WHO में भारतीय नामों को मिली वैश्विक पहचान
बांग्लादेश में शेख
हसीना की
पार्टी आवामी
लीग की
जबरदस्त जीत,
224 सीटें जीतीं
पीएम मोदी तीन
दिन के
गुजरात दौरे
पर रहेंगे,
वाइब्रेंट गुजरात समिट का करेंगे
उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह आज
से UK के
दौरे पर,
PM ऋषि सुनक
से कर
सकते हैं
मुलाकात
बिल्किस बानो की
दोषियों की
रिहाई पर
सुप्रीम कोर्ट
आज सुनाएगा
फैसला
गुजरात में जनसभा
को संबोधित
करेंगे दिल्ली
के सीएम
अरविंद केजरीवाल
राजधानी दिल्ली में
8 और 9 जनवरी
को बारिश
के आसार
बिल्किस बानो की
दोषियों की
रिहाई पर
सुप्रीम कोर्ट
आज सुनाएगा
फैसला
आज से चीन
के दौरे
पर रहेंगे
मालदीव के
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू.
विश्व स्वास्थ्य संगठन
WHO ने इंटरनेशनल
क्लेसिफिकेशन ऑफ डिजीज नामक एक
सूची तैयार
की है,
जिसमें भारतीय
पारंपरिक चिकित्सा
की शब्दावली
को शामिल
किया है।
आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी
सहित सभी
चिकित्सा में
रोगों का
वर्गीकरण हुआ
है, जिन्हें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डब्ल्यूएचओ ने
स्थान दिया
है। बीमारियों
के भारतीय
नामों को
वैश्विक पहचान
दिलाने में
बड़ी कामयाबी
मिली है।
अब अमेरिका,
चीन, जापान
और यूके
सहित सभी
देश बुखार
से लेकर
अन्य सभी
तरह की
बीमारियों के भारतीय नाम भी
जान सकेंगे
और शोध
व अनुसंधान
में इनका
जिक्र भी
करेंगे। विश्व
स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इंटरनेशनल
क्लेसिफिकेशन ऑफ डिजीज नामक एक
सूची तैयार
की है,
जिसमें भारतीय
पारंपरिक चिकित्सा
की शब्दावली
को शामिल
किया है।
आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी
सहित सभी
चिकित्सा में
रोगों का
वर्गीकरण हुआ
है, जिन्हें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डब्ल्यूएचओ ने
स्थान दिया
है।10 जनवरी
को भारत
में डब्ल्यूएचओ
और आयुष
मंत्रालय के
शीर्ष अधिकारी
संयुक्त रूप
से यह
सूची जारी
करेंगे। इसका
सबसे बड़ा
लाभ शोध
व अनुसंधान
में होगा,
क्योंकि अभी
भारत में
इन बीमारियों
को जिन
नामों से
जाना जाता
है उनके
बारे में
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानकारी नहीं
होती है।उदाहरण
के तौर
पर वर्टिगो
गिडिनेस डिसऑर्डर
बीमारी एक
नर्वस सिस्टम
डिसऑर्डर है,
जिसे आयुर्वेद
में भ्रमः,
सिद्धा में
अजल किरुकिरुप्पु
और यूनानी
चिकित्सा में
सद्र-ओ-दुवार के
नाम से
जाना जाता
है।भारत में
उपचार में
होगी आसानी.पारंपरिक
चिकित्सा के
जरिये भारत
में आकर
इलाज कराने
पर सरकार
काफी ध्यान
दे रही
है। बीमारियों
के भारतीय
नामों का
विदेश में
पता चलने
से वहां
की स्वास्थ्य
बीमा कंपनियां
और योजनाओं
का लाभ
लेने में
मरीजों को
सहूलियत होगी
और वे
भारत में
आकर अपना
इलाज करवा सकें। बीमारियों के कोड भी
किए विकसित.आयुष
मंत्रालय ने
हाल ही
में नेशनल
आयुष मोरबीडिटी
एंड स्टंडरडाइज्ड
इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल (नमस्ते) लॉन्च किया
है, जिस
पर आयुर्वेद,
सिद्ध, यूनानी
सहित सभी
पारंपरिक चिकित्सा
में बीमारियों
को जिस
नाम से
पहचाना जाता
है उन्हें
एक कोड
का स्वरूप
दिया है।
सभी रोगों
के लिए
कोड विकसित
कर लिया
है, जिसके
लिए डब्ल्यूएचओ
से अनुबंध
भी हुआ।आयुष
मंत्रालय में
विशेष कर्तव्य
अधिकारी आयुष
ग्रिड डॉ.
साकेत राम
त्रिगुल्ला बताते हैं कि इस
प्रयास से
भारत की
सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल वितरण व्यवस्था,
शोध, आयुष
बीमा कवरेज,
अनुसंधान, नीति-निर्माण व्यवस्था और
सशक्त होगी।
इसके अलावा
समाज में
विभिन्न बीमारियों
पर अंकुश
लगाने के
लिए भविष्य
की नीतियों
के निर्माण
में भी
इन कोड्स
का उपयोग
होगा।
पीएम मोदी पर
टिप्पणी करने
वाले सस्पेंड.मालदीव सरकार
ने पीएम
नरेंद्र मोदी
पर आपत्तिजनक
टिप्पणी करने
वाले अपने
तीन मंत्रियों
को निलंबित
कर दिया
है। इनमें
मरियम शिउना
और जाहिद
रमीज़ शामिल
हैं। इसके
पहले जब
भारत की
ओर से
आपत्ति जताई
गई थी
तो मालदीव
सरकार ने
बयान जारी
कर कहा
था कि
यह मंत्रियों
की व्यक्तिगत
राय है।
हालांकि सोशल
मीडिया पर
मालदीव सरकार
को इसके
लिए काफी
आलोचनाओं का
सामना करना
पड़ा। पीएम
नरेंद्र मोदी
ने हाल
में लक्षद्वीप
का दौरा
किया था।
उन्होंने तट
के किनारे
बैठकर तस्वीरें
भी खिंचाई
थीं और
देशवासियों से आग्रह किया था
कि विदेश
घूमने से
पहले वे
देश में
कम से
कम 15 जगहों
पर जाएं।
उन्होंने लक्षद्वीप
में टूरिजम
बढ़ाने की
अपील की
थी। लेकिन,
पीएम मोदी
की इस
बात से
मालदीव टेंशन
में आ
गया है।
वहां सबसे
ज़्यादा पयर्टक
भारत से
ही जाते
हैं और
अब मालदीव
को लग
रहा है
कि लक्षद्वीप
को उसकी
टक्कर में
खड़ा किया
जा रहा
है। मालदीव
के मंत्री
अब्दुल्ला मोहजुम माजिद ने सोशल
मीडिया पर
एक पोस्ट
साझा किया,
जिसमें उन्होंने
लिखा कि
'मालदीव के
पर्यटन को
निशाना बनाने
के लिए
मैं भारत
के पर्यटन
को शुभकामनाएं
देता हूं,
लेकिन भारत
को हमारे
बीच पर्यटन
से कड़ी
टक्कर मिलेगी।
हमारा रिजॉर्ट
इंफ्रास्ट्रक्चर ही इनके पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर
से ज्यादा
है।' वहीं,
मरियम शिउना
और जाहिद
रमीज़ ने
नस्लभेदी टिप्पणियां
की थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत
बिहार से
कर सकते
हैं। न्यूज
एजेंसी ANI ने बीजेपी सूत्रों के
हवाले से
बताया कि
13 जनवरी को
PM चंपारण के बेतिया में रैली
करेंगे। वे
रमन मैदान
में एक
जनसभा भी
करेंगे। इसी
दिन वे
झारखंड के
धनबाद भी
जा सकते
हैं।
लद्दाख के कारगिल
में एयरफोर्स
ने पहली
बार C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान की
नाइट लैंडिंग
कराई है।
एयरफोर्स ने
आज सोशल
मीडिया पर
इसका वीडियो
जारी किया।
वीडियो में
सेना के
कमांडोज भी
दिखाई दे
रहे हैं।
साथ ही
एयरफोर्स ने
लिखा- C-130J विमान को कारगिल में
उतार कर
इतिहास रचा
गया है।
अब रात
के अंधेरे
में भी
निगरानी और
दुश्मनों पर
हमला किया
जा सकता
है।
पश्चिम बंगाल पुलिस
ने शनिवार
को ED की
उस टीम
के अधिकारियों
पर केस
दर्ज किया
है, जिन
पर शुक्रवार
को नॉर्थ
24 परगना जिले
के संदेशखाली
इलाके में
भीड़ ने
हमला किया
था। अधिकारियों
के खिलाफ
घर में
जबरन घुसने
और महिला
से छेड़छाड़
का आरोप
है।
आम आदमी पार्टी
(AAP) ने जेल
में बंद
अपने विधायक
चैतर वसावा
को गुजरात
के भरुच
लोकसभा सीट
से पार्टी
का प्रत्याशी
बनाया है।
दिल्ली के
CM अरविंद केजरीवाल ने नेत्रांग में
रैली को
संबोधित करते
हुए इस
बात की
घोषणा की।
केजरीवाल राज्य
के दो
दिन के
दौरे पर
हैं।
जम्मू-कश्मीर के
अनंतनाग जिले
के प्रसिद्ध
मार्तंड सूर्य
मंदिर के
अंदर बने
राम मंदिर
में कलश
की स्थापना
की गई।
ये कलश
अयोध्या से
भेजा गया
था, जिसे
रविवार को
विधि-विधान
और भजन-कीर्तन के
साथ मंदिर
में स्थापित
किया गया।
पश्चिम बंगाल में
ईडी टीम
पर हुए
हमले को
लेकर राजनीति
गरमाई हुई
है। गवर्नर
सीवी आनंद
बोस ने
अधिकारियों को आदेश दिया है
कि टीएमसी
नेता सहजहान
शेख को
तुरंत गिरफ्तार
किया जाए।
उन्होंने शेख
के कथित
आतंकी लिंक
की भी
जांच करने
को कहा
है और
अंदेशा जताया
कि टीएमसी
नेता बॉर्डर
क्रॉस कर
सकता है।
वहीं, टीएमसी
ने गवर्नर
के बयान
पर आपत्ति
जताई है।
बैंक धोखाधड़ी के
आरोप में
जेल में
बंद जेट
एयरवेज के
संस्थापक नरेश
गोयल अदालत
में पेशी
के दौरान
रो पड़े।
उन्होंने कोर्ट
में हाथ
जोड़कर कहा
कि वह
ज़िंदगी की
आस खो
चुके हैं
और बेहतर
होगा कि
जेल में
ही मर
जाएं। ईडी
ने गोयल
को पिछले
साल सितंबर
में गिरफ्तार
किया था।
AIIMS में सर्जरी की
टेबल पर
5 साल 10 महीने
की बच्ची
लेटी हुई
है। सर्जन
बच्ची से
बात करते
हुए उसकी
ब्रेन सर्जरी
कर रहे
हैं। एक
फोटो दिखाते
हुए सर्जन
कहते हैं
कि यह
किसकी है?
बच्ची कहती
है- ये
तो PM मोदी
हैं। बच्ची
बात करती
रही और
न्यूरो सर्जन
डॉ. दीपक
गुप्ता सर्जरी
करते रहे।
3 घंटे में
सर्जरी पूरी
हुई। AIIMS के डॉक्टर्स का दावा
है कि
पहली बार
दुनिया में
इतनी छोटी
उम्र के
मरीज की
होश में
यानी अवेक
ब्रेन सर्जरी
की गई।
डॉक्टर्स ने
बताया कि
बच्ची को
लो ग्रेड
का ट्यूमर
था तो
सर्जरी करना
पड़ी।
दिल्ली में जल्द
नॉर्थ-ईस्ट
से जुड़ी
सांस्कृतिक विरासत और अनूठेपन की
झलक दिखेगी।
उत्तर पूर्वी
क्षेत्र विकास
मंत्रालय, 13 से 17 जनवरी के बीच
5 दिन का
सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करेगा। यह
प्रगति मैदान
के भारत
मंडपम में
होगा। इस
मेले में
250 बुनकर, किसान और उद्यमी हिस्सा
लेंगे।
अलास्का एयरलाइन के
एक विमान
की खिड़की
और मुख्य
भाग का
कुछ हिस्सा
उड़ान भरने
के बाद
क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी US के
ओरेगन राज्य
में इमरजेंसी
लैंडिंग हुई।
सभी 174 यात्री
और क्रू
मेंबर्स सेफ
हैं। अलास्का
एयरलाइन ने
बोइंग 737-9 सीरीज के सभी 65 विमानों
की उड़ान
रोक दी
है। भारत
में DGCA ने
ऑपरेटर्स को
B-737-8 एयरक्राफ्ट के इमरजेंसी
एग्जिट गेट
की जांच
करने के
आदेश दिए
हैं।
दिल्ली में प्रति
व्यक्ति आय
में 55,239 रुपये का इजाफा हुआ
है। साल
2022-23 में यह 4,44,768 रुपये हो गई,
जो एक
साल पहले
3,89,529 रुपये थी। यह राष्ट्रीय औसत
से 158% से
भी ज्यादा
है। दिल्ली
सरकार के
‘स्टैटिस्टिकल हैंडबुक-2023’ में यह जानकारी
दी गई।
डेटा के
मुताबिक, 2023 में हर दिन 41 लाख
से ज्यादा
यात्रियों ने DTC और DIMTS की बसों
में सफर
किया। साल
2023 में दिल्ली
में इलेक्ट्रिक
बसों का
बेड़ा बढ़कर
1300 हो गया
है।
आगरा मंडल के
मथुरा जंक्शन
स्टेशन पर
10 से 21 जनवरी
तक यार्ड
रिमॉडलिंग और छह फरवरी से
21 मार्च तक
प्री-नॉन
इंटरलॉकिंग कार्यों की वजह से
किया गया
है। इसके
चलते ब्लॉक
लिया गया
है।
कांग्रेस ने सभी
लोकसभा सीट
पर प्रभारी
बनाए, चुनाव
की तैयारी
करने के
दिए गए
निर्देश.अखिल
भारतीय कांग्रेस
कमेटी की
ओर से
उत्तर प्रदेश
की सभी
80 लोकसभा सीट पर प्रभारी नियुक्त
कर दिए
हैं। उन
सभी प्रभारी
को निर्देश
दिया गया
है कि
वह संबंधित
लोकसभा क्षेत्र
में चुनाव
की तैयारी
करें।
26 चार्टर्ड विमान पहुंचेंगे
अमौसी एयरपोर्ट,
मेहमान उठा
सकेंगे अवधी
व्यंजनों का
लुत्फ. अयोध्या
में प्रभु
श्रीराम का
भव्य मंदिर
बनकर तैयार
है। प्राण
प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रोडवेज
व रेलवे
प्रशासन की
ओर से
तैयारियां की जा रही हैं।
वहीं अमौसी
एयरपोर्ट पर
भी तैयारियों
को अमलीजामा
पहनाया जा
रहा है।
सिटी बसों में
मुफ्त यात्रा
कर सकेंगे
दिव्यांग, पदोन्नति में आरक्षण के
नियम के
पालन के
भी दिए
निर्देश.अगर
किसी दिव्यांगजन
के पास
यूडीआईडी कार्ड
(विशिष्ट पहचान
पत्र) है
तो उन्हें
परिवहन विभाग
की सामान्य
बसों में
बैठने से
मना नहीं
किया जाएगा।
80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता
होने पर
सहायक को
भी साथ
ले जाने
की अनुमति
होगी।
अर्थव्यवस्था में खपत
बढ़ाने के
लिए उच्च
महंगाई को
नीचे लाना
जरूरी,तभी
हाथ में
आएगा पैसा.पंत ने
कहा, महंगाई
में एक
फीसदी अंक
की कमी
से जीडीपी
में 0.64 फीसदी
की वृद्धि
होगी या
पीएफसीई (निजी
अंतिम उपभोग
खर्च) में
1.12 फीसदी अंक की वृदि्ध होगी।
अगर महंगाई
को एक
फीसदी तक
कम किया
जा सकता
है तो
यह जीत
की स्थिति
होगी।
अधूरे काम पर
नाराज हुए
नृपेंद्र मिश्र,
कहा-तीन
दिन में
हो मंदिर
के भूतल
की फिनिशिंग.राम मंदिर
के भूतल
का काम
लगभग लगभग
पूरा हो
चुका है।
33 सीढ़ियां चढ़ने के बाद भक्तों
को रामलला
के दर्शन
प्राप्त होंगे।
जो भी
थोड़े बहुत
काम बचे
हैं वह
एक सप्ताह
के अंदर
पूरे हो
जाएंगे।
निवेश मंत्रा:
2023 में मिडकैप
और स्मॉलकैप
ने दिया
अच्छा रिटर्न,
इस साल
लार्जकैप की
बारी. पोर्टफोलियो
निर्माण के
लिए फंड
मैनेजर टॉप-डाउन और
बॉटम-अप
दृष्टिकोण अपनाते हैं। फंड मैनेजर
के पास
स्मॉलकैप निवेशों
के लिए
अवसरवादी दृष्टिकोण
अपनाने की
भी सुविधा
है। इसका
लक्ष्य निवेशकों
के लिए
अतिरिक्त लाभ
प्राप्त करना
है।
Delhi: लालच में इंजीनियर
ने गंवा
दिए 12 लाख
रुपये, टेलिग्राम
एप के
जरिये निवेश
करने का
दिया झांसा.
ठगी का
पता चलने
पर पीड़ित
ने मामले
की सूचना
पुलिस को
दी। छानबीन
के बाद
उत्तर-पूर्वी
जिला के
साइबर थाना
पुलिस ने
मामला दर्ज
कर छानबीन
शुरू कर
दी है। पीड़ित
अंकित चौधरी
परिवार के
साथ न्यू
उस्मानपुर इलाके में रहते हैं।
लीबिया में सबसे
बड़ी फील्ड
पर रुका
तेल उत्पादन,
प्रदर्शनकारियों ने जबरन घुसकर बंद
करवाया.कंपनी
ने एक
बयान में
कहा कि
क्षेत्र के
बंद होने
से भूमध्यसागरीय
तट पर
पश्चिमी जाविया
टर्मिनल को
कच्चे तेल
की आपूर्ति
रोकनी पड़ी।
लीबिया प्रतिदिन
1.2 मिलियन बैरल से अधिक तेल
का उत्पादन
करता है,
और शरारा
देश का
सबसे बड़ा
क्षेत्र है,
जिसकी क्षमता
प्रति दिन
300,000 बैरल तक है।
उत्तर भारत में
कड़ाके की
ठंड जारी
है। मौसम
विभाग ने
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली और
राजस्थान में
रविवार को
कड़ाके की
ठंड पड़ने
की चेतावनी
जारी की
है। इन
राज्यों में
7, 8 और 9 जनवरी को शीतलहर का
अनुमान जताया
गया है।
दो दिन
की गंभीर
शीतलहर से
दिल्ली-NCR को शनिवार को थोड़ी
राहत मिली।
कुछ इलाकों
में ठंड
का प्रकोप
जारी रहा।
5 से 6 दिनों
तक अधिकतम
तापमान 15 से 16 डिग्री के आसपास
बना रह
सकता है।
9 जनवरी को
हल्की बूंदाबांदी
की संभावना
है। ठंड
की वजह
से नोएडा
में आठवीं
तक की
कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रहेंगी।
Bhupesh Baghel alleges ‘political conspiracy’ after ED names
him in charge sheet
Delhi-Based Lawyer’s Unique Way To ‘Fight’ Dawood Ibrahim.
He Once Got A Call From Don’s Family
Ayodhya temple consecration: RSS extends personal invitation
to Minister Ganesh Kumar
Pilgrimage of 8000 km from Rameshwaram to Ayodhya: The
incredible story of Srinivasa Shastri carrying Lord Ram’s gold-plated Charan
Padukas on his head
Telangana Government’s ‘Praja Palana’ outreach program
receives over 1.05 crore applications
Congress wants to focus on 255 LS seats, may seek only 29
seats from INDIA allies
Mizoram will continue to provide assistance to refugees from
Myanmar: CM Lalduhoma
Ayodhya news: Ram Lalla idol to be 51 inches tall, made of
black stone, will be in 5-yr-old child form
Gyanvapi dispute: Court defers decision on making ASI’s
scientific survey report public till January 24
ED issues fresh summons to Kerala ex-FM Isaac in KIIFB
masala bonds case
‘ED is itself an idiot’: Congress’ Adhir Ranjan Chowdhury
after attack against central agency officials in Bengal
Cold wave in India: Dense fog likely to prevail in Uttar
Pradesh, Punjab other parts of north India for 4 days
TN GIM 2024: Tamil Nadu announces 50% top up to Centre’s
capex-linked semiconductor subsidy
Covid Cases in India Live Updates: India reports 756 new
Covid cases, 5 deaths in last 24 hours
Delhi schools shut until Jan 12 for students up to Class 5
due to cold weather
Jet Airways founder Naresh Goyal breaks down in court
Amid cold conditions, Chandigarh declares holidays for
schools till Jan 14
Karnataka truck drivers to go on indefinite strike from
January 17
‘A Poor Country’: Sachin Tendulkar Bats for Indian Islands,
Venkatesh Prasad Slams Maldivian Minister for Controversial Post
International World News Headlines in English – 08 January
2024
Japan PM vows ‘ceaseless’ aid as snow hampers earthquake
rescue operations
Bangladesh election 2024 LIVE: Poll is free and fair, says
US observer
PM Rishi Sunak pledges action over Post Office scandal
impacting many British Indians
Wife of billionaire Ackman, who advocated Harvard head’s
exit, admits to plagiarism
Human remains scattered as Israeli drone targets West Bank
city of Jenin
Blinken meets Jordan’s king in an attempt to avert
Israel-Hamas war from spreading in entire Middle East
Death toll in Islamic State-claimed suicide blasts rises to
91
‘Hamas dismantled in…’: Israeli forces reveal how they
killed top terrorist commanders
Israeli airstrikes kill 2 more journalists in Gaza; Al
Jazeera bureau chief loses son 2 months after death of wife
Bangladesh elections update: Polling booths torched;
schools, trains burned ahead election day
UN emergency relief chief warns of an imminent famine in
Gaza, describes it ‘around the corner’
Hezbollah launches 62 rockets towards Israel in ‘initial
response’ to death of senior Hamas leader
Kim Jong Un’s sister mocks Seoul: South Korea ‘misjudged
explosives as gunfire’
Freight rates have doubled due to Red Sea disruptions:
Official
After initial rejection, woman gets her Schengen visa
approved, thanks to Taylor Swift
Justin Trudeau’s Plane Breaks Down Again, Second Time Since
G20 In India
Netanyahu allies slam IDF: Tensions rise as military
advances Oct 7 probe
A fire in a Rohingya refugee camp in Bangladesh guts more
than 1,000 shelters
China sanctions five American defence companies in response
to US sanctions and arms sales to Taiwan
China’s Kindergarten boy gifts gold bars worth ₹12 lakh to
girl in his class
Taiwan says China balloons are ‘serious threat to safety of
flight paths’
Cab driver’s impressive karaoke setup for passengers wows
netizens
Delhi govt extends winter vacations for schools, withdraws
notice hours later; Check details here
Delhi schools winter vacation extension order till January
10 withdrawn. Here’s why
EAC-PM report: Andhra Pradesh tops national education
accessibility ranking
Empowering education; the integration of physical library
and e-books
India to become intellectual leader of world by 2047:
Minister Pradhan
Vice-President Jagdeep Dhankhar urges corporate leaders to
support educational institutions
Prepare for bigger role with a sense of historical and
civilisational responsibility, says Jaishankar
Guests of Umrah program visit historical sites in Madinah
EXO’s Suho to star alongside Hong Ye Ji in historical
romantic K-drama The Crown Prince Has Disappeared
Non-profit works to preserve the history of old buildings
and prevent demolition waste
History of The Vermont Green Mountain Boys’ Flag
Sports News Headlines in English for 08 January 2024
India Squad For Afghanistan T20Is Live Updates: Virat Kohli,
Rohit Sharma Roped In; Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj Rested
Rafael Nadal pulls out of Australian Open due to injury
De Villiers blames T20 cricket for short South Africa-India
Test series
IND-W vs AUS-W 2nd T20I Live Updates: Aussies remove top
order; Deepti, Richa look to rebuild
Ranji Trophy: Pujara double ton extends Saurashtra’s
dominance
‘Yes, we haven’t won ICC trophies : R Ashwin slams Michael
Vaughan
AB de Villiers makes ‘stock-standard’ comment on Cape Town
pitch after Rohit Sharma blasts ICC over double standards
Australia to weigh up making Smith Test opener: McDonald |
Australia v Pakistan 2023-24
ICC T20 World Cup 2024 Schedule: Tournament to start with
US-Canada match on June 1; India to face Pakistan on June 9 in New York
SL vs ZIM: Rain washes out Charith Asalanka’s century as
new-look Sri Lanka fail to impress in 1st ODI
‘Selection committee will also think…’: Sunil Gavaskar’s
honest verdict on Shreyas Iyer after South Africa series
Wild overgrowth, glass shards, busted scoreboard — plight of
Patna stadium dampens Ranji mood
WTC Rankings: Australia Steal Number 1 Spot From India With
Win In Pakistan Series
‘MS Dhoni Setting A Wrong Example’: CSK Captain In Hot Soup
After Video Of Him Smoking At An Event Goes Viral
Perry reaches 300 not out for Australia, open to 400
Ranji Trophy: Fiery Gaurav demolishes Delhi on a cold and
windy day
Arsenal’s Gabriel Jesus set to miss Liverpool FA Cup tie
with minor knee injury
England Team to Travel With a Manchester United Chef For
Five-match Test Series Against India: Report
‘Another name you guys mess up as well’: Wasim Akram
hilariously trolls Aussie commentators during AUS vs PAK series
PCB Contemplates Punishing Spinner Abrar Ahmed For Ignoring
Medical Advice: Report
Business News Headlines in English for 08 January 2024
Ather Apex 450 electric scooter launched: Gets regen
braking, transparent panels
Leaked: Hyundai Creta Facelift Exterior Design Ahead Of Launch
Tata Motors’ new Acti.EV platform for Punch, Sierra, Currv
and Harrier EVs
TN GIM 2024: Govts should be wary of spending too much in
wooing semiconductor fabs, says Chip War author
October-December 2023 speaks volumes about FMCG demand
revival
Market ends first week of 2024 with marginal losses; Realty
index outperform
Vietnam EV maker VinFast plans $2 billion investment in
India
Health Ministry notifies revised Pharma manufacturing rules
under schedule M to ensure quality control
‘Do Not Attempt To Apply Again’: This Company’s Aggressive
Rejection Email Is Going Viral
Facing funding winter, Indian tech start-ups gearing up for
the tough times ahead in 2024
Elon Musk ‘uses drugs at parties’, his behaviour worries
board members: Report
TN GIM 2024: No doubt that India is the GCC capital of the
world, says SAP Labs India’s Sindhu Gangadharan
Asia’s Richest Man Created $13.3 Billion Of Wealth In 5 Days
As Adani Shares Jump Up To 13% From Jan 1-5
140% RETURN! 2:1 stock split – Defence PSU stock to trade
ex-split on January 10
TN GIM 2024: Ola Electric’s new EV hub has potential to
employ 25,000 workforce, says CEO Bhavish Aggarwal
SIP: Start with SIP of Rs 2024 in Year 2024 and you may get
corpus Rs 1 cr in these many years
ISRO Tests Fuel Cell On PSLV-C58’s POEM3 Platform
Successfully
App ban: Apple and Google have removed these two apps after
government order
E-commerce SaaS platform Unicommerce files DRHP with SEBI
$1.5 Trillion ETF Prediction Has ‘Snowball Effect’ on XRP:
Forbes
‘2 minutes, on Google Meet call’: US startup lays off 100%
staff
Science Technology News Headlines in English for 08 January
2024
Interview | ‘Aditya L1 won’t crash-land but… ‘: Expert
points challenges in entering final orbit
Spectacular! Japan’s XRISM satellite provides first glimpse
into X-ray cosmos
Lunar Mission Countdown: NASA’s 5 payloads set to launch for
Moon
In shocking first, shark’s fin regenerates less than a year
after being ‘torn by humans’
Massive cyclones, storms… NASA’s Hubble space telescope sees
chaos on exoplanet WASP-121 b
NASAs “Send Your Name with VIPER” website not only allows
participants to submit their names but also offers the chance to create and
download a virtual boarding pass as a memento of their involvement in the
mission.
NASA Amplifies Support for Commercial Space Stations
Europe’s Proba-3 satellites to create artificial eclipse,
set for September launch from India
NASA and SDA optical campaigns could share terminals
True colors of Uranus and Neptune in newly processed images
NASA Selects the MAGGIE Solar-Powered Aircraft for the 2024
NIAC Program
Scientists reveal how newborn galaxies went bananas at dawn
of time but it’s not all about shape
The East Coast of the US continues to sink at an alarming
rate and new research has found that up to 74,000 square kilometres of the
Atlantic Coast are exposed to “subsidence” of up to 2 millimeters (0.079
inches) a year
NASA Rover Captures Dazzling Videos Of A Full Day On Mars
Comparative Study of M87 Observations and Simulations
Reveals Insights into Black Hole Dynamics
Experience the Launch of NASA’s SpaceX Crew-8 Mission
Scientists at Mohali institute discover molecular mechanisms
that can help develop therapies for neurogenetic disorders
Carnegie Mellon University Panel Releases Recommendations
Shaping Future Of Particle Physics Research
Scientists might finally know why Earth’s inner core wobbles
every 8.5 years
Unveiling the Possibilities: Tiny Spacecraft’s Interstellar
Travel to Nearest Star
Ginormous worms ruled the Cambrian seas 500 million years
back, fossils reveal
US Secretive X-37B Military Spacecraft Takes off From on
Musk’s Space-X
Pune Weather Report : Chances of rain with thunder over next
3 days
Weather Update: IMD Predicts Rainfall In Seven States Amid
Severe Cold Day Conditions
Kolkata weather forecast and traffic alert for Sunday,
January 7
Morning briefing: Aditya L1 to provide data on space
weather; ED on National Herald probe,
MP Weather Update: Rainfall In Harda, Bhopal, Indore;
Gwalior-Guna Colder Than Himachal; Temperature To Drop Further After Jan 12
Winter Vacation: UP schools to remain closed till January 14
amid extreme old weather
Massive winter storm to blast more than 30 states with snow,
rain or win
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें