ईरान में जैश-अल-अदल का बड़ा आतंकी हमला

 

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर 12 बजे हरिद्वार में करेंगे रोड शो

यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमलों में 37 लोगों की मौत: हूती का दावा

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 175 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

राजस्थान के चूरू में आज जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज जारी करेगी अपना घोषणापत्र.

IPL: पंजाब ने गुजरात को 3 विकेट से हराया

बाइडन और नेतन्याहू ने फोन पर बात की, गाजा एयरस्ट्राइक पर चर्चा

बाराबंकी: हर्रई आश्रम के बाबा परमानन्द का दिल का दौरा पड़ने से निधन

पीएम मोदी 6 अप्रैल को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे

मॉस्को हमले के लिए आतंकियों की भर्ती करने वाला आरोपी पकड़ा गया

RSS प्रमुख मोहन भागवत 6 से 8 अप्रैल तक गुजरात दौरे पर रहेंगे

'संदेशखाली के दोषी जिंदगी जेल में काटेंगे', कूचबिहार में बोले पीएम मोदी

यूपी एटीएस ने दो पाकिस्तानी नागरिक समेत 3 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

हेमा मालिनी पर दिए बयान को लेकर हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को भेजा नोटिस

ममता बनर्जी ने उठाया सीतलकुची मुद्दा, कहा- इसमें शामिल पूर्व अधिकारी अब BJP उम्मीदवार

तेलंगाना के कई BRS नेता सीएम रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए

कांग्रेस प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने थामा बीजेपी का दामन

बिहार: पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बोले संजय निरुपम- कांग्रेस में इस समय पांच पॉवर सेंटर

पंजाब के अमृतसर में ट्रिपल मर्डर, युवक ने कत्ल कर किया सरेंडर

सूची में नाम हो तो कहीं से भी बने पहचान पत्र से डाल सकेंगे वोटचुनाव आयोग ने कही यह बातआयोग ने यह भी कहा कि किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पंजीकरण अधिकारी की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र पहचान के लिए स्वीकार किया जाएगा बशर्ते मतदाता का नाम उस मतदान केंद्र की मतदाता सूची में हो जहां वह मत डालने गया हो।

ईरान में जैश-अल-अदल का बड़ा आतंकी हमला, चाबहार समेत तीन जगहों को बनाया निशाना, अब पाकिस्तान का क्या होगा? ईरान में सुन्नी विद्रोही जैश-अल-अदल ने तीन जगहों पर बड़ा हमला किया है. चाबहार को भी आतंकियों ने निशाना बनाया है. गुरुवार सुबह तक ईरानी सेना और आतंकियों के बीच झड़प जारी रही.सुन्नी बलूच समूह जैश-अल-अदल ने साउथ-ईस्ट ईरान में तीन सैन्य चौकियों को निशाना बनाया है. इस हमले में तीन सेना के जवानों और 10 अन्य लोगों के मारे जाने की खबर है. यह हमला ईरान के चाबहार, रस्क और सरबाज में हुए हैं. गुरुवार की सुबह ईरान के आंतरिक मामलों के उप मंत्री माजिद मिरहमादी ने मीडिया को बताया कि ईरान के चाबहार में कानून प्रवर्तन मुख्यालय और रस्क में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के बेस को निशाना बनाया गया. ये दोनों स्थान सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में हैं.मिरहमादी ने बताया कि सुरक्षाबलों को रोकने के लिए आतंकियों ने पास की सड़क के किनारे घात लगातार सुरक्षाबलों पर हमले किए, लेकिन सुरक्षाबलों की कार्रवाई की वजह से आतंकी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के अड्डों में घुसने में नाकाम रहे. मिरहमादी ने इस घटना को आतंकी करार दिया है, साथ ही बताया कि इसमें एक आतंकी मारा गया है और गुरुवार सुबह तक झड़प जारी है. ईरान की सेना ने आतंकियों को घेर लिया है. उन्होंने बताया कि चाबहार में भी एक आतंकी मारा गया और कई अन्य घायल हैं.मिरहमादी ने बताया कि इस आतंकी हमले में दो आईआरजीसी सदस्यों और एक कानून प्रवर्तन एजेंट सहित तीन सुरक्षा बल मारे गए. इसी बीच ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि चाबहार में एक पुलिस थाने पर हमला हुआ है, इस घटना में आतंकियों ने डिप्टी चीफ ऑफिसर अब्बास मीर की हत्या कर दी. जैश-अल-अदल ने पिछले कुछ वर्षों में ईरान में कई बार हमले किए हैं. सुन्नी आतंकी ज्यादातर IRGC के ठिकानों को निशाना बनाते हैं. कई बार बमबारी की गई है और सुरक्षाबलों के अपहरण की भी खबरें चुकी हैं.जैश-अल-अदल के हमलों से तंग आकर जनवरी महीने में ईरान ने इनके ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए थे. इस हमले के बाद ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. ईरान जैश-अल-अदल को आतंकी संगठन घोषित कर चुका है. वहीं अमेरिका ने भी साल 2010 में इस संगठन को विदेशी आतंकियों की सूची में शामिल किया था. ईरान कई बार आरोप लगा चुका है कि अमेरिका, सऊदी और इजरायल की खुफिया एजेंसी इन आतंकियों की मदद करती हैं. अब एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईरान एक बार फिर पाकिस्तान पर हमला कर सकता है

यूपी: मुख्तार के वकील की अर्जी खारिज, कोर्ट ने हार्ट अटैक से ही मानी मौत, धीमा जहर देने का था आरोप. बाराबंकी की एमपीएमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक ही मानी है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद 29 मार्च को अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दिया था।

कोरोना जैसे एक से दूसरे शहर पहुंच रहा टायफाइड, 2 करोड़ हर वर्ष हो रहे प्रभावित, 1.6 लाख की जा रही जान. यह खुलासा भारत और अमेरिका के 32 वैज्ञानिकों की टीम ने किया है, जिन्होंने भारत में साल्मोनेला टायफी बैक्टीरिया के लगातार बढ़ते प्रसार के पीछे मुख्य कारणों की खोज की।

अलविदा जुमा की नमाज आज, बरेली की जामा मस्जिद में आज होगी सबसे बड़ी जमात. शाही जामा मस्जिद कमेटी की ओर से अलविदा की नमाज को लेकर तैयारी की जा रही है। अधिक नमाजी होने की संभावना को देखते हुए मस्जिद, मदरसे और हाउज की छतों पर भी नमाज अदा करने की व्यवस्था रहेगी।

PM पर कांग्रेस नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा गरमाया, BJP ने शुरू किया पहली लाठी मुझे मार अभियान. महंत ने भूपेश बघेल को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे व्यक्ति को चुनने की जरूरत है, जो उनके मुद्दों को उठा सके और डंडे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ सके और दिन-रात उन्हें तंग कर चीन भेज दे।

बृजभूषण खुद चुनाव लड़ने पर अड़े: पत्नी-बेटे को उतारने का प्रस्ताव ठुकराया, अंतिम फैसला करेगा भाजपा नेतृत्व. केंद्रीय नेतृत्व इस संबंध में अंतिम फैसला लेगा। इन 12 में से नौ सीटों पर बीते चुनाव में भाजपा को जीत हासिल हुई थी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से बृजभूषण को खुद की जगह अपने पसंदीदा व्यक्ति को चुनाव लड़ाने की पेशकश की गई थी।

यूपी बोर्ड: अब नौवीं से 12वीं के प्रवेश आवेदन में ही देना होगा -मेल और मोबाइल नंबर, इसलिए बनाई गई ये व्यवस्था. यूपी बोर्ड में कक्षा 9 से लेकर 12 तक में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अब अनिवार्य रूप से -मेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। यह बदलाव इसी सत्र से लागू होगा।

केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है जो करोड़ो लोगों के काम सकती है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. जिसमें 436 रुपए सालाना देकर 2 लाख तक का बीमा मिलता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.गरीब लोग आमतौर पर किसी प्रकार का बीमा नहीं ले पाते. उन्हें अक्सर सरकारी योजनाओं पर ही निर्भर रहना पड़ता है. सरकार की यह बीमा योजना काफी मददगार साबित हो सकती है. इस योजना के तहत 436 रुपये में 2 लाख तक का बीमा कर दिया जाता है इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी प्रकार का कोई मेडिकल टेस्ट नहीं होता.बस पॉलिसी लेने के दौरान सहमति पत्र में आपको कुछ बीमारियों के बारे में जानकारी देनी होती है. 18 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी नागरिक इस बीमा योजना के लिए आवेदन दे सकता है. इसकी पॉलिसी 1 जून से लेकर 31 में तक होती है. यह ऑटो रिनुअल होती है. ऑटो डेबिट के माध्यम से हर साल आपके खाते से इतने रुपए काट लिए जाते हैं. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा लेने वाले बीमा धारक की मृत्यु के बाद इस बीमा की राशि नॉमिनी को ट्रांसफर कर दी जाती है. उसके लिए नॉमिनी को जिस बैंक से इस योजना को लिया जाता है उसे बैंक में जाकर को जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं जिनमें डेट सर्टिफिकेट भी शामिल होता है. बीमा धारक की मृत्यु के 30 दिन के भीतर ही पाॅलिसी को क्लेम करना होता है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक को नौ समन नजरअंदाज नहीं करने चाहिए थे. अगर आप इस तरह से नौ समन नजरअंदाज करेंगे तो लोगों को शक होता है.

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे नाम की घोषणा (लोकसभा उम्मीदवार के लिए) पश्चिम बंगाल और देश में सबसे पहले की गई. यह मेरे काम का नतीजा हो सकता है. मैंने अपने सभी त्योहार आसनसोल में बिताए हैं. मैंने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है और हम उसको तोड़ने की कोशिश करेंगे.

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है, आज आने वाली लड़ाई की शुरुआत थी. 7 मई को भारत की प्रगति को जारी रखने की लड़ाई है. भरत सिंह के आने से ग्वालियर के विकास के नए द्वार खुलेंगे. बता दें कि भरत सिंह भाजपा के लिए ग्वालियर लोकसभा साट से उम्मीदवार हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई।जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बर्फबारी हुई। विदर्भ के कई हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, तेलंगाना, निकटवर्ती उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, उत्तरी आंतरिक ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, और दक्षिण आंतरिक तमिलनाडु में अधिकतम तापमान 40 और 42 डिग्री के बीच रहा। अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है और मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बारिश संभव है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है।



Gourav Vallabh quits Congress, joins BJP

'Tremendous arrogance' in Congress leadership: ex-MP Sanjay Nirupam

Opposition's concern is 'Hindi, Hindutva, Hindustan' agenda, won't ever support it: Tharoor

Congress brought disrepute to India during its rule: PM Modi

Visit your constituencies daily: Kejriwal's message from Tihar for AAP MLAs

SC asks Sharad Pawar, Ajit Pawar factions to abide by its order on use of symbol, party name

Pan-India popularity of PM Modi, BJP's organisation to ensure 370 seats: Mandaviya

Surjewala's remarks against Hema Malini 'disgraceful insult' to half the population: Adityanath

People fed up with graft, unemployment and inflation, want change in regime: Supriya Sule

PM sleeping while China entered Indian territory: Mallikarjun Kharge

Shashank overshadows Gill's knock to hand PBKS a famous win over GT

Distressed at escalating tensions in West Asia: India

Opposition spreading rumours about CAA, it is Modi ki guarantee to provide citizenship: PM

BJP flays Congress over its leaders' remarks against PM Modi, Hema Malini

Jaishankar says DMK was party to Katchatheevu negotiations with Sri Lanka



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर