
चाहिए. कोई
अन्य पार्टी
इतनी बड़ी
यात्रा नहीं
कर रही
है. इंडिया
गठबंधन चुनाव
लड़ेगा और
जीतेगा. उन्होंने
कहा कि
सीट बंटवारे
में थोड़ा
समय लगेगा.
दिल्ली मेट्रो के
आगे कूदकर
युवक ने
की आत्महत्या
कर ली.
सोशल मीडिया
पर इसका
वीडियो वायरल
हो रहा
है. समयपुर
बादली की
ओर जाने
वाली मेट्रो
लाइन पर
शनिवार शाम
को करीब
7 बजे कई
लोगों के
बीच एक
शख्स मेट्रो
ट्रैक पर
कूद गया
और जान
दे दी.
बिहार में मचे
सियासी घमासान
के बीच
इंडिया गठबंधन
पर बीजेपी
सांसद राधा
मोहन दास
अग्रवाल ने
कहा कि
महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन
टूट जाएगा.
आप भी
कभी उनके
साथ नहीं
थी. पंजाब
के सीएम
भगवंत मान
कहते रहे
कि वे
अपने दम
पर पंजाब
में सीटें
जीतेंगे. यह
तो होना
ही था.
दिल्ली के शहादरा
के राम
नगर में
शुक्रवार को
एक इमारत
में आग
लग गई
थी. इस
घटना में
2 लोगों भरत
सिंह (72) और मोहित चौहान (27) को
आईपीसी की
धारा 204/285 के तहत गिरफ्तार किया
गया है.
शहादरा में
हुई इस
आगजनी की
घटना में
चार लोगों
की मौत
हो गई
थी.
इजरायल ने UN की
एजेंसी पर
लगाए हमास
के साथ
मिलकर हमला
करने के
आरोप, कहा-
युद्ध के
बाद गाजा
में नहीं
करने देंगे
काम. इजरायल
के आरोप
के बाद
अमेरिका ने
यूएनआरडब्ल्यूए का फंड रोक दिया
है. UNRWA की ओर से कहा
गया कि
इजरायल ने
जिन कर्मचारियों
पर आरोप
लगाए उन्हें
सस्पेंड कर
दिया गया.
इजरायल के
विदेश मंत्री
की ओर
से कहा
गया कि
हमास से
साथ चल
रहे युद्ध
के बाद
इजरायल संयुक्त
राष्ठ्र एजेंसी
को फिलीस्तीनी
शरणार्थियों के लिए गाजा में
काम करने
से रोकेगा.
इससे पहले
इजरायल ने
यूएनआरडब्ल्यूए के कर्मचारियों पर इजरायल
में हुए
हमले में
शामिल होने
का आरोप
लगाया था.
इजरायल के
मंत्री ने
एक्स पर
पोस्ट कर
लिखा था,
"हम वर्षों
से चेतावनी
दे रहे
हैं कि
यूएनआरडब्ल्यूए शरणार्थी मुद्दे को कायम
रखता है
और शांति
में बाधा
डालता. यूएनआरडब्ल्यूए
गाजा में
हमास के
लिए काम
करता है."
साथ ही
उन्होंने संयुक्त
राष्ट्र (UN) से यूएनआरडब्ल्यू पर तुरंl
कार्रवाई करने
की भी
मांग की
थी. उन्होंने
यूएनआरडब्ल्यूए के कई कर्मचारियों पर
हमास का
सहयोगी होने
का भी
आरोप लगाया
था.फिलिस्तीनी
चरमपंथी ग्रुप
हमास ने
शनिवार (27 जनवरी) को यूएआरडब्ल्यूए को
लेकर इजरायल
के फैसले
की निंदा
की. साथ
ही संयुक्त
राष्ट्र और
अन्य अंतराराष्ट्रीय
संगठनों से
किसी भी
ब्लैकमेल करने
वाले देश
के सामने
नहीं झुकने
का आग्रह
किया.यूएनआरडब्ल्यूए
ने शुक्रवार
(26 जनवरी) को कहा था कि
7 अक्टूबर को हमास की ओर
से हुए
हमलों के
बाद इजरायल
ने उसके
जिन कर्मचारियों
को आरोपी
बनाया था
उन्हें बर्खास्त
कर दिया
गया है.
इजरायल के
मंत्री ने
अमेरिका की
ओर से
यूएनआरडब्ल्यूए को फंड बंद करने
के फैसले
की सरहाना
की थी.
इसके अलावा
ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने भी
यूएनआरडब्ल्यूए की फंडिंग पर रोक
लगा दी.
यूनाइटेड नेशन
के प्रवक्ता
स्टीफन दुजारिक
ने कहा
कि संयुक्त
राष्ट्र महासचिव
एंटोनियो गुटेरेस
ने यूएनआरडब्ल्यूए
की तत्काल
समीक्षा करने
का वादा
किया है.इजरायल के
आधिकारिक आंकड़ों
के अनुसार
7 अक्टूबर 2023 को हमास की ओर
से हुए
हमले में
इजरायल के
1140 लोगों की मौतें हुई, जिसमें
से ज्यादातर
आम नागरिक
थे. इसके
बाद इजरायल
ने पलटवार
करते हुए
गाजा पट्टी
को निशाना
बनाया और
हमास के
ठिकानों को
तबाह करना
शुरू कर
दिया.
पिछले 24 घंटों के
दौरान देश
भर में
हुई मौसमी
हलचल. उत्तर
प्रदेश और
बिहार के
कई हिस्सों
में शीत
दिवस से
लेकर गंभीर
शीत दिवस
की स्थिति
रही।उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर
ग्राउंड फ्रॉस्ट
देखा गया।उत्तराखंड,
पंजाब, हरियाणा,
पश्चिमी राजस्थान
और झारखंड
के कुछ
हिस्सों में
शीत लहर
की स्थिति
रही।पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और
बिहार के
कुछ हिस्सों
में घना
से बहुत
घना कोहरा
छाया रहा।अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में मध्यम
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई।सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश
और बर्फबारी
हुई।तमिलनाडु के उत्तरी तट और
तटीय आंध्र
प्रदेश में
एक-दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम
की संभावित
गतिविधि. उत्तर
प्रदेश के
कई हिस्सों,
पंजाब और
हरियाणा के
कुछ हिस्सों
और बिहार
के अलग-अलग इलाकों
में सुबह
और रात
के दौरान
घने से
बहुत घना
कोहरा छाने
की संभावना
है।राजस्थान, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत
के कुछ
हिस्सों में
सुबह के
समय घना
कोहरा छाए
रहने की
संभावना है।जम्मू
कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख और
हिमाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी संभव
है।उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर
हल्की बारिश
और ऊपरी
इलाकों में
बर्फबारी संभव
है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश
में हल्की
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
मध्यम बारिश
हो सकती
है।तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर
हल्की बारिश
संभव है।
Upasana shares Chiranjeevi’s pic with Klin Kaara, celebrates
Padma Vibhushan win
Higher edu enrolment on decline in Punjab, reveals Centre’s
report
India’s ‘Rocket Girls’ Create History At Republic Day Parade
Never met Andhra Pradesh CM Jagan Mohan Reddy for favours,
says YS Sharmila
Bengaluru Metro services in MG Road-Baiyappanahalli route
suspended, normal services to be restored soon
Facing headwinds from INDIA bloc allies, questions raised
over timing of Congress’s Bharat Jodo Nyay Yatra
Ayodhya’s Spiritual Soar: Set to surpass Mecca and Vatican
as a global pilgrimage hub
Amid diplomatic row, what Maldives President Muizzu said on
India’s Republic Day
The Hindu Lit Fest 2024, Day 2 | Chennai’s literary carnival
wraps up with ISRO Chairman S. Somanath’s session
Airbus, Tata team up to set up India’s first private
helicopter assembly line
Odisha CM Naveen Patnaik inaugurates SAMALEI temple project
in Sambalpur
One Nation One Election: BCI Chairman suggests
Constitutional changes, political funding reforms to High-Level Committee
International World News Headlines in English – 28 January
2024
ICJ says Israel must prevent genocide in Gaza but fails to
order ceasefire: What the World Court ruled
E Jean Carroll wins $83 million in defamation case against
Donald Trump
‘Like fish out of water’: Witness recounts US hitman’s
nitrogen gas execution
The ICJ ruling is a repudiation of Israel and its western
backers
Qatar PM to meet Israel, US intel chiefs on new Gaza
captives deal
Canada’s latest policy shift comes as fresh dampener for
students from India
‘Not all of it is India’s fault’: Shashi Tharoor on Maldives
and border disputes
South Gaza battles rage as death toll surges to 26,257
China Calls for a Halt to Houthi Attacks on Red Sea Shipping
US Hits Houthi-Link Targets In Yemen After British Oil
Tanker Attack
Identical twins, unaware of each other, reunite after 19
years thanks to TikTok
Higher education enrollment soars to 4.33 cr in 2021-22,
marking a 26.5% surge since 2014: Survey
Enrolment in higher education increased to 4.33 crore in
2021-22, a hike of 26.5 pc since 2014: Survey
India Must Focus On Education, Healthcare To Become
Developed By 2047: Raghuram Rajan
Women comprises 48% of overall enrollment in higher
education: AISHE report
Tamil Nadu: Chennai’s ‘last Jew’ fights for place in India’s
history
Thomas Rzeznik Receives Prestigious American Catholic
Historical Association Award
Chandrayaan-3: India makes historic landing near Moon’s
south pole
Chicago history comes alive through interactive databases
Bitcoin Halving: Examining its Historical Impact on Price
Sports News Headlines in English for 28 January 2024
Alexander Zverev accuses Daniil Medvedev of ‘doing a show’
after Russian asks to see a replay of point in Australian Open SF thriller
Netherlands and India to clash for women’s FIH Hockey5s World
Cup title
Sunil Gavaskar names ‘best cricketer in the world’, it’s not
Tendulkar, Dhoni, Kohli, Stokes, Bumrah
Pep Guardiola, the Premier League and Xabi Alonso: Winners
& losers of Jurgen Klopp’s Liverpool exit as FSG try to replace legendary
boss
England players in a dilemma as WPL clashes with NZ T20Is
Ashwin traps Ben Stokes for record 12th time in latest
chapter of ENG captain’s never-ending nightmare vs IND spinner
Virat Kohli irreplaceable but Rahul, Iyer, Jadeja show
there’s more to Indian middle-order than him
Man City player ratings vs Tottenham: Nathan Ake ends the
curse at last! Defender prods in late winner to send FA Cup holders through
after scrappy affair
‘He gives you control’: Nasser Hussain questions England’s
decision to drop James Anderson in 1st Test
“Konsa nasha fokte ho Bhai.. hame bhi hona”- Fans roast
England spin-bowling coach after he praised his bowlers following poor show on
Day 2 vs India
Hockey India announces 24-member Indian Women’s Hockey Team
for FIH Pro League 2023-24
Business News Headlines in English for 28 January 2024
World’s Largest Cruise Ship Sets Sail Raising Methane
Emission Concerns
Bernard Arnault surpasses Elon Musk to become richest man in
the world
CAM files petition for Zee in NCLT to enforce $10 billion merger
with Sony Pictures
Market fall continues in second week led by mixed earnings,
FII selling
Rs 10,500 cr sell-off in just 3 days! FII dollars exit Dalal
Street at a fast pace; who’s the culprit?
Apac biz to triple spends on GenAI to $3.4 bn in 2024: Infosys
Research
Two Years With Tata: Air India aspires to be a global
airline with a desi dil
India’s forex reserves decline by $2.79 billion to $616.14
billion
From cabs to AI unicorn: Ola’s Krutrim is the first
billion-dollar Indian AI startup
Disney Star mulls legal action against ZEEL for backing out
from $1.4 billion deal
Bajaj Finance Q3 Preview: NII to rise 26%, net profit to
jump 25% on strong AUM growth
Flipkart and Swiggy lay off employee
Science Technology News Headlines in English for 28 January
2024
SpaceX Falcon 9 rocket modified for Northrop Grumman Cygnus
cargo launch on Jan. 30
NASA Alert: 260-Foot Asteroid Nears Earth, Another
Airplane-Sized Space Rock Closer Than Moon
Shrinking Moon can risk Artemis mission with quakes &
landslides: Study
Nasa’s Hubble finds water vapor in exoplanet’s GJ 9827d’s
atmosphere
Hubble Space Telescope’s view of a galactic collision gets
turned into beautiful song
Study reveals new possible means of collecting methane data
on Mars
Amid Wet Weather Forecast, Kashmir’s Upper Reaches Receive
Light Snowfall
Delhi weather: City records 4.3 degrees Celsius, 4 notches
below normal
NASA’s Perseverance Rover Confirms Presence of Ancient Lake
on Mars; Revives Hope For Traces of Life
Delhi, NCR weather today: Dense fog to continue for 5 days,
cold conditions for 2 days over north India, says IMD
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें