सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

 


लखनऊ, संत गाडगे जी की जयंती के शुभ अवसर पर सफाई कर्मचारियों का पूरे शहर में किया सम्मान हरीश धोबी वाला।


23 फरवरी 2024 को समाज के महान समाज सुधारक स्वच्छता के जनक संत गाडगे जी की 148वीं जयंती के शुभ अवसर पर लखनऊ की धरती पर संत गाडगे जी के विचारों को घर-घर पहुंचाने का काम समाज सेवक एवं सामाजिक आंदोलन के संचालन एवं कार्यक्रम संयोजक हरीश धोबी वाला में पूरे शहर में विभिन्न विभिन्न स्थानों पर सफाई कर्मचारियों का सम्मान करने का सम्मानित कार्य किया। उनकी टीम महिला विंग द्वारा हर मोहल्लो में गलीयों में सफाई कर्मचारियों  को साल व माला पहनाकर उनका सम्मान किया ।संत गाडगे जी का उद्देश्य था कि स्वच्छ समाज, स्वस्थ समाज उनका उद्देश्य था कि भूखे को रोटी दो, नग्न को कपड़ा दो ,बेघर को घर दो एवं रोटी को हाथ में रखकर खा लो लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाओ जरूर, कुष्ठ रोगियों की सेवा करो।संत गाडगे जी अशिक्षित होते हुए भी शिक्षा पर जोर दिया ।हरीश धोबी वाला ने गाडगे जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ।बाबा संत गाडगे जी ने शिक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया था।सफाई कर्मचारीयों का सम्मान हजरतगंज में हलीम, रूमी गेट से रेनू ,भूल भुलैया से योगेंद्र ,गोमती नगर मलिक टिंबर चौराहा से अन्ने को मनोज चौधरी द्वारा विनीत खंड-2से गोमती नगर में अब्बास अली का प्रताप और श्रीमती मंजू कनौजिया ने सम्मान किया ।चारबाग मे आशा का सम्मान सुनीता कनौजिया द्वारा एस.के. कनौजिया(बचऊ) इसी कड़ी में शहर के हर कोने-कोने में उनकी टीम  पूनम कनौजिया ,सीता कनौजिया,संजय कनौजिया, सुनीता कनौजिया ,रिंकी कनौजिया, पूजा कनौजिया,निधि कनौजिया, संजय कनौजिया ,अशोक कनोडिया  सुरेश कनौजिया, अशोक कुमार कनौजिया ,मनोज कनौजिया, राजन कनौजिया,गौरव कनौजिया, सुमित कनौजिया, मुकेश कनौजिया, रामकुमार कनौजिया,अमित कनौजिया ,राकेश कनौजिया ,सुनील कनौजिया,अनूप कनौजिया समाज के  सभी सामाजिक नेताओं एवं सेवियों द्वारा भारी संख्या में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।ल

लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी