पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अहम सुराग
राज्यसभा चुनाव: तीन
राज्यों की
15 सीटों पर
आज वोटिंग,
शाम तक
आएंगे नतीजे
केरलः तिरुवनंतपुरम में
विक्रम साराभाई
स्पेस सेंटर
का दौरा
करेंगे पीएम
मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
27-28 फरवरी को केरल, तमिलनाडु और
महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे
लैंड फॉर जॉब
घोटाले में
राउज एवेन्यू
कोर्ट में
आज सुनवाई
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में
27-28 फरवरी को लेक्चर देंगे राहुल
गांधी
3 राज्यों की 15 राज्यसभा
सीटों पर
वोटिंग आज,
शाम तक
आएंगे नतीजे
तेजस्वी यादव के
काफिले की
गाड़ी का
एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, 8 जवान
घायल
दिल्ली: LNJP में शॉर्ट
सर्किट से
सोमवार देर
रात लगी
आग
पूर्व केंद्रीय मंत्री
नारण राठवा
कल भाजपा
में जुड़ेंगे,
फिलहाल कांग्रेस
के राज्यसभा
सांसद थे
राठवा
नफे सिंह हत्याकांड
में तीन
और लोगों
के नाम
FIR में जोड़े
गए
क्रिकेटर हनुमा विहारी
के आरोपों
पर आंध्र
क्रिकेट एसोसिएशन
ने चिट्ठी
लिखकर दिया
जवाब
पंजाब के तरन
तारन में
भूकंप के
हल्के झटके,
3.8 रही तीव्रता
इंदौर: Paytm के कर्मचारी
ने की
आत्महत्या, कंपनी की हालत को
लेकर टेंशन
में था
शख्स
Paytm पेमेंट बैंक के
चेयरमैन पद
से विजय
शेखर शर्मा
ने दिया
इस्तीफा
सपा की बैठक
से गायब
रहे 6 विधायक,
राज्यसभा चुनाव
में कल
क्रॉस वोटिंग
के आसार
अशोक गहलोत के
बेटे वैभव
गहलोत ने
राजस्थान क्रिकेट
एसोसिएशन के
अध्यक्ष पद
से दिया
इस्तीफा
कांग्रेस सांसद राहुल
गांधी की
वायनाड सीट
से CPI ने
एनी राजा
को बनाया
अपना उम्मीदवार
केरल की चार
लोकसभा सीटों
पर CPI ने
उतारे उम्मीदवार,
वायनाड से
एनी राजा
को टिकट
मशहूर गजल गायक
पंकज उधास
का 72 वर्ष
की उम्र
में निधन
अरुणाचल: कांग्रेस और
NPP के दो-दो विधायक
बीजेपी में
शामिल
राम नवमी पर
हिंसा का
मामला, NIA ने पश्चिम बंगाल में
16 लोगों को
किया अरेस्ट.
: किसान सम्मान निधि
की 16वीं
किश्त मिलेगी;
आंध्र प्रदेश
के आठ
MLA अयोग्य;
शेर का नाम
अकबर शेरनी
का सीता
रखने पर
बड़ी कार्रवाई,
आईएफएस अफसर
को किया
निलंबित. अदालत
ने बंगाल
चिड़ियाघर प्राधिकरण से शेरनी और
शेर का
नाम बदलने
के मौखिक
आदेश देने
के साथ
आश्चर्य जताया
था कि
ऐसे नाम
देकर विवाद
क्यों पैदा
किया जाता
है।
मनी लॉन्ड्रिंग में
पत्रकार उपेंद्र
राय की
2.18 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी
ने की
अटैच. प्रवर्तन
निदेशालय (ईडी) ने पत्रकार उपेंद्र
राय और
कुछ अन्य
लोगों के
खिलाफ 2018 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले
में 2.18 करोड़
रुपये की
संपत्ति अटैच
की है।
आंध्र प्रदेश: 8 विधायक
अयोग्य करार
दिए गए;
विधानसभा अध्यक्ष
ने दलबदल
मामले में
लिया फैसला.
आंध्र प्रदेश
के 8 विधायक
अयोग्य करार
दिए गए
हैं। विधानसभा
स्पीकर तम्मीनेनी
सीताराम ने
दलबदल के
आरोप साबित
होने के
बाद 8 विधायकों
को अयोग्य
घोषित कर
दिया।
महामारी पर वार:
सुपर बग
से विषाणुओं
तक की
होगी निगरानी,
WHO के साथ
भारत ने
शुरू किया
राष्ट्रीय योजना पर काम. भारत
संक्रमण रोगों
का सामना
कोरोनाकाल से भी पहले से
कर रहा
है। कोरोना
के अलावा
एडिनो, इन्फ्लुएंजा
(फ्लू), पैराइन्फ्लुएंजा,
पार्वोवायरस बी19, रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस
(आरएसवी) और
राइनो वायरस
(सामान्य सर्दी)
हर साल
हजारों लोगों
को अपनी
चपेट में
ले रहे
हैं।
भ्रष्टाचार मामले में
मंत्री पेरियासामी
पर मुकदमा
चलेगा; हाईकोर्ट
बोला- जनता
का भरोसा
कायम रखना
अहम. न्यायाधीश
ने कहा
कि यदि
भ्रष्टाचार के मामलों का सामना
करने वाले
विधायक और
मंत्री आपराधिक
मुकदमों को
आनन-फानन
में निपटा
दिया गया
तो आपराधिक
न्याय की
वैधता खत्म
हो जाएगी
और जनता
का विश्वास
डगमगा जाएगा।
लोकसभा चुनाव से
पहले कांग्रेस
का बड़ा
दांव, सत्ता
में आने
पर अग्निपथ
योजना हटाने
का एलान.
मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी
मुर्मू को
पत्र लिखकर
आग्रह किया
कि उन
दो लाख
नौजवानों के
साथ न्याय
किया जाए,
जिनका सेना
की नियमित
सेवा में
चयन होने
के बावजूद
उनकी भर्ती
नहीं की
गई। उन्होंने
दावा किया
कि सरकार
इन युवाओं
की भर्ती
रोककर अग्निपथ
योजना लेकर
आई।
विपक्ष के विरोध
के बीच
दस मिनट
में 24 से
ज्यादा प्रस्ताव
पास, हंगामे
की भेंट
चढ़ी एमसीडी
की बैठक.
मेयर डॉ.
शैली ओबरॉय
सदन की
बैठक में
करीब 40 मिनट
की देरी
से पहुंचीं।
उनके चेयर
पर बैठते
ही विपक्षी
पार्षदों ने
नारेबाजी शुरू
का दी।
आत्मनिर्भर बनने की
दिशा में
बढ़ रहा
रेलवे, स्टैंडर्ड
गेज वाली
वंदे भारत
ट्रेनों का
निर्यात करेगा.
रेल मंत्री
अश्विनी वैष्णव
ने कहा,
वंदे भारत
ट्रेन युवाओं
को बेहद
पसंद आ
रही है।
यात्रियों को इस ट्रेन में
वर्ल्ड क्लास
आधुनिक ट्रेन
का आनंद
मिल रहा
है। कुछ
ही वर्षो
में इस
ट्रेन को
निर्यात किया
जाएगा.
यूपी पुलिस भर्ती:
सेना भर्ती
में छंटा
तो ठगी
करने लगा
नीरज, बताता
था आर्मी
जवान; व्हाट्सएप
पर भेजे
थे आंसर..
नीरज ने
17 और 18 फरवरी
को आयोजित
पुलिस भर्ती
परीक्षा का
पेपर परीक्षा
शुरू होने
के काफी
पहले ही
प्राप्त कर
लिया था।
उसके जवाब
भी व्हाट्सएप
के जरिए
भेज दिए
थे। इसके
बाद पेपर
सोशल मीडिया
पर वायरल
हो गया
था। पुलिस
भर्ती परीक्षा
पेपर लीक
मामले में
यूपी एसटीएफ
के हत्थे
चढ़ा नीरज
कुमार यादव
उर्फ राहुल
यादव बलिया
के हल्दी
थाना क्षेत्र
के गायघाट
गांव का
निवासी है।
उसने परीक्षा
के पूर्व
ही परीक्षार्थियों
को व्हाट्सएप
के जरिये
आंसर भेजा
था। आरोपी
नीरज यादव
खुद को
सेना का
जवान बताकर
लोगों को
ठगता था।
नीरज सेना
भर्ती परीक्षा
में छंट
गया था,
लेकिन वह
सेना का
जवान बन
कर नौजवानों
को भ्रमित
करता था।
विभिन्न परीक्षाओं
में सेंधमारी
कर परीक्षा
पास कराने
का भरोसा
देकर मोटी
रकम वसूलता
था। उसने
17 और 18 फरवरी
को आयोजित
पुलिस भर्ती
परीक्षा का
पेपर भी
परीक्षा शुरू
होने के
काफी पहले
ही प्राप्त
कर लिया
था। उसके
जवाब भी
व्हाट्सएप के जरिए भेज दिए
थे। इसके
बाद पेपर
सोशल मीडिया
पर वायरल
हो गया
था। इसको
लेकर अभ्यर्थियों
ने विरोध
जताना शुरू
कर दिया।
इसके बाद
सरकार ने
पेपर को
निरस्त करते
हुए जांच
की जिम्मेदारी
एसटीएफ को
सौंप दी।
एसटीएफ ने
अपनी शुरुआती
जांच में
पेपर लीक
गिरोह के
प्रमुख सदस्य
रहे नीरज
कुमार यादव
को गिरफ्तार
कर लिया
है।.जिले
में आरक्षी
भर्ती परीक्षा
के दिन
विभिन्न थाना
क्षेत्रों से पुलिस ने 18 लोगों
को गिरफ्तार
किया था।
इनके पास
से अभ्यर्थियों
के प्रवेश
पत्र, आधार
कार्ड और
मोटी रकम
के साथ
उत्तर कुंजी
की फोटो
कॉपी भी
बरामद हुई
थी। हालांकि
इस बात
की पुष्टि
नहीं हो
पाई थी
कि गिरफ्तार
युवकों के
पास से
बरामद उत्तर
कुंजी परीक्षा
प्रश्न पत्र
से मेल
खाती थी
या नहीं।
अब नीरज
कुमार यादव
के गिरफ्तार
होने के
बाद हड़कंप
मच गया
है। नीरज
ने एसटीएफ
को पेपर
लीक मामले
में अहम
सुराग दिया
है। इसी
के आधार
पर पुलिस
उन सभी
लोगों को
गिरफ्तार करने
में जुटी
है जो
किसी न
किसी रूप
में इस
कांड में
शामिल थे।नीरज
यादव के
गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ बलिया
पुलिस से
संपर्क साधने
के प्रयास
में है।
पुलिस उसकी
केस हिस्ट्री
खंगाल रही
है। नीरज
की गिरफ्तारी
के बाद
गृह जिला
होने के
कारण पुलिस
उसके तार
पुलिस भर्ती
परीक्षा के
दौरान पकड़े
गए सॉल्वरों
से जोड़ने
की कोशिश
कर रही
है। पुलिस
अधीक्षक देव
रंजन वर्मा
ने बताया
कि न्यायालय
की अनुमति
के बाद
पकड़े गए
सॉल्वरों से
नीरज यादव
को लेकर
पूछताछ होगी।
क्योंकि गिरफ्तार
कई अभियुक्तों
के पास
उत्तर कुंजी
मिली थी।Semiconductor:
विदेशी कंपनियां
भी भारत
पर दांव
लगाने को
तैयार, केंद्रीय
मंत्रिमंडल दे सकता है मंजूरी
जापान की रेनेसा
इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में चिप-पैकेजिंग
कारखाना लगा
सकती है।
इसमें चिप
बनाने के
साथ निर्यात
भी होगा। रेनेसा इसके
लिए मुरुगप्पा
समूह की
सीजी पावर
एंड इंडस्ट्रियल
सॉल्यूशंस के साथ उपक्रम बनाएगी।
लोकसभा चुनावों का
ऐलान होने
से पहले
जहां सभी
राजनीति
दल चुनावी
रणनीति
बनाने में
जुटे हैं.
ऐसे में
बसपा सांसदों
के पार्टी
छोड़कर जाने
से मायावती
के लिए परेशानी
खड़ी हो
रही है. लोकसभा
चुनाव की
तारीखों का
ऐलान होने
में अब
कुछ वक्त ही बचा है.
सभी दल
अपनी चुनावी
तैयारियों
में जोर
शोर से
जुटे हैं.
ऐसे में
दल बदल
की राजनीति भी जोरों पर
है. इस
कड़ी में
ताजा मामला
बहुजन समाज
पार्टी (BSP) के सांसद रितेश पांडे
का है
जिन्होंने प्राथमिक
सदस्यता से
इस्तीफा देकर
रविवार
(25 फरवरी) को बीजेपी ज्वाइन
कर ली.
पांडे उत्तर
प्रदेश की
अंबेडकर नगर
लोकसभा क्षेत्र
से सांसद
हैं. रितेश पांडे
के बसपा
छोड़ने के
बाद अब
राजनीतिक
गलियारों
में यह
चर्चा भी
खूब है
कि
बीएसपी सुप्रीमो
मायावती को
जल्द
ही एक
बड़ा झटका
लग सकता
है. पार्टी
के एक
और दिग्गज
नेता और
लोकसभा सांसद
बसपा सुप्रीमो
की पार्टी
को अलविदा कह
सकते हैं.
वहीं, एक
के बाद
एक पार्टी
के सीनियर नेताओं
के बसपा
छोड़ने से
ठीक चुनाव
से पहले
मायावती की
मुश्किलें बढ़ती
जा रही
हैं. अंबेडकर
नगर लोकसभा
क्षेत्र से
सांसद रितेश पांडे
के बीजेपी
में जाने
के बाद
अब जौनपुर
के सांसद
के पार्टी
छोड़ने की
चर्चाएं हो
रही हैं.
इंडिया
टुडे की
खबर के
हवाले से
सूत्र बताते
हैं कि जौनपुर
के बसपा
सांसद श्याम सिंह यादव
के कांग्रेस
ज्वाइन
करने की
संभावना है.
इसके पीछे
एक बड़ी
वजह यह
भी मानी
जा रही
है कि उनकी
राहुल गांधी
की 'भारत
जोड़ो न्याय यात्रा'
के प्रति नजदीकी
बनी हुई
है. दरअसल,
बीएसपी के
मौजूदा सांसदों
को उम्मीद
थी कि
उनकी पार्टी
एनडीए या
फिर इंडिया
अलायंस में
से किसी
न किसी
गठबंधन को
हिस्सा जरूर
बनेगी, लेकिन
पार्टी सुप्रीमो
मायावती ने
अपने दम
पर ही
चुनाव लड़ने
का ऐलान
कर दिया.
गठबंधन की
सभी अफवाहों
और कयासों
को खारिज करते
हुए मायावती
ने घोषणा
कर दी
है कि आगामी
लोकसभा चुनाव
में बसपा
अकेले ही
चुनावी दंगल
में उतरेगी.
वहीं, अमरोहा
से बीएसपी
सांसद दानिश
अली को
पार्टी से
पहले ही
निलंबित किया जा
चुका है.
इसके बाद
से वह
कांग्रेस नेता
राहुल गांधी
के बेहद
करीब दिखाई दिए हैं.
दानिश
अली मुरादाबाद
में 24 फरवरी
को 'भारत
जोड़ो न्याय
यात्रा' में
राहुल गांधी
और प्रियंका
गांधी के
साथ नजर
आए थे.
पिछले 24 घंटों के
दौरान देश
भर में
हुई मौसमी
हलचल.ओडिशा
के उत्तरी
तट पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।दक्षिणी तमिलनाडु, सिक्किम और पूर्वोत्तर
भारत में
हल्की बारिश
हुई।तेलंगाना, रायलसीमा और तटीय आंध्र
प्रदेश के
अलग-अलग
हिस्सों और
उत्तरी आंतरिक
कर्नाटक में
कुछ स्थानों
पर न्यूनतम
तापमान सामान्य
से 3.1 से
5 डिग्री ऊपर
बना हुआ
है।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम
की संभावित
गतिविधि. 27 फरवरी को जम्मू कश्मीर
लद्दाख गिलगित
बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी की
उम्मीद है।सक्रिय
पश्चिमी विक्षोभ
के मद्देनजर
पश्चिमी हिमालय
क्षेत्र में
कई स्थानों
पर बारिश
और बर्फबारी
की गतिविधियां
1 से 4 मार्च
के बीच
हो सकती
हैं परंतु
2 और 3 मार्च
को चरम
तीव्रता के
साथ होंगी।अगले
4 से 5 दिनों
तक अरुणाचल
प्रदेश में
हल्की बारिश
और कुछ
मध्यम दौर
की बर्फबारी
हो सकती
है।28 और
29 फरवरी को
भयानक मेघालय
नागालैंड मणिपुर
मिजोरम और
त्रिपुरा में
छिटपुट हल्की
बारिश संभव
है।27 फरवरी
को छत्तीसगढ़,
मराठवाड़ा और विदर्भ में, 26 फरवरी
को तेलंगाना
में, 27 फरवरी
को झारखंड
और बिहार
में बिजली
की गरज
चमक के
साथ बारिश
हो सकती
है।पूर्वी मध्य प्रदेश में 26 से
28 फरवरी के
बीच और
पश्चिमी मध्य
प्रदेश में
27 फरवरी के
बीच हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ छिटपुट
भारी बारिश
और ओलावृष्टि
हो सकती
है।
Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone,
inaugurated, and dedicated to the nation various railway infrastructure
projects via video conferencing today.
The legendary ghazal singer Pankaj Udhas passed away at 73
after a prolonged illness.
The Election Commission of India (ECI) signed a Memorandum
of Understanding (MoU) with the Indian Banks’ Association (IBA) and the
Department of Posts (DoP) to amplify its voter outreach and awareness efforts
ahead of the upcoming Lok Sabha General Elections 2024.
Prime Minister Narendra Modi will visit Kerala, Tamil Nadu,
and Maharashtra on February 27–28, 2024. The PM will visit Vikram Sarabhai
Space Centre (VSSC), Thiruvananthapuram, and inaugurate important space
infrastructure projects.
The President of India, Smt. Droupadi Murmu, inaugurated
‘Purple Fest’. The Department of Empowerment of Persons with Disabilities under
the Ministry of Social Justice and Empowerment organised a day-long ‘Purple
Fest’ at Amrit Udyaan in the Rashtrapati Bhawan today. The festival aims to
raise awareness about different disabilities and their impact on people's lives
and to promote understanding and inclusion of persons with disabilities within
society.
The Vice President of India, Jagdeep Dhankhar, was on a
one-day tour of Aizawl, Mizoram. He addressed the Ninth Mizoram Legislative
Assembly.
Palestinian Prime Minister Mohammed Shtayyeh submits his
resignation to the President.
Maryam Nawaz, the daughter of former prime minister Nawaz
Sharif, will become the first woman chief minister of Punjab province,
Pakistan.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated Bharat Tex 2024
today at Bharat Mandapam, New Delhi. It is one of the largest-ever global
textile events to be organised in the country. On this occasion, PM Narendra
Modi said, "It is an excellent platform to highlight India's exceptional
capabilities in the textile industry."
Bharat Tex 2024 will be organised from February 26–29, 2024. Drawing
inspiration from the Prime Minister’s 5F Vision, Bharat Tex 2024 will focus on
the entire textile value chain.
The Government of India approved an interest-free loan to
Flue Cured Virginia (FCV) tobacco growers in the state of Andhra Pradesh. In
December, the MICHAUNG cyclone caused heavy rains in Andhra Pradesh, and the
FCV tobacco crop-growing districts in Andhra Pradesh were severely affected by
these cyclonic rains. In view of the hardships faced by FCV tobacco growers in
Andhra Pradesh, the Government of India has approved a Rs 10,000 interest-free
loan. FCV is mainly produced in India in two states: Andhra Pradesh and
Karnataka.
A new study tracking pollen from the soil of Kaziranga
National Park can interpret climate and vegetation change. Scientists from
Birbal Sahni Institute of Palaeosciences have developed a modern analogue
dataset based on pollen and non-pollen palynomorphs from different vegetation settings across the
Kaziranga National Park (Assam), which can help in the interpretation of the
past vegetation and climate in a region.
India beat England to win the fourth Test and series. India
won by 5 wickets in Ranchi.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें