लखनऊ के काकोरी में दो गुटों में फायरिंग, 1 मौत, 2 घायल

 

'ईरान और इजरायल की यात्रा न करें', भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Retail Inflation: मार्च में महंगाई 10 महीने में सबसे कम.

लखनऊ के काकोरी में दो गुटों में फायरिंग, एक युवक की मौत, 2 घायल

लोकसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने दिया इस्तीफा

PM मोदी आज तमिलनाडु के पेरम्बलुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे

गृहमंत्री अमित शाह आज नोएडा में रैली करेंगे

राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में चुनाव प्रचार करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की ईरान को चेतावनी, इजरायल पर हमला न करें

अखिलेश यादव आज बिजनौर और नगीना में चुनावी रैली करेंगे

जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी

कंगना रनौत के बयान की चुनाव आयोग में लिखित शिकायत

मोदी जी मछली खाने पर बंगाल के लोगों को हिंदू विरोधी कह रहे हैं- TMC नेता अभिषेक बनर्जी

AAP छोड़ने वाले राजकुमार आनंद ने पत्र लिखकर केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस: कोलकाता से गिरफ्तार शख्स की 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड NIA को मिली

BRS नेता के कविता को 15 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया

सपा ने जारी की एक और लिस्ट, कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह को टिकट

गृह मंत्रालय ने सिक्किम से BJP नेता दिली राम थापा को 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की

मुंबई: 2019 अंडरवर्ल्ड जबरन वसूली कॉल मामले में दाऊद के भतीजे सहित 3 बरी

कोयंबटूर: चुनाव प्रचार के दौरान NDA-INDIA ब्लॉक के कार्यकर्ताओं में झड़प, सात घायल

मनीष सिसोदिया ने अदालत में लगाई अर्जी, चुनाव प्रचार के लिए मांगी अंतरिम जमानत

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 24 अप्रैल तक बढ़ी

शराब घोटाला: CBI ने BRS नेता के कविता की 5 दिन की कस्ट़डी मांगी

कांग्रेस ने कभी आंबेडकर और कांशीराम को सम्मान नहीं दिया: मायावती

संदेशखाली पीड़ितों के लिए सीबीआई ने बनाई ईमेल आईडी

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया.

खालिस्तानी आतंकी लखनऊ के सचिवालय चौराहे से गिरफ्तार, पंजाब में कई मामलों में था वांछित

गढ़चिरोली में 130 ड्रोन, 17 हेलिकॉप्टर रखेंगे मतदान पर नजर, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं 15 हजार जवान. गढ़चिरोली के हर इलाके में हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने बताया कि 19 अप्रैल को सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के 15000 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।

AIIMS: 'इलाज की पूरी जानकारी मरीज का अधिकार', अधूरी पर्ची लिखने के मामले का दिल्ली एम्स ने लिया संज्ञान. दिल्ली एम्स की प्रवक्ता डॉ.रीमा दादा ने शुक्रवार को कहा कि इलाज के बारे में पूरी जानकारी मिलना मरीज का अधिकार होता है। इसे लेकर दिल्ली एम्स हमेशा से गंभीर रहा है। एम्स का लगातार प्रयास है कि मरीज को लिखी जाने वाली पर्ची में हर वो जानकारी होनी चाहिए जो रोगी को सीधे समझ सके।

पीलीभीत का चुनाव: अखिलेश ने की वरुण गांधी के मुद्दे को भुनाने की कोशिश, टिकट कटने की भी उठाई बात. वरुण गांधी भले ही पीलीभीत सीट से चुनाव ना लड़ रहे हों लेकिन उनका नाम और उनका टिकट कटना इन चुनावों में मुद्दा बना हुआ है। विपक्षी पार्टिया उस मुद्दे को उठा रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आज बहेड़ी में, रामलीला मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित. पीलीभीत में पहले चरण में लोकसभा चुनाव होना है। इसे लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ताबड़तोड़ प्रचार हो रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आज बहेड़ी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बिना -वे बिल सामान पकड़ा, 2.63 लाख रुपये किया जुर्माना. पिछले एक सप्ताह के अंदर स्पेशल टास्क फोर्स दल ने 500 -वे बिल सत्यापित किए। इस दौरान सात मामले बिना -वे बिल के पकड़े गए। इसपर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए टीम ने वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत 2.63 लाख रुपये जुर्माना वसूला है।

मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगिंद्रनगर में एक बेकाबू ट्रक ने रोटरी कार्यालय के पास एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान ट्रक कार को कई मीटर तक घसीटता ले गए। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक को आंशिक चोट आई हैं।

बाल विवाह से बची छात्रा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अव्वल, बनना चाहती है आईपीएस अफसर. निर्मला की तीन अन्य बहनों की वे पहले ही शादी कर चुके हैं। माता-पिता ने उसे यह कहकर समझाने की कोशिश की कि वे अब उसकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आसपास कोई जूनियर कॉलेज भी नहीं है।

देवदूत बनी वायुसेना: घुप अंधेरे में अभियान चलाकर जवान को वक्त पर पहुंचाया दिल्ली, ऑपरेशन से जोड़ा गया हाथ. लद्दाख की इस घटना में बचाव अभियान में वायु सेना के सी-130जे विमान का इस्तेमाल किया गया। घायल जवान को पहले लेह हवाई अड्डे लाया गया और वहां से सुपर हरक्यूलिस विमान उसे दिल्ली के पालम वायुसेना स्टेशन लेकर पहुंचा।

गृह मंत्री अमित शाह आज नोएडा सेक्टर 33ए स्थित नोएडा हाट के पास शिवालिक पार्क में आएंगे. इस दौरान वो डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री के आगमन के चलते नोएडा के कई रूट्स बदले गए हैं. पुलिस यातायात के अनुसार शाम पांच से छह बजे के बीच सड़क मार्ग प्रभावित रहेंगे.

ईरान-इजराइल युद्ध पर पूछा गए सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजराइल की रक्षा करने के लिए अमेरिका समर्पित हैं. हम इजराइल का साथ देंगे. ईरान जीत नहीं सकता. साथ ही राष्ट्रपति बाइडेन ने ये भी कहा कि बहुत जल्द ही ईरान हमला करने वाला है.इजरायल पर अगले 48 घंटों में ईरान सीधा हमला बोल सकता है और यहूदी देश इसके लिए तैयारी भी कर रहा है. शुक्रवार (12 अप्रैल, 2024) को यह जानकारी अमेरिकी अखबार 'दि वॉल स्ट्रीट जरनल' ने दी. ईरान के नेतृत्व की ओर से एक व्यक्ति को दी गई ब्रीफिंग के हवाले से रिपोर्ट में आगे बताया गया कि देश के सुप्रीम लीडर के सामने स्ट्राइक का प्लान है.  ईरान एक इमारत पर घातक बमबारी के बाद जवाबी हमले की तैयारी में है, जिसके बारे में इजराइल का दावा है कि वह उसके हितों के खिलाफ खतरों से जुड़ी थी. पूरे घटनाक्रम से मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ने की आशंका पैदा है. तेहरान की ओर से बदले की चेतावनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल को भरपूर समर्थन देने की बात कही. एक अप्रैल, 2024 के इस हमले के लिए व्यापक रूप से इजराइल को जिम्मेदार माना जा रहा है. इस बीच, भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें उन्हें अगली सूचना तक ईरान और इजरायल की यात्रा करने की सलाह दी गई. विदेश मंत्रालय (एमईए) की ओर से जारी यात्रा सलाह में कहा गया, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा करने की सलाह दी जाती है. जो लोग फिलहाल ईरान या इजरायल में हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करें और रजिस्ट्रेशन कराएं. यह भी अनुरोध है कि वे सुरक्षा के बारे में सावधानी बरतें और गतिविधियों को सीमित रखें."भारत के अलावा कई और देशों ने भी 24 घंटों में नागरिकों के लिए ऐसी ही यात्रा सलाह जारी की, जिसमें उन्हें सुरक्षा कारणों से इस क्षेत्र की यात्रा करने की चेतावनी दी गई थी. फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने भी नागरिकों को सलाह दी कि वे आने वाले दिनों में ईरान, लेबनान, इजरायल या फिलिस्तीन की यात्रा करने से बिल्कुल बचें.

श्री श्री रविशंकर: PM के नेतृत्व में भारत का कद बढ़ा, फिर बन रहे 'सोने की चिड़िया'. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है और देश एक बार फिर 'सोने की चिड़िया' बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. रविशंकर ने 'विकसित भारत' के प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश को एक ऐसे व्यक्ति (नेता के रूप में) की जरूरत है, जो लोगों के दिमाग को पढ़ सके, परंपराओं के साथ-साथ देश को भी समझ सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (14 अप्रैल) को मंगलुरु में रोड शो करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा चाक चौबंद की गई है. पीएम के रोड शो के लिए विशेष तौर पर लगभग 1800 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्तर के आठ और उपाधीक्षक स्तर के 25 अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. वो आज बस्तर और बालोद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके दौरे से पहले इलाके में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है.

 

मुंबई के घाटकोपर इलाके में भूस्खलन की घटना हुई है. घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन की यह घटना घाटकोपर के गोविंद नगर इलाके में हिमालय सोसाइटी में शुक्रवार रात नौ बजकर 15 मिनट पर हुई.

ममता बनर्जी से ज्यादा नरेंद्र मोदी के काम से खुश बंगाल की जनता, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे. सर्वे में सामने आया है कि पश्चिम बंगाल के सिर्फ 32 फीसदी लोग अपने राज्य की मुख्यमंत्री के कामकाज से खुश हैं. वहीं, राज्य के 45 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम से खुश हैं.

माइनिंग सेक्टर में तेजी के चलते औद्योगिक उत्पादन चार महीने के हाई पर, फरवरी 2024 में 5.7% रहा ग्रोथ रेट फरवरी 2024 में देश का IIP 5.7 फीसदी के दर से बढ़ा है. 2023-24 में अप्रैल-फरवरी के दौरान आईआईपी 5.9 फीसदी बढ़ा है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 5.6 फीसदी रहा था.

लखनऊ में काकोरी के तेज किशन खेड़ा गांव में शुक्रवार रात तिलक समारोह में वर्चस्व और रंजिश में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों को गोलियां लगीं।लखनऊ में काकोरी के तेज किशन खेड़ा गांव में शुक्रवार रात तिलक समारोह में वर्चस्व और रंजिश में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों को गोलियां लगीं। जिसमें से उनके एक साथी की मौत हो गई। ब्लॉक प्रमुख की हालत गंभीर है। निजी अस्पताल में इलाज जारी है। अन्य दो की हालत खतरे से बाहर है। वारदात को अंजाम देने के हमलावर भाग निकले। पुलिस की पांच टीमें उनकी तलाश में लगाई गई हैं। तेज किशन खेड़ा गांव में शुक्रवार को राम कुमार लोधी बेटे संदीप का तिलक समारोह था। समारोह में भाजपा के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख राम विलास रावत भी मौजूद थे। उनके साथ गांव के ही अनंत राम यादव उर्फ अमित (60), उनके भाई जयकरण यादव अमित उर्फ छोटू भी थे। रात करीब साढ़े नौ बजे वह समारोह स्थल से जैसे ही बाहर निकलने लगे तभी गांव के ही मोनू रावत, उसका भाई अखिलेश, रिंकू लोधी, बबलू लोधी, ज्ञानी लोधी और श्रीकृष्ण रावत आए और गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगें। राम विलास, जयकरण, अनंत राम और छोटू को गोलियां लगीं। आनन-फानन में उनको अस्पताल पहुंचाया। जहां अनंत राम की मौत हो गई। राम विलास की हालत बेहद गंभीर है। उनके पेट कमर में गोलियां लगी हैं। वहीं अनंत को भी दो गोलियां लगने की बात सामने आई है। जिसमें से एक गोली गर्दन में लगी हैं। मृतक अनंत राम के भाई जयकरण के सिर में बाएं तरफ गोली छूते हुए निकल गई। वह बाल बाल बच गए। वहीं घायल छोटू के हाथ में गोली लगी। प्राथमिक उपचार के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। मृतक अनंत के परिवार में उनकी पत्नी दयावती, तीन बेटे रंजीत, फूलचंद, रामबाबू बेटी कोमल है। वह किसानी करते थे। राम विलास की पत्नी प्रधान रह चुकी हैं। पहले राम विलास और मोनू एक साथ रहते थे। पंचायत चुनाव में मोनू ने दूसरे प्रत्याशी का समर्थन किया। जिसके बाद से दोनों बीच दुश्मनी पनपने लगी थी। कुछ वक्त पहले मोनू के भाई पर दुष्कर्म का एक केस दर्ज कराया था। इस प्रकरण में राम विलास पीड़ित पक्ष की पैरवी कर रहे थे। इस वजह से मोनू उनसे खुन्नस रखने लगा था। यही नहीं मोनू अपना वर्चस्व काम करना चाहता है। यही सभी वजहें वारदात का कारण बनीं। मोनू रावत केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का पीए रहा है। पांच महीने पहले ही उसको हटाया गया था।घटनास्थल से एक तमंचा बरामद हुआ है। कई खोखे कारतूस बरामद हुए हैं। फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है।

राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में तेज़ हवाओं (30 से 50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं और अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई।मराठवाड़ा, तेलंगाना, केरल, दक्षिणी तमिलनाडु, पूर्वोत्तर बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई।जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई।मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में दिन के तापमान में काफी गिरावट आई।अगले 24 घंटों के दौरान, 12 से 13 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) हो सकती हैं।12 से 13 अप्रैल के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।12 से 15 अप्रैल के बीच तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) हो सकती हैं।12 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की वर्षा और बर्फबारी संभव है और 13 से 15 अप्रैल के बीच तीव्रता और फैलाव में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।13 और 14 अप्रैल को जम्मू कश्मीर और 14 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी संभव है।13 से 14 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है।12 से 15 अप्रैल के बीच राजस्थान में गरज, धूल भरी आँधी और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



Lok Sabha Election Phase 3 Notification Issued: The notification for the third phase of Lok Sabha elections will be issued on Friday. Voting for 94 seats across 10 states and two Union Territories will take place. Additionally, notification for the adjourned poll in the Betul constituency will also be issued.

Blue Origin Selects Indian Pilot for Space Mission: Blue Origin has chosen Gopichand Thotakura, an entrepreneur and pilot from Andhra Pradesh, for its NS-25 mission. Thotakura, 30, will journey beyond Earth’s atmosphere along with five other crew members.

Taiwan Minister Optimistic about India’s Semiconductor Manufacturing: Taiwan’s Foreign Minister expressed optimism that India can replace China as a major semiconductor manufacturer. He highlighted India’s reliability, democracy, and skilled workforce as reasons for potential investment and cooperation.

Moody’s Analytics Projects India’s GDP Growth: Moody’s Analytics projects India’s economy to grow by 6.1% in 2024, lower than 7.7% in 2023. Despite this growth, output remains 4% lower due to the COVID pandemic and its aftershocks.

Essar Power Appoints CEO for Renewables Business: Essar Power appoints Ankur Kumar as CEO of its Renewables Business division. Kumar, with 24 years of experience, will advance Essar’s commitment to transitioning to Green Energy.

Vietnamese Conglomerate Focuses on Electric Cars: Vingroup, a Vietnamese conglomerate, intensify efforts in electric car production despite the financial challenges faced by its unit, VinFast. The company aims to boost electric vehicle sales and expand its market share.

Israeli Defence Minister Meets US Secretary of Defence: Israeli Defence Minister Yoav Gallant met US Secretary of Defence Lloyd Austin. They discussed US support for Israel amid increasing threats from Iran and its proxies, emphasizing an ironclad commitment to Israel’s defence.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर