राहुल गांधी, केजरीवाल की कानूनी सहायता की करेंगे पेशकश

 

सीएम केजरीवाल को लेकर ईडी दफ्तर पहुंची टीम

कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली सीएम केजरीवाल के आवास पहुंचे

भोजशाला का आज से शुरू हुआ सर्वे, ASI की टीम ऐतिहासिक भवन के अंदर पहुंची

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी AAP, इंडिया ब्लॉक से मांगा समर्थन

कानूनी सहायता देने के लिए राहुल गांधी आज केजरीवाल के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात: सूत्र

ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, आज हो सकती है सुनवाई

अमेरिका ने दिग्गज टेक कंपनी एप्पल पर दायर किया मुकदमा

ईडी लॉकअप में अरविंद केजरीवाल को AC कमरे में रखा गया, आज होगी कोर्ट में पेशी

बीजेपी चुनाव समिति की आज दिल्ली में बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर नेताओं की बातें सुनकर आती है 'चोर मचाये शोर' फिल्म की याद: वीरेंद्र सचदेवा

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र के लिए कलंक, लोकतंत्र की हत्या हुई: गोपाल राय.

िल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं िलने के बाद आज गुरुवार (21 मार्च)  देर शामको प्रवर्तन निदेशालय ने िरफ्तार कर िया. ईडी की टीम देर शामको सीएम आवास पूछताछ के िए पहुंची थी िसके बाद उनको अरेस् िया गया. सीएम केजरीवाल की िरफ्तार के बाद अब वह उनके मुख्यमंत्रियों की िस् में शामिल हो गए हैं जोकि पद पर बने रहने के बाद अरेस् िए गए हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से दावा िया जा रहा है ि वह अपने पद (मुख्यमंत्री) पर बने रहेंगे.  केजरीवाल के जेल जाने के बाद िल्ली पर एक तरह से संवैधानिक संकट भी मंडराने लगा है. अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनके इस्तीफा देने पर दावेदारों के नामों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. नए सीएम के तौर पर सशक् दावेदारी में सबसे ऊपर नाम उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का बताया जा रहा है. वह िटायर्ड आईआरएस अधिकारी हैं और िल्ली के प्रशासन सियासत से भलीभांति परिचित हैं. दूसरा बड़ा नाम केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी का नाम माना जा रहा है.इस बीच देखा जाए तो िल्ली सरकार में िप्टी सीएम रहे मनीष िसोदिया और कैबिनेट मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी पहले से ही जेल में हैं. संजय िंंह भी जेल में हैं. अब इस तरह के सवाल भी सामने रहे हैं ि जेल के अंदर रहकर वो िस तरह से सरकार चलाएंगे. इसको लेकर कुछ खास प्वाइंट से समझा जा सकता है:- 

जेल से सरकार चलाने में कोई कानूनी पेंच नहीं है.

जेल में रहकर कैबिनेट की मीटिंग कैसे बुलाएंगे.

गिरफ्तारी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है.

जमानत के लिए निचली अदालत जाना पड़ता है.

केजरीवाल पद से इस्तीफा देकर कैबिनेट के सीनियर मंत्री को मीटिंग िम्मेदारी सौंप सकते हैं.

केजरीवाल दोषी नहीं है, इस वजह से उनके इस्तीफा देने की जरूरत नहीं.

जेल से सरकार चलाना लोकतांत्रिक परंपराओं के आधार पर कितना सही होगा? जेल के नियमों पर काफी निर्भर करेगा. 

कैबिनेट के मंत्रियों के साथ कैसे बात की जाएंगी.

जेल में रहकर व्यवहारिक तौर पर सरकार चलाना संभव नहीं है.

अफसरों के साथ मीटिंग करने के लिए वो जेल में कैसे आएंगे.

दुनिया में पहली बार सूअर की किडनी से हुआ ट्रांसप्लांट, चिकित्सकों को मरीज के जल्द ठीक होने की उम्मीद. मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है कि सूअर की किडनी किसी जीवित व्यक्ति में प्रत्यारोपित की गई है। इसके अलावा दो पुरुषों को पिग हार्ट ट्रांसप्लांट (सूअरों से हृदय प्रत्यारोपण) किया गया था, हालांकि दोनों की कुछ महीनों के भीतर मृत्यु हो गई थी।

कल पूरे हो जाएंगे धामी सरकार के दो साल, सीएम-मंत्री और सांसद करेंगे उपलब्धियों का बखान. धामी सरकार के दो साल पूरे होने पर 19 सांगठनिक जिलों में प्रेस वार्ताएं की जाएंगी। पार्टी ने जिला मुख्यालयों पर होने वाले इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले सभी नेताओं की सूची जारी कर दी है।

डीपफेक वीडियो का शिकार हुईं इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी, एक लाख यूरो का मुआवजा मांगा. पीएम मेलोनी  की कानूनी टीम ने कहा, हर्जाने की मांग करना एक प्रतीकात्मक कार्रवाई है। मेलोनी  मुआवजे की पूरी राशि हिंसा की शिकार महिलाओं की सहायता के लिए दान करेंगी।

इंदिरा गांधी की अनदेखी करने पर चली गई थी चौधरी चरण सिंह की कुर्सी. चरण सिंह बीजू पटनायक को देखने आरएमएल अस्पताल जा रहे थे। वहां से लौटते हुए उन्हें इंदिरा के आवास पर रुकना था, लेकिन इसी बीच किसी ने उन्हें सलाह दी कि अब आप प्रधानमंत्री हैं और इंदिरा के घर जाएं। 

आज केजरीवाल के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी, कानूनी सहायता की करेंगे पेशकश. इस बीच कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल के परिजनों से बात की है और उन्हें अपने और सबसे पुरानी पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया। सूत्रों का कहना है कि राहुल आज केजरीवाल के परिवार से मिलेंगे और कानूनी सहायता की पेशकश करेंगे। राहुल की कोशिश केजरीवाल से मिलने की भी रहेगी। आबकारी नीति मामले में कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत गर्म हो गई है। इस बीच कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल के परिजनों से बात की है और उन्हें अपने और सबसे पुरानी पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया। सूत्रों का कहना है कि राहुल आज केजरीवाल के परिवार से मिलेंगे और कानूनी सहायता की पेशकश करेंगे। राहुल की कोशिश केजरीवाल से मिलने की भी रहेगी। कल शाम ढलते ही मुख्यमंत्री निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंच गई और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शराब नीति मामले में पूछताछ शुरू कर दी। रात होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद दिल्ली सरकार के सामने नेतृत्व संकट का सवाल खड़ा हो गया। चर्चा आम हो गई कि मुख्यमंत्री जेल गए तो दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा। हालांकि, आप ने एक हस्ताक्षर कैंपेन चलाया था, जिसमें 90 प्रतिशत लोगों ने यह कहा था कि जेल से ही मुख्यमंत्री दिल्ली का शासन संभालेंगे।इधर, आम आदमी पार्टी के बड़े नेता अपने मुखिया की गिरफ्तारी के बाद मुखर रहे और यहां तक कहा कि जेल से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली का शासन चलाएंगे। हालांकि, आप के कई विधायक ऊहापोह की स्थिति में रहे कि उन्हें मुख्यमंत्री निवास तक जाना है या नहीं। उन्हें अपने घरों में नजरबंद होने का भी संशय रहा। आम आदमी पार्टी में यह भी चर्चा आम रही कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सूत्रों की माने तो मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन, संजय सिंह के जेल में होने से मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ही कद्दावर नेता बनकर उभरे हैं। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी सत्ता संभाल सकती हैं।दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, वे जेल से ही सरकार चलाएंगे। केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे। ऐसा कोई कानून नहीं है जो उन्हें जेल से सरकार चलाने से रोक सके।

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा, विधायकों सांसदों ने फैसला किया है कि केजरीवाल ही मुख्यमंत्री रहेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, डरा हुआ तानाशाह, मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है। इंडिया इसका मुंहतोड़ जवाब देगा

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें प्रधानमंत्री ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का लिया है संकल्प : सैजल. भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ मंडी जिला की ओर से विकसित भारत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सैजल उपस्थित रहे।

मानव मस्तिष्क की जटिलता सुलझी, पार्किंसंस रोगियों को मिलेगी मदद, भारतीयों ने विकसित किया एल्गोरिदम. बंगलूरू के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निम्हांस) के डॉक्टरों और गुवाहाटी के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के शोधकर्ताओं ने यह नया एल्गोरिदम विकसित किया है, जिसे यूनिक ब्रेन नेटवर्क आइडेंटिफिकेशन नंबर (यूबीएनआईएन) के रूप में पहचान दी है।

राजस्थान का रण: गठबंधन की गांठें भले ही उलझीं लेकिन गुंजाइश अभी भी बाकी, भाजपा बागियों को साधने में जुटीं. तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस में बाड़मेर और नागौर में समझौते की उम्मीद बरकरार है। बाड़मेर में कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की रालोपा से आए उम्मेदाराम बेनीवाल को प्रत्याशी बना दिया है। लेकिन हनुमान बेनीवाल की संसदीय सीट रही नागौर से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

होली के मद्देनजर रोडवेज ने कसी कमर, सात रूटों पर आज से चार डिपो की 640 बसें लगाईं. होली पर बड़ी संख्या में कामगारों की घर वापसी होती है। इसको देखते हुए बसों को रूट आवंटन और चालक-परिचालकों की ड्यूटी अभी से लगा दी गई है। शुक्रवार से एक अप्रैल तक बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो की 640 बसों का संचालन किया जाएगा।

पार्टनर की ऑनलाइन जासूसी करने में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर, डिजिटल हिंसा का नया टूल स्टॉकरवेयर. स्टॉकरवेयर से बचने के लिए सबसे पहले उन एप्स को हटाएं जो इस्तेमाल में नहीं आते। इसके साथ ही सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फैक्टरी रिसेट विकल्प भी काम सकता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, बिहार, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, झारखंड, ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, 21 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और उसके बाद कम हो जाएगी।तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी संभव है।पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ 1 या 2 बार मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है।



The Shanghai Cooperation Organisation (SCO) organized the fourth edition of the SCO Startup Forum in New Delhi earlier this week, encouraging an environment conducive to innovation and promoting job creation among member states.

A global happiness index released on Wednesday ranked India 126th out of 143 nations, noting that older age is associated with higher life satisfaction in the world’s most populous country.

Electronics and IT Secretary S. Krishnan launched the BhashaNet portal based on the concept of Universal Acceptance (UA) in New Delhi, representing a crucial step towards fostering digital inclusivity in India.

The Supreme Court stayed the Union’s notification of the Fact-Check Unit (FCU) under the Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Amendment Rules 2023 (IT Amendment Rules 2023) until the Bombay High Court decides the challenges.

India criticized the Uniting for Consensus (UfC) model at the United Nations for opposing Security Council reforms, citing a lack of African and Global South representation, and no change in permanent seat membership.

New Zealand entered its second recession in 18 months after the latest GDP figures confirmed its economy contracted in the last quarter of 2023 by 0.1% in the quarter and 0.7% in per capita terms.

Finland topped the World Happiness Report 2024 for the seventh successive year, emerging as the happiest country in the world.

The Indian sports industry registered an 11% growth in 2023, according to the Sporting Nation Report 2024, with the biggest spike coming from franchise fees, which jumped 60%.

Indian cricket faced a new challenge as nearly half of the players in the IPL 2024 played one or no Ranji game this season, according to an analysis by The Indian Express.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी