आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक यातायात बंद,फाइटर प्लेन लैंड

 

पिछली सरकारों में केवल गुंडे सुरक्षित थे, आज वे खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं: CM योगी

वरुण के मुद्दे पर मेनका गांधी बोलीं- इलेक्शन के बाद देखते हैं, अभी लंबा समय है

केरल: कोल्लम में ऊंची समुद्री लहरों के कारण घरों में घुसा पानी, कई मकान हुए क्षतिग्रस्त

गुजरात हाई कोर्ट आज से रेप मामले में आसाराम बापू की दोषसिद्धि के खिलाफ दायर मुख्य अपील पर शुरू करेगा सुनवाई

गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत

वाराणसी कोर्ट ज्ञानवापी मामले में याचिका पर आज करेगा सुनवाई

पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में SC ने रामदेव को समन जारी किया, सुनवाई आज

इजरायल के PM नेतन्याहू ने अल जजीरा पर लगाया बैन, इसे आतंकवादी चैनल बताया

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से विधायक अतुल प्रधान को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया

केजरीवाल ने आज तिहाड़ जेल में घर का खाना खाया- सूत्र

केदारनाथ हेली सेवा का किराया पांच प्रतिशत बढ़ेगा, टिकट की बुकिंग के लिए पंजीकरण अनिवार्य. पिछली यात्रा में 1.50 लाख तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे थे। चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा से जाने के लिए यात्रियों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के यात्री हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे।

US: ‘मंदिरों में तोड़फोड़-हिंदुओं के खिलाफ हेट क्राइम का डेटा दें. भारतवंशी सांसदों ने FBI-DOJ को लिखा पत्र. पांच भारतवंशी अमेरिकी सांसदों- राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और अमी बेरा ने न्याय विभाग के सिविल विभाग के क्रिस्टन क्लार्क को एक पत्र लिखा है।

UP: मथुरा को एक ऐसे सांसद भी मिले जो जीतने के बाद कभी आए...इंदिरा गांधी का भी रुकवा दिया था काफिला. मथुरा को एक ऐसे सांसद भी मिले जिन्हें ये तक नहीं पता था मथुरा कहां है। वे जीतने के बाद कभी भी मथुरा नहीं आए। उनके  बारे में एक किस्सा ये भी मशहूर है कि उन्होंने सिर्फ नमस्ते करने के लिए इंदिरा गांधी का काफिला रुकवा दिया था।

UP: चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने ऑटो -रिक्शा को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत...तीन गंभीर घायल. शहर कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी-अमानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो -रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

तूफान प्रभावित राज्यों के सीएम से गृह मंत्री ने की बातचीत, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन. शाह ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में कहा कि तूफान के कारण पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर में हुए व्यापक नुकसान को लेकर बेहद चिंतित हूं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली।

सेहत: शोधकर्ताओं ने मधुमेह रोगियों को फलों, सब्जियों, अनाज और बीन्स का भरपूर सेवन करने की दी सलाह. कम वसा वाले शाकाहारी भोजन से सिर्फ डायबिटीज नियंत्रित रह सकती है, बल्कि रोगी के लिए दिल के दौरे का जोखिम भी कम हो सकता है। यह बात एक अध्ययन में सामने आई है।

कुरुक्षेत्र का रण: भाजपा लगाएगी हैट्रिक या फिर आप और इनेलो पलटेगी बाजी; आंकड़ों में इस पार्टी का रहा है दबदबा. कुरुक्षेत्र के रण में भाजपा लगाएगी हैट्रिक या फिर आप और इनेलो पलटेगी बाजी। 2014 में पहली बार कमल खिला था। 2019 में दूसरी जीत के बाद हैट्रिक के लिए जोरआजमाइश की जा रही है। आंकड़ों में इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। पिछली दो बार से भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

 ईरान दूतावास पर इजरायल का हमला, टॉप कमांडर समेत ईरानी गार्ड्स के 8 लोगों की मौत. सीरिया पर हमला ऐसे वक् में हुआ है जब हमास के खिलाफ गाजा युद्ध को लेकर इजरायल पर तनाव बढ़ा हुआ है. हालांकि, इजरायल की तरफ से हमले को लेकर कोई बयान नहीं आया है.इजरायल ने सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास को िशाना बनाते हुए घातक हमला िया है. इस हमले में दूतावास पूरी तरह से तबाह हो गया है और उसमें मौजूद सभी लोगों की मौत और घायल होने की खबर है. ईरानी राज्य टीवी के मुताबिक, मृतकों में एक रिवोल्यूशनरी गार्ड कमांडर भी शामिल है. ब्रिटेन स्थित वॉर मॉनिटरिंग ग्रुप सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का दावा है ि दूतावास पर इजरायली िसाइलों से हमला िया गया है िसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में ईरानी दूतावास की इमारत नष्ट हो गई है. दमिश् में हुए घातक हमले को लेकर इजरायल की तरफ से कोई त्वरित िप्पणी नहीं की गई है. यह हमला उस वक् हुआ है जब इजरायल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास के खिलाफ गाजा युद्ध को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. वहीं, इजरायल और ईरान के सहयोगियों के बीच हिंसा बढ़ी हुई है. इससे पहले, ईरान टीवी ने दावा िया था ि मृतकों में कई राजनयिक भी शामिल हैं. मलबे के दबे लोगों की तलाश में जुटे बचाव दल   एएफपी के मुताबिक, हमले के बाद देखा गया है ि एनेक्सी इमारत ढह गई है, और माज़ेह के दमिश्क जिले में आपातकालीन सेवाओं को भेजा गया है िससे ि घायलों का जल् से जल् इलाज िया जा सके. वहीं मलबे के दबे लोगों की तलाश भी की जा रही है. सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने भी दावा िया ि हमले में इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई है. इसके भीतर मौजूद सभी लोग मारे गए और घायल हो गए हैं. शवों और घायलों को मलबे से निकालने का काम जारी है. ईरानी राज्य टीवी ने कहा कि मृतकों में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की विदेशी ऑपरेशन ब्रांच, कुद्स फोर्स के एक वरिष्ठ कमांडर, ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी भी शामिल हैं. दमिश्क पर 8 दिनों में सीरिया पर यह पांचवां अटैक था, जिसके राष्ट्रपति बशर अल असद को इस क्षेत्र में इजरायल के लंबे समय से कट्टर दुश्मन ईरान का समर्थन प्राप्त है. 'F35 लड़ाकू विमानों से िए हमले' उधर, ईरान की नूर समाचार एजेंसी का दावा है ि इज़रायली हमले में दमिश्क में ईरान इस्लामी गणराज्य के राजदूत हुसैन अकबरी और उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. अकबरी के हवाले से ईरानी राज्य टीवी ने दावा िया ि F35 लड़ाकू विमानों की ओर से िए गए हमले में कम से कम 5 लोग मारे गए.

2 अप्रैल 2024 पर आज शीतला अष्टमी का मुहूर्त, राहुकाल, योग,पंचांग के अनुसार 2 अप्रैल 2024, आज शीतला अष्टमी और मंगलवार है. आज कुछ छोटे से काम भी आपके जीवन में खुशियां ला सकते हैं.

7 करोड़ के बाद अब ऑटो का बिल आया 1 करोड़ रुपये, रोजाना फजीहत झेल रही कंपनी . मशहूर कंपनी उबर के साथ दो दिन में यह दूसरी घटना है, जिसमें किराया करोड़ों में दिखाया गया है. कंपनी ने माफी मांगते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने का वादा दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रुद्रपुर पहुंच रहे हैं। वह यहां मोदी मैदान में आयोजित भाजपा की शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए मोदी मैदान में भव्य मंच को तैयार किया जा रहा है। जगह-जगह पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। रैली में एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को विशेष विमान से लखनऊ से बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से पीलीभीत जाएंगे। वहां रामा इंटर कॉलेज के सामने मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। वहां से वह बदायूं के श्याम नगर स्थित लॉन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। 

लोकसभा चुनाव के लिए सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव मैदान में हैं। इसके बाद भी दोनों दलों में अभी गले मिलने से परहेज है। कांग्रेस के होली मिलन समारोह से सपाइयों ने पूरी तरह से दूरी बनाए रखी। जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर समारोह में शिरकत करने की गुजारिश की थी।

आईपीएल के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज कर अपनी जीत की लहर को बरकरार रखा और अंक तालिका में छह अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, मुंबई अब तक इस टूर्नामेंट में पहली जीत नहीं हासिल कर पाई है और 10वें पायदान पर है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 125 रन बनाए।

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक यातायात बंद रहेगा। भारतीय वायु सेना के गगन शक्ति अभियान के तहत अभ्यास के चलते 10 दिनों के लिए यातायात के लिए डायवर्जन लागू किया गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का साढ़े तीन किलोमीटर का एरिया एक से 10 अप्रैल तक बंद रहेगा. दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगी रहेगी. वाहनों के आने-जाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है. यूपीडा द्वारा इसको लेकर टोल प्लाजा पर अनाउंसमेंट किया जा रहा है. पढ़ें आखिर 10 दिनों तक साढ़े तीन किलोमीटर का एरिया बंद क्यों किया जा रहा है? अगर, आप एक से 10 अप्रैल के बीच आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. या तो इन तारीखों के बीच आप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से निकलने का प्लान कैंसल कर दें या फिर जा रहे हैं तो आपको भारी परेशानी हो सकती है. इसकी वजह, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेनों का फुल रिहर्सल होना है.दरअसल, उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के खंभौली गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी बनी है. जानकारी के अनुसार, छह अप्रैल को इंडियन एयरफोर्स के सुखोई, मिराज, जगुआर और मिराज-17 समेत अन्य फाइटर प्लेन यहां लैंड करेंगे. इसके बाद सात अप्रैल को तीन घंटे का फुल लैंडिग रिहर्सल होगा. इस लैंडिंग का मकदस यह है कि किसी भी आपात स्थित में इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेनों की यहां पर उतारा जा सके.चूंकि 302 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे से भारी संख्या में वाहनों का आना-जाना होता है. दिल्ली से जाने वाले लोग आगरा से इस एक्सप्रेस-वे के सहारे जल्द लखनऊ तक का सफर तय कर लेते हैं. ऐसे में अगर 10 दिनों के लिए यह एक्सप्रेस-वे बंद है तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. एक अप्रैल यानि आज से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हवाई पट्टी पर तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं रिहर्सल के दौरान भीड़ होने पर तीन लेयर की सुरक्षा-व्यवस्था का प्लान बनाया गया है.जानकारी के मुताबिक, हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेनों की लैंडिंग को लेकर इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों ने उन्नाव जिला पुलिस-प्रशासन को एक नोटिफिकेशन भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एक से 10 अप्रैल तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खंभौली गांव के पास बनी हवाई पट्टी के साढ़े तीन किलोमीटर के क्षेत्र को रिजर्व रखा जाए. इंडियन एयरफोर्स का नोटिफिकेशन मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव हो गए हैं.उन्नाव पुलिस के मुताबिक, छह और सात अप्रैल को किसी भी वाहन को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ सीमा में नहीं जाने दिया जाएगा. आगरा से लखनऊ और लखनऊ से आगरा जाने वाले भारी-हल्के वाहनों को डायवर्ट कर सर्विस लेन से निकाला जाएगा. साढ़े तीन किलोमीटर का हवाई पट्टी के क्षेत्र को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. हवाई पट्टी से एक भी वाहन गुजरने नहीं पाएंगे.यही नहीं यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) भी इसको लेकर एक्टिव है. यूपीडा की एक टीम 24 घंटे टोल प्लाजा पर अनाउंसमेंट कर चालकों को इसकी जानकारी दे रही है. यूपीडा द्वारा बताया जा रहा है कि एक से 10 अप्रैल तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे छोड़कर कोई दूसरा मार्ग आने-जाने के लिए चुने. बता दें कि बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र से दिल्ली जाने-आने वालों को परेशानी होगी. उन्नाव पुलिस-प्रशासन ने वाहनों को निकालने के लिए रूट तैयार किया है, लेकिन इतनी अधिक संख्या में यहां से वाहन गुजरते हैं कि अगर कोई नए रूट के बारे में जान पाया तो वह फंस सकता है. वहीं यूपीडा की टीम एक से पांच अप्रैल तक हवाई पट्टी के साढ़े तीन किलोमीटर एरिया की साफ-सफाई करेगी. पहले प्रेशर मशीन से धूल हटाई जाएगी, मार्किंग करने के बाद पानी से धुला जाएगा. कोई आवारा पशु एक्सप्रेस-वे पर आने पाएं, इसके लिए हवाई पट्टी एरिया के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी.उन्नाव जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, छह और सात अप्रैल को इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन सुखोई, मिराज, जगुआर, MI-17, कैरियर एयरक्राफ्ट हरक्यूलिस-C समेत अन्य विमान 14 से 15 अप्रैल को यहां लैंड कर सकते हैं. ये इंडियन एयरफोर्स का एक रूटीन अभ्यास है. अब तक इस तरह का दो अभ्यास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर हो चुका है. पहला अभ्यास 21 नवंबर 2016 को एक्सप्रेस-वे पर हुआ था, जबकि दूसरा 24 अक्टूबर 2017 को हुआ था.

बाल्टीमोर बंदरगाह ने सोमवार को एक अस्थाई चैनल खोला है, जिसकी मदद से वहां फंसे पुल और जहाज को खींच कर बाहर निकाला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नया अस्थाई चैनल मलबे के उत्तर की ओर 11 फीट के साथ खुला है, जिससे जहाज यातायात सीमित मात्रा में फिर से शुरू हो गया है। बता दें, व्हाइट हाउस ने हाल ही में घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को बाल्टीमोर की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे सुधारों की समीक्षा करेंगे।

रामनवमी मेले के समय तीन दिन तक रामलला को 24 घंटे जगाने के सवाल पर संतों ने साफ कहा है कि किसी भी पूजन परंपरा में लगातार मंदिर खोलने का जिक्र नहीं है। वहीं, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है कि रामनवमी में तीन दिन तक लगातार 24 घंटे मंदिर खोलने को लेकर अभी संतों से राय ली जा रही है।

इस बार के आम चुनाव में खास बात यह है कि विभिन्न दलों में रणनीति बनाने वाली टीम करीब-करीब पूरी तरह से बदल गई है। कई कद्दावर नेताओं के निधन और कुछ के सियासत से दूरी बनाने के कारण अलग-अलग सिपहसालारों की नई टीम तैयार हुई है।

जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। झटके मंगलवार को उत्तरी जापान के इवाते और आओमोरी प्रान्त में महसूस किए गए।  जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र इवाते प्रान्त का उत्तरी तटीय हिस्सा था। इससे पहले, इससे पहले नए साल पर पश्चिमी जापान में आए सिलसिलेवार भूकंप में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान कई इमारतें, वाहन तथा नौकाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं थीं।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टीएन के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 1 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

दिल्ली कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तिहाड जेल में घर का खाना खाया. कोर्ट ऑर्डर के मुताबिक, वह तब तक घर का खाना खा सकते है जब तक वे न्यायिक हिरासत में हैं. जेल सूत्रों के मुताबिक, जेल का मैन्युल जल्द ही केजरीवाल पर लागू किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि CM केजरीवाल हफ्ते में केवल दो वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसी के साथ वह पांच मिनट की एक नॉर्मल कॉल रोज कर सकते हैं.

दुर्ग के थिनर प्लांट में लगी भीषण आग, दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने रही है. दरअसल, यहां भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में थिनर बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई है. इस आग की वजह से लाखों का माल जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. सूचना मिलते ही दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. वहीं 50 से ज्यादा दमकल गर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, प्लांट के अंदर रखें दर्जनो सिलेंडर के कारण जमकर ब्लास्ट भी हो रहा है.

निलंबित TMC नेता शेख शाहजहां की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. बता दें ईडी ने शेख शाहजहां को संदेशखाली मामले में आज कोलकाता की सत्र अदालत में पेश किया था.

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बर्फबारी हुई।उत्तर पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा के उत्तरी तट, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में रात का मौसम गर्म रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।2 और 3 अप्रैल को और फिर 5 और 6 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और हल्की बर्फबारी संभव है।केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।विदर्भ, मध्य प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।



Sheyphali B Sharan assumed the role of Principal Director General of the Press Information Bureau following Manish Desai’s superannuation, having previously served in the Election Commission and Finance Ministry.

S. Jaishankar hailed India’s G-20 presidency as a model of political and economic rebalancing, emphasizing India’s recognized role on the global stage. He addressed the issue of Indians being lured to join the Russian Army for the Russia-Ukraine conflict, stating India’s efforts to ensure their safe return.

The Supreme Court refused to halt Hindu prayers in Gyanvapi mosque’s southern cellar but ordered status quo on religious observances, scheduling the plea for final disposal in July. Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla highlighted security threats from new technologies like AI, GPS jamming, drones, and cyber threats, stressing collective efforts for security.

Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla highlighted security threats from new technologies like AI, GPS jamming, drones, and cyber threats, stressing collective efforts for security.

The Chinese Ministry of Civil Affairs issued the fourth list of standardized geographical names for places in Arunachal Pradesh, renaming them under the Chinese term Zangnan.

Liberty Media acquired MotoGP’s parent company Dorna for 4.2 billion euros, pledging to maintain its independence and Madrid headquarters, with CEO Carmelo Ezpeleta retaining his position.

Istanbul’s incumbent mayor, Ekrem Imamoglu, of CHP, led by a significant margin in the local election, signalling a setback for Turkey’s Erdogan.

Rishabh Pant of Delhi Capitals was fined Rs 12 lakh for a slow over-rate during their IPL match against Chennai Super Kings.



The Sri Lanka cricket team set a Test cricket record by scoring 531 runs in their first innings without any batter reaching a century against Bangladesh.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी