भारतीय बच्चों का बनाया स्टार्टअप इंड्यूस्ड AI

 

लोकसभा चुनावः पीएम मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान में करेंगे चुनावी रैली

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज MP और महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज बिजनौर में करेंगे जनसभा

राजस्थान में आज चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी, बीकानेर और जोधपुर में चुनावी रैली

अब युद्ध के लिए तैयार होने का समय है: किम जोंग उन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ चलेगा आपराधिक मुकदमा, 15 अप्रैल से शुरू होगी सुनवाई

टेस्ला फाउंडर एलन मस्क इस महीने भारत आएंगे, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

IPL 2024: आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा मुकाबला.

सैम ऑल्टमैन को पसंद गया इन दो भारतीय बच्चों का स्टार्टअप, करवा दी फंडिंग. सैम ऑल्टमैन को आर्यन शर्मा और आयुष पाठक का बनाया स्टार्टअप इंड्यूस्ड एआई पसंद आया है. उन्होंने बड़े निवेशकों से इसकी फंडिंग कराने में भी मदद की है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी ने पूरी दुनिया में काम करने के तरीके में काफी बदलाव लाया है. एआई को लोकप्रियता दिलाने में सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) का बड़ा हाथ है. सैम ऑल्टमैन ओपन एआई (OpenAI) के फाउंडर हैं, जिसे आज पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है. इन्हीं ऑल्टमैन को दो भारतीय बच्चों आर्यन शर्मा और आयुष पाठक का बनाया स्टार्टअप इंड्यूस्ड एआई (Induced AI) पसंद आया है. इस स्टार्टअप इंड्यूस्ड एआई ने इंडस्ट्री के कई दिग्गज का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. साथ ही पिछले साल अक्टूबर में लगभग 23 लाख डॉलर की फंडिंग भी हासिल की थी. अब सोने पर सुहागा यह हुआ है कि इस टीम के साथ सैम ऑल्टमैन जुड़े हैं और उनके पीछे पीक एक्सवी और एसवी एंजेल जैसे दिग्गज निवेशकों का भी हाथ है. आर्यन शर्मा और आयुष पाठक 14 वर्ष की उम्र से दुनिया की बड़ी टेक शख्सियतों को ईमेल भेजा करते थे. कई लोगों को उनके यह मेल पसंद नहीं आए और उन्होंने दोबारा मेल करने के जवाब भी इन लोगों को भेजे. फिर भी यह लोग लगे रहे. फिर उन्होंने पैसा बचाकर सेन फ्रांसिस्को की यात्रा की और कई बड़े लोगों से मिले. काफी प्रयासों के बाद इन्हें आखिरकार सैम ऑल्टमैन से मिलने का मौका मिल गया. इन लोगों ने खुद सैम से कहा कि वह उन्हें सेक्रेटरी बना लें ताकि वो उनके साथ रहकर सीख सकें. इसके बाद ऑल्टमैन ने उनके सीड फंडिंग राउंड में भी हिस्सा लिया. अब सैम ऑल्टमैन के सपोर्ट से यह दोनों आगे बढ़ रहे हैं.इंड्यूस्ड एआई स्टार्टअप दरअसल ब्राउजर पर काम करता है. यह ब्राउजर पर होने वाले काम के ऑटोमेशन में एआई की मदद लेता है. सारा काम क्लाउड पर होता है ताकि यह यूजर के डिवाइस पर कोई असर नहीं डाले. आर्यन के अनुसार, हम लोगों की मदद के लिए वर्चुअल एआई वर्कर खड़े कर रहे हैं, जिकी रीजनिंग इंसानों जैसी है.

संयुक्त राष्ट्र में लहराया भारत का परचम, WNCB सहित महत्वपूर्ण आयोगों में सर्वाधिक मतों से जीता. भारत को ईसीओएसओसी के मतदान करने वाले 53 सदस्यों में से 41 के वोट मिले, जो सभी विजेता सदस्य देशों में सबसे अधिक हैं। पावडिया ने 41 वोट के साथ कठिन चुनाव में शानदार जीत हासिल की, जबकि दूसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार को 30 वोट मिले।

ईरान ने हमला किया तो उसे सीधे निशाना बनाएंगे’, खामेनेई के बयान पर भड़के इस्राइली विदेश मंत्री.इस्राइली विदेश मंत्री ने एक्स पर हिब्रू फारसी भाषा की पोस्ट में कहा, अगर ईरान से उसके क्षेत्र पर हमले हुए तो इस्राइल माकूल जवाब देगा।

ईद आज, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दी बधाई; जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज. देश के अधिकांश हिस्सों में आज ईद मनाई जा रही है। इस मौके पर फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि ईद मोहब्बत का त्योहार है। इसे सभी धर्मों के लोगों को मिलकर जुलकर मनाना चाहिए।

AIG मिन्हास के मुताबिक कराची पेशेवर भिखारियों और अपराधियों के लिए एक प्राइम स्पॉट बन गया है. यहां पाकिस्तान के कई हिस्सों से भारी संख्या में ऐसे लोगों की तादात गई है.कराची की सड़कों पर उमड़ा पेशेवर भिखारियों का हुजूम, रमजान के महीने में ही पहुंच गए थे 4 लाख. पाकिस्तानी मीडिया चैनल जिओ न्यूज के मुताबिक कराची के आसपास के गांवों और कस्बों से रमजान के महीने में भिखारियों का हुजूम शहर में गया है. इसकी वजह से अपराध का आंकड़ा भी बढ़ा है. कराची के एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल इमराम याकूब मिन्हास ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये चिंताजनक हालात हैं. उन्होंने कहा कि कराची में सिंध के अंदरूनी हिस्सों, बलूचिस्तान और पाकिस्तान के अन्य हिस्सों से भारी संख्या में ऐसे लोगों की तादात गई है..जिओ न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम पारंपरिक तौर-तरीकों से अपराध के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जुटा पा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कराची में और ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, जिससे अपराधियों पर नजर रखी जा सके.दरअसल, कराची में बीते कुछ समय में अचानक से अपराध का आंकड़ा बढ़ गया है. रमजान के दौरान ही सड़कों पर होने वाले अपराधों में 19 नागरिकों को निशाना बनाया गया था. वहीं, जनवरी 2024 से अब तक लूट से बचने के मामलों में 55 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.कराची में कानून-व्यवस्था खराब होने को लेकर सिंध हाई कोर्ट ने प्रशासन को अल्टीमेटम भी जारी किया है. हाई कोर्ट ने प्रशासन को एक महीने के अंदर कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए आदेश दिए हैं. ये आदेश सिंध के चीफ जस्टिस अकील अहमद अब्बासी ने दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस पर 15 दिन के भीतर एक रिपोर्ट भी मांगी है.

विदेशी निवेश का एक मजबूत प्राप्तकर्ता भारत, UN ने कहा- एमएनसी कंपनियों की दिलचस्पी से भारत को लाभ. रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर विकासशील देश चौंकाने वाले कर्ज के बोझ और आसमान छूती उधारी लागत के कारण स्थायी विकास संकट से जूझ रहे हैं। लेकिन, भारत की स्थिति ऐसी नहीं है। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है, भारत तेजी से आर्थिक विकास कर रहा है, यहां घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए किफायती श्रम शक्ति मौजूद है।

काराकाट में पवन सिंह के उतरने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा की दो टूक; बोले- साइंस के स्टूडेंट.भाजपा की पहली सूची में आसनसोल से टिकट मिलने पर ठुकराने वाले भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बिहार में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव में उतरने का एलान किया था। इसपर उपेंद्र कुशवाहा का बयान सामने गया है, लेकिन यह चौंकाने वाला है।

क्यूएस वर्ल्ड विवि सब्जेक्ट रैंकिंग में JNU-IIM अहमदाबाद को जगह, भारत के 69 संस्थान सूची में शामिल. क्यूएस सीईओ जेसिका टर्नर ने बताया कि कुल मिलाकर भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन में साल दर साल 17 फीसदी का सुधार हुआ है। पिछले वर्ष 355 एंट्रीज की तुलना में इस बार प्रदर्शन 19.4 सुधरा है। इस वर्ष 72 फीसदी एंट्रीज नई हैं, जिन्होंने प्रदर्शन में सुधार किया है।

दार्जिलिंग की आवाज बने राजू बिष्ट पर भाजपा का भरोसा कायम; 2019 में चार लाख से अधिक वोट से जीते. शृंगला के नाम के लिए भी पार्टी के अंदर काफी समर्थक थे। यही नहीं दिल्ली से उन्हें टिकट का आश्वासन भी लगभग मिल ही गया था, लेकिन बंगाल भाजपा के कार्यकर्ताओं की पसंद और बिष्ट की पिछले कार्यकाल में सक्रियता ने पार्टी को उन्हें ही प्रबल दावेदार बनाने के लिए बाध्य किया।

शहरों में सूखते नल: संरचना में बदलाव समय की मांग; तभी रोजगार सृजन में तेजी के साथ आय और विकास को बढ़ावा मिलेगा. लोकसभा की 543 सीटों में से 100 सीटें शहरी हैं, फिर भी जल संकट राजनीतिक चर्चा या मौजूदा चुनाव प्रचार में कोई मुद्दा नहीं है। नीति आयोग ने 2018 की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि '21 प्रमुख शहरों में भूजल स्तर शून्य के करीब पहुंचने वाला है, जिससे 10 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे।'

नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का मामला : गोरखधंधे में कई अस्पताल भी शामिल, देशभर में फैले हैं गिरोह के तार. आरोपियों ने खुलासा किया कि गिरोह वर्ष 2014 से सक्रिय है और सैकड़ों बच्चों का अब तक सौदा कर चुका है। देशभर के कई राज्यों में गिरोह का नेटवर्क फैला हुआ है। कई अस्पताल भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं।

 शिव-पार्वती को समर्पित गणगौर आज, इस कथा के बिना अधूरा रहता है व्रत. गणगौर का पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने माता पार्वती को और माता पार्वती ने संपूर्ण स्त्रियों को सौभाग्यवती होने का वरदान दिया था।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी 'न्यूजवीक' के कवर पर आने वाले पहले पीएम हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा- नेतृत्व के लिए सुनना एक महत्वपूर्ण गुण है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारत में अल्पसंख्यकों के हालात से जुड़े सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है. 'न्यूजवीक' मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ये कुछ लोगों की सामान्य आदत है, जो दायरे से बाहर के लोगों से मिलने की जहमत नहीं उठाते. यहां तक ​​कि भारत के अल्पसंख्यक भी अब इस नैरेटिव (आख्यान) को स्वीकार नहीं करते हैं. सभी धर्मों के अल्पसंख्यक (चाहे वे मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, जैन या यहां तक ​​कि पारसी जैसे सूक्ष्म-अल्पसंख्यक हों) भारत में खुशी से रह रहे हैं और संपन्न हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी के मुताबिक, "हमारे देश में पहली बार जब योजनाओं और पहलों की बात आती है तो हमारी सरकार एक अद्वितीय संतृप्ति कवरेज दृष्टिकोण लेकर आई है. वे किसी विशेष समुदाय या भूगोल से संबंधित लोगों के समूह तक सीमित नहीं हैं. वे सभी तक पहुंचने के लिए हैं, जिसका मतलब है कि वे इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि कोई भेदभाव नहीं हो सकता है. चाहे वह घर, शौचालय, जल कनेक्शन या खाना पकाने के ईंधन जैसी सुविधाएं हों या संपार्श्विक मुक्त ऋण या स्वास्थ्य बीमा हो, यह समुदाय और धर्म की परवाह किए बिना हर नागरिक तक पहुंच रही है."नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद न्यूजवीक के कवर पर आने वाले पहले पीएम हैं. उन्होंने मैग्जीन से बातचीत के दौरान नेतृत्व, यूपी में अयोध्या के राम मंदिर, जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान, चीन, महिलाओं के स्टेटस, आर्थिक विकास और डिजिटल पेमेंट्स से लेकर लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े सवालों पर बेबाकी से राय रखी.लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में पूछे जाने पर पीएम बोले, "हमारे पास वादे पूरा करने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. यह लोगों के लिए बहुत बड़ी बात थी. ऐसा इसलिए क्योंकि वे ऐसे वादे करने के आदी थे, जो कभी पूरे नहीं होते थे. हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के आदर्श वाक्य के साथ काम किया है. लोगों को यह भरोसा है कि अगर हमारे कार्यक्रमों का लाभ किसी और को मिला है तो उन तक भी पहुंचेगा. लोगों ने देखा कि भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब देश की आकांक्षा है कि भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने. दूसरे कार्यकाल के अंत तक सबसे लोकप्रिय सरकारें भी समर्थन खोने लगती हैं. विश्व में पिछले कुछ साल में सरकारों के प्रति असंतोष भी बढ़ा है. ऐसे में भारत एक अपवाद के रूप में खड़ा है, जहां हमारी सरकार के लिए लोकप्रिय समर्थन बढ़ रहा है."इंटरव्यू के दौरान भारतीय पीएम से चीन को लेकर भी सवाल पूछे गए थे. उन्होंने इन पर कहा, "भारत के लिए चीन के साथ रिश्ते अहम हैं. मेरा मानना ​​है कि हमें सीमाओं पर लंबे समय से चल रही स्थिति को तत्काल संबोधित करने की जरूरत है ताकि हमारी द्विपक्षीय बातचीत में असामान्यता को पीछे छोड़ा जा सके. भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध केवल हमारे दोनों देशों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं. मुझे आशा और विश्वास है कि राजनयिक और सैन्य स्तरों पर सकारात्मक और रचनात्मक द्विपक्षीय जुड़ाव के माध्यम से हम सीमाओं पर शांति और स्थिरता बहाल करने और बनाए रखने में सक्षम होंगे."पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर जब नरेंद्र मोदी से पूछा गया तो वह बोले, "मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है. भारत ने हमेशा क्षेत्र में आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने की वकालत की है." आगे वहां के पूर्व पीएम इमरान खान की कैद के बारे में सवाल हुआ तो वह दो टूक बोले- मैं पाकिस्तान के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करूंगा.नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम लोकतंत्र हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि हमारा संविधान ऐसा कहता है बल्कि इसलिए भी कि यह हमारे जीन में है. भारत लोकतंत्र की जननी है. चाहे वह तमिलनाडु का उत्तरामेरूर हो, जहां आप 1100 से 1200 साल पहले के भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में शिलालेख पा सकते हैं या हमारे धर्मग्रंथों के बारे में बात कर सकते हैं जो व्यापक-आधारित सलाहकार निकायों की ओर से राजनीतिक शक्ति का प्रयोग करने का उदाहरण देते हैं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में साल 2019 के आम चुनावों में 600 मिलियन से अधिक लोगों.ने मतदान किया था. अब से कुछ महीनों में 970 मिलियन से अधिक पात्र मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं की लगातार बढ़ती भागीदारी भारतीय लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था का बहुत बड़ा प्रमाण पत्र है."पीएम आगे बोले- हिंदुस्तान जैसा लोकतंत्र केवल इसलिए आगे बढ़ने और कार्य करने में सक्षम है क्योंकि वहां एक जीवंत फीडबैक सिस्टम है और हमारा मीडिया इस बाबत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हमारे पास लगभग 1.5 लाख रजिस्टर्ड मीडिया प्रकाशन और सैकड़ों समाचार चैनल हैं. भारत और पश्चिम में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने भारत के लोगों के साथ अपनी विचार प्रक्रियाओं, भावनाओं और आकांक्षाओं को खो दिया है. ये लोग वैकल्पिक वास्तविकताओं के प्रतिध्वनि कक्ष में भी रहते हैं। वे मीडिया की स्वतंत्रता कम होने के संदिग्ध दावों के साथ लोगों के साथ असंगति जोड़ते हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, 10 से 12 अप्रैल के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। 13 से 16 अप्रैल के बीच इसमें काफी वृद्धि हो सकती है।13 से 15 तारीख के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश और तूफान के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है।राजस्थान में 10 से 15 अप्रैल के बीच बारिश और तूफान संभव है।अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं।पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की बारिश हो सकती है।उत्तरी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।केरल में हल्की बारिश संभव है।



Prime Minister Narendra Modi congratulated Simon Harris for becoming Ireland’s youngest Prime Minister. Modi expressed excitement for strengthening the bilateral partnership, citing shared democratic values and historical ties with Ireland, in a social media post.

Ten newly-elected Rajya Sabha members took oaths today. Chairman Jagdeep Dhankhar administered the oath at Parliament House in New Delhi. The members include representatives from BJP, Shiv Sena, Congress, Samajwadi Party, and TMC.

The National Testing Agency clarified that students who cast votes in general elections won’t be barred from entering exam rooms. The NTA agency dismissed baseless social media rumours, urging students to exercise their voting rights.

In a rare move, the Supreme Court criticised its own 2021 judgment upholding a ₹4,700 crore arbitral award against Delhi Metro Rail Corporation in favor of Delhi Airport Metro Express. The court termed the judgment “perverse” and “patently illegal.”

India secured key positions at the United Nations, with Jagjit Pavadia re-elected to the International Narcotics Control Board for a third term. Pavadia was elected by secret ballot for five years, from March 2025-2030.

Sloan India, a subsidiary of Sloan Valve Company, US, is set to launch its inaugural experience center in India. The company, headquartered in Franklin Park, Illinois, with roots tracing back to 1906, will unveil its flagship facility in Gurugram.

MonetizeMore announced strategic expansion plans across the Asia Pacific region, with India at the forefront. The company, listed on the Financial Times 500, is a global publisher monetization company and Google Certified Publishing Partner.

World No. 1 Novak Djokovic advanced to the third round of the Monte-Carlo Masters with a masterful start. Djokovic defeated Roman Safiullin at Court Rainier III, reaching the third round for the 14th time.

The National Women’s Hockey League, the first of its kind in India, promises to showcase talent and skill. The league aims to elevate the stature of women’s hockey, featuring fierce competition among top state teams.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी