केजरीवाल की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश-संजय सिंह

 

साइमन हैरिस चुने गए आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री, सबसे युवा PM के तौर पर लेंगे शपथ

पीएम मोदी आज तमिलनाडु में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

IPL 2024: आज जयपुर में भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स

छत्तीसगढ़ के दुर्ग सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई

सीएम केजरीवाल को हाईकोर्ट से झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

दिल्ली शराब घोटालाः मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई

दुर्ग बस हादसाः छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विनय शर्मा घायलों से मिलने रायपुर AIIMS पहुंचे

संदेशखाली विवादः टीएमसी नेता शाहजहां शेख को ED ने फिर जारी किया समन

तिहाड़ जेल में बंद सीएम केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं पंजाब के CM भगवंत मान

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज जम्मू कश्मीर के कठुआ में करेंगे रैली

RJD ने बिहार के लिए जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

दोपहर एक बजे केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जाएंगे संजय सिंह और भगवंत मान

भारत में गुरुवार को मनेगी ईद: जामा मस्जिद के इमाम

बैतूल में BSP उम्मीदवार का निधन, टला लोकसभा चुनाव

दिल्ली पुलिस ने नांगलोई में बच्चा चोरी के शक में चार आरोपियों को पकड़ा

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को EC का नोटिस, बीजेपी नेता हेमा मालिनी पर दिया था बयान

अमानतुल्लाह खान को समन, 20 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना होगा

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC जा सकती है AAP, थोड़ी देर में पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

IPL: हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से हराया

'किसी की सुविधा के अनुसार जांच नहीं चल सकती', केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुना रहा HC

मितेंद्र सिंह होंगे मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के नए अध्यक्ष

दिल्ली: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू करेगी AAP

दिल्ली शराब घोटाला: अदालत ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई के. कविता की न्यायिक हिरासत

हेमंत सोरेन केस: ईडी ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

अमेरिका के क्लीवलैंड में भारतीय छात्र की मिली लाश, एक महीने से था लापता

NIA की टीम पर हमले के बाद चुनाव ड्यूटी के लिए CAPF की अतिरिक्त 100 कंपनियां जा रही हैं बंगाल

मध्य प्रदेश: भोजशाला परिसर के सर्वे के लिए पहुंची ASI की टीम

तेलंगाना: BRS ने EC से की राहुल गांधी की शिकायत, चुनाव नियमों के उल्लंघन का आरोप

PM मोदी ने INDIA को जेल बना दिया: ममता बनर्जी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीतिक षडयंत्र बताया और फैसले का सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही. AAP नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, आज हाईकोर्ट का फैसला आया है उसका हम सम्मान करते हैं और सम्मानपूर्वक कहते हैं कि हम इस फैसले से सहमत नहीं हैं और इसके खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और वहां अपनी बात रखेंगे.दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सीएम केजरीवाल की याचिका खारिज किए जाने पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, मैं लगातार कह रहा हूं कि यह पूरा मामला आजादी के बाद की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है. एक गहरी साजिश के तहत बनाया गया है और इस केस के पीछे का उद्देश्य किसी घोटाले की जांच करना नहीं है, इसका उद्देश्य दिल्ली और पंजाब में भारी बहुमत से चुनी गई अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को गिराना और खत्म करना है. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही बताया. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने फैसला सुनाते हुए कहा, कोर्ट का मानना है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन नहीं है. रिमांड को अवैध नहीं ठहराया जा सकता. मालूम हो अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के अलावा मामले में अपने ईडी रिमांड को भी चुनौती दी थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं.ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को किया था गिरफ्तारयह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार तथा धनशोधन से संबंधित है. संबंधित नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था.

दोपहर में पहुंचे तो पता चला सुबह ही हो गई परीक्षा, भड़के छात्र -बिना सूचना ही कर दिया ये बदलाव. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बार-बार समय सारिणी बदलने से कई छात्र दुविधा में फंस गए और दोपहर में जब परीक्षा देने पहुंचे तो पता चला कि उनकी परीक्षा तो सुबह ही हो गई।

रामलला का सूर्य तिलक: अध्यात्म के माथे पर लगा विज्ञान का तिलक, इस तहर गर्भ गृह तक आएंगी सूर्य की किरणें. रामनवमी के दिन रामलला का सूर्य तिलक होगा। एक साल की कड़ी मेहनत के बाद यह प्रयोग सफल हुआ है। वैज्ञानिकों ने इसे सूर्य तिलक मैकेनिज्म का नाम दिया है।

देश में चार साल में पहली बार घटी यूनिकॉर्न की संख्या, शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म बायजू अब यूनिकॉर्न की श्रेणी से बाहर हो गई है। एक साल पहले उसका मूल्यांकन 22 अरब डॉलर से अधिक था, जो अब भारी गिरावट के साथ एक अरब डॉलर से भी कम हो चुका है।

जाति ही जाने सब कोय... गोलबंदी में उलझे समीकरण के बीच पीछे छूटा दल का मोह, बदल गई निष्ठा. यहां सियासत के कई रंग हैं। जातीय गोलबंदी से समीकरण उलझे हुए हैं। इस गोलबंदी में दल का मोह पीछे छूट रहा है। या यूं कहें कि जातियों की दलगत निष्ठा भी बदलती नजर रही है। भाजपा ने रामायण धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल पर दांव लगाया है, तो सपा ने सामान्य सीट पर दलित वर्ग से आने वाली सुनीता वर्मा को उतारा है। बसपा ने अगड़े वर्ग के देवव्रत त्यागी को प्रत्याशी बनाया है। तीनों ही खिलाड़ी लोकसभा चुनाव के मैदान में नए हैं। सपा-बसपा दलित-मुस्लिम गठजोड़ बनाने में जुटी हैं। यह गठजोड़ भाजपा की राह में चुनौतियां बढ़ा रहा है।

कहानी चुनाव की: छत्तीसगढ़ से अलग होने के बाद से MP में लगातार कमजोर हुई कांग्रेस, 2004 में मिली सिर्फ 4 सीटें. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। नवंबर, 2000 में मध्य प्रदेश से अलग कर छत्तीसगढ़ का गठन हुआ। तब से अब तक चार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें कांग्रेस अपने कुल 19 प्रत्याशियों को ही संसद की दहलीज तक पहुंचा पाई है।

गया की ग्राउंड रिपोर्ट: मोक्षनगरी में मझधार में मांझी की नैया; तीन बार लड़े पर नहीं जीते चुनाव, महादलित मुसहर समाज के जीतन राम ने स्नातक तक पढ़ाई की और नौकरी भी की। समाज के वंचित तबके से आने वाले मांझी 44 साल लंबे राजनीतिक कैरियर में वे करीब-करीब हर दल में रह चुके हैं और उन्होंने आनन-फानन में अपनी राजनीतिक वफादारियां बदली हैं। अब उनका मुकाबला महागठबंधन के सर्वजीत से है।

इंडोनेशिया में आया 6.6 तीव्रता का भूकंप! झटकों से थर्राए लोग, घरों से भागे बाहर. इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह देश है जो रिंग ऑफ फायर के साथ स्थित है और इसी वजह से वहां भूकंप का खतरा बना रहता है.

इसराइल पर हमास के हमले को छह महीने बीत चुके हैं. इस दौरान युद्ध, बीमारी, भुखमरी और मौतों ने ग़ज़ा के फ़लस्तीनियों को बर्बाद कर दिया है.इस मुद्दे पर इसराइल भी बुरी तरह बंटा हुआ है. प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू इस युद्ध में संपूर्ण जीत का जो दावा कर रहे थे उसे पूरा करने में वो संघर्ष करते दिख रहे हैं.इसराइल इस युद्ध को जिस तरह से लड़ रहा है उससे उसका सबसे अहम सहयोगी, अमेरिका भी उसके ख़िलाफ़ होता दिख रहा है.पिछले दिनों सीरिया में ईरान के एक प्रमुख जनरल की हत्या कर दी गई, जिसका आरोप ईरान ने इसराइल पर लगाया.एक तरफ ईरान ने इस हत्या का बदला लेने की कसम खाई है तो दूसरी तरफ लेबनान में मौजूद ईरान के सहयोगी हिजबुल्लाह के साथ महीनों से इसराइल का संघर्ष चल रहा है.हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ युद्ध में अब तक ग़ज़ा में रहने वाले 33 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनसेव चिल्ड्रनके मुताबिक,ग़ज़ा में 13 हजार 800 फ़लस्तीनी बच्चों की मौत हो चुकी है, 12 हजार 9 से अधिक बच्चे घायल हैं. यूनिसेफ़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ कम से कम 1 हजार बच्चों के एक या दोनों पैर कट गए ह. 7 अक्टूबर को हमास ने इसराइली इलाक़ों पर हमला किया था. इस हमले में 1,200 से अधिक इसराइली नागरिक मारे गए थे. हमास के लड़ाके 253 लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे.इसराइल का कहना है कि अभी भी हमास के पास 130 इसराइली बंधक हैं और उनमें से कम से कम 34 की मौत हो चुकी है.संयुक्त राष्ट्र की एक टीम की मार्च में जारी रिपोर्ट के मुताबिक़ उसके पास इस बात की "साफ़ और ठोस जानकारी" है कि बंधकों को "बलात्कार, यौन उत्पीड़न, क्रूर, अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार समेत" यौन हिंसा का सामना करना पड़ा है.किबुत्ज़ निर ओज़, ग़ज़ा की सीमा से सटे इसराइली इलाके़ में है. यहां ऐसा लगता है कि जैसे कोई टाइम कैप्सूल अभी भी 7 अक्टूबर 2023 के दिन में अटका हुआ है.. इसके कई नागरिकों और समर्थकों के लिए यह आरोप अजीब और अपमानजनक है. उनका मानना है कि नाज़ी जर्मनी ने साठ लाख यहूदियों का नरसंहार किया था, इसराइल पर जनसंहार का आरोप लगाना बेतुका है.लेकिन फ़लस्तीनी इसे दूसरे नज़रिये से देखते हैं. उनका कहना है कि इसराइली सेना ने फ़लस्तीनियों के इलाके़ पर कब्जा कर एक ऐसास्टेटबना लिया है जहां उनके साथ भेदभाव होता है और उन्हें उनके बुनियादी अधिकारों से भी वंचित रखा जाता है. इसराइल को इस मामले में दुनिया के अधिकतर देशों के समर्थन की उम्मीद नहीं है, लेकिन अपने पश्चिमी सहयोगियों से वो समर्थन की उम्मीद रखता है, लेकिन इसकी बजाय, उन्होंने इसराइल के उस दावे को खारिज कर दिया कि वो राहत सामग्री पहुंचाने के रास्ते में बाधा नहीं डालता. ओपिनियन पोल्स की मानें तो सात अक्टूबर को हुए हमलों के लिए फ़लस्तीनियों में जबरदस्त समर्थन है, हालांकि कई इस बात से भी इनकार करते हैं कि हमास ने इस दौरान अत्याचार किए थे.छह महीने बीत जाने के बाद भी युद्ध के ख़त्म होने के कोई संकेत नहीं दिखते. नेतन्याहू अब तक इस बारे में कोई जानकारी देने से बचते रहे हैं कि युद्ध के बाद ग़ज़ा का शासन कौन और कैसे चलाएगा.हालांकि वो ये कहते रहे हैं कि इस इलाक़े पर इसराइल का नियंत्रण (या कहें, कब्ज़ा) होना चाहिए.उन्होंने अमेरिका के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें उसने कहा था कि वहां इसराइली सैनिकों की जगह वेस्ट बैंक में शासन करने वाले फ़लस्तीनी प्राधिकरण की सेना को तैनात किया जाए.अमेरिका चाहता है कि यहां फ़लस्तीनी प्राधिकरण को फिर से पैरों पर खड़ा किया जाए जो आख़िर में ग़ज़ा का शासन संभाले.इसके लिए नए नेतृत्व की ज़रूरत होगी. मौजूदा फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास की अब उम्र हो रही है और वो अलोकप्रिय भी होते जा रहे हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, सिक्किम और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई।कल तेलंगाना के उत्तरी तटीय क्षेत्र, आंध्र प्रदेश, केरल, उत्तरी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पश्चिम राजस्थान और पश्चिम असम में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ऊपर था।अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।10 और 11 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज के साथ छिटपुट हल्की वर्षा और बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना है। और 13 से 15 अप्रैल के बीच व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।10 और 14 अप्रैल के दौरान राजस्थान में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है और 13 से 15 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में गरज और बिजली के साथ काफी व्यापक वर्षा हो सकती है।



Supreme Court (SC) on Tuesday ruled out that Voters have no absolute right to know about each and every asset owned by a candidate or their family, until and unless it is relevant to the candidature or is of substantial value.

Chief Election Commissioner, Rajiv Kumar, gets Z+ Category VIP security ahead of Lok Sabha Elections 2024. As per sources, the Ministry of Home Affairs (MHA) has asked CRPF to provide a contingent of 40-45 armed commandos for his safety.

After Chabahar, India gets rights to operate Sittwe Port in Myanmmar, making it the second overseas port to be operated by India. Ministry of External Affairs (MEA) approves proposal for India Ports Global (IPGL) to take over the operations of the entire port.

Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) launches an extensive food safety aspects awareness campaign at prominent markets of Delhi, starting off with Khan Market and INA on April 8, 2024. The awareness campaign aims to focus on detection and mitigation of pesticide residue and contaminants in food products.

Parivartan Chintan, the tri-service conference was held in New Delhi on April 8, 2024. The Chief of Defence Staff (CDS) General Anil Chauhan initiated the 'Chintan' program and focused on need for developing Joint Culture for the Armed Forces.

President Droupadi Murmu will inaugurate a two-day Scientific Convention: Homeopathic Symposium tomorrow on the occassion of World Homoeopathy Day 2024 at Yashobhoomi Conventional Centre Dwarka, New Delhi.

Indo-Pacific Economic Framework for Prosperity to organise Clean Economy Investor Forum in Singapore. IPEF Forum is aimed at mobilizing investments into sustainable infrastructure, climate technology, and renewable energy projects.

Tata Advanced Systems Limited (TASL) successfully deploys its sub-metre optical satellite, TSAT-1A in space on Elon Musk’s SpaceX Falcon 9 rocket.

Hockey India announced the Inaugural National Women’s Hockey League to take place in Ranchi from April 30 to May 10. League aims at providing platform to emerging players’, boosting their confidence, enhancing their skills, and nurturing talents for upcoming international tournaments. U21 players will also get a chance to participate in the league.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर