पाकिस्तान में नई सरकार के लिए मतदान आज

 

पाकिस्तान में नई सरकार के लिए 8 बजे से शुरू होगा मतदान

BJP से 4 सीटों की पेशकश, 12 लोकसभा सीटों पर हमारी तैयारीः RLD

मंगोलपुरी (दिल्ली) के कतरन मार्केट एरिया में लगी आग, दमकल के चार वाहन मौके पर

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन केंद्र के खिलाफ आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज राज्य का बजट पेश करेंगे

PM मोदी आज दोपहर भारत मंडपम, में श्रील प्रभुपाद जी की 150वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचेंगे

नई दिल्ली: आज एमसीडी बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा

मलिहाबाद में तिहरे हत्याकांड का चौथा और आखिरी आरोपी फुरकान भी गिरफ्तार

अमित शाह और जेपी नड्डा से जल्द मुलाक़ात करेंगे चंद्रबाबू नायडू

श्रीनगर के बाग-ए-मेहताब इलाके में लगी भीषण आग

वित्त विधेयक लोकसभा में पारित हुआ

मोदी सरकार पिछले 20 साल के आर्थिक हालात पर लोकसभा में श्वेत पत्र ला सकती है

झारखंड के नए CM चंपई सोरेन का ऐलान- सूबे के लोगों को मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

MP: हरदा के DM ऋषि गर्ग का तबादला

राज्यसभा के सेवानिवृत्त सदस्यों का विदाई समारोह शाम 6 बजे होगा

गुजरात विद्यापीठ के नए कुलपति बने डॉ. हर्षद पटेल

J-K: श्रीनगर में अमृतसर के शख्स की आतंकियों ने ली जान

राबड़ी देवी और मीसा भारती की 9 फरवरी को लैंड फॉर जॉब मामले में होगी कोर्ट में पेशी

दिल्ली हाईकोर्ट ने AAP नेता संजय सिंह को जमानत देने से इनकार किया

उत्तराखंड विधानसभा में UCC बिल पास

'NCP शरद चंद्र पवार' होगा शरद की पार्टी का नया नाम, EC ने दी इजाजत

लोकसभा चुनाव: दिल्ली की 7 सीटों के लिए कांग्रेस ने गठित की मैनिफेस्टो कमेटी

साल 2047 तक देश स्वर्णिम युग में पहुंच जाएगा: पीएम मोदी

'अपने युवराज को स्टार्ट अप बनाकर दिया', राज्यसभा में बोले PM नरेंद्र मोदी

HAL रिकॉर्ड स्तर पर काम कर रहा है...' राज्यसभा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

'मेरी सोच भी आजाद है और मेरे सपने भी आजाद हैं...': PM नरेंद मोदी

PM का कांग्रेस पर निशाना, बोले- इनके नेताओं ने राष्ट्रपति का किया अपमान

नेहरू ने किया था आरक्षण का विरोध- राज्यसभा में बोले प्रधानमंत्री

बाबा साहब ना होते तो शायद आरक्षण ना मिलता: PM मोदी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (7 फरवरी) को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रमुख नीतीश कुमार के विपक्षी इंडिया गठबंधन का पिछले महीने साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद, दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी.इस दौरान नीतिष कुमार ने दोहराया कि वह अब एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे.  पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने ने गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. माना जा रहा है कि उन्होंने बिहार से संबंधित कई शासन और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की.जेडीयू प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए 2013 में बीजेपी के साथ संबंध तोड़ने से पहले ,1995 से बीजेपी के साथ अपने जुड़ाव को याद किया और कहा कि उन्होंने एनडीए को दो बार छोड़ा, लेकिन अब ऐसा कभी नहीं करेंगे. हम यहीं (एनडीए में) रहेंगे.यह बैठक ऐसे समय में हुई जब 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करना है. हाल ही में नीतीश कुमार ने आठ मंत्रियों के साथ शपथ ली थी, जिनमें बीजेपी और जेडीयू के तीन-तीन मंत्री शामिल थे. फिलहाल अभी मंत्रिपरिषद का विस्तार होना है. इसके अलावा दोनों दलों को लोकसभा चुनाव से पहले कई पेचीदा राजनीतिक मुद्दों से निपटना होगा, जिसमें उनके और उनके छोटे सहयोगियों के बीच चुनाव लड़ने के लिए संसदीय सीटों का बंटावारा भी शामिल है. हालांकि, सीट-बंटवारे के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने इसे अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि बीजेपी नेता इससे अवगत हैं. बिहार में राज्यसभा की छह सीट खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है.साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने बिहार में 17-17 सीट पर चुनाव लड़ा था, जबकि तत्कालीन लोक जनशक्ति पार्टी ( LJP) ने छह सीट पर चुनाव लड़ा था. एलजेपी अब दो गुटों में विभाजित है. एनडीए में अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हैं. सूत्रों ने कहा कि एक विचार यह भी है कि नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहार विधानसभा को भंग कर दिया जाए, ताकि इसका चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ हो सके, हालांकि, बीजेपी इस विचार के प्रति उतनी उत्साहित नहीं लग रही. विधानसभा में बीजेपी की सीट संख्या जेडीयू से अधिक है.

पीएम मोदी प्रभुपाद पर डाक-टिकट-सिक्का जारी करेंगे, ड्रोन के दुरुपयोग पर दिल्ली में ईयू-भारत सम्मेलन. महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत की भूमिका पर अहम टिप्पणी की है।

विज्ञान: मंगल को पृथ्वी बनते देर नहीं लगेगी, भौतिकवादी तौर-तरीकों से उठीं कुछ आशंकाएंवर्तमान भौतिकवादी तौर-तरीकों के साथ इंसान अगर मंगल पर बस भी जाता है, तो उसे भी वह पृथ्वी की तरह बिगाड़ते देर नहीं लगाएगा।

Una 600 उपभोक्ताओं को 13 तक बिल जमा कराने का मौका, नहीं तो कटेंगे कनेक्शन.विद्युत उपमंडल नंबर-दो के तहत बिजली बिल समय पर जमा कराने वाले उपभोक्ताओं पर अब शिकंजा कसने वाला है। विद्युत बोर्ड ने जनवरी का बिजली बिल जमा करवाने वाले करीब 600 उपभोक्ताओं को चिह्नित किया है।

इस बार भी नहीं बिके डीडीए फ्लैट, फिर होगी -नीलामी; 2093 में से महज 744 ही हुई बुकिंग. इसमें शामिल 2093 फ्लैटों में से लोगों ने सिर्फ 744 फ्लैट ही बुक कराए। ऐसे में योजना के बचे हुए फ्लैटों को बेचने के लिए एक बार फिर -नीलामी होगी।

डीडीए के बजट में 8811 करोड़ का प्रावधान, 2024-25 में बुनियादी विकास पर रहेगा ध्यान. इसके लिए उसने आगामी वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में 8811 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। डीडीए ने बजट बैठक में अपने राजस्व में 75% की बढ़ोतरी होने का दावा किया है।

भारत में सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाले टैक्सपेयर की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी गई है. ये संख्या ऐसेसमेंट ईयर 2023-24 में 2.16 लाख तक पहुंच गई है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में ये जानकारी दी है. वित्त राज्य मंत्री के मुताबिक 2019 के बाद से महत्वपूर्ण बढ़ोतरी के साथ ऊंची इनकम कमाने वालों में एक पॉजिटिव ट्रेंड देखा जा रहा है और ये आयकर रिटर्न फाइलिंग के आंकड़ों से साफ तौर पर पता चलता है. इंडीविजुअल इनकम टैक्स कलेक्शन में साल-दर-साल 27.6 फीसदी की वृद्धि.इंडीविजुअल इनकम टैक्स कलेक्शन में साल-दर-साल 27.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका श्रेय टैक्स रिफॉर्म और देश की आर्थिक विकास की अच्छी गति को दिया है. इसके अलावा संसद में जानकारी दी गई है कि 'प्रोफेशनल इनकम रिपोर्टिंग' में भी बढ़ोतरी देखी गई है. हर साल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ गई है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में बजट सत्र के दौरान लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक ये कहा है कि 31 दिसंबर, 2023 तक आकलन वर्ष 2023-24 के लिए यह संख्या 2.16 लाख से अधिक हो गई है.देश में आयकर रिटर्न देने वालों की संख्या में खासी बढ़ोतर. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ये भी बताया कि साल दर साल आधार पर देश में आयकर रिटर्न देने वालों की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इनमें भी एक करोड़ से ज्यादा कमाने वाले टैक्सपेयर्स का आंकड़ा ज्यादा गति से बढ़ा है. ये आंकड़ा ऐसेसमेंट ईयर 2019-20 में 1.09 लाख करोड़ रुपये पर रहा है जबकि ऐसेसमेंट ईयर 2022-23 में ये 1.87 लाख पर गया है. 26 अक्टूबर 2023 के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 7.41 करोड़ टैक्सपेयर्स ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है जिसमें 53 लाख ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्होने पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने डेटा जारी किया है जिसमें मुताबिक 2013-14 एसेसमेंट ईयर के दौरान इनकम रिटर्न दाखिल करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या 3.36 करोड़ थी जो 90 फीसदी के उछाल के साथ 2021-22 एसेसमेंट ईयर के दौरान बढ़कर 6.37 करोड़ हो गई.

एनएमसी ने सभी कॉलेजों के साथ सात पन्नों का एक प्रारूप भी साझा किया है, जिसे रिकाॅर्डिंग के साथ भेजना अनिवार्य है। इसमें परीक्षा के दौरान मौजूद निरीक्षक के हस्ताक्षर के साथ नियमों के दायरे में रहकर परीक्षा कराने की जिम्मेदारी तय की गई है।

आम आदमी की शाकाहारी थाली पांच फीसदी महंगी, दाल और प्याज के दाम बढ़ने का जनवरी में दिखा असर. रिपोर्ट के अनुसार, मांसाहारी थाली आठ फीसदी सस्ती हुई है। मांसाहारी थाली में चिकन का योगदान 50 फीसदी के करीब होता है। इसकी कीमतें 8-10 फीसदी तक घट गई हैं।

'प्रदर्शन के आधार पर जजों की रिटायरमेंट अव्यावहारिक'; संसदीय समिति की सिफारिशों पर सरकार. सरकार ने कहा है कि जजों की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाने में प्रदर्शन को आधार बनाना व्यावहारिक नहीं है। लोकसभा में संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद सरकार ने संसदीय समिति की सिफारिशों पर प्रतिक्रिया दी है।

घातक: सिगरेट बट से हर साल 3,50,000 टन कचरा, नदियों, समुद्रों को दूषित कर रहे हैं फेंके गए 40 फीसदी सिगरेट बट. यह गैर बायोडिग्रेडेबल कूड़े का एक रूप अनुमान है कि वैश्विक स्तर पर फेंके गए करीब 40 फीसदी सिगरेट बट्स नदियों और समुद्रों में मिल रहे हैं। यह मछली, पक्षी और व्हेल सहित कई समुद्री प्रजातियाें को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है।

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर होगा सील, सेना और पैरामिलिट्री की तैनाती, पुलिस कर रही 20 दिन से अभ्यास. भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के नेताओं को भी पुलिस प्रशासन ने आंदोलन में शामिल होने को लेकर नोटिस भी जारी किए हैं। आंदोलन को लेकर पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर भी पुलिस कई दिनों से तैयारी कर रही है।

पीड़ित परिवार को हर संभव मद्द दिलाएंगे : चंद्रशेखर. युवक की हत्या के मामले में भीम आर्मी के सह संस्थापक आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद बहादुरपुर गांव पहुंचे।

Sonipat नियमित हुई काॅलोनियों में गली निर्माण के लिए खोला टेंडर, आज कागजों की होगी जांच. शहर में नियमित हुई चार कॉलोनियों में गली निर्माण के लिए नगरपालिका की ओर से टेंडर खोला गया। हालांकि अभी किसी भी एजेंसी को टेंडर आवंटित नहीं किए गए। वीरवार को सभी एजेंसियों के कागजातों की जांच की जाएगी।

UCC: उत्तराखंड ने खींची लकीर, अब भाजपा शासित राज्यों के लिए मॉडल बन सकता है यूसीसी. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने पिछले दिनों ही समान नागरिक संहिता लागू करने का एलान किया। माना जा रहा है कि जल्द बिस्वा सरकार भी विधानसभा में विधेयक पेश करेगी।

ऑल इंडिया प्राइजमनी महिला हॉकी प्रतियोगिता . मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शुक्रवार से खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के समन्वय से ऑल इंडिया प्राइजमनी महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। और पढ़ें

गेट पर लिखवाएं उत्तर प्रदेश में आपका स्वागत है.डीएम अभिषेक आनंद ने देवांगना घाटी के पास उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा पर बन रहे अंतरराज्यीय गेट का निरीक्षण किया।

विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की दोषी सास पति को 7-7 साल की कैद. विवाहिता को दहेज के नाम पर मारपीट करने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने की दोषी सास पति को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीएस वधवा की अदालत ने 7-7 साल की कैद 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

पाकिस्तान में गुरुवार (8 फरवरी) को आम चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पाकिस्तान में चुनाव के दिन ही देर रात रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है. पाकिस्तान में बैलट पेपर से वोट डाले जाने के ठीक बाद मतगणना शुरू हो जाती है. यहां आम चुनाव के लिए 26 करोड़ बैलेट पेपर छापे गए हैं, जिसका कुल वजन करीब 2100 टन है. आज हम आपको बताते हैं कि आखिर सिर्फ बैलट पेपर से चुनाव कराने के बाद भी यहां उसी दिन कैसे मतगणना भी हो जाती है.पाकिस्तानी चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक यहं वोटिंग की समाप्ति के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू कर दी जाती है. पोलिंग अधिकारी शाम को बैलेट पेपर की गिनती शुरू कर देते हैं. पोलिंग अधिकारी वोटों की गिनती खत्म होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी को जानकारी देते हैं और फिर रिजल्ट जारी किया जाता है.साल 2017 के पाकिस्तानी चुनाव एक्ट के मुताबिक जिस दिन वोटिंग होती है, उसी दिन रात 2 बजे तक रिजल्ट जारी करना होता है. अगर किसी वजह से पोलिंग अधिकारी गिनती करने में देरी करते हैं तो इस बात की जानकारी वहां के चुनाव आयोग को दी जाती है. इसके बाद अगले दिन 10 बजे तक रिजल्ट जारी किया जाता है. पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए लगभग 6 लाख 50 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार कुल 12 करोड़ 85 लाख 85 हजार 760 पंजीकृत मतदाता वोट देंगे. पाकिस्तान के चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं.पाकिस्तान के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 7 करोड़ 32 लाख 07 हजार 896 रजिस्टर्ड वोटर हैं. इसके बाद सिंध प्रांत में 2 करोड़ 69 लाख 94 हजार 769 वोटर, खैबर पख्तूनख्वा में 2 करोड़ 19 लाख 28 हजार 119 वोटर, बलूचिस्तान में 53 लाख 71 हजार 947 वोटर और राजधानी इस्लामाबाद में 10 लाख 83 हजार 029 वोटर हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल.अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में कुछ जगहों पर और ओडिशा के उत्तरी तट पर 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और विदर्भ में दिन और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आई।ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।पूर्वी असम, नागालैंड और मेघालय में हल्की बारिश हो सकती है।ओडिशा के तटीय इलाकों में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।उत्तर पश्चिम भारत में 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है।असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छा सकता है।



Uttarakhand became the first state to implement the Uniform Civil Code after passing the bill in the assembly. The UCC will replace religious personal laws on marriage, relationship and inheritance.

PM Modi quoted Pandit Nehru in the Rajya Sabha to attack Congress and its hypocritical stand on reservation for SC/STs and OBCs.

Yogi Adityanath said Hindus are only demanding 3 temples in place of disputed mosques in Ayodhya, Mathura and Kashi.

PMLA court extended the ED remand of ex-Jharkhand CM Hemant Soren by 5 days.

Gyanvapi case: The Muslim side alleged a nexus between the State and the Hindu side as the hearing was postponed to February 12 by the Allahabad High Court.

25 people were killed in Pakistan’s Balochistan a day before the national elections.

Saudi Arabia made it clear that it will not have diplomatic relations with Israel until an independent Palestinian state is recognized.

Iran allowed visa-free entry to Indians with 4 conditions, including by air entry and tourist purposes only.

Hamas proposed a 3-stage 135-day truce and hostage deal with complete withdrawal of Israeli forces from Gaza.

American anchor Tucker Carlson reached Russia to interview President Vladimir Putin, who claimed the US was not being governed by Joe Biden.

The Houthis claimed responsibility for the latest ship attacks in the Red Sea. One ship was reportedly headed to India.

U-19 Cricket World Cup: Captain Uday Saharan and Sachin Dhas led India to a thrilling 2-wicket win over South Africa in the semi-final.

Jasprit Bumrah became the first Indian fast bowler to attain the number 1 spot in test cricket.

Virat Kohli, Ravindra Jadeja and Mohammed Shami are likely to miss the third IND vs ENG test match.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर