केजरीवाल मास्टरमाइंड' जेल से चलेगी सरकार
मॉस्को आतंकी हमला में मरने वालों
की संख्या 60 पहुंची, 145 से अधिक घायल
CM पद से नहीं दूंगा इस्तीफा,
जेल से सरकार चलाऊंगा- केजरीवाल
28 मार्च तक ED रिमांड पर रहेंगे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
JNU में छात्रसंघ चुनाव खत्म,
ABVP ने छात्रों को दिया धन्यवाद
हिरासत में घर
का खाना
खा सकेंगे
केजरीवाल, वह अपने वकील और
पत्नी से
भी मिल
सकेंगे.
3 बार चुने हुए CM को मोदीजी
ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया: सुनीता केजरीवाल
केजरीवाल को CM पद से हटाने की
मांग को लेकर दिल्ली HC में PIL दाखिल
महाराष्ट्र: गैंगस्टर प्रसाद
पुजारी को चीन से भारत लेकर आई मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम
गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी
अनीता देवी मुंगेर से आरजेडी के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव
अमेरिका का दावा- रूस को संभावित
आतंकी हमले के बारे में दी थी चेतावनी
आतंकी संगठन ISIS ने ली मॉस्को
के क्रोकस सिटी हॉल में आयोजित कॉन्सर्ट में हमले की जिम्मेदारी
श्रीनगर में स्थित एशिया का सबसे
बड़ा ट्यूलिप गार्डन आज से जनता के लिए खुलेगा
भूटान दौरे पर हैं पीएम नरेंद्र
मोदी, आज थिम्पू में अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
रूस की जांच एजेंसी ने मॉस्को
कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी और विस्फोट को आतंकवादी हमला माना
मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में
ही छिपे हैं आतंकी, रूसी सुरक्षा बल चला रहे ऑपरेशन
मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
6 विकेट से जीती
चेन्नई सुपर
किंग्स, पहले
ही मुकाबले
में RCB को
हराया
मॉस्को के पास
क्रोकस सिटी
मॉल में
गोलीबारी, 10 लोगों की गई जान,
दर्जनों घायल
गैंगस्टर प्रसाद पुजारी
को चीन
से भारत
लाया जा
रहा है
26 मार्च को प्रधानमंत्री
आवास का
घेराव करेगी
AAP
नोएडा : एल्विश यादव
को जिला
न्यायालय से
मिली जमानत.
पीएम मोदी को
शुक्रवार को
भूटान के
सर्वोच्च नागरिक
पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक
ग्यालपो' से
सम्मानित किया
गया. यह
सम्मान पाने
वाले वह
किसी विदेशी
सरकार के
पहले प्रमुख
हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हर रोज आधे घंटे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और निजी सचिव विभव कुमार से मिलने की भी इजाजत दी गई है.दिल्ली शराब नीति मामले में पीएमएलए कोर्ट ने शुक्रवार (22 मार्च) को सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड में भेज दिया. कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी के ऑफिस लाया गया. इस बीच पीएमएलए कोर्ट का ऑर्डर सामने आया है. कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक 28 मार्च की दोपहर दो बजे तक अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी को कोर्ट में पेश करना होगा.इसी के साथ अरविंद केजरीवाल से जो पूछताछ की जाएगी, वो सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी. साथ ही फुटेज को सुरक्षित रखा जाएगा. सीआरपीसी के सेक्शन 41 (D) के तहत आरोपी केजरीवाल को अपने वकील मोहम्मद इरशाद और विवेक जैन से शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक मिलने की इजाजत दी गई है.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हर रोज आधे घंटे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और निजी सचिव विभव कुमार से मिलने की भी इजाजत दी गई है. केजरीवाल की खराब सेहत को देखते हुए कोर्ट ने ED को आदेश दिया है कि वो डॉक्टर्स की ओर से सुझाई गई डाइट उन्हें मुहैया नहीं करवाते हैं तो उन्हें घर का खाना खाने की इजाजत है.ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किए गए रिमांड नोट में AAP संयोजक को दिल्ली शराब नीति मामले का मुख्य साजिशकर्ता बताया. ईडी ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की हिरासत मांगते हुए आम आदमी पार्टी को भी घेरा. जांच एजेंसी ने अपने रिमांड नोट में कहा कि आम आदमी पार्टी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि कंपनी है.ईडी ने रिमांड नोट में आगे कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की दिल्ली शराब नीति बनाने और इसे लागू करने के अहम भूमिका थी. ऐसे में वो दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मास्टरमाइंड हैं.
आज उत्तर प्रदेश
देश की
दूसरी सबसे
बड़ी अर्थव्यवस्था
के रूप
में राष्ट्रीय
जीडीपी में
9.2 फीसदी का योगदान कर रहा
है। बीते
सात वर्षों
में राज्य
की सकल
घरेलू आय
और प्रति
व्यक्ति आय
में भी
दोगुने से
अधिक वृद्धि
हुई है,
जो दर्शाता
है कि
प्रदेश आत्मनिर्भरता
की ओर
तेजी से
बढ़ रहा
है।
यूपी एटीएस को
बड़ी सफलता
मिली है.
बांग्लादेश से जाली मुद्रा लाने
वाले कंचन
मंडल को
यूपी एटीएस
ने गिरफ्तार
कर लिया
है. मंडल
बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के
रास्ते से
जाली मुद्रा
उत्तर प्रदेश
लाता था
और यहां
सप्लाई करता
था. लंबे
समय से
यूपी एटीएस
को इसकी
तलाश थी.
प्रयागराज पुलिस ने इनाम भी
घोषित कर
रखा था.
यूपी एटीएस
ने कंचन
मंडल चंदौली
से गिरफ्तार
किया है.
मॉस्को आतंकी हमले
में अब
तक 100 से
ज्यादा लोगों
की मौत
हुई है
जबकि 146 लोग
घायल बताए
जा रहे
हैं. रूसी
न्यूज एजेंसी
TASS ने ये
जानकारी दी
है. इससे
पहले अधिकारियों
100 लोगों के घायल होने की
सूचना दी
थी. वहीं,
28 लोगों को
इमरजेंसी केयर
में रखा
गया है,
उनकी हालत
गंभीर बताई
जा रही
है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
को कोर्ट
ने 28 मार्च
तक ED हिरासत
में भेजा
है. इस
पर दिल्ली
भाजपा अध्यक्ष
वीरेंद्र सचदेवा
ने कहा
कि कानून
अपना काम
कर रहा
है. कल
अरविंद केजरीवाल
कोर्ट में
सौदेबाजी कर
रहे थे
कि मैं
दिल्ली का
मुख्यमंत्री हूं इसलिए मुझे 2 महीने
की मोहलत
दी जाए
लेकिन देश
में कानून
का शासन
है. हर
अपराधी के
साथ कानून
एक जैसा
व्यवहार करता
है, यह
आज साबित
हुआ. जल्द
ही अरविंद
केजरीवाल के
इस शराब
घोटाले का
सच सबके
सामने आएगा.
ईडी ने कोर्ट
में कहा-
विजय नायर
केजरीवाल का
करीबी, उसके
कहने पर
अरोड़ा ने
31 करोड़ रुपये
दि. ईडी
ने कहा,
सरकारी गवाह
के बयान
को खारिज
नहीं किया
जा सकता।
ये बयान
164 के तहत
मजिस्ट्रेट के सामने होते हैं।
हमने इस
मामले में
जो नया
बयान दर्ज
किया है,
वह गोवा
से एक
आप उम्मीदवार
का है।
उसका बयान
मार्च, 2024 में दर्ज किया गया
है।
मुंबई के वडाला
में शुक्रवार
रात 11 बजे
38 मंजिला एक इमारत में आग
लग गयी
लेकिन इसमें
किसी के
हताहत होने
या अंदर
किसी के
फंसे जाने
की सूचना
नहीं है.
एक अधिकारी
ने यह
जानकारी दी.
उन्होंने बताया
कि एंटोप
हिल में
वडाला बस
डिपो के
पास दोस्ती
अंब्रोसिया भवन के 26 वें एवं
27 वें तल
पर आग
लग गई
जिसे बुझाने
के लिए
आठ दमकल
गाड़ियां मौके
पर भेजी
गईं.
कट्टा अस्पताल को
भारी पड़
गई लापरवाही,
ब्याज सहित
चुकाने होंगे
11 लाख 10 हजार रुपये, जानें मामला.
सात साल
पुराने मामले
में उपभोक्ता
कोर्ट ने
कट्टा अस्पताल
संचालक पर
भारी भरकम
जुर्माना लगाया
है। कोर्ट
ने लापरवाही
के मामले
में निर्देश
देते पीड़ित
महिला को
हर्जाने में
11 लाख 10 हजार रुपये देने का
फैसला सुनाया
है।
प्रत्याशी ऑनलाइन भी
भर सकते
हैं पर्चा,
चुनाव आयोग
ने वेबसाइट
का लिंक
किया जारी.
शपथपत्र भी
वेबसाइट के
लिंक के
माध्यम से
ऑनलाइन भर
सकते हैं।
हालांकि इसका
भी प्रिंटआउट
रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल
करना होगा।
जमानत राशि
भी ऑनलाइन
जमा करने
की सुविधा
दी गई
है।
यूपी: होली पर
आने से
ज्यादा लौटने
में हो
रही है
दिक्कत, ट्रेनें
फुल, मुंबई-दिल्ली की
फ्लाइट तीन
गुना महंगी.
होली पर
यूपी आने
वाले लोगों
को वापसी
में मुसीबतें
आ रही
हैं। ट्रेन
करीब-करीब
फुल हो
चुकी हैं।
दिल्ली और
मुंबई के
विमानों का
किराया सामान्य
से तीन
गुना तक
महंगा हो
गया है।
देश में गोद
लेने के
लिए लड़कों
के बजाय
बेटियों को
प्राथमिकता, सीएआरए रिपोर्ट का दावा.CARA
report2021 और 2023 के बीच
11 राज्यों में 18 वर्ष की आयु
तक, दोनों
लिंग के
कुल 15,536 बच्चों और युवाओं को
हिंदू दत्तक
तथा भरण-पोषण अधिनयम
(एचएएमए) के
तहत गोद
लिया गया।
UN: चीन, पाकिस्तान में
मानवाधिकार हनन के मामले संयुक्त
राष्ट्र में
उठे, सुनियोजित
तरीके से
हो रहा
उत्पीड़न. साजिद हुसैन ने जम्मू-कश्मीर संयुक्त
अवामी के
नेतृत्व में
जारी आंदोलन,
धरने व
सविनय अवज्ञा
एक्शन कमेटी
के बिजली-करों के
खिलाफ प्रदर्शन,
प्राकृतिक संसाधनों पर नियंत्रण, आवश्यक
वस्तुओं पर
सब्सिडी की
मांग के
मुद्दे उठाए।
54 रुपये का
कोयला चोरी,
32 साल चला
मुकदमा, एक
दिन की
सजा, माफीनामे
पर केस
खत्म. बरेली
में एक
अजब मामला
सामने आया
है। 15 साल
की उम्र
में हुई
एक घटना
का मुकदमा
32 साल तक
चला। मामले
में वारंट
जारी होते
रहे, लेकिन
मामले में
आरोपी व्यक्ति
को पता
तक नहीं
लगा। जब
आरपीएफ की
टीम गिरफ्तार
करने पहुंची,
उसके होश
उड़ गए।
सरकार की कुछ
योजनाएं ग्रामीण
क्षेत्र के
लोगों के
लिए होती
हैं. ऐसी
ही एक
योजना का
लाभ ग्रामीणों
को खूब
लाभ मिल
रहा है.
इस योजना
का नाम
है स्वामित्व
योजना. चलिए
जानते हैं
इसके बारे
में.केंद्र
सरकार नागरिकों
के लिए
बहुत सारी
योजनाएं चलाती
रहती है.
जिम अलग-अलग लोगों
के लिए
अलग-अलग
तरह की
योजनाएं होती
हैं. कुछ
योजनाएं महिलाओं
के लिए
होती हैं.
कुछ पुरुषों
के लिए
तो वहीं
कुछ बुजुर्गों
के लिए
होती हैं.
तो वहीं
सरकार की
कुछ योजनाएं
ग्रामीण क्षेत्र
के लोगों
के लिए
होती हैं.
ऐसी ही
एक योजना
का लाभ
ग्रामीणों को खूब लाभ मिल
रहा है.
इस योजना
का नाम
है स्वामित्व
योजना. जिससे
ग्रामीण लोगों
को मिल
रहा है
संपत्ति का
अधिकार. चलिए
जानते हैं
इस योजना
के बारे
में. 24 अप्रैल
2021 को पंचायती
राज दिवस
के दिन
भारत में
स्वामित्व योजना शुरू की गई
थी. इस
योजना के
तहत गांव
का सर्वेक्षण
और क्षेत्र
में नए
तरीके से
मानचित्रण किया जाता है. यह
पंचायती राज
मंत्रालय की
योजना है.
इस योजना
के तहत
भारत को
ग्रामीण हिस्सों
को एकीकृत
करना व्यापक
और उचित
प्रॉपर्टी मसलों का समाधान देना
है.इस
योजना के
तहत संपत्ति
के कानूनी
मलिक को
टाइटल डीड
के साथ
रिकॉर्ड ऑफ
राइट्स भी
दिया जाता
है. यानी
एक तरह
से कहें
तो जमीन
पर मालिकाना
हक मिल
जाता है. इस योजना के
चलते संपत्ति
विवाद काफी
कम हुए
हैं. गांव
के क्षेत्र
में जहां
जमीन सही
तरह से
नहीं होती
वहां इस
योजना के
तहत सही
आंकड़े कर
आते हैं
स्वामित्व योजना का लाभ लेने
के लिए
सबसे पहले
आपको योजना
की आधिकारिक
बेवसाइट https://egramswaraj.gov.in/ पर जाना
होगा. वेबसाइट
पर जाने
के बाद
आपको यहां
न्यू यूजर
रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद
आपको रजिस्ट्रेशन
फॉर्म भरना
होगा.जिसमें
अपनी सारी
जानकारी
दर्ज करनी होगी. साथ ही
अपना फोन
नंबर और
ईमेल आईडी
भी
दर्ज करनी होगी. इसके बाद
आप रजिस्ट्रेशन
फॉर्म को
सबमिट कर
दें. आपका
आवेदन
सफलतापूर्वक जमा हो
जाएगा. इसके
बाद विभाग
द्वारा की
बाकी कार्रवाई
की जाएगी
और प्रक्रिया
पूरे होने
के बाद
आपको सर्टिफिकेट
दे दिया
जाएगा.
निकल गई मोहम्मद
मुइज्जू की
हेकड़ी, तनाव
के बीच
भारत से
की कर्ज
में रियायत
की मांग.
पिछले साल
के अंत
तक मालदीव
पर भारत
का लगभग
40 करोड़ 9 लाख अमेरिकी डॉलर का
बकाया है.
मुइज्जू ने
भारत से
कर्ज में
रियायत की
मांग भी
की है.
इतना ही
नहीं उन्होंने
कहा, भारत
करीबी सहयोगी
बना रहेगा.
जेल से सरकार
चलाने से
नहीं रोकता
कोई कानून,
फिर भी
अरविंद केजरीवाल
के लिए
क्यों होगा
असंभव? AAP ने कहा है कि
गिरफ्तार होने
के बाद
भी अरविंद
केजरीवाल दिल्ली
के मुख्यमंत्री
बने रहेंगे
और अगर
जरूरत पड़ी
तो वह
जेल से
भी सरकार
चलाएंगे। लेकिन
हम आपको
बताएंगे कि
कानून ऐसा
संभव होने
के बावजूद
भी क्यों
लगभग असंभव
होगी। जिस
पीएमएलए कानून
के तहत
ईडी ने
अरविंद केजरीवाल
को गिरफ्तार
किया है,
उस कानून
का पिछला
ट्रैक रिकॉर्ड
यही बताता
है कि
इतनी आसानी
से जमानत
नहीं मिल
पाती। इसका
सबसे बड़ा
उदाहरण दिल्ली
के पूर्व
डिप्टी सीएम
मनीष सिसोदिया
हैं, जो
पिछले साल
से ही
जेल में
हैं। अब
कोर्ट ने
ईडी को
अरविंद केजरीवाल
की 6 दिन
की रिमांड
पर भेज
दिया है।
कल आदमी
पार्टी ने
कहा था
कि केजरावाल
ही दिल्ली
के सीएम
रहेंगे और
जेल से
सरकार चलाएंगे।
कोर्ट से
जाते वक्त
आज केजरीवाल
ने भी
जेल से
सरकार चलाने
की बात
कही। लेकिन
विधि विशेषज्ञों
की मानें
तो इस
बात में
कोई संवैधानिक
अड़चन नहीं
आएगी, लेकिन
फिर भी
अरविंद केजरीवाल
जेल से
सरकार नहीं
चला पाएंगे।
ऐसा क्यों,
ये आपको
बताते हैं-
कानून के
विशेषज्ञों का मानना है कि
आबकारी नीति
से जुड़े
धनशोधन मामले
में प्रवर्तन
निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये
जाने के
बावजूद अरविंद
केजरीवाल मुख्यमंत्री
पद पर
बने रह
सकते हैं,
क्योंकि कानून
के तहत
ऐसा कोई
प्रावधान नहीं
है, जो
गिरफ्तार व्यक्ति
को पद
पर बने
रहने से
प्रतिबंधित करता हो। वरिष्ठ अधिवक्ता
गोपाल शंकरनारायणन
ने कहा
कि एक
बार गिरफ्तार
होने के
बाद किसी
व्यक्ति के
मुख्यमंत्री बने रहने पर कानून
में कोई
रोक नहीं
है।यह पूछे
जाने पर
कि क्या
केजरीवाल गिरफ्तारी
के बाद
भी मुख्यमंत्री
बने रह
सकते हैं,
शंकरनारायणन ने कहा, ‘‘एक बार
गिरफ्तार होने
के बाद
किसी व्यक्ति
के मुख्यमंत्री
बने रहने
पर कानून
में कोई
रोक नहीं
है। उन्होंने
कहा, ‘‘जनप्रतिनिधित्व
अधिनियम के
अनुसार, दोषसिद्धि
के बाद
ही किसी
विधायक को
अयोग्य माना
जा सकता
है, तदनुसार
वह मंत्री
बनने का
हकदार नहीं
होगा। हालांकि
(यह) अभूतपूर्व
(स्थिति) है,
लेकिन उनके
लिए जेल
से काम
करना तकनीकी
रूप से
संभव है।
इस मामले
पर वरिष्ठ
अधिवक्ता विकास
सिंह ने
कहा कि
भले ही
कानूनी तौर
पर ऐसी
कोई रोक
नहीं है,
लेकिन प्रशासनिक
तौर पर
यह लगभग
असंभव होगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता
विकास सिंह
ने कहा,
‘‘कानूनी तौर
पर कोई
रोक नहीं
है, लेकिन
प्रशासनिक तौर पर यह लगभग
असंभव होगा।"
बता दें
कि केजरीवाल
ने मुख्यमंत्री
पद से
इस्तीफा नहीं
दिया है।
आम आदमी
पार्टी (आप)
ने कहा
कि केजरीवाल
दिल्ली के
मुख्यमंत्री बने रहेंगे और अगर
जरूरत पड़ी
तो वह
जेल से
भी सरकार
चलाएंगे। कानून
के जानकारों
की मानें
तो संविधान
भले ही
जेल से
सरकार चलाने
पर नहीं
रोकता लेकिन
जब हकीकत
में कोई
पदस्थ नेता
जेल से
सरकार चलाएगा
तो उसे
व्यवहारिक समस्याएं आएंगी। उदाहरण के
तौर पर
यदि अरविंद
केजरीवाल जेल
से सरकार
चलाएंगे तो
उन्हें जेल
में ही
कैबिनेट की
बैठकें करनी
होंगी, फाइलें
साइन करनी
होंगी, चेक
साइन करने
होंगे, अधिकारियों
को ऑर्डर
पास करने
होंगे, शासन
और प्रशासन
के रोज
दर्जनों लोगों
को केजरीवाल
से मिलना
होगा। लेकिन
इन हर
एक कामों
के लिए
केजरीवाल को
हर बार
अदालत से
इजाजत लेनी
होगी। ऐसे
में नियम
ये कहता
है कि
जेल में
कैद शख्स
को एक
कागज और
कलम देने
से लेकर
किसी के
मिलने तक,
हर चीज
के लिए
अदालत से
इजाजत लेनी
होगी। यदि
अरविंद केजरीवाल
जेल से
सरकार चलाते
हैं तो
सीएम ऑफिस
से जुड़े
ऐसे दर्जनों
कामों के
लिए एक
दिन में
उन्हें अदालत
से दर्जनों
परमिशन लेनी
होंगी, जो
कि स्वभाविक
तौर पर
असंभव ही
है। बता
दें कि
जन प्रतिनिधित्व
अधिनियम की
धारा-8, उपबंध-3
एक विधायक
की अयोग्यता
से संबंधित
है, जिसमें
प्रावधान है
कि यदि
किसी जनप्रतिनिधि
को किसी
अपराध के
लिए दोषी
ठहराया जाता
है और
2 साल या
उससे अधिक
की सजा
दी जाती
है तो
वह सजा
की तारीख
से ही
अयोग्य हो
जाएगा। इसमें
कहा गया
है कि
ऐसे जनप्रतिनिधि
अपनी रिहाई
के बाद
6 साल की
अवधि के
लिए अयोग्य
करार दिये
जाएंगे। संविधान
के अनुच्छेद
361 के तहत
केवल राष्ट्रपति
और राज्यपाल
को गिरफ्तारी
और अदालत
के समक्ष
कार्यवाही से छूट दी गई
है। प्रधानमंत्री
और किसी
राज्य के
मुख्यमंत्री को ऐसी कोई छूट
नहीं दी
जाती है।
डॉलर के मुकाबले
रुपये की
एतिहासिक गिरावट,
ऑल टाइम
लो को
छुआ, सोना-चांदी भी
गिरे
. शुक्रवार को इंट्रा
डे ट्रेड
में डॉलर
के मुकाबले
रुपया 83.52 के स्तर तक गिर
गया था.
मगर, शाम
को यह
83.48 रुपये पर बंद हुआ. आज
सोना और
चांदी की
कीमतों में
भी कमी
आई है.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, बिहार,
सिक्किम असम
मेघालय अरुणाचल
प्रदेश और
नागालैंड में
हल्की से
मध्यम बारिश
और एक
दो स्थानों
पर गरज
के साथ
तीव्र बारिश
हुई।पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।पश्चिम
बंगाल, झारखंड,
बिहार के
कुछ हिस्सों,
पूर्वी उत्तर
प्रदेश, केरल,
दक्षिणी तमिलनाडु,
तटीय कर्नाटक
और उत्तराखंड
में हल्की
बारिश हुई।जम्मू
कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद जम्मू कश्मीर, लद्दाख
और हिमाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
हुई।उत्तरी पंजाब में छिटपुट हल्की
बारिश हुई।सौराष्ट्र
के अलग-अलग हिस्सों
में लू
की स्थिति
देखी गई।अगले
24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
हिमालय क्षेत्र,
सिक्किम और
अरुणाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी संभव
है।पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर मध्यम
बारिश हो
सकती है।पंजाब,
गंगीय पश्चिम
बंगाल, ओडिशा,
दक्षिणी तमिलनाडु,
केरल, तटीय
कर्नाटक और
लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव
है।
ED arrests Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal under the
Prevention of Money Laundering Act, 2002, in relation to the state’s liquor
policy. ED alleged he had taken bribes from liquor enterprises in return for
special favours, including discounts, exemptions from license fees, and
assistance during the COVID-19 pandemic disruptions.
On March 21, SBI announced that it has provided the Election
Commission of India (ECI) with all details about the electoral bond scheme,
including the distinctive numbers. This action was taken in compliance with the
recent order from the Supreme Court instructing SBI to fulfil this requirement.
India has launched Operation Indravati to bring back its
citizens from Haiti to the neighbouring Dominican Republic, announced External
Affairs Minister S Jaishankar on Thursday. He emphasised India’s unwavering
dedication to ensuring the safety and welfare of its overseas nationals.
Prime Minister Modi’s upcoming visit to Bhutan marks his
first since the announcement of the Order of the Druk Gyalpo, Bhutan’s highest
civilian honour, in 2021. Previously, Modi had to delay his visit on Thursday
due to adverse weather conditions.
On March 21, the Supreme Court formed a panel of experts
tasked with reconciling the conservation and safeguarding of the endangered
Great Indian Bustard bird population with India’s global obligations to advance
renewable energy sources.
The United States has introduced a preliminary UN resolution
for the first time, urging an “immediate” ceasefire in the ongoing genocide in
Palestine. This move comes amid increasing concerns about the possibility of
famine in the blockaded Gaza Strip.
Sri Lanka is nearing completion of a debt restructuring plan
with both India and the Paris Club. The plan is likely to include a moratorium
of up to six years and a decrease in the interest rate throughout the repayment
period.
During the IPL 2024 opening match between Royal Challengers
Bangalore and Chennai Super Kings, Kohli has the opportunity to become the
second-fastest player to reach 12,000 T20 runs. Kohli achieved the milestone of
11,000 T20 runs in just 353 matches, making him the fastest player to do so.
Priyanshu Rajawat, a 22-year-old from Dhar, defeated China’s
Lan Xi Lei 21-14, 21-13 to advance to the quarterfinals of the Swiss Open.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें