इसराइल और ईरान टकराव, खुले में आया लुका-छिपी का खेल
पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक
के बेंगलुरु और चिक्काबल्लापुरा में करेंगे जनसभा को संबोधित
आज महाराष्ट्र में नांदेड़ और
परभणी में पीएम मोदी की रैली, करेंगे जनसभा को संबोधित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज
20 अप्रैल को भागलपुर में करेंगे रैली
प्रियंका गांधी आज 20 अप्रैल
को करेंगी केरल का दौरा
पहले चरण में रात 9 बजे तक
62.37% वोटिंग, 102 सीटों पर हुआ चुनाव
मुर्शिदाबाद: ममता बनर्जी का
इंडिया ब्लॉक पर बड़ा बयान, बोलीं- मैंने मनाया गठबंधन
ग्वालियर के रंग
महल में
लगी भीषण
आग, दमकल
की गाड़ियां
मौके पर
मौजूद
पहले चरण में
रात 9 बजे
तक 62.37% वोटिंग, 102 सीटों पर हुआ
चुनाव.
मध्य प्रदेश में
शाम 5 बजे
तक 63.25 फीसदी
मतदान
असम के जोरहाट
में शाम
5 बजे तक
74.92 फीसदी मतदान
पहले चरण की
वोटिंग के
बाद PM मोदी
का पोस्ट-
NDA के पक्ष
में हुआ
रिकॉर्ड मतदान
पंजाब: संगरूर जेल
में कैदियों
के बीच
हुई हिंसक
झड़प, 2 की
मौत
रामनवमी पर झड़प
के बाद
बंगाल के
2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चुनाव आयोग
ने की
कार्रवाई
बसपा ने उत्तर
प्रदेश में
11 और उम्मीदवारों
की लिस्ट
जारी की
MP: रायसेन में शिवराज
सिंह चौहान
ने नॉमिनेशन
फाइल किया
पंजाब: सुनीता केजरीवाल
ने AAP के
लोकसभा प्रत्याशियों
से की
मुलाकात
ओडिशा: झारसुगुड़ा की
महानदी में
जारी है
रेस्क्यू ऑपरेशन,
7 लोग अब
भी लापता
दिल्ली विधानसभा सचिव
और दानिक्स
कैडर के
अफसर राजकुमार
सस्पेंड
PM मोदी का इंडिया
ब्लॉक पर
निशाना, मोदी
की गारंटी
से बैचेन
हैं परिवारवादी
और भ्रष्टाचारी
नेता
आज देश में
वो BJP सरकार
है, जो
न किसी
से दबती
है न
झुकती है:
PM मोदी
'हमने सेना को
आत्मनिर्भर बनाया', दमोह में बोले
पीएम नरेंद्र
मोदी
देश में मजबूत
सरकार का
होना जरूरी:
PM नरेंद्र मोदी
ED ने DSK ग्रुप के
परिसरों और
प्रमोटर डीएस
कुलकर्णी के
घर पर
की छापेमारी
बिहार: तेजस्वी को
चिराग की
चिट्ठी, बोले-
गाली देने
वालों पर
लें एक्शन
हम सरकार बनाने
के लिए
नहीं बल्कि
राष्ट्र निर्माण
के लिए
राजनीति करते
हैं: राजनाथ
सिंह
अमरोहा की रैली
में PM मोदी
ने की
मोहम्मद शमी
की तारीफ,
कहा- पूरी
दुनिया ने
देखा उनका
कमाल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर
में फटा
UBGL सेल, CRPF का एक जवान घायल
बेंगलुरु में नाइजीरियन
नागरिकों ने
पुलिस पर
किया हमला
ईरान-इजरायल तनाव:
ग्लोबल स्तर
पर सोने
की कीमतों
में 1.5 फीसद
का उछाल
इजरायल के हमले
के बाद
ईरान के
हवाई अड्डों
से उड़ान
भरने वाली
फ्लाइट्स रद्द
इजराइल पर मिसाइल
और ड्रोन
हमले के
बाद अमेरिका
ने ईरान
पर नए
प्रतिबंध लगाने
की घोषणा
की
यूक्रेन का बड़ा
दावा- रूस
का Tu-22M3 स्ट्रेटेजिक बॉम्बर मार गिराया
पाकिस्तान को बड़ा
झटका, अमेरिका
ने बैलिस्टिक
मिसाइल प्रोग्राम
के लिए
आपूर्ति करने
वाली 4 कंपनियों
पर लगाया
प्रतिबंध
तेहरान के मुख्य
एयरपोर्ट से
उड़ानें दोबारा
शुरू, इजरायल
के मिसाइल
अटैक के
बाद रोका
था संचालन
IPL 2024: लखनऊ ने घरेलू
मैदान में
चेन्नई को
हराया.
लखनऊ: शुक्रवार को
गर्मी ने
बनाया रिकॉर्ड,
पारा 41 के
पार, तीन
दिन ऐसे
ही चलते
रहेंगे गर्म
हवा के
थपेड़े. 19 अप्रैल सीजन का सबसे
अधिक गर्म
दिन रहा।
लखनऊ का
अधिकतम तापमान
41 डिग्री के ऊपर पहुंच गया।
न्यूनतम पारे
में भी
रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी
हुई।
अमेरिका: कोर्ट
के बाहर
शख़्स ने
ख़ुद को
लगाई आग,
अंदर ट्रंप
मामले की
हो रही
थी सुनवाई.
अमेरिका के
मैनहट्टन में
एक व्यक्ति
ने उस
कोर्ट के
बाहर ख़ुद
को आग
लगा ली,
जहां पूर्व
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'हश
मनी' मामले
की सुनवाई
हो रही
है.अपने
ऊपर तरल
पदार्थ छिड़कने
के बाद
व्यक्ति ने
कोर्ट के
बाहर मीडिया
के सामने
हवा में
पर्चे उछाले.आपातकालीन अधिकारियों
ने बताया
कि इस
घटना से
अदालत की
सुरक्षा का
उल्लंघन नहीं
हुआ है.
वैकल्पिक जूरी
सिलेक्शन की
प्रक्रिया पूरी करने के बाद
दोपहर बाद
फिर से
मामला कोर्ट
में शुरू
हो गया.
इसराइल और ईरान
में टकराव,
खुले में
आया दशकों
से चल
रहा लुका-छिपी का
खेल.ये बिन्यामिन
नेतन्याहू का अमेरिकी राष्ट्रपति जो
बाइडन को
अलग-थलग
किए बिना,
इसराइल पर
हुए ईरानी
हमलों का
जवाब लगता
है.जो
बाइडन ने
इसराइल से
कहा था
कि वो
ईरान के
हमलों का
जवाब न
दे.ब्रिटेन
और अन्य
अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों ने भी इसराइल
से संयम
बरतने और
कूटनीति से
काम लेने
की सलाह
दी थी.अमेरिका ने
इसराइल से
कहा है
कि वो
ऐसा कोई
क़दम न
उठाए जिससे
मध्य-पूर्व
के हालात
और बिगड़
जाएं.अगर
यही ईरान
के इसराइल
पर किए
गए ड्रोन
और मिसाइल
हमले का
जवाब है
तो ये
सवाल भी
उठता है
कि क्या
ये नेतन्याहू
की वॉर
कैबिनेट के
लिए पर्याप्त
है.गौरतलब
है कि
इसराइल की
वॉर कैबिनेट
सख़्त जवाब
देने की
बात कर
चुकी है.वे चाहते
थे कि
दुश्मनों को
ऐसा जवाब
दिया जाए
जिससे इसराइल
की दुश्मनों
को सैन्य
शक्ति से
रोकने की
ताक़त का
अहसास हो
जाए.नेतन्याहू
के धुर
दक्षिणपंथी गठबंधन की पार्टियों ने
भी ईरान
के ख़िलाफ़
मज़बूत जवाब
देने की
मांग की
है.एक
सहयोगी पार्टी
ने तो
यहाँ तक
कहा कि
इसराइलियों को 'पागलपन की हालत'
तक जवाब
देना चाहिए.पश्चिमी ताक़तों
का मत
है कि
मध्य-पूर्व
के लिए
सबसे बढ़िया
विकल्प ये
है कि
ईरान और
इसराइल दोनों
ही अब
शांत हो
जाएं. दोनों
देशों के
बीच ताज़ा
घटनाक्रम की
शुरुआत उस
वक़्त हुई
जब दमिश्क
स्थित ईरानी
कॉन्सुलेट पर हुए हवाई हमले
में ईरान
के वरिष्ठ
सैन्य अधिकारी
की मौत
हो गई.भले ही
ये इस
संकट का
आख़िरी स्टेज
हो, दोनों
देशों के
बीच सैन्य
टकराव के
लिए नए
पैमाने तो
तय हो
गए हैं.ईरान ने
इसराइल पर
सीधा हमला
किया है
और इसराइल
ने भी
जवाब में
ईरान के
भीतर जाकर
आक्रमण किया
है.ईरान
और इसराइल
के बीच
दशकों से
चली आ
रही अदावत
में ये
'नियमों में
बदलाव' की
स्थिति है.दोनों देशों
की लुका-छिपी वाला
खेल और
पर्दे के
पीछे से
निकल कर
खुले स्टेज
पर आ
गया है.इसराइल पर
13 अप्रैल की रात को ईरान
के मिसाइल
हमलों के
बाद मध्य
पूर्व में
तनाव का
ख़तरा और
बढ़ गया
है.ईरान
के हमलों
से इसराइल
में कोई
बड़ा नुकसान
तो नहीं
हुआ है
लेकिन ईरान
की ओर
से दागी
गईं 300 से
अधिक मिसाइलों
ने सुदूर
ठिकानों से
हमला करने
की उसकी
क्षमता को
सामने ला
दिया है.ईरान की
मिसाइल क्षमता
उसकी सैन्य
ताक़त का
अहम हिस्सा
है. आईआईएसएस
के मुताबिक़
ईरान की
तुलना में
इसराइल का
रक्षा बजट
सात गुना
बड़ा है.इससे किसी
भी संभावित
संघर्ष में
उसका पलड़ा
मजबूत दिखाई
पड़ता है.2023
में ईरान
का रक्षा
बजट 7.4 अरब
डॉलर का
था.जबकि
इसराइल का
रक्षा बजट
19 अरब डॉलर
के आसपास
है.जीडीपी
की तुलना
में इसराइल
का रक्षा
बजट ईरान
से दोगुना
है. इसराइल
के पास
हमले के
लिए तैयार
340 लड़ाकू विमान हैं. इससे इसराइल
सटीक हमले
करने में
मजबूत स्थिति
में है.
इसराइल के
पास एफ-15
विमान हैं
जो लंबी
दूरी तक
मार कर
सकते हैं.इसराइल के
पास छिप
कर वार
करने वाले
एफ-35 लड़ाकू
विमान भी
हैं जो
रडार को
चकमा दे
सकते हैं.
उसके पास
तेज हमले
करने वाले
हेलीकॉप्टर भी हैं. ईरान के
पास 320 लड़ाकू
विमान हैं.
उसके पास
1960 के दशक
के लड़ाकू
विमान भी
हैं, जिनमें
एफ-4एस,
एफ-5एस
और एफ-14एस जैसे
विमान शामिल
हैं अमेरिकी
नौसेना ने
बीस साल
पहले एफ-14
टॉमकैट विमानों
को सेवा
से हटा
दिया था
लेकिन ईरान
अभी भी
इनका इस्तेमाल
कर रहा
हैइमेज स्रोत,GETTY
IMAGES.इसराइल ईरान से 2100 किलोमीटर की
दूरी पर
है.इसराइल
ईरान से
जमीनी लड़ाई
लड़ेगा. इसराइल
की ताक़त
उसकी वायुसेना
की क्षमता
और गाइडेड
हथियार हैं.
इसलिए उसके
पास ईरान
के अहम
ठिकानों पर
हवाई हमले
करने की
पूरी क्षमता
है.. इसराइली
सरकार के
राष्ट्रीय साइबर निदेशालय का कहना
है कि
पहले की
तुलना में
साइबर हमले
की तीव्रता
ज्यादा हो
सकती है.
ये तीन
गुना तेज़
हो सकता
है और
हर इसराइली
सेक्टर पर
हमला हो
सकता है.
क्योंकि युद्ध
के दौरान
ईरान और
हिज़बुल्लाह में सहयोग और मजबूत
हो गया
है.ईरान
समर्थक संगठनों
का इराक
और सीरिया
में काफी
प्रभाव है.ईरान सीरिया
सरकार का
समर्थन करता
है. ये
भी कहा
जाता है
कि इसराइल
पर हमले
के लिए
सीरियाई जमीन
का इस्तेमाल
किया गया.
दुनिया के सबसे
व्यस्त हवाई
अड्डों में
से एक
दुबई एयरपोर्ट
पर उड़ानों
का संचालन
बुरी तरह
प्रभावित हुआ
है. दुबई
के पड़ोसी
ओमान में
बारिश की
वजह से
मरने वालों
की संख्या
19 हो गई
है.बुधवार
को दुबई
इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 300 उड़ानें
रद्द की
गईं. दुबई
इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के लगभग
हर इलाके़
को जोड़ने
वाला हब
है.चेक-इन गुरुवार
तक रोक
देना पड़ा.दुबई इंटरनेशनल
एयरपोर्ट से
पिछले साल
आठ करोड़
यात्रियों ने हवाई यात्रा की
थी. संयुक्त
अरब अमीरात
में पिछले
75 साल की
रिकॉर्ड बारिश
दर्ज की
गई है.इस एयरपोर्ट
को दुबई
वर्ल्ड सेंट्रल
कहा जाता
है. यहां
पहुंचे लोगों
ने भी
दुबई इंटरनेशनल
एयरपोर्ट की
अराजकता का
ब्योरा दिया.उन्होंने भी
कहा कि
दुबई इंटरनेशनल
एयरपोर्ट में
पर्याप्त पानी
और भोजन
की व्यवस्था
नहीं थी.दुबई में
बारिश से
एक बुजुर्ग
की मौत
हो गई.
उनकी गाड़ी
बाढ़ के
पानी में
बह गई
थी.ओमान
में 1400 लोगों
को बारिश
के पानी
से घिरे
इलाकों से
निकालकर सुरक्षित
जगहों पर
पहुंचाया गया
है. इन
लोगों को
स्कूलों और
सरकारी दफ्तरों
में सुरक्षित
पहुंचाया गया
है.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पश्चिमी
हिमालय, अरुणाचल
प्रदेश और
सिक्किम के
कई हिस्सों
में बारिश
और बर्फबारी
हुई।अरुणाचल प्रदेश में एक-दो
स्थानों पर
भारी वर्षा
हुई।पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल और
सिक्किम में
कई स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
वर्षा हुई।कर्नाटक
में छिटपुट
बारिश हुई।पंजाब,
हरियाणा, राजस्थान,
ओडिशा, असम,
मेघालय, कोंकण
और गोवा
मध्य महाराष्ट्र,
मराठवाड़ा, तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र
प्रदेश, तेलंगाना
और रायलसीमा
में अलग-अलग जागो
में बारिश
हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, 20 से
21 अप्रैल के बीच जम्मू कश्मीर,
लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल
प्रदेश में
और 20 अप्रैल
को उत्तराखंड
में तूफान,
बिजली और
तेज़ हवाओं
(40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ
बारिश और
बर्फबारी हो
सकती है।20
से 20 अप्रैल
के बीच
उत्तरी पंजाब,
उत्तरी हरियाणा
में गरज,
बिजली और
तेज़ हवाओं
(30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ
छिटपुट बारिश
हो सकती
है।20 से
21 अप्रैल के बीच पूर्वोत्तर भारत
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
तूफान संभव
है।20 और
22 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल और
सिक्किम में
हल्के से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।20 से
22 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र
और मराठवाड़ा
में छिटपुट
हल्की बारिश
संभव है।केरल,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
आंतरिक कर्नाटक
में छिटपुट
वर्षा हो
सकती है।
Raj Kundra shares cryptic post after ED’s action: ‘Learning
to stay calm… feeling disrespected’
Lok Sabha Polls: Rajasthan records 10.67% turnout in first
two hours
‘Congress, CPI(M) not INDIA in Bengal…they are BJP agents,’
Mamata Banerjee hits out
PM Narendra Modi accuses ‘two princes’ Akhilesh Yadav, Rahul
Gandhi of attacking ‘our faith’
As Aamir Khan’s fake video on Congress goes viral, how to
spot disinformation amid elections
CM MK Stalin, Rajinikanth, Kamal Haasan, Ajith, Vijay
Sethupathi cast their votes
Waqf Board-linked money laundering case: AAP MLA Amanatullah
Khan arrested by ED
Crew treated well by Iranian authorities, says Kerala woman
released from seized ship
Air India suspends flights to Tel Aviv amid tension between
Israel, Iran
Iran Shoots Down Several Drones, US Officials Suspect Israel
Five Japanese workers narrowly escape suicide bombing that
targeted their vehicle in Pakistan
Indian embassy advises Indians to reschedule Dubai travel
plans due to rain
IMF insists on reforms as talks progress for new loan
Redefining education in upcoming educational events in India
CSC Celebrates Adoption Of 1000 Ships In “Adopt a Ship”
Educational Programme
IIM Indore launches ‘ABHYUDAYA’ project to enhance its
educational infra
Sommet Education Unveils New Step in Strategic Digital
Expansion with Online Executive Certificates
250,000 Afghan children need education, food and homes after
returning from Pakistan, says NGO
India’s T20 World Cup Update: Zaheer Khan Wants Virat Kohli
at Number 3 and a Youngster to Open With Rohit Sharma
Two Indian wrestlers stranded at Dubai airport on way to
Bishkek for Olympic qualifier
Dale Steyn’s girlfriend says ‘TV is broken’ as South Africa
legend ‘engulfed’ by MS Dhoni’s IPL exploits
MI dugout caught sending signals for DRS, demand for
specialist 3rd umpire grows after ‘too many questionable decisions’
Rohit Sharma takes over Mumbai Indians captaincy in last
over after Akash Madhwal ignores Hardik Pandya’s inputs
Chinese GP Sprint Qualifying: Lando Norris beats Lewis Hamilton
to pole in dramatic wet finale
Pant’s mobility will give him and Team India management
encouragement: Pietersen
Today’s Business News Headlines in English for 20 April 2024
(School Assembly)
Vodafone Idea FPO booked 49% on Day 2, QIBs in lead
OMCs, paint stocks tank up to 4% amid reports of Israel
attack on Iran
Narayana Murthy’s 5-month-old grandson Ekagrah earned ₹4.2
crore after Infosys declared ₹28 dividend
Jio Financial Q4 results: Consolidated profit climbs to Rs
311 crore; income at Rs 418 crore
Agilitas Sports acquires exclusive license of Lotto for
India and other markets
Google fires 28 employees as CEO Pichai warns against
debating politics
Meta’s upgraded AI comes to WhatsApp, Instagram, and
Facebook
Today’s Science & Technology News Headlines in English –
20 April 2024 (School Assembly)
NASA discovers a hidden galaxy containing ‘billions of stars
‘Antarctica’s France-Sized Ice Shelf Makes Daily Jumps,
Raising Icequake Concerns
Astronomer Captures Incredible Image Of Comet Plunging Into
The Sun Right After Its Discovery
Scientists say they have found evidence of an unknown planet
in our solar system
Dell brings new AI-powered laptops and workstation PCs to
India
Google Maps will soon locate nearest EV charging stations
for you
Slack AI Now Available With More Languages But For Paid
Users Only
Microsoft announces VASA-1 AI model to turn images into
videos, but you can not use it
Apple Watch fall detection feature saves life of cyclists,
calls emergency immediately after the man faints
Today’s Weather News Headlines in English for 20 April 2024
(School Assembly)
Weather Update: IMD issues severe heat alert for Odisha as
Bhubaneswar records season’s highest temperature at 43.6°C
Karnataka Weather Alert: Light Rains Likely In Bengaluru In
Next 24 Hours, Check Latest Forecast
Delhi weather update: City records maximum temperature of
39.2 degree Celsius
Delhi Weather Update: Yellow alert of heavy rain in Delhi,
know when the weather will worsen
Pune Endures Record-High April Temperatures Amid Unseasonal
Weather
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें