अब तेलंगाना को टीएस नहीं बल्कि टीएन

 

प्रधानमंत्री मोदी आज गोवा में करेंगे भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार आज राज्य विधानसभा में UCC विधेयक पेश करेगी

ज्ञानवापी मामला में मस्जिद समिति की याचिका पर अदालत आज करेगी सुनवाई

जिन्होंने देश को लूटा, उनको लौटाना पड़ेगा- लोकसभा में बोले पीएम मोदी

सेना के लिए हल्के शब्द बर्दाशत नहीं: PM मोदी

ब्रिटेन के राजा चार्ल्स को हुआ कैंसर, बकिंघम पैलेस ने जारी किया बयान

सोनिया गांधी से मिले तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी

जम्मू कश्मीर: डोडा में भूकंप के झटके, 3.3 थी तीव्रता

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को सेना का अगला वाइस चीफ नियुक्त किया गया

जब कांग्रेस आती है, महंगाई लाती है- लोकसभा में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार

हम वोट से परे, दिलों से जुड़े हैं- लोकसभा में बोले पीएम मोदी

हम देश को शिखर पर देखना चाहते हैं- लोकसभा में बोले पीएम मोदी

भानुमति का कुनबा जोड़ा, फिर Alliance का ही Alignment बिगड़ गया: PM मोदी

देश ने परिवारवाद का खामियाजा उठाया है- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

विधानसभा से निकले CM चंपई सोरेन, बोले- सरकार विकास का काम करेगी और काफी तेजी से करेगी

सप्ताह में एक दिन पत्नी से मिल सकेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने दी इजाजत

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, हर वर्ग का रखा गया ध्यान: सीएम योगी

प्रयागराज महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ का बजट, योगी सरकार का ऐलान

हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड HC ने ED से मांगा जवाब, 12 फरवरी को अगली सुनवाई

आगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़ रुपये का बजट, यूपी के बजट में ऐलान

वाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ का बजट: यूपी वित्त मंत्री

40 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव: बजट में बोले यूपी के वित्त मंत्री

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी तक बढ़ाई गई

पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 10 पुलिसकर्मी मारे गए.

शाहजहां का उर्स आज से, असली कब्रें देख सकेंगे; तीन दिन निशुल्क रहेगा प्रवेश.शाहजहां का उर्स 6 फरवरी यानि आज से शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय उर्स के दौरान 7 फरवरी को दोपहर बाद और 8 फरवरी को पूरे दिन ताजमहल में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

कच्चा तेल दो साल में 38% सस्ता, ग्राहकों को लाभ नहीं, नौ माह में कंपनियों को 69,000 करोड़ का मुनाफा. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब दो साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है। कंपनियों का अनुमान था कि 2023-24 में कुल सालाना 39,356 करोड़ का मुनाफा होगा। हालांकि, नौ माह में ही उससे ज्यादा लाभ कमा लिया है। तीन सरकारी कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 90% बाजार पर काबिज हैं।

ज्ञानवापी विवाद: बंद तहखानों का सर्वे एएसआई से कराने की मांग, आज होगी सुनवाई; मसाजिद कमेटी दाखिल करेगी आपत्ति. ज्ञानवापी में जो तहखाने दृश्यमान हैं, उनके अलावा भी अन्य तहखानों के होने की संभावना जताई गई है। ज्ञानवापी के दक्षिण तहखाने के समीप कुएं भी हैं। जिन तहखानों में सर्वे नहीं हुआ है, वहां प्राचीन ज्ञानवापी मंदिर का गर्भगृह होने की संभावना है। इसलिए अदालत से अनुरोध किया गया है कि सभी तहखानों का मलबा हटा कर साफ-सफाई करा कर उनका एएसआई से सर्वे कराया जाए।

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी रेलवे भर्ती गिरोह का सरगना मुंबई में गिरफ्तार. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार हुआ है। 300 से अधिक लोगों से 21 करोड़ रुपये ठगने का आरोपी मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा है।फर्जी रेलवे भर्ती गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करना मुंबई पुलिस क बड़ी सफलता है।

उठनी थी डोली, घर से निकली छह अर्थियां: बेटी बोली- पापा कार चला रहे थे, अचानक झटका लगा और सब खत्म, जानें मामला. Kanpur Dehat सिकंदरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास अंधे मोड़ पर रविवार की देर रात बारिश के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई। हादसे में बीएसएफ के दरोगा समेत एक होमगार्ड, दो सगी बहनों समेत छह लोगों की मौत हो गई।

वीजा पर बाइडन का बड़ा फैसला, भारतीयों समेत लगभग एक लाख लोगों को लाभ, साथी-बच्चे भी कर पाएंगे काम. राष्ट्रपति बाइडन के प्रशासन ने अहम फैसला लिया है। अब अमेरिका में एच1बी वीजा धारकों के साथी व बच्चे भी काम कर पाएंगे। इस फैसले से एक लाख विवाहित लोगों व बच्चों को फायदा मिलेगा। भारतीय लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।

राजस्थान के नागौर में पुजारी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया और मामले की जांच जारी है।

UGC: इंटर्नशिप में अब रोजगार से पहले सीखेंगे पेशेवर व्यवहार और मूल्य, विश्वविद्यालयों को गाइडलाइन जारी. जीसी की विशेषज्ञ समिति ने नई इंटर्नशिप पॉलिसी को इंडिया स्किल रिपोर्ट-2022 की सिफारिशों के आधार पर तैयार किया है। इसके मुताबिक, पिछले तीन साल में युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार हुआ है। वर्ष 2020 में यह 45.97 फीसदी तो 2021 में 46.2 फीसदी और 2022 में यह 56 फीसदी तक पहुंच गई है।

जेएनयू: एमबीए में दाखिले के लिए 28 तक कराएं रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें पंजीकरण, जानें कितनी देनी होगी फीस. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के अटल बिहारी बाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आंत्रप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई) द्वारा संचालित किए जाने वाले एमबीए के सत्र 2024-2026 में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को 28 फरवरी तक पंजीकरण कराना होगा।

इमरान-कुरैशी को जेल में करनी होगी मजदूरी, दो जोड़ी जेल वर्दी भी मिली; वीआईपी कैदी का नहीं मिलेगा लाभ. पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके सहयोगी रहे पूर्व विदेश मंत्री एसवाई कुरैशी को जेल नियमावली के मुताबिक मजदूरी करनी होगी। दोनों को दो जोड़ी जेल वर्दी भी दी गई है। दोनों को वीआईपी कैदी का लाभ नहीं मिलेगा।

खेत में दफन मिला अधजला शव: पहचान मिटाने के लिए करंट से बिगाड़ा चेहरा, पढ़ें रूह कंपा देने वाली खौफनाक वारदात. मझगवां थान क्षेत्र में लापता युवक को अधजला शव खेत में दफन मिला। मृतक के भाई के ने इटकौर गांव के उत्तम राजपूत पर हत्या कर शव को जलाकर खेत में दफनाने का आरोप लगाया।

ऊना के सरकारी दफ्तरों में आग बुझाने के प्रबंध हुए एक्सपायर. ऊना जिला के अधिकांश सरकारी कार्यालय आग की घटना के मद्देनजर संवेदनशील हो चुके हैं, क्योंकि यहां लगे आग बुझाने वाले यंत्रों की अवधि ही समाप्त हो चुकी है।

अब रेलवे भर्ती बोर्ड साल में चार बार जारी करेगा रोजगार अधिसूचना, रेलवे मंत्री वैष्णव ने बताए ये फायदे. कैलेंडर के अनुसार, रेलवे भर्ती बोर्ड हर साल जनवरी से मार्च के बीच असिस्टेंट लोको पायलटों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए अप्रैल, मई और जून का समय निर्धारित किया गया है। 

सिक्किम की युवती से दुष्कर्म: दरिंदगी के बाद सरिए से किए ताबड़तोड़ वार, डाली गर्म दाल; तड़पती रही पीड़िता. लहूलुहान पीड़िता करीब पांच घंटे तक बंद कमरे में तड़पती रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके शरीर पर चोट के 20 से ज्यादा निशान पाए गए हैं।

दिल्ली में आज से स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदला

दिल्ली में आज से स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदल गया है. मंगलवार से पहले की तरह ही सामान्य समय पर दिल्ली के सभी स्कूल खुलेंगे. मौसम में सुधार और ठंड में कमी के चलते शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है. कड़ाके की ठंड के चलते दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने 14 जनवरी से सभी स्कूलों का खुलने का समय सुबह 9 बजे कर दिया था.

चिली में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक, लापता लोगों की तलाश जारी. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, चिली में भीषण जंगल की आग के कम से कम 122 पीड़ितों के लिए दो दिनों का राष्ट्रीय शोक शुरू हुआ, जबकि लापता लोगों और जीवित बचे लोगों की तलाश जारी रही.

तीन नए आपराधिक विधेयकों के लिए पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग. दिल्ली: बाराखंभा पुलिस स्टेशन के एक प्रशिक्षण केंद्र में पुलिस कर्मियों को तीन नए आपराधिक विधेयकों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

लोकतंत्र में अलग-अलग विचारधाराएं: शर्मिष्ठा मुखर्जी. लेखिका और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी कहती हैं कि लोकतंत्र में अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, हो सकता है कि आप उनकी विचारधारा से सहमत हों लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उस विचारधारा का अस्तित्व गलत है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है संवाद करें. जब मेरे पिता सक्रिय राजनीति में थे, तो उन्हें 'सर्वसम्मति का जनक' माना जाता था, क्योंकि उनमें संसद में गतिरोध होने पर अन्य पार्टी के सदस्यों के साथ चर्चा करने का गुण था. लोकतंत्र सिर्फ बोलने, दूसरों को सुनने के बारे में नहीं है भी बहुत महत्वपूर्ण है. उनकी विचारधारा थी कि लोकतंत्र में संवाद होना चाहिए.

रेल मंत्रालय को सुंदर व्यवस्था के लिए धन्यवाद: बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा. बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कहते हैं, "लोग बहुत खुश हैं, हर कोई पीएम मोदी को धन्यवाद दे रहा है और अपना आशीर्वाद दे रहा है. मैं विशेष रूप से रेल मंत्रालय को इतनी सुंदर व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

 हजरत निजामुद्दीन से अयोध्या जाने वाली एक विशेष ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बीजेपी सांसद हर्ष वर्धन की मौजूदगी में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

नवी मुंबई के शिरावने में बहुमंजिला इमारत की 27वीं मंजिल पर लगी आगनवी मुंबई के शिरावने एमआईडीसी में एक बहुमंजिला इमारत की 27वीं मंजिल पर आग लग गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. आग बुझाने की कोशिशें जारी. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन करेंगे और 1,350 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अलावा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के स्थायी परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. मोदी विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी बिल पेश होगा. धामी कैबिनेट रविवार को इस बिल को मंजूरी दे दी थी. अरुणाचल प्रदेश की पूरी कैबिनेट अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन करेगी. मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनके कैबिनेट के मंत्री सुबह 9:00 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे. कुल 70 लोगों की एक टीम बनाई गई है. राहुल गांधी झारखंड के गुमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. संभव है कि वो पीएम मोदी की ओर से संसद में दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दें. वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बनाई गई कमेटी की दिल्ली में बैठक है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कमेटी के चेयरमैन हैं.

तेलंगाना में हाल ही में नई सरकार का ऐलान हुआ है. कांग्रेस ने तेलंगाना में सरकार बनाई है और रेवंथ रेड्डी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. अब तक तेलंगाना को एबरेविएशन के तौर पर टीएस कहा जाता था. लेकिन अब कांग्रेस सरकार के नए मुख्यमंत्री ने इसे बदलने का फैसला किया है. अब तेलंगाना को टीएस नहीं बल्कि टीएन कहा जाएगा. और इसके लिए  गजट में भी ऐलान कर दिया गया है. अब से तेलंगाना में चलने वाहनों की नंबर प्लेट पर टीएस नहीं बल्कि टीएन लिखा जाएगा. राज्य सरकार ने इसकी भी घोषणा कर दी है.2014 में जब तेलंगाना को एक अलग राज्य का दर्जा मिला था. तब वहां की टीआरएस सरकार ने तेलंगाना के एबरेविएशन के तौर पर टीएस रखने का फैसला लिया था. तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी इस बात को कहा था कि वह टीएस एबरेविएशन को बदल देंगेउनकी सरकार के मंत्री ने इस बारे में कहा कि पिछली सरकार ने नियमों का पालन नहीं किया था एबरेविएशन रखने के लिए. अब हम इसे ठीक कर रहे हैं. अब से वाहनों का रजिस्ट्रेशन टीजी होगा.

भव्य रूप से मनाया जाएगा संगज्यू कार्यक्रम. जिले के लोहाघाट में 11 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से संगज्यू-2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने को लेकर डीएम नवनीत पांडे ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

रिश्वत मामले में पूर्व डीएसपी राका गेरा दोषी, अदालत बुधवार को सुनाएगी सजा. सीबीआई की विशेष अदालत ने एक लाख रुपये रिश्वत के मामले में पंजाब पुलिस की पूर्व डीएसपी राका गेरा को दोषी करार दिया है।

डाइट जुखाला में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ. समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जुखाला में पांच दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

चोरों ने कई घरों में चोरी का किया प्रयास, शहरवासी ने दिखाई बहादुरी तो भागे चोर. जाखल क्षेत्र में सोमवार अलसुबह चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़े। मगर एक शहरवासी एवं उनके पालतू कुत्ते की जांबाजी के कारण चोर चोरी नहीं कर सके।

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने उठाई मांगेंजिला पुलिस सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी संगठन की मासिक बैठक सोमवार को पुलिस लाइन में हुई। इसमें 105 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया। अध्यक्षता पुलिस सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रधान जयपाल खोखर ने की।

फनौटी में तेंदुए ने मार दीं 25 भेड़ें. बाह्य सराज की रघुपुरघाटी के फनौटी गांव में तेंदुए ने 25 भेड़ों को अपना शिकार बना लिया है।

रबौण में फोरलेन सड़क पर भरा पानी, चालक परेशान. कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू से सोलन तक बने फोरलेन में मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

स्पेशल एनडीपीएस फास्ट ट्रैक कोर्ट ने डोडा पोस्त तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए 11 साल कैद एक लाख 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा कि सरकार की पुरानी या ओल्ड टैक्स रिजीम को फेज आउट करने की कोई योजना नहीं है. हालांकि सरकार नई इनकम टैक्स रिजीम जो कॉरपोरेट टैक्स हो या पर्सनल इनकम टैक्स दोनों ही के लिए बेहद सरल है उसे प्रमोट करने से नहीं हिचकेगी. उन्होंने कहा, यही वजह है कि सरकार ने नई इनकम टैक्स रिजीम को बेहद आकर्षक बनाया है. नई इनकम टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट स्कीम बनाने के बाद लोग ये तय कर सकेंगे कि उनके लिए पुरानी या नई टैक्स व्यवस्था में कौन बेहतर है.   वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया था कि न्यू इनकम टैक्स रिजीम अब से डिफॉल्ट टैक्स रिजीम होगा. अगर कोई टैक्सपेयर्स पुराने ओल्ड इनकम टैक्स रिजीम के तहत ही आयकर रिटर्न भरना चाहता है तो उसे आयकर रिटर्न दाखिल करते समय ये सेलेक्ट करना होगा. तभी ये से कयास लगाया जा रहा है कि क्या सरकार ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी. पर राजस्व सचिव ने साफ कर दिया है सरकार का ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म करने की कोई योजना नहीं है. एक फरवरी 2023 को 2023-24 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने नई इनकम टैक्स रिजीम को आकर्षक बनाने के लिए ये एलान किया कि अब नई इनकम टैक्स रिजिम के तहत 7 लाख रुपये तक के आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. जबकि पुरानी टैक्स व्यवस्था में ये लिमिट 5 लाख रुपये है. नई टैक्स व्यवस्था तक 3 लाख रुपये तक के आय पर टैक्स छूट मिलता है. 3 से 6 लाख रुपये के स्लैब पर 5 फीसदी, 6 से 9 लाख रुपये के स्लैब पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख रुपये तक के स्लैब पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख रुपये तक के स्लैब पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ज्यादा आय पर 30 फीसदी इनकम टैक्स देना लगता है. लेकिन जिस टैक्सपेयर्स की सालाना इनकम 7 लाख रुपये तक है उन्हें टैक्स नहीं देना होगा. जो भी टैक्स बन रहा सरकार 87 के तहत रिबेट देती है. नई इनकम टैक्स व्यवस्था को लोकप्रिय बनाने के लिए सैलरीड पेंशनर्स को 50,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी लाभ देने का फैसला लिया गया जो पहले केवल ओल्ड टैक्स रिजीम चुनने वाले टैक्सपेयर्स को ही मिलता था. नई इनकम टैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स को सेविंग इंवेस्टमेंट या होम लोन के ब्याज के भुगतान पर डिडक्शन का लाभ नहीं मिलता है. जबकि ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत निवेशक को 80सी के तहत निवेश बचत के साथ 24बी के तहत होम लोन के ब्याज पर टैक्स छूट मिलता है. साथ ही 80डी के तहत मेडिक्लेम के प्रीमियम भुगतान पर भी टैक्स छूट टैक्सपेयर्स क्लेम कर सकते हैं. 

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल.पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई।पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर और उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।दिल्ली एनसीआर, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो हुई है।सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा छाया रहा।पंजाब के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि.अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।पश्चिमी हिमालय पर मौसम साफ हो जाएगा या , लेकिन अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी अगले 24 से 48 घंटों तक जारी रह सकती है।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है।गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।



PM Modi invoked Jawaharlal Nehru to attack Congress in Lok Sabha, saying the first PM of India thought Indians were lazy.

Jharkhand Mukti Morcha-led coalition won the trust vote 47-29 in the assembly with Champai Soren as the new CM.

The Adani group is set to construct the world’s largest single-location copper manufacturing plant in Mundra, Gujarat.

Maldives President Muizzu said Indian troops will have to leave the country by May 10 in his first parliament speech.

The Supreme Court rapped the presiding officer in Chandigarh polls for defacing ballot paper: “won’t allow murder of democracy.”

Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand received heavy rainfall. IMD issued a yellow alert for New Delhi.

42-year-old Nayib Bukele was re-elected as the President of El Salvador in a landslide majority.

Chile was struck with the worst disaster since the 2010 earthquake after forest fires killed 112 people.

Protesting European farmers and police violently clashed in front of the EU Parliament in Brussels.

Ukraine’s president Volodymyr Zelenskyy hinted at a major shake-up of government, including replacing the top military commander.

Irish nationalist Michelle O’Neill was appointed as Northern Ireland’s First Minister.

Hamas demanded the release of Palestinian leader Marwan Barghouti in exchange for hostages and a ceasefire deal with Israel.

Sports News for Today’s Assembly

India vs England Test 2: India defeated England by 106 runs in the second test match. Jasprit Bumrah was named the Player of the Match.

New Jersey will host the 2026 FIFA World Cup final and Mexico City will host the first match.

Byju put its million-dollar deal with Lionel Messi as global brand ambassador on hold due to internal strife in the company.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर