सिविल सेवा परीक्षा-2023 का फाइनल परिणाम जारी, टॉपआदित्य श्रीवास्तव

 

'संविधान बनाने वाले 80 से 90 प्रतिशत सनातनी थे' बाबा अंबेडकर का जिक्र करते हुए PM मोदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया मेंएक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आईएनडीआई गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सनातन को गाली देते हैं वो कान खोलकर सुन लें कि भारत के संविधान को बनाने वाली संविधान सभा में भी 80 से लेकर 90 प्रतिशत लोग सनातनी थे और उन सनातनियों ने इतना उत्तम संविधान बनाने में बाबा अंबेडकर का साथ दिया है।उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन को गाली देते हैं, वो कान खोलकर सुन लें कि भारत के संविधान को बनाने वाली संविधान सभा में भी 80 से लेकर 90 प्रतिशत लोग सनातनी थे और उन सनातनियों ने इतना उत्तम संविधान बनाने में बाबा साहेब अंबेडकर का साथ दिया है।

लेकिन, देश को लूटने वालों को, भ्रष्टाचार करने वालों को, संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों को सजा देने के लिए भी देश की जनता NDA को 400 पार देना चाहती है। ये चुनाव NDA को जिताने का भी है, ये चुनाव देश में तबाही करने की आदत रखने वालों को सजा देने का भी है। इसलिए हिसाब 400 के पार जाने वाला है।

प्रधानमंत्री ने राजद पर हमला करते हुए कहा, RJD ने बिहार को केवल दो ही चीजें दी हैं- जंगलराज, और भ्रष्टाचार! इन्हीं का दौर था, जब बिहार में अपहरण और फिरौती एक उद्योग बन गया था।  हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, हमारे गया जैसे इलाके नक्सली हिंसा की आग में जलते रहते थे।  RJD ने बिहार के कितने ही परिवारों को बिहार छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया था।उन्होंने आगे कहा, बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा राजद है। बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम राजद है। बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनाहगार राजद है.


IMF ने 2024 के लिए भारत का विकास अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी किया

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

हमारे लिए संविधान श्रद्धा का केंद्र, बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

News Flash 17 अप्रैल 2024

CM योगी ने यूपी के लोगों को दी रामनवमी की बधाई, अयोध्या में सुबह-सुबह उमड़ा भक्तों का सैलाब

रामनवमी पर आज रामलला का होगा 'सूर्य तिलक'

प्रियंका गांधी आज सुबह सहारनपुर में रोड शो करेंगी

ओमान में बाढ़ से तबाही, पुलिस ने पीड़ितों को एयरलिफ्ट किया

प्रयागराजः शाहगंज इलाके के एक लॉज में मिले महिला और पुरुष कांस्टेबल के शव

त्रिपुरा के अगरतला और असम के नलबारी में पीएम मोदी आज करेंगे रैली

आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को होगी फर्स्ट फेज की वोटिंग

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सफल एंटी नक्सल ऑपरेशन पर अमित शाह ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

छत्तीसगढ़: कांकेर एनकाउंटर में अब तक 29 नक्सली ढेर

रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे का लगा बैन

फायरिंग वाली घटना के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे

EVM-VVPAT की 100 फीसदी मिलान वाली अर्जी पर अब 18 अप्रैल को सुनवाई

गुजरात: AAP ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, सुनीता केजरीवाल का भी नाम

महाराष्ट्र: पुणे की दो मंजिला इमारत में लगी आग

जादवपुर यूनिवर्सिटी ने छात्र संगठन को रामनवमी रैली निकालने की दी मंजूरी

असम: नामधांग के पास असम राइफल्स के 3 वाहनों पर घात लगाकर हमला, जवानों ने जवाबी कार्रवाई

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में ASI को मारी गोली, शख्स ने फिर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटो-JCB की टक्कर में 7 लोगों की मौत

बिहार: RJD पर पीएम मोदी का तंज- क्या लालटेन से मोबाइल चार्ज हो सकता है

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अमेरिकी NSA ने स्थगित किया भारत का दौरा

झेलम नदी में नाव पटलने से 4 लोगों की मौत, कई लोग घायल

नोएडा: सचिन-सीमा की शादी कराने वाले पंडित को कोर्ट ने भेजा नोटिस

बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी को जौनपुर से टिकट, BSP ने जारी की एक और लिस्ट

लगन और मेहनत से सफलता के शीर्ष पर; ये हैं सबसे कठिन परीक्षा के सबसे कामयाब चेहरे. लोक सेवा परीक्षा में देशभर में शीर्ष रहे लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने पिछले साल में आए सवालों का जमकर अभ्यास किया। टेस्ट सीरिज हल करने से आत्मविश्वास बढ़ा। इसके साथ ही सिलेबस को देखकर उसे कवर करने की रणनीति बनाई।संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा-2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है. इसमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. जबकि दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी को कामयाबी मिलाी है. मुख्य परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों की सूची UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर है. इसी के साथ लखनऊ के ही एक और मेधावी कुणाल रस्तोगी ने 15वीं रैंक हासिल की है.सिविल सेवा परीक्षा-2023 में 1016 कैंडिडेट्स पास हुए हैं. पहली रैंक हासिल करने वाले आदित्य की पढ़ाई लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल अलीगंज में हुई है. आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव CAG में ऑडिटर के पद पर तैनात हैं. उनकी मां हाउस वाइफ हैं. बता दें कि आदित्य फिलहाल IPS की ट्रेनिंग कर रहे हैं. पिछली बार उन्हें 236 रैंक मिली थी. लेकिन IAS बनने का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने फिर से परीक्षा की तैयारी की और इस बार टॉप किया. वहीं लखनऊ के कुणाल रस्तोगी की 15वीं रैंक रही. कुणाल फिलहाल मणिपुर में तैनात हैं.आदित्य बताते हैं, बचपन से आईएएस बनने का सपना था. पिछले साल सिविल सर्विसेस में 236 रैंक आई थी. इतनी रैंक पर आईपीएस मिलेगा, यह तो पता था पर IAS बनने का सपना था इसलिए इस बार भी परीक्षा दी थी और मेरी मेहनत सफल रही और इस बार मैंने जो इंडिया लेवल पर पहले बैंक हासिल किया है. ज्वाइन करने के साथ दोबारा परीक्षा दिया. आज आईएएस बनने सपना पूरा हो गया. मेरी 10वीं में 97.8 और 12वीं में 97.5 प्रतिशत नंबर थे.इसके बाद आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी की. विदेशी कंपनी के साथ फाइनेंस पर काम किया. इसके बाद नौकरी छोड़कर तैयारी की. दूसरे प्रयास में ही सेलेक्शन हो गया है. पिता कैग में काम करते हैं, तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी पर भरोसा करें. यूपीएससी ने पैटर्न बदला है. जरूरी है कि पिछले के पेपरों को देखकर तैयारी की जाए. अब केवल तैयारी से नहीं, प्रजेंस ऑफ माइंड की ज्यादा जरूरत है. घर में रहकर पढ़ाई की और तैयारी में फैमिली का सबसे बड़ा सपोर्ट रहा.

रामनवमी: राम मंदिर में भक्ति की बयार, रामलला के दर्शन को लगी भक्तों की कतार, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बरसात. रामनवमी के मौके पर रामलला अपने भक्तों को तड़के साढ़े तीन बजे से दर्शन देना शुरू कर देंगे। रात में 11 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे। रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमानगढ़ी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, दिल्ली में चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन छतरपुर मां कात्यायनी देवी मंदिर में सुबह की आरती की गई.राम नवमी की तैयारियों पर अयोध्या रेंज के IG प्रवीण कुमार ने बताया कि हमने सभी जगह तैनाती की है. लोगों के आने का क्रम बरकरार है. 2 बजे से ही सरयू घाट पर स्नान चल रहा है. 3:30 बजे से दर्शन शुरू है, श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंच रहे हैं.रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए हैं. सरयू नदी में पावन स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.

ECI ने पार्टियों से प्रचार में इस्तेमाल हेलीकॉप्टर की जानकारी देने को कहा. भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे विमानों, हेलीकॉप्टरों के बारे में विवरण देने को कहा है, जिसमें उनके प्रस्थान और गंतव्य स्थान तथा उनमें सवार लोगों का विवरण भी शामिल है. मुंबई उपनगर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी तेजस सेमल के 12 अप्रैल के एक पत्र में कहा गया था कि यात्रा करने से तीन दिन पहले जिला निर्वाचन कार्यालय को यह जानकारी देनी होगी, हालांकि इस अवधि को अब घटाकर 24 घंटे तक दिया गया है.

टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी सांसद संगन्ना कराडी ने पार्टी छोड़ी. लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज कोप्पल सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मौजूदा सांसद संगन्ना कराडी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि कराडी ने अपना इस्तीफा बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को सौंपा. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू के बाद से अब तक कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में पुलिस एवं प्रशासन ने 5.65 करोड़ रुपए मूल्य की 1,42,254 लीटर शराब जब्त की है जबकि इस दौरान पुलिस ने 8,69,950 रुपए मूल्य के 15.5 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किये हैं. दक्षिण कन्नड़ संसदीय क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिले के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने यहां एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी.

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा NPP की सरकार ने मेघालय में बहुत काम किया है और इसका प्रभाव गारो हिल्स में भी दिखता है. जनता विकास के नाम पर NPP को वोट देगी, इस विकास में हमारे सांसद का भी बहुत योगदान है. आज विपक्ष पूरी तरह से बिखरा हुआ है, कांग्रेस के ज्यादातर नेता दूसरी पार्टियों में जा चुके हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत भारी अंतर से हमारी जीत होगी.

मुंबई के गिरगांव इलाके के सिक्का नगर में पंकज हाइट्स बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर आग लग गई की खबर सामने आई है. बीएमसी ने कहा है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुईं थीं.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने जिला सहकारी बैंक के पास राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के एक स्थानीय नेता पर गोलियां चलाईं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रालोद नेता लोकेश चौधरी (37) को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है. चौधरी रालोद के टिकट पर निकाय चुनाव लड़ चुके हैं.

कांकेर मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों पर SP इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा कि अब तक 3 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है. घटना में एक BSF इंस्पेक्टर और कांकेर पुलिस के एक कॉन्सटेबल घायल हुए हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि यह ऑपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक की तरह किया गया और 29 नक्सली मारे गए, कुछ नक्सली घायल भी हुए होंगे, कल तक संख्या बढ़ भी सकती है. DRGC और CRPF के दो जवान घायल हो गए थे, मैं उनसे मिलने आया था, फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. सरकार हर स्तर पर (नक्सलियों से) बातचीत के लिए तैयार है.

कांकेर मुठभेड़ में मारे गए 29 माओवादियों पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है. इस बार भी वे बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पुलिस ने नाकाम कर दिया. हमारी सरकार ने माओवादी आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र में नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से विकास सुनिश्चित किया है.

बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में बैंकों के बंद होने की स्थिति में कई जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही राज्यों के हिसाब से छुट्टी की लिस्ट जारी कर देता है. इससे आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. रामनवमी के त्योहार पर 17 अप्रैल को अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रांची, शिमला, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.बदलते वक्त के साथ ही बैंकिंग सिस्टम में बड़े बदलाव हुए हैं. आप घर बैठे केवल मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) या नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावाआप यूपीआई (UPI) के जरिए भी पैसे की लेनदेन कर सकते हैं. साथ ही कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई।हरियाणा, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।कल तटीय ओडिशा और कोंकण के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहीअगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।,ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत 18 से 21 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय पर गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय में छिटपुट भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।18 और 21 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना है।

 

National Highways Authority of India (NHAI) conducted a day-long workshop in Delhi on April 15, 2024 to discuss about robust and sustainable measures for holistic development of National Highway Network in the country.

Union Public Service Commission (UPSC) announced Final Results for Civil Services Examination 2023 on April 16, 2024. A total of 1016 candidates have been selected for appointment of Indian Administrative Service, Indian Foreign Service, Indian Police Service and Central Services, Group ‘A’ and Group ‘B’ roles.

Election Commission of India (ECI) decides to showcase the enforcement of Moral Code of Conduct (MCC) in public domain, during first month of operation, for larger sake of transparency in elections.

India imposes restrictions on export of prohibited or restricted essential commodities to Maldives on April 16 along with increased quotas which are highest since 1981.

Indian Coast Guard (ICG) Ship Savitribai Phule successfully rescues Indian Fishing Boat (IFB) Rosary, on April 16, that had encountered engine failure at approx 215 nautical miles from Karwar, Karnataka on April 13.

School Assembly Headlines for International News

Singapore Prime Minister Lee Hsien Loong will step down from his position on May 15, after a two-decade long run and hand over the rein to his deputy Lawrence Wong.

Federal Bureau of Investigation (FBI) initiates criminal probe in Baltimore Bridge collapse case after the ship crash, days later after the incident occurred in March. The fourth body has been recovered as per the updates.

Aseefa Bhutto-Zardari, Benazir Bhutto’s daughter, takes oath as a Member of the National Assembly (MNA) from NA-207 Shaheed Benazirabad (formerly Nawabshah) on April 15, 2024.

Business News for Today’s School Assembly

Byju Raveendran to take over daily operations of Byju’s after the firm’s India CEO, Arjun Mohan, resignS from his position within seven months after taking the charge..

International crude oil prices faces heat as they traded at higher amount on Tuesday amid the tension between Israel and Iran. Similarly, Union Finance Ministry raised the tax on sale of domestic crude oil to Rs 9,600 per tonne.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर