आज होगा लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान

 

जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जनजाति के लिए अलग से 10 फीसदी कोटा मंजूर.

चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा

'ऐतिहासिक फैसले लेने से हम चूके नहीं...', चुनाव के ऐलान से पहले PM मोदी का देश के नाम पत्र

टिकट नहीं मिलने पर तेलंगाना के पूर्व मंत्री एपी जितेंदर रेड्डी ने BJP से दिया इस्तीफा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गुप्त धन सुनवाई का मामला अप्रैल तक टला

हैदराबाद में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली लाई गईं के कविता, ED करेगी आगे की पूछताछ

बीजेपी के खिलाफ आज मशाल जुलूस निकालेगी हिमाचल कांग्रेस

राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज मुंबई में समापन

रफाह में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के परिणाम विनाशकारी होंगे: संयुक्त राष्ट्र

कार्ति चिदंबरम के वीजा के लिए रिश्वत मामले में कोर्ट में सुनवाई आज

PM मोदी आज कर्नाटक के कलबुर्गी में जनसभा को करेंगे संबोधित

BRS एमएलसी के कविता को दिल्ली स्थित ED ऑफिस लाया गया

मुंबई: महाविकास अघाड़ी की बैठक खत्म, सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

PoK भारत का हिस्सा है, वहां का हिंदू-मुस्लिम सब हमारे हैं: गृह मंत्री अमित शाह

पुत्र-पुत्री मोह ने शिवसेना-NCP को तोड़ा: गृह मंत्री अमित शाह

हमारे पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड, 25 साल का एजेंडाः इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह

CBI और ED जांच नहीं करते, वे भाजपा के लिए वसूली करते हैं- राहुल गांधी

दिल्ली शराब घोटाले में BRS नेता के कविता की आज कोर्ट में पेशी होगी.

जांच एजेंसी के कविता को हैदराबाद से गिरफ्तार कर दिल्ली लाई है.

लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, भदोही सीट TMC को दी

केजरीवाल को समन पर रोक नहीं, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नहीं दी राहत

मद्रास हाई कोर्ट ने कोयंबटूर में पीएम मोदी के रोड शो को इजाजत दी

असम में BJP और CAA खत्म होने तक हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे: अखिल गोगोई

निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया के खिलाफ दायर याचिका पर SC में 21 मार्च को सुनवाई

संदेशखाली के पीड़ितों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

आज हो सकती है यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

उम्मीदवारों के नामों को लेकर आज यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज हो सकती है.

24 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हो सकती है.

दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर रही हैं. आज उन्हें एडिशन चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट में पेश होना है.

के. कविता को गिरफ्तार कर दिल्ली ED ऑफिस लाया गया. बीआरएस MLC के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय लाया गया. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें दिल्ली लाया गया है, यहां उनसे दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी.

ईडी-सीबीआई की जांच के दायरे में आईं 14 कंपनियों ने दिए 4000 करोड़ से अधिक, शीर्ष दानदाता फ्यूचर गेमिंग के खिलाफ 2016 से ही ईडी की कार्रवाई जारी है और 2019 से 2024 के बीच अलग-अलग मौकों पर फ्यूचर गेमिंग ने 1386 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे।

अब शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना होगा और आसान, सेबी ने कई उपायों को दी मंजूरी. बोर्ड के ये उपाय आईपीओ और धन उगाही के लिए आने वाली कंपनियों के लिए व्यापार करने में आसानी की सुविधा प्रदान करने वाला प्रयास है। इसके अलावा बोर्ड ने एफपीआई द्वारा भौतिक परिवर्तनों के खुलासे के लिए समयसीमा में ढील देने को भी मंजूरी दे दी है।

जल्द होगा प्रवासी सम्मान समारोह, देश का पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए लाई जाएगी नीति. पलायन आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पलायन रोकने के लिए प्रभावी चिंतन की जरूरत है। गहरा अध्ययन करना होगा। जिलास्तरीय अधिकारियों का सहयोग लिए जाने की भी बात भी मुख्यमंत्री ने कही।

पुस्तक, विज्ञान और कॅरिअर विषय पर होगा करसोग नलवाड़ मेला : एसडीएम. करसोग में एक से सात अप्रैल तक मनाए जाने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम करसोग नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक हुई।

जैविक खेती की समर्थक पर BJP का दांव, कवर्धा की पूर्व महारानी त्रिपुरा पूर्व से लड़ेंगी चुनाव. कृति ने शिलॉन्ग के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। पर्यावरण शिक्षा में डिप्लोमा हैं। 1992 से 1994 तक शिलॉन्ग में पशु कल्याण अधिकारी के रूप में कार्य कर चुकी हैं। पशु-पक्षी और पर्यावरण संरक्षण उनके लिए शौक भी है और काम भी। वह पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर दशकों से जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रही हैं।

गर्मी में 40 फीसदी तक बढ़ सकता है हवाई किराया, इस साल घरेलू और विदेश में बढ़ी मांग. पिछले साल की तुलना में अप्रैल और मई में ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों की वेबसाइट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए सर्च 150 फीसदी तक बढ़ गया है। स्कैंडिनेवियाई क्रूज़ और अलास्का से भारतीय यात्रियों की यात्रा में भी पिछले वर्ष की तुलना में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है।

आम चुनाव 2024 और राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे से होगी। इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि 543 सीटों के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव 7 या 8 फेज में हो सकते हैं। इसके साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी होगा। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।एक दिन पहले ही दो चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू की नियुक्ति गई है। दोनों ने शुक्रवार 15 मार्च को पदभार संभाला है। इसके बाद CEC राजीव कुमार समेत तीनों अधिकारियों ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर बैठक की थी।चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी है कि चुनाव प्रचार अभियानों में बच्चों का इस्तेमाल किसी भी रूप में करें। पार्टियों को भेजी गई एडवाइजरी में चुनाव पैनल ने पार्टियों और उम्मीदवारों से चुनावी प्रक्रिया के दौरान बच्चों से पोस्टर और पर्चे बांटने, नारेबाजी करने को लेकर जीरो टॉलरेंस जाहिर किया है। 2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी। आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है।चुनाव आयोग ने कहा- दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है।चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद शुक्रवार (1 मार्च) सरकार ने बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट से वोटिंग करने वाले चुनावी नियम में बदलाव किया है। अब केवल 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाता ही पोस्टल बैलट से वोटिंग कर सकेंगे। अभी तक 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस सुविधा के पात्र थे। कानून मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन में बताया कि 85 की उम्र पार चुके वोटर्स को यह सुविधा देने के लिए चुनाव संचालन नियम 1961 में संशोधन किया गया है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में चुनाव की तारीखों के ऐलान और वोटिंग के बीच करीब 40 से 50 दिन का अंतर था। 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे। चौथे दिन 23 मई को रिजल्ट आया था। इसी तरह 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भी 5 मार्च को की गई थी। 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में चुनाव कराए गए थे। इस बार भी रिजल्ट चौथे दिन 16 मई को आए थे।लोकसभा और 4 राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए 3.4 लाख से ज्यादा सेंट्रल फोर्स के जवानों को तैनात किया जाएगा। जवानों का पहला बैच 1 मार्च को देश के अति संवेदनशील इलाकों के लिए रवाना होगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अति-संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव पूर्व तैनाती के हिस्से के रूप में लगभग 2,000 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। जिसमें करीब 1.5 लाख जवान होंगे। 

पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम के उत्तरी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और दक्षिण केरल में हल्की बारिश हुई।ओडिशा के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.1 या उससे अधिक ऊपर था।उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 से 5 डिग्री तक ऊपर था।अगले 24 घंटों के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, केरल और ओडिशा के उत्तरी तट पर हल्की बारिश संभव है।16 मार्च से उत्तरी तेलंगाना विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छिटपुट बारिश शुरू हो सकती है।17 मार्च को बारिश की गतिविधि गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों तक पहुंचने की उम्मीद है।



The Union government approves a scheme to boost India’s EV manufacturing, attracting investments and promoting indigenous technology for electric vehicles.

National Law University Meghalaya extends inclusive legal education to Sri Lanka, announcing admission tests for various programs for the academic year 2024.

Newly-appointed Election Commissioners Gyanesh Kumar and Sukhbir Singh Sandhu assume office, welcomed by Chief Election Commissioner Rajiv Kumar at Nirvachan Sadan.

The Central government proposes a ban on the sale and breeding of 23 ferocious dog breeds, issuing a directive to states and Union Territories to ensure prohibition.

The Supreme Court, led by the CJI, rejects a plea to delay the NEET-MDS dental entrance exam, citing last-minute filing and 28,000 candidates set to take the test on March 18.

The United Nations praises India’s progress in the Human Development Index, highlighting significant strides made in various parameters, marking overall development.

The UK government issues a new definition of extremism, aiming to counter radical ideology by blocking certain groups from government funding and meetings with officials.

Australia wicketkeeper-batter Matthew Wade announces retirement from red-ball cricket ahead of the Marsh Sheffield final.

FC Goa climbed to third place in the Indian Super League standings with a 2-1 victory against Bengaluru FC at the Fatorda Stadium, securing 36 points after their 10th victory in 19 games.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी