लोकतंत्र सर्वे

 

टेस्ला फाउंडर एलन मस्क इस महीने भारत आएंगे, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

PM मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर में रैली को करेंगे संबोधित

दिल्ली शराब घोटालाः के. कविता की आज कोर्ट में पेशी, सीबीआई मांगेगी कस्टडी

कर्नाटकः कलबुर्गी में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी रैली

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मदुरै का करेंगे दौरा

तमिलनाडुः INDIA ब्लॉक की रैली में शामिल होंगे एमके स्टालिन और राहुल गांधी

पीएम मोदी की आज जम्मू के उधमपुर और राजस्थान के बाड़मेर में रैली

मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके राजकुमार आनंद के आवास के बाहर आज प्रदर्शन करेगी AAP

केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाले रोहन गुप्ता बोले- वहां रोज अपमानित होता था

ओपी राजभर की मां का हुआ निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी की अध्यक्षता में लू की स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए हुई बैठक

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में लड़कियों को पीरियड्स के दौरान छुट्टी मिलेगी

कंगना रनौत के भाषण पर हिमाचल में बवाल, विक्रमादित्य ने कहा- ऐसी भाषा आज तक इस्तेमाल नहीं हुई

पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने किया अपने ऑफिस पर पुलिस छापेमारी का दावा

नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी और आधी बची कांग्रेस कभी महाराष्ट्र का भला नहीं कर सकते- अमित शाह

UP: कासगंज की नदरई नहर में 9 लोग डूबे, 4 शव बरामद, बचाव अभियान जारी

हरियाणा स्कूल बस हादसा: महेंद्रगढ़ के सहायक सचिव प्रदीप कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया

दिल्ली: अपने टर्मिनेशन को चुनौती देंगे केजरीवाल के PA बिभव कुमार

पुलवामा में 15 दिन पहले लश्कर आतंकी बना युवक मुठभेड़ में ढेर, 27 मार्च को घर से लापता हुआ था दानिश

J-K: बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, लश्कर आतंकियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार

एक्साइज पॉलिसी केस: CBI ने BRS नेता के कविता को ED की हिरासत से किया गिरफ्तार

'पाकिस्तान अगर आतंकवाद खत्म नहीं कर पा रहा, तो हम मदद करने को तैयार', बोले राजनाथ सिंह

UP की भदोही लोकसभा सीट से बीजेपी ने विनोद कुमार बिंद को दिया टिकट

बसपा सांसद मलूक नागर RLD में हुए शामिल

हरियाणा: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में मरने वाले बच्चों की संख्या पहुंची 6

J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

IPL 2024: MI ने RCB को हराया.

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगा मुकाबला

लोकतंत्र पर सर्वे रिपोर्ट: अधिकांश भारतीय चाहते हैं मजबूत नेता; 9 देशों में अल्पसंख्यक अपनी सरकार से असंतुष्ट.सर्वे में अधिकांश देशों के मतदाता अपनी सरकारों से असंतुष्ट थे, लेकिन भारत और तंजानिया के लोगों को अपने संस्थानों पर भरोसा है और वे अपनी सरकारों से संतुष्ट हैं। 17 देशों में आधे से कम लोग अपनी सरकारों से संतुष्ट हैं जबकि भारत में 59 और तंजानिया में 79 फीसदी लोग अपनी सरकारों से संतुष्ट हैं। भारत में ज्यादातर लोग मजबूत नेता के पक्ष में हैं और मौजूदा सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। भारत, अमेरिका, डेनमार्क, इटली, ब्राजील, पाकिस्तान और इराक समेत 19 देशों के मतदाताओं के बीच किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। इनमें दुनिया के तीन सबसे बड़े लोकतंत्र शामिल हैं। अन्य देशों में ताइवान, चिली, कोलंबिया, गाम्बिया, लेबनान, लिथुआनिया, रोमानिया, सेनेगल, सियरा लियोन, सोलोमन आइलैंड, दक्षिण कोरिया और तंजानिया हैं।गुरुवार को जारी सर्वे रिपोर्ट को 'लोकतंत्र की समझ : दुनिया में लोग लोकतंत्र का आकलन कैसे करते हैं' नाम दिया गया है। रिपोर्ट इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमाक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (इंटरनेशनल आइडिया) ने जारी की है।यह सर्वे भारत में कराए गए अन्य सर्वेक्षणों के ही अनुरूप हैं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घरेलू रेटिंग 66 फीसदी या अधिक बनी हुई है। खास बात यह है कि करीब आधे (9) देशों में अल्पसंख्यक समूह अपनी सरकारों से बेहद असंतुष्ट हैं। अमेरिका में अल्पसंख्यकों व सरकार से संतुष्ट समूहों के बीच का अंतर 12% है। रिपोर्ट के अनुसार, 8 देशों मतदाता देश में मजबूत नेता चाहते हैं। ऐसा एक भी देश नहीं रहा जहां प्रतिक्रिया देने वालों का बहुमत गैर लोकतांत्रित नेतृत्व का पक्षधर हो। ऐसे देश जहां जनप्रतिनिधियों की संख्या अधिक है वहां मजबूत नेता के पक्षधर लोगों की संख्या कम रही।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा लोकसभा चुनाव में उतरा, इस सीट से की दावेदारी.मीडियो रिपोर्ट के अनुसार 45 साल के सरबजीत सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह पंजाब की फरीदकोट सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

मच्छयाल में डबललेन पुल तैयार, दो महीने बाद दौड़ सकते हैं वाहन. जोगिंद्रनगर-सरकाघाट सड़क पर मच्छयाल में छह करोड़ से तैयार डबललेन पुल पर जून से वाहन आर-पार होंगें। 40 मीटर लंबा स्पैन पुल बो-स्टिंग तकनीक के साथ बनाया गया है।

औट-लुहरी मार्ग पर नौ करोड़ से बनेगा धामण पुल. राष्ट्रीय राजमार्ग 305 औट-लुहरी मार्ग पर धामण स्थान पर नौ करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। इस पुल के बनने से हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी और आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं रहेगी।

पाकिस्तान के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तलत मसूद ने इस्लामिक देशों की कमजोरियां बताई हैं. पाकिस्तानी वेबसाइट ' ट्रिब्यून एक्सप्रेस' में एक ओपिनियन में उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के लिए ये समय अलग-अलग देशों में उनकी ओर से झेली जा रही मुश्किलों और तकलीफों का आकलन करने का भी है.   वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में मुस्लिम देशों की स्थिति क्या है, उनके नेताओं की राजनीतिक परिपक्वता और रणनीतिक दबदबा जिस पर वे नियंत्रण रखते हैं और उनकी स्थिति में सुधार लाने और के लिए इस्लामिक देशों को क्या करने की जरूरत है? इस्लामिक देशों की कमजोरियां बताते हुए पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तलत मसूद ने कहा, ''मुस्लिम नेता शिक्षा को बढ़ावा देने के मामले में आमतौर पर लापरवाह रहे हैं. पाकिस्तान आबादी के लिहाज से छठा सबसे बड़ा देश है. रणनीतिक तौर पर भी महत्वपूर्ण जगह पर है और एक परमाणु शक्ति भी है. इसके बावजूद पाकिस्तान की 23 फीसदी आबादी निरक्षर है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था काफी हद तक विदेशी सहायता पर निर्भर है, चाहे वह आईएमएफ हो, विश्व बैंक या तेल-समृद्ध देशों से हो.'उन्होंने बताया, ''तुर्की के अलावा शायद ही कोई मुस्लिम देश है, जिसके विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरते हों. उच्च शिक्षा के लिए मुस्लिम देशों के छात्र आमतौर पर यूरोप या अमेरिका जाते हैं. कुछ साल पहले सऊदी अरब ने प्रमुख अमेरिकी और पश्चिमी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर अपने सैटेलाइट कॉलेज स्थापित करने की कोशिश की थी, लेकिन यह परियोजना ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई.''तलत मसूद ने आगे कहा, ''सऊदी अरब और कुवैत तेल और गैस के प्रमुख उत्पादक हैं, लेकिन प्राकृतिक संसाधनों की खोज और अन्य चीजों के लिए वो पश्चिमी देशों पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं. रिफाइनरियां ज्यादातर पश्चिमी देशों, जापान या दक्षिण कोरिया की ओर से स्थापित की गई हैं. यही हालात यूएई और अन्य मध्य पूर्व देशों में भी हैं. हालिया सालों में इन देशों की ओर से तकनीक और मैनेजमेंट क्षमता बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रतिभाओं को आगे लाया गया हैं. इसमें हालात सुधरे हैं, लेकिन पूरी तरह से सफलता हासिल करने में अभी और समय लगेगा.उन्होंने कहा, ''तेल की कीमतों को तय करने में ओपेक (OPEC) और खासकर सऊदी अरब की अहम भूमिका होती है. एनर्जी मार्केट पर अमेरिका और प्रमुख पश्चिमी देशों का दबदबा है. निकट भविष्य में ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों में कोई बड़ी प्रगति होने की संभावना नहीं है. हालांकि, मुस्लिम तेल उत्पादक देशों के बीच आपसी मतभेद उनके सामूहिक दबदबे को कम करने और उनकी तरक्की में बड़ी रुकावट बन रहे हैं. ईरान, सऊदी अरब और अन्य मध्य पूर्वी देशों के बीच राजनीतिक मतभेद उनके सियासी और आर्थिक प्रभाव को कमजोर करते हैं.''उन्होंने कहा, ''उच्च शिक्षा पर फोकस की कमी और साइंस-टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में विफलता ने मुस्लिम देशों को विदेशी शिक्षा पर निर्भर बना दिया है. इसका लाभ सिर्फ कुछ खास लोग ही उठा सकते हैं. इस बात के कोई साफ संकेत नहीं दिख रहे हैं कि मुस्लिम नेता उच्च शिक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं. इन नेताओं का शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत नहीं सूझती है, जबकि यह देशों की नियति बदलने का सबसे पहला पैमाना है.''

ऑस्ट्रेलिया तक मची एलेक्सा गर्ल की धूम, इस शोहरत के लिए परिजनों ने जताया अमर उजाला का आभार. अब उसे लोग एलेक्सा गर्ल बुलाने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया तक से फोन पर उसे शाबाशी दी जा रही है। विभिन्न भाषाओं की प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में सुर्खियां बनी यह लड़की अब भी बेखबर है।

जल्द मिलेगा आयकर रिफंड, जब्त संपत्तियां भी होंगी वापस; अपील पर सुनवाई में तेजी की बन रही योजना.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग से कहा है कि ऐसी कार्ययोजना बनाएं, जिससे टैक्स से जुड़े संभावित मामलों की पहचान कर उसका तुरंत निपटान किया जाए। इस योजना में जब्त की गई संपत्ति को फिर से वापस करने के लिए एक तय समय सीमा होगी।

नाटो: मुख्य मकसद सदस्य देशों की सुरक्षा-स्वतंत्रता को सहेजना; इसका आधार अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और जनादेश बने. अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहे नाटो के लिए यह समय परीक्षा की घड़ी की तरह है, जिसे अपने सदस्य देशों की सुरक्षा और स्वतंत्रता के मुख्य उद्देश्य की रक्षा करनी है, जो सैद्धांतिक रूप से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और जनादेश पर आधारित होना चाहिए।

दुनिया के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड के मामले में वियतनाम की अरबपति महिला कारोबारी ट्रुंग माई लैन को गुरुवार (11 अप्रैल) को मौत की सजा सुनाई गई. दक्षिणी वियतनाम की हो ची मिन्ह शहर की एक कोर्ट ने ट्रुंग माई लैन को ये सजा सुनाई. अरबपति महिला पर देश के सबसे बड़े आर्थिक घोटाले का मामला चल रहा था. अरबपति महिला कारोबारी वियतनाम की उन कुछ महिलाओं में से एक हैं, जिन्हें व्हाइट कॉलर क्राइन के लिए मौत की सजा सुनाई गई है.  रियल एस्टेट कारोबारी 67 वर्षीय ट्रुंग माई लैन की कंपनी पर 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बैंक फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया था. ये 2022 में वियतनाम की जीडीपी का करीब 3 फीसदी है. ट्रुंग माई लैन पर 11 साल तक साइगॉन ज्वाइंट स्टॉक कर्मिशियल बैंक को लूटने के आरोप साबित हुए हैं. लैन ने 2012 से 2022 तक साइगॉन ज्वाइंट स्टॉक कर्मिशियल बैंक पर अपना नियंत्रण बना लिया था. इस दौरान उन्होंने सरकारी अधिकारियों को घूस देकर हजारों बेनामी कंपनियों में अरबों रुपयों का लेन-देन किया. उन्हें बैंक को 27 बिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम लौटानी थी.बैंक फ्रॉड मामले के अभियोजकों ने कहा कि उनसे ये रकम कभी वसूली नहीं जा सकेगी. वहीं, कुछ का मानना है कि मौत की सजा से महिला कारोबारी रकम वापस करने के लिए बाध्य हो जाएंगी. इस अरबपति महिला को वियतनाम में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अक्टूबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था. दुनिया के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड मामले में 2700 गवाह, 200 वकील और 10 सरकारी वकील पेश हुए. ट्रुंग माई लैन के खिलाफ 104 बक्सों में सबूत पेश किए गए, जिनका वजन 6 टन था. इस मामले में ट्रुंग माई लैन के साथ 85 लोगों को सजा सुनाई गई. इनमें से 4 को उम्रकैद और अन्य को 20 से 30 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है. महिला कारोबारी के पति और भतीजी को क्रमश: 9 और 17 साल कैद की सजा सुनाई गई है.वियतनाम में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियाम की वजह से दो राष्ट्रपतियों और दो डिप्टी पीएम को इस्तीफा तक देना पड़ा है. इतना ही नहीं सैकड़ों सरकारी अधिकारियों को जेल तक भेज दिया गया है. वहीं, अब इस लिस्ट में देश की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल ट्रुंग माई लैन का नाम भी शामिल हो गया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश और गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई।केरल, सिक्किम और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई।असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, मराठवाड़ा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आँधी चली।जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा हुई।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 से 5.0 डिग्री तक ऊपर रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, 11 से 13 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) हो सकती हैं।11 से 13 अप्रैल के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।11 से 15 अप्रैल के बीच तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) हो सकती हैं।11 से 12 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है और 13 से 15 अप्रैल के बीच तीव्रता और फैलाव में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है।13 और 14 अप्रैल को जम्मू कश्मीर और 14 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी संभव है।13 से 14 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है।11 से 15 अप्रैल के बीच राजस्थान में गरज, धूल भरी आँधी और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



AI Shaping Elections in Pakistan and India: Pakistan and India may use more AI technology in their upcoming elections. This new technology could greatly impact their political landscapes, changing how people vote and engage with politics.

Supreme Court Concerned About Misleading Ads: The Supreme Court expressed worries about misleading ads by FMCG companies that trick innocent consumers and harm public health. It’s a reminder to businesses to be honest and responsible in their advertising.

PM Modi’s Warm Eid Message to the Maldives President: Despite strained ties, PM Modi sent a friendly Eid-ul-Fitr message to Maldives President Muizzu, aiming to improve their relationship. It shows diplomacy and efforts to strengthen bonds between countries.

Supreme Court Decision on Reliance Infrastructure Case: The Supreme Court took back a big money award from Anil Ambani’s Reliance Infrastructure subsidiary. It’s a significant legal decision that affects a major business and financial company.

JNU Tops Development Studies Rankings: Jawaharlal Nehru University (JNU) achieved the top rank in India and 20th globally for Development Studies in the QS World University Rankings. It’s a proud moment for the university and the country’s education sector.

Biden Hosts Japanese PM Kishida: US President Biden welcomed Japanese PM Kishida with a grand state visit, showing the strong bond between the two Quad partners.

Amazon Penalized in Patent Case: A jury found that Amazon Web Services (AWS) broke Kove’s patents, resulting in a $525 million penalty. It’s a lesson in respecting intellectual property rights.

Mercedes Optimistic for 2026 F1 Season: Mercedes boss Toto Wolff believes the 2026 F1 season could offer new chances for teams to challenge Red Bull’s dominance, bringing excitement to racing fans.

Rublev Loses at Monte Carlo: Defending champion Andrey Rublev faced a surprise defeat in the second round against Australian Alexei Popyrin at Monte Carlo. It shows that anything can happen in sports, keeping fans on their toes.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी