ईरान ने दागे इजरायल पर मिसाइल
ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक बोले-
हम इजरायल और उसके लोगों के साथ खड़े हैं
भगवंत मान आज तिहाड़ जेल में
अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे
ED की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल
की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा
यूपी के झांसी में सवारियों से
भरी बस पलटी, यात्रियों में मची चीख पुकार
राहुल गांधी आज से केरल में करेंगे
चुनावी रैलियां
TDP के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार
ने लिखा मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र, DGP के ट्रांसफर की मांग की
अमित शाह आज त्रिपुरा में करेंगे
चुनावी रैली
PM मोदी आज केरल के तिरुवनंतपुरम
में 2 सार्वजनिक बैठकों में हिस्सा लेंगे
दो दिन के
गुजरात दौरे
पर जाएंगे
पंजाब के
CM भगवंत मान,
AAP के दो
उम्मीदवारों के लिए करेंगे चुनाव
प्रचार
सलमान खान के
घर के
बाहर फायरिंग
का केस
मुंबई क्राइम
ब्रांच को
ट्रांसफर किया
गया
शिवपाल की जगह
बेटे आदित्य
लड़ेंगे बदायूं
से चुनाव,
सपा की
एक और
लिस्ट जारी
कांग्रेस ने जारी
की उम्मीदवारों
की लिस्ट,
उत्तर-पूर्वी
दिल्ली से
कन्हैया कुमार
को टिकट
सपा प्रमुख अखिलेश
यादव मुजफ्फरनगर
में चुनावी
रैली करेंगे
कांग्रेस पार्टी आज
टुकड़े-टुकड़े
गैंग की
सुल्तान बनके
घूम रही
है- PM मोदी
सरकार बनने पर
पश्चिमी UP को अलग राज्य बनाएंगे-
मुजफ्फरनगर से मायावती का ऐलान
लाहौर में अंडरवर्ल्ड
डॉन अमीर
सरफराज की
गोली मारकर
हत्या, सरबजीत
का हत्यारा
था अमीर
अकाली दल के
पूर्व विधायक
पवन कुमार
टीनू AAP में
हुए शामिल
बीजेपी के संकल्प
पत्र में
विकास की
14 गारंटी है: पीएम मोदी.
IPL 2024: कोलकाता ने लखनऊ
को हराया,
8 विकेट से
जीता मुकाबला
IPL 2024: CSK ने मुंबई इंडियंस
को 20 रनों
से हराया.
बरेली से गुजरेंगी
आठ और
समर स्पेशल
ट्रेनें, रेलवे
ने जारी
की समयसारणी.
रेलवे समर
स्पेशल ट्रेनों
का संचालन
कर रहा
है। आठ
और समर
स्पेशल ट्रेनों
के संचालन
की समय
सारिणी जारी
की है।
ये ट्रेनें
बरेली होकर
गुजरेंगी।
ज्वालाजी में बारिश
फुहारों के
बीच छठे
नवरात्र पर
18 हजार श्रद्धालुओं
ने किए
दर्शन. शक्तिपीठ
ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्र का
आयोजन धूमधाम
से किया
जा रहा
है। वहीं
अब तक
पांच नवरात्रों
में साढ़े
37 लाख का
चढ़ावा श्रद्धालुओं
की ओर
से चढ़ाया
गया है
.
दिल्ली में पहली
बार दो
पूर्वांचलियों में होगा मुकाबला, दिखेगी
विचारधारा की जंग. कन्हैया उत्तर-पूर्वी दिल्ली
लोकसभा सीट
पर भाजपा
के दो
बार से
सांसद मनोज
तिवारी को
टक्कर देंगे।
पूर्वांचल बहुल इस सीट पर
पहली बार
दो पूर्वांचलियों
में मुकाबला
होगा।
अपार्टमेंट में लूट
कर फरार
हुए बदमाशों
की पुलिस
से मुठभेड़,
एक एसआई
और बदमाश
को लगी
गोली. पर्ल
हाइट अपार्टमेंट
में एक्सपोर्टर
विकास त्यागी
के घर
पर तीन
बदमाशों ने
लूट की
थी। बदमाश
वहां से
करीब आठ
लाख रुपये
नकद और
20 तोले सोने
के जेवरात
लूटकर ले
गए थे।
पुलिस बदमाशों
की तलाश
में जुटी
थी।
इस्राइली जहाज में
फंसे 17 भारतीय,
बेटे की
सलामती की
दुआ मांग
रहे केरल
के बुजुर्ग
दंपती. उत्तरी
केरल के
कोझिकोड जिले
में रहने
वाले विश्वनाथन
और श्यामला
बेटे श्यामनाथ
के इस
तरह जहाज
में फंसने
की खबर
सुनने के
बाद से
बेहद बेचैन
हैं। बस
यही प्रार्थना
कर रहे
हैं कि
वह सकुशल
घर लौट
आए।
सुल्तानपुर सीट: मेनका
गांधी के
मुकाबले हल्के
माने गए
भीम निषाद,
स्तरहीन टिप्पणियों
के लिए
हुई थी
आलोचना. सपा
ने सुल्तानपुर
में प्रत्याशी
बदल दिया
है। भीम
निषाद की
जगह अब
राम भुआल
निषाद को
पार्टी ने
प्रत्याशी बनाया है। उम्मीदवार बदलने
की वजहें
अब सामने
आ रही
हैं।
उत्तर पुस्तिकाओं के
मूल्यांकन के लिए अध्यापकों को
दिया जाए
टीए और
डीए. हिमाचल
प्रदेश स्कूल
प्रवक्ता संघ
जिला मंडी
ने स्कूल
शिक्षा बोर्ड
से मूल्यांकन
के लिए
जाने वाले
शिक्षकों को
टीए और
डीए देने
की मांग
की है।
NRC की जगह AFSPA, कश्मीर
पर भी
अब नया
रुख; बदली
परिस्थितियों में घोषणापत्र में बदलाव.
बीते चुनाव
की बात
करें तो
घोषणापत्र में भाजपा ने अवैध
घुसपैठ के
कारण पूर्वोत्तर
के राज्यों
में सांस्कृतिक
और भाषाई
पहचान पर
गंभीर संकट
का जिक्र
करते हुए
एनआरसी को
लागू करने
का वादा
किया था।
इस बार
एनआरसी का
जिक्र नहीं
है।
आसमान से बरसती
'मिसाइलें', बज उठा खौफ का
सायरन, ईरान
की ओर
से इजरायल
पर 200 मिसाइल
दागे गए
हैं. अमेरिका,
ब्रिटेन, जर्मनी
समेत दुनिया
के अधिकतर
देश इस
हमले की
निंदा कर
रहे हैं.
अमेरिका ने
इजरायल की
सुरक्षा करने
की बात
कही है.
ईरान ने
आखिरकार अपने
दूतावास पर
हुए हवाई
हमले का
जवाब देते
हुए शनिवार
(13 अप्रैल, 2024) देर रात
इजरायल पर
कई हमलावर
ड्रोन और
मिसाइलें लॉन्च
कीं. मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने
इजरायल पर
करीब 200 मिसाइलें
दागी हैं.
इसके बाद
हिज्बुल्ला ने भी ईरान पर
रॉकेट दागे.ईरान की
तरफ से
दागे गए
मिसाइल हमलों
को इजरायल
ने अपने
आयरन डोम
की मदद
से इन
रॉकेट हमलों
को नाकाम
कर दिया.
ईरान के
हमलों से
इजरायल में
किसी के
हताहत होने
की कोई
सूचना नहीं
है. वहीं
सोशल मीडिया
पर ईरान
के मिसाइल
अटैक से
जुड़े कई
वीडियो वायरल
हो रहे
हैं. दरअसल,
सीरिया में
इजराइल के
हमले में
ईरानी सेना
के कुछ
अफसर मारे
गए थे.
इसके बाद
से ही
दोनों देशों
में धमकियों
का दौर
जारी था.
आखिरकार शनिवार
को ईरान
ने ड्रोन
और रॉकेट
अटैक इजराइल
पर कर
दिया. मगर,
यह हमला
असफल साबित
हो गया
क्योंकि ईरान
की तरफ
से आए
99 फीसदी रॉकेट
को इजराइल
के एयर
डिफेंस सिस्टम
ने हवा
में ही
मार गिराया.
इससे जुड़े
फोटो और
वीडियो भी
सोशल आए
हैं.
टुकड़े-टुकड़े गैंग
की सुल्तान
बन गई
है कांग्रेस',
पीएम मोदी
का I.N.D.I.A. गुट पर निशाना. कर्नाटक
में जनसभा
को संबोधित
करते हुए
पीएम मोदी
ने कांग्रेस
और इंडिया
गठबंधन पर
जमकर निशाना
साधा. पीएम
ने कर्नाटक
की कांग्रेस
सरकार पर
पार्टी को
काला धन
भेजने का
आरोप लगाया.पीएम ने
विपक्षी पार्टी
पर देश
को बांटने,
तोड़ने और
कमजोर करने
का खतरनाक
इरादा रखने
का आरोप
लगाया.
पीएम मोदी ने कहा, "लूट
के कारण,
सरकार का
खजाना खाली
है, विकास
और कल्याणकारी
योजनाएं बंद
की जा
रही है.
कांग्रेस को
चुनाव लड़ने
में मदद
करने के
लिए कर्नाटक
से देश
भर में
सैकड़ों करोड़
रुपये का
काला धन
भेजा जा
रहा है. ये है कांग्रेस
के शासन
का मॉडल.
यह (भारत)
वह भूमि
है जहां
माताएं अपने
बच्चों को
देश की
सेवा के
लिए सशस्त्र
बलों में
भेजने का
सपना देखती
हैं. दूसरी
तरफ कांग्रेस
पार्टी है
जो टुकड़े-टुकड़े गैंग
की सुल्तान
बनती जा
रही है."
पीएम मोदी
के साथ
मंच पर
जेडीएस के
संरक्षक और
पूर्व प्रधानमंत्री
एचडी देवेगौड़ा
भी मौजूद
थे. कर्नाटक
की कुल
28 लोकसभा सीटों में से बीजेपी
25 सीटों पर
और जेडीएस
तीन सीटों
पर चुनाव
लड़ रही
है.
आनंद महिंद्रा ने
सोशल मीडिया
पर एक
पत्रकार को
जबाव देते
हुए कुछ
ऐसा लिखा
कि सभी
की नजर
इस पर
टिक गई.
उन्होंने कहा
कि हमें
भी ऐसी
चीजों पर
पैसा खर्च
करना चाहिए.
कई दिनों
के बाद
इजराइल और
ईरान के
बीच संघर्ष
आखिरकार भड़क
ही गया.
इस संघर्ष
पर पूरी
दुनिया की
नजर टिकी
हुई है.
इस दौरान
महिंद्रा ग्रुप
(Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद
महिंद्रा (Anand Mahindra) को कुछ
ऐसा दिख
गया कि
वह इसकी
प्रशंसा करने
से खुद
को रोक
ही नहीं
सके. उन्होंने
सोशल मीडिया
पर जाकर
लिख दिया
कि हमें
भी इस
सिस्टम की
सख्त जरूरत
है. दरअसल,
दिग्गज उद्योगपति
आनंद महिंद्रा
इजराइल के
मिसाइल डिफेंस
सिस्टम की
तारीफ कर
रहे थे.
उन्होंने लिखा
कि भारत
को भी
हमला करने
वाले शस्त्रों
के साथ
ही आयरनक्लेड
डिफेंस जैसे
सिस्टम को
विकसित करना
होगा.
दिल्ली शराब घोटाले
मे गिरफ्तार
दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका
पर सुप्रीम
कोर्ट 15 अप्रैल
को सुनवाई
करेगा. केजरीवाल
ने ईडी
द्वारा अपनी
गिरफ्तारी को चुनौती दी है.
सुप्रीम कोर्ट
के जज
जस्टिस संजीव
खन्ना और
जस्टिस दीपांकर
दत्ता की
बेंच इस
याचिका पर
सुनवाई करेगी.
बता दें
दिल्ली उच्च
न्यायालय से
कोई राहत
पाने में
असफल होने
के बाद
आम आदमी
पार्टी (आप)
ने सुप्रीम
कोर्ट का
रुख किया
है.यह
मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार
की आबकारी
नीति तैयार
करने और
क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार
तथा धनशोधन
से संबंधित
है. संबंधित
नीति को
बाद में
रद्द कर
दिया गया
था. धन
शोधन रोधी
एजेंसी की
दंडात्मक कार्रवाई
से सुरक्षा
देने से
सुप्रीम कोर्ट
के इनकार
के कुछ
ही घंटे
बाद ईडी
ने केजरीवाल
को 21 मार्च
को गिरफ्तार
कर लिया
था.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, राजस्थान,
हरियाणा, दिल्ली
और मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ धूल
भरी आंधी
और छिटपुट
ओलावृष्टि हुई।जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी हुई।गुजरात
के कच्छ
क्षेत्र में
एक या
दो स्थानों
पर मध्यम
वर्षा हुई।केरल
और तमिलनाडु
में हल्की
से मध्यम
रेंज में
बारिश हुई।लक्षद्वीप,
आंतरिक कर्नाटक,
तेलंगाना, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड
और पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
बिहार और
सिक्किम में
1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
हिमालय पर
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
के साथ
कुछ भारी
बारिश और
बर्फबारी हो
सकती है।राजस्थान,
हरियाणा के
कुछ हिस्सों,
दिल्ली, पश्चिम
उत्तर प्रदेश
और मध्य
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
धूल भरी
आंधी और
छिटपुट ओलावृष्टि
हो सकती
है।मराठवाड़ा, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, बिहार
और जेनेटिक
पश्चिम बंगाल
में गरज
के साथ
कुछ मध्यम
बारिश और
अलग-अलग
जगहों पर
ओलावृष्टि हो सकती है।सिक्किम, असम,
अरुणाचल प्रदेश,
केरल, तमिलनाडु
और कर्नाटक
में गरज
के साथ
कुछ मध्यम
बारिश के
साथ हल्की
बारिश संभव
है।
The Indian envoy dressed up as a ‘Khmer Apsara’ to extend
her wishes to Cambodians on the occasion of Khmer New Year.
NHRC’s inquiry at Sandeshkhali finds ‘instances of
atrocities on victims’
Indian Railways plans to use technology to solve one of its
‘biggest’ problems
Congress slams government’s ‘clean chit’ to China, calls it
PM’s Chinese Guarantee 2.0
Indian Railways plans to use technology to solve one of its
‘biggest’ problems
BJP-led government has never fulfilled any promise; they
will not do it in the future too: Siddaramaiah
Today’s International News Headlines in English for 15 April
2024 (School Assembly)
As Jordan, US forces intercept Iranian drones bound for
Israel, Tehran warns Amman against aiding Israel
Unpopular Rishi Sunak In ‘Doom Loop’ As UK PM Stares At
Election Defeat
Russia urges all sides to ‘show restraint’ after Iranian
drone, missile attack on Israel
Netanyahus spent weekend at US billionaire’s ‘missile-proof’
home as fears of Iranian attack grew: Report
Better to apply soon as…: Expert as higher salary threshold
for UK Family Visa comes into force
A $150 Billion Fortune Bolsters Qatari Royals At Critical
Moment
Today’s Educational News Headlines in English for 15 April
2024 (School Assembly)
Super 30 founder Anand Kumar to launch online educational
platform for the poor
A headmaster’s commitment to educational excellence in
Andhra Pradesh
Israel Closes Schools, Educational Systems in Wake of Iran’s
Airstrikes
Educating a Nation: The IsDB’s Impact on Secondary Education
in Mozambiqu
Today’s Sports News Headlines in English for 15 April 2024
(School Assembly)
Rinku Singh, Sanju Samson, Shubman Gill find no place in
India’s T20 World Cup squad picked by Mohammad Kaif
Ancelotti: “We are not going to win the game vs Manchester
City through fitness, but through attitude”
“Last Captain Was Cool But This Guy…”: CSK Coach Compares MS
Dhoni, Ruturaj Gaikwad
India’s Australia tour ends in 0-5 loss, but plenty of
learnings ahead of Paris Olympics
Dalot suggests conceding 20 shots every game not part of
plan despite ‘ridiculous’ Ten Hag claim
Rohit Sharma pulls off ultimate ‘aaj gaadi tera bhai
chalayega’ stunt, gets behind the wheels of Mumbai Indians team bus
Shah Rukh Khan arrives in Kolkata with Suhana and AbRam for
KKR match; fans shocked at his airport security. Watch
Today’s Business News Headlines in English for 15 April 2024
(School Assembly)
Mahindra Thar 5-Door Spied Again! All Variants Spotted
Together During Testing in India
Schaeffler India to trade ex-dividend, Pulsar International
to trade ex-split next week
RBI’s new UPI rule change for PPIs: Soon, you can use money
in PhonePe, Amazon Pay wallets to pay via any UPI app
Swiggy Pawlice, an initiative by the food delivery company,
will help parent find lost pets
All 224 flats in Gurugram project sold in 15 mins for Rs 440
cr: Ashiana
Let’s Talk: BSNL’s Delays in Launching 4G is Leading to a
Duopolistic Market
Today’s Science & Technology News Headlines in English –
15 April 2024 (School Assembly)
Flipkart Mega Saving Days Sale 2024: Get Upto Rs 50,000
Discount On iPhone 15
Business Tech Roundup: Google Workspace Gets A $10 AI Option
CERT-In sounds alarm on ‘critical’ Microsoft product flaws
allowing code execution, data theft
Google Chrome Streamlines User Experience by Removing Side
Panel Button
Meta testing new messaging feature in Threads app
Microsoft wants to run ads in your Start menu on Windows 11
Today’s Weather News Headlines in English for 15 April 2024
(School Assembly)
Gusty Wind Wreaks Havoc At The Masters
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें