रजक बंधु सम्मान समारोह

 


झांसी ,सम्मान समारोह /रजक बंधु महासभा ,झोकन बाग ,सिविल लाइन ,झांसी  के पंचायत भवन में सम्मान समारोह आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष बूंदी लाल रजक द्वारा की गई।हरिकिशन रजक महासचिव/ अखिल भारतीय धोबी महासंघ के कानूनी सलाहकार द्वारा किया गया ‌ इस अवसर पर सर्वप्रथम संत शिरोमणि  संत गाडगे महाराज की मूर्ति पर माला डालकर पूजा अर्चना की गई ।



बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । श्री नवल किशोर रजक को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त होने पर, चंद्रेश रजक को मेकअप आर्टिस्ट झांसी व झांसी के आसपास क्षेत्र में सम्मानित होने पर तथा जितिन  कुमार कनौजिया को दिल्ली में गैलेक्सी गोल्ड में बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल तथा जबलपुर में नेशनल बाराउन के पद से सम्मानित होने पर कनौजिया/ रजक बंधु महासभा झांसी द्वारा उन्हें बुके देकर माला पहनकर /झांसी की रानी की स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।  इस अवसर पर पंचायत भवन, झोकन बाग ,सिविल लाइन,झांसी में स्थित सभी सदस्यों ने माला पहनकर उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से रामचरण कनौजिया लाल कुर्ती बाजार, अशोक कुमार पत्रकार सदर बाजार, बूंदी लाल रजक अध्यक्ष ,हरिकिशन रजक महासचिव /कानूनी सलाहकार ,अखिल भारतीय धोबी महासंघ,  राजकुमार कनौजिया उपाध्यक्ष, गुरदयाल पुरबिया कोषाध्यक्ष ,कुलदीप उपकोषध्यक्ष ,  विनोद कुमार ऑडिटर हंसारी,त्रिलोकी नाथ कानूनी सलाहकार ,कैलाश रजक सलाहकार ,रवि /बंटी संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री निखिल दीपू सोनू, उप प्रचार मंत्री रतन कनौजिया संगठन मंत्री, रवि /बंटी संगठन मंत्री ,शरद कनौजिया उप संगठन मंत्री, बाबूलाल मुख्य प्रचार मंत्री राजू कनौजिया संगठन मंत्री राकेश रजक ,आशु कनौजिया, प्रचार मंत्री ,निखिल दीपू ,सोनू ,उप प्रचारमंत्री , राजीव आदि आदि उपस्थित रहे सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। अंत में हरिकिशन रजक महासचिव द्वारा  सभी उपस्थित महानुभावों को अपना कीमती समय देने पर धन्यवाद दिया तथा बैठक का समापन किया।

अशोक कुमार कनौजिया की रिपोर्ट



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी