ड्रोन दीदी, महिलाओं के चयन की पात्रता

 



चीन: किंघई के मंग्या शहर में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

PM नरेंद्र मोदी आज बंगाल के कूचबिहार में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी आज करेंगी नामांकन

सपा नेता इरफान सोलंकी से जुड़े आगजनी केस में फैसला सुना सकता है MP-MLA कोर्ट

आज अंडमान में रैली करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

आज होगी बीजेपी घोषणा पत्र कमेटी की दूसरी मीटिंग

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम की कस्टडी से फरार हुए सोना तस्करों पर FIR दर्ज

PM मोदी आज बिहार में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, जमुई में जनसभा को करेंगे संबोधित.

उम्मीदवारों की जीत का लगातार बढ़ता गया मार्जिन, हजारों वोटों से लाखों तक पहुंचा. जब मतदान कम हुआ करता था तो उम्मीदवारों के विजयी होने का आंकड़ा छोटा हुआ करता था यानी हार जीत हजार मतों से हुआ करती थी। 2004 से 2019 तक प्रदेश में संपन्न हुए चार लोकसभा चुनावों में जीत और प्राप्त होने वाले मतों का रिकॉर्ड देखें तो पता चलता है कि उम्मीदवार भी अपने प्रतिद्वंद्वी से कई गुना आगे रहे हैं।

मैसूर से भाजपा के शाही उम्मीदवार के पास सात किलो सोना, 40 किग्रा चांदी; नहीं है गाड़ी, जमीन और मकान. कर्नाटक की मैसूर लोकसभा सीट से भाजपा ने मैसूर के पूर्व शाही परिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को अपना उम्मीदवार बनाया है। वाडियार ने हाल ही में दाखिल अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके नाम पर कोई मकान, जमीन या गाड़ी नहीं है।

मौलाना तौकीर रजा बोले: मुझे मुख्तार और अतीक की तरह मार डालो, लेकिन हक की आवाज उठाता रहूंगा. अस्पताल से छुट्टी के बाद दिल्ली में मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से बात की। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सवाल उठाए। मौलाना ने हाल ही में उन्हें फरार घोषित किए जाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ठुकराया निमंत्रण; कारण- गाजा के फलस्तीनी पीड़ितों के साथ एकजुटता अमेरिका में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने व्हाइट हाउस का निमंत्रण ठुकरा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोजा रखने वाले लोगों के लिए इफ्तार / रात्रिभोज का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया।

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करेगी आम आदमी पार्टी, नतीजे सकारात्मक आने का दावा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने संयुक्त प्रेसवार्ता में भाजपा पर निशाना साधा। माहरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के आने से कांग्रेस का मनोबल बढ़ेगा।

यूपी: गर्मियों की छुट्टियों में चलेगी 42 समर स्पेशल ट्रेनें, अयोध्या रूट पर 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां. गर्मी की छुट्टी में यदि आप यात्रा प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अलग-अलग जगहों के लिए 42 ट्रेनें गर्मी में चलने जा रही हैं।

ड्रोन दीदी बनने के लिए क्या हैं शर्तें, जानें किन महिलाओं का होता है चयन. नमो ड्रोन दीदी योजना में महिलाओं को कृषि के कार्य में किस तरह ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है सिखाया जाता है. चलिए जानते हैं क्या है दीदी योजना में महिलाओं के चयन की पात्रता.केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है. जिनमें से अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं होती हैं. केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण को भी काफी बढ़ावा दे रही है. इसलिए महिलाओं को लेकर के भी खास तौर पर कुछ योजनाएं चलाई जा रही है. उन्हें में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना हैं. नमो ड्रोन दीदी योजना. इसमें महिलाओं को कृषि के कार्य में किस तरह ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है सिखाया जाता है. चलिए जानते हैं किस तरह किया जाता है नमो ड्रोन दीदी योजना में महिलाओं का चयन क्या है इसकी प्रक्रिया. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए और उन्हें रोजगार के अधिक अवसर देने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2023 में नवंबर के महीने में ड्रोन दीदी योजना को शुरू किया था. इस योजना में महिलाओं को चयनित होने के लिए कुछ पात्रता को पूरा करना होता है. भारत में महिलाओं के लिए बहुत सारे स्वयं सहायता समूह बने हुए हैं.  भारत सरकार द्वारा इन स्वयं सहायता समूह की 15000 से अधिक महिलाओं को नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत ट्रेनिंग देने का लक्ष्य बनाया गया है. इसका लाभ लेने की महिलाओं को स्वयं समूह ग्रुप का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उन्हें भारतीय  नागरिकता अनिवार्य है. की उम्र 18 से 37 साल के बीच होना जरूरी है. नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को 15 दिन ट्रेनिंग दी जाती है. जिसके स्टाइपेंड के तौर पर उन्हें ₹15000 भी दिए जाते हैं. यह राशि उनके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेज दी जाती है. सरकार का लक्ष्य है 10 करोड़ से अधिक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं में से 15000 को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाए. इस योजना के तहत सरकार की ओर से ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद महिलाओं को ड्रोन भी दिया जाता है. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं. जिनमें आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, फोन नंबर स्वयं सहायता ग्रुप का आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है.

उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं िया गया है. कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से सीटों पर नामों की घोषणा कर रही है. कांग्रेस की ओर से बुधवार (3 मार्च) को भी यूपी की दो सीटों को लेकर कैंडिडेट घोषित िए गए हैं लेकिन इसमें भी अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों को शामिल नहीं िया गया. माना जा रहा था ि पार्टी इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सकती है. कांग्रेस को बुधवार (3 मार्च) को उस समय बड़ा झटका लगा जब यूपी की मथुरा सीट से संभावित कैंडिडेट बॉक्सर िजेंदर ने पाला बदल िया. िजेंदर बुधवार को कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. बॉक्सर िजेंदर के बीजेपी में जाने के बाद अब कांग्रेस ने यहां से मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया है. इस िस् में एक और सीट सीतापुर लोकसभा पर भी पार्टी ने कैंडिडेट का एलान िया है. सीतापुर से कांग्रेस ने नकुल दूबे की जगह राकेश राठौड़ को िकट िया है. इस बीच देखा जाए तो यूपी की हॉट सीटों में शुमार अमेठी, रायबरेली और प्रयागराज सीट पर सभी की िगाहें िकी है. इन सीटों पर कांग्रेस अभी तक उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं कर पायी है. हालांकि, बुधवार को जारी हुई िस् में अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशियों की घोषणा होने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी.   उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में होंगे. यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर चुनाव 5वें चरण में 20 मई, 2024 को होंगे. मतदान के पांचवें चरण में अमेठी और रायबरेली के साथ यूपी की कुल 14 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इन 14 सीटों में रायबरेली, अमेठी, मोहनलालगंज, लखनऊ, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा प्रमुख रूप से शामि हैं. इसके िए नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी िया जाएगा और 3 मई तक नोमिनेशन दाखिल िये जा सकेंगे. 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, 6 मई को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख है. सभी सीटों के िए चुनाव परिणाम एक साथ 4 जून को आएंगे.

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के जजों को उग्रवादियों के एक नए समूह की ओर से धमकी मिली है. ये धमकियां उन्हें खत के जरिए तहरीक--नामूस पाकिस्तान (टीएनपी) नाम के समूह की ओर से दी गईं. हालांकि, इन धमकी भरे लेटर्स का मकसद क्या है?  फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है. वैसे, यह दूसरा मौका है, जब इस समूह का नाम इस्लामाबाद में किसी घटना में सामने आया है.सुप्रीम कोर्ट के जजों को ये धमकी भरे खत ऐसे वक्त पर मिले हैं, जब इससे पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट के आठ जजों (चीफ जस्टिस आमेर फारूक भी शामिल) को धमकी भरे पत्र चुके हैं. बुधवार को पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर किसी भी हमले को विफल करने का संकल्प लिया. उन्होंने इस दौरान संकेत दिए कि शक्तिशाली खुफिया एजेंसियों की ओर से न्यायिक मामलों में कथित हस्तक्षेप के मामले की सुनवाई अदालत की एक पूर्ण पीठ करेगी.पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश की ओर से कहा गया- न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जजों को यह लगना चाहिए कि वे खतरे में नहीं हैं. अगर न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर किसी भी प्रकार का हमला होता है तो मैं (न्यायपालिका का बचाव करने में) आगे की पंक्ति में रहूंगा और निश्चित रूप से, मेरे साथी न्यायाधीश इसमें मेरे साथ खड़े होंगे और हम कभी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करते हैं.”पिछले साल वन्य जीवन विभाग के एक दस्ते ने सितंबर में इस्लामाबाद के ट्रेल फाइव पर मार्गल्ला पहाड़ियों पर रेड जोन के संवेदनशील प्रतिष्ठानों से जुड़े विस्फोटक और मानचित्र खोजे थे. 17 सितंबर 2023 वही दिन था, जब जस्टिस काजी फैज ईसा ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. दोनों पत्रों में देश की न्यायपालिका और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को धमकी दी गई है.

वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की इकोनॉमी खतरे का सामना कर रही है. साथ ही इन देशों में महंगाई का दबाव भी बढ़ रहा है.गरीबी की शिकंजे में फंसने वाले हैं करोड़ों पाकिस्तानी और बांग्लादेशी, वर्ल्ड बैंक ने जताई आशंका. पाकिस्तान और बांग्लादेश की जनता पर गरीबी का खतरा मंडरा रहा है. वर्ल्ड बैंक (World Bank) की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और बांग्लादेश की इकोनॉमी बड़े संकट में है. अगर जल्द हालत नहीं सुधरे तो पाकिस्तान में लगभग एक करोड़ और बांग्लादेश में 10 लाख से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे चले जाएंगे. वर्ल्ड बैंक ने अपनी द्विवार्षिक रिपोर्ट में पाकिस्तान का इकोनॉमिक ग्रोथ रेट सिर्फ 1.8 फीसदी और महंगाई 26 फीसदी रहने की आशंका जताई है. उधर, बांग्लादेश में गरीबी दर बढ़कर 5.1 फीसदी होने का अनुमान लगाया है. वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के सामने कैश का बड़ा संकट खड़ा हुआ है. यह देश अपने सारे इकोनॉमिक लक्ष्य को हासिल करने में विफल हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मदद मिलने के बावजूद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में कोई खास सुधार आने की उम्मीद नहीं है. ऐसी आर्थिक परिस्थितियां और महंगाई का बढ़ता दबाव लोगों को गरीबी रेखा के नीचे धकेल सकता है. देश में गरीबी की दर 40 फीसदी के आसपास रहने की आशंका है. फिलहाल लगभग 9.8 करोड़ पाकिस्तानी गरीबी के दलदल में फंसे हुए हैं. अब इस कुचक्र में एक करोड़ लोग और फंस सकते हैं.वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, पाकिस्तान में कृषि उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है. मगर, रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुत ज्यादा महंगाई और लगभग सभी सेक्टर्स में वेतन वृद्धि के बराबर होने के चलते इससे बहुत फायदा होता नहीं दिख रहा. देश में ट्रांसपोर्ट कॉस्ट, स्कूलों की फीस और इलाज का बढ़ता खर्च परिवारों को संकट में डाल रहा है. देश में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. साथ ही फूड सिक्योरिटी भी मुश्किल में फंसती दिखाई दे रही हैं. उधर, बांग्लादेश में लगभग 10 लाख लोगों के गरीबी रेखा में पहुंचने की आशंका जताई गई है. वर्ल्ड बैंक ने इनकी दैनिक कमाई 3.65 डॉलर से कम होने का अनुमान जताया है. इनमें से लगभग 5 लाख लोग अत्यधिक गरीबी में फंस सकते हैं. बांग्लादेश में महंगाई दर 9.6 फीसदी रहने का अनुमान है. इसका दबाव झेलना जनता को बहुत भारी पड़ने वाला है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 3 से 4 दिनों तक छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।अगले 4 से 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।केरल और दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है।ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में रात का मौसम काफी गर्म हो सकता है।



PM Modi congratulated Luís Montenegro on becoming Portuguese PM, looking forward to strengthening bilateral ties.

NCIIPC Director urged nurturing talent to make India self-reliant in protecting critical information infrastructure.

Tamil Nadu candidates campaigned alongside loved ones, setting a new trend in dynasty political discourse.

The World Bank revised India’s 2024 growth projection upwards to 7.5%, driven by robust economic performance.

MHA invalidated FCRA permits of 5 NGOs citing fund misappropriation and other violations after due

Egypt swore in President Sisi for a third term until 2030 after his election victory last year.

A major earthquake hit Taiwan, leaving 4 dead, and over 700 injured; India issued a helpline for assistance.

Grigor Dimitrov returned to ATP top 10 after brilliant runs at two Masters 1000 events.

New Zealand experienced all-rounder  Michael Bracewell is set to lead as the new captain for the Pakistan tour.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी