दिल्ली फिर बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी

 

दिल्ली फिर बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, पाक के बाद भारत की हवा ही सबसे जहरीली, बेगूसराय का भी हाल बेहाल. देशवासियों और खासकर दिल्लीवालों के लिए बहुत ही ज्यादा बुरी खबर है. दिल्ली एक बार फिर से दुनिया की सबसे प्रदूषित कैपिटल सिटी यानी राजधानी बन गई है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, बिहार का बेगूसराय दुनिया के सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र के रूप में उभरा है, जबकि दिल्ली सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली राजधानी बन गई है. यहां जानना जरूरी है कि 2018 से लगातार चार बार दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित कैपिटल सिटी है.स्विस संगठन IQAir की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023 के अनुसार, औसत वार्षिक PM2.5 सांद्रता 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के साथ भारत साल 2023 में बांग्लादेश (79.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) और पाकिस्तान (73.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) के बाद 134 देशों में से तीसरी सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला देश था.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रिपोर्ट में साल 2022 में भारत को 53.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की औसत PM2.5 सांद्रता के साथ आठवें सबसे प्रदूषित देश के रूप में स्थान दिया गया था. इस बार कि रिपोर्ट में 118.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की औसत PM2.5 सांद्रता के साथ बेगूसराय वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र के रूप में सामने आया है. यहां हैरानी की बात है कि साल 2022 की रैंकिंग में बेगूसराय का नान नहीं आया था. मगर इस बार इस शहर ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली का PM2.5 लेवल साल 2022 में 89.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से बिगड़कर 2023 में 92.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 2018 से लगातार चार बार दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी का दर्जा मिला है.रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा अनुमान है कि भारत में 1.36 अरब लोग पीएम2.5 सांद्रता का अनुभव करते हैं, जो डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी सालाना गाइडलाइन लेवल 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक है. साथ ही 1.33 अरब लोग यानी भारतीय आबादी का 96 प्रतिशत लोग पीएम2.5 के स्तर को डब्ल्यूएचओ के वार्षिक पीएम2.5 दिशानिर्देश से सात गुना अधिक अनुभव करते हैं. यह प्रवृत्ति शहर-स्तरीय डेटा में परिलक्षित होती है. भारत के 66 प्रतिशत से अधिक शहरों में वार्षिक औसत 35 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक है.तमिलनाडु में बीजेपी और पीएमके 7.30 बजे तक गठबंधन और सीट बंटवारे पर करेंगे हस्ताक्षर

अफगानिस्तान में हवाई हमले के बाद तालिबान ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को बनाया निशाना

सीएए और उसके नियमों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज बैठक, LS चुनाव के लिए घोषणा पत्र को दिया जाएगा अंतिम रूप

चीन का उदय और अस्थिर सीमाएं भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती: CDS अनिल चौहान

बीजेपी कोर कमेटी की दिल्ली पार्टी मुख्यालय में बैठक संपन्न, लोकसभा उम्मीदवारों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज कर्नाटक दौरा, कलबुर्गी में जनसभा को करेंगे संबोधित

मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP नेता संजय सिंह की जमानत याचिका पर SC में आज सुनवाई

अहमदाबाद पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी रोहन गुप्ता नहीं लड़ेंगे चुनाव, पारिवारिक वजह का दिया हवाला

BJP कर्नाटक कोर ग्रुप की दिल्ली में बैठक, अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ होगी चर्चा

मनसे प्रमुख राज ठाकरे दिल्ली पहुंचे, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात संभव

लखनऊ: मां लक्ष्मी पर अभद्र टिप्पणी करने पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज

ED भाजपा का राजनीतिक हथियार बन गई है, उनके पास एक भी सबूत नहीं- AAP

'PM मोदी जनता का ध्यान भटकाने में मास्टर हैं', प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

गुजरात: चुनाव आयोग के आदेश के बाद IAS के राकेश बने नए गृह सचिव

कैंसर की नकली दवाइयों के मामले में ED ने दिल्ली-NCR में तलाशी के दौरान 65 लाख रुपये जब्त किए

बिहार: NDA में हुआ सीटों का बंटवारा, चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) को 5 सीटें

पश्चिम बंगाल में IPS विवेक सहाय को बनाया गया नया DGP

ओलंपिक एसोसिएशन ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) से बैन हटाया .

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 72,750 के पास, निफ्टी 22 हजार के ऊपर बंद

पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक, 8 की मौत.करीब रातभर चले हमले में पाकिस्तानी सेना ने 8 आतंकियों को ढेर कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकी हाफिज गुलबहादर समूह से जुड़े हुए थे.पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान के ऊपर हवाई हमला बोला है. इस हवाई हमले के पीछे की मुख्य मंशा टीटीपी के आतंकियों को नष्ट करना था. अफगानिस्तान की ओर से भी इस खबर की पुष्टि की गई है. उनका कहना है पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा क्षेत्र से सटे खोस्त और पाकिटका प्रांत के इलाकों को पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से निशाना बनाया गया है. बताया जा रहा है पाकिस्तानी वायुसेना ने तहरीक--तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कमांडर के घर को निशाना बनाकर इस हमले को खासतौर पर अंजाम दिया है. एयरस्ट्राइक के दौरान पाकिस्तानी सेना ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में हमले को अंजाम दिया है. करीब रातभर चले हमले में पाकिस्तानी सेना ने 8 आतंकियों को ढेर कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकी हाफिज गुलबहादर समूह से जुड़े हुए थे. एयरस्ट्राइक से करीब 2 दिन पहले पाकिस्तान के वजीरिस्तान क्षेत्र में स्थित सेना की पोस्ट पर आतंकियों ने हमला बोल दिया था. इस दौरान 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है पाकिस्तानी सेना ने इसी हमले के जवाब में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है.आतंकियों के इस हमले में पाकिस्तान के एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक कैप्टन की मौत हो गई थी. इसके अलावा जान गंवाने वाले सैनिकों में 5 सिपाही शामिल थे. निधन के बाद उन्हें रविवार (17 मार्च 2024) को सुपुर्द--खाक कर दिया गया.घटना के बाद पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने इस मामले की जानकारी साझा की थी. उनके मुताबिक 16 मार्च की सुबह आतंकियों के एक समूह ने वजीरिस्तान स्थित सेना के चौकी पर हमला बोल दिया था. हालांकि, सेना ने आतंकियों के इस नापाक प्रयास को नाकाम कर दिया था. इससे बौखलाए आतंकियों ने विस्फोटक पदार्थों से भरी अपनी गाड़ी को पोस्ट में लेकर जाकर टक्कर मार दी. जिसमें कई जवान शहीद हो गए.

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग होगी। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र फाइनल करने और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के DGP और 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटा दिया है। इनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव शामिल हैं। जिन अफसरों को हटाया गया है, उनके पास संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय में दोहरे प्रभार थे। राजीव कुमार की जगह विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का नया DGP बनाया गया है।आयोग ने पहले ही निर्देश जारी किए थे: EC ने सभी राज्य सरकारों को चुनाव कार्य से जुड़े उन अधिकारियों का ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था, जो 3 साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिले में तैनात हैं। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने कुछ EC निर्देशों का पालन नहीं किया। जिसके बाद चुनाव आयोग ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) कमिश्नर के ट्रांसफर कर दिया।

मोदी बोले- I.N.D.I.A. ने नारी शक्ति का अपमान किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा किया। उन्होंने तेलंगाना की रैली में कहा, 'मुंबई में I.N.D.I. अलायंस की रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए तो हर मां-बेटी शक्ति का रूप है। मैं इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और इनकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।' हालांकि, मोदी के बयान के बाद राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'PM को मेरी बातें अच्छी नहीं लगती हैं, इसलिए वो उन्हें घुमाकर उनका अर्थ बदलने की कोशिश करते हैं।'राहुल ने कहा था- शक्ति के खिलाफ लड़ रहा हूं: 17 मार्च को राहुल की न्याय यात्रा का मुंबई के शिवाजी पार्क में समापन हुआ। I.N.D.I.A. की रैली में 15 दलों के नेता शामिल हुए। राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है। हम शक्ति से लड़ रहे हैं। अब सवाल उठता है कि वो शक्ति क्या है। जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा EVM में है। ये सही है, राजा की आत्मा EVM में है।'

प्रीम कोर्ट ने SBI से इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी हर जानकारी 21 मार्च तक देने का आदेश दिया है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि SBI यूनीक बॉन्ड नंबर्स का खुलासा करें। अदालत ने बैंक के चेयरमैन से एक एफिडेविट जमा करने को भी कहा है, जिसमें यह लिखा होगा कि SBI ने कोई जानकारी नहीं छिपाई है। सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि हम इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी हर वो जानकारी चाहते हैं, जो आपके पास है।बॉन्ड के यूनीक नंबर से क्या जानकारी मिलेगी: SBI ने अभी बॉन्ड्स के खरीददार और उन्हें कैश कराने वाली पार्टियों की डिटेल अलग-अलग दी है। आपस में मिलान होने की वजह से ये साफ नहीं है कि किस कंपनी ने किस पार्टी को कितने रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड दिए हैं।

बिहार NDA में सीट शेयरिंग पर सहमति, BJP को 17, जदयू को 16, और चिराग की पार्टी को 5 सीटें मिलीं. बिहार NDA में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर भाजपा, 16 पर जदयू, 5 पर चिराग पासवान की लोजपा (R) चुनाव लड़ेगी। जीतन राम मांझी की पार्टी हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली है। चिराग के चाचा पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा को एक भी सीट नहीं दी गई है।सीट शेयरिंग में कटे 7 सांसदों के टिकट: इस बार लोकसभा की 7 सीटों शिवहर, हाजीपुर, गया, काराकाट, समस्तीपुर, नवादा, सीतामढ़ी से नए कैंडिडेट होंगे, क्योंकि यहां जिस पार्टी का सांसद है उस पार्टी को शेयरिंग में वह सीट नहीं मिली है। नवादा सीट भाजपा ने अपने पास रखी है, पहले यह सीट लोजपा के पास थी। वहीं, गया और काराकाट सीट JDU से लेकर मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दी गई है। इसी तरह से शिवहर सीट भाजपा के पास थी, जो इस बार JDU को दी गई है।

नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 15 लाख शेयर्स गिफ्ट किए, इनकी वैल्यू 240 करोड़ रुपए. इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए के शेयर्स गिफ्ट किए हैं। मूर्ति ने पोते को 15 लाख शेयर्स दिए हैं, जो कंपनी की 0.04% हिस्सेदारी के बराबर है। इंफोसिस में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी अब 0.40% से घटकर 0.36% रह गई है।नवंबर में जन्मा था पोता: 10 नवंबर 2023 को नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और बहू अपर्णा कृष्णन माता-पिता बने थे। तब नारायण मूर्ति ने पोते का नाम एकाग्र रखा। नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की दो नातिन भी हैं, जिनका नाम कृष्णा और अनुष्का है। दोनों बच्चियां ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की बेटियां हैं।

 

1981 में की थी इंफोसिस की स्थापना: नारायण मूर्ति ने भारत के दूसरे सबसे बड़े टेक फर्म इंफोसिस की स्थापना 1981 में की थी। तब से लेकर 2002 तक कंपनी के CEO रहे थे। इसके बाद 2002 से 2006 तक बोर्ड के चेयरमैन रहे। अगस्त 2011 में चेयरमैन एमेरिटस की उपाधि के साथ मूर्ति कंपनी से रिटायर हो गए थे। हालांकि, एक बार फिर कंपनी में उनकी एंट्री 2013 में एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर हुई थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें...

नेशनल: ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल: दिल्ली जल बोर्ड केस में पूछताछ के लिए बुलाया था, AAP ने समन को गैरकानूनी बताया (पढ़ें पूरी खबर)

नेशनल: सत्येंद्र जैन फिर तिहाड़ पहुंचे, 10 महीने बेल पर थे: सुप्रीम कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर तुरंत सरेंडर करने का आदेश दिया था

उत्तर प्रदेश: पूर्व मंत्री आजम खान को 7 साल कैद: कोर्ट ने 5 लाख का जुर्माना भी लगाया; डूंगरपुर में सरकारी घरों को तोड़ा था

मध्य प्रदेश: चीता गामिनी ने 5 नहीं, 6 शावकों को जन्म दिया: निगरानी के दौरान एक और शावक मिला; अब कूनो में 14 शावक समेत 27 चीते

नेशनल: मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत: TMC सांसद ने EC को लिखा- आंध्रप्रदेश में प्रचार के लिए वायुसेना का हेलिकॉप्टर इस्तेमाल किया

स्पोर्ट्स: अश्विन को नहीं मिल रहे CSK मैच के टिकट: सोशल मीडिया पर चेन्नई मैनेजमेंट से लगाई टिकट की गुहार; 22 मार्च को RCB से मुकाबला

इंटरनेशनल: पुतिन ने पहली बार नवलनी की मौत पर बयान दिया: कहा- यह दुखद, मैंने तो कैदियों की अदला-बदली में एलेक्सी के नाम को मंजूरी दी थी)

 ताइवान में एक व्यक्ति ने बीमा की रकम हासिल करने के लिए 10 घंटों तक अपने पैर बर्फ में डुबाकर रखे। चांग नाम का यह शख्स फ्रॉस्ट बाइट का दावा कर 10 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस क्लेम करना चाहता था। हालांकि -78.5C वाले ड्राई आइस के असर से उसके पैर निष्क्रिय हो गए। जान बचाने के लिए उसे पैर कटवाने पड़े।

तमिलिसाई सुंदरराजन: कांग्रेस नेता की बेटी, भाजपा की लाडली, ‘दक्षिण की सुषमा जीबन सकती हैं BJP उम्मीदवार. सोमवार को तमिलिसाई सुंदरराजन ने तेलंगाना की राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि वह फिर चुनाव लड़ सकती हैं और वह भी भाजपा से। तमिल और अंग्रेजी भाषा पर पकड़ रखने वाली तमिलिसाई बेहतरीन वक्ता हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच दक्षिण की सुषमाजी नाम से प्रसिद्ध हैं।

मुंबईवासियों की आज बढ़ सकती है मुसीबत, बीएमसी ने की 15 प्रतिशत पानी कटौती की घोषणा. बीएमसी के अनुसार, पूरे शहर में जल आपूर्ति की अतिरिक्त कटौती ठाणे जिले के पाईस बांध में पानी की कमी के कारण की गई है। 

तीन घंटे के भीतर नहीं कराई प्रदूषण जांच तो कटेगा 10 हजार का चालान, 100 पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी.पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही वाहन का नंबर प्लेट सीसीटीवी कैमरों के जरिये स्कैन होगा। 30 सेकंड में पता चल जाएगा कि वाहन के पास वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र है या नहीं। यदि नहीं है तो पेट्रोल पंप पर लगी स्क्रीन में बता दिया जाएगा।

पीएम नेतन्याहू ने इस्राइली अधिकारियों को वॉशिंगटन भेजने पर जताई सहमति, राफा ऑपरेशन पर होगी चर्चा. बाइडन प्रशासन के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वे निर्दोष फलस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस्राइलियों द्वारा एक विश्वसनीय योजना पेश किए बिना इस तरह के ऑपरेशन का समर्थन नहीं करेंगे।

भारतीय स्टार्टअप इस साल जुटा सकते हैं एक लाख करोड़ रुपये, विदेशी कंपनियों का बढ़ रहा भरोसा. नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा, स्टार्टअप इनोवेशन विकास जारी रखने के लिए कॉरपोरेट गवर्नंस और सही मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित करें। कांत ने देश में स्टार्टअप की चिंता पर कहा, लंबे समय के टिकाऊ और समृद्ध बनने के लिए ऐसी कंपनियों को कड़े कदम उठाने होंगे।

मधुमेह रोगियों की काली गर्दन और लिवर में खराबी का संकेत, शोधकर्ताओं ने कहा उपचार में मिलेगी मदद. शोधकर्ताओं के अनुसार, टाइप-2 मधुमेह रोगियों में गर्दन काली पड़ती है, जिसे एकैनथोसिस निग्रीकैन्स कहा जाता है। गर्दन को देख मरीज में हेप्टिक फैट और फाइब्रोसिस के जोखिम का आसानी से पता लगाया जा सकता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की बारिश हुई।पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई।अगले 24 घंटों के दौरान, 18 से 21 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 19 मार्च को ओलावृष्टि की संभावना है।18 से 20 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, चमक और तेज हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि संभव है। विदर्भ में 18 और 19 मार्च को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है, 19 मार्च को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है 19 मार्च को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में छिटपुट भारी वर्षा हो सकती है। 18 से 20 मार्च के बीच तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट हल्की वर्षा हो सकती है। केरल में 18 मार्च के बीच छिटपुट हल्की वर्षा हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत में 18 से 21 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश संभव है।



The three-day Startup Mahakumbh event began at Bharat Mandapam in New Delhi, aiming to connect startups with venture capitalists, investors, and potential corporate partners.

Chief Justice D.Y. Chandrachud presided over the hearing regarding the State Bank of India’s application for an extension to submit electoral bond details.

The Election Commission ordered the removal of Home Secretaries from six states, the West Bengal DGP, and BMC Commissioners after announcing the Lok Sabha election schedule.

The Supreme Court dismissed Adani Power Ltd’s application seeking payment of Rs. 1376.35 crores as outstanding Late Payment Surcharge from Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited.

India and Maldives held the third High-Level Core Group meeting in Male to discuss the deputation of Indian personnel for operating aviation platforms.

Russian President Vladimir Putin, in his election victory speech, asserted that Russia would not be intimidated as he became one of the longest-serving leaders.

The European Union unveiled a 7.4 billion-euro aid package for Egypt amid concerns about increased migration due to economic strain and regional conflicts.

Srinagar hosted the first-ever Formula 4 car racing demonstration event on the banks of Dal Lake, enthralling locals and motorsport fans with professional stunts.

Royal Challengers Bangalore won the second Women’s Premier League title, piping Delhi Capitals in a thrilling final that went down to the wire.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी