पीएम मोदी द्वारा भेजे गए दो पत्र
पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान
के लिए चुनाव प्रचार थमा
मंत्रोच्चारण के बीच अयोध्या
में रामलला का हुआ सूर्याभिषेक
अगर मोदी इस बार चुनाव में जीते
तो लोकतंत्र नहीं बचेगा: ममता बनर्जी
UCC को पूरे देश में लागू नहीं
करेंगे: घोषणा पत्र में TMC का वादा
चीन के स्टील पर टैरिफ बढ़ाने
जा रहा है अमेरिका, जो बाइडेन का ऐलान
महबूबा मुफ्ती आज अनंतनाग लोकसभा
सीट से पर्चा भरेंगी
आज केरल में जनसभा करेंगे राहुल
गांधी
पहलवानों vs बृजभूषण पर दिल्ली
की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज
बसपा ने झांसी से अपने प्रत्याशी
राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला, टिकट भी काटा
राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज
स्थित फर्नीचर मार्केट में लगी आग, रेस्क्यू जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में
बिहार के दो लोगों पर हुई फायरिंग, अस्पताल में भर्ती
जम्मू-कश्मीर के
अनंतनाग में
बिहार के
दो लोगों
पर हुई
फायरिंग, अस्पताल
में भर्ती
लोकसभा चुनाव: PM मोदी
ने पहले
चरण में
चुनाव लड़
रहे BJP और
NDA उम्मीदवारों को लिखा खत
स्वीडन में 16 साल
से ऊपर
के लोग
बदलवा सकेंगे
जेंडर, कानून
पास
गुलाम नबी आजाद
ने किया
लोकसभा चुनाव
नहीं लड़ने
का ऐलान
लेबनान की तरफ
से इजरायल
पर हमला,
14 लोग घायल
चुनाव आयोग ने
बंगाल के
राज्यपाल के
कूच बिहार
दौरे पर
रोक लगाई
गुजरात: अहमदाबाद वडोदरा
एक्सप्रेसवे पर हादसा, 10 लोगों की
मौत
JMM नेता नजरूल इस्लाम
के खिलाफ
FIR दर्ज, पीएम पर की थी
आपत्तिजनक टिप्पणी
पाकिस्तान में चार
दिनों की
भारी बारिश
में 63 लोगों
की मौत
कांग्रेस की विचारधारा
खत्म हो
गई है:
केशव प्रसाद
मौर्य
मैंने देश की
राजनीति में
आपके जैसी
संकीर्ण सोच
का शख्स
नहीं देखा,
LG सक्सेना ने केजरीवाल पर साधा
निशाना
यह एक की
मनमर्जी बनाम
144 करोड़ के भविष्य का चुनाव
है: अखिलेश
यादव
AAP ने लॉन्च की
पार्टी की
नई वेबसाइट,
'आप का
रामराज्य है'
थीम
चुनाव आयोग ने
BRS प्रमुख चंद्रशेखर राव को भेजा
नोटिस, कांग्रेस
के खिलाफ
टिप्पणी का
है मामला
IPL: दिल्ली की टीम
ने गुजरात
को 6 विकेट
से हराया
200 क्विंटल गेहूं है
तो घर
से होगी
खरीदारी
मोबाइल के लिए
पांचवीं की
छात्रा ने
फंदा लगाकर
दी जान.
मोबाइल न
दिए जाने
पर रो
रही कक्षा
पांच की
छात्रा को
मां ने
डांट दिया।
इससे नाराज
होकर छात्रा
ने दुपट्टे
से फंदा
लगाकर खुदकुशी
कर ली।
रिश्तों से रिसता
खून: पत्नी
ने प्रेमी
संग मिलकर
पति की
शराब में
नींद की
गोली मिलाकर
की थी
हत्या, गिरफ्तार.
Kanpur News: नौबस्ता के मेडिकल
स्टोर संचालक
प्रतीक शर्मा
की हत्या
का पुलिस
ने खुलासा
कर दिया
है। पत्नी
ने प्रेमी
संग मिलकर
पति को
मौत के
घाट उतारा
था। पुलिस
ने दोनों
को गिरफ्तार
कर लिया
है।
राहुल नेता हैं
तो विपक्ष
उन्हें PM उम्मीदवार घोषित करे: ओम
बिरला.यदि
राहुल गांधी
लीडर है
तो इंडी
गठबंधन उन्हें
प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करें,
न गठबंधन
ने राहुल
गांधी को
PM का उम्मीदवार
घोषित किया
न ही
कांग्रेस पार्टी
ने किया.
असम में पहले
चरण के
चुनाव में
86.47 लाख मतदाता डालेंगे वोट.असम
में लोकसभा
चुनाव की
तैयारी पर
राज्य के
मुख्य निर्वाचन
अधिकारी अनुराग
गोयल ने
कहा कि
मतदान के
लिए स्टेट
पूरी तरह
से तैयार
है. पहले
चरण में
हमें लगभग
86.47 लाख मतदाता मिले हैं, जिनमें
से लगभग
42,000 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाता
हैं जबकि
लगभग 1500 मतदाता 100 प्लस आयु वर्ग
के मतदाता
हैं.
गुजरात दौरे पर
रहेंगे केंद्रीय
गृहमंत्री अमित शाह, गांधीनगर में
करेंगे रोड
शोकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात
में चुनाव
प्रचार करेंगे.
शाह अपने
लोकसभा क्षेत्र
गांधीनगर में
कल सुबह
9 बजे से
शाम 7 बजे
तक लगातार
और धुआंधार
रोड शो
करेंगे. गृहमंत्री
ये रोड
शो अपने
लोकसभा क्षेत्र
के सभी
7 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे.
यूक्रेन के चेर्निहाइव
में रूसी
मिसाइल हमले
में 17 लोगों
की मौत.रूस की
तरफ से
दागी गई
तीन मिसाइल
बुधवार को
उत्तरी यूक्रेन
के चेर्निहाइव
में आठ
मंजिला इमारत
पर गिरीं
जिसमें 17 लोगों की मौत हो
गई. अधिकारियों
ने यह
जानकारी दी.
यूक्रेन की
आपातकालीन सेवा ने बताया कि
हमले में
तीन बच्चों
सहित कम
से कम
61 लोग घायल
हो गए.
चेर्निहाइव यूक्रेन की राजधानी कीव
से लगभग
150 किलोमीटर उत्तर में, रूस और
बेलारूस की
सीमा के
पास स्थित
है और
इसकी आबादी
लगभग ढाई
लाख है.
झारखंड के पलामू
में ऑटोरिक्शा
पलटने से
तीन की
मौत, 6 घायल.झारखंड के
पलामू जिले
में बुधवार
को एक
ऑटोरिक्शा पलट जाने से तीन
लोगों की
मौत हो
गई और
छह अन्य
जख्मी हो
गए. पुलिस
ने यह
जानकारी दी.
पुलिस ने
बताया कि
दुर्घटना मेदिनीनगर
से करीब
छह किलोमीटर
दूर पनकी-मेदिनीनगर रोड
पर पोखराहा
के पास
हुई. अनुमंडल
पुलिस पदाधिकारी
मणि भूषण
प्रसाद ने
कहा कि
जब ऑटोरिक्शा
पलटा तो
उसमें 15 यात्री
सवार थे.
इंडोनेशिया के रुआंग
ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद
सुनामी का
अलर्ट.इंडोनेशिया
के रुआंग
ज्वालामुखी में विस्फोट से बड़े
क्षेत्र में
राख फैलने
के बाद
बुधवार को
सुनामी का
अलर्ट जारी
किया गया.
अधिकारियों ने 11 हजार से ज्यादा
लोगों को
इलाका छोड़ने
का निर्देश
दिया गया
है. इंडोनेशिया
ज्वालामुखी विज्ञान और भूवैज्ञानिक आपदा
न्यूनीकरण केंद्र ने कहा सुलावेसी
द्वीप के
उत्तर में
स्थित ज्वालामुखी
में बीते
24 घंटे के
दौरान कम
से कम
पांच बड़े
विस्फोट हुए
हैं. अधिकारियों
ने अपने
ज्वालामुखी अलर्ट का स्तर बढ़ाकर
उच्चतम कर
दिया है.
दिल्ली में कालिंदी
कुंज में
फर्नीजर मार्केट
में लगी
आग. दिल्ली
में कालिंदी
कुंज मस्जिद
के पास
फर्नीचर मार्केट
में आग
लग गई
है. मौके
पर फायर
ब्रिगेड की
17 गाड़ियां मौजूद हैं, घटना में
फिलहाल किसी
के हताहत
होने की
सूचना नहीं
मिली है.
मौके पर
पुलिस भी
पहुंची हुई
है.
बंगाल के सीतलकुची
बूथ पर
CISF की तैनाती
नहीं करेगा
चुनाव आयोग.पश्चिम बंगाल
के कूचबिहार
जिले के
सीतलकुची के
एक बूथ
पर 2021 के
विधानसभा चुनाव
के दौरान
सीआईएसएफ कर्मियों
द्वारा की
गई कथित
गोलीबारी और
चार लोगों
की मौत
को ध्यान
में रखते
हुए निर्वाचन
आयोग ने
इस बल
के किसी
कर्मी को
इस बार
वहां तैनात
नहीं करने
का फैसला
किया है.
एक अधिकारी
ने बुधवार
को यह
जानकारी दी.
पूर्वोत्तर भारत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। पड़ोसी राज्य मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले में असम के तीन युवकों के जले हुए शव बरामद किए गए। आंशिक रूप से जमीन में दबी अवस्था में बरामद शवों के बारे में पुलिस ने बताया कि उसी क्षेत्र रोंगमिल में जली हुई गाड़ी भी बरामद हुई थी। बुधवार को जारी बयान के मुताबिक पुलिस ने कहा, इसी वाहन से तीनों असम के गोलपाड़ा जिले से मेघालय में दाखिल हुए थे। मृतकों की पहचान गोलपाड़ा के डोलगुमा निवासी जहिदुल इस्लाम (25), जमूर अली (35) और उनका चालक नूर अहमद के तौर पर की गई है।पूर्वी गारो हिल्स के पुलिस अधीक्षक एस.ए. रिनजाह ने बताया कि मृतकों में से दो लोगों की पुलिस तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि एक कार चोरी के मामले में आरोपी था जबकि दूसरे के खिलाफ मवेशी चोरी का मामला लंबित था। दूसरी तरफ असम की गोलपाड़ा पुलिस के एक अधिकारी ने भी जली अवस्था में शव बरामद होने की पुष्टि की। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों की हत्या प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने की है। पुलिस मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है।
सियासी सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के चुनाव में ताल ठोक रहे एनडीए प्रत्याशियों को पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने इस खास पत्र में चुनाव लड़ रहो लोगों को आगामी राजनीतिक सफर की शुभकामनाएं दीं। यह पत्र भाजपा की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत पीएम के संदेश को हर निर्वाचन क्षेत्र में सभी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। पीएम का फोकस इस पत्र को क्षेत्रीय भाषाओं में भी अधिक-से अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचाने पर है।चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने पत्र पाने की खुशी साझा करते हुए कहा कि वे इस पत्र को अपने क्षेत्र के हर मतदाता तक पहुंचाने का संकल्प ले रहे हैं। तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कुप्पुस्वामी अन्नामलाई को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने परिवर्तन के लिएअन्नामलाई के फैसले की सराहना करते हुए। उन्होंने अन्नामलाई की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा, 'उन्होंने तमिलनाडु में भाजपा की जमीनी स्थिति मजबूत बनाई है। रामनवमी के शुभ अवसर पर आपको लिखते हुए खुशी हो रही है।' पीएम मोदी द्वारा भेजे गए दो पत्र सामने आए हैं. इनमें से एक पत्र कोयंबटूर सीट से उम्मीदवार के अन्नामलाई को अंग्रेजी में लिखा गया है और दूसरा पत्र हिंदी में बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी को लिखा गया है.वैसे तो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और प्रतिदिन एक साथ ही कई राज्यों का दौरे कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे बीजेपी और एनडीए के सभी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर उनसे अपनेअपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं तक उनका संदेश पहुंचाने के लिए कहा. मोदी ने अपने संदेश में कहा कि यह चुनाव देश के वर्तमान को उज्ज्वल भविष्य से जोड़ने का अवसर है.असल में पीएम मोदी द्वारा भेजे गए दो पत्र सामने आए हैं. इनमें से एक पत्र बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष और कोयंबटूर सीट से उम्मीदवार के. अन्नामलाई को अंग्रेजी में लिखा गया है और दूसरा पत्र हिंदी में बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी को लिखा गया जो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से चुनाव लड़ रहे हैं. बताया गया कि प्रधानमंत्री का संदेश क्षेत्रीय भाषाओं में पहुंचाने पर भी जोर दिया गया है.
झारखंड के पलामू
जिले में
ऑटोरिक्शा पलटने से तीन लोगों
की मौत
हो गई।
हादसे में
छह अन्य
घायल भी
हुए हैं।
पुलिस ने
बताया कि
दुर्घटना मेदिनीनगर
से करीब
छह किलोमीटर
दूर पांकी-मेदिनीनगर रोड
पर पोखराहा
के पास
हुई। उपमंडलीय
पुलिस अधिकारी
मणिभूषण प्रदाद
ने कहा
कि ऑटोरिक्शा
ओवरलोड था।
जब वाहन
पलटा तो
उसमें 15 यात्री
खचाखच भरे
हुए थे।
उन्होंने बताया
कि शाहपुर
की एक
34 वर्षीय महिला के साथ-साथ
6 और 8 साल
की दो
लड़कियों की
मौत मौके
पर ही
हो गई।
उडुपी में भाजपा
उम्मीदवार के समर्थन में स्टार
प्रचारकों का लगेगा हुजूम.कर्नाटक
के उडुपी-चिकमगलुरु लोकसभा
निर्वाचन क्षेत्र
में भारतीय
जनता पार्टी
(भाजपा) ने
कोटा श्रीनिवास
पुजारी को
उम्मीदवार बनाया है। इनके समर्थन
में पार्टी
के स्टार
प्रचारकों के कई दौरे प्रस्तावित
हैं। इन
दौरों के
बाद प्रदेश
में सियासी
हलचल तेज
होने की
उम्मीद है।
भाजपा के चुनाव
प्रचार अभियान
में 22 अप्रैल
भी खास
रहेगा। तमिलनाडु
भाजपा अध्यक्ष
अन्नामलाई उडुपी में पुजारी को
समर्थन देने
पहुंचेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम
दिन यानी
24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उडुपी में
रोड शो
कर सकते
हैं।
आरएसएस पदाधिकारी सुनील आंबेकर और अयोध्या का राम मंदिर. देशभर में जारी चुनावी गतिविधियों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शीर्ष पदाधिकारी सुनील आंबेकर का बयान चर्चा में है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बने राम मंदिर का मुद्दा देशभर में घर-घर पहुंचाना जरूरी है। आंबेकर ने कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए हुआ आंदोलन बहुत अलग है। 'रामजन्मभूमि: हाउ हिंदूज़ वोन 500 इयर्स लॉन्ग सिविलाइजेशनल वॉर' शीर्षक वाली किताब के विमोचन के मौके पर आंबेकर ने कहा, दुनिया में कहीं और लोगों ने अपना 'सम्मान' दोबारा हासिल करने के लिए इतने लंबे समय तक संघर्ष नहीं किया। आंबेकर संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं... हम ऐसे युग में मौजूद हैं जब अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। पूरी दुनिया को मंदिर के महत्व के बारे में बताया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब बात अपने अस्तित्व और आत्मसम्मान की हो तो लोगों को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए।
1997 में गैंगस्टर अबू
सलेम और
उसकी पत्नी
को फर्जी
पासपोर्ट बनवाने
में मदद
करने के
मामले में
विशेष सीबीआई
अदालत ने
दोषी ठहराए
जा चुके
मोहम्मद परवेज
आलम को
जेल भेज
दिया। दो
साल पहले
दोषी ठहराए
जाने के
खिलाफ पासपोर्ट
एजेंट परवेज
ने लखनऊ
की विशेष
सीबीआई कोर्ट
में याचिका
दायर की,
जिसे बुधवार
को कोर्ट
ने खारिज
कर दिया।
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई
स्पेशल टास्क
फोर्स ने
16 अक्टूबर, 1997 को सलेम
के खिलाफ
मामला दर्ज
किया था।
सलेम पर
अकील अहमद
आजमी और
सबीना आजमी
के नाम
पर फर्जी
पासपोर्ट प्राप्त
करने का
आरोप है।
सीबीआई ने
आपराधिक साजिश,
धोखाधड़ी और
पासपोर्ट अधिनियम
के उल्लंघन
से संबंधित
धाराओं के
तहत मामला
दर्ज किया
था। पासपोर्ट
एजेंट परवेज
आलम पर
सलेम और
उसकी पत्नी
के लिए
दस्तावेज तैयार
करवाने में
दोषी पाया
गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ ऊपरी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी हुई।राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में एक दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।इसके बाद ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 18 से 21 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय पर गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय में छिटपुट भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।18 और 21 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
Defence Research & Development Organisation (DRDO)
conducts its first international two-day workshop on ‘Emerging Technologies
& Challenges for Exoskeleton’, in Bengaluru, from April 16 to April 17,
with over 300 participants from various stakeholders.
Sh. Umang Narula, Secretary of Ministry of Parliamentary
Affairs launches Swachhata Pakhwada 2024 from 16th to 30th April in New Delhi,
where a cleanliness drive will be conducted inside and outside the rooms/chambers
allotted to the Ministry of Parliamentary Affairs, including review of all the
pending physical files, weeding out of the unnecessary files, and more.
Indian Railways have planned to manufacture Vande-Bharat
style home-built bullet train with speed exceeding 250 kmph, in a project aimed
at enhancing the train speeds within the Indian Railways network.
Noida International Airport (NIA) along with Bharat
Petroleum Corporation Ltd (BPCL) will lay a dedicated 35 km long Aviation
Turbine Fuel (ATF) pipeline with an extension of 1.2 km within the premises of
the airport.
Sheetal Devi bags a silver in Khelo India NTPC National
Ranking Archery Meet, being held at the DDA Yamuna Sports Complex.
Heavy thunderstorms dumped 1.5 years of rain in Dubai and
various parts of UAE, leading to flooded roadways, airports, malls on April 16.
Mount Ruang Volcano, stratovolcano, erupts several times in
outermost region of Indonesia on Tuesday night followed by Wednesday overnight,
forcing hundreds to evacuate their homes. However, no casualties or injuries
have been reported yet.
United Nation’s (UN) Office of the High Commissioner for
Human Rights (OHCHR), ex-employee accuses China of influencing UN to serve
votes, silence discussions on sensitive topics, and manipulating reports to
align with its priorities.
Central Board of Direct Taxes (CBDT) records highest ever
‘125’ Advance Pricing Agreements (APA) signings since the launch of APA
programme, with Indian taxpayers in fiscal year 2023-2024,
Reserve Bank of India (RBI) regulates point-of-sale (PoS)
payment service providers like PineLabs and MSwipe. It has mandated non-banks
offering physical point-of-sale services (PoS) to seek authorization within 60
days and submit their application by May 31, 2024.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें