सम्मान समारोह

 

लखनऊ, मास्टर कन्हैया लाल रोड,ऐशबाग लखनऊ में भाजपा के मा० सुरेंद्र चौधरी (विधान परिषद सदस्य) प्रयागराज जो पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे। सुरेंद्र चौधरी जी का भव्य स्वागत सम्मान साथ में (भाजपा नेता) जयापाल (समाज सेविका)प्रयागराज को भी सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में सभी सम्मानित पत्रकारों एवं सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। भाजपा नेता गोल्डन गुप्ता को लखनऊ का प्रतिनिधि बनाए जाने पर उनके आवास के पास जनता की समस्याओं के संबंध में संपर्क करने के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।23 फरवरी 2024 स्वच्छता के जनक राष्ट्र संत परम पूज्य संत गाडगे जी की 149वीं जयंती समारोह विश्वशरैया हाल ,राज भवन के सामने लखनऊ में विशाल जन समूह के साथ मनाए जाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जिसमें भारत सरकार से बाबा संत गाडगे जी के लिए भारत रत्न से सम्मानित करने की बात कही।मंच का संचालन सतीश कुमार (पत्रकार) ने किया।कार्यक्रम में मौजूद समाज के सभी पदाधिकारीयीं ने अपने-अपने विचार दिए 23 फरवरी संत गाडगे जी की जयंती को पूरे जोश के साथ अपनी गरिमाई उपस्थित की बात कही। गोल्डन गुप्ता ने भी अपने दल बल के साथ जयंती समारोह में शामिल रहने को कहा। रजक पर्सनल बोर्ड के (संस्थापक/ अध्यक्ष) अमृत कुमार कनौजिया, हरीश कनौजिया, सनी कनौजिया, दिलीप कनौजिया, रवि कनौजिया, मनोज चौधरी (पत्रकार) बी.के. चौधरी (पत्रकार) राजेश कन्नौजिया, नीरज, अंकित, आकाश ,धीरज, सुनील ,अनूप कनौजिया (सामाजिक नेता) बंटी कनौजिया एवं जिला रजक कंपू पंचायत के पदाधिकारी अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एस.के. कनौजिया (बचऊ) राकेश ,सुरेश कनौजिया,रामकुमार, अनिल कुमार, विक्रम चौधरी ने भी जयंती को सफल बनाने के लिए अपना समर्थन दिया ।


कार्यक्रम में गोल्डन गुप्ता जी की माता सीमा देवी गुप्ता ने अपना आशीर्वाद दिया ।जगदीश सोनकर (भाजपा नेता) बालकृष्ण, साकेत शर्मा , वेदप्रकाश गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, सुनीता गुप्ता, आशा गुप्ता ,नंदिनी गुप्ता ,सूची गुप्ता, प्रांजल गुप्ता  प्रथम गुप्ता ,आर्यन शुक्ला आदि क्षेत्र के भाजपा नेता एवं क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे ।


लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी