महिला सशक्तिकरण उत्सव, चैत्र नवरात्रि

 

अखिलेश यादव का केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार, बताया सबसे बड़ा गुंडा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम दौरे पर होंगे, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

यूपीः PM मोदी पीलीभीत में रैली को करेंगे संबोधित, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी रहेंगे मौजूद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज औरंगाबाद में एक रैली को करेंगे संबोधित

दिल्ली शराब घोटालाः कोर्ट में के. कविता की पेशी, आज खत्म हो रही है न्यायिक हिरासत

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने छोड़ी बीजेपी, आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

ज्ञानवापी में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक की मांग पर आज होगी सुनवाई

पीएम मोदी आज से तमिलनाडु के चार दिनों के दौरे पर

फिर भड़के किसान, शंभू बॉर्डर के पास आज जाम करेंगे रेलवे ट्रैक

लिंगायत संत ने किया केंद्रीय मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान

कश्मीर में आतंकी हमला, दिल्ली के टैक्सी ड्राइवर को मारी गोली

दिल्ली शराब नीति घोटाला : कोर्ट से आज भी नहीं मिली मनीष सिसोदिया को राहत, 18 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

दिल्ली: कार से खतरनाक करतब करने पर पुलिस ने युवक पर लगाया 12,000 रुपये का जुर्माना

दिल्ली के द्वारका में अलमारी में मिला महिला का शव, लिव-इन पार्टनर पर लगा हत्या का आरोप

अमेरिका ने रूस से यूक्रेन के परमाणु प्लांट से सेना हटाने को कहा

IPL 2024: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होगा मुकाबला.

खड़गे बोले- RSS-मुस्लिम लीग पुराने दोस्त;

सोना 2024 में ₹7,977 बढ़ा;

राहुल के हेलिकॉप्टर में फ्यूल कम, MP में रुके.

मुख्तार अंसारी के घर शोक जताने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य,

सुप्रीम कोर्ट में CAA से जुड़ी 237 याचिकाओं पर सुनवाई होगी

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सीट शेयरिंग को लेकर मुंबई में बैठक होगी।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मोदी सरकार की अग्िपथ भर्ती योजना पर एक बार िर से िशाना साधा है. राहुल गांधी ने वादा िया ि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो वो 'अग्िवीर योजना' को समाप् कर देगी. इस भर्ती योजना में अग्िवीरों को सेना के जवानों की तरह वो सभी सुविधाएं नहीं दी जाती जोकि उनको िलनी चाहिए.

चांदी के रेट उफान पर, 1 लाख रुपये का आंकड़ा कर सकते हैं पार . ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, फिलहाल चांदी के रेट में ठहराव आने की कम उम्मीद है. सोमवार 8 अप्रैल को चांदी के रेट ने 81,313 रुपये प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड बनाया है

भाई जगन के लिए 3 हजार किमी पदयात्रा, अब विरासत छीनने उतरीं वाईएस शर्मिला; पिता की सीट पर नजरें. वाईएसआर खुद तीन बार सांसद रहे। शर्मिला 2019 चुनाव तक अपने भाई वाईएस जगनमोहन रेड्डी का प्रचार करती रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद जगन के बदले रवैये से नाराज होकर उन्होंने अपनी खुद की पार्टी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) बनाई। बाद में उनकी मां विजयम्मा भी बेटे को छोड़ उनकी पार्टी में शामिल हो गईं।

अटल के खिलाफ प्रचार करने नहीं आए नेहरू, ऐन वक्त पर रद्द कर दी अपनी सभा, राजनीति में सिर्फ दुश्मनी के ही किस्से नहीं होते हैं। किस्से यारियों के भी होते हैं। दो विपक्षी पार्टियों के नेता एक दूसरे को कैसे मान देते हैं इसके उदाहरण देखने को मिले हैं।

महिला सशक्तिकरण उत्सव के रूप में मनाई जाएगी चैत्र नवरात्रि. नवरात्रि में लोग माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। हर दिन नारी का हर रूप देश भर में पूजा जाता है। नवरात्रि मात्र आध्यात्म से जुड़ा पर्व नहीं बल्कि ये नारी शक्ति का प्रतीक भी है। नवरात्रि के नौ दिन और अंत में कन्या पूजन संदेश देता है-नारी के सम्मान का। नवरात्रि की माता दुर्गा का हर रूप भी हर एक क्षेत्र में उनके पराक्रम, उनकी शक्तियों को दर्शाता है। माता कभी काली बन सकती हैं, तो कभी अन्नपूर्णा बन सकती हैं। देवी मां सरस्वती बन शिक्षा का आशीर्वाद दे सकती हैं तो लक्ष्मी बन सुख समृद्धि ला सकती हैं। विश्व की महिलाएं भी देवी के नौ रूपों की तरह ही हैं। वह घर संभाल सकती हैं, तो देश भी संभाल सकती हैं। बच्चों का लालन पालन कर सकती हैं तो सीमा पर देश की रक्षा भी कर सकती हैं। भारत में भी हर क्षेत्र में देवी के अनेक रूपों की तरह कई महिलाएं हैं। चलिए मिलते हैं देश की नवदुर्गा से, जिन्होंने हर क्षेत्र में महिला शक्ति को दिया बल और अपने अपने क्षेत्रों में कर रहीं हैं नेतृत्व. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए एक नई शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत नवरात्रि के उपलक्ष्य में मंगलवार से 10 दिनों तक डूसू के अध्यक्ष की कुर्सी पर छात्राओं का कब्जा रहेगा. ये सभी 10 छात्राएं एक-एक दिन के लिए डूसू अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगी.अंग्रेजी कैलेंडर और पश्चिमी मान्यताओं के अनुसार हर साल  1 जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह की प्रतिप्रदा से नए साल की शुरुआत मानी जाती है. दरअसल, हिंदी कैलेंडर के मुताबिक, हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र प्रतिपदा से मानी जाती है. साल 2024 की शुरुआत विक्रम संवत 2081, 09 अप्रैल मंगलवार के दिन से हो रही है. साथ ही इस दिन से चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहे हैं, जिसमें आदि शक्ति के नौ रूपों की पूजा करने का विधान है.चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन इस विधि से करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें मंत्र एवं भोग. अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो रही है। प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना की जाती है। साथ ही नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा उपासना की जाती है। नवरात्र से पूर्व ही माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। नौ अप्रैल से शुरू हो रहे नवरात्र के लिए जिलेभर में देवी-देवताओं के मंदिर सज गए है। ब्रह्मांण पुराण के इस श्लोक के अनुसार, भगवान विष्णु ने सृष्टि की रचना का कार्य ब्रह्मा जी को सौंपा था. मान्यताओं के अनुसार ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी, उस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि थी. साथ ही इसी तिथि पर धार्मिक कार्य करने का भी विशेष महत्व है. क्योंकि इसी  तिथि से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत होती है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर आदि शक्ति प्रकट हुई थी. हिंदू नव वर्ष को नव संवत्सर भी कहा जाता है और इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व माना जाता है. सबसे खास बात यह है कि इस नव वर्ष के साथ चैत्र माह के नवरात्र की भी शुरुआत होती है. नए साल के दिन सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है और फिर सभी देवी-देवताओं का पूजन होता है. फिर कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत की जाती है.

पीलीभीत के कई मार्गों पर आज यातायात व्यवस्था बदली, रूट डायवर्जन लागू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर मंगलवार को शहर के कई रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। शहर से होकर गुजरने वाले कई प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

चुनावी हलफनामा: कांग्रेस उम्मीदवारों के पास करोड़ों के जेवर; JDU नेता अजय मंडल के पास कृषि भूमि नहीं तीन फ्लैट. भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को चुनौती दे रहीं सौम्या के पास 1.29 करोड़ का आवासीय फ्लैट है। उन पर छह आपराधिक मामले भी चल रहे हैं। इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। इसके साथ ही 19.85 लाख की कार, 29 लाख के जेवर सहित उनके पास  44035 रुपये नकद हैं।

कर्नाटक में चार कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित करने परसुप्रीम रोक, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मित्थल की पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश प्रथमदृष्टया शिक्षा के अधिकार (आरटीआई) कानून के अनुरूप नहीं लगता है।

डीएनबी से 32 डॉक्टरों को नहीं मिली राहत, रिलोकेट होने का दिया विकल्प.डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) के 32 चिकित्सकों को राहत नहीं मिल पाई है।

बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने वाला अमरजीत सिंह इनकाउंटर में ढेर. 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है. हत्यारोपी का दूसरा साथी फरार हो गया है और एसटीएफ और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी. उत्तराखंड में ऐसे जघन्य अपराध करने पर पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटेगी: डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने एएनआई को बताया

राहुल गांधी को रावलपिंडी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए: प्रमोद कृष्णम. कांग्रेस के घोषणापत्र पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह मोहम्मद अली जिन्ना की कांग्रेस है. यह घोषणापत्र ऐसा नहीं लगता है. मल्लिकार्जुन खड़गे का होना, लेकिन मुहम्मद अली जिन्ना का होना. कांग्रेस के पास कोई नीति, इच्छाशक्ति या नेता नहीं है (यह) इस देश के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें (राहुल गांधी) को रावलपिंडी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने पीलीभीत से इस बार वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को टिकट दिया है. इसके बाद मध्य प्रदेश के बालाघाट पहुंचे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

दिल्ली शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से 9 के लिए नॉन-प्लैन एडमीशन की घोषणा की.पंजीकरण प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होने वाली है. केवल राजधानी में रहने वाले माता-पिता/बच्चे ही आवेदन करने के पात्र हैं.

iQoo 12 को पिछले साल दिसंबर में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलने वाले भारत के पहले स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया था। दूसरी ओर, iQoo 11 Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर चलता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में दमदार उछाल है. क्रूड 90 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है. क्रूड के दाम में लगी आग का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल सकता है. घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के लिए ताजा भाव की लिस्ट को जारी कर दिया है. तेल कंपनियों ने 9 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. 9 अप्रैल को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और आज भी तेल का दाम एक समान है.

10 ग्राम सोना 1397 रुपए महंगा होकर 71,279 रुपए पर पहुंच गया। यह ऑल टाइम हाई है। इस साल सिर्फ 3 महीने में ही सोने के दाम 7,977 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए पर था। मार्च में यह 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ। चांदी भी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। एक किलो चांदी 2400 रुपए बढ़कर 81,496 रुपए की हो गई है।

मैच के हाईलाइट्स: ​​​​​​CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने फिफ्टी लगाई। शिवम दुबे 28 रन और डेरिल मिचेल 25 रन बनाकर आउट हुए। तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके। मुस्तफिजुर रहमान को 2 विकेट मिले। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन, जबकि सुनील नरेन ने 27 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी 24 रन बनाकर आउट हुए। वैभव अरोड़ा ने 2 और सुनील नरेन ने एक विकेट लिया।

मालदीव की बर्खास्त मंत्री मरियम शिउना ने विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) को निशाना बनाने के लिए अशोक चक्र का इस्तेमाल किया। इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। विवाद होने के बाद मरियम ने इसे हटा दिया और माफी मांगी। उन्होंने X पर लिखा, 'मैं मेरी पोस्ट की वजह से हुए भ्रम को लेकर माफी मांगती हूं। मुझे पता चला कि MDP के पोस्टर में इस्तेमाल हुई तस्वीर भारतीय ध्वज से मिलती-जुलती है। गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ।'शिउना ने जनवरी में भी कमेंट किया था: शिउना ने इस साल जनवरी में भी PM मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया। शिउना की पोस्ट में भारत की टूरिज्म सेक्टर में फैसेलिटीज को लेकर भी कमेंट्स थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग BoycottMaldives ट्रेंड होने लगा।

नेशनल: CJI बोले- बिना फैसले के मामलों को रिजर्व रखना गलत: महीनों बाद सुनवाई पर मौखिक दलीलें मायने नहीं रखतीं, जज भी भूल जाते हैं

नेशनल: केजरीवाल को CM-पद से हटाने को लेकर तीसरी याचिका दाखिल: दो खारिज हो चुकीं, दिल्ली HC बोला- भारी जुर्माना लगेगा; 10 अप्रैल को सुनवाई

नेशनल: मोदी बोले- कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के साथ सौतेला व्यवहार किया: हमने धारणा बदली, अब नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से दूर है, दिल से दूर

इंग्लैंड के एक शख्स ने दक्षिण अफ्रीका से उत्तरी अफ्रीका तक 16 हजार किमी की दौड़ लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। वे अफ्रीका की लंबाई के बराबर दौड़ने वाले पहले शख्स है। उन्होंने अफ्रीका के दक्षिणी छोर केप अगुलहास से उत्तरी अफ्रीका में ट्यूनीशिया के रास एंजेला तक का सफर 352 दिन में पूरा किया। कुक ने 22 अप्रैल 2023 को दौड़ शुरू की थी। इस दौरान उन्होंने 16 देशों के पहाड़, जंगल और रेगिस्तान पार किए।

गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जोरदार पलटवार किया है। अफजाल ने मौर्य को गुंडा बताया है। उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद पर 16 मुकदमे रहे हैं। हत्या का प्रयास का भी मामला रहा है। दरअसल एक दिन पहले केशव प्रसाद ने कहा था कि अखिलेश यादव की माफियाओं से रिश्तेदारी है। वे रिश्तेदारी निभाएं। हमारी माफियाओं से दुश्मनी है। हम माफिया मुक् उत्तर प्रदेश बनाए हैं।आपको बता दें कि रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक् करने गए थे। इसकी तस्वीर सामने आई थी। केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी। अब अफजाल अंसारी ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य हों या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, या फिर पीएम नरेंद्र मोदी, इन सबका तिलिस् जनता के सामने टूट गया है।अफजाल अंसारी ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य विधायकी का चुनाव हार गए। इसके बावजूद उन्होंने डिप्टी सीएम का पद स्वीकार किया। गौरतलब है कि गत 28 मार्च को बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। अफजाल अंसारी समेत अन् परिजनों ने मुख्तार को खाने में जहर मिलाकर देने का आरोप लगाया है। मुख्तार अंसारी का विसरा जांच के लिए भेजा गया है। इसके बाद मौत का असली कारण सामने सकता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तरी तेलंगाना और झारखंड में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बारिश हुई।सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और केरल में हल्की बारिश हुई।अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर और जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और गिलगित-बाल्टिस्तान में कुछ स्थानों पर बर्फबारी हुई।तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में लू चली।ओडिशा में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी ओडिशा, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की गतिविधियां भी संभव हैं।अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट हल्की बारिश संभव है और उसके बाद इसमें वृद्धि हो सकती है।



In a landmark judgement, Supreme Court (SC) on April 8 declares Right against adverse affects of Climate Change as a distinct fundamental and human right in the Constitution of India. SC links the right to Article 14 (Right to Equality) and Article 21 (Right to Life). Chief Justice of India (CJI) DY Chandrachud takes the historical decision in a three-bench judgment.

Delhi High Court dismissed the plea of postponing ICAI CA Final exams which are clashing with the Lok Sabha Elections 2024.  The single judge-led bench said that there is no law that states that exams can’t be conducted during Lok Sabha Elections. He added that the mere fact that some students might face problems can’t be the reason for postponing an exam which has to be appeared by 4, 27, 000 people. The plea was filed by 27 aspirants who thought the curb on transportation and other factors might cause problems on exam days.

The Supreme Court agreed to hear the plea on Intersex surgery at Birth. Chief Justice of India, DY Chandrachud seeks Centre’s response on the issue, had sent a notice to Centre and sought assistance from Additional Solicitor General.

Supreme Court puts on hold results of board exams for Classes 5,8,9, and 11 in Karnataka. The apex court stays Karnataka High Court’s order of conducting board exams for Classes 5,8,9, and 11. The results of the exams have also been put on hold by the court.

Odisha gets respite from heat as it sees slight rainfall on Monday. IMD issues Orange warning for 14 districts in Odisha. The capital likely to go hotter by the end of the week, as per IMD. Heatwave conditions and above nominal temperatures are expected in the isolated areas of South India.

School Assembly Headlines for International News

A total solar eclipse graces skies of North America on April 8, turning day into night. Total darkening was observed across a 185-kilometre stretch between Mexico, the US, and Canada. However, it won’t be seen in India. The total solar eclipse will begin at 9:12 pm on April 8,  totality will start at 10:08 pm, and will end on April 9, 2024, at 2:22 am.

New Zealand makes changes to its employment visa program, thus tightening visa rules as migration records unsustainable levels. Changes include English Language requirement for low skilled jobs, minimum skills and work experience threshold for most employer work visas. The New Zealand government is now focusing on attracting and retaining highly skilled migrants.

Business News for Today’s School Assembly

India to become the third largest market for iPhones by 2026, surpassing Japan and UK. Senior Analyst at Counterpoint Research, Varun Mishra said that Indians are now ready to spend more on their smartphones. The aspiring image of the phone and its footprints in Indian market can boost the consumption of the phone.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी