2024 के चुनाव में 2019 की तुलना में दोगुना से अधिक खर्च

 

पीएम मोदी आज शाम यूपी के गाजियाबाद में रोड शो करेंगे

राहुल गांधी आज हैदराबाद में मेनिफेस्टो लॉन्च मेगा रैली को करेंगे संबोधित

PM नरेंद्र मोदी आज सहारनपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

आज असम का दौरा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मिस्र और कतर से इजरायली बंधकों को छोड़ने के लिए हमास पर दबाव डालने का अनुरोध किया

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एमपी में करेंगे चुनावी रैली

राजस्थान के पाली में आया 3.7 तीव्रता का भूकंप

FIDE कैंडिडेट्स 2024 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में विदित गुजराती ने USA के हिकारू नाकामुरा को हराया.

बाजार और अर्थव्यवस्था के लिए सेहतमंद चुनाव, इस दौरान चमक उठते हैं कई रोजगार. इसे अबतक का सबसे महंगा चुनाव माना जा रहा है। सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के चुनाव में 2019 की तुलना में दोगुना से अधिक खर्च होगा। चुनाव खर्च में भारत अब अमेरिका से भी आगे. देश में नई लोकसभा चुनने के लिए चुनाव अभियान शुरू हो चुका है। अपने अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए सभी दल एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे। मतदाताओं को लुभाने के लिए दावे और वायदे के साथ और भी बहुत सारे प्रलोभन देते हुए अक्सर देखा जाता है। जाहिर है इसमें धन का भी जमकर उपयोग होता है। लोकसभा चुनाव 2024 संसदीय क्षेत्र | प्रत्याशी | चुनाव तिथियां अमेरिका और भारत दोनों में प्रतिस्पर्धा इस समय दुनिया के दो देशों के बीच चुनाव खर्च को लेकर प्रतिस्पर्धा हो रही है। एक तो भारत और दूसरा अमेरिका। खर्च करने में कौन कितना आगे है, यह कहना मुश्किल है। ओपन सीक्रेट्स वेबसाईट के अनुसार, 2020 में अमेरिका के संघीय चुनाव में लगभग 14.4 बिलियन डॉलर खर्च किये गए थे। जो कि पिछले अमेरिकी संघीय चुनाव के खर्च से दुगुना था। इसमें राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए $5.7 बिलियन डॉलर और कांग्रेस की सीटों के लिए $8.7 बिलियन डॉलर खर्च हुए थे। इसके अलावा राज्य स्तर पर उम्मीदवारों और मतपत्र उपायों के लिए अलग से $2.5 बिलियन डॉलर खर्च किए गए। डेमोक्रेट्स ने रिपब्लिकन से अधिक खर्च किया। 2020 में, ट्रम्प और बिडेन दो मुख्य प्रतिद्वंद्वी थे। अब नई दिल्ली स्थित सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज की रिपोर्ट देखिए। एजेंसी का दावा है कि भारत के राजनीतिक दल और उम्मीदवार 2024 के चुनाव में लगभग 14.4 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च करने के लिए तैयार हैं। यानी भारतीय चुनाव में अमेरिका से भी ज्यादा खर्च होने का अनुमान है। भारत के आम चुनावों में रिकॉर्ड मात्रा में चुनावी खर्च केवल कागजों में उपयोग होने वाले खर्च ही शामिल नहीं होते, बल्कि इसमे भारी मात्रा में जनता को रिश्वत बांटने और अन्य गैर कानूनी कार्यों में भी हुए खर्च शामिल है। बेहिसाब नकदी का भी प्रयोग होता है भारतीय चुनाव में। सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज का तो यह भी कहना है कि 2024 के भारत के चुनावों में 2019 में चुनावों की तुलना में दोगुना से अधिक खर्च होगा। हालांकि भारत के चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक खर्च की सीमा 70 लाख रुपये से 95 लाख रुपये निर्धारित की है, जबकि एक लोकसभा सीट के लिए 30 करोड़ रुपये तक और एक विधानसभा सीट के लिए 10 करोड़ रुपये तक उम्मीदवारों द्वारा खर्च किए जाने का अनुमान लगाया जाता है। लोकसभा चुनाव कराने के लिए अनुमानित कुल खर्च का लगभग 10 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। शेष राशि राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा खर्च की जाती है, और उनके कानूनी और लेखा व्यय भी जमा करना अनिवार्य होता है। लेकिन पार्टियां और उम्मीदवार वास्तविक खर्च राशि का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही दर्शाते हैं। स्पष्ट है कि उम्मीदवारों के खर्च पर चुनाव आयोग की सीमा प्रभावी नहीं है और कानूनों को ठीक से लागू नहीं किया जाता है। काले धन का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है। आधिकारिक आकड़ों के अनुसार 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने लगभग 11.4 अरब रुपये खर्च किए, जो कि कांग्रेस द्वारा खर्च की गई राशि से दोगुना था। ब्रिटेन और फ़्रांस बेहतरीन उदाहरण दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां आज भी चुनाव खर्च काफी कम है और वे अनुसरण करने योग्य हैं। इनमें सबसे ऊपर नाम आता है यूनाइटेड किंगडम का। 2019 के संसदीय चुनावों में प्रचार अभियान के लिए केवल एक महीने का समय का निर्धारण किया गया। इस चुनाव में प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन का चुनाव हुआ और खर्च पर कड़ी सीमाओं का पालन भी किया गया। इसके उलट अमेरिका में चुनाव प्रचार अक्सर चुनाव से एक वर्ष पहले ही शुरू हो जाता है और खर्च पर कोई सीमा नहीं होती। ब्रिटेन के चुनाव आयोग के अनुसार उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और अन्य राजनीतिक समूहों ने 2019 के चुनाव में केवल £56 मिलियन पाउन्ड खर्च किए। 2018 में एक सर्वेक्षण में पाया गया कि ब्रिटेन में सांसद बनने के लिए नेता औसतन £10 हजार पाउन्ड से अधिक का खर्च करते थे। टोरीज़ ने औसतन £18 हजार पाउन्ड और लेबर ने £19 हजार पाउन्ड से अधिक खर्च किए। अभियान की वास्तविक लागत यूके के कानून द्वारा नियंत्रित होती है। पंजीकरण करने के लिए £500 पाउन्ड का भुगतान करना होता है। अगर अमेरिका से इस खर्च की तुलना करें तो 2020 अमेरिकी सीनेट के चुनाव में जॉर्जिया की सीट पर 500 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा खर्च कर दिए गए थे। फ्रांस भी उन देशों में शामिल है जहां चुनाव खर्च पर सख्ती का कड़ाई से पालन किया जाता है। फ्रांसीसी सरकार के अनुसार 2022 में फ्रांस के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान सभी 12 उम्मीदवारों ने संयुक्त रूप से 83 मिलियन यूरो या लगभग 88 मिलियन डॉलर खर्च किए। इनमें से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने सबसे अधिक 16.7 मिलियन यूरो खर्च किए। कहां से कहां गए हम 1951 के पहले चुनाव में मात्र 10.5 करोड़ रुपये ही खर्च हुए थे। इस बीच, भारत के मतदाता 1952 में 17.32 करोड़ से पांच गुना से अधिक बढ़कर 2019 में 91.2 करोड़ और 2024 में 97 करोड़ हो गए हैं। मतदाताओं की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उसी हिसाब से हर चुनाव के बाद मतदान कराने की लागत भी बढ़ी है। 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों के बीच मतदान लागत 1,114.4 करोड़ रुपये से तीन गुना बढ़कर 3,870.3 करोड़ रुपये हो गई थी। अब इस बार के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट से चुनाव से संबंधित व्यय के लिए अतिरिक्त 3,147.92 करोड़ रुपये और चुनाव के लिए 73.67 करोड़ रुपये रखे हैं। इन खर्चों में मतदान कर्मियों और सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, मतदान केंद्रों की स्थापना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की खरीद, और जागरूकता कार्यक्रम चलाने और मतदाता पहचान पत्र जारी करने के लिए चुनाव आयोग (ईसी) का प्रशासनिक व्यय शामिल है। चुनाव आयोग का भी बजट साल दर साल बढ़ता जा रहा है। 2019 के आम चुनाव से एक साल पहले 236.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 के बजट में 340 करोड़ रुपये हो गया है।

रामलला के दरबार में नौ दिनों तक होगी शक्ति उपासना, 17 अप्रैल को जन्मोत्सव पर होगा भव्य आयोजन. चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर नौ अप्रैल को रामलला के दरबार में कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरू होंगे। 17 अप्रैल को राममंदिर में रामजन्मोत्सव का पर्व भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा।

अयोध्या: पर्यटकों की पहली पसंद बना रामंदिर, ताजमहल से ज्यादा पहुंचे पर्यटक, कमाई में भी निकला आगे.यूपी में अब राममंदिर पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। टूरिस्टों की संख्या के मामले में अब राम मंदिर ताजमहल से आगे निकल गया है। कमाई के मामले में भी कुछ ऐसा ही है।

इंडिया गठबंधन: राहुल-अखिलेश की होगी संयुक्त रैली, प्रियंका गांधी करेंगी रोड शो, इन दिग्गजों की होंगी सभाएं. चुनाव प्रचार में पिछड़ने के बाद अब इंडिया गठबंधन पश्चिमी यूपी में सक्रिय होने जा रही है। अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैली में विपक्षी गठबंधन माहौल बनाने की कोशिश करेगा।

देशभर में ऑक्सीजन पहुंचाने वाले उत्तराखंड को चाहिए ग्रीन बोनस, बरसों पुरानी है मांग. इसमें नदियों, पहाड़ों, झरनों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों का योगदान जोड़ दें, तो यह तीन लाख करोड़ से अधिक तक पहुंच जाता है, पर देश को ऑक्सीजन देने वाले उत्तराखंड को इसके बदले में ग्रीन बोनस तक नहीं मिला।

EC: असरदार युवाओं की मदद से आयोग बढ़ाएगा मतदान, कम मतदान वाली 266 सीटों के लिए बनाई त्रिस्तरीय रणनीति. आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शुक्रवार को कुछ प्रमुख शहरों के नगर निगम आयुक्तों और चुनींदा क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारियों का एक सम्मेलन किया। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने सम्मेलन के दौरान मतदान केंद्रों पर सुविधा मुहैया कराने की त्रीस्तरीय रणनीति पर जोर दिया।

ICMR: मधुमेह के 5 वर्ष पुराने मरीजों में आंख और पैरों की जांच जरूरी, केंद्र सरकार ने जारी किए निर्देश. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिकों ने मानक उपचार कार्य प्रवाह (एसटीडब्ल्यू) तैयार कर डॉक्टरों को भेजा है। मधुमेह रोगी को उच्चस्तरीय अस्पताल में रेफर करने के भी मानक हैं।

SC: लोकसेवकों के चुनाव लड़ने पर कूलिंग ऑफ पीरियड की मांग पर सुनवाई से सुप्रीम इन्कार,पीठ ने कहा, सभी के लिए यह 'जनहित' का मौसम है। अचानक चुनाव से पहले यह मौसम आया है। आप याचिका वापस लेना चाहते हैं या बहस करना चाहते हैं? इसके बाद याचिकाकर्ता ने याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।

UPI: अब यूपीआई से जमा हो सकेगी नकदी, आरबीआई ग्राहकों के लिए जल्द शुरु करेगा सुविधा. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, बैंकों की शाखाओं में सीडीएम लगाई जाएंगी। इससे शाखाओं पर भार कम होगा। इसके अलावा, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स यानी पीपीआई कार्डधारकों को बैंक खाताधारकों की तरह तीसरे पक्ष के यूपीआई से भुगतान की सुविधा देने की भी तैयारी की जा रही है।

एक करोड़ के नकली स्टाम्प के साथ मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 84 साल का कमरुद्दीन 40 साल से कर रहा था धंधा. इनके पास से एक करोड़ 52 हजार 30 रुपये के नकली स्टाम्प के अलावा छपाई मशीन, यूपी बिहार के गैर-न्यायिक स्टाम्प, एक लैपटॉप, सौ पैकेट इंक, पेपर कटर मशीन और सादे कागज बरामद हुए हैं।

सीएम योगी बोले: यूपी में राम नाम ही नहीं, राम नाम सत्य भी, अब यूपी की सुरक्षा को किसी से खतरा नहीं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी अब बदल गया है। हम सिर्फ राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि कोई समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा तो उसका राम नाम सत्य भी तय है।

लोकसभा चुनाव से पहले राजनाथ सिंह ने दी सर्जिकल स्ट्राइक की वॉर्निंग, बोले- आतंकियों को पाकिस्तान में घुस के मारेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ि भारत हमेशा से पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहता है. उसने कभी िसी देश पर अटैक नहीं िया है.

MP: छिंदवाड़ा में कमलनाथ के सबसे करीबी दीपक सक्सेना ने जॉइन की बीजेपी

RJD विधायक और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी से मुलाकात की

AAP की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड को भेजा नोटिस

राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ MP के ग्वालियर कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया

SP प्रमुख अखिलेश यादव 7 अप्रैल को मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलने गाजीपुर जाएंगे

ED ने आप विधायक अमानतुल्ला खान पर समन का पालन न करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट का रुख किया

लेह जिले में धारा 144 लागू, किसी भी जुलूस, रैली या मार्च पर रोक

लेफ्ट फ्रंट ने बंगाल में पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया

MP की खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन कैंसिल, अखिलेश ने कहा- लोकतंत्र की हत्या

षड्यंत्र के तहत दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं की कमी बनाई जा रही है- दिल्ली सरकार का LG पर आरोप

रायपुर: बिजली कंपनी में लगी आग में 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक

बिहार: मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हुए, RJD कोटे से मिलेगी सीट

CBI को मिली के कविता से पूछताछ की अनुमति, जेल अधिकारियों को एक दिन पहले देना होगा नोटिस

BRS नेता के कविता से जेल में पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में CBI ने लगाई अर्जी

आज बेरोजगारी दर सबसे कम, कांग्रेस ने घोषणापत्र में झूठे वादे किए: BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी शोमा कांति सेन को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

दुःखद है कि मजबूत नेता पप्पू यादव INDIA ब्लॉक के साथ नहीं- कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन

J&K: उरी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 आतंकवादियों को मार गिराया

दिल्ली: निहाल विहार में पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद शख्स ने किया सुसाइड

'भारत की तरक्की से दुनिया भी हैरान', राजस्थान के चुरू में बोले PM मोदी

देशभर में 25 लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज के लिए कैशलेस बीमा योजना का कांग्रेस का वादा

50 फीसदी की आरक्षण सीमा खत्म करने का कांग्रेस ने किया घोषणापत्र में वादा

Air इंडिया-विस्तारा विलय का मूल्यांकन करेगा NCLT, सितंबर 2023 में मिली थी मंजूरी

पूर्णिया में मंच पर फूट-फूटकर रोए पप्पू यादव, बोले- मेरी पार्टी खत्म कर दी गई

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 175 उम्मीदवारों ने किया नामांकन.

आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, 5000 करोड़ रुपये का होगा इश्यू. अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर में काम करने वाली आधार हाउसिंग फाइनेंस के 5000 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिल गई है. इस आईपीओ में ब्लैकस्टोन अपनी हिस्सेदारी बेचेगी.

लोकसभा चुनाव: बरेली में सियासी चक्रव्यूह भेदने के लिए बसपा का भी गंगवार दांव, छोटेलाल को बनाया प्रत्याशी. आखिरकार बरेली सीट पर बसपा ने भी अपने पत्ते खोल दिए। बसपा ने जातीय समीकरण को देखते हुए छोटेलाल गंगवार को टिकट दिया है। छोटेलाल बीते दिनों कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे, तभी से उनके नाम की चर्चाएं तेज हो गई थीं।

चुनौती बने खामोश समीकरण, बिजनौर के रण में मचा घमासान; कड़ा मुकाबला होने के आसार. वो सबकी जय-जय करते हैं। सबको आशीर्वाद देते हैं। पात्रता के मुताबिक आशीर्वाद का तरीका भी बदल जाता है। कुछ तो ऐसे हैं जो सिर्फ मुस्कुरा देते हैं। कुछ खामोश आंखें भी हैं। ये फूलों की सियासत है। आम जनता की सियासत है। जिनकी खामोशी के आगे सारे समीकरण फेल हैं। बिजनौर के चुनावी रण में ऐसे नजारे बहुत हैं। मतदाता किसी अगर-मगर में नहीं हैं। उन्होंने फैसला कर लिया है। पर, कांटों से दामन बचाकर निकल जाने के हुनर में माहिर मतदाताओं की जमात बहुत बड़ी है। ये बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखते हैं।

'टूटे पुल को दोबारा बनाने के लिए जमीन आसमान एक कर देंगे'; अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का वादा. मैरीलैंड दौरे पर पहुंचे बाइडन ने टूटे पुल से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करते हुए कहा, 'मैं यहां आप लोगों के लिए आया हूं। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश आपके साथ है।'

 प्रयागराज में दिन का पारा 41.2 डिग्री, बढ़ा न्यूनतम तापमान भी,यूपी में मौसम का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। अब दिन के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़त हो रही है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमानसम और आसपास के इलाकों पर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई।गुजरात के कच्छ क्षेत्र और गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की बारिश हुई।हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, रायलसीमा और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 और 5.0 डिग्री ऊपर था।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी असम और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।शेष पूर्वोत्तर भारत और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और हरियाणा में हल्की से बहुत हल्की बारिश संभव है।आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और विदर्भ में लू की स्थिति संभव है।



Next-generation medics are teaming up with the AMR Declaration Trust and Rotaract Medicrew to combat antimicrobial resistance, empowering medical students with knowledge and tools to address global health challenges.

The Reserve Bank of India has announced its bi-monthly monetary policy for the financial year 2024-25, maintaining the repo rate at 6.5% for the seventh consecutive time, ensuring stability in the financial sector.

RBI’s new initiative will soon allow cash deposits through Cash Deposit Machines using UPI, enhancing customer convenience and streamlining currency handling processes at banks.

Taxpayers can now file their income tax returns for the assessment year 2024–25 on April 1, with forms such as ITR-1, ITR-2, and ITR-4 available on the e-filing portal.

The Central Board of Secondary Education has revised its assessment format to align with the National Education Policy 2020, increasing competency-based questions to 50% in Class 11 and 12 exams.

NATO commemorates 75 years of collective defence, marking the signing of its founding treaty in 1949, with a larger celebration planned during the NATO leaders’ meeting in July.

Israel’s security cabinet approves the reopening of the Erez crossing to allow the flow of more humanitarian aid into Gaza, following its closure after a terror attack last October.

Max Verstappen aims to dominate Formula 1 at Japan’s Suzuka Circuit, where he secured his second season title in 2022 and his third consecutive title last season.

The Indian men’s hockey team faces a tough challenge from Australia in a five-match Test series in Perth, providing an opportunity to assess strengths before the Paris Olympics.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी