दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत आज

 

संदेशखाली में शाहजहां शेख के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी

दिल्ली: शाहदरा इलाके के एक घर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

दिल्ली: महापंचायत से पहले अमृतसर से रामलीला मैदान पहुंचे किसान

AI के इस्तेमाल को सीमित करने के कानून को यूरोपीय संघ के सांसदों की मंजूरी

पेरिस के मेयर ने रूसी एथलीटों को ओलंपिक से बैन करने की मांग की

इजरायली संसद में गाजा युद्ध के वित्तपोषण के लिए संशोधित 2024 बजट को मंजूरी

दिल्ली के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत आज

राहुल गांधी आज नासिक में करेंगे रोड शो

शरद पवार गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने की अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

पीएम मोदी आज दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे

तेलंगाना: लोकसभा चुनाव के लिए BRS ने चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया

दिल्ली: मयूर विहार में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत

यूपी में राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, 1 जनवरी 2024 से होगा प्रभावी

पीएम मोदी कल दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे

तमिलनाडु के मंत्री टी. एम. अनबरसन के खिलाफ FIR, पीएम मोदी के खिलाफ दिया था बयान

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, करनाल से मनोहर लाल खट्टर को टिकट

बीजेपी ने पशुपति पारस को राज्यपाल बनाने का ऑफर दिया

उम्रकैद की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे मुख्तार अंसारी के वकील

बिहार में NDA गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनी: चिराग पासवान

चिराग पासवान और मंगल पांडेय के साथ जेपी नड्डा की मीटिंग, सीट शेयरिंग पर हो रही चर्चा

CAA पर केजरीवाल का तंज -'BJP हमारे बच्चों के बजाय पाकिस्तान से लोगों को लाकर रोजगार देगी'

Varanasi : काशी आईं राज्यपाल, PM सूरज पोर्टल का शुभारंभ कर बोलीं- गरीबों के लिए वरदान साबित होगा यह कार्यक्रम.काशी पहुंचीं राज्यपाल ने कहा कि यहां गरीब वंचित वर्गों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ किया है। आह्वान किया कि सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। 

दिल्लीवासियों की आवाजाही और होगी सुगम, मेट्रो के फेज चार के दो नए कॉरिडोर को मंजूरी. दिल्ली मेट्रो के फेज चार के दो नए कॉरिडोर को मंजूरी मिलने से दिल्लीवासियों के लिए आवाजाही और सुगम हो जाएगी।

सीमा विवाद तक सीमित नहीं हैं भारत के साथ संबंध, कहा- दोनों तरफ से विश्वास बहाली की जरूरत. वांग ने उम्मीद जताई कि भारत द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक ऊंचाई देने के लिए दीर्घकालिक सोच के साथ चीन के साथ एक दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा, हम हमें आपसी विश्वास बढ़ाना चाहिए और गलतफहमियों और गलत फैसलों से बचना चाहिए।

SC: 'बारहों महीने काम के लिए रखे श्रमिकों को संविदा कर्मचारी नहीं मान सकते', अदालत की टिप्पणी; महानदी कोलफील्ड्स ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया कि ट्रिब्यूनल के पास श्रमिकों को स्थायी दर्जा देने की कोई शक्ति नहीं है। क्योंकि अपीलकर्ता और प्रतिवादी/श्रमिक संघ के बीच हुआ समझौता सभी पक्षों पर बाध्यकारी है।

दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 मार्च को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के मद्देनजर िल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्पेशल एडवाजरी जारी की है. दिल्ली के रामलीला मैदान में कल गुरुवार (14 मार्च) को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को दिल्ली पुलिस ने इजाजत दे दी है.दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा के रामलीला मैदान में महा पंचायत की परमिशन दी गई है. संयुक्त किसान मोर्चा को महापंचायत करने की इजाजत देने के लिए कई शर्तें लगाई गई है. पुलिस की शर्तों में रामलीला मैदान में पंचायत के समय 5000 लोगों से ज्यादा लोग नही होंगे. कोई ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं लाएगा. किसी तरह का हथियार नहीं होगा. प्रोग्राम तीन घंटे ही चलेगा. सुबह 11 से 2 बजे तक उसके बाद सब वापस चले जाएंगे.पुलिस ने सशर्त इजाजत में यह भी कहा कि रात में कोई नही रुकेगा. कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे. किसी तरह की रैली या प्रदर्शन नही होगा. इन शर्तों पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने दिल्ली पुलिस को हस्ताक्षर करके दिए हैं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एनओसी देकर परमिशन दी है.इस संबंध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. रामलीला मैदान में 14 मार्च 2024 को किसान महापंचायत के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इसलिए संबंधित मार्ग की बजाय वैकल्िक मार्ग अपनाने की सलाह भी दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को ट्रैफिक नियमों और रूट डायवर्जन के बारे में अलर्ट िया है. 

जापान में इतिहास रचना चाहती थी 'स्पेस वन', मगर कुछ पलों में ही ब्लास्ट हुआ 'कैरोस'. जापान के इस रॉकेट का नाम 'कैरोस' बताया जा रहा है. कैरोस को आज मध्य जापान स्थित वाकायामा प्रांत के अपतटीय क्षेत्र से प्रक्षेपित किया गया था.

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर होंगे सस्ते, सरकार लाई 500 करोड़ रुपये की नई स्कीम. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने ईएमपीएस स्कीम के लिए 500 करोड़ रुपये जारी करने का ऐलान किया. यह स्कीम 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा के उत्तरी तट और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई।उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पश्चिम असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री से 5 डिग्री तक ऊपर है।जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री से 5 डिग्री तक ऊपर है।अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पंजाब, हरियाणा, उत्तर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश संभव है।गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी तट और दक्षिण केरल पर हल्की बारिश संभव है।



The Indian government has declared September 17 as ‘Hyderabad Liberation Day’ to commemorate martyrs who liberated Hyderabad and instill patriotism in youth.

Anurag Thakur launched the ‘Swaraj’ web series and the ‘Sardar’ serial on Patel’s life on OTT platforms and Doordarshan respectively. 

India and the Dominican Republic signed a protocol to establish a Joint Economic and Trade Committee (JETCO) in Santo Domingo.

AYUSH Ministry inaugurated Yoga Mahotsav 2024, marking a 100-day countdown to the International Day of Yoga in New Delhi.

Bhutanese PM Dasho Tshering Tobgay will visit India from March 15-19, meeting President Murmu and holding talks with PM Modi.

India and the Dominican Republic signed a protocol to establish a Joint Economic and Trade Committee (JETCO) in Santo Domingo.

Emirates News Agency unveiled a white paper on media industry trends at the Global Media Congress in Nairobi, Kenya.

Ravichandran Ashwin’s 9-wicket haul in his 100th Test helped him reclaim the top spot in the ICC Test Bowling Rankings.

Arsenal broke their Champions League round-of-16 curse, reaching the quarterfinals for the first time since 2010 after a penalty shootout.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर