नौकरी दिलाने की आड़ में रूस-यूक्रेन युद्ध में झोंका
महाशिवरात्रि पर वाराणसी
के काशी
विश्वनाथ मंदिर
में उमड़े
शिवभक्त
उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि
के अवसर
पर वाराणसी
के काशी
विश्वनाथ मंदिर
में भक्तों
की भारी
भीड़.
मध्य प्रदेश: महाशिवरात्रि
के अवसर
पर, उज्जैन
के श्री
महाकालेश्वर मंदिर में सुबह की
आरती की
जा रही
है.
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव
2024, आज से
14 मार्च तक
ऋषिकेश में
आयोजित किया
जाएगा
शहबाज शरीफ बोले-
आसिफ अली
जरदारी का
पाकिस्तान का राष्ट्रपति चुना जाना
तय
IED विस्फोट से दहल
उठा बेंगलुरु
का रामेश्वरम
कैफे आज
से फिर
खुलेगा
मराठा आरक्षण को
चुनौती देने
वाली याचिका
पर बॉम्बे
हाई कोर्ट
आज करेगा
सुनवाई
PM मोदी आज पहले
National Creators Award का ऐलान करेंगे
आज से दो
दिवसीय असम
यात्रा पर
PM मोदी
फिल्म 'आर्टिकल 370' मध्य
प्रदेश में
टैक्स-फ्री,
CM मोहन यादव
की घोषणा
चुनावी बांड मामले
में SBI के
आवेदन पर
11 मार्च को
सुनवाई करेगा
सुप्रीम कोर्ट
स्वीडन आधिकारिक तौर
पर NATO में
शामिल हुआ.
उज्जैन में दूल्हे की तरह सजे
तीनों लोकों के स्वामी, त्र्यंबकेश्वर से काशी विश्वनाथ तक पूजा-पाठ.आज महाशिवरात्रि
है। महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर के तमाम मंदिरों में देर रात से ही भक्तों का हुजूम
टूट पड़ा है। उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर हो या फिर काशी का विश्वनाथ मंदिर भक्त उत्साह
से भरे नजर आ रहे हैं। सुबह-सुबह भगवान महाकाल की भस्म आरती हुई। महाकाल को दूल्हे
की भांति ही सजाया गया है। जब भी बात नवरात्र
की आती
है तो
हमारा दिमाग
पाठ-पूजा,
देवी मां
की अर्चना-आरती तक
ही सीमित
रह जाता
है, लेकिन
क्या आप
जानते हैं
कि नवरात्र
का त्योहार
क्यों मनाया
जाता है?
इसकी मान्यता
क्या है?
सदियों से
हम नवरात्र
का त्योहार
मनाते आ
रहे हैं,
व्रत रखते
आ रहे
हैं। देश
के अलग-अलग हिस्सों
में अलग-अलग तरीकों
से इस
त्योहार को
मनाया जाता
है। लेकिन
इस नवरात्र
के पीछे
असल कहानी
क्या है?
इससे जुड़ी
एक पौराणिक
कथा हमारे
पुराणों में
है। इसके
अलावा इसका
वैज्ञानिक महत्व भी है। नवरात्र मनाने
का वैज्ञानिक
महत्व भी
है। वर्ष
के दोनों
प्रमुख नवरात्र
प्रायः ऋतु
संधिकाल में
या दो
ऋतुओं के
सम्मिलिन में
मनाए जाते
हैं।
जब ऋतुओं का सम्मिलन होता
है तो
आमतौर पर
शरीर में
वात, पित्त,
कफ का
समायोजन घट
बढ़ जाता
है। इससे
रोग प्रतिरोध
क्षमता कम
हो जाती
है। इसलिए
जब नौ
दिन जप,
उपवास, साफ-सफाई, शारीरिक
शुद्धि, ध्यान,
हवन आदि
किया जाता
है तो
वातावरण शुद्ध
हो जाता
है। इससे
हमारी कई
बीमारियों से रक्षा होती है।
केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा फैसला
लेते हुए सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के
महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और पेंशनर्स के महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी करने
का ऐलान किया है. इस फैसले से अब केंद्रीय कर्मचारियों का DA 46 फीसदी से बढ़कर 50
फीसदी हो जाएगा.
भारत एआई मिशन पर मुहर, 5 साल
में खर्च होंगे 10,372 करोड़, देश में एआई पारिस्थितिकी तंत्र को मिलेगी मजबूती. मिशन
भारत के एआई स्टार्टअप फंडिंग तंत्र को मजबूत करेगा। उभरते एआई स्टार्टअप के लिए वित्त
पोषण तक सुव्यवस्थित पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा और उत्पाद विकास से व्यावसायीकरण
को बढ़एगा।
दिल्ली हाईकोर्ट ने
कहा- राशन
कार्ड निवास
का प्रमाण
नहीं, बताया
इसे जारी
करने का
उद्देश्य. अदालत ने आदेश में
कहा कि
राशन कार्ड
की परिभाषा
के अनुसार,
इसे जारी
करने का
उद्देश्य उचित
मूल्य की
दुकानों के
माध्यम से
आवश्यक खाद्य
पदार्थों को
वितरित करना
है। यह
किसी भी
राशन कार्ड
धारक के
लिए निवास
का पहचान
प्रमाण बनने
के बराबर
नहीं है।
महिला दिवस पर
सुबह से
आयोजन, कहीं
रैली निकली
तो कहीं
जागरूकता अभियान
चलाए गए.
इंदौर के
महिला संगठनों
ने कई
थीम पर
कार्यक्रम आयोजित किए, इनमें महिलाओं
के साथ
किशोरी बालिकाओं
और बच्चियों
ने भी
भाग लिया
शाह आज राष्ट्रीय
सहकारिता डाटाबेस
करेंगे जारी;
पाक महिला
को गोपनीय
सूचना देने
वाला कर्मी
गिरफ्तार. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता
मंत्री अमित
शाह आज
नई दिल्ली
में राष्ट्रीय
सहकारी डाटाबेस
का लोकार्पण
और 'राष्ट्रीय
सहकारी डाटाबेस
2023: एक रिपोर्ट'
का विमोचन
करेंगे।
आप पार्षद अंकुश
नागर छेड़छाड़
मामले में
भाजपा का
सदन में
हंगामा, बर्खास्त
करने की
मांग. भाजपा पार्षदों ने नारंग को
बर्खास्त करने
की मांग
की। इस
दौरान भाजपा
पार्षद सीटों
पर चढ़ने
के साथ-साथ मेयर
के आसन
भी चढ़
गए। इस
कारण बैठक
में किसी
भी मुद्दे
पर चर्चा
नहीं हो
सकी। हंगामे
के कारण
मेयर ने
एजेंडा पास
करके बैठक
स्थगित कर
दी।
युवा वोटरों को
लुभाने के
लिए कांग्रेस
ने जारी
किया घोषणापत्र,
युवाओं को
नौकरी की
गारंटी, घोषणापत्र
के अनुसार
चौथी गारंटी
सामाजिक सुरक्षा
की होगी,
जिसके तहत
ट्रक ड्राइवर,
मैकेनिक, कारपेंटर,
डिलीवरी ब्वॉय
और टैक्सी
ड्राइवर जैसे
काम करने
वालों को
पेंशन के
लिए सामाजिक
सुरक्षा कानून
बनाएगी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: महिलाएं
देश बनाती हैं, इसलिए जरूरी है आधी आबादी का आर्थिक सशक्तीकरण. देश की आधी आबादी यानी
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने से न सिर्फ आर्थिक विकास, बल्कि सामाजिक बदलाव
की भी जमीन तैयार होती है। उनके लिए वित्तीय अवसर पैदा करने से वह तो मजबूत होती ही
हैं, परिवार के साथ-साथ देश भी मजबूत होता है। महिलाओं को पीएम
मोदी की
बड़ी सौगात,
उज्ज्वला योजना
की सब्सिडी
एक साल
और बढ़ी.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व
संध्या
पर पीएम
नरेंद्र मोदी
ने महिलाओं
को बड़ी
सौगात दी
है. नरेंद्र
मोदी सरकार
ने उज्जवला योजना
पर 300 रुपये
सब्सिडी अगले
एक साल
के लिए बढ़ा
दी है
सर्वोच्च अदालत ने
कहा- उपभोक्ता
आयोग के
अध्यक्ष के
लिए परीक्षा
की जरूरत
नहीं, शीर्ष
अदालत देश
भर के
उपभोक्ता मंचों
के अध्यक्ष
और सदस्यों
की नियुक्ति
से संबंधित
मामले की
सुनवाई कर
रही थी।
शीर्ष पीठ
ने कहा,
जिला उपभोक्ता
विवाद निवारण
आयोगों के
अध्यक्ष के
लिए परीक्षा
में छूट
नहीं होगी।
कहा, लिखित
परीक्षा में
छूट का
मतलब पिछले
दरवाजे से
अयोग्य उम्मीदवार
का प्रवेश
होगा।
SC: अदालत ने प्रदूषण
फैलाने वाले
उद्योगों पर
जताई नाराजगी,
कहा- लोगों
को स्वच्छ
हवा-साफ
पानी पीने
का अधिकार.
तमिलनाडु के
तूतुकुड़ी में वेदांत समूह की
कंपनी स्टरलाइट
कॉपर को
बंद करने
के तर्कसंगत
आदेश में,
सीजेआई जस्टिस
डीवाई चंद्रचूड़
की पीठ
ने कहा
कि उद्योग
को बंद
करना पहली
पसंद का
मामला नहीं
है, बल्कि
इकाई के
बार-बार
गंभीर उल्लंघन
की प्रकृति
का नतीजा
है।
सशक्त हुईं महिलाएं,
देश की
बढ़ी ताकत,
संसद से
लेकर सेना
तक हर
क्षेत्र में
बढ़ रही
भागीदारी. देश ने अलग-अलग
क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी
यानी समावेशन
को बेहतर
तो किया
है, साथ
ही भविष्य
में इनमें
सुधारों की
रफ्तार बढ़ाने
के भी
इंतजाम किए
हैं। हालांकि
कुछ क्षेत्रों
में अब
भी काफी
काम करने
की जरूरत
सामने आई
है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो
(CBI) ने ह्यूमन
ट्रैफिकिंग से जुडे एक इंटरनेशनल
नेटवर्क का
भंडाफोड़ किया
है. ये
गिरोह विदेशों
में नौकरी
दिलाने की
आड़ में
भारतीयों को
रूस-यूक्रेन
युद्ध क्षेत्र
में ले
जाता था.केंद्रीय एजेंसी
के अधिकारियों
ने गुरुवार
(7 मार्च) को यह जानकारी दी.
एजेंसी सात
शहरों में
10 से ज्यादा
जगहों पर
छापेमारी की
है. अधिकारियों
ने कहा
कि एजेंसी
ने कई
वीजा परामर्श
फर्मों और
एजेंटों के
खिलाफ FIR की है. तलाशी के
दौरान कई
लोगों को
हिरासत में
लिया गया
है और
50 लाख रुपये
जब्त किए
गए हैं.सीबीआई ने
दिल्ली, तिरुवनंतपुरम,
मुंबई, अंबाला,
चंडीगढ़, मदुरै
और चेन्नई
में छापेमारी
की है. यह कार्रवाई हैदराबाद
के 30 वर्षीय
व्यक्ति मोहम्मद
अफसान के
यूक्रेन के
साथ चल
रहे युद्ध
में मारे
जाने के
एक दिन
बाद आया
है. अफसान
को हेल्पर
के काम
के लिए
विदेश ले
जाया गया
था जिसके
बाद उसे
युद्ध में
झोंक दिया
गया. लगभग
एक सप्ताह
पहले गुजरात
के सूरत
के हामिल
मंगुकिया नाम
के व्यक्ति
भी युद्ध
में मारे
गए थे.
जानकारी के
मुताबिक अफसान
की तरह,
तेलंगाना और
भारत के
अन्य स्थानों
के कई
युवाओं को
रूस में
मोटी तनख्वाह
पर नौकरी
का आश्वासन
देकर एजेंटों
ने
विदेश भेजा था. एजेंट ने
कथित तौर
पर उन
लोगों से
प्रति व्यक्ति
3.5 लाख रुपये
भी वसूले.
बाद में
इन्हें यूक्रेन
युद्ध में
लड़ने के
लिए भेज
दिया गया
था.बता
दें कि
विदेश मंत्रालय
ने इन
व्यक्तियों की शीघ्र रिहाई सुनिश्चित
करने के
लिए रूसी
अधिकारियों के साथ भी मामला
उठाया है.
विदेश मंत्रालय
ने यह
भी कहा
था कि
लगभग 20 भारतीय
अभी भी
रूस में
फंसे हुए
हैं और
सरकार उन्हें
वापस लाने
के प्रयास
कर रही
है.
सोने की कीमतें
रिकॉर्ड हाई
पर, ग्लोबल
संकेतों के
चलते सर्राफा
बाजार में
65650 रुपये पहुंची कीमत. फेडरल रिजर्व
बैंक के
चेयरमैन ने
संकेत दिए
कि अमेरिकी
संट्रल बैंक
इस साल
ब्याज दरों
में कटौती
कर सकता
है जिसके
चलते सोने
की कीमतों
में उछाल
आई है.
नकली दवाइयों की
आपूर्ति करने
वाले गिरोह
का पर्दाफाश,
पुलिस ने
दो सरगनाओं
समेत 10 लोगों
को किया
गिरफ्तार. दिल्ली पुलिस की अपराध
शाखा ने
नकली दवाइयां
सप्लाई करने
वाले एक
गिरोह का
पर्दाफाश करोड़ों
रुपये की
दवाइयां जब्त
की हैं।
नजीर फातिमा बोली-
सपा में
तो मेरे
घर पर
बुलडोजर चलता
था, योगी
भइया से
न्याय मिला.नाजिर फातिमा
ने प्लॉट
में आगजनी
के मामले
में इरफान
व उनके
भाई रिजवान
पर रिपोर्ट
दर्ज कराई
थी। उन्होंने
कहा कि
वह 2001 से
अपनी जमीन
के लिए
विधायक के
परिवार से
लड़ रही
हैं। उनके
प्लॉट की
तीन बार
फर्जी ढंग
से रजिस्ट्री
भी हो
गई। जब
विरोध किया,
तो 16 साल
के बेटे
को 10 फर्जी
मुकदमों में
फंसा दिया
गया।
महिला दिवस पर
सुबह से
आयोजन, कहीं
रैली निकली
तो कहीं
जागरूकता अभियान
चलाए गए.
इंदौर के
महिला संगठनों
ने कई
थीम पर
कार्यक्रम आयोजित किए, इनमें महिलाओं
के साथ
किशोरी बालिकाओं
और बच्चियों
ने भी
भाग लिया
Delhi : आप पार्षद अंकुश
नागर छेड़छाड़
मामले में
भाजपा का
सदन में
हंगामा, बर्खास्त
करने की
मांग. भाजपा
पार्षदों ने
नारंग को
बर्खास्त करने
की मांग
की। इस
दौरान भाजपा
पार्षद सीटों
पर चढ़ने
के साथ-साथ मेयर
के आसन
भी चढ़
गए। इस
कारण बैठक
में किसी
भी मुद्दे
पर चर्चा
नहीं हो
सकी। हंगामे
के कारण
मेयर ने
एजेंडा पास
करके बैठक
स्थगित कर
दी।
दुनिया के ताकतवर
देशों के
साथ खड़ा
हुआ भारत,
सब महाकाल
की कृपा
है- कैलाश
विजयवर्गीय. मध्य प्रदेश सरकार में
मंत्री कैलाश
विजयवर्गीय ने उज्जैन में कहा
कि सब
महाकाल की
ही कृपा
है कि
आज प्रधानमंत्री
मोदी के
नेतृत्व में
देश दुनिया
के ताकतवर
देशों की
श्रेणी में
आकर खड़ा
हो गया
है. महाकाल
से यह
ही प्रार्थना
है कि
देश में
शांति, प्रगति
और समृद्धि
हो.
दिल्ली पुलिस ने
गौरव सिंघल
के पिता
को हिरासत
में लिया.
दिल्ली पुलिस
ने गौरव
सिंघल के
पिता को
हिरासत में
ले लिया
है. पुलिस
के मुताबिक
पिता ने
ही सिंघल
की हत्या
की है.
शुरुआती जांच
में पता
चला है
कि उसे
15 बार चाकू
मारा गया
है. हत्या
के बाद
से उसके
पिता लापता
थे. जांच
के दौरान
यह बात
सामने आई
कि पिता-पुत्र के
बीच मधुर
संबंध नहीं
थे। गुरुवार
7 मार्च को
सिंघल की
शादी होने
वाली थी.
आरोपी ने
पुलिस से
यह भी
कहा है
कि उसे
कोई पछतावा
नहीं है
और उसे
यह पहले
ही कर
लेना चाहिए
था. आगे
की जांच
जारी है:
दिल्ली पुलिस
आज राहुल गांधी
की भारत
जोड़ो न्याय
यात्रा गुजरात
में दाहोद
से शुरू
होगी.राहुल
गांधी आज
सुबह 11 बजे
गोधरा बस
स्टैंड से
पदयात्रा में
हिस्सा लेंगे
और फिर
वहां लोगों
को संबोधित
करेंगे जिसके
बाद यात्रा
दोपहर 2 बजे
पंचमहल के
कलोल में
कांग्रेस भवन
से फिर
से शुरू
होगी.
कांग्रेस चुनाव समिति
की बैठक
संपन्न हो
गई है,
बैठक में
60 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा
की गई
थी, इनमें
से 40 पर
नाम तय
कर लिए
गए हैं,
कांग्रेस सूत्रों
के मुताबिक
आलाकमान ने
तय किया
है कि
सूची आज
जारी नहीं
की जाएगी.
माना जा
रहा है
कि सभी
60 सीटों पर
नाम तय
होने के
बाद कांग्रेस
सूची जारी
कर सकती
है.
मध्य प्रदेश
के सीएम
डॉ. मोहन
यादव आज
बागेश्वर धाम
जाएंगे. वहां
वे पंडित
धीरेंद्र शास्त्री
का आशीर्वाद
लेंगे. उनके
साथ बीजेपी
प्रदेश अध्यक्ष
वीडी शर्मा
भी मौजूद
रहेंगे. बताया
जा रहा
है कि
सीएम मोहन
यादव शाम
4 बजे बागेश्वर
धाम पहुंचेंगे.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, ओडिशा
और हिमाचल
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।पश्चिमी
हिमालय पर
छिटपुट हल्की
बर्फबारी हुई।झारखंड,
विदर्भ, दक्षिण-पूर्व मध्य
प्रदेश, पश्चिम
उत्तर प्रदेश
और पंजाब
में एक-दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।गुजरात,
हरियाणा, दिल्ली
और पश्चिम
उत्तर प्रदेश
में न्यूनतम
तापमान में
2 से 4 डिग्री
की वृद्धि
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम
की संभावित
गतिविधि.पश्चिमी
हिमालय में
7 मार्च को
और फिर
10 से 15 मार्च
के बीच
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
संभव है,
जिसकी तीव्रता
13 मार्च को
चरम पर
होगी।ओडिशा में हल्की से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
The Reserve Bank of India has directed card issuers to offer
customers a choice of card networks and refrain from entering into exclusive
arrangements that limit services to specific networks. This move aims to
promote competition and enhance customer convenience.
External Affairs Minister S. Jaishankar emphasized the need
for India and Japan to strengthen their defense capabilities to benefit the
larger region, including the Red Sea area, indicating a strategic partnership
in the Indo-Pacific region.
Prime Minister Narendra Modi launched and dedicated several
development projects worth over Rs. 6,400 crore during the ‘Viksit Bharat
Viksit Jammu and Kashmir’ program at Bakshi Stadium in Srinagar. This visit
aims to accelerate the development of the Union Territory.
The Central Consumer Protection Authority has issued an
advisory prohibiting the advertising, promotion, and endorsement of illegal
activities such as betting and gambling to protect consumer interests.
Niti Aayog, the government’s public policy advisory body, is
launching a digital cross-sectoral knowledge platform called ‘Niti for States,’
which will create a digital public infrastructure for policy and governance,
facilitating data-driven decision-making.
The United States-India Educational Foundation (USIEF) has
announced the opening of its annual competition for Fulbright-Nehru and other
Fulbright fellowships for Indian citizens, funded by the Ministry of External
Affairs and the U.S. Department of State, fostering academic and cultural
exchange between the two countries.
European Union conservatives are set to endorse Ursula von
der Leyen as the bloc’s next chief executive, potentially granting her another
term to chart policies on various issues, including big tech, state aid,
Chinese investment screening, and sanctions against Russia.
R Ashwin received a special memento from Indian coach Rahul
Dravid on his 100th Test match and was given a guard of honor upon entering the
pitch in Dharamshala, recognizing his remarkable achievement.
Igor Stimac, the Indian football team coach, announced the
list of probable players for the FIFA World Cup qualifiers against Afghanistan,
as the team prepares for the crucial matches.
March 8 is celebrated as International Women’s Day globally.
The origins of this day can be traced back to the early 20th century when women
began protesting for better working conditions, suffrage, and equality. It has
since become a day to recognize the achievements of women and advocate for
gender equality.
On March 8, 1917, which was February 23 in the Julian
calendar then used in Russia, women in Petrograd (now St. Petersburg) organized
a strike for “Bread and Peace” which marked the beginning of the Russian
Revolution. This event ultimately led to the abdication of Tsar Nicholas II and
the eventual establishment of the Soviet Union.
The first Emmy Awards ceremony took place on March 8, 1949,
honoring excellence in the television industry. The event has since become an
annual tradition, recognizing outstanding achievements in various categories of
television programming.
On March 8, 1965, civil rights activists, including Martin
Luther King Jr., led a march from Selma to Montgomery, Alabama, to protest
against racial discrimination in voting rights. This historic event, known as
“Bloody Sunday,” drew national attention to the need for voting rights reform
and contributed to the passage of the Voting Rights Act later that year.
On March 8, 2014, Malaysia Airlines Flight MH370 disappeared
while en route from Kuala Lumpur to Beijing with 239 people on board. The
disappearance sparked one of the largest and most expensive search efforts in
aviation history, yet the exact fate of the plane remains unknown.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें